Tuesday, March 27, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश
अहरौला। टीईटी मोर्चा ब्लाक अहरौला के नेतृत्व में रविवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन ब्लाक पर किया गया लेकिन किसी अधिकारी के धरना स्थल पर न पहुंचने पर आक्रोश दिखा। टीईटी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने भर्ती के लिए जल्द कदम नहीं उठाया तो आर-पार की लड़ाई के लिए हम तैयार हैं। धरने में रजत रघुबंशी,राहुल रघुबंशी, जितेंद्र यादव ,रविंद्र कुमार आदि रहे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को


UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को

संभल(भीमनगर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है। जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र अजीत कुमार, राहुल सक्सेना, रीनू, दानिश शामिल थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET Mujaffarpur : यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की 28 को बैठक

UPTET Mujaffarpur : यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की 28 को बैठक
मुजफ्फरनगर। यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की बैठक 28 मार्च को होगी। वरिष्ठ अध्यक्ष बलकेश चौधरी और अध्यक्ष संजय राजपूत ने बताया कि बैठक कंपनी बाग में प्रात: 10 बजे होगी। अधिकारों की लड़ाई के लिए टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को बैठक में जरूर आना चाहिए।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : प्रदर्शन 30 को

UPTET : प्रदर्शन 30 को
संभल(भीमनगर)। नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है।
जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अजीत आदि मौजूद रहे।
राहुल सक्सेना, रीनू, विनीत कुमार, दानिश शामिल थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रिया

UPTET : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रिया
महमूदाबाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की मांग

महमूदाबाद । सोमवार को बीएड व टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पहले जारी हुए विज्ञापन के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग की है। इसकों लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने तहसील परिसर जाकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा है। मांग पत्र में कहा गया है कि टीईटी परीक्षा के उपरांत विज्ञापन के आधार पर परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय। न्यायालय में आवश्यक पेरवी करके आने वाली बाधाओं को शासन स्तर से दूर कराया जाय। प्रदेश में 2 लाख 86 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। सभी की चयन प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाय। चयन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से समय मांगने के लिए प्रदेश सरकार से प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजा जाए। इस अवसर पर उमेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, प्रांजलि पाण्डेय, वीरेंद्र वर्मा, अनूप शर्मा, शोभित सिंह आदि मौजूद रहे।
महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : यूपीटीईटी का अनशन आज


UPTET : यूपीटीईटी का अनशन आज
उन्नाव। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय अनशन मंगलवार को प्रात: 7 बजे से 7 बजे तक निराला उद्यान के गेट पर आयोजित किया जा रहा है। अनशन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि प्रशिक्षु शिक्षकों की परिषदीय विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया में लगी रोक शीघ्र हटाई जाए

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा

UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा

अजीतमल(औरैया)। एकता संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को अजीतमल कस्बा स्थित विद्यादीप संस्थान में हुई। बैठक में 20 मार्च को लखनऊ में शांति प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की गई। बैठक में तय किया गया यदि शासन पूर्व निर्धारित विज्ञापन के आधार पर चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ नहीं करती है, तो सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रदेश स्तर पर पुन: अांदोलन करेंगे। इस मौके पर अजीत राजपूत, अमित मिश्रा, दीपचंद्र, जितेंद्र कुमार, अमन वर्मा, श्रीश त्रिपाठी, नीरज राजपूत, अखिलेश शर्मा, अखिल अवस्थी, दीपिका गुप्ता, निधि दुबे, ज्योति कुशवाहा , सपना सक्सेना, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे

शीघ्र न्याय करे सरकारशिवली। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है। टीईटी परीक्षा में धांधली होने का खुलासा होने पर कई स्तर की जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के सींखचों के पीछे भेज चुकी है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हितों में न्याय संगत युवा मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा कि टीईटी परीक्षा पास लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : टीईटी परीक्षा: न्याय करे सरकार

UPTET : टीईटी परीक्षा: न्याय करे सरकार
शिवली। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है।
मालूम हो कि टीईटी परीक्षा में धांधली होने का खुलासा होने पर कई स्तर की जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के सींखचों के पीछे भेज चुकी है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हितों में न्याय संगत युवा मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा कि टीईटी परीक्षा पास लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।
कमलेश अवस्थी मनीष राजपूत भुवनेश तिवारी हरीशंकर गुप्ता

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : आंदोलन की दी चेतावनी

UPTET : आंदोलन की दी चेतावनी

सलेमपुर। टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक नगर के सरस्वती शिक्षा संस्थान में सोमवार को हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया है सरकार अभ्यर्थियों ने पक्ष में लिखित आदेश जारी नहीं करती है तो प्रदेश के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पुन: 30 मार्च को लखनऊ विस के सामने आमरण अनशन करेंगे। बैठक में अध्यक्ष चंद्रमा सिंह, पारसनाथ विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्र, अमितेश बरनवाल, अमरजीत, रामप्रवेश, अश्वनी, चंदन अभिषेक आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : टीईटी मोर्चा का धरना कल


UPTET : टीईटी मोर्चा का धरना कल
देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 28 मार्च को सुभाष चौक पर धरना देगा। यह जानकारी गोरखनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि धरने में जिले भर के उत्तीर्ण टीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।


News : Amar Ujala (27.03.2012)

UPTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग


UPTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

तिलहर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक में अध्यक्ष विश्वास शर्मा ने लखनऊ में 20 मार्च को धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी-चार्ज करने की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि टीईटी की मैरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाये। बैठक में उपाध्यक्ष अमित पांडेय, संगठन मंत्री अनुराग गुप्ता, आशीष सक्सेना, विनय शर्मा, अरुण यादव, परविंद कुमार, मनोज गंगवार, करन सिंह यादव, अभिषेक सिंह और हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को

टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को

संभल (भीमनगर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है। जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अजीत कुमार, राहुल सक्सेना, रीनू, विनीत कुमार, दानिश शामिल थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को नौकरी दें

टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को नौकरी दें
मथुरा (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण कर चुके बीएड डिग्री धारकों ने राज्य सरकार से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गोवर्धन स्थित रामचंद्र पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनकी पूर्ति के लिए पिछली सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी, जो चुनाव के चलते रुक गई है। अब वर्तमान सरकार को इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करना चाहिए। अन्यथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। बैठक के दौरान फतेह सिंह, ओमवीर, चंद्रशेखर, अवधेश सिंह, वैभव, मनीष, धारा सिंह, मुरारी लाल, श्याम शरण, तेजपाल, दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

नौकरी के लिए किया प्रदर्शन

नौकरी के लिए किया प्रदर्शन
इटावा (ब्यूरो)। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
धरने के दौरान उनका कहना था कि प्रदेश के पांच लाख छात्रों का भविष्य टीईटी परीक्षा से जुड़ा है। सरकार को परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त नहीं करनी चाहिए। उनका कहना रहा कि टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब तक प्रत्येक अभ्यर्थी बीस हजार या उससे अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है। प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें परीक्षा निरस्त न करके जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। धरने में वैभव सिंह यादव, अनुज कुमार, वीर बहादुर, मनोज कुमार, आशू आदि मौजूद थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

संजय मोहन को दी चार्जशीट की कापी

संजय मोहन को दी चार्जशीट की कापीकानपुर। टीईटी घोटाले के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें अदालत से चार्जशीट की कापी दी गई। अकबरपुर पुलिस ने 7 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

टीईटी छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा

टीईटी छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा
(UPTET : TET Candidates Condemned Lathicharge)

जलेसर (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ में टीईटी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही प्रदेश सरकार से शीघ्र ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। क्योंकि युवा वर्ग ने समाजवादी पार्टी पर विश्वास करते हुए सरकार बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया है। बैठक में मनु ठाकुर, शिवप्रताप सिंह, जयकुमार कुशवाह, मनोज सिसोदिया, गजराज सिंह, दीपेंद्र सिंह, माधवी सिंह, पूजा भारद्वाज, नरेंद्र, आशीष सिंह आदि थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)

Monday, March 26, 2012

UPTET : Postcard sent to Ministers , Higher Authorities of State

प्रदेश के उच्चाधिकारियों, मन्त्रियों तक को भेजे गये पोस्टकार्ड
(UPTET : Postcard sent to Ministers , Higher Authorities of State )

ललितपुर(एस.बी.न्यूज)  25 मार्च। एक ओर सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की अपने घोषणा पत्र के अनुसार तैयारियों में जुटा है, वहीं पूर्ण शिक्षित युवाओं की रोजगार की माँगों को दरकिनार किया जा रहा है। वहीं आज  टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं द्वारा एक पखबाड़े के तहत चलाये जा रहे आन्दोलन के तहत आज स्थानीय कम्पनी बाग में एकत्र हुये, जहाँ टीईटी उत्तीर्णों ने जमकर प्रदर्शन करते हुये अपनी व्यथा को पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमन्त्री सहित कई मान्नीय उच्चाधिकारियों भेजने का निर्णय लिया है
कम्पनी बाग में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में लाखों शिक्षकों के पदों को भरने के लिए एनसीटीई के निर्देशानुसार टीईटी भर्ती आर्हता परीक्षा ली गई थी, जिसमें मैरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें पाँच जिलों से फार्म भरने की छूट दी गई थी, जिसमें एक जनपद के लिए पाँच सौ रूपये फीस थी, बाद में न्यायालय द्वारा सभी जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी, जिससे अधिकतर अभ्यर्थियों ने 50 से 60 जिलों तक से फार्म भरे गये थे। वहीं इस परीक्षा के परिणाम में संशोधन के दौरान गड़बड़ी करके कुछ छात्रों को पास किया गया, जिस पर सचिव संजय मोहन सहित अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी भी की गई, जिससे टीईटी उत्तीर्ण दो लाख दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों को टीईटी निरस्त होने की आशंका होने लगी।
उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से उच्चाधिकारियों से परीक्षा को निरस्त न किये जाने की माँग की और मैरिट के आधार पर सूची बनाकर रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाये। वहीं उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के निरस्त हो जाने के कारण लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अन्धकार मय हो जायेगा। इसके साथ ही फार्म भरने में खर्च किये गये हजारों रुपये भी व्यर्थ हो जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में खाली पड़े प्राईमरी और जूनियर विद्यालयों में भर्ती कराये जाने की माँग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो वह सभी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। शासन द्वारा इनकी माँगों को अगर शीघ्र ही नहीं माना गया तो शायद यह युवा भी आने वाले समय में बेरोजागरी भत्ता पाने के हकदार हो जायेंगे। इस मौके पर अनुराग शर्मा, रविन्द्र साहू, आलोक श्रीवास्तव, अन्तिम जैन, दीपक गुप्ता, महेश बबेले, राहुल तिवारी, राहुल नायक, नीलेश पुरोहित, अमित जैन, देवेन्द्र कुशवाहा, मनीष देवलिया, राहुल पुरोहित, आशीष यादव, दिलीप सेन, नीरज रैकवार, महरौनी के संतोष साहू, मुकेश पाठक, वसीम, आलोक व्यास, भारत भूषण, बाँसी से संतोष गुप्ता एवं सत्यप्रकाश गुप्ता सहित अनेकों टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।

News: shubhbharat.com  (26.3.12)

UPTET Mirjapur : If Candidates demands NOT fulfilled then seizure of Assembly


मांगें पूरी नहीं हुई तो घेरेंगे विधानसभा
(UPTET Mirjapur : If Candidates demands NOT fulfilled then seizure of Assembly )

मिर्जापुर। बरियाघाट स्थित रामटेक मंदिर पर टीईटी उर्त्तीण संघर्ष मोर्चा विंध्याचल मंडल की बैठक में लखनऊ में टीइटी उर्त्तीण छात्रों पर किये गये लाठी चार्ज की निंदा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव शिक्षकों की भर्ती 30 नवंबर को जारी विज्ञापन के आधार पर अतिशीघ्र पूरा करने की उनकी मांग को अवश्य पूरा करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राहुल गुप्ता ने कहा कि यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र आरम्भ नहीं करती है तो हम फिर से विधानसभा घेरेंगे साथ ही क्षेत्र के विधायकों को भी घेरेंगे । बैठक मेें राहुल गुप्ता, खुशहाल सिंह, अरविंद गुप्ता, आनंद मोहन, सोहन, उमेश श्रीवास्तव, शालीन दूबे, सत्यानंद स्वरूप, संजय कुमार प्रजापति, सुरेश सिंह, राघेश्याम, नागेंद्र विश्वकर्मा, श्याम देव, अल्पिका जायसवाल, दिनेश सिंह, विंध्यवासिनी, अंकिता केशरी, अतुल श्रीवास्तव, पवन कुमार, कृष्ण मोहन, रूद्र प्रताप पांडेय, ओंकार नाथ, आदि

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : TET Marks Should be Basis of Selection


टीईटी के अंक को ही चयन का आधार बनाएं 
(UPTET : TET Marks Should be Basis of Selection )

•लाठीचार्ज की घटना पर जताया आक्रोश 

मऊ। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक नगर के जीवनराम छात्रावास में हुई। इसमें टीईटी के अंक को ही चयन का आधार बनाने की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि टीईटी प्राप्तांक को ही आधार बनाते हुए सहायक अध्यापकों की भर्ती शीघ्र शुरू की जाए। कड़ा परिश्रम कर लोगों ने उच्च अंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों के मौन जुलूस पर लाठी चार्ज की घटना निंदनीय है। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की मांग की है। बैठक में जावेद अख्तर, मोहम्मद अफजल, सुनील कुमार देववंशी, विनोद गुप्ता, उमेश प्रसाद गुप्ता, सुब्बन चौहान, स्वामीनाथ शर्मा, रघुनाथ चौहान, प्रमोद प्रजापति, विभूति प्रसाद, अखिलेश पांडेय, त्रिपुरारी ठाकुर, विजय सिंह, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र कुमार मौर्य, मुकेश कुमार, प्रभुनाथ कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सर्वदानंद, दीनदयाल यादव, संजय यादव, अनिल शर्मा, सुनील गावस्कर, संजय भारती, अरुण कुमार, राजीव यादव, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित थे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Jonpur : TET Candidates warned for agitation / andolan


टीईटी उत्तीर्ण ने आंदोलन की दी चेतावनी
(UPTET Jonpur : TET Candidates warned for agitation / andolan )


जौनपुर। टीईटी छात्र संघ मोर्चा की टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर परिसर में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि 26 मार्च तक शासन ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो छात्र लखनऊ में व्यापक आंदोलन करने का बाध्य होंगे। रविवार को मंदिर परिसर में छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जल्द से जल्द टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जाए। बैठक में एक अप्रैल को मारुति मंदिर में ही बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। इस दौरान अजीत यादव, पीयूष, मृत्युंजय, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, अश्वनी मौर्या, अजय विश्वकर्मा, सर्वेश मौर्या, भीष्म शंकर आदि मौजूद थे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Gazipur : Teachers Selection Through TET Merit


मेरिट के आधार पर हो भरती
(UPTET Gazipur : Teachers Selection Through TET Merit )


गाजीपुर। बीएड एवं टीईटी पास बेरोजगारों की बैठक रविवार को कांशी राम स्मृति समाज सेवा समिति के कार्यालय पर हुई। इस मौके पर भरती प्रक्रिया को सीधे मेरिट के आधार पर करने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार स्याल ने कहा कि डिग्रीधारियों को उम्मीद है कि अब जल्दी ही भरती की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें सभी को न्याय मिलेगा। उमेश कुमार कहा कि इस बार भरती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील प्रताप अनुरागी तथा संचालन राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर विकास कुमार राव, चंदन कुमार आदि थे।

प्रक्रिया में फेरबदल होने पर चुप नहीं बैठेंगे  -

गाजीपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोचा की बैठक सिटी स्टेशन स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई। इस मौके पर वक्ताओं कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू हुए दो वर्ष समाप्त होने वाला है, लेकिन सरकार बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की एक भी बार नियुक्ति नहीं कर सकी। प्रदेश में लगभग 25 हजार शिक्षक प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।र
उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया में कोई भी फेर-बदल या विलंब किया गया तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को विवश होंगे। इस अवसर पर संजीव राय, पंकज कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, शैलेश यादव, बृज किशोर यादव, सुजीत कुमार, उपेंद्र यादव, बृजेश यादव, सईदुल हसन, मो. आरिफ, विनोद यादव, नरेंद्र प्रजापति, राजेश, प्रेमनारायण यादव, रामप्रकाश यादव, रमा, शबाना आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : Seizure of Assembly , If Demands of TET Passed Candidates NOT fulfilled


टीईटी पास अभ्यर्थी विधानसभा घेरेंगे 
(UPTET : Seizure of Assembly , If Demands of TET Passed Candidates NOT fulfilled )

•30 तक टीईटी परीक्षा में धांधली की जांच पूरी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
•बैठक में हुआ फैसला मांगें पूरी न होने पर एक अप्रैल को घेरेंगे विधानसभा


मुगलसराय। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने रविवार को रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगें पूरी न होेने पर आगामी तीन अप्रैल को लखनऊ में जुलूस निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने आगामी 30 मार्च तक टीईटी परीक्षा में हुई धांधली की जांच पूरी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया टीईटी के मेरिट के आधार पर करने की मांग की। इस दौरान मुगलसराय बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष मंजय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 30 मार्च तक सरकार की तरफ से उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो तीन अप्रैल को लखनऊ में टीईटी पास अभ्यर्थियों द्वारा जुलूस निकालकर विस का घेराव किया जाएगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर जेल भरो आंदोलन भी चलाया जाएगा। इस मौके पर गोपाल कुशवाहा, प्रशांत कुमार, गुप्तेश्वर कुमार, गोविंद कुमार, अनिल कुमार, शिवेंद्र प्रताप, दीपक कुमार, मुकेश कुमार रावत, सतीश कुमार, देवाशीष कुमार, अमनदीप सिंह, रंजीत कुमार पांडेय, राजेश कुमार, गोविंद कुशवाहा, अमित जायसवाल, सुरेंद्र कुमार मौर्य, महेंद्र कुमार, भोलानाथ यादव, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Gyanpur : TET Candidates Condemned Lathicharge


टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा 
(UPTET Gyanpur : TET Candidates Condemned Lathicharge )

ज्ञानपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्थानीय हरिहरनाथ मंदिर परिसर में हुई बैठक में अभ्यर्थियों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक उनकी सभी मांगें पूर्ण न कर ली जाएं। वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर जल्द से जल्द की जाए। न्याय के बदले अभ्यर्थियों को मिल रही लाठियां प्रदेश सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है। बैठक में फूलचंद्र यादव, विष्णु जायसवाल, सुशील प्रजापति, प्रहलाद शुक्ला, राजन शुक्ला, रमेश यादव, शिवम श्रीवास्तव, रामवृक्ष, सोहनलाल, श्यामसुंदर गुप्ता, विनय स्वर्णकार, गंगा प्रसाद प्रजापति, अनिल, जेपी, विजय भास्कर आदि थे।
हरिहरनाथ मंदिर परिसर में बैठक के बाद प्रदर्शन करते टीईटी अभ्यर्थी।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : Candidates Demanded - Teachers Selection Base Should be TET Merit


टीईटी मेरिट को ही बनाया जाए चयन का आधार
(UPTET : Candidates Demanded - Teachers Selection Base Should be TET Merit )

•उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक 
बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चंद्रशेखर उद्यान में हुई। इसमें 20 मार्च को लखनऊ में टीईटी पास हजारों अभ्यर्थियों के शांति मार्च जुलूस पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निंदा की गई। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार बनाने की बात कही। कहा कि यह प्रक्रिया ही न्याय संगत है।
अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि न्यायालय शीघ्र ही इस मामले पर अपना सकारात्मक निर्णय देगी। वक्ताओं ने कहा कि टीईटी भर्ती मेरिट के सभी डिग्री धारियों को प्रतिभा दिखाने का एक समान अवसर मिलेगा। यह एक न्याय पूर्ण प्रक्रिया है। कहा कि न्यायालय को जल्द निर्णय देना चाहिए।
बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन पर भी चरचा की गई। कमलेश यादव, आशुतोष यादव, मनीष पांडेय, मंजीत सिंह, संजय पांडेय, मुन्ना राम, राजीव कुमार पांडेय, रविशंकर यादव, सुशांत मिश्रा, संजय पाठक, मुन्ना राम, आफताब आलम, राघवेंद्र यादव, विद्यानंद चौहान, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : Candidates Condemned Lathicharg


अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा 
(UPTET : Candidates Condemned Lathicharge )

एक दिवसीय अनशन पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के पदाधिकारी तथा (नीचे) टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक को संबोधित करते अनिल वर्मा 

आजमगढ़। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे 20 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही सपा सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने समय से हम सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करके हमारे साथ जो धोखा किया है वह यह सरकार नहीं करेगी, हमें इस सरकार से काफी उम्मीदें है कि हम सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हित और परिश्रम को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। बैठक को अनिल वर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर उमेश वर्मा, दिनेश यादव, प्रेमचंद, चंद्रभान, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह, रूबी, रूपम राय, बृजराज, सूबेदार यादव, शिवधन यादव, राजेश कुमार, अजेंद्र कुमार, संपूर्णानंद राय, कमलाकर राय, राहुल राय, प्रवीण राय, सौरभ सिंह पटेल, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, अनूप कुमार विश्वकर्मा, संजय मौर्य, रवींद्र यादव, विनोद कुमार, हरिश्चंद्र, विरेंद्र कुमार मौर्य, जनार्दन मौर्य, भैरवनाथ यादव, संजीव कुमार यादव, पुष्पेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, पवन गौतम, अभिषेक राय, अजय दूबे आदि उपस्थित थे।


News : Amar Ujala (26.3.12)