Showing posts with label Shksha Mtra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar. Show all posts
Showing posts with label Shksha Mtra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar. Show all posts

Wednesday, September 16, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News -शिक्षामित्रों पर कोर्ट के फैसले पर बोले आजम खां, नियम शिथिल करके शिक्षक ही तो बनाया था, आईजी,कमिश्नर तो नही बनाया था -

UPTET SARKARI NAUKRI   News -शिक्षामित्रों पर कोर्ट के फैसले पर बोले आजम खां, नियम शिथिल करके शिक्षक ही तो बनाया था, आईजी,कमिश्नर तो नही बनाया था


ETV UP/UK @ETVUPLIVE
‪#‎politics‬ इलाहाबाद- शिक्षामित्रों पर कोर्ट के फैसले पर बोले आजम खां, नियम शिथिल करके शिक्षक ही तो बनाया था, आईजी,कमिश्नर तो नही बनाया था-आज


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Sunday, July 26, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - BTC Morcha on Shiksha Mitra Samayojan Spashtikaran -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - BTC Morcha on Shiksha Mitra Samayojan Spashtikaran


BTC Morcha aur  B Ed TET pass Samayojan ki Uljhan Ko 
BTC Morcha ki Taraf Se Spashtikaran Deeya Gaya Hai


 Mohd Arshad‎  >>>

दोस्तों !!

आज वक़्त बहुत कम है बी टी सी वालों की IA जो सुप्रीम कोर्ट मे डाली गयी है उसका दुष्प्रचार किया जा रहा है । तथ्यों को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर आपके सामने लाया गया है । IA के मुख्य बिन्दु संक्षेप मे आप के समक्ष हैं ।

1- रिट 167/2015 मे बी एड के पूर्ण समायोजन की मांग रखी गयी है । 14 जुलाई के हाइ कोर्ट ऑर्डर के बाद बी टी सी वाले इस केस मे पार्टी बन सकते थे । इसलिए बी टी सी वाले शिक्षमित्रों के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी बने हैं

2- जिस प्रकार बी एड ने अपने पूर्ण समायोजन की मांग की है उसी प्रकार बी टी सी वालों ने अपने लिए पूर्ण समायोजन की मांग की है । पूर्ण समायोजन की मांग बी टी सी ट्रेनी वेल॰ असो॰ ने रखी है ।

3- शिक्षमित्रों के अवैध समायोजन के लिए सरकार ने जो उत्तर प्रदेश आरटीई एक्ट के रूल्स मे 16 क जोड़कर टी ई टी से छूट दी है उसे गलत साबित किया गया है ।

4- शिक्षमित्रों की अवैध ट्रेनिंग के मुद्दे हेतु 3205 रिट तथा ncte के काउंटर को आधार बनाया गया है ।

5- बी टी सी + टी ई टी पास 60,000 अभ्यर्थी होते हुए भी 92000 समायोजन का जीओ जारी करना जबकि 58000 पहले से ही हाइ कोर्ट मे है इस मुद्दे को उठाया गया है ।

6- किस तरह से हाइ कोर्ट मे सारी कार्यवाही पूरी होने के बाद भी इस केस पर अब तक फैसला नही आया इस मुद्दे को उठाया गया है ।

7- बी टी सी कर चुके या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बी टी सी प्रशिक्षुओं के पास सिर्फ और सिर्फ सहायक अध्यापक बनने का अवसर होता है इस बी टी सी सर्टिफिकेट को कही और प्रयोग मे नही लाया जा सकता इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए रोजगार /नियुक्तियों की मांग को रखा गया है ।

नोट : बी टी सी वालों से बी एड से या बी एड अचयनित से कोई द्वेष नही है । हमने लीगल तरीके से अपनी मांग को रखा है । हमारी IA मे कमी निकालने वालों को मैं बताना चाहता हूँ की वो अपनी IA से बी टी सी वालों के केस 3205/2014 का NCTE काउंटर निकाल दे फिर देखे उनकी IA मे कितना दम है ।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Tuesday, July 1, 2014

Shiksha Mitra : बीटीसी शिक्षामित्रों का नाम सूची से गायब

Shiksha Mitra : बीटीसी शिक्षामित्रों का नाम सूची से गायब


 BTC, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar,



 कानपुर : शिक्षामित्रों की समायोजन सूची में शासनादेश को दरकिनार करते हुए बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों को शामिल नहीं किया गया है। इसको लेकर बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों ने सोमवार को डायट में हंगामा किया। उनका कहना था कि यह उनके साथ अन्याय है। बाद में डायट प्राचार्य ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।

पक के पद पर समायोजन का शासनादेश जारी किया था। जिसके आधार पर डायट प्राचार्य को 30 जून तक सूची बनाकर बीएसए को देनी थी। सोमवार को डायट ने नगर के 723 शिक्षामित्रों की सूची तो बना दी पर इसमें सिर्फ दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी करने वाले शिक्षामित्र ही शामिल किए गए हैं। सोमवार को जब सूची में अपना नाम जानने को बीटीसी कर चुके शिक्षामित्र डायट पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम ही नहीं है। इस पर वह उत्तेजित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनकी सूची बना रही शिक्षिका से नोकझोंक भी हुई। हंगामा करने वाले शिक्षामित्रों में तापस पांडेय, सुनील, विनोद, अनुराधा, जयकिशोर, प्रदीप ने बताया कि जब शासनादेश में बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों को शामिल किया गया है तो फिर उनका नाम सूची में क्यों नहीं है। यह उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बीएसए दफ्तर का घेराव किया जाएगा। यदि फिर भी उनकी सुनवाई न हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
--------------
दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश मिला था। उसी के आधार पर सूची बनाई गई है। यदि आगे बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों की सूची मांगी गई तो वह भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
केके ओझा, डायट प्राचार्य
शासनादेश के मुताबिक शिक्षामित्रों की सूची बनाने को कहा गया था। जानकारी करने के बाद इसके बारे में कुछ कह सकूंगा।
राजेन्द्र प्रसाद यादव, बीएसए
---------------
यह है शासनादेश
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र से दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा

News Source Sabhaar : Jagran (1.7.14)

****************************

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72 हजार की भर्ती में जिले को मिले 12 पद



फतेहपुर : कोर्ट के आदेश पर करीब ढाई साल से लटकी 72825 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो गई। जिले में कुल 12 रिक्त पदों के लिए 10398 आवेदनों पर सुनवाई का कार्य शुरु हो गया। मंगलवार को डायट ने इस आशय की समस्त सूचना एनआईसी को भेजी।

डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी हो गया है। जिसकी प्रति उन्हें प्राप्त हो गयी है। शासनादेश में तय समय सीमा के तहत रिक्त पदों को भरे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होने बताया कि 12 पदों के लिए जिले में 10398 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिनकी श्रेणीवार कटआफ तैयार कर नियत तिथि पर डायट के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाएगी।

यह है भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम

1-अन्तिम सूची प्रदर्शन-4 जुलाई

2-डायट में आपत्ति आमंत्रण-8 जुलाई

3-एनआईसी को संशोधित सूचना डायट द्वारा उपलब्ध कराना-12 जुलाई

4-अन्तिम जेष्ठता का प्रदर्शन-18 जुलाई

5-विज्ञापन प्रकाशन तिथि-19 जुलाई

6-काउंसलिंग डायट में -20 से 23 जुलाई

7-कांउसलिंग कराने वाले उम्मीदवारों का के शैक्षिक प्रपत्रों का सत्यापन-5 अगस्त

8-नियुक्ति व सम्बद्धता आदेश निर्गत किया जाना 14 अगस्त

News Sabhara : Jagran (1.7.14)

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से




SUPER DUPER BUMPER RECRUITMENT ANNOUNCED IN UP,
AROUND 1.7 LAKH TEACHER RECRUITMENT STARTED N UP
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Shiksha Mitra, 10000 BTC PRT Recruitment, BTC, Shksha Mtra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar,

72825 B ED TET PRMARY TEACHER
10,000 BTC TET Primary Teacher
29334 Junior High School Science Math Teacher
58000 Shiksha Mitra Samayojan in 1st Phase


See News :
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 29,334 पद पर भर्ती के लिए कोई कानूनी बाधा नहीं है। इसलिए फैसला किया गया है कि 11 जुलाई 2013 व 23 अगस्त 2013 को जारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाए। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देंगे


News Source Sabhaar : Amar Ujala (01.07.2014)
***********************

News Sabhaar : Hindustan Paper (1.7.2014)
************
BTC Trained kee Bhee Counslling 72825 se Pehle :
दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इसके लिए 10 व 11 जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इनसे बीते साल 15 अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई विधिक बाधा नहीं है। इसलिए 31 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए

***********
Ek Aur Good News -
एडेड स्कूलों में भी खुलेगी भर्ती की राह

लखनऊ :  परिषदीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में लगी भर्ती पर रोक हटाने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक से पदवार ब्यौरा मांगा है। हालांकि, शासन ने निदेशालय से ये ब्यौरा पहली बार नहीं मांगा है। इसके पहले भी कई बार निदेशालय से ब्यौरा मांगा जा चुका है, लेकिन मिला नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश में 3500 से अधिक सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों में तो धीरे-धीरे भर्तियां खोल दी गईं, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां अभी तक नहीं खोली गईं। इसके चलते कई स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों का टोटा है। स्कूल प्रबंधकों ने इस संबंध में शासन से भर्ती पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई थी। इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया खोलने की तैयारी है।
**************
Other News :
शिक्षामित्रों के समायोजन में भारी पड़ रही त्रुटियां

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों के समायोजन की राह में आए दिन कोई न कोई बाधा सामने आ जाती है। पहले समायोजन को लेकर आना-कानी हो रही थी, लंबे संघर्ष के बाद शासन से समायोजन को तैयार हुआ तो विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। इधर बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों पर विभागीय लापरवाही भारी पड़ रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए अंक एवं प्रमाण पत्र में काफी त्रुटियां हैं, इससे समायोजन की सूची से हजारों शिक्षामित्रों का नाम गायब है। प्रदेश सरकार 1.79 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके तहत 2011 से प्रथम चरण में 58 हजार शिक्षामित्रों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया। बीते 2013 दिसंबर में उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया, जनवरी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा उन्हें अंक व प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें काफी त्रुटियां रहीं। प्रदेशभर अनेक जिलों के छह हजार से अधिक शिक्षामित्रों के अंक पत्र में नाम, मूल्यांकन व विषय में काफी गड़बड़ी है, डायट द्वारा जारी सूची से उनका नाम हटा दिया गया। डायट की सूची में जिसका नाम नहीं होगा उनका समायोजन नहीं हो पाएगा। उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा का कहना है यह विभागीय त्रुटि है, जिसे ठीक करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। किसी का समायोजन रुका तो उसके खिलाफ आंदोलन होगा।

***************

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई
Publish Date:Monday,Jun 30,2014 11:29:16 PM | Updated Date:Monday,Jun 30,2014 11:29:49 PM
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई
जासं, पीलीभीत : बीटीसी बैच 2011 संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रशिक्षुओं ने मार्च निकालकर कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र नियुक्तियां कराए जाने की मांग उठाई। साथ ही शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित किए जाने के प्रति विरोध जताया।
सोमवार को पूर्वाह्न वर्ष 2011 बैच के बीटीसी प्रशिक्षु टनकपुर रोड स्थित नेहरू उद्यान में एकत्र हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट से भेंटकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2011 बैच के बीटीसी प्रशिक्षुओं की सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति जल्द कराई जाए। शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन किया जाना पूरी तरह असंवैधानिक है। यह आरटीआइ एक्ट एवं एनसीटीई की नियमावली के भी विरुद्ध है। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के संयोजक रतनदीप, नितेंद्र कुमार पटेल, विजय पाल, अतुल कटियार, रचना, हिमांशु, अंजू, मीनू, ममता, विभू मिश्रा, विकास, रणवीर, राजकुमार, जमुना प्रसाद, शमसाद अहमद, अमित माथुर, जितेंद्र कुमार समेत अन्य बीटीसी प्रशिक्षु शामिल र
Sabhaar : Socal Media / Jagran
***************

रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
Publish Date:Monday,Jun 30,2014 10:46:20 PM | Updated Date:Monday,Jun 30,2014 10:46:48 PM
रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
आजमगढ़ : पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे टीईटी संघर्ष मोर्चा का आंदोलन रंग लाया। टीईटी अभ्यर्थियों को अब शीघ्र ही नौकरी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए है कि राज्य सरकार ने इस संदर्भ में शासनादेश भी जारी कर दिया है। नौकरी के लिए अंबेडकर पार्क में पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा की।
इस अवसर पर शिव कुमार पाठक व शैलेश राय ने कहा कि संगठन के संघर्षो का परिणाम है कि अभ्यर्थियों को यह सफलता मिली है। मोर्चा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार पाठक ने यह भी कहा कि यह संघर्ष सदस्यों के बदौलत चलाया गया। आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। संघ का मुख्य उद्देश्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनका हक दिलाना था। उन्हें पूरा विश्वास है कि संघ के सभी सदस्य इसी तरह आगे भी अपनी एकता को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर रवींद्र यादव, विघ्नेश गौतम, शरद राय, संदीप श्रीवास्तव, शैलेश राय, शेषनाथ , पंकज, गोपाल सिंह, सुधीर साहनी, पहमहंश तिवारी, अशोक पाठक, चंद्रभान आदि उपस्थित थे।
दिन-प्रतिदिन यूं किया संघर्ष
4 जून : मेहता पार्क में क्रमिक अनशन शुरू हुआ।
5 से 12 जून : क्रमिक अनशन जारी रहा।
3 जून : माध्यमिक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया।
14 जून : बेसिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया।
15 जून : अनशन जारी।
16 जून : लोजपा का समर्थन।
17 जून : भारत रक्षा दल का समर्थन, मशाल जुलूस निकाला गया।
18 जून : आम आदमी पार्टी का समर्थन।
19 जून : बसपा नेता गुड्डू जमाली का समर्थन, झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया गया।
20 जून : क्रमिक अनशन जारी।
21 जून : रिक्शा चलाकर विरोध जताया।
24 जून : बूट पालिश कर विरोध जताया।
25 जून : भिक्षाटन कर विरोध जताया था।
26 जून : सांसद नीलम सोनकर ने समर्थन दिया।
27 जून : फूलपुर विधायक श्याम नरायन यादव का समर्थन।
28 जून : कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद जायसवाल का समर्थन।
29 जून : पीस पार्टी का समर्थन मिला।

Sabhaar : Social Meda / Jagran
***********
चयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी



72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए सचिव एचएल गुप्ता की ओर से सारिणी भी जारी की गई है। सोमवार को जनपदों में प्राप्त आवेदन पत्रों की कंप्यूटराइज्ड डाटा को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त करके निदेशक एससीईआरटी ने क्रास चेकिंग के बाद एनआइसी को उपलब्ध कराया है। एनसीईआरटी से प्राप्त डाटा के आधार पर जनपदवार श्रेष्ठता क्रमवार एवं आरक्षण श्रेणीवार अनंतिम सूची तैयार करके चार जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। आपत्तियां आठ जुलाई तक दर्ज होंगी। इनका सत्यापन कर संशोधित सूची 12 जुलाई तक डायट के प्राचार्य एनआइसी को भेजेंगे। 18 तक एनआइसी जनपदवार संशोधित अनंतिम श्रेष्ठता सूची जारी होगी।

भर्ती की समय सारिणी 1=19 जुलाई : जनपदवार अंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन प्रकाशन1=20 से 23 जुलाई : काउंसिलिंग और अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे। 1=पांच अगस्त : काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवं शिक्षक पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन। 1=आठ अगस्त : डीएम के अनुमोदन के बाद चयन संबंधी अंतिम सूचना प्रकाशन1=10 अगस्त : चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में तैनाती का प्रस्ताव1=14 अगस्त : सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए संबंधित डायट एवं विद्यालयों में नियुक्ति का आदेश

मिलेगा 7300 रुपये मानदेय

प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। साथ ही उनकी तैनाती नियमावली 2008 के अनुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में की जाएगी। चयन का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में रखा जाएगा, लेकिन यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त किया है तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी ऊपर रखा जाएगा। यदि अंक और आयु भी समान हो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो चयनित प्रशिक्षु शिक्षक श्रेष्ठता क्रम में ऊपर हैं उन्हें अपने तैनाती के विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में छह माह के लिए प्रथम बैच में भेजा जाएगा। तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तीन महीने का ही क्रियात्मक परीक्षण विद्यालय में प्राप्त करेंगे, जबकि श्रेष्ठताक्रम के कनिष्ठ प्रशिक्षु शिक्षक सबसे पहले अपनी तैनाती वाले स्कूल में क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बाद में सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान जाएंगे। निर्देश है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण प्रथम प्रयास में पूरा करने में यदि प्रशिक्षु असफल रहता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी का नाम सूची सभी के नीचे लिखा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को डायट में होगा। इस प्रशिक्षण में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 के लिए अनुमोदित पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाएगा


Sunday, June 29, 2014

Shiksha Mitra Vs. BTC : शिक्षा मित्रों ने दाखिल की एक और कैविएट

Shiksha Mitra Vs. BTC : शिक्षा मित्रों ने दाखिल की एक और कैविएट
 
 
 
 
लखनऊ:  शिक्षा मित्रों ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में एक और कैविएट दाखिल की है। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सामान्य बीटीसी वालों ने शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने संबंधी शासनादेश को चुनौती दी है। इसलिए कैविएट दाखिल करते हुए यह अपील की गई है कि कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनका भी पक्ष सुना जाए
 
 
गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती पहले करने की मांग
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों के एक वर्ग ने उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद पर पहले भर्ती करने की मांग की है। बीएड डिग्रीधारियों ब्रह्मदेव यादव, हरेंद्र मौर्या, देवेंद्र यादव, कृष्ण कुमार व प्रमोद गुप्ता ने कहा है कि प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए कुछ आवेदको ने उच्च प्राइमरी में भर्ती के लिए भी आवेदन कर रखा है। ऐसी स्थिति में यदि प्राइमरी में पहले भर्ती की जाती है, तो यहां शिक्षक बनने के बाद भी कुछ आवेदक उच्च प्राइमरी में शिक्षक बनने को प्राथमिकता देंगे। इसलिए सरकार को उच्च प्राइमरी में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पहले पूरी करनी चाहिए
व्यावसायिक शिक्षक नियमित किए जाएं’
लखनऊ (ब्यूरो)। इंटर कॉलेजों में कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों ने नियमित करने की मांग की है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि वे सालों से छात्रों को व्यावसायिक ट्रेड में प्रशिक्षित कर रहे हैं, लेकिन उनके विनियमितीकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। केकेसी टीचर्स कॉलोनी में व्यावसायिक शिक्षकाें की शनिवार को बैठक में यह मांग की गई। माध्यमिक व्यावसायिक अतिथि विषय विशेषज्ञ संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंबरीश कुमार सक्सेना ने बताया कि मार्च 2014 से इन विषय विशेषज्ञों को अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के खातों में धन निदेशालय से भेजी जा चुका है। उन्होंने बताया कि 1989 से प्रदेश के 992 इंटर कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत करीब 2300 अतिथि विषय विशेषज्ञ कार्यरत हैं, लेकिन एक भी व्यावसायिक विषय विशेषज्ञ को नियमित नहीं किया गया

News Sabhaar : Amar Ujala (29.06.2014)