UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती को रहें तैयार -
•कल निकलेगा जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन पंजीकरण 22 से
•31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी भर्ती प्रक्रिया
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन 19 अगस्त को निकलेगा तथा 22 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए बीएससी करने के बाद टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित पढ़ाने के लिए शिक्षकों की काफी कमी है। वर्तमान में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58.666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार इनमें से 29,334 पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तथा नि:शक्तों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को निकाला जाएगा। इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी। इसके साथ ही ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर जमा होंगे। 30 सितंबर को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन, 4 अक्तूबर से चयनितों की काउंसलिंग, काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक मेडिकल जांच तथा इसके दो दिन बाद चयनितों को तैनाती दी जाएगी
News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)
*************************
कहां कितने पद
लखनऊ 314
सीतापुर 660
रायबरेली 436
फैजाबाद 376
बाराबंकी 172
सुल्तानपुर 676
अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608
बलरामपुर 440
बहराइच 722
श्रावस्ती 236
मेरठ 286
बागपत 170
बुलंदशहर 548
गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150
आगरा 580
फीरोजाबाद 400
मैनपुरी 340
अलीगढ़ 490
कांशीरामनगर 330
एटा 330
हाथरस 76
मथुरा 292
बरेली 536
बदायूं 498
पीलीभीत 354
शाहजहांपुर 576
इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516
प्रतापगढ़ 458
कौशांबी 246
वाराणसी 254
चंदौली 302
गाजीपुर 542
जौनपुर 412
मिर्जापुर 394
सोनभद्र 386
संतरविदासनगर 254
हरदोई 694
उन्नाव 520
लखीमपुर 630
गोरखपुर 516
देवरिया 522
कुशीनगर 564
महाराजगंज 268
बस्ती 414
संतकबीरनगर 265
सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372
ललितपुर 350
जालौन 382
चित्रकूट 292
बांदा 390
महोबा 224
हमीरपुर 282
मुरादाबाद 560
रामपुर 350
बिजनौर 520
ज्योतिबाफुलेनगर 340
कानपुर नगर 450
कानपुर देहात 510
इटावा 364
औरैया 312
फर्रुखाबाद 388
कन्नौज 380
आजमगढ़ 720
बलिया 478
मऊ 330
सहारनपुर 398
मुजफ्फरनगर 41