मांगें पूरी नहीं हुई तो घेरेंगे विधानसभा
(UPTET Mirjapur : If Candidates demands NOT fulfilled then seizure of Assembly )
मिर्जापुर। बरियाघाट स्थित रामटेक मंदिर पर टीईटी उर्त्तीण संघर्ष मोर्चा विंध्याचल मंडल की बैठक में लखनऊ में टीइटी उर्त्तीण छात्रों पर किये गये लाठी चार्ज की निंदा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव शिक्षकों की भर्ती 30 नवंबर को जारी विज्ञापन के आधार पर अतिशीघ्र पूरा करने की उनकी मांग को अवश्य पूरा करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राहुल गुप्ता ने कहा कि यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र आरम्भ नहीं करती है तो हम फिर से विधानसभा घेरेंगे साथ ही क्षेत्र के विधायकों को भी घेरेंगे । बैठक मेें राहुल गुप्ता, खुशहाल सिंह, अरविंद गुप्ता, आनंद मोहन, सोहन, उमेश श्रीवास्तव, शालीन दूबे, सत्यानंद स्वरूप, संजय कुमार प्रजापति, सुरेश सिंह, राघेश्याम, नागेंद्र विश्वकर्मा, श्याम देव, अल्पिका जायसवाल, दिनेश सिंह, विंध्यवासिनी, अंकिता केशरी, अतुल श्रीवास्तव, पवन कुमार, कृष्ण मोहन, रूद्र प्रताप पांडेय, ओंकार नाथ, आदि
News : Amar Ujala (26.3.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.