Showing posts with label FACEBOOK. Show all posts
Showing posts with label FACEBOOK. Show all posts

Saturday, January 31, 2015

FACEBOOK NEWS फेसबुक ने लॉन्च किया नया ऐप, 2G कनेक्शन पर भी चलेगा तेज

FACEBOOK NEWS फेसबुक ने लॉन्च किया नया ऐप, 2G कनेक्शन पर भी चलेगा तेज

गैजेट डेस्क। फेसबुक ने कम मेमोरी वाले डिवाइसेस के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। फेसबुक लाइट नाम से लॉन्च हुए इस ऐप की खासियत ये है कि इसे फेसबुक के मेन ऐप की तरह लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। फेसुबक का मेन ऐप 30MB साइज का होता है। इतने हैवी साइज की वजह से फेसबुक के लोड होने में
टाइम लगता है और डिवाइस की स्पेस भी ज्यादा खर्च होती है। अगर आप कोई सस्ता एंड्रॉइड डिवाइस यूज कर रहे हैं और 2G नेटवर्क पर काम करते हैं तो आपके लिए फेसबुक लाइट ऐप है।
फेसबुक का नया ऐप सिर्फ 252 KB साइज का है। टेकक्रंच वेबसाइट के मुताबिक इसे 2G कनेक्शन पर चलाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। इस ऐप में कुछ नए एंड्रॉइड फीचर्स के साथ पुश नोटिफिकेशन और कैमरा इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फिलहाल ये ऐप एशिया और अफ्रीका के कुछ देशों में लॉन्च किया गया है। इसमें कई फीचर्स जोड़ने के लिए टेस्टिंग की जा रही है।
लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के अंदर इस ऐप को 10000 लोग डाउनलोड कर चुके थे।

Sunday, January 4, 2015

SARKARI NAUKRI News अब स्कूल भी होंगे फेसबुक व ट्विटर पर

 SARKARI NAUKRI News
अब स्कूल भी होंगे फेसबुक व ट्विटर पर

स्कूलों से जुड़ी जानकारियां होंगी उपलब्‍ध

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश
लखनऊ समेत सात मंडलों में शिक्षा में सुधार की बताई जरूरत




लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के बाद इसके स्कूलों का भी फेसबुक और ट्विटर पर अपना अकाउंट होगा। फेसबुक व ट्विटर पर स्कूलों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने और इनके बेहतर संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जांच के दौरान पता चला है कि प्रदेश के सात मंडलों लखनऊ, आजमगढ़, इलाहाबाद, आगरा, गोरखपुर, अलीगढ़ व वाराणसी में शिक्षा के स्तर में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने इन मंडलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्कूलों का भी फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग का फेसबुक अकाउंट
rmsaup.mis@gmail.com
और ट्विटर अकाउंट
desecedu@gmail.com
है। इस पर विभाग की सभी गतिविधियों की जानकारियां दी जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा समय-समय पर किए जा रहे विशेष कार्यों का उल्लेख फेसबुक और ट्विटर पर रहेगा। डीआईओएस व जेडी को निर्देश दिया गया है कि वे फेसबुक व ट्विटर अकाउंट खोलकर जानकारियां उपलब्ध कराएं। इसी तरह राजकीय, सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज भी काम करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकलविहीन होंगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण मानक के अनुरूप किया गया है। अनियमितता होने पर संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नकल माफिया पर अंकुश लगाने के साथ ही उनका व शिक्षाधिकारियों का गठजोड़ समाप्त किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा के समय परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण तथा एलटी ग्रेड नियुक्तियों में अनियमितता पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Sunday, December 21, 2014

SOCIAL MEDIA PAR SHAKUL KI YEH POST ACHHEE LAGEE TO THODA SA EDIT KARKE AAPKE LIYE EK ACHHEE POST HAMARE BLOG PAR

SOCIAL MEDIA PAR SHAKUL KI YEH POST ACHHEE LAGEE TO THODA SA EDIT KARKE AAPKE LIYE EK ACHHEE POST HAMARE BLOG PAR


कौन कहता है की इस सरकार ने जॉब नहीं दिए ? ध्यान से देखिये बहुतो की ज़िन्दगी में रोनक भी आई है ...

१. पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को इस सरकार ने १८-१८ घंटे तक काम करवाया .

२. साइबर कैफ़े वालो ने शायद ही कभी इतना कमाया हो .

३. छोटी छोटी फोटोकॉपी की दुकान चलाने वालो को कमाई का मौका मिला ...

४. खाली बैठे वकीलों को रोजगार मिला .

५. उत्तर प्रदेश की पुलिस को काम मिला ..शायद ही लखनऊ पुलिस ने कभी इतनी लाठिया बेरोजगारों पर कभी बरसाई हो .

६. अनशन धरने के कारण चारबाग और विधान सभा के छोटे मोटे रेहड़ी वालो की अच्छी आमदनी हुयी .

७. काउन्सलिंग के कारण छोटे छोटे शहरो जैसे पीलीभीत , संभल , आदि के भोगोलिक वातावरण से आपका परिचय हुआ और वहां के छोटे मोटे गेस्ट हाउस को कमाई का मौक़ा मिला , साथ ही साथ वहाँ के रिक्शावालो को मनमाफिक किराया मिला .

८. रोडवेज बस के साथ साथ रेलवे के कमाई में वृधि हुयी .

९ . कई बेरोजगारों ने आपके द्वारा मिले चंदे से फर्स्ट टाइम वातानुकूलित ट्रेन में सफ़र किया और ऐसे ही होटल्स में रुकने का सोभाग्य प्राप्त किया .

१० . आप लोगो को फेसबुक चलाना आया और तो और जिसकी घर में कभी कोई नहीं सुनता ऐसी महान आत्माओं को फेसबुक ग्रुप के एडमिन बनने का सोभाग्य प्राप्त हुआ .

११ . कोर्ट में कैसे काम काज चलता है आपको घर बैठे जानकारी हुयी और तो और आप घर बैठे क़ानून के जानकार बने .

१२ . कौन सा ग्रुप किसका सगा है यह पता चल गया आपको

१३ . कौन सरकार का सगा है और उसके लिए ये क्या क्या कर सकते हैं ये भी इसी भर्ती से आपको पता चल पाया \

१४ वोट बैंक की पॉलिटिक्स क्या होता है, शिक्षा मित्र और कानून क्या है यह समझ आ गया होगा
कोर्ट में आम सही इंसान को कैसे डेट पर डेट दी जाती है , और अवैध लोग कैसे इस डेट पर डेट का लाभ उठाते हैं यह समझ आ गया होगा

जिन टेट मेरिट वालों की आज से तीन साल पहले नियुक्ति हो जानी थी , क्या कोर्ट उनको पिछले तीन साल की सेलरी , वेतन भत्ते के साथ बहाल कर सकती है ।
क्या उनको मानसिक परेशानियों का मुआवजा मिल सकता है
और जूनियर शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग करने वालों को काउंसलिंग की तिथि से लाभ मिल सकता है ।

अगर यह सब मिल जाये तो आम इंसान को कोई परेशानी होगी , न कोई अनशन करेगा और नियम कानून से खिलवाड़ भी नहीं होगी