Showing posts with label Forgery. Show all posts
Showing posts with label Forgery. Show all posts

Monday, June 12, 2017

UPTET SARKARI NAUKRI News - - Agra Unversity Forgery / Farjeevada, Records of Several Univ Employees taken by SIT to register FIR/ forgery case

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



Agra Unversity Forgery / Farjeevada, Records of Several Univ Employees taken by SIT to register FIR/ forgery case






 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Thursday, June 8, 2017

UPTET SARKARI NAUKRI News - - Farjeewada शिक्षक भर्ती धांधली : निशाने पर एक हजार शिक्षक Allahabad Bureau Allahabad Kaushambi

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



Farjeewada शिक्षक भर्ती धांधली : निशाने पर एक हजार शिक्षक

 Allahabad Bureau Allahabad Kaushambi

 Sun, 04 Jun 2017 09:11 PM IST


मंझनपुर।
शिक्षक भर्ती में हुई धांधली शासन के निगाह में आ गई है। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की डिग्री पर नौकरी पाने वाले शिक्षक उसके निशाने पर हैं। विभाग से उसने ऐसे शिक्षकों का ब्यौरा भी तलब कर लिया है। संबंधित शिक्षकों को जब इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए।

परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की डिग्री पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे थे। सपा सरकार में इनके खिलाफ कई मर्तबा लिखित शिकायत हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी। भाजपा सरकार बनते ही इन शिक्षकों के खिलाफ एक बार फिर लोगों ने मोर्चा खोला। नई सरकार से शिकायतकर्ताओं की उम्मीद रंग लाती दिख रही है। 

फर्जी मार्कशीट पर अप्रैल माह के पहले हफ्ते में तीन शिक्षक बर्खास्त किए गए। इसके बाद 21 शिक्षकों को फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र लगाने के आरोप में बीएसए दलश्रृंगार यादव ने नोटिस जारी कर दिया। इससे हड़कंप मचा था। यह मामला ठंडा नहीं हुआ था कि तीन और शिक्षकों को नोटिस जारी हो गया। इनमें एक शिक्षक कई साल से निलंबित चल रहा था जबकि दो ने एफआईआर व रिकवरी से बचने के लिए इस्तीफा दे दिया था। 

इसके बाद भी विभाग ने इनको नहीं बख्शा। इस कार्रवाई से सभी की निगाहें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर टिक गई थी। अभी यह कार्रवाई चल ही रही थी कि विभाग ने शासन की मांग पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से डिग्री लेकर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सूची भेज दी। 

वाराणसी और भोपाल से डिग्री प्राप्त कर जिले में छह सौ से ज्यादा शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। शासन के इस कदम ने शिक्षकों की बेचैनी बढ़ा दी है। विभागीय लोगों का मानना है कि जनपद में तैनात एक हजार ऐसे शिक्षक हैं जिनकी मार्कशीट संदिग्ध है। इनमें एसआईटी की जांच के दायरे में शामिल लगभग 102 शिक्षक भी शामिल हैं।

संदिग्ध शिक्षकों की सूची हुई लंबी
कौशाम्बी में शिक्षकों की भर्ती में हुई धांधली को लेकर शासन गंभीर, सैकड़ों शिक्षकों का ब्यौरा तलब 
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत और भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षक शक के घेरे में 
जिले के 24 शिक्षकों को जारी हो चुका है नोटिस, गैर जनपदों से भी निकाले जा रहे कौशाम्बी के शिक्षक


एसआईटी ने भी शिक्षकों को जारी किया नोटिस
भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कूटरचित मार्कशीट पर नौकरी कर रहे 66 लोगों को एसआईटी ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस हाल ही में जारी हुआ है। इसके पहले भी 36 शिक्षकों को एसआईटी ने नोटिस जारी किया था। एसआईटी की जांच में जनपद के 102 शिक्षक शामिल हैं। यह मामला चल ही रहा था कि बीएसए दलश्रृंगार यादव ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ चाबुक चलाकर सबके होश उड़ा दिए हैं।
गैर जनपदों से भी हटाए गए कौशाम्बी के शिक्षक
जिले में दाल नहीं गली तो यहां के शिक्षकों ने अपनी तैनाती गैर जनपदों में करा ली थी। जांच के बाद इनको अब हटाने की कार्रवाई चल रही है। मिर्जापुर से चार, सोनभद्र से दो, फतेहपुर से 20 शिक्षक हटाए जा चुके हैं। चित्रकूट में भी कौशाम्बी के शिक्षक तैनात हैं। वहां तैनात शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है।

डॉयट की मदद से फर्जीवाड़ा करने वाले पाते हैं नौकरी
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) मंझनपुर फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का अड्डा है। यहां एक गिरोह सक्रिय है, जो मोटी रकम लेकर लोगों को पहले बीटीसी कराता है, इसके बाद डॉयट के ही रास्ते इनको बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाकर प्रवेश दिला देता है। बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं की मार्कशीट की वरीयता पर जांच कराने का प्राविधान है। प्रशिक्षु चले जाते हैं लेकिन इनके अभिलेखों की सत्यापन रिपोर्ट नहीं आती है। बेसिक शिक्षा विभाग डॉयट से प्रशिक्षितों को नौकरी देता है। पेंच फंसने पर ही जांच होती है। 


हटाए जा चुके हैं दो सौ से अधिक प्रशिक्षु 
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) मंझनपुर हमेशा से सुर्खियों मेें रहा है। तत्कालीए डीएम लोकेश एम के कार्यकाल में फर्जी डिग्री लगाने वाले प्रशिक्षुओं का चयन हो गया था। मामले का खुलासा होने पर डीएम ने कार्रवाई कर इनका नाम सूची से बाहर करवाया था। इसके बाद तत्कालीन डीएम आलोक गुप्ता के कार्यकाल में फर्जी मार्कशीट पर चयन कराने वाले सौ से ज्यादा युवाओं को लेकर बखेड़ा हुआ था। तत्कालीन सीडीओ डॉ. एसके पांडेय की फौरी जांच में ही यह मामला उजागर हुआ था। इसके बाद अलमारियां सीज कर दी गई थीं। डीएम की इस कार्रवाई के बाद वेटिंग में चल रहे मेधावियों को बीटीसी में प्रवेश मिला था।


पुलिस के छापे में बरामद हो चुकी है फर्जी मार्कशीट
शिक्षक भर्ती धांधली मामले में डॉयट का यूं ही नहीं नाम लिया जाता है। पहले गिरोह की कमान माफिया जीवन के के हाथ थी। इसके बाद कुलदीप, इंदल और विभाग के ही एक प्रवक्ता ने गिरोह की बागडोर संभाली। मोटी रकम लेकर प्रशिक्षुओं के चयन में धांधली की गई। वर्ष 2015 में डायट में पुलिस ने छापा मारा था। बाहर खड़ी एक सफारी से पुलिस ने 80 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट, लिफाफे में बंद विश्वविद्यालयों से भेजी गई सत्यापन रिपोर्ट भी बरामद की गई थी। सत्यापन रिपोर्ट कई साल पुरानी थी, जिन्हें विभाग में जमा ही नहीं किया गया था। इसकी रिपोर्ट मंझनपुर कोतवाली में दर्ज है। दो लोग जेल भी भेजे गए थे।


‘शिकायतों के आधार पर जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है। फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र लगाने पर नोटिस देकर 24 शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। इसकेे अलावा शासन ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सूची मांगी थी। वह शासन को भेज दी गई है।’
दलश्रृंगार यादव 
बेसिक शिक्षा अधिकारी






 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Thursday, October 9, 2014

कृषि निदेशालय में ठगों ने कराए थे इंटरव्यू

कृषि निदेशालय में ठगों ने कराए थे इंटरव्यू
ठगी के शिकार कानपुर के सुधीर कुमार झा ने बयान में दी जानकारी
Forgery, Interview Corruption in India,
लखनऊ। सचिवालय में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी कु़लदीप उर्फ भोलू व हेमंत तिवारी ने कृषि निदेशालय के ऑफिस में इंटरव्यू कराए थे। ठगी के शिकार कानपुर निवासी सुधीर कुमार झा ने पुलिस को अपने बयान में यह जानकारी दी है। सुधीर ने बताया कि कुलदीप और हेमंत के साथ एक और व्यक्ति था, जिसे उसने पहले नहीं देखा। पुलिस का मानना है कि यह तीसरा व्यक्ति सचिवालय का ही कोई कर्मचारी हो सकता है। उसके बारे में पड़ताल की जा रही है।
सचिवालय चौकी इंचार्ज एए अंसारी ने बताया कि सुधीर कुमार झा ने बीते शुक्रवार राजधानी आकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। अंसारी ने बताया कि इंदिरानगर के सहारा ट्रेड सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित तिवारी ट्रेडर्स नाम की प्लेसमेंट एजेंसी ने सचिवालय में ग्रुप डी की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था। इसी विज्ञापन को देखकर सुधीर और उसके साथी गौरव सक्सेना, देवानंद मिश्रा, संदीप कुमार और ज्ञान प्रकाश दुबे ने करीब एक साल पहले हेमंत से संपर्क किया था। सुधीर ने बताया कि कंपनी के ऑफिस में पारितोष त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह, अजय पांडे सहित अन्य लोगों ने उनसे बातचीत की और शैक्षिक दस्तावेज मंगाने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कराईं थीं। इसके बाद उन्हें सचिवालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। सुधीर ने पुलिस को बताया कि सचिवालय पहुंचने पर वहां हेमंत तिवारी मिला। खुद को सचिवालयकर्मी बताते हुए वह सभी अभ्यर्थियों को कृषि निदेशालय के ऑफिस ले गया। यहां उसे कुलदीप और एक अन्य युवक मिला। सुधीर ने बताया कि कुलदीप और उसके साथ दूसरे युवक ने इंटरव्यू लिया। इसके बाद सभी को नियुक्तिपत्र दे दिया गया। हालांकि, यह नियुक्तिपत्र कृषि निदेशालय का था। सुधीर का कहना है कि उसने सचिवालय में नौकरी की बात कही थी न कि कृषि निदेशालय में, इसलिए नियुक्तिपत्र लेने से इन्कार कर दिया। इसके बाद हेमंत और कुलदीप ने 15 दिन में सचिवालय का नियुक्तिपत्र देने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया। सुधीर ने बताया कि पंद्रह दिन बाद पांचों अभ्यर्थी फिर सचिवालय पहुंचे। इस बार उन्हें गेट नंबर नौ पर बुलाया गया। कुछ देर बाद सचिवालय के स्वागताधिकारी का एक कर्मचारी सबके लिए पास लेकर आया। इसके बाद भीतर जाकर सभी ने कुलदीप और हेमंत से अपने नियुक्तिपत्र लिए।