Showing posts with label PGT. Show all posts
Showing posts with label PGT. Show all posts

Saturday, January 7, 2012

UPMSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011, UP

टीजीटी-पीजीटी के 245 पद बढ़े (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011)
 
Last Date : 16-01-2012
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 18 नवंबर, 2011 को विज्ञापित पदों में और इजाफा कर दिया है। अब टीजीटी व पीजीटी के कुल पदों की संख्या 1,759 हो गई है। चयन बोर्ड ने पिछले माह प्रशिक्षित स्नातक के 1,197 व प्रवक्ता के 317 पदों पर आवेदन मांगे थे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पदों पर पिछले माह आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2012 है। बोर्ड ने पहले प्रशिक्षित स्नातक के 1,197 व प्रवक्ता के 317 पद घोषित किए थे। बोर्ड ने 6 जनवरी 2012 तक मिले अधियाचन के आधार पर प्रशिक्षित स्नातक के 192 व प्रवक्ता के 53 पद बढ़ा दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.आरपी वर्मा ने बताया कि पदों की संख्या अभी और बढ़ेगी। अभी अधियाचन आ रहे हैं, जिसे जून 2012 तक स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद आने वाले अधियाचन अगली विज्ञप्ति में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल में टीजीटी के 77, पीजीटी के 22 पद व बरेली मंडल में टीजीटी के 9 पद बढ़े हैं। देवीपाटन मंडल में टीजीटी के एक, गोरखपुर में 50 पद व पीजीटी के 18 पद बढ़े हैं। झांसी मंडल में टीजीटी के चार, लखनऊ मंडल में टीजीटी के 14 पद व पीजीटी के 7 पद बढ़े हैं। मेरठ मंडल में टीजीटी के 28 व पीजीटी के चार पद, मिर्जापुर में टीजीटी के 3, वाराणसी में टीजीटी के 6 व पीजीटी दो पद बढ़े हैं। इस प्रकार टीजीटी के 192 व पीजीटी के 53 पद बढ़े हैं।
News : Jagran (7.1.12)
*************

Friday, December 16, 2011

Navodaya Vidyalaya Samiti PGT Recruitment Last Date : 13-Jan-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Navodaya Vidyalaya Samiti(An Autonomous Organization under Ministry of HRD, Department of School Education & Literacy, Govt. of India)A-28, Kailash Colony, New Delhi - 110048

Last Date : 13-Jan-2012

Recruitment of Post Graduate Teachers (for Jawahar Navodaya Vidyalayas 
Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS), an autonomous organization under the Ministry of Human Resource Development, Department of School Education & Literacy, Govt. of India, invites Online applications in the prescribed form, from eligible Indian nationals for filling up of vacancies and drawing a panel of candidates for the posts of Post  Graduate Teachers from Gen./OBC/SC/ST Categories on Direct Recruitment Basis in the Jawahar Navodaya Vidyalayas located in various districts of the country.

    Trained Graduate Teachers (TGT):
    • Subjects: English / Hindi / Physics/ Chemistry/ Mathematics / Economics/ Biology/ History/ Geography/ Commerce
    • Pay Scale : Rs. 9300-34800 grade pay Rs.4800/-
    • Upper Age Limit : 40 years as on 30/11/2011
    Mode of Selection: There will be a written test on 19/02/2012  for the above mentioned posts.