Showing posts with label DIET Lecturers Recruitment. Show all posts
Showing posts with label DIET Lecturers Recruitment. Show all posts

Monday, February 2, 2015

DIET Lecturers Recruitment डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित

DIET  Lecturers Recruitment डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित

इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपीपीएससी ने डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप जारी कर दिया है। इसमें सफलता के लिए विषय के अलावा भाषा पर भी पकड़ रखनी होगी। इसके अलावा पेपर में सामान्य जानकारी और बुद्धि परीक्षण से भी प्रश्न होंगे।

आयोग की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में 24 विषयों के लिए पहली बार प्रवक्ता भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 15 मार्च को सुबह 9.30 बजे से इलाहाबाद, लखनऊ और आगरा के विभिन्न केंद्रों पर होगी। आयोग की ओर से जारी परीक्षा प्रारूप के अनुसार दो घंटे का एक पेपर होगा। इसमें वस्तुनिष्ठ आधारित 150 सवाल होंगे। सभी के लिए एक-एक अंक निर्धारित किए गए हैं। पेपर में दो खंड होंगे। पहले खंड में 15-15 प्रश्न यानी कुल 30 सवाल सामान्य जानकारी और बुद्धि परीक्षण के होंगे। 20-20 सवाल हिंदी और अंग्रेजी के होंगे।

Wednesday, August 21, 2013

UP Teacher News : डायट प्रवक्ता भर्ती नियमावली को मंजूरी


UP Teacher News  : डायट प्रवक्ता भर्ती नियमावली को मंजूरी
DIET Lecturer Selection Niyamavalee / Rules Made According to NCTE Guidelines


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रिक्त 1180 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा संशोधित नियमावली-2013 को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है
 इसमें डायट के विभिन्न पदों को समाप्त करते हुए प्रवक्ता पदनाम कर दिया गया है। वहीं ग्रेड-पे 4200 से 4800 रुपये कर दिया गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमों के मुताबिक होगी। इसके आधार पर ही लोकसेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा
डायटों में प्रवक्ता रखने के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी। इसमें प्रवक्ता भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक, बीएड कर दिए जाने की वजह से इसे अमल में नहीं लाया जा सका। शैक्षिक योग्यता को एनसीटीई के मुताबिक करने, ग्रेड पे 4800 कराने, मनोविज्ञानशाला इलाहाबाद में सहायक मनौवैज्ञानिक के स्वीकृत सात पदों को प्रवक्ता के समान दर्जा देने के लिए नियमावली संशोधित की गई है। 
प्रवक्ता पद के लिए एनसीटीई की 31 अगस्त 2009 को जारी अधिसूचना के आधार पर शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस योग्यता स्तर के अधिकारियों को स्थानांतरण के बाद डायटों में तैनाती दी जाएगी और नई भर्तियां भी इसी के आधार पर की जाएंगी



जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती 40 वर्ष तक
बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अब लिपिक वर्ग और समूह घ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती 40 वर्ष की आयु तक की जा सकेगी। अभी कर्मियों की भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष ही है, जबकि कार्मिक विभाग ने अन्य विभागों में भर्ती की आयु सीमा 40 वर्ष कर रखी है




News Sabhaar : Amar Ujala (21.8.13)
****************************************
Our Blog informed about this on yesterday that Cabinet is Going to Approve DIET Lecturer Selection Niyamavalee and chances are high for approval of the same.

Tuesday, August 20, 2013

Today UP Cabinet May Approved DIET Lecturers Niyamavali Draft


Today UP Cabinet May Approved DIET Lecturers Niyamavali Draft

Aaj Shayad UP Cabinet ne is Niyamavalee ke Praproop ko Anumati De Dee Hai -
Kal kee News Mein  Clear Ho Jayegaa ki DITE Lecturers ki Draft Niyamavlee Approve kee Gayee Hai Ki Nahin -लोक सेवा आयोग से अनुमोदित नियमावली पर अब कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है। डायट में प्रवक्ताओं के 65 प्रतिशत खाली हैं।


********************************************
See old news -
डायट प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ

- लोक सेवा आयोग ने दी मंजूरी

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में लंबे समय से चल रहा एकेडमिक स्टाफ का सूखा जल्द ही समाप्त हो जाएगा। डायट में प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बनायी गई उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 को लोक सेवा आयोग ने अनुमोदित कर दिया है। लोक सेवा आयोग से अनुमोदित नियमावली पर अब कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है। डायट में प्रवक्ताओं के 65 प्रतिशत खाली हैं।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। बीटीसी कोर्स संचालन के अलावा डायट के पास ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी देते हैं। शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हर डायट में प्राचार्य व उप प्राचार्य के एक-एक, वरिष्ठ प्रवक्ता के छह, प्रवक्ता के 17 तथा कार्यानुभव शिक्षक, सांख्यिकीकार व तकनीकी सहायक के एक-एक पद स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा सभी 70 डायट में सपोर्ट स्टाफ के कुल 1386 पद हैं।

प्रदेश के 47 डायट में नियमित तौर पर प्राचार्य तैनात नहीं हैं। इन पदों पर उप प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या वरिष्ठ प्रवक्ता को प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा डायट में उप प्राचार्य के 70 में से 54, वरिष्ठ प्रवक्ता के 420 में से 341 और प्रवक्ताओं के 1190 में से 773 पद खाली हैं। प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे डायट अतिथि प्रवक्ता की वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे संचालित हैं। करीब 400 अतिथि प्रवक्ताओं के बावजूद प्रवक्ताओं की कमी बरकरार है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती लंबे समय से इसलिए रुकी रही क्योंकि उनकी कोई सेवा नियमावली नहीं थी।

बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2010 में उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली तैयार भी की लेकिन इस बीच राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने डायट प्रवक्ताओं के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और उनकी ग्रेड पे में बदलाव कर दिया।
 एनसीटीई ने डायट प्रवक्ताओं की शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन करते हुए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर के अलावा बीएड में भी 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया। वहीं डायट प्रवक्ताओं का ग्रेड 4200 से बढ़ाकर 4800 रुपये कर दिया गया। इन बदलावों को समाहित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 का प्रारूप तैयार किया है जिसे लोक सेवा आयोग ने स्वीकृति दे दी है। नियमावली के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद डायट प्रवक्ताओं की भर्ती शुरू हो सकेगी



Above News Published in Jagran (13.7.13)
*************************