Showing posts with label information. Show all posts
Showing posts with label information. Show all posts

Monday, January 26, 2015

शुभ समाचार - रिपब्लिक डे पर ब्लॉग कमेंटिंग सिस्टम नए रूप में

शुभ समाचार - रिपब्लिक डे पर ब्लॉग कमेंटिंग सिस्टम नए रूप में

काफी समय से एक दो छद्म स्पैमर ने ब्लॉग कमेंट पर लोगो को परेशान कर रखा था ,
जो लोगो के नाम बदल बदल कर रेपीटेड कमेंट करते रहते थे ।

अब इन सबसे आपको निजात मिल जाएगी ।

कमेंट बेन करने के साथ साथ ऐसे फर्जी कमेंटरों को ब्लॉक किया जा सकेगा , साथ ही इनका आई पी एड्रेस भी रिकॉर्ड में आता रहेगा

आप लोगो से एक विनम्र निवेदन है की आप अपने बी  एस ए / डाइट कार्यालय जा कर चयनित लोगो की लिस्ट के फोटो लेकर या इनके टेट रोल नंबर नोट कर ब्लॉग पर उपलब्ध कराएं , जिससे की योग्य अभ्यर्थीयों का ही चयन हो

हम ऐसी सभी लिस्ट ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे , जिस से सभी लोग लाभ उठा सकें

आगे टेट मोर्चा 105 /97 मार्क्स वालों के हित के लिए लड़ता है तो यह एक स्वागत योग्य कदम है

रिपब्लिक डे पर शुभ कामनाओं के साथ




~ ब्लॉग एडिटर

Wednesday, January 14, 2015

Why UP Needs More High Court Bench ?

Why UP Needs More High Court Bench ?

Can anyone deny that for 160 judges in the HC of UP, there is only one bench whereas in Maharashtra for 40 judges there are three benches, for 40 judges of Rajasthan HC there are 2 benches and for 42 judges of Madhya Pradesh HC; there is a HC at Jabalpur and 2 Benches at Indore and Gwalior.


In MP - a HC at Jabalpur and 2 Benches at Indore and Gwalior.
In Maharashtra 3 benches :- court has benches in Nagpur, Aurangabad and Panaji


आप अपना वोट दें की इलाहबाद हाई कोर्ट की बेंच कहाँ होनी चाहिए :-
कई सालों से UPTET Candidates कोर्ट केसेस झेल रहे हैं

Please give your openion on Poll -
UP MEIN ALLAHABAD HIGH COURT KEE BENCH KIS JAGH HONEE CHAHIYE, PLEASE IS POLL MEIN BAD CHAD KAR BHAG LEN , JIS SE LOGO KO JANTA KEE RAY JANNE KO MIL SAKE-  Apna Vote Ke Liye Yaha Click Karen Ki UP Mein Allahabad High Court Kee Bench Kahan Honee Chahiye



AAJKAL UP MEIN BADE PEMAANE PAR ALLAHABAD HIGHCOURT KEE BENCH KO LEKAR WAKEEL AANDOLAN KAR RAHE HAIN -

न्यायिक मामलों को मुरादाबाद स्थानांतरित करने का विरोध, जमकर हंगामा
अमर उजाला ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच को लेकर चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में मेरठ के न्यायिक मामलों का मुरादाबाद स्थानांतरण करने के बाद अधिवक्ता उग्र हो गए हैं। सोमवार को कचहरी के सभी गेट पर तालाबंदी के बाद पूरा दिन जमकर हंगामा हुआ। जिला जज अमर सिंह को भी अधिवक्ताओं ने बाहर रोक दिया। जब वो किसी तरह भीतर पहुंचे तो अधिवक्ताओं ने हर जगह उनका जमकर विरोध किया और नारेबाजी की।

*********************

AGRA MEIN HIGH COURT BENCH KEE DEMAND :-

जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट होगी लागू : कठेरिया
अमर उजाला ब्यूरो
आगरा। हाईकोर्ट खंडपीठ आगरा में स्थापित कराने के लिए संघर्षरत अधिवक्ता जनांदोलन खड़ा करने के लिए जुटे हंै। 17 जनवरी को महापंचायत है। रविवार को वकीलों ने सांसदों और विधायकों के घर पहुंचकर
उन्हें महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के प्रतिनिधि अरुण सोलंकी, मनीष सिंह, शैलेंद्र रावत, मृगेश कुलश्रेष्ठ, अश्वनी यादव आदि ने सुबह सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री डा. रामशंकर कठेरिया से मुलाकात की। कठेरिया ने फिर दोहराया कि वे जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग की रिपोर्ट लागू होगी, इस मसले का हल निकलेगा। उन्होंने महापंचायत में आने का भरोसा दिया। पदाधिकारी फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद चौधरी बाबूलाल के निवास पर पहुंचे। उन्होेंने कहा कि खंडपीठ की स्थापना के लिए सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। बोेले कि मैं पूरी तरह से जुटा हुआ हूं। अधिवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, विधायक डा. धर्मपाल, गुटियारी लाल दुबेश, सूरज पाल, जगन प्रसाद गर्ग, रणजीत सुमन, वीरू सुमन से भी मिले। सभी ने पंचायत में भागीदारी का भरोसा दिलाया। सभी ने कहा कि यह आंदोलन जनांदोलन बनेगा।



Sunday, June 22, 2014

आज के सिस्टम पर प्रहार करता बेहतरीन लेख

आज के सिस्टम पर प्रहार करता बेहतरीन लेख

अनजान लेखक ने गांव में दी जाने वाली शिक्षा पर एक बेहतरीन व्यंग्य लेख लिखा है 

आज विद्यालय में बहुत चहल पहल है । सब कुछ साफ - सुथरा , एक दम सलीके से ।सुना है निरीक्षण को कोई साहब आने वाले हैं । पूरा विद्यालय चकाचक ।
नियत समय पर साहब विद्यालय पहुंचे । ठिगना कद , रौबदार चेहरा , और आँखें तो जैसे जीते जी पोस्टमार्टम कर दें ।
पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद उनहोंने कक्षाओं का रुख किया ।
कक्षा पांच के एक विद्यार्थी को उठा कर पूछा , बताओ देश का प्रधान मंत्री कौन है ?
बच्चा बोला -जी राम लाल ।
साहब बोले -बेटा प्रधान मंत्री ?
बच्चा - रामलाल ।
अब साहब गुस्साए - अबे तुझे पांच में किसने पहुंचाया ? पता है मैं तेरा नाम काट सकता हूँ ।
बच्चा - कैसे काटोगे ? मेरा तो नाम ही नहीं लिखा है । मैं तो बाहर बकरी चरा रहा था । इस मास्टर ने कहा कक्षा में बैठ जा दस रूपये मिलेंगे । तू तो ये बता रूपये तू देगा या मास्टर ?
साहब भुनभुनाते हुवे मास्टर जी के पास गए , कडक आवाज में पूछा - क्या मजाक बना रखा है । फर्जी बच्चे बैठा रखे हैं । पता है मैं तुम्हे नौकरी से बर्खास्त कर सकता हूँ ।
 

गुरूजी - कर दे भाई । मैं कौन सा यहाँ का मास्टर हूँ । मास्टर तो मेरा पड़ोसी दुकानदार है । वो दुकान का सामान लेने शहर गया है । कह रहा था एक खूसट साहब आएगा , झेल लेना ।
 

अब तो साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर । पैर पटकते हुए प्रधानाध्यापक के सामने जा पहुंचे । चिल्लाकर बोले , " क्या अंधेरगर्दी है , शरम नहीं आती । क्या इसी के लिए तुम्हारे स्कूल को सरकारी इमदाद मिलती है । 
पता है ,मैं तुम्हारे स्कूल की मान्यता समाप्त कर सकता हूँ ।
जवाब दो प्रिंसिपल साहब ।
 

प्रिंसिपल ने दराज से एक सौ की गड्डी निकाल कर मेज पर रखी और बोला - मैं कौन सा प्रिंसिपल हूँ । प्रिंसिपल तो मेरे चाचा हैं । प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं । आज एक सौदे का बयाना लेने शहर गए हैं । कह रहे थे , एक कमबख्त निरीक्षण को आएगा , उसके मुंह पे ये गड्डी मारना और दफा करना ।
 

साहब ने मुस्कराते हुए गड्डी जेब के हवाले की और बोले - आज बच गये तुम सब । अगर आज मामाजी को सड़क के ठेके के चक्कर में शहर ना जाना होता , और अपनी जगह वो मुझे ना भेजते तो तुम में से एक की भी नौकरी ना बचती


Tags : News, Vichhar, information, RTE, Teacher Eligibility Test (TET), Teacher Eligibility Test Exam Paper, NCTE,

Sunday, April 20, 2014

Information : पाखंडी लोगों का पर्दा फाश करने को आगे आयी संस्था

Information : पाखंडी लोगों का  पर्दा फाश करने को आगे आयी  संस्था


पंजाब तर्कशील सोसाइटी नें ईनाम की रकम दस लाख से बढ़ाकर अब एक करोड़ रूपए कर दी है! कोई भी संत, योगी, ज्योतिष, भविष्यवक्ता, ईश्वर-दूत आदि अपनी किसी भी चमत्कारिक शक्तियों का प्रदर्शन करके यह रकम जीत सकता है! पूरी जानकारी यहाँ है - http://www.tarksheel.com/?page_id=9


पंजाब तर्कशील सोसाइटी नें निम्न जानकारी के साथ चेलेंज / चुनौती दी है  : -

OUR CHALLENGE – win Rupees 1 Crore

Godmen, saints, yogis, psychics, fortune tellers, telepathists and others who claim they have acquired miraculous powers through spiritual exercises, divine gifts or meditation could win award of One Crore Rupees ($200000) if they were able to perform any one of the following “miracles”.:
  1. Read the serial number of a sealed-up currency note.
  2. Produce an exact replica of a currency note.
  3. Stand stationary on burning cinders for half a minute without blistering the feet with the help of his god.
  4. Materialise from nothing an object we ask.
  5. Move or bend a solid object using psychokinetic power.
  6. Read the thought of another person using telepathic powers.
  7. Make an amputated limb grow even one inch by prayer, spiritual powers, Lourdes water, holy ash, prayer, blessings etc.
  8. Levitate in the air by Yogic power or any other power.
  9. Stop the heart beat for five minutes by Yogic power.
  10. Walk on water.
  11. Leave the body in one place and materialise in another place.
  12. Stop breathing for thirty minutes by Yogic power.
  13. Develop creative intelligence or get enlightened through transcendental or any other type of meditation.
  14. Speak an unknown language as a result of rebirth or by being possessed by holy or evil spirit.
  15. Produce a spirit or ghost to be photographed.
  16. Disappear from a film when photographed as Uri Geller claimed.
  17. Get out of a locked room by divine power.
  18. Increase the quantity by weight of a substance.
  19. Detect a hidden object.
  20. Convert water into petrol or wine.
  21. Convert wine into blood.
  22. Pick out correctly – Within a Margin of five percent error – those males, females, the living and the dead from a set of ten palm prints or ten astrological charts giving the exact time of birth correct the minute, and places of birth with their latitudes and long longitudes.
This challenge is ruled by the following conditions:
  1. The person who accepts the challenge, whether he or she wants our reward or not, should deposit 10000/- ($200) as an entry fee to us. We insist on this fee, which will be refunded in the event of his or her winning the test, just to deter the inundation of amateur contestants chasing cheap publicity, who would waste our valuable time, money and energy.
  2. A person will be considered an acceptor of the challenge only after he or she makes the earnest deposit, and no communication will be made with anyone who fails to do so.
  3. After the deposit of submission fee, the claims of person will be tested by us, in public, on a mutually appointed day. All tests will be held in our local town.
  4. If a person fails in the test or to face the test, his deposit will be forfeited. If he wins our test, his deposit will be refunded with the award.
  5. All tests will be conducted under fraud-proof conditions up to our fullest satisfaction.
  6. Anyone who wishes to correspond must send a self-addressed stamped envelope, or a money order of an equal cost.
Head Office : Tarksheel Niwas, BARNALA-148101 (Punjab) INDIA.
Phone Numbers : +91- 1679-241744, Fax : +91-1679-41744