Saturday, August 31, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP : Candidate are trying to get enter in Junior High School Teacher Recruitment regarding grievance of her assessment in UPTET 2011 (Level 2) exam


Upper Primary Teacher Recruitment UP : Candidate are trying to get enter in Junior High School Teacher Recruitment regarding grievance of her assessment in  UPTET 2011 (Level 2) exam

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /   





HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

Court No. - 30 
Case :- WRIT - A No. - 42442 of 2013 
Petitioner :- Shakuntala Devi 
Respondent :- State Of U.P.& Another 
Counsel for Petitioner :- Pramod Kumar Srivastava,Manav Chaurasia 
Counsel for Respondent :- C.S.C. 

Hon'ble V.K. Shukla,J. 
Petitioner had applied for consideration of her candidature for Teacher Eligibility Test-2011 for Junior Primary Level Examination under O.B.C category and has been issued with admit card bearing roll no. 07045895. Petitioner claims that she was provided question sheet no. 160405 and answer sheet no. 639945 and further submits that result of the aforesaid examination has been declared and his marks have been changed. Petitioner submits that she applied under R.T.I Act 2005 for getting information but vide letter dated 20.06.2013 authorities have declined to give requisite information to the petitioner. At this juncture petitioner is before this Court
Earlier before this Court Bunch of writ petitions have been filed, the leading one being Civil Misc. Writ Petition No. 71563 of 2011 (Lalit Mohan Singh Vs. State of U.P. and others), pointing out large scale illegalities being there and this Court considered the matter at length, proceeded to dispose of said writ petition with following directions: 
29. In the facts and circumstances, in view of discussion made above, I dispose of these writ petitions with the following directions: 
(I) Question No.121, Series 'B', J.L.E. contain all wrong options and, therefore, it shall be treated a wrong question. Consequently the marks in respect of Question no. 121, Series 'B', J.L.E. shall be allotted to all candidates who have appeared in the concerned test. This direction shall simultaneously apply to corresponding question in 
remaining Series namely, 'A', 'C' and 'D' in J.L.E. 
(II) In respect of Question no.125, Series 'B' JLE, the candidates answering any of the options i.e., 'B' or 'C' shall be awarded marks. This direction shall simultaneously apply to corresponding question in remaining Series namely, 'A', 'C' and 'D' in J.L.E. 
(III) In respect of Question No. 142, Series 'B' JLE, the candidates who have answered any of the options i.e., 'A' or 'D' shall be awarded marks. This direction shall simultaneously apply to corresponding question in remaining Series namely, 'A', 'C' and 'D' in J.L.E. 
(IV) Revised opinion of the Board with respect to Questions shown in the charts in para 5 above (other than asterisk marked) shall not affect adversely the result of the candidates already declared successful merely for the reason of change of opinion of the Board vis a vis correct option. 
(V) All the candidates who have attempted these questions and have answered by referring to one of the two options, namely, the one which was correct as per initial Model Key Answer or that which is now correct as per the revised opinion, the candidates in both the events shall be awarded marks and their result shall be prepared 
accordingly. 
(VI) The Board shall publish a notice at least in four newspapers of different languages having wide circulation at the State level informing all concerned that in case any candidate has any grievance regarding UPTET Examination, 2011, about assessment etc., he may register his complaint by submitting application along with process fee of Rs. 100/per application (by cash or by demand draft) within 15 days from the date of publication in the newspapers. 
(VII) The Board shall entertain all applications of the candidates raising their grievance regarding assessment etc. and shall look into their grievance and take a decision thereon within a week from the date of receipt of such application. Such decision shall be communicated to the candidate concerned within a week thereafter either by placing information on internet or on mail address given by the candidate or by registered post. 
(VIII) The candidates who are already declared successful, their result shall not be affected to their prejudice but in case in view of the directions give above regarding certain questions, if their marks are to be increased, the same shall be given due credit. 
(IX) The revised result as a consequence of compliance of above directions shall be uploaded on internet and shall be given due publicity at the earliest." 
The factual situation which has so emerged in the present case is that large number of writ petitions have been filed before this Court complaining illegalities which has been committed by the respondents and this Court has taken note of broadly the issues raised and thereafter this Court on 16.07.2011 proceeded to give direction. It is true that this Court gave liberty to candidates in case they have any grievance regarding UPTET Examination 2011 about assessment etc., they may register complaint by submitting application along with process fee of Rs. 100/per application (by cash or by demand draft) within 15 days from the date of publication in the newspapers and the Board shall entertain all applications of the candidates raising their grievance regarding assessment etc. and shall look into their grievance and take a decision thereon within a week from the date of receipt of such application. Such decision shall be communicated to the candidate concerned within a week thereafter either by placing information on internet or on mail address given by the candidate or by registered post. 
In the present case petitioner, herself is responsible for such a situation by not filling an application within the time prescribed for moving application, as such no relief or reprieve can be accorded to the petitioner based on speculations. 
Consequently, present writ petition is dismissed. 
Order Date :- 5.8.2013 
Dhruv 


सरकारी विभागों के संविदा कर्मचारियों की बढ़ेगी पगार


सरकारी विभागों के संविदा कर्मचारियों की बढ़ेगी पगार

 लखनऊ : सरकारी विभागों में संविदा पर नियुक्त किये जाने वाले कर्मचारियों को विभाग के समकक्ष पद के लिए स्वीकृत वेतन व ग्रेड वेतन का न्यूनतम और उस पर समय-समय पर दिये जाने वाले महंगाई भत्ते के बराबर संविदा राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। संविदा कर्मचारियों को साल में 20 दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलेगा। वहीं महिलाओं को राज्य कर्मचारियों की तरह प्रसूति अवकाश की सुविधा मिलेगी लेकिन उन्हें चाइल्ड केयर लीव नहीं मिलेगी।

कैबिनेट की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद वित्त विभाग ने शुक्रवार को सभी सरकारी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लागू होने से हजारों संविदा कर्मचारियों की पगार में खासा इजाफा होना तय है। शासनादेश के मुताबिक संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा और पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी जाएगी। संविदा पर रखे जाने वाले कर्मचारी की शैक्षिक योग्यता सरकारी विभाग के समकक्ष पद के लिए निर्धारित योग्यता के समान होनी चाहिए। कोई ऐसा पद जिसके समकक्ष पद सरकारी विभाग में है ही नहीं, उस पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को वित्त विभाग, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री की मंजूरी हासिल करनी होगी।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन मदरसों के तहत संचालित मिनी आइटीआइ में संविदा पर रखे गए कर्मचारी की शैक्षिक योग्यता यदि व्यावसायिक शिक्षा विभाग के समकक्ष पद के समान है तो उन पर भी यह निर्णय लागू होगा। यदि नहीं है तो उनके वर्तमान मानदेय की दोगुनी संविदा राशि उन्हें दी जाएगी। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संविदा पर रखे जाने वाले कर्मचारियों पर यह शासनादेश लागू नहीं होगा


News Sabhaar : Jagran (30.8.13)




Upper Primary Teacher Recruitment UP : गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए नहीं भरने होंगे दो फॉर्म


Upper Primary Teacher Recruitment UP : गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए नहीं भरने होंगे दो फॉर्म





परिषदीय स्‍कूलों में 29 हजार शिक्षकों के पदाें पर भर्ती का मामला

इलाहाबाद(ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे

गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद आवेदनों की शार्टिंग की जाएगी। फिर जनपदवार मेरिट लिस्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा

मंडल में सबसे ज्यादा सीटें इलाहाबाद में

मंडल में गणित और विज्ञान शिक्षकों के सबसे ज्यादा पद इलाहाबाद जिले में हैं। मंडल में कुल 2974 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती होगी, जिसमें इलाहाबाद में 1060 विद्यालयों में 676, फतेहपुर के 809 विद्यालयों में 516 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह प्रतापगढ़ 719 स्कूलों में 458 और कौशांबी के 386 विद्यालयों में 246 पदों पर भर्तियां होेगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा 3254 पद लखनऊ मंडल में हैं

आयु सीमा बढ़ाने की मांग

सहायक अध्यापक भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग से संबंधित ज्ञापन आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया। शिक्षकों की मांग है कि आयु सीमा बढ़ाने के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान और भाषा विषय के पदों पर भी सीधी भर्ती की जाए। 2006 के बाद प्रोन्नत शिक्षकों को 17140 मूल वेतन दिया जाए। प्रदेश महामंत्री डौम् एसपी सिंह ने बताया कि चार सितंबर को एक बार फिर सचिव से मुलाकात की जाएगी

News Sabhaar : Amar Ujala (31.8.13)

Friday, August 30, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP : Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment


Upper Primary Teacher Recruitment UP : Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment




परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको की नियुक्ति (2013-14) का विज्ञापन उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की  निम्न वेब साईट पर उपलब्ध है  -



Qualification mentioned in Advertisement is -

******************
Note above qualification is changed as per high court petition -
-----------------
See updated details on website - http://upbasiceduboard.gov.in/main_ups.aspx
And contact concerned authority, person of concerned department
----------------------


Date:02.10.2013

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013

Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of U.P.Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev Narain Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Sri Sanjay Sinha, Secretary Basic Education Board, U.P. has appeared today alongwith his counsel Sri Mukund Asthana.
Sri Sinha informs that he has written to NIC to remove the guidelines which have been impugned in this petition and guidelines have been removed by the NIC. 
Since last date for submitting application has been expired, a proposal has been sent to State Government to extend last date. 
In view of this assurance given by Sri Sinha, this petition has been rendered infructuous. It is accordingly dismissed as such. 
Order Date :- 30.9.2013
kkv/

****************************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013

Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of U.P.Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev Narain Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Sri M.M. Asthana, Advocate states that since Secretary, Basic Shiksha Parishad, U.P., Allahabad is required to appear in a case before the High Court at Allahabad, as such he could not come. He would appear before this Court on the next date.
Put up this petition on 30th September, 2013, on which date, Secretary, Basic Shiksha Parishad, U.P., Allahabad will appear before this Court.
Copy of the affidavit has been filed today, upon which petitioner may file reply within the aforesaid period.
Order Date :- 25.9.2013
kkv/



************************************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013

Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of U.P.Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev Narain Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Heard learned counsel for petitoner, Sri Ajay Kumar for Basic Shiksha Parishad and Sri Prashant Jaiswal for State.
In pursuance of an advertisement dated 29.8.2013, petitioner has tried to apply for the post of Assistant Teacher in Upper Primary School for Science/Math Classes but due to illegal impugned guidelines (Annexure No.1), petitioner could not fill his form. Para 4 of the form is not in consonance with the Government Order dated 23.8.2013. Government Order does not make any specific mention of B.Sc. BAMS, BHMS and BUMS subjects and the impugned guidelines have introduced a new criteria. BCA has been included but there is no mention of BBA while both have Maths as one subject.

Contention is that Parishad has changed the criterion contrary to government order. It cannot add or subtract what is provided in Government Order. 
Sri Ajay Kumar could not justify the change of criterion. In these circumstances, authentic version must come.
Secretary, Basic Shiksha Parishad-IV, Allahabad will file personal affidavt and will also appear in this Court on 25.9.2013.
List on 25.9.2013 for further hearing.
Order Date :- 20.9.2013
VB/-


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2gXyOirOU

BTC 2013 Apply Online Application Form पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक


BTC 2013 Apply Online Application Form पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक

3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन

बीटीसी प्रशिक्षण



लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पहली मेरिट सूची 11 सितंबर तक निकलाने की तैयारी है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस बार बीटीसी में 6,68,700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि की है तो वह 2 सितंबर तक संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के बाद शिकायत संख्या के सापेक्ष संशोधित फार्म का प्रिंटआउट निकालकर अभ्यर्थी को उस पर अपने हस्ताक्षर कर उसकी प्रति तथा पूर्व में किए गए आवेदन के प्रिंट आउट की प्रति के साथ उसी कार्य दिवस या अगले दिन गृह जनपद के डायट प्राचार्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थी संशोधन का प्रिंट आउट नहीं जमा करेगा तो उसका संशोधन मान्य नहीं होगा।

तीन से पांच सितंबर तक डायट प्राचार्यो को निर्धारित वेबसाइट पर जाकर एनआईसी द्वारा उपलब्ध लॉगिन आईडी पासवर्ड की मदद से संशोधन को सत्यापित करना होगा। एससीईआरटी सूत्रों के अनुसार 11 सितंबर तक पहली कटऑफ निकालने की तैयारी है। उसके दस दिन बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में बीटीसी की 33,400 सीटें हैं। इनमें से 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डायट) एवं एक कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन में बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 10,450 तथा निजी क्षेत्रों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 451 संस्थानों में 22,650 सीटें उपलब्ध हैं।3 से 5 सितंबर तक डायट प्राचार्यो को सत्यापित करना होगा संशोधन


News Sabhaar : डेली न्यूज नेटवर्क / Info taken from FB

UP Recruitment News :समूह ‘ग’ की भर्तियां हुईं टेढ़ी खीर


UP Recruitment News :समूह ‘ग’ की भर्तियां हुईं टेढ़ी खीर

लखनऊ। सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट विवेकाधीन शक्तियां कम करने का निर्देश देते रहे हैं। सरकार के राजस्व जैसे विभाग अपने नियमों में बदलाव कर ऐसे निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं लेकिन ग्राम्य विकास, पंचायती राज और समाज कल्याण जैसे विभागों ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में शैक्षिक रिकॉर्ड के बराबर इंटरव्यू को दम देकर सवालों को हवा दे दी है।

प्रदेश में इस समय ग्राम पंचायत अधिकारी (पंचायत सचिव), ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) और ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) जैसे पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं। राजस्व विभाग लेखपाल पद पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। सचिव, ग्राम सेवक जैसे पदों पर भर्ती के लिए जहां 100 नंबर की मेरिट में 50 नंबर शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड के लिए तय किए गए हैं, वहीं 50 नंबर साक्षात्कार का होगा। यानी 50 नंबर के शैक्षिक रिकॉर्ड में अभ्यर्थी यदि 45 नंबर भी पाता है तो भी वह अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित रहेगा। वजह, 50 नंबर के शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड में 20 नंबर भी पाने वाला इंटरव्यू में 50 नंबर हासिल कर उसे पीछे छोड़ सकता है। और वह शैक्षिक रिकार्ड में 45 नंबर पाने के बावजूद यदि इंटरव्यू में चयन समिति के सदस्यों को अपने व्यक्तित्व व अभिव्यक्ति क्षमता से प्रभावित न कर सका तो फिर उसका नौकरी की होड़ से बाहर होना तय है


Source : Information taken from FB

Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों ने किया सचिव परीक्षा नियामक का घेराव


Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों ने किया सचिव परीक्षा नियामक का घेराव

इलाहाबाद। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को विभिन्न जिलों से आए शिक्षा मित्राें ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया। इनकी मांग है कि पहले और दूसरे बैच के परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने से प्रशिक्षण में विलंब हो रहा है।

प्रांतीय सचिव रीना सिंह ने बताया कि संघ की मांग है कि प्रथम बैच की परीक्षा अक्टूबर में कराई जाए, जिससे शासनादेश के क्रम में जनवरी 2014 तक समायोजन हो सके। शिक्षामित्रों के अंकपत्र, आंतरिक मूल्यांकन और नाम में होने वाली गलतियों को दूर किया जाए। बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पहले बैच के तीसरे सेमेस्टर और द्वितीय बैच के पहले सेमेस्टर के परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय बैच की परीक्षाएं भी जल्द ही कराई जाएंगी।

टीईटी थोपा तो होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षामित्रों पर टीईटी थोपा गया तो आंदोलन किया जाएगा। जनार्दन पांडेय ने कहा कि शिक्षामंत्री ने टीईटी से मुक्त रखने की घोषणा सार्वजनिक रूप से की है तो अब इसकी बाध्यता क्यों की जा रही है


News Sabhaar : Amar Ujala (30.8.13)

परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की बैठक


परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की बैठक

दोहरा मापदंड का लगाया आरोप







See news
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। टीईटी पास अभ्यर्थियों की गुरुवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में बैठक हुई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उर्दू शिक्षकों की भर्ती की आयु 50 वर्ष और मोअल्लिम वालों की आयु सीमा 62 वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग पहले इन्हीं स्कूलों में 40 वर्ष तक की आयु वालों को शिक्षक बनाता रहा है। वर्ष 2011 में यह नियम बदल दिए गए। तत्कालीन बसपा सरकार में 72825 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
सत्ता बदलने के बाद इन्हीं पदों के लिए फिर से आवेदन मांगे गए, लेकिन पुराने आवेदकों पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में करीब 20 हजार टीईटी पास पुराने आवेदनकर्ता 35 वर्ष से अधिक आयु होने के चलते परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। टीईटी उत्तीर्ण उच्च प्राथमिक छात्र संघ के अध्यक्ष ने मांग की है कि राज्य सरकार को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए और सभी को एक समान मौका दिया जाना चाहिए।


News Sabhaar : अमर उजाला  (30.8.13)
***********************
Maximum candidates are in age bracket of 21-40 years, Reserved category candidates are covered in 35-40 years due to age relaxation.
While General candidates have age limit of 35 years.

Some people are giving logic that till 35 years age candidates  counted in GEN and reserved cat candidates obtain some seats in this bracket. And reserved category candidates above 35 years of age obtain their category seats in this bracket.

As vacancies are not filled from a long time, Many candidates become overage.
Age limit for General Candidates in Junior School Teacher Advertisement is 35 years.

Thursday, August 29, 2013

UPTET : हाई कोर्ट में 72000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक मामले में 5 सितम्बर से प्रतिदिन होगी सुनवाई



UPTET : हाई कोर्ट में 72000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक मामले में 5 सितम्बर से प्रतिदिन होगी सुनवाई

As per source - 


दो साल से लटकी 72000 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती मामले में गुरूवार को सभी पक्षों के वकीलों के एक साथ मौजूद न होने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गयी है| आगामी 5 सितम्बर 2013 से प्रतिदिन इस मामले में सुनवाई होने के आसार है


UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती


UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती 

आज कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी भर्ती बड़ी चर्चाओं में है , हर कोई अपने हिसाब से सोच रहा है । 

हर कोई अपने अपने हिसाब से भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता को बता रहा है , आइये देखते हैं क्या क्या परेशानी लोग जाता रहे हैं -
1. कोई इस भर्ती में 35 वर्ष की उम्र सीमा को सही नहीं बता रहा है, कारण में कहना है कि बहुत से विभागों में उम्र सीमा 40 है , तो कोई उसके प्रतिरोध में केंद्रीय विद्यालय संघटन द्वारा टीजीटी शिक्षकों की 35 वर्ष उम्र सीमा बता रहा है 
कुछ लोगो के कहना है कि इस उम्र सीमा से आरक्षित वर्ग को फायदा पहुँचाने की कोशिश है और इसके लिए 
अनारक्षित वर्ग के उम्र दराज लोग उम्र सीमा बढाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट  खटाएंगे 

2. कुछ लोगो का तर्क है कि प्रोफेशनल कोर्स ( बी सी ए , बी . टेक ) व  अन्य स्नातक (बी .कोम गणित विषय पढने वाले ) इस जूनियर गणित - विज्ञानं के लिए पात्र हैं तो कुछ अभ्यर्थी (बी .एस सी आदि जिन्होंने विज्ञानं / गणित को मुख्य विषय के रूप में पड़ा है ) का मानना है कि एसा नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संघठन  ने विज्ञानं / गणित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती में जो क्वालिफिकेशन मांगी है उसको देखा जाये स्नातक में मुख्य विषय में गणित /साइंस होना चाहिए । 

शासनादेश में स्थिति थोड़ी सी अस्पष्ट दिखाई दे रही है उसमे 
स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
सामान्यत बी .एस सी में तो अभ्यर्थी तीनो साल विज्ञानं / गणित को पड़ते हैं , लेकिन बी .टेक व बी सी ए में ऐसा नहीं है और उनको अपना मुख्य विषय को अंतिम वर्ष में पढ़ना  पड़ता है , जैसा कि - बी सी ए वाले कंप्यूटर विषय पढते  हैं और बी .टेक कंप्यूटर  इंजीनियरिंग वाले कंप्यूटर विषय   को , बी .टेक मैकेनिकल   इंजीनियरिंग वाले मैकेनिकल  विषय को अंतिम वर्ष में मुख्य रूप से पढते  हैं 
बी . कोम में भी सांख्यिकी , गणित पढाई जाती है 

कुछ एक लोगो का कहना हैकि यू पी टी ई टी में  82 मार्क्स पर फेल है जबकि सीटीईटी 82  मार्क्स पर पास है 

एक बात ये भी है कि जिन लोगो ने  टेट परीक्षा को आरक्षित श्रेणी का लाभ लेकर उत्तरं की है वे लोग 
जूनियर शिक्षकों की श्रेणी में जनरल की सीट्स में आयेंगे कि नहीं । 
पूरे आसार इस बात के  हैं कि वे टेट आरक्षित वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यर्थी जूनियर शिक्षकों की आरक्षित 
श्रेणी में ही रहेंगे । 
जैसा कि अभी इलाहबाद हाई कोर्ट में मामला विवाद में आया था और उसके बाद निपटारा हुआ 

इस समय अफवाहों का बाजार काफी गर्म है , जिसका नहीं हो रहा या शैक्षिक अर्हता  पूरी नहीं कर पा  रहा , वह 
तमाम तरह से सोशल  मीडिया  में बहकी बहकी बातें कर रहा है । 

कुछ लोगो का कहना है'कि सरकार लेप टॉप / बेरोजगारी भत्ते के लिए धन जुटा  रही है और यह भर्ती 
भी कुछ समय बाद लटक जायेगी । 

कुछ का कहना है कि फीस प्रत्येक जिले की  जगह पूरे यू पी की
भर्ती के लिए एक फीस रखनी चाहिए , आखिर बेरोजगार लोग इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे । 
सीट सुरक्षित करने के लिए एक बेरोजगार को 10-20  जगह एप्लाई करना पडेगा और पांच से दस हजार तक खर्चा हो जाएगा 
और अगर मेरिट बहुत कम है तो इससे भी ज्यादा जगह एप्लाई करना पडेगा 


मेरा ख्याल है कि  इतने बड़े पैमाने पर  जूनियर शिक्षकों की पहली बार निकली है , 
यह भर्ती बहुत ही सुनहरा चांस है और मोके बार बार नहीं आते । 

समझदारी से काम लेते हुए समझदारी से एप्लाई कीजिए । 
विवाद वाले मुद्दे अगर कोई होंगे तो वह जल्द ही सुलझ जायेंगे ।