*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप
भी ज्वाइन कर सकते हैं
ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK -
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here -
*********
इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आजाद पार्क में रविवार को बैठक करके बीएड-2012 बैच के छात्रों(वे छात्र जो बीएड उत्तीर्ण किए बगैर ही टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है) को काउंसिलिंग से बाहर करने की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि 2012 में बीएड डिग्री धारक बने छात्रों के टीईटी प्रमाण पत्र अवैध हैं क्योंकि उन्होंने बीएड परीक्षा पूर्ण होने से पहले ही टीईटी की परीक्षा दी थी। मोर्चा के सदस्यों ने इस संबंध में हाईकोर्ट में स्पेशल अपील दायर करने की बात कही। इस संबंध में सोमवार को फिर बैठक करेंगे व 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा और निदेशक वासुदेव यादव को ज्ञापन भी सौंपेगा। बैठक में इम्तियाज, दीपक सिंह, पवन मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
------------------
हाईकोर्ट का आदेश नहीं मान रही सरकार
इलाहाबाद : बीएड डिग्री धारकों की बैठक रविवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क में हुई जिसमें कहा गया कि बीएड डिग्रीधारकों को हाईकोर्ट ने भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी है लेकिन प्रदेश सरकार बीएड डिग्री धारकों को बिना टीईटी पास हुए शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं होने देने की कोशिश कर रही है। ऐसा करके वह हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भेजा। बैठक में शशिकांत सिंह, अशोक कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, धर्मेद्र, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे
News Source : Jagran (Updated on: Sun, 27 Jan 2013 08:57 PM (IST))
*******************
72825 teacher recruitment faces many type of problems from a long time.
And an immediate solution for problems (if it has to be resolve) should come out, so that problem free recruitment can be happen.
*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप
भी ज्वाइन कर सकते हैं
ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK -
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here -
*********