Showing posts with label 15000 BTC PRT Recruitment. Show all posts
Showing posts with label 15000 BTC PRT Recruitment. Show all posts

Wednesday, June 6, 2018

UPTET News - जजमेंट एनालिसिस 29334 भर्ती मामले में -

UPTET News - जजमेंट एनालिसिस 29334 भर्ती मामले में 

ये जजमेंट एंजेलिसिस सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसको किसी ने अपने हिसाब से तोड़ा मरोड़ा भी है, 2 जजों ने फैसला दिया है किसी एक जज ने नहीं 

एनालिसिस में अपनी राय रखते हुए किसी व्यक्ति ने इसको सुप्रीम कोर्ट में फैसला पलटने वाला बता दिया 
कहा कि टेट रिज़ल्ट से पहले बी एड / बी टी सी का रिजल्ट टेट परिक्षा  की गाइड लाइंस में नहीं है सिर्फ एपीयरिंग है | 
हालाँकि यह बात सही की टेट परीक्षा गाइडलेंस में बी एड / बी टी सी का रिजल्ट पहले आना चाहिए इस पर कुछ देखने क नहीं मिला ,
लेकिन 2 जजों की बेंच ने इसको परिभाषित किया - कहा की सिर्फ बी  एड / बी टी सी  एपीयरिंग में तो टेट का सर्टिफिकेट पहले एवार्ड हो जायेगा , और बी एड / बी टी सी में बाद में कोई फेल हो गया , या फिर एपीयरिंग होता रहा और  फेल होता रहा तो उसका टेट सर्टिफिकेट कैसे वेलिड होगा ,
और इन कारणों से 2 जजों की बेंच ने बी  एड / बी टी सी  एपीयरिंग के साथ उत्तीर्ण होना टेट रिजल्ट जारी होने की तिथि से पहले जरुरी बता दिया | 
हो सकता है सुप्रीम कोर्ट में फैसला पलट भी जाये (वैसे भी यह सब पहले क्लियर होना चाहिए ) यह मामला हज़ारों लोगों की नौकरी पर संकट है 
72825 , 10000 बी टी सी  भर्ती , 15000 बी टी सी  भर्ती , उर्दू वालों की भर्ती ,16800 बी टी सी  भर्ती, 29334 जूनियर साइंस मैथ शिक्षक भर्ती 
तमाम पर प्रभाव डालेगा ,
साथ ही जब तक इस मामले पर स्टे नहीं आता , ऐसे अभ्यर्थियों का  ट्रांसफर भी अटक गया है , क्योंकि नियुक्ति रद्द करने के आदेश हैं तो ट्रांसफर कैसे होंगे 




[Judgment Analysis] टेट को प्रशिक्षण योग्यता से पहले पास करने वालो को नौकरी से निकालने वाले आदेश का विश्लेषण
.
1) यह निर्णय Division Bench से 29334 के सम्बंध में आया है जिसमें BSA को निर्देशित किया गया है कि वे  29334 में चयनित ऐसे लोगो की पहचान करें जिनका BTC, B.Ed. का Result उनके द्वारा भर्ती में लगाये गए टेट रिजल्ट के बाद में आया हो तथा उनकी सफाई सुनने का एक अवसर देकर उन्हें नौकरी से निकाल दें। (SPLA 506/18) यानी 30.05.2018 के बाद से उन सभी के टेट इनवैलिड हो गए हैं जिनका बीएड बीटीसी का रिजल्ट टेट के रिजल्ट के बाद आया हो।
.
.
*2) किसी अन्य भर्ती को लेकर यह निर्णय नहीं है लेकिन इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि BSA 72825 समेत उसके बाद होने वाली सभी भर्तियो को भी कसौटी पर घिस सकते हैं और इस सम्बंध में परिषद द्वारा निर्देश आ सकते हैं।*
.
.
3) इस निर्णय के आने के पीछे 2 फैक्टर्स हैं-
.
● Statuory Provision - NCTE सर्कुलर 11.02.2011 का क्लॉज़ 5(i) और (ii) + शासनादेश 15.05.2013
.
● विभिन्न याचिकाएं - 26660/2013, 27036/2016, 52021/2017,
.
.
*4) इसके अलावा जो इंपोर्टेन्ट रोल प्ले करता है वो है डॉक्ट्रिन ऑफ purposive interpretation  और literal interpretation.*
.
.
5) अभी तक 4 जजेस ए पी शाही, अश्वनी मिश्रा, दिलीप गुप्ता और जयंत बनर्जी purposive interpretation के साथ गए हैं न कि literal इंटरप्रिटेशन के और अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में जाएगी।
.
.
*6) RTE एक्ट 2009 के द्वारा केंद सरकार ने NCTE को अकेडमिक अथॉरिटी बनाया जो 8 से 14 वर्ष के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापकों की मिनिमम योग्यता तय करेगी।*
.
.
7) NCTE ने 23.08.2010 को नोटिफिकेशन जारी करके न्यूनतम अकेडमिक योग्यता तय कर दी जिसमें टेट क्वालीफाई कम्पलसरी था।
.
.
*8) टेट के लिए NCTE ने 11.02.2011 को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें क्लॉज़ 5(ii) में कहा गया कि वो व्यक्ति भी टेट में बैठने के लिए योग्य होंगे जो 23.08.2010 के नोटिफकेशन में उल्लिखित NCTE या RCI से मान्यता प्राप्त किसी अध्यापक शिक्षण कोर्स 'pursue' कर रहे हों यानी अध्यन्नरत हों।*
.
.
9) यानी टेट में बैठने के लिए बीएड बीटीसी डीएड आदि पास होना ही कंपल्सरी नहीं है बल्कि उन कोर्स में पढ़ रहे भी इस क्लॉज़ 5(ii) अनुसार योग्य है।
.
.
*10) इस क्लॉज़ में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि क्या फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले या यूं कहें कि जो अंतिम सेमेस्टर में नहीं है या अंतिम वर्ष में नहीं है वो टेट में appear हो सकते हैं या नहीं।*
.
.
11) सरकार द्वारा 17.04.2013 को टेट के सम्बंध में गाइडलाइन्स जारी की गई थी जिसमें केवल प्रशिक्षण योग्यता उत्तीर्ण लोगो को ही टेट में बैठने की अनुमति थी।
.
.
*12) इस क्लॉज़ 5(ii) को ग्राउंड बनाकर इस GO को चैलेंज किया गया जिसमें 13.05.2013 को रिट याचिका - A 26660/2013 में कोर्ट ने कहा कि जब NCTE ने प्रावधान किया हुआ है तो आप क्यों नहीं कर रहे और फाइनल ईयर में पढ़ रहे तथा रिजल्ट का वेट कर रहे अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का आदेश किया।*
.
.
13) सरकार ने दो दिन बाद ही 15.05.2013 को सुधार करते हुए नया GO जारी किया जिसमें बिंदु (क) और (ख) के द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों को भी टेट में बैठने के लिए allow कर दिया। साथ मे यह भी कहा कि टेट में बैठ तो जाओ और पास भी करलो लेकिन वैलिड तभी होगा जब बीटीसी बीएड आदि पास करलोगे।
.
.
*14) इसमें भी स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया। 29334 भर्ती को इसी ग्राउंड पर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट ले गए जिसमें 08.05.2018 को हाई कोर्ट ने फर्स्ट ईयर या सेकंड सेमेस्टर पास न करने वालों को टेट मे बैठने से अयोग्य घोषित कर दिया है। (Writ- A 52021/17)*
.
.
15) सिंगल जज मिश्रा जी ने जो आलरेडी नियुक्त हो चुके हैं उनको सीधा सीधा बाहर करने का आदेश नहीं किया था बल्कि उनके लिए कोर्ट ने कहा था कि RTI एक्ट द्वारा ऐसे लोगो की जानकारी ली जा सकती है जो टेट में फर्स्ट ईयर को पास किये बिना बैठे हैं।
.
.
*16) और BSA को यदि ऐसे लोगो को नियुक्ति से हटाने को लेकर प्रत्यावेदन मिलते हैं तो 6 माह के अंदर उचित कार्यवाही की जाए यानी उनकी नियुक्ति निरस्त की जाए।*
.
.
17) इस निर्णय में भार याचियों पर डाल दिया गया कि वो पता लगाएं की टेट को फर्स्ट ईयर में रहते हुए किसने पास किया है और BSA को शिकायत करें तब जाकर कार्यवाही होगी। इसके विरुद्ध याची DB चले गए और कहा कि हमारे लिए यह सम्भव नहीं है यह कार्य BSA को करना चाहिए।
.
.
*18) खण्ड पीठ ने अपने 30.05.2018 के निर्णय में यह मांग मानली और बोल दिया कि यह काम BSA ही करेंगे न कि याची। अब तक तो सब ठीक था सिंगल जज के निर्णय के बाद फाइनल ईयर में टेट पास वाले जश्न मना रहे थे कि हम तो बच गए पर DB ने उनके जश्न को मातम में बदल दिया।*
.
.
19) DB ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन जैसे बीएड BTC का फाइनल रिजल्ट टेट के रिजल्ट से पहले आजाना चाहिए तभी वैलिड माना जायेगा ये बिल्कुल unacceptable जजमेंट है और सुप्रीम कोर्ट में इस एक्सटेंट तक पलटना कन्फर्म्ड है।
.
.
*20) जैसा हमने पहले भी कहा कि ये आदेश क्लॉज़ 5(ii) को purposively इन्टरप्रेट करके किये गए हैं। इसमें 5(ii) को (i) के साथ रखकर पढ़ा गया है।*
.
.
21) 5(i) में कहा गया कि ट्रेनिंग में पास हुए लोग योग्य हैं दूसरे में कहा कि जो पढ़ रहे हैं वो भी योग्य हैं अब इसी दूसरे में pursuing शब्द को literally interpret किया जाता है तो training में एडमिशन का पहला दिन भी pursuing में आएगा।
.
.
*22) इंटेंशन NCTE का वही रहा होगा जो जज साहब कह रहे हैं लेकिन शब्दो के चयन को लेकर NCTE ने गलती करदी अब उस गलती का खामियाजा नियुक्त भुगतने के कगार पर हैं।*
.
.
23) कुछ केसेस में SC ने कहा है कि यह कोर्ट का काम नहीं है कि वह STATUTORY प्रोविशन की इंटेंशन को वहां इन्टरप्रेट करे जहां स्पेसिफक शब्द USE किये गए हों और जिनका स्पष्ट मतलब निकलता हो।
.
.
*24) वहीं कुछ केसेस में कहा है कि यदि कोई प्रोविशन केवल हड्डी हड्डी है तो उसपर मांस और स्किन चढ़ाने का कार्य कोर्ट कर सकती है।*
.
.
25) यही कोर्ट की पोलीवोकल नेचर है अब सुप्रीम कोर्ट में निम्न सम्भावनाएं हैं-
.
● *कोर्ट purposive इंटरप्रिटेशन के साथ जाते हुए DB के ऑर्डर को हल्का सा मॉडिफाई करके उपहेल्ड करे। मॉडिफाई बस वहां होगा जहां उन्होंने कहा है कि टेट के रिजल्ट से पहले BTC बीएड का रिजल्ट आ जाना चाहिए और कहदें कि जिनका फर्स्ट ईयर पास किये बिना टेट है उनको निकालो बाहर।*
.
● कोर्ट literally interpret करे और बोले कि हम पालिसी मेकर नहीं है यदि NCTE PURSUING को टेट में बैठा रही है तो हम कुछ नहीं कर सकते जब NCTE PURSUING कह रही है तो आप लोग क्यों फाइनल और फर्स्ट के चक्कर मे फंसे हो। इस तरह सबको यहां तक कि फर्स्ट सेम में भी टेट पास करने वालो को बचा ले।
.
● *कोर्ट purposively जाए लेकिन कहे कि 23.08.2010 के नोटिफिकेशन के हिसाब से ये टेट पास कर चुके हैं और trained भी हैं तथा काफी समय से अच्छी सर्विस दे रहे हैं तो कोर्ट इन्हें डिस्टर्ब नहीं कर रही है लेकिन NCTE को निर्देश देती है कि वे इस 5(ii) को redefine करके संशोधित करे ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो।*
.
.
26) अब कोर्ट किस रूख के साथ जाती है यह कोई नहीं बता सकता हालांकि याची और प्रतिवादी अपनी अपनी जीत के दावे करेंगे ही जीतेगा कौन ये कोर्ट decide करेगी क्योंकि यह यहां से अब डिस्क्रेशनरी मेटर बन चुका है और किस बेंच में जाता है इस पर निर्भर करेगा क्योंकि ऐसे मामलों में जजेस का सोचने का नजरिया अलग अलग होता है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Saturday, July 30, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर करें विचार 15000 BTC PRT Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर करें विचार
15000 BTC PRT Recruitment, 
हाईकोर्ट का कुशीनगर के बीएसए को निर्देश

कट ऑफ मेरिट से नीचे वालों को मिल सकता है मौका

विसं, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में ज्वाइन न करने के कारण खाली पदों पर कट ऑफ मेरिट से नीचे के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर विचार करने का निर्देश दिया है। याची का कहना है कि कुशीनगर में आठ चयनित अभ्यर्थियों ने उर्दू टीचर पद पर ज्वाइन करने के कारण सामान्य सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति से इन्कार कर दिया है। इन खाली पदों पर मेरिट में नीचे होने के कारण याचियों की नियुक्ति पर विचार किया जाए।

यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र ने मनोज कुमार सिंह व तीन अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। कोर्ट ने बीएसए को इस मामले में तीन माह में निर्णय लेने का आदेश दिया है। याची के अधिवक्ता राघवेन्द्र सरन तिवारी का कहना है कि कुशीनगर के सहायक अध्यापक पद पर चयनित आठ अभ्यर्थियों ने बीएसए को पत्र लिखकर ज्वाइन करने से इन्कार किया है। इसके बावजूद चयन व नियुक्ति सूची में उन्हीं का नाम दिखाया जा रहा है। इसी प्रकार कई लोगों के पद खाली रह गए हैं। ऐसे में कट ऑफ मेरिट में नीचे के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर विचार किया जाए।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, July 6, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - 2010 तक के बीटीसी अभ्यर्थी मांग रहे अलग भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



2010 तक के बीटीसी अभ्यर्थी मांग रहे अलग भर्ती

BTC, 15000 BTC PRT Recruitment, 


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षकों की एक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही दूसरी भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। अब 2010 तक के बीटीसी अभ्यर्थी अलग से भर्ती करने की आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि नियुक्तियां मेरिट के बजाए सत्र के आधार पर होनी चाहिए, क्योंकि पहले यही नियम रहा है। इसमें करीब चार हजार अभ्यर्थियों को लाभ मिल जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक के रूप में तैनाती पाने के लिए अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण होने के साथ ही नियमानुसार शैक्षिक मेरिट भी उम्दा होना जरूरी है। इधर सभी भर्तियां शैक्षिक मेरिट के आधार पर ही हो रही हैं। इसमें वह अभ्यर्थी लगातार पीछे छूट रहे हैं, जिन्होंने 2010 से पहले बीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण की है और एकेडमिक मेरिट अच्छी नहीं है। बीटीसी 2004, 2007, 2008 बैच के अभ्यर्थी कहते हैं कि सत्र लेट होने के कारण उन पर भी टीईटी उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता लागू हो गई। किसी तरह उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण भी कर लिया है, लेकिन शैक्षणिक मेरिट नियुक्ति में बाधा है। ऐसे में शासन पुराने अभ्यर्थियों की अलग से नियुक्ति दे, ताकि सभी को शिक्षक बनने का मौका मिल जाए।
विशिष्ट बीटीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन लोगों ने जब बीटीसी में दाखिला लिया था, तब सभी को प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में नियुक्ति दी जाती थी, मेरिट का नियम 2010 के बाद लागू हुआ है


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Saturday, June 25, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - 15000 BTC PRT Recruitment गुपचुप काउंसिलिंग कराकर भर ली सीटें

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 15000 BTC PRT Recruitment
गुपचुप काउंसिलिंग कराकर भर ली सीटें

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद

प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों में 15 हजार शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार को भी काउंसिलिंग कराई गई। अधिकांश जिलों में गैर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए गिनी-चुनी सीटें बची थी। वहीं इलाहाबाद में तय कार्यक्रम के इतर 23 जून को भी काउंसिलिंग कराकर सामान्य, ओबीसी आदि की सीटें भर ली गईं। इससे अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी रही। बीएसए का कहना है कि यह काउंसिलिंग परिषद सचिव के निर्देश पर कराई गई।

डेढ़ बरस से चल रही 15 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में कदम-कदम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जून में पहली काउंसिलिंग 14 जून को कराई गई उसमें अधिकांश बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नए एवं पुराने एक्सल डाटा को ठीक से मर्ज नहीं किया इससे कटऑफ गड़बड़ा गया। बाद में इसकी 17 जून को दोबारा काउंसिलिंग का आदेश हुआ। यही नहीं परिषद सचिव ने 21 जून को फिर से उसी जिले से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रथम वरीयता के आधार पर काउंसिलिंग कराने का आदेश जारी किया। सीटें रिक्त होने पर 24 जून को अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। यह प्रक्रिया सभी जिलों में अपनाई गई और अधिकांश सीटें 21 जून तक भर गईं। अब चयनित अभ्यर्थियों को 28 जून को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा, लेकिन इसमें इलाहाबाद जिला अपवाद रहा। बताते हैं कि यहां पर सामान्य एवं ओबीसी की सीटें कुछ खाली थी, इसके लिए 23 जून को अलग से काउंसिलिंग कराकर उन्हें भर लिया गया। बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि यह काम सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से आदेश लेकर किया है, क्योंकि 21 को जिले के अभ्यर्थी नहीं आ पाए थे और शासन के निर्देश हैं कि जिले से प्रशिक्षण पाने वालों को वरीयता दी जाए। शुक्रवार को रिक्त सीटों के सापेक्ष इलाहाबाद में काउंसिलिंग कराने पहुंचे युवाओं को उस समय निराशा हाथ लगी, जब उन्हें बताया गया कि एसटी की केवल पांच सीटें रिक्त हैं बाकी गुरुवार को सब भर गई हैं। कौशांबी के अनुज जायसवाल एवं मऊ के अभिजीत राय ने कहा कि यह कार्य यहां मनमाने तरीके से हुआ है, जब ऐसे ही सब कराना था तो समय सारिणी क्यों जारी की गई और यदि वह जारी हुई तो उसका अनुपालन क्यों नहीं हुआ। इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई हैं और अफसर भी मिले हुए हैं





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Thursday, June 16, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - दोबारा होगी 15 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


दोबारा होगी 15 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के लिए चल रही 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा की खबर ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को काउंसलिंग के लिए जारी सूची में संशोधन करके नए सिरे से काउंसलिंग करने का निर्देश बुधवार को दिया है। प्रदेश के सभी बीएसए को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रथम काउंसलिंग के लिए जारी कटऑफ में गलत नाम से आवेदन करके जगह बनाने वालों को बाहर किया जाए। साथ ही एक से अधिक आवेदन भरकर मेरिट में तीन-तीन बार जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को सूची से हटाकर एक जगह नाम रखने का निर्देश दिया है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सूची में संशोधन करके नई सूची जारी करने का निर्देश दिया है। नई सूची के आधार पर तैयार मेरिट से ही काउंसलिंग 17 जून को कराने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि 17 जून को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद रिक्त पदों का विवरण 18 जून को जिले की एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित करके शेष अभ्यर्थियों को 21 जून को दूसरी काउंसलिंग के लिए बुलाएं।

बता दें कि ‘अमर उजाला’ ने इससे पहले अपने 15 जून के अंक में खबर प्रकाशित की थी कि 15 हजर शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ है। इसमें जिस अभ्यर्थी का नाम टॉप पर है, उसके हाईस्कूल, इंटर और स्नातक के पूर्णांक और प्राप्तांक समान हैं। भर्ती पर सवाल उठाए जाने के दिन ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने मेरिट सुधार कर नई कटऑफ जारी करने की बात कही है।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, June 15, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में फर्जीवाड़ा

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में फर्जीवाड़ा

अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
Updated 02:56 बुधवार, 15 जून 2016
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के लिए गतिमान 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। मंगलवार को हुई काउंसलिंग के दौरान जो सूची जारी की गई, कम से कम उससे तो यही जाहिर है। सूची में एक नहीं बल्कि कई अभ्यर्थियों के नाम दो या तीन-तीन बार शामिल हैं। यही नहीं सूची में जिस अभ्यर्थी का नाम टॉप पर है उसके हाईस्कूल, इंटर और स्नातक के पूर्णांक और प्राप्तांक समान हैं। सूची तैयार करते वक्त ये गड़बड़ी क्यों नहीं दूर की गई, इस सवाल पर अधिकारी चुप हैं। इससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर ही सवाल उठने लगे हैं।
परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत नौ दिसंबर 2014 को हुई थी। इसके लिए 26 अक्टूबर और 6 नवंबर 2015 को काउंसलिंग हुई। हालांकि, इसके बाद विभिन्न कारणों से प्रक्रिया विलंबित होती रही। अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रक्रिया में तमाम गड़बड़ियों की बात भी सामने आई, जिसे लेकर अभ्यर्थी कोर्ट भी गए। उधर, शासन ने बीएलएड और 15 जनवरी 2016 तक सहायक अध्यापक पद की अर्हता रखने वालों को भी आवेदन करने का मौका दिया। न्यायालय के आदेश के बाद शासनादेश जारी कर बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएलएड और नए आवेदनकर्ताओं की काउंसलिंग 14 जून को कराने का आदेश जारी किया। इसके लिए कटऑफ भी जारी की गई जो पूर्व में जारी कटऑफ से ज्यादा है।
मंगलवार को जब अभ्यर्थी सर्व शिक्षा अभियान के मम्फोर्डगंज स्थित कार्यालय पहुंचे तो वहां चस्पा नए आवेदकों की सूची देखकर उनके होश उड़ गए। उनका आरोप है कि सूची में एक से ज्यादा अभ्यर्थियों के नाम कई-कई बार हैं। यही नहीं कई आवेदन फर्जी नाम से किए गए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि सूची में जिस अभ्यर्थी का नाम टॉप पर है, उसके हाईस्कूल, इंटर और स्नातक के पूर्णांक और प्राप्तांक समान हैं। सूची तैयार करते वक्त ये भी नहीं देखा गया कि अभ्यर्थी का नाम या उसके पिता का नाम भी सही है या नहीं। ‘जो’ नाम के इस अभ्यर्थी के पिता का नाम ‘यूजे’ दर्शाया गया है। अब जरा इस अभ्यर्थी के अंकों पर भी गौर कीजिए। इस अभ्यर्थी ने हाईस्कूल में 500 में 500, इंटर में 500 में 500 और स्नातक में कुल 1500 में से 1500 अंक प्राप्त किए। टीईटी में भी इस अभ्यर्थी के 120 में से 120 अंक दर्शाए गए हैं। यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी कुल 150 अंकों की होती है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सूची तैयार करते वक्त इस तरह की गड़बड़ियों पर ध्यान न देना अधिकारियों की नीयत पर सवाल खड़े करता है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इलाहाबाद में कुल 175 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था परंतु मात्र 27 अभ्यर्थी ही पहुंचे। मात्र 27 का ही उपस्थित होना यह प्रमाणित करता है कि आवेदन करने वालों में फर्जी अभ्यर्थी शामिल थे। शिकायत करने वाले अभ्यर्थियों में रवि कुमार, चंदन, नरेंद्र कुमार, नितिन कमल, प्रताप सिंह, देवेंद्र कुमार सचिन सिंह शामिल हैं।
अफसर कर रहे भविष्य से खिलवाड़
मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान दफ्तर पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है। कहा कि नई सूची जारी करते वक्त अफसरों ने फर्जी और एक से ज्यादा बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का नाम बाहर नहीं किया। इससे कई योग्य उम्मीदवार सूची से बाहर हो गए। इनमें वे अभ्यर्थी शामिल थे जो पूर्व में हुई काउंसलिंग में चयनित थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि यही वजह है कि नई कटऑफ भी काफी हाई हो गई। बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि कुछ अभ्यर्थी मेरिट बढ़ाने के लिए फर्जी आवेदन कर देते हैं। काउंसलिंग के बाद अब फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर करने के बाद नई सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद खाली पदों को भरा जाएगा।
शासनादेश को भी ठेंगा
अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती के शासनादेश में लिखा है कि अभ्यर्थियों के चयन में जिला वरीयता लागू होगी। मंगलवार को हुई काउंसलिंग के बाद उन अभ्यर्थियों को अपने अभिलेख वापस लेने को कहा गया है जिनका नाम सूची में नहीं है। अभ्यर्थियों के मुताबिक फर्जी आवेदकों का नाम सूची से बाहर किए जाने पर सीट खाली रहने की पूरी संभावना है। हालांकि, इसके बाद भी उस जिले से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी को मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि उसका नाम पहले ही सूची से बाहर हो चुका है। इस संबंध में जब अफसरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीट रिक्त होने पर 21 जून को होने वाली काउंसलिंग में अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। हालांकि, वह इस सवाल पर चुप्पी साध गए कि अपने जिले के अभ्यर्थियों के होते हुए भी अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को मौका क्यों दिया जाएगा

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, June 13, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - 15000 BTC Teacher Recruitment : TET Karne Ke baad BTC Karne Vaalon ko Bahar Karne Ki Yachika, Court ne Kaha ki Sarkar is Baat ka Parikshan kare aur Vedh / Avedh Ki Jaanch kare

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



15000 BTC Teacher Recruitment : TET Karne Ke baad BTC Karne Vaalon ko Bahar Karne Ki Yachika,
Court ne Kaha ki Sarkar is Baat ka Parikshan kare aur Vedh / Avedh Ki Jaanch kare

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 7 

Case :- WRIT - A No. - 25659 of 2016 
Petitioner :- Satish Kumar Singh 
Respondent :- State Of U.P. And 4 Others 
Counsel for Petitioner :- Agnihotri Kumar Tripathi,Anil Kumar Singh Bishen 
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ashok Kumar Yadav 

Hon'ble B. Amit Sthalekar,J. 
Heard Sri Agnihotri Kumar Tripathi, learned counsel for the petitioner and Sri A.K.Yadav, learned Standing Counsel for the respondents. 
Petitioner is seeking following reliefs:- 
"(i) Issue a writ, order or direction in the nature of Mandamus directing the respondents to not consider the candidature of 375 candidates shown eligible for the post of Assistant Teacher in district Allahabad against the 15000 posts. 
(ii) Issue a writ, order or direction in the nature of Mandamus directing the respondents to declare the certificates of Teacher Eligibility Test of 375 candidates shown eligible for the post of Assistant Teacher in pursuance of advertisement dated 09.12.2014 in district Allahabad are invalid. 
(iii) Issue a writ, order or direction in the nature of Mandamus directing the respondent nos.3 and 4 to declare the certificates of TET of all candidates who have not obtained the minimum eligibility degree i.e. B.T.C./B.Ed./V.B.T.C./B.Ed. before passing the TET examination, are invalid." 
According to the petitioner, the eligibility list has been uploaded on Website (Annexure-5 to the writ petition) whereas the criteria required in the eligibility has been laid down in the Guidelines of the Central Teacher Eligibility Test Unit dated 23/25.9.2014 (Annexure-6 to the writ petition). 
No useful purpose would be served in keeping the writ petition pending. 
This writ petition is therefore disposed of with a direction to the respondent no.4, Secretary, Examination Regulatory Authority U.P., Allahabad to examine the matter and pass an appropriate order within a period of three months from the date a certified copy of this order is received in his office. 
It is made clear that the Court has not adjudicated the claim of the petitioner on merits. 
Order Date :- 27.5.2016 
Asha 

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, June 8, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - जल्द होगी 16448 पदों पर शिक्षक भर्ती बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका देने की तैयारी शासन इसी महीने जारी करेगा आदेश, तैयारियां लगभग पूरी

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



जल्द होगी 16448 पदों पर शिक्षक भर्ती
बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका देने की तैयारी
शासन इसी महीने जारी करेगा आदेश, तैयारियां लगभग पूरी


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया तेज होने जा रही है। 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान ही 16448 शिक्षकों की भी भर्ती शुरू करने की तैयारी है। शासन इस संबंध में इसी महीने आदेश जारी करेगा और इसमें बीटीसी अभ्यर्थियों को मौका मिलने के आसार हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसकी सारी तैयारी कर ली है।
परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के दावेदारों का यदि 15 हजार शिक्षक भर्ती में चयन न हो तो वह निराश न हो, क्योंकि 16 हजार से अधिक पदों पर फिर नियुक्तियां करने की तैयारी है। इसमें बीटीसी एवं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका दिए जाने के आसार हैं। असल में शासन नवसृजित विद्यालयों के इन पदों को 15 हजार शिक्षक भर्ती में जोड़ने को लगभग तैयार था, लेकिन प्रकरण न्यायालय में लंबित होने से यह निर्देश हुआ कि पद बढ़ाने से पहले कोर्ट का आदेश ले लिया जाए। सुनवाई में कोर्ट ने भर्ती के दौरान पद बढ़ाने से इनकार कर दिया साथ ही सुझाव दिया कि यदि भर्ती ही करनी है तो इसके लिए अलग से विज्ञापन निकाला जाए। इस पर बेसिक शिक्षा परिषद ने इन पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है और शासन को अवगत भी कराया गया है।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET