Tuesday, November 6, 2012

UPTET - 7 दिसम्बर तक 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करे यूपी सरकार: हाईकोर्ट

UPTET - 7 दिसम्बर तक 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करे यूपी सरकार: हाईकोर्ट

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को प्रदेश में 72825 प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए 7 दिसम्बर तक विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। कोर्ट में याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि सरकार इस मामले को 2014 चुनाव तक ले जाकर इसका चुनावी लाभ लेने की फ़िराक में है।
  
गौरतलब है की इसके पहले मायावती सरकार इन पदों के लिए विज्ञापन निकाल कर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन सरकार बदलने के बाद से भर्ती की प्रक्रिया खटाई में पड़ गयी। मायावती सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराके 30 नवम्बर 2011 को 72825 प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था लेकिन मामला कोर्ट में पहुँचने के चलते भर्ती  पूरी नहीं हो पायी

News Source : Bhakar.com (6.11.12)
***************************************

Views from FB/Facebook about today's HC hearing -


Uptet Tet-Base Raj
Aaj yah hua court me,,,,,,
.
.
Vikash Ranjan(Up teachers Association)
This is the summary of our case-Karib 1:30p.m. Ho chuke the aur aur revised case number 10 chal raha tha aur apna case number 35 tha.Achanak tondan ji ne kaha ki ye sab chhodiye aur TET wala case laiye bt us waqt court me na to c.b. Yadav the aur na hi khare to apna case karib 1:45 pe start hua aur tondan ne apna pahla sawal c.b. yadav ke uper daga ki vigyapan sath laye ho.Then yadav ne kaha ki nahi sir hum add nahi laye hai to tandan ne kaha ki court ka mazak bna rakha hai kya Abi tumhare princ. sec. Ko court me bulwakar khada kar dunga to samajh me ayega.Ye teesri br maine add lane ko kaha tha bt ap log ne court ka mazak bna rakha hai, aj ko apko add jari me kya technical khami hai batana hi padega.Tb c.b.yadav ne kaha ki sir govab pahle 72825 ki niyukti karna chahti hai aur bad me training karna chahti hai islye sir hume thoda aur waqt chahiye to tandan ji ne khud NCTE KE rule maang kar padhe aur khud kaha ki ncte ke para me ye bat likhi hai ki gov pahle niyukti ya pahle training kara sakti hai to ab gov ko sansodhan karne ki kya jarurat kyu up prt ki bharti b isi act ke tahat aa jati hai.Bt phir bhi agar gov sansodhan karna chahti hai to 15 din ka time de raha hu.15 din me sansodhan karke 15 din me add jari karke 4 dec ko hc. Me hazir karna padega.Agar gov aisa na hu hua to p.s ko khud court me hazir hokar jawab dena padega.Jb c.b.yadav ne ne itni jaldi add jari karne me asamrthta jahir ki to tandan ji ne kaha ki ap ne to ke kewal 9000 ka ad jari karke socha kam khtm ho gaya bt jo 72825 qualified sadko pe ghoom rahe hai unka kya.Gov sirf unki bharti karna chahti hai jo pradhan ke cycle ke piche ghoom rahe hai ya siksha mitra jaise log ke bharti bt jo wastav ne qualified hai unki koi chinta nahi.

**********************************

Pramod PandeyUptet >>> 2011 from Delhi region supreme court
Yadav Umi
न्यायालय की आज की कार्यवाही के बाद आज इन्टरनेट के माध्यम से सूचनाये प्रदान करने वाले, संघर्ष में सत्य पर विश्वास रखकर संघर्ष को सार्थक योगदान करने वाले, अपने साथियों का मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बनाये रखने का प्रयास करने वाले, इलाहबाद और लखनऊ तक सरकार को चुनौती देने वाले सभी साथियों को बधाई!चूंकि अभी न्यायालय का आदेश अपलोड नहीं हुआ है, अतः इस समय तो मैं बस आपसे वही बता सकता हूँ जो मुझे भाई विनोद सिंह (इलाहाबाद) जी से ज्ञात हुआ है, जो कि सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित थे.
1. सी.बी. यादव को विज्ञापन या विज्ञापन का ड्राफ्ट न लाने पर जमकर लताड़ लगाई गई.
2. बी.एड. वालों को 31.03.2014 तककी अनुमति की अधिसूचना देखने के बाद न्यायालय पुरानी भर्ती से सैद्धांतिक रूप से सहमत है
.3. अगली तारीख 7 दिसंबर 2012 औरउसके पूर्व सरकार को आवश्यक संशोधनकरके विज्ञापन जारी करने का आदेश दिया गया.
4. नियमावली में संशोधन और नया विज्ञापन केवल केंद्र-राज्य नियमों के विरोधाभास और तकनीकी कमियों को दूर करने के लिए है, न कि नियम बदलने के लिए.
5. न्यायालय ने पुराने विज्ञापन की अनियमितता दूर करते हुए उसके सभी नियमों-आधारों को नए विज्ञापन में समाहित करने के आदेश दिया.
6. विज्ञापन जारी होने के बाद हुए चयन-आधार सम्बन्धी संशोधन प्रभावी नहीं होंगे.
7. न्यायालय ने सरकार से एक ऐसा विज्ञापन लाने की अपेक्षा की है जिस से पुरानी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वालोंके हित प्रभावित न हों.
8. आदेश के विपरीत विज्ञापन में परिवर्तित नियम लागू करने पर न्यायालय स्वयं अगली तारीख को विज्ञापन में आवश्यक सुधार करेगा.
9. समय-सीमा के अन्दर विज्ञापन न लाने पर प्रमुख सचिव को कोर्ट में खडा कर देने की चेतावनी दी.
10. शिक्षामित्रों के प्रति सरकार के झुकाव पर न्यायालय ने सरकारी वकील से कहा, (हिंदी में), "वेल-क्वालिफाइड टेट-पास लड़कों का सिलेक्शन करने में आपको प्रॉब्लम है, और आप नौकरी देना चाहते हैं उन को जो केवल सायकिल लेकर प्रधान के पीछे-पीछे घूम सकें.
"11. सरकारी वकील द्वारा नियमावली में संशोधन की बात उठाने पर टंडन जी ने स्पष्ट कहा, "आपके लिए सबसे जरूरी हैकि शिक्षा का अधिकार अधिनयम, 2009 के अनुसार जल्द से जल्द अर्ह और योग्य अध्यापकों की भर्ती की जाय
*********************

Sanjiv Kumar >>> Uptet2011 from Delhi region supreme court
Namaskar dosto....Aap sabhi ko jeet ki khusboo mubarak........
Technical kami tet merit nhi h.....Blki vigyapan nikalne ke adhikar ko lekar thi....
Hc ne ye bhi to kaha h k kisi ka hit prabhavit nhi hona chahiye....
Isliye bhrmit mt hoiye.... Tet merit k liye taiyar ho jaiye..Ab Kijiye pridiction ki merit kitni jayegi....
Hurrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrre....
Jai tet...


What i fee is - Uptet Prt >> U r right , purana advt. technical fault kee vajhe se vaapas leeya gaya thaa. Hit prbhavit na hone ka matlab hee TET merit se bhrtee hai. Pehle hee court TET merit se bhrtee ko spasht kar chukaa hai

UPTET : From Facebook

UPTET : From Facebook



Shakul Gupta>>>>Teacher's Helpdesk>>>
aaj kuch special date hai ....aaj ka din aage aane waali teachers recruitment process par asar daalega . aaj 3 writs ki sunwaai honi hai 

1.-58036/2012 REENA DEVI
is writ se ye pataa chalega ki btc /sbtc ko unke home district me hi job milegi ya sarkaar 1981 ko darkinaar kar apni marzi chalayegi

2.39674/2012 AKHILESH TRIPATHI 
is writ par sabhi tetians ki nazar rahegi aur agar ranjeet bhai ki baat sach nikali to diwali se pehle diwali

3.5025/2012 MANGAL
is writ ko btc 2010 waalo ne daala hai court contempt ke liye ki unka result jaldi nikala jaaye .sarkaar ko aaj jabaab dena hai


**********************
I have open comment system on BLOG, But word verification enabled so that repetitive comment will not publish.
**********************

Monday, November 5, 2012

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षामित्रों के लिए अनिवार्य नहीं होगी टीईटी : वसीम


UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षामित्रों के लिए अनिवार्य नहीं होगी टीईटी : वसीम


देवरिया :  
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा देगी। शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए सूबे में शीघ्र 73 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों को भी बिना टीईटी अनिवार्य किये ही समायोजित किया जाएगा।

अहमद सोमवार को पीडब्लूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों को लेकर गंभीर है। बशर्ते शिक्षक समय से हर रोज स्कूल जाएं और निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य करें। बच्चों के पठन-पाठन में लापरवाही ठीक नहीं है। सपा सरकार चुनाव पूर्व किए अपने वादे रोटी-कपड़ा सस्ती होगी, दवा-पढ़ाई मुफ्ती होगी को लागू कर रही है, ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिले। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुष्टाहार यदि बेचा जा रहा है तो यह गंभीर मामला है ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गत दिनों लखनऊ में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि पुष्टाहार बांटने से पूर्व मुनादी कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। अधिकारियों को प्रत्येक जनपदों में इसके क्रियान्वयन का सख्त निर्देश दिया गया था। जिस जनपद में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है वहां के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


News : Jagran (5.11.12) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9821597.html
**************************
There are many B. Ed candidates waiting for their job from last year. When will their recruitment advertisement come ??

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी 



•सरकार द्वारा जान बूझकर शिक्षक भर्ती को लटकाया जा रहा 
•बेरोजगारी भत्ता देने की जगह सरकार नौकरी दे 



जौनपुर। टीईटी अभ्यर्थी सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को सियासी लाभ लेने और अभ्यर्थियों की भर्ती को लटकाए जाने से आक्रोशित हैं। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे न पूरी की गई तो अभ्यर्थी आंदोलन करने को विवश होंगे।
छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती को जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। हाईकोर्ट ने भी शिक्षक भर्ती करने के लिए अनुमति दे दी है। इसके बावजूद सरकार भर्ती नहीं कर रही है। छात्रों ने चिंता जताते हुआ कहा कि बहुत से टीईटी छात्रों की आयु सीमा खत्म हो रही है। ऐसी स्थित में छात्र बेरोजगार हो जाएंगे। प्रदेश सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने के बजाय टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति करनी चाहिए। माध्यमिक शिक्षा में प्रदेश सरकार अध्यक्ष तथा सदस्यों का चयन भी नहीं कर रही है। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही शिक्षक भर्ती नहीं की तो टीईटी अभ्यर्थियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में रमेश कुमार पाल, प्रमोद राना, अमित सिंह, ओम प्रकाश चौहान, सुचित्रा, अरविंद, सीमा सिंह, नरेंद्र यादव, अशोक पाल, अंजली सिंह, रीना दुबे सहित आदि मौजूद रहे।

******************************

लखनऊ में करेंगे आंदोलन

देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक शनिवार को टाउनहाल में हुई। बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द से जल्द कराये जाने की मांग की गई। नियुक्ति न होनेे पर घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया


******************

भर्ती का आधार तय करे सरकार 

सिद्धार्थनगर। माधव वन बिहार बांसी में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई की बैठक हुई। संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार का गठन हुए आठ माह का समय बीत गया है। इस अवधि में यह सरकार निश्चय नहीं कर पा रही है कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती किस आधार पर की जाए। 
उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे तो समाज, प्रदेश का विकास होगा। इस मौके पर संतोष पांडेय ने कहा कि शीघ्र ही टीईटी अभ्यर्थी सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में महामंत्री राकेश कुमार राय, उपाध्यक्ष शैलेश उपाध्याय, संयोजक शिवचंद यादव, अष्टभुजा मित्र, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे
****************************


UPTET : टीईटी बेरोजगारों ने चेताया
सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग 

• तैयार हो चुका है भर्ती प्रक्रिया का स्पष्ट प्रारूप 
•शिवहर्ष किसान इंटर कालेज परिसर में बैठक 

बस्ती। शिवहर्ष किसान इंटर कालेज परिसर में रविवार को टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक में सरकार को चेताया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे आंदोलन कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले एक साल से टीईटी बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है। बेरोजगार आर्थिक और मानसिक शोषण के शिकार हो रहे हैं। कोई न कोई बहाना बनाकर टीईटी पास बेरोजगारों की भर्ती को उलझा दिया जा रहा है। 
अब जबकि 72825 टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप स्पष्ट रूप सेे तैयार हो चुका है, उसके बाद भी इसे टालना न्याय संगत नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को चाहिए कि दीपावली के पूर्व भर्ती प्रक्रिया शुरू कर बेरोजगारों को तोहफा दे। विनय पांडेय ने कहा कि सरकार प्रशिक्षित बेरोजगारों का दर्द समझने की कोशिश नहीं कर रही है। चयन का नया नया फार्मूला निकाल उन्हें परेशान किया जा रहा है।
इस मौके पर शेषमणि, नित्यानंद पांडेय, हरि प्रसाद त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार यादव, अनूप श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तेज प्रताप यादव, रामचंद्र दूबे, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, विजय कुमार पांडेय, आनंद दूबे, अशोक मिश्र, अजय मिश्र, श्याम सुंदर यादव, भूपेश कुमार, रत्नेश मिश्र, पुष्पेंद्र पाठक, बलराम यादव, श्याम लाल चौधरी, नीरज कुमार श्रीवास्तव तरुण सिंह, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।


News Source : Amar Ujala( 5.11.2012)
******************************************
TETians are in big trouble for job and daily various kinds of news, various types of selection procedure creates tension among them.
A long time is passed and they don't know what will happen for their future.
Various kinds of rumors spread among them and making them more confuse.

Tomorrow is hearing in court and candidates expected a great relief for early recruitment.

UPTET : शिक्षा के बाजारीकरण पर किया जल सत्याग्रह



UPTET : शिक्षा के बाजारीकरण पर किया जल सत्याग्रह


चित्रकूट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने शिक्षा के बाजारीकरण के विरोध में रविवार को सांकेतिक रूप से जल सत्याग्रह किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलघाट पर पयस्वनी नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। 
परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आलोक कुमार पांडे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का यह अनूठा तरीका निकाला। आलोक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती को टालकर शिक्षा के बाजारीकरण को बढ़ावा दे रही है। आरोप लगाया कि जिन कामों में कमीशन मिलता है, उन फैसलों को तत्काल लिया जाता है। शिक्षक भर्ती का निर्णय सात महीने में नहीं लिया गया। ज्यादातर गरीबों के बच्चे ही सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। जिला संयोजक जयप्रकाश कोटार्यऽ आभास माथुर और विमल गुप्ता ने कहा कि सरकार ने 15 दिन के अंदर तीन लाख पदों के लिए कार्रवाई नहीं की तो टीईटी उत्तीर्ण लोगों के अलावा बीएड, बीपीएड बेरोजगार गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ बोलेंगे। कुलदीप पांडे ने शिक्षा को राजनीति से मुक्त रखने की बात कही। रवि जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती में भी राजनीति कर रही है। जल सत्याग्रह के दौरान अंकित अग्रवाल, सुरेंद्र रैकवार, अमित सोनी, विनय गुप्ता


News Source : Amar Ujala (5.11.12)
*************************************
Tomorrow hearing in court and lots of candidate waiting for decision.

Sunday, November 4, 2012

UPTET/ Allahabad Highcourt : If TET is mandatory then another JOB on compassionate Ground


UPTET/ Allahabad Highcourt : If TET is mandatory then another JOB on compassionate Ground



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 6
Case :- SERVICE SINGLE No. - 6042 of 2012
Petitioner :- Laxmi Narayan
Respondent :- State Of U.P. Through Secy. Basic Edu. Deptt. Lko. & Ors.
Petitioner Counsel :- Pankaj Pathak
Respondent Counsel :- C.S.C.,Rahul Shukla

Hon'ble Shabihul Hasnain,J.
Heard Sri Vinod Kumar Shukla, learned counsel for the petitioner, Sri Rahul Shukla for opposite party Nos. 2,3 and 5 as well as learned Chief Standing counsel for the opposite party Nos.1 and 4.
Petitioner was granted compassionate appointment after the death of his father on the post of Assistant Teacher on 7.9.2011. He says that the same is being sought to be taken away vide annexure No.2 dated 14.8.2012. Counsel for the opposite party says that that the petitioner has not qualified the Teachers' Eligibility Test (in short T.E.T). Petitioner says that once an appointment has been given to him in pursuance of a statutory law, the same can not be taken away. He further argues that T.E.T. is a written test, which should not be forced upon the petitioner for compassionate appointment.
On the other hand, Sri Rahul Shukla has placed before this Court judgment and order of this Court passed at Allahabad in a petition bearing Writ-A No.33828 of 2012. He says that benefit of this appointment can not be given to the petitioner unless he has qualified T.E.T. as has been held in aforesaid judgment.
Learned counsel for the petitioner has, however, submitted that the said order is under challenge in special appeal and his special appeal is pending before this Court at Allahabad. He says that compassionate appointemnt is a benevolent law which should be interpreted in all possible ways to help a person whose bread earner has been snatched away by the cruel hands of death. The sudden penury which strikes the family is sought to be nullified by the authorities under Dying in Harness Rules.
Under the circumstances, the petition is finally disposed of with a direction to the opposite parties to consider the case of the petitioner for the compassionate appointemnt on another suitable post for which the petitioner is eligible under Dying in Harness Rules applicable for appointment. The same shall be decided expeditiously, say within a maximum period of one month from the date a certified copy of this order is placed before him.
The termination of petitioner's services shall remain subject to the final decision of the special appeal which is pending before this Court at Allahabad.
Order Date :- 19.10.2012/RKM.

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2164535
****************************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 6
Case :- SERVICE SINGLE No. - 5943 of 2012
Petitioner :- Vinay Kumar
Respondent :- State Of U.P., Thru. Secretary Basic Education & Others
Petitioner Counsel :- Vinay Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.,Rahul Shukla

Hon'ble Shabihul Hasnain,J.
Heard Sri Vinay Mishra, learned counsel for the petitioner as well as Sri Rahul Shukla for the Basic Shiksha Adhikari-opposite party No.5 as well as learned Chief Standing counsel for the opposite party Nos.1 and 4.
Petitioner was granted compassionate appointment after the death of his father on the post of Assistant Teacher on 3.9.2011. He says that the same is being sought to be taken away vide annexure No.1 dated 12.6.2012. Counsel for the opposite party says that that the petitioner has not qualified the Teachers' Eligibility Test (in short T.E.T). Petitioner says that once an appointment has been given to him in pursuance of a statutory law, the same can not be taken away. He further argues that T.E.T. is a written test, which should not be forced upon the petitioner for compassionate appointment.
On the other hand, Sri Rahul Shukla has placed before this Court judgment and order of this Court passed at Allahabad in a petition bearing Writ-A No.33828 of 2012. He says that benefit of this appointment can not be given to the petitioner unless he has qualified T.E.T. as has been held in aforesaid judgment.
Learned counsel for the petitioner has, however, submitted that the said order is under challenge in special appeal and his special appeal is pending before this Court at Allahabad. He says that compassionate appointemnt is a benevolent law which should be interpreted in all possible ways to help a person whose bread earner has been snatched away by the cruel hands of death. The sudden penury which strikes the family is sought to be nullified by the authorities under Dying in Harness Rules.
Under the circumstances, the petition is finally disposed of with a direction to the opposite parties to consider the case of the petitioner for the compassionate appointemnt on another suitable post for which the petitioner is eligible under Dying in Harness Rules applicable for appointment. The same shall be decided expeditiously, say within a maximum period of one month from the date a certified copy of this order is placed before him. 
The termination of petitioner's services shall remain subject to the final decision of the special appeal which is pending before this Court at Allahabad. 
Order Date :- 18.10.2012/RKM.
 Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2164539

***********************

Friday, November 2, 2012

UPTET : बीएड डिग्रीधारक बनेंगे प्रशिक्षु शिक्षक



UPTET : बीएड डिग्रीधारक बनेंगे प्रशिक्षु शिक्षक

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को चयन के बाद पहले प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक जैसे प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करते जाएंगे, वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक की मौलिक नियुक्ति दी जाती रहेगी। मौलिक नियुक्ति होने पर उन्हें स्थायी शिक्षक का वेतनमान मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी। प्रदेश में पहली बार प्रस्तावित इस व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त करने और ट्रेनिंग के बाद उन्हें मौलिक नियुक्ति देने का प्राविधान जोड़ा जाएगा। यह भी तय हुआ है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 व बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का क्रम तय किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा है कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में नवंबर के अंत तक संशोधन किया जाए। फिर दिसंबर से टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। इससे पहले यह तय हुआ था कि 72,825 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का मेरिट के आधार पर चयन कर पहले उन्हें छह महीने का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। यह भी तय हुआ था कि चयन की जो मेरिट बनेगी उसमें अभ्यर्थियों द्वारा हाईस्कूल में प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20 व स्नातक के 40 प्रतिशत अंकों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, यदि अभ्यर्थी को बीएडके थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है तो उसे प्रत्येक के लिए 12-12, द्वितीय श्रेणी के लिए 6-6 और तृतीय श्रेणी के लिए 3-3 अंक मिलेंगे। मेरिट निर्धारण में बीएड के अंकों को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे। कहा जा रहा था कि श्रेणियों के आधार पर मनमाने तरीके से अंक तय करना उचित नहीं है। विभाग को शिक्षकों की भर्ती में नयी व्यवस्था लागू करने के बारे में इसलिए सोचना पड़ा क्योंकि एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए 31 मार्च 2014 तक का समय दिया है। यदि अभ्यर्थियों का पहले विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के लिए चयन करने के बाद उन्हें नियुक्ति दी जाती तो प्रदेश में एक बैच में अधिकतम 20,000 अभ्यर्थियों को ही ट्रेनिंग देने की क्षमता है। चार बैच को ट्रेनिंग देने में कम से कम दो वर्ष का समय लगता और तब तक स्वीकृत समयसीमा बीत जाती। समय बीतने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाती। दूसरा, जो नयी व्यवस्था सोची गई है, उसमें मेरिट निर्धारण में बीएड के अंकों को लेकर उठायी जा रही आपत्ति भी दूर हो सकेगी


News Source : Jagran (2.11.12)
*****************************************
Recruitment matter may be delayed for some more time.

Thursday, November 1, 2012

BTC/UPTET : परीक्षा परिणाम घोषित करने की उठी आवाज


BTC/UPTET : परीक्षा परिणाम घोषित करने की उठी आवाज


मऊ : बीटीसी 2010 बैच की परीक्षा का परिणाम घोषित करने को लेकर डायट के प्रशिक्षणार्थियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर 12 नवंबर तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की। उन्हें इस दिशा में सार्थक कदम उठाने का आश्वासन मिला।

बीटीसी अंतिम सेमेस्टर के प्रशिक्षु विनय सिंह व अमित सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापक की नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। बीटीसी 2010 का परीक्षा परिणाम न आने की स्थिति में विज्ञापित 9600 पदों में आधे से अधिक पद रिक्त रहने की संभावना है। वे प्रशिक्षण पूरा करने के साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। परीक्षा परिणाम 12 नवंबर तक आ जाता है तो वे भी इस नियुक्ति के लिए पात्र होते। इसलिए परिणाम घोषित किया जाय अन्यथा नियुक्ति हेतु विज्ञापन की तिथि बढ़ाई जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में रश्मि राय, पूजा शाही, नूसरत जहां, वंदना विश्वकर्मा, पूनम मौर्या, अनीता यादव, रेखा सिंह, इंद्रजीत, मनोज, रजनीकांत, अरूण मौर्य, सतेंद्र, जितेंद्र, धीरज मौर्य आदि शामिल थे


News Source : Jagran (1.11.12)

UPTET : Fill up primary teachers posts, demand aspirants



UPTET : Fill up primary teachers posts, demand aspirants


ALLAHABAD: Students appearing in competitive examinations along with Teachers Eligibility Test ( TET) aspirants under the banner of Pratiyogi Chatra Morcha took out a procession till the Collectorate on Wednesday and demanded filling up of around 72,825 posts of primary teachers in the state.

They raised slogans against the state government and education department for failing to initiate the process of filling up the vacancies. The protestors blocked the Collectorate road and later handed over a memorandum to the district officials.

Morcha convenor Rajesh Kumar Singh said the state government has failed to fill up the post of primary teachers despite receiving a directive from the high court. This poinst towards their insensitivity towards the candidates who have applied for 72,825 vacancies of primary teachers in the state.

News Source : Times of India (1.11.12)

UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को गरजे



UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को गरजे

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को आजाद पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना था कि न्यायालय की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों की घोषणा नहीं कर रहा है। छात्रों ने अपने ज्ञापन में कहा कि 72823 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन नहीं होने के कारण बाधित है। बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बीएड बेरोजगारों ने चक्काजाम किया। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक सिंह सोनूसंजय पांडेयदिनेश दुबेपवन मिश्रसुभाष चौधरीअशोक यादवनीरज मिश्रविनय यादवविनय पांडेयहैप्पी सिंह शामिल रहे
टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शनज्ञापन सौंपा
आपस में ही लड़ गईं शिक्षिकाएं
इलाहाबाद। आजाद पार्क में स्कूल आवंटन के विरोध में प्रदर्शन करतीं महिलाएं आपस में झगड़ पड़ी। विवाद आजाद पार्क में स्कूल ज्वाइन कर चुकी शिक्षिकाओं के पहुंचने पर शुरू हुआ। आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए वे शिक्षिकाएं भी पहुंच गईं जो अभी तक प्रदर्शनों में शामिल नहीं थी। शिक्षिकाओं के मुताबिक बीएसए ने आश्वासन दिया है कि पहले आंदोलनरत शिक्षिकाओं को देखा जाएगा। इसके बाद स्कूल ज्वाइन कर चुकी शिक्षिकाओं को देखा जाएगा। पहले से आंदोलरत शिक्षिकाओं का कहना था कि अपना नुकसान होता देख स्कूल ज्वाइन कर चुकी शिक्षिकाएं सामने आईं हैं। शिक्षिकाओं के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के लिए पांच सदस्यों को चुना गया।
ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
इलाहाबाद। बीटीसी 2010 बैच के प्रशिक्षुओं ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 नवंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है। बीटीसी 2010 के प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनका परीक्षा परिणाम लंबित होने के कारण आवेदन भर्ती प्रक्रिया वह वंचित हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार बीटीसी 2010 का रिजल्ट जारी होने तक आवेदन की तिथि बढ़ाए।
वेबसाइट से डाउनलोड करें अंकपत्र
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के अनुसार विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित जिन अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में नियुक्ति के लिए आवेदन करना हैवह अभ्यर्थी अपने अंक विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके संबंधित डायट के प्राचार्य से प्रमाणित करवाकर आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्ट्रेट के पास कपड़े उतारकर प्रदर्शन करते टीईटी पास बीएड बेरोजगार छात्र और आजाद पार्क में स्कूल आवंटन का विरोध करतीं शिक्षिकाएं।


News Source : Amar Ujala (1.11.12)
**********************************************

टीईटी उत्तीर्ण ने जताई नाराजगी
मंडी धनौरा। मोहल्ला अट्टा में आयोजित एक बैठक में टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि सरकार की मंशा उनको नियुक्ति देने की कम राजनैतिक लाभ उठाने की अधिक दिखाई पड़ रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वक्ताओं ने एनसीईआरटी से बीएड के अंक जोड़ने का सुझाव मांगे जाने की आलोचना की गई और कहा गया कि विशिष्ट बीटीसी का आधार ही बीएड है। राज्य सरकार से शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की गई। मनित शर्माअंकुर शर्मादिग्विजय सिंहअमित मिश्राराहुल मौजूद थे

News Source : Amar Ujala (1.11.12)
****************************************
UPTET : भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने को लेकर प्रदर्शन


इलाहाबाद : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी बेसिक शिक्षा में रिक्त 72,825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी तक न शुरू होने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि रिक्त शिक्षकों के पदों पर विज्ञापन निकालकर जल्द ही भर्ती पक्रिया शुरू की जाए।

बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की टीईटी अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसीएम प्रथम ने आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने सरकार से शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भीमसेन चौरसिया, संजय पांडेय, राकेश यादव, सुभाष, पवन मिश्रा, अभिषेक, शिवाकांत यादव, झूंसी प्रसाद, नीरज मिश्र, पीयूष आचार्य, चंद्र प्रकाश सिंह, राजन मिश्र, हरेंद्र यादव, कान्हा तिवारी व हरितोष आदि शामिल रहे


News Source : Jagran ( 1.11.12)
*********************************************
I feel matter is still complicated , and this situation may exists till satisfactory disposal from court.

UPTET : विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी जुड़ेंगे अंक


विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी जुड़ेंगे अंक
एससीईआरटी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

पुराने पैटर्न पर भी करने का दिया सुझाव -

लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने यह साफ कर दिया है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी अंक जोड़े जाएंगे। विशिष्ट बीटीसी खासकर बीएड वालों के लिए है, इसलिए इसका अंक जोड़ना अनिवार्य है। एससीईआरटी ने बुधवार को इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में पुराने पैटर्न यानी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के प्राप्तांकों को सीधे जोड़कर मेरिट बनाने का भी सुझाव दिया गया है। इसमें कहा गया है कि गुणांक के आधार पर भी मेरिट का निर्धारण किया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक अब गुरुवार को होने की संभावना है।
प्रदेश में 72 हजार 825 विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की जानी है। इसके लिए शासनादेश जारी होना है। शासन स्तर पर पूर्व में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के अंकों को गुणांक के आधार पर जोड़ते हुए मेरिट बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस पर संशोधित प्रस्ताव एससीईआरटी से मांग लिया। इसमें पूछा गया कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के अंकों को जोड़ना कहां तक उचित होगा।
सूत्रों का कहना है कि एससीईआरटी ने बुधवार को संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें सुझाव दिया गया है कि पूर्व की तरह इस बार भी विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया पूरी की जाए। पूर्व में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के प्राप्तांकों को सीधे जोड़कर मेरिट बनाई जाती रही है। इसी तरह इस बार भी मेरिट बनाई जा सकती है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गुणांक के आधार पर मेरिट बनाई जा सकती है। एससीईआरटी के प्रस्ताव पर अब शासन को अंतिम निर्णय करना है


News Source : Amar Ujala (1.11.12)
********************************************
In new suggestion, B. Ed marks are compulsory to add for Vishisht BTC selection.
Wait and watch to see what will happen in selection process and when will new advertisement come.
What will happen in court on 6th Nov 2012.

Wednesday, October 31, 2012

UPTET : सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ


UPTET : सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ


जालौन। टीईटी बेरोजगारों ने लौना रोड स्थित छठी माता मंदिर पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। टीईटी बेरोजगारों ने सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि भर्तियों को लटके हुए एक वर्ष होेने वाला है फिर भी सरकार उनके बारे में कोई भी विचार नहीं कर रही है। टीईटी बेरोजगारों ने पुराने विज्ञापन को बहाल करने के लिए कई बार लखनऊ में आंदोलन किया, परंतु सरकार ने उनका आंदोलन कुचल दिया। बैठक में विंध्यपाल सिंह, मंगल सिंह, प्रमोद, रामेंद्र, गजेंद्र यादव, प्रवीण, अनुराग, जीत सिंह, नागेंद्र यादव आदि मौजूद रहे


News Source : Amar Ujala ( 31.10.12)
******************************************
Waiting from a long time, Candidates are praying, doing Yagya and so many things to get job. 

Tuesday, October 30, 2012

UPTET : वादे पूरे कर रही है सरकार: राम गोविंद


UPTET : वादे पूरे कर रही है सरकार: राम गोविंद

मंत्री का दावा

•सूबे की सरकार द्वारा किया गया वादा हो रहा पूरा
•टीईटी की समस्या को एक दो माह में कर लिया जाएगा हल
•स्कूलाें में शिक्षकाें की कमी को जल्द किया जाएगा पूरा
•बच्चाें की पसंद से बनेगा पुष्टाहार


मिर्जापुर। सपा ने जनता से जो वादे किए थे उस पर अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सरकार शिक्षा में सुधार लाने के लिए तत्पर है। अगले कुछ माह में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जहां शिक्षकाें की कमी है उन स्थानों को चिह्नित कर तैनाती की प्रक्रिया चल रही है तथा अगले एक दो माह में टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। यह बातें सूबे के बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री रामगोविंंद चौधरी ने लोंहदी स्थित राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
मंत्री ने दावा किया कि बेरोजगारी भत्ता हो, कन्या विद्या धन या अन्य कोई योजना सभी पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है। शिक्षा के गिरते स्तर पर कहा कि जनता सरकारी स्कूलाें के प्रति विश्वास रखे तभी इनका स्तर उठेगा। कहा कि निजी स्कूलाें के शिक्षक प्रशिक्षित नहीं होते हैं जबकि सरकारी स्कूलाें में प्रशिक्षित और योग्य शिक्षक तैनात किए जाते हैं। सरकार किताब से लेकर भोजन, वजीफा और ड्रेस सहित तमाम सुविधाएं मुफ्त मुहैया करा रही है जबकि निजी स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं है। कहा कि टीईटी उत्तीर्ण लोगों की समस्या अगले एक दो माह में हल कर ली जाएगी।
स्कूलाें में मिड डे मील में गड़बड़ियों के सवाल पर कहा कि अगले कुछ दिनाें से वह गुप्त तरीके से इसकी जांच कराएंगे और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी वहां के कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुष्टाहार के बारे में कहा कि अब बच्चाें के पसंद के हिसाब से आहार बनवाया जाएगा ताकि बच्चे खुश हो कर उसका सेवन करें। श्री चौधरी ने कहा कि विकलांगों के लिए विशेष शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है और जो विकलांग घर से नहीं निकल पाते हैं उनके लिए घर पर शिक्षा व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम भाजपा कर रही है क्योंकि उसके पास अब कोई अन्य मुद्दा नहीं बचा है। भाजपा अब सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर विधायक व प्रदेश के राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे

News Source : Amar Ujala (30.10.12)
******************************************

टीईटी अभ्यर्थियों से धैर्य की अपील

गाजीपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक लंका मैदान में हुई। रमा त्रिपाठी ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य का परिचय देने की जरूरत है। कहा कि हमारी मांग शुरू से ही टीईटी मेरिट की रही है और आगे भी रहेगी। हमे नि:स्वार्थ भाव से अपनी मांगपर अडिग रहना है। बैठक में अमित पांडेय, आनंद कुमार सिंह, अरुण यादव, चंद्रमा , सुशील, संजय, बालेश्वर, कुबेर यादव ने विचार रखे
***********************
टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक एक को
शिकोहाबाद (ब्यूरो)। टीईटी महासंघ मोर्चा के अध्यक्ष रवीकांत सिंह के अनुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2011 के सभी अभ्यर्थियों की बैठक एक नवंबर को नारायण इंटर कालेज में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित की गई है। बैठक में जनपद के समस्त अभ्यर्थियों से भाग लेने को कहा गया है।
********************


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भत्ता नहीं रोजगार चाहिए, नहीं तो आंदोलन

आवेदनपत्र के साथ लिए गए सौ रुपए वापस करने की मांग की
•विरोध स्वरूप ज्यादातर युवाओं ने काले कपड़े पहन रखे थे 

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की चित्रकूट इकाई ने सोमवार को भी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी नियुक्ति की मांग करते हुए एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा। विरोध स्वरूप ज्यादातर युवाओं ने काले कपडे़ पहन रखे थे अन्यथा काले रंग के कपडे़ की पट्टी बांधकर विरोध जताया।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा कि लगभग तीन लाख उत्तीर्ण अभ्यर्थी पिछले एक साल से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आवेदनपत्र के साथ लिए गए सौ रुपए के ड्राफ्ट को कैंसिल कर बेरोजगारों को उनका आवेदन शुल्क वापस करने की मांग की। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने कहा कि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जनआंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर रविकुमार, कमलेश कुमार, बीरेंद्र सिंह, अमृतलाल, कुंवर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुरेंद्र रैकवार, अवधराज, रामदयाल आदि मौजूद रहे

*************************


टीईटी भ्रष्टाचार का मामला भी उठेगा
फर्रुखाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्य अरविंद केजरीवाल के सामने टीईटी भ्रष्टाचार का मामला भी उठाएंगे। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक लक्ष्मण सिंह के साथ हुई। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण होने वालों के साथ धोखा नहीं होने दिया जाएगा। संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार से जब भी हक मांगा तो लाठी मिली। अब यह लड़ाई केजरीवाल को सौंपी जाएगी। इस दौरान अनुज कटियार, रवीन्द्र दिवाकर, आलोक पाल, राकेश वाजपेई, अनिल कश्यप, कंचन कटियार, सुखवीर पाल, देवानंद सिंह, संदीप, आलोक दीक्षित, प्रदीप सिंह, पवन पाल, कर्मवीर सिंह, सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे
***********************


टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन
आजमगढ़। बीएड, टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शहीद कुंवर सिंह उद्यान गेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बीएड डिग्री धारकों ने प्रदेश सरकार से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु यथाशीघ्र विज्ञापन निकलवाने की मांग की।
टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों का कहना है कि वह एक वर्ष से शिक्षक बनने की आस में बैठे हैं। पहले उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी, लेकिन अब उच्च न्यायालय और एनसीटीई से प्रतिबंध हटने के बाद भी शिक्षक भर्ती विज्ञापन में टाल मटोल किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के शासनकाल में बेरोजगार युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। डिग्री धारकों ने मुख्यमंत्री से तत्काल विज्ञापन प्रकाशित कर उनकी नियुक्ति करने की मांग की

News Source : Amar Ujala (30.10.12)
************************

Day by day TET candidates anxiety increases, What will happen in advertisement, When will advertisement come . Will they get fee/draft amount against old advertisement.

Candidates eagerly waiting HC hearing on 6th November 2012.

UPTET : नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करे सरकार


UPTET : नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करे सरकार


आजमगढ़: बीएड टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पहले सरकार न्यायालय से प्रतिबंध लगने का बहाना कर रही थी। अब न्यायालय और एनसीटीई से प्रतिबंध हटने के बाद भी भर्ती का विज्ञापन नहीं निकाला जा रहा है। बेरोजगार युवकों का उत्पीड़न कर सरकार अच्छा नहीं कर रही है। यदि सरकार विज्ञापन जारी नहीं करती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर श्रीश यादव, हंसराज यादव, हौशिला प्रसाद कु शवाहा, सुभाष चंद, दिनेश, विजय गुप्ता, विशाल, रेयाज अहमद आदि उपस्थित थे

News Source : Jagran (29.10.12)
********************************************
Recently in NEWS, B. Ed marks shall be add in selection process OR not. Therefore formula for selection still undecided.

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कब मिलेगी नियुक्ति



UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कब 


मिलेगी नियुक्ति





मैनपुरी: शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया में न्यायालय द्वारा तारीख पर तारीख मिल रही हैं। वहीं शासन अपना स्पष्टीकरण कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर रहा है, जिससे टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया की राह खुल सके लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका है

उल्लेखनीय है कि टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अभी भी न्यायालय की दहलीज पर न्याय की आस में है जबकि शासन अब तक अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर सका है। अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन अपना एक निर्णय ले कि शिक्षकों की नियुक्ति गुणांक के आधार पर करनी है या बीएड की मैरिट के आधार पर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी करीब एक वर्ष से नियुक्ति के इंतजार में है लेकिन शासन नियुक्ति प्रक्रिया का कोई खाका तैयार नहीं कर सका है जिससे 2 लाख 75 हजार परीक्षार्थी मारे-मारे फिर रहे हैं

बता दें कि तत्कालीन बसपा सरकार ने नियुक्ति को टीईटी की मैरिट के आधार पर भर्ती की बात कही थी। जबकि उच्च स्तर पर धांधली के चलते वर्तमान सरकार ने टीईटी के साथ-साथ सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 90 अंक, अन्य पिछड़े वर्ग व अनुसूचित जाति के परीक्षार्थियों के लिए 83 अंकों को पात्रता का आधार बनाया है। इसके अलावा नियुक्ति को हाईस्कूल के 10 प्रतिशत, इण्टर के 20 प्रतिशत, स्नातक के 40 प्रतिशत तथा बीएड थ्योरी व प्रयोगात्मक में प्रथम पर 12-12 अंक, द्वितीय श्रेणी में 6-6 अंक दिए जाएगे और तृतीय श्रेणी में 3-3 अंक दिए जाने पर सहमति बनी थी लेकिन अब सरकार ने विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के अंकों को जोड़ने का सुझाव एनसीआरटी से मांगा है। जिससे टीईटी अब सिरदर्द बन गयी है। जिससे टीईटी परीक्षार्थियों को न्यायालय से भी निराशा ही मिल रही है

फिलहाल न्यायालय द्वारा सुनवाई की तारीख 6 नवम्बर कर दी गई है जबकि बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए वही शिक्षक पात्रता परीक्षा मान्य हो गयी है। जिसके लिए नियुक्ति का शासनादेश भी जारी हो चुका है। जिससे यह तो स्पष्ट है कि शासन ने वर्तमान शिक्षक पात्रता परीक्षा को बहाल कर दिया। बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें भी न्यायालय व सरकार राहत देकर नियुक्ति दे। जिसमें निर्देश कुमार, बृजेश कुमार, शैलेंद्र यादव, ऋषि मिश्रा, हिमांशी यादव, विकास यादव, माधवेंद्र सिंह, सरिता चौहान, अभिषेक यादव आदि शामिल हैं


News Source : Jagran (29.10.12)
********************************************
Some candidates said that advertisement is approved and will be published soon. And nearly one month is going to passed and no news for such advertisement arrives.

What I feel is - Advt. matter may be solved in court and after that it may be released.

Monday, October 29, 2012

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला 


चित्रकूट। रविवार को उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला और फिर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया है कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मोर्चा जनांदोलन के लिए बाध्य होगा।
टीईटी अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर लंबे अरसे से आंदोलन करते आ रहे हैं। रविवार को इनका गुस्सा फूट पड़ा। अर्द्धनग्न होकर इन लोगों ने कचहरी परिसर से होकर एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला। बाद में एसडीएम वीके गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि उप्र के प्राथमिक स्कूलों में तीन लाख के लगभग शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें भर्ती की प्रक्रिया पंद्रह दिन के अंदर चालू की जाए। उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों में भी उनकी नियुक्तियां की जाएं। टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने इसके अलावा बीएड और बीपीएड बेरोजगारों को भी शिक्षक पद पर तैनाती दिए जाने, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के आधार पर मांगे गए आवेदन पत्रों का शुल्क वापस किए जाने और ड्राफ्ट कैंसिलेशन में लगने वाला शुल्क सरकार द्वारा वहन करने की मांग की गई है। इन लोगों ने कहा है कि अगर मांगों पर कार्रवाई न हुई तो मोर्चा जनांदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर श्यामलाल, चंद्रभूषण सिंह, रवि कुमार जायसवाल, कमलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, अमृत लाल, रामदयाल, कुंवर सिंह, सुरेंद्र रैकवार, शिवकुमार आदि मौजूद रहे


*****************************
जनप्रतिनिधियों का करेंगे घेराव
टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति

देवरिया। नियुक्ति न किये जाने के विरोध में रविवार को उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की साप्ताहिक बैठक टाउनहॉल परिसर में हुई। विरोध में मोर्चा के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के आवास पर घेरा डालो-डेरा डालों के तर्ज पर आंदोलन की रणनीति बनाई
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि पूर्व सरकार के जरिए किये गये विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति न किये जाने के विरोध में सभी जनप्रतिनिधों के आवास को घेरने का निर्यण लिया गया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इसमें भागलपुर से गोरखनाथ, गौरीबाजार से शमशेद अहमद, रामपुर कारखाना से मनोज सिंह, सलेमपुर से अमितेश, देवरिया नगर से पुंडरीकाक्ष शर्मा, भटनी से संतोष और भाटपाररानी से संदीप कुशवाहा को चुना गया। महामंत्री गौरी पाठक ने कहा कि लखनऊ में प्रदेश की बैठक हो रही है। आंदोलन की रूपरेखा वहीं से तैयार की जायेगी

रिजल्ट ने निकलने पर नाराजगी
देवरिया। बीटीसी 2010 के अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को टाउनहॉल परिसर में हुई। बैठक में बीटीसी परीक्षा चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट न आने पर नाराजगी जताई गई। इसके लिए न्यायालय की अड़चनें दूर किए जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित न होने पर अभ्यर्थियों ने कहा कि यह लापरवाही बेरोजगारों के भविष्य को चौपट कर देगी।
बैठक में अध्यक्ष संदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में शीघ्र परीक्षाफल घोषित किए जाने की बात कही गई है। रिजल्ट के लिए एक प्रतिनिधि मंडल के भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी से संपर्क करने की भी बात कही गई है। इसके लिए संदीप कुमार द्विवेदी, रूप कुमार, मनीष मौर्य, संगीता चौरसिया तथा दीपक कुमार यादव की एक कमेटी बनाई गई
****************

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा भड़का
जनविरोधी फैसलों के विरोध मंे दिया धरना

बदायूं। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मालवीय आवास पर धरना दिया और जन विरोधी फैसलों का विरोध किया गया।
जिलाध्यक्ष ह्दयेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह एवं साथी आंदोलनकारियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे लगाए हैं। प्रदेश सरकार सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्तियां न करके सर्व शिक्षा अभियान की दुर्दशा कर रही है। जिससे प्रदेश का शैक्षिक विकास प्रभावित हो रहा है। धरना स्थल पर चक्रेश कुमार, अरविंद, गौरव, गौरव, कृष्ण गोपाल, पान सिंह, रवींद्र, रामवीर आदि रहे।
****************
विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में अब बीएड के अंकों का पेच

लखनऊ। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों के लिए विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया शुरू करने में मेरिट को लेकर फिर पेच फंस गया है। नया पेच बीएड के अंकों को लेकर है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पूछा है कि बीएड के अंकों को शामिल किया जाना कहां तक उचित है। शासन ने इसके आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से एक बार फिर सुझाव मांगा है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए बनने वाली मेरिट में बीएड के अंकों को जोड़ा जाए या नहीं।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राज्य सरकार को टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर रखने की अनुमति दे रखी है। यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पहले चरण में 72 हजार 825 सहायक अध्यापक रखे जाने हैं। इसके लिए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा
***********************
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का धरना आज

आजमगढ़। बीएड टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाने की मांग को लेकर 29 अक्तूबर को सुबह दस बजे कुंवर सिंह उद्यान में धरना देंगे। यह जानकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने दी। उन्होंने सभी बीएड उत्तीर्ण डिग्रीधारकों से धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच इसे सफल बनाने का आह्वान किया
****************
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा देगा मंत्री को पत्रक

मिर्जापुर। बरियाघाट स्थित रामटेक मंदिर में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्रक सौंपने का निर्णय लिया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं हो रही। जिससे उम्मीदवार काफी परेशान हैं। कहा कि मोर्चा के सदस्य बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी को नियुक्ति के लिए पत्रक सौंपेेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि सदस्य 29 अक्तूबर को पूर्वाहन दस बजे जीआईसी स्थित सायर मंदिर में एकत्र होकर रैली के रूप में राजश्री पैलेस पहुंचेंगे। बैठक में सत्यानंद स्वरूप, अवधेश यादव, उमा शंकर पाल, अफजाल अंसारी, अजमेरी, रिंकू, राजेश, शिवराज, आनंद, सोहन, चिंटू, संतोष , रत्नेश आदि मौजूद रहे
*********************
5 लाख को नहीं मिल पाएगा कन्या विद्याधन

लखनऊ (रमण शुक्ला)। फंड की कमी की वजह से कन्या विद्याधन से सूबे की पांच लाख से ज्यादा छात्राओं को वंचित होना होगा। चालू वित्तीय वर्ष में 12वीं 1,38,884 छात्राओं को कन्या विद्याधन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक 6.46 लाख से ज्यादा छात्राओं के आवेदन आए हैं।
शासन को जिलों से भिजवाई गई सूची में 25 जिले ऐसे हैं जहां निर्धारित लक्ष्य से पांच से दस गुना ज्यादा छात्राओं ने कन्या विद्याधन के लिए आवेदन किया है। ऐसे में प्रशासन ने आवेदक के न्यूनतम वार्षिक आय के आधार पर इस योजना का लाभ देने का मन बनाया है। यानी जिन अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय सबसे कम होगी, उसे इस योजना के लिए योग्य माना जाएगा। इसी आधार पर जिले के लिए आवंटित राशि में से कन्याओं को भुगतान किया जाएगा

News Source : Amar Ujala (29.10.12)
***********************
TET candidates angry over delay in their recruitment process as too much time is passed, But no advertisement come. Worried for their career and future, Delay in recruitment process creates tension to them.

UPTET :विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में फिर पेंच


UPTET :विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में फिर पेंच


लखनऊ। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों के लिए विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया शुरू करने में मेरिट को लेकर फिर पेंच फंस गया है। नया पेंच बीएड के अंकों को लेकर है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पूछा है कि बीएड के अंकों को शामिल किया जाना कहां तक उचित है। शासन ने इसके आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से एक बार फिर सुझाव मांगा है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए बनने वाली मेरिट में बीएड के अंकों को जोड़ा जाए या नहीं
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राज्य सरकार को टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर रखने की अनुमति दे रखी है। यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पहले चरण में 72 हजार 825 सहायक अध्यापक रखे जाने हैं। इसके लिए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है

बीएड के अंकों को शामिल करने पर दुविधा - 
इसके लिए एससीईआरटी ने हाईस्कूल के कुल प्रतिशत का 10 अंक, इंटर के कुल प्रतिशत का 20 व स्नातक का 40 अंक और बीएड में प्रथम श्रेणी या उससे ऊपर पर थ्यौरी व प्रैक्टिकल का 12-12 अंक, द्वितीय श्रेणी या इससे ऊपर होने पर 6-6 और तृतीय श्रेणी या उससे ऊपर पर 3-3 अंक जोड़कर मेरिट बनाने का फार्मूला तय किया था।

*************************
‘न्याय के लिए करना होगा संघर्ष’
मुजफ्फरनगर। टाऊनहॉल परिसर में आयोजित मीटिंग में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि हमें न्याय के लिए संघर्ष करना होगा। यूपी सरकार ने हर वायदे को तोड़ा है। किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया। टीईटी की भर्ती युवाओं के भविष्य के लिए खिलवाड़ साबित हो रही है। जिस तरह भर्ती को शैक्षिक मेरिट के आधार पर किया जा रहा है, उससे टीईटी परीक्षा का औचित्य ही खत्म हो जाएगा। सरकार को चाहिए कि भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर ही करे। फारूख हसन, सुषमा, सविता, रुचि, पिंकी, रुकैया, सुशील, सत्यपाल, राजीव सोम, मनोज शर्मा, मांगेराम, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे

*********************
टीईटी अभ्यर्थी न मनाएंगे त्योहार

बांदा। नियुक्तियां न होने से खफा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी कोई भी त्योहार नहीं मनाएंगे। ‘करो या मरो’ का रास्ता अपनाएंगे। यह घोषणा उन्होंने रविवार को अपनी बैठक में की।
जीआईसी ग्राउंड में हुई टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में कहा गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अब तक 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी नहीं हुआ। कन्नौज में मुख्यमंत्री ने दिए भाषण में जल्द नियुक्तियों पर चर्चा की थी पर नतीजा सिफर रहा। अभ्यर्थियों ने कहा कि आश्वासन पर आंदोलन खत्म कर दिया गया था लेकिन सरकार वादाखिलाफी कर रही है। विज्ञापन जारी नहीं किया जा रहा। यह उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना भी है। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि नियुक्तियां न होने तक वह कोई पर्व नहीं मनाएंगे। जल्द ही बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में रामेंद्र, संतोष कुमार, अनिल कुमार, देवेंद्र, राजकुमार, बशीर खां, नियामत, ममता देवी, दीप्ति, सावित्री देवी, नम्रता और सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

News Source : Amar Ujala (29.10.2012)
***************************
If B. Ed marks will not added then its heavy impact will be on UP Board candidates , Because in B.Ed exm they are taking advantage as they know B. Ed marks are highly useful to secure jobs in teaching sector.

Sunday, October 28, 2012

UPTET / LT Grade : आजाद पार्क में दिनभर चला विरोध प्रदर्शन


UPTET / LT Grade : आजाद पार्क में दिनभर चला विरोध प्रदर्शन


जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कंपनीबाग स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में शिक्षकों, एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों, टीईटी अभ्यर्थियों और मेडिकल वर्कर्स यूनियन की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

अंतरजनपदीय तबादलों से आए शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन 21वें दिन जारी रहा। शिक्षकों ने नवनियुक्त बीएसए से शासनादेश के तहत तैनाती करने की मांग की। रविवार को धरने में दर्जन भर ऐसी शिक्षिकाएं शामिल हुई जो पहले ज्वाइन कर चुकी हैं। प्रशिक्षित प्रतियोगी छात्र मोर्चा के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजकीय विद्यालयों में एलटी पुरुष भर्ती प्रक्रिया के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विजय मिश्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विनय मिश्र, विजय आनंद, राम कृपाल मौर्या, अभिनव कुमार, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, राकेश निरंजन सिंह, इंद्रजीत यादव एवं रवि प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।

टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आजाद पार्क में बैठक कर 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भी भेजा है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव का घेराव करने की घोषणा की है। बैठक में संजय कुमार पांडेय, पवन मिश्र, शिवाकांत द्विवेदी, भीमसेन चौरसिया, नीरज मिश्र एवं हरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे


News Source : Jagran ( 28.10.12)

RTI : No Reply from PIO received, Applicant filed complaint directly in CIC


RTI : No Reply from PIO received, Applicant filed complaint directly in CIC



CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Room No. 326, 2nd  Floor, August Kranti Bhavan
 Bhikaji Cama Place, New Delhi- 110066
Website. www.cic.gov.in

CIC/DS/C/2011/001391/RM
Dated: 11 September 2012

Name of the Complainant : Shri Alok Mishra,
S/o Shri Karuna Shankar Mishra,
Shakun Nagar, Fatehpur,Uttar Pradesh.

Name of the Public Authority : The Appellate Authority at (NRC),
Regional Director,Northern Regional Committee(NCTE)
20/198, Kaveri Path, Mansarover
Stadium, Mansarover, Jaipur,
Rajasthan-302 020.
                                                        ORDER

Shri  Alok  Mishra of  Fatehpur has  complained  to  the  Central  Information Commission that he received no reply/information from the Central Public Information Officer although he had filed his RTI-Application on 23 February 2011. A copy each of the RTI-Application and the complaint are enclosed for ready reference.

2. It is noted that the Complainant did not have an opportunity to go to the Appellate Authority and has directly approached the Commission with his complaint. In exercise of powers vested under Section 18(1) of the Right to Information (RTI) Act, we direct the Appellate Authority to enquire into the allegations made by the Complainant and after giving him an opportunity of hearing, to pass an appropriate order without any further loss of time.

3. We also direct the Appellate Authority to obtain the explanation of the CPIO in writing for not providing the information in time and to forward the same to us along with his comments within four weeks.

4. In case the Complainant is not satisfied with the orders of the Appellate Authority, he is free to approach this Commission again in Second Appeal.

5. The Complaint is disposed of with the above directions.
Sd/-
   (Rajiv Mathur)
Central Information Commissioner

Encl:-
Copy of Complaint dated 18-04-2011.
Copy of RTI application dated 23-02-2011.
Authenticated as true copy and forwarded to:-
The Appellate Authority at (NRC),Regional Director,
Northern Regional Committee(NCTE)
20/198, Kaveri Path, Mansarover Stadium,
Mansarover, Jaipur, Rajasthan-302 020.
The CPIO at (NRC), Regional Director,
Northern Regional Committee(NCTE)
20/198, Kaveri Path, Mansarover Stadium,
Mansarover, Jaipur,Rajasthan-302 020.

Shri Alok Mishra,
S/o Shri Karuna Shankar Mishra,
Shakun Nagar, Fatehpur,
Uttar Pradesh.
                   
 (Raghubir Singh)
Deputy Registrar
Ph. No. 011­26105682
Tele Fax 011­ 26161997


Source : http://rti.india.gov.in/cic_decisions/CIC_DS_C_2011_001391_M_92364.pdf
**********************
One more case : - http://rti.india.gov.in/cic_decisions/CIC_DS_A_2011_001754_M_87805.pdf

********************************
What I feel is CIC should also check that proper reply has provided by the PIO to Applicant or not ?

RTI : Shiksha Mitra Related Case in CIC


RTI : Shiksha Mitra Related Case in CIC




CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Club Building (Near Post Office)
Old JNU Campus, New Delhi - 110067
Tel: +91-11-26161796
Decision No. CIC/SG/A/2010/002228/10146
Appeal No. CIC/SG/A/2010/002228
Relevant Facts emerging from the Appeal:

Appellant : Mr. Pawan Aggarwal
Jilal Street, Mandi Chowk, Muradabad.

Respondent      : Mr. G. A. Raghuvanshi
PIO & Under Secretary
Min.of Labour & Employment
Shram Shakti Bhawan,New Delhi.

RTI application filed on : 12/05/2010
PIO replied : 11/06/2010
First appeal filed on : 14/06/2010
First Appellate Authority order : Not ordered
Second Appeal received on : 06/08/2010

Information sought:
1) Copy of the order related to the appointment of instructor working in Child Labor Welfare Centre.
2) Details of their service condition and the labor rule under which under which it fell.
3) Whether there was any provision for renewal of the honorarium of Child Labor Welfare Assistants
and details of increment of their honorarium. 
4) Details minimum wages of the labor and whether the salary of the volunteers were less that the
minimum wage. If yes, then the reason of the same.
5) Whether the training of the volunteers was equivalent to other training given by the PT and
Shiksha Mitra. If not then the details of the training given to the Volunteers
6) Whether the induction of the volunteers in any department was under consideration or not. Details
of the department in which they are given seniority.
7) Details of eligibility of Shiksha Mitra in Department Basic Education Department, UP. Date when they were appointed first time and their honorarium.
8) Whether the volunteers will be given smart cards given by the Indian Govt. and details of facilities
being given through smart cards.
9) Details of honorarium being given to the Shiksha Mitra and details of increment given to them with date.  

Reply of the PIO:
“I am directed to refer to your letter dated 9.3.2010 which was received in Ministry of Labour from Prime
Minister’s office vide their letter dated 16.03.2010 on the subject mentioned above and to state that this
Ministry has already taken into consideration the proposal for enhancement of honorarium in respect of
teaching and non-teaching volunteers of Special Schools and the proposal is under active consideration of
the Government. As far as future of teaching and non—teaching volunteers are concerned, it is stated that
as per the extant guidelines, considering the nature of project activities, only such persons arc to be
engaged/appointed for Project Society work who have the inclination, urge and the motivation to serve
with a m zeal to withdraw’ and rehabi1 working children who are otherwise left out of the mainstreameducation. Project Society is responsible for selection, appointment, etc., of the project functionaries.

It s up to the Project Society to decide whom to retain as project functionaries to work in the NCL Project.
Ministry of Labour & Employment, Government of India, does not interfere in the engagement of the
functionaries of the Project Society or the volunteers engaged by the NGOs selected to run Special
Schools under the Project for child labour. The Scheme of National Child Labour Project provides that
“since the project is to be set up for a limited period, neither the project staff nor the staff component of
special schools run by either Project Society or NGOs is to be regarded as permanent. The honorarium of
the teacher/volunteers will be paid as per the guidelines of National Child Labour Project. The teaching
volunteers for the special schools and other staff of the project society should be-engaged with the clear
understanding/agreement that they will be paid a consolidated honorarium for their services which are
more or less voluntary in nature. No  scale of pay should be prescribed for any of the project staff except
for the Project Director who is on deputation from the State Government.”
2. As the information in respect of points 8 & 9 concerns to the State Government of UP., the applicant
may seek the information from them directly.

First Appeal:
Non-receipt of the information from the PIO.
Order of the FAA:
Not ordered.
Ground of the Second Appeal:
Unsatisfactory response received from the PIO.
Relevant Facts emerging during Hearing:
The following were present
Appellant : Absent;
Respondent : Mr. G. A. Raghuvanshi, PIO & Under Secretary;
The Respondent states that information available with him has been provided to the Appellant and
further information has also been provided by PIO at Muradabad.  The Appellant has not specifically
pointed out what information he has not received. A perusal of the information provided by the PIO at
Muradabad with the information provided by the PIO in the Labour Ministry appears to be satisfactory.
Decision:
The Appeal is disposed.
This decision is announced in open chamber.
Notice of this decision be given free of cost to the parties.
Any information in compliance with this Order will be provided free of cost as per Section 7(6) of RTI Act.
                                                                                                       
Shailesh Gandhi
 Information Commissioner
 24 November 2010
(In any correspondence on this decision, mention the complete decision number.)(AK)

Source : http://rti.india.gov.in/cic_decisions/CIC_SG_A_2010_002228_10146_M_46045.pdf


RTI : Applicant seeking information from PIO, NCTE , And not satisfied with reply filed complaint in CIC


RTI : Applicant seeking information from  PIO, NCTE , And not satisfied with reply filed complaint in CIC

See Details : -


CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Room No. 415, 4th  Floor,
Block IV, Old JNU Campus,
New Delhi -110 067
Tel: + 91 11 26161796
Decision No. CIC /SG/A/2008/00214/2224
Appeal No. CIC/SG/A/2008/00214
Relevant Facts emerging from the Appeal:
             
Appellant    : Mr. Ravi Saini
Advocate, Court Compound,
Kashipur, Distt. Uddhamsingh
Nagar, Uttarakhand.
Respondent      : The Public Information Officer Northern Regional Committee,
National Council For Teacher EducationA-46, Shanti Path, Tilak Nagar,
Jaipur – 302004.
RTI application filed on  : 09/05/2008
PIO transferred   : 16/05/2008
PIO’s reply NRCNCT                         :            4/06/2008
First appeal filed on   : 19/08/2008
First Appellate Authority order : 28/08/2008
Second Appeal filed on  : 03/10/2008
The appellant had sought following information from NCTE: 
1- The Scholar given by Hindi Sahitya  Sammelan is recognized by U.G.C., Uttaranchal 
2- NCTE has approved B.T.C. training to Shiksha Mitra. 
3- Can these graduates and non-graduates  allowed to get BTC training without approval of NCTE? 
4- Does Uttranchal Government appointed 1000 Shiksha Mitra after BTC training? If not then what action you are going to initiate against these teachers? 
5- Does state government is bound to follow NCTE orders? 
6- Is it necessary to get approval from NCTE of the Scholars given by Hindi Sahitya Sammelan Allahabad? 
7- Can the Uttranchal Government appoint without having permissions form NCTE. 
8- Is it necessary to get approval from NCTE by the Deemed Universities? 

PIO’s Reply:
The PIO –NCTE, Bahadur Shah Zafar Marg, New Delhi forwarded RTI application to
PIO-NCTE, Tilak Marg, Jaipur on 16th  May 2008 for necessary action. But PIO NCTE, Jaipur did not replied.  Since no reply was received by the PIO-NCTE, Jaipur the appellant fields first appeal
before the First Appellate Authority-NCTE, New Delhi.

The First Appellate Authority ordered:
The First Appellate Authority-NCTE, New Delhi forwarded his appeal to Dr. A.S.Rana, Appellate Authority-NCTE, Jaipur with a request to provide information without any further delay.
Relevant Facts emerging during Hearing:
The following were present.
Appellant :  Absent
Respondent : Dr. Prabhu Kumar Yadav PIO NRCNCT
The respondent shows that he has provided the answer on 4 June 2008 and then subsequently in a point-wise manner on 18/12/2008. It appears that the information has been provided.

Decision:
The appeal is disposed.
The information has been provided to the appellant.
This decision is announced in open chamber.
Notice of this decision be given free of cost to the parties.
           
 Shailesh Gandhi
Information Commissioner
16 March, 2009
(In any correspondence on this decision, mentioned the complete decision number.)
(RM


Source : http://www.rti.india.gov.in/cic_decisions/SG-16032009-18.pdf

RTI : Information seeking regarding Teacher's Eligibility Test, Reply of PIO not found satisfacory, Complaint in CIC


RTI : Information seeking regarding Teacher's Eligibility Test, Reply of PIO not found satisfacory, Complaint in CIC

See Details :


 CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Club Building (Near Post Office)
Old JNU Campus, New Delhi-110067
Tel: +91-11-26105682
File No.CIC/DS/A/2011/001619/RM
Appellant:  Mr. Kamal Kumar, Udham Singh
Nagar, Uttarakhand
Public Authority: National Council for Teacher
Education, New Delhi
Date of Hearing: 27.7.2012
Date of decision: 27.7.2012
Heard today, dated 27.7.2012.
Appellant is present through video conferencing.
Public Authority represented by Ms Mamta Kukreti, PIO, NCTE, Delhi.    
The appellant was heard and records perused.
FACTS Vide RTI dated 27.12.10, the appellant had sought certain information from  NCTE,  Delhi  regarding  qualifications  required  for  appointment  as teachers.
2. PIO vide letter dated 14.2.11, responded to the queries.
3. An appeal was filed on 14.2.11.
4. AA vide order dated 22.2.11, held that information in respect of points i & ii has already been furnished and disposed of the appeal.
5. Not satisfied with the response, he filed the present appeal.
6. The  appellant  submitted  that  he  is  not  satisfied  with  the  responses provided  by  the PIO  NCTE  vide their  letter dated 14.2.11.  The appellant further submitted that he had sought specific clarifications in his RTI which have  not  been  responded  to.
 It  is  seen  that  the  queries  sought  by  the appellant are in the nature of interpretation/clarification/seeking opinion of the NCTE relating to appointment of Primary Teachers. Even though the PIO has
responded  to  these  queries,  strictly  speaking,  they  do  not  constitute ‘information’ as per the provisions of the RTI Act. This was explained to the appellant.
7. PIO submitted that apart from responding to the RTI, they have already provided to him copies of gazette notification dated 25.8.10 and amendment dated 2.8.11 along with a copy of guidelines for conducting teacher eligibility test dated 11.2.11.
DECISION
8. The CPIO NCTE Delhi is directed to once again provide a copy of the three documents to the appellant.    
The appeal is disposed of.Sd/-
              (Rajiv Mathur)
Central Information Commissioner
Copy to :
Mr. Kamal Kumar,
S/o Shri Deelip Singh,
Moh.Julan Hospital Road,
Near Purani Holi Choraha,
Village & Post Jaspur,
Janpad- Udham Singh Nagar,
Uttrakhand
The CPIO
National Council for Teacher Education
Wing II, Hans Bhawan,
1 Bahadur Shah Zafar Marg,
New Delhi – 110002
The Under Secretary and First Appellate Authority
National Council for Teacher Education,
Wing II, Hans Bhawan,
1 Bahadur Shah ZafarMarg,
New Delhi – 110002
(Raghubir Singh)
Deputy Registrar