बीटेक, बीएससी (Ag), होम साइंस के छात्र बाहर
29334
Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher
vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,
बीटेक, बीएससी, होम साइंस के छात्र बाहर
कन्नौज। गणित व विज्ञान वर्ग की चल रही काउंसलिंग से बीटेक, बीएससी होम साइंस, बीएससी कृषि, बीएससी बायोटेक के छात्रों को बाहर कर दिया गया है। इस पर छात्रों ने तीखी नाराजगी जताई।
बीएसए को दिए गए शिकायती पत्र में अभ्यर्थी प्रियंका यादव, अमिता यादव, श्याम सिंह, विकास सिंह, मोहित कुमार, अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी होने के दौरान विज्ञान व गणित वर्ग के लिए बीटेक, बीएससी होम साइंस, बीएससी कृषि के छात्र-छात्राओं को पात्र मानते हुए काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। 8 जुलाई को गणित, विज्ञान जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। 17 जुलाई को दूरभाष पर सूचना दी गई कि उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। शुक्रवार को जब अभ्यर्थियों ने बीएसए से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि उनके प्रमाण पत्र व निरस्तीकरण का लिखित पत्र दे दिया जाएगा। इसके बावजूद उनको कोई कागजात नहीं दिए गए। संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया गया। सीधे मुंह बाबू तक ने बात नहीं की। बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर उक्त छात्रों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है।
स्नातक में विज्ञान व गणित विषय होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस वजह से कृषि, होमसाइंस, बीटेक करने वाले छात्रों को पात्रता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कागजातों को कल तक वापस कर दिया जाएगा।
News Source Sabhaar : Amar Ujala (19.07.2014)