Friday, December 28, 2012

UPTET : शिक्षक भर्ती में असमंजस बरकरार



UPTET : शिक्षक भर्ती में असमंजस बरकरार

लखनऊ : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अभ्यर्थियों के गले की फांस बनती जा रही है। कोर्ट के आदेश और शासन के निर्णयों के बीच अभ्यर्थी पिसते नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों को इस साल दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर अमल करने के लिए शासनादेश की राह तक रहे हैं। अंतिम तिथि निकट है ऐसे में अपने भविष्य को लेकर अभ्यर्थियों की सांसें अटकी हुई हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आवेदकों के लिए मुसीबत बढ़ा रही है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है और अभ्यर्थियों को मालूम ही नहीं है कि उन्हें क्या करना है? टीईटी संघर्ष मोर्चा के गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि वह दो दिन से एससीईआरटी कार्यालय जा रहे हैं। कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि पिछले वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उन जिलों में दोबारा आवेदन न करें। इसकी बजाय केवल एससीईआरटी को लिखित ब्योरा देना है। गणेश शंकर ने बताया कि विभाग में कोई भी अधिकारी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं कर रहा है। इस बाबत निदेशक महेंद्र सिंह भी आदेश का पालन होने की बात कह रहे हैं लेकिन उनके विभाग में कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। फीस को लेकर भी असमंजस बना है जो कोई दूर करने का नाम नहीं ले रहा। ऑनलाइन आवेदन ने पहले से ही मुसीबत बढ़ा रखी है अब जर्जर प्रक्रिया ने स्थितियां बद से बदतर कर दी हैं


News Source : Jagran (28.12.12)
******
Above news shows a confusion and in today's Amar Ujala old fee collection date mentioned from 2nd to 5th Jan 2012 (from DIET)

What I felt is - Candidate's should get update about Govt. notification / circular in this regard because time is very less to decide as today is last date to apply for E-Challan ( Confirm from website - http://upbasiceduboard.gov.in ). Contatct helpline / concerned authorities also.

UPTET : पुराने आवेदकों की वापस होगी फीस


UPTET : पुराने आवेदकों की वापस होगी फीस
शिक्षक भर्ती : डायट से आवेदकों को खुद जाकर लेना होगा चेक


लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के पुराने आवेदकों के पैसे वापस करने जा रही है। इसके लिए आवेदन करने वालों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर स्वयं जाना होगा। वहां पर उसे फार्म के साथ लगाए गए डिमांड ड्राफ्ट की फोटो कॉपी दिखाने के बाद ही चेक दिया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को निर्देश दे दिया है। इसके आधार पर एससीईआरटी शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कराने की तैयारी में है। आवेदकों को चेक लेने की तारीख अभी 2 से 5 जनवरी 2013 के बीच रखी गई है, लेकिन इसमें परिवर्तन भी हो सकता है। उधर, पुराने आवेदन को मान्य करने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करने पर सहमति बन गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने दिसंबर 2011 में 72 हजार 825 शिक्षकों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। उस समय पांच जिले में आवेदन करने की छूट दी गई थी। पहले पांच जिलों के लिए अलग-अलग बैंक ड्राफ्ट लगाने थे, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर एक जिले में मूल ड्राफ्ट लगाने के बाद शेष चार जिलों में ड्राफ्ट की फोटो कापी लगाने की छूट दे दी गई थी। उस समय करीब 7 लाख आवेदकों ने फार्म भरे थे, लेकिन इसमें से करीब 2.75 लाख छात्रों के बैंक ड्राफ्ट ही बैंकों से कैश कराए गए थे। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विवादों के चलते उस समय पूरी नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (15वां संशोधन) नियमावली जारी करने के बाद उक्त विज्ञापन को रद्द कर दिया था।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में सबसे पहले 31 अगस्त 2012 को आवेदकों के पैसे वापस करने के निर्देश दिए थे। एससीईआरटी द्वारा पैसे वापस न किए जाने पर प्रमुख सचिव ने इस संबंध में निदेशक को पुन: आवेदकों के पैसे वापस करने का निर्देश दिया। इसके आधार पर एससीईआरटी शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कराने जा रहा है। इसमें शिक्षक भर्ती के लिए पुराने आवेदनकर्ता 2 से 5 जनवरी के बीच अपने जिले के डायटों पर जाकर शुल्क वापस ले सकते हैं। डायटों से आवेदकों को एकाउंटपेयी चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

ई-चालान भरने का आज अंतिम मौका
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ई-चालान शुक्रवार तक ही बनवा सकते हैं। ई-चालान बनवाने के दो दिन बाद शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित कर रखी है इसलिए ई-चालान बनवाने के लिए अंतिम दिन बैंकों में अच्छी-खासी भीड़ होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, शिक्षक भर्ती के लिए प्रतिदिन छह से सात लाख आवेदक फार्म भर रहे हैं।
प्रदेश में मौजूदा समय 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यूपी में पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ई-चालान बनवाकर ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता की गई है। ई-चालान बनवाने के दो दिन बाद ही ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार पूरे प्रदेश में आवेदन की छूट दे रखी है। सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये शुल्क है इसलिए सर्वाधिक रिक्त पद वाले जिलों में आवेदन करने वालों की होड़ मची हुई है। खास बात यह है कि पूरे प्रदेश में एक ही समय पर मेरिट लिस्ट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा




News Source : Amar Ujala (28.12.12)
*****************************
Earlier I found on Facebook, Candidates are discussing that if their old application form and fee is considered by UP Govt (as per directions of court), then there may be a chances for old base of selection i.e. TET merit.

As per news - Fee collection of old advertisement from DIET is 2nd to 5th January 2013.

Last date to apply for E-Challan is going to end on 28th December 2012.( Check website - http://upbasiceduboard.gov.in for update and verification)

Thursday, December 27, 2012

UPTET : सैकड़ों होंगे आवेदन से वंचित



UPTET : सैकड़ों होंगे आवेदन से वंचित

न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)
आगरा। हायर सेकेंड्री पास सैकड़ाें अभ्यर्थियों के सपनाें पर तुषारापात होने जा रहा है। ऑनलाइन फार्म होने के चलते शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे। 
शिक्षकाें की 73 हजार रिक्तियां को ऑनलाइन आवेदन हो रहा है। हायर सेकेंड्री पास सैकड़ाें अभ्यर्थी को परेशानी हो रही है। कारण यह कि बेसिक शिक्षा परिषद के फार्म में हायर सेकेंड्री का ऑप्शन नहीं है। इससे फार्म सम्मिट नहीं हो रहा। बताते चलें कि तीन वर्षीय पाठयक्रम को इंटर के समकक्ष माना जाता था। अभी तक मैनुअल ही फार्म भरे जाते रहे हैं, जिसमें यह ऑप्शन अंकित होता था। लेकिन ऑनलाइन सेवा में ऐसी सुविधा नहीं दी गई हैं। ऐसी ही समस्या लेकर डायट पहुंची प्रताप नगर की रागिनी ने बताया परिषद की हेल्पलाइन पर शिकायत से भी कोई समाधान नहीं निकाला। डाइट प्राचार्य टीकम सिंह ने इस समस्या से बेसिक शिक्षा सचिव को अवगत कराने को कहा है

न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121227a_007141004&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121227a_007141004

***************

बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि नजदीक
कनेक्टिविटी गायब, वेबसाइट हैंग.. आवेदक परेशान 

हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे ऑनलाइन आवेदनों के लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदक आवेदन पूर्ण करने में लगे हुए हैं। वहीं, एसबीआई में ई-चालान जमा कराने को भीड़ रही। ई-चालान जमा करने के लिए 28 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बुधवार को साइबर कैफे पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भीड़ लगी रही। आवेदकाें को भूख-प्यास की भी चिंता नहीं थी।
जहां कनेक्टिविटी की समस्या बैंक में ई-चालान जमा करने में रही। वहीं, आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में रही। शिक्षा विभाग की वेबसाइट ज्यादा लोड के चलते बार-बार हैंक हो रही थी। जिससे आवेदनों में काफी समय लग रहा था। आवेदकों को ई-चालान जमा करने के बाद 24 घंटे बाद आवेदन फार्म के लिए आवेदन किया जाएगा। एक-एक आवेदक 10-15 जनपदों में आवेदन कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है। इसके कारण बेसिक विभाग की वेबसाइट ज्यादा लोडिंग के चलते बार-बार हैंग होने लगी हैं। वेबसाइट के बार-बार हैंग होने से काफी आवेदकों के आवेदन फार्म कम्पलीट नहीं हो पाए। ज्ञात हो कि शासन ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में 72800 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

ई-चालान जमा करने को रही मारामारी 
हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती हेतु ई-चालान जमा करने को लेकर बुधवार को एसबीआई की मुख्य शाखा पर आवेदकों की अच्छी-खासी भीड़ रही। घंटों लाइन में लगने के बाद आवेदकों का नंबर आया। 
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 72800 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म स्वीकृत किए हैं। ऑनलाइन आवेदन से पूर्व आवेदक को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ई-चालाल जमा करना पड़ रहा है। एक-एक आवेदक कई-कई जिलों में आवेदन कर रहा है। इस वजह से बैंक में ई-चालान जमा करने के लिए बड़ी संख्या में आवेदक पहुंच रहे हैं। वैसे चालान जमा करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे आवेदकों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए बैंक प्रशासन ने काउंटर की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी है। जिससे आवेदकों को कोई परेशाना न हो
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)

************

UPTET : बैंक में उमड़ी टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ 
घंटाें लाइन में लगकर जमा कर रहे शुल्क 

•नौकरी की उम्मीद में कड़ाके की ठंड की परवाह भी नहीं कर रहे बेरोजगार

लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ जुट रही है। नौकरी की उम्मीद में बेरोजगार कड़ाके की ठंड की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। अंतिम तिथि ज्यों-ज्यों निकट आ रही है अभ्यर्थियों की भीड़ भी बैंकों में बढ़ रही है। अभ्यर्थी घंटों बैंक पर लाइन लगाकर आवेदन शुल्क जमा कर रहे हैं। 
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 72,825 शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए जगह निकाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा शिक्षकों की भर्ती खीरी जिले में होगी यहां 6,200 शिक्षक रखे जाएंगे। इसके आवेदन के लिए शुल्क स्टेट बैंक में जमा किया जाएगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जैसे ही शासन स्तर से आवेदन की सूचना निकली बैंकों में शुल्क जमा करने के लिए टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी। अंतिम तिथि में अब चार दिन ही शेष हैं। इसलिए कड़ाके की ठंड में स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की परवाह किए बगैर अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही स्टेट बैंक में लग जाती है और घंटों तक लाइन में लगकर शुल्क जमा करते हैं। सूत्रों की माने तो इस जिले में सबसे ज्यादा भर्तियां होने के कारण बाहरी जिलों के अभ्यर्थी भी इस जिले में आवेदन करना चाहते हैं। इसी के चलते स्टेट बैंक में दिन भर भीड़ रहती है। हालांकि अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते बैंक के आम ग्राहकों को दिक्कत होती है
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121227a_007131004&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121227a_007131004


*********

आन लाइन सुविधा के बाद भी बैंकों में भीड़ 
•ई बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने से कतरा रहे लोग


हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती की ऑन लाइन प्रक्रिया ने आवेदकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आवेदन के लिए उन्हें साइबर कैफे व बैंकों तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। बैंक द्वारा ई बैंकिंग सुविधा का लाभ दिए जाने के बाद भी लोग इससे चालान जमा करने से कतरा रहे हैं। नतीजा यह है कि बैंक शाखाओं के बाहर आवेदकों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। 
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलों में 72 हजार 835 शिक्षक पदों को सृजित किया था। जिले में 3200 पदों की स्वीकृति मिली थी। भर्ती को हरी झंडी मिलने के बाद आवेदन मांगे गए। इस बार आवेदनों को आन लाइन मांगा गया जिसमें लोगों को सुविधाएं कम दुविधा ज्यादा नजर आ रही है। आवेदन तक पहुंचने के लिए ही आवेदकों को रजिस्ट्रेशन से लेकर चालान जमा करने तक नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं और इन्ही का नतीजा है कि साइबर कैफे सर्द रातों में भी देर तक खुले नजर आते हैं और बैंकों में आवेदकों की लंबी लाइनें नजर आती हैं। 
मुख्य शाखा प्रबंधक विवेक ताम्हनर ने बताया कि ई बैंकिंग सुविधा को आवेदकों की लंबी लाइनों को कम करने के लिए शुरू किया गया है लेकिन इसका लाभ कम ही लोग उठा रहे हैं। चालान बनवाने के लिए कई अतिरिक्त काउंटरों को खोला गया है और देर रात तक इनको निपटाने का काम किया जाता है। चालान जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित है

नौ जनवरी भी बढ़ा रही धड़कन

हरदोई। शिक्षक भर्ती को लेकर कोर्ट में लगी नौ जनवरी की तिथि भी आवेदकों की धड़कने बढ़ा रही है। जानकारों का कहना है कि मेरिट तो अब तक के बताए गए नियमों के अनुसार ही बनेगी लेकिन उसमें अन्य लाभ भी जोड़कर मेरिट बनाने की स्वीकृति दी जा सकती है। इससे मेरिट आगे पीछे हो सकती है। लोगों ने फिलहाल टीईटी के नंबरों का कुछ प्रतिशत जोड़े जाने की ओर भी इशारा किया है

आवेदनों की संख्या भी सिरदर्द
हरदोई। शासन की तरफ से आवेदनों की संख्या निर्धारित न करना सभी के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। आवेदक 40 से 50 जगहों पर आवेदन करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इससे न सिर्फ मेरिट बनते समय एक ही आवेदक सभी 50 जिलों की मेरिटों में शामिल होगा बल्कि काउंसिलिंग प्रक्रिया पेंचीदा होती जाएगी। सरकार की तरफ से काउंसिलिंग के लिए समय निर्धारित किया गया है
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121227a_003147005&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121227a_003147005
************

शिक्षक भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाएं 

ज्ञानपुर (ब्यूरो)। बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अखिलेश प्रकाश पाल ने अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी के लिए शासन स्तर से अभ्यर्थियों की मांग 45 वर्ष करने की मांग की। कहा कि 40 वर्ष से कम उम्र होने से काफी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)
********
एसबीआई की चोलापुर शाखा पर हंगामा

दानगंज (सं.)। चोलापुर स्थित एसबीआई शाखा पर विशिष्ट बीटीसी के लिए चालान बनवाने आए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इसके चलते बैंकिंग सेवा कुछ देर तक बाधित रही। 
प्रशिक्षु अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए चालान बनवाने आए दिनेश यादव, राघवेंद्र, दरोगा, संदीप यादव, बच्चा राम यादव, घनश्याम समेत कई युवाओं ने आरोप लगाया कि निर्धारित से अधिक रुपये लेकर चालान बनवाया जा रहा है। आरोप लगाया कि पांच सौ के स्थान पर छह सौ रुपये लेकर चालान बनाया जा रहा है। बैंक के कैशियर सुभाष शर्मा का कहना है कि किसी से अतिरिक्त रुपये नहीं लिए जा रहे हैं
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)

*********************
As last date is coming near, Candidates rush increasing day by day.
Many candidates are facing problem to apply through Debit Card as application form takes time to open and delayed opening heard from candidates.

Online application is not easier to candidates and confusion also about what happens in next hearing on 9th Jan in Allahabad Highcourt.

PRIMARY TEACHER : South Delhi Municipal Corporation (SDMC)


South Delhi Municipal Corporation (SDMC)


Engagement of Teachers (Primary) in the schools of South Delhi Municipal Corporation on contract basis.

Online Applications are invited from desirous candidates, who fulfill the eligibility conditions of the post concerned, for engement as Teachers on contract basis :

    • Primary Teacher : 1118  posts, Age : 30 years, Pay Band : Rs. 13500/- fixed.
    How to Apply :  Apply Online at South Delhi Municipal Corporation (SDMC) website from 22/12/2012 to  06/01/2013.
      For more information and online submission of application form, please visit 

      UPTET - Discussions on Facebook Wall About filling of ONLINE FORM


      Discussions on Facebook Wall About filling of ONLINE FORM 


      Lokendra Malik >>UPTET QUALIFIED ACADEMIC MERIT GROUP
      en galtiyo se bache.. >>




      My (Blog Editor) suggestion -
      Try to avoid yourself of error mentioned in pics (Additionally try your best to fill complete details in form correctly )


      Wednesday, December 26, 2012

      UPTET : Application Format as per directions of Allahabad Highcourt dated 21.12.2012


      UPTET : Application Format as per directions of Allahabad Highcourt dated 21.12.2012 (Before use check it thoroughly it is correct OR not )


      I got a format of hardcopy / OFFLINE Application submission, It is your responsibility to check details of format, And if you feel it is as per directions of court then it depends on you to use it OR not.

      You can also inquire details from helpline - http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm
      HELPLINE
      Contact DepartmentLand Line Phone NumberMobile NumberEmail ID
      U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD 0532-2623530
                         
      ------
      basicparishad@gmail.com
      S.B.I Govt. Business Branch Lucknow 0522-4132703
       0522-2231304
       
      during 10.30 AM to 6 PM
       ------
      ------
                     
      about any format available to submit details as per directions of court. Also get update from Basic Edu. Dept. website / UP Govt. announcement / NEWS in this regard.


      मुझे यह एक फॉर्मेट मिला है जो इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार निदेशक , एस सी ई आर टी , लखनऊ को आवेदन करने में सहायक हो सकता है ।
      आप फॉर्मेट को  पूरी तरह देख लें , इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों को भी देख लें,उत्तर  प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर हेल्प लाइन से बात कर फॉर्मेट (अगर कोई  फॉर्मेट / सर्कुलर इस विषय में जारी किया गया है तो पता करें ) आदि भरने की जानकारी प्राप्त करें ।
      समय समय पर न्यूज़ / उत्तर  प्रदेश शिक्षा विभाग / उत्तर  प्रदेश सरकार द्वारा जारी सर्कुलर /गाइड लाइन / न्यायलय के आदेशों आदि को ध्यान में रखते हुए ही अपना आवेदन करें ।
       पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही फॉर्म को उपयोग में लें  (इस फॉर्मेट में कुछ गलती /टाइपिंग मिस्टेक्स  भी हो सकती हैं , और यह फॉर्मेट किसी व्यक्ति ने निजी तोर पर बनाया है और हो सकता है उत्तर  प्रदेश सरकार इस विषय में कोई फॉर्मेट / सर्कुलर /गाइड लाइन जारी करे या  कर चुकी हो तो विभाग से कन्फर्म करें )

      नोट  -  पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही फॉर्म को उपयोग में लें  


      Allahabad High court 21st December details available here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html ( Source : http://elegalix2.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2274567 )


      आप फार्म को दिशा निर्देशों / न्यायलय के अंतरिम आदेश / खामियों / विभाग द्वारा दी गयी जानकारी  आदि को देखते हुए परिवर्तित / कस्टोमाइज़  कर सकते हैं 
      और अगर फॉर्मेट से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप इस फॉर्मेट का उपयोग में नहीं भी ले सकते हैं 


      ******************************************************************

      परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक  के पद पर बी. एड. योग्यताधारी एवं टी.ईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों के नियुक्ति हेतु आवेदन

      To,
      The Director (SCERT)
      State Council of Educational Research
      and Training, Uttar Pradesh
      JBTC Campus, Nishatganj,
      Lucknow – 226007

      उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक हेतु आवेदन
      (इलाहाबाद हाई कोर्ट के 21.12.2012 - WRIT - A No. - 65811 of 2012 को दिए गए अंतरिम आदेश  / निर्देशानुसार)

      अभ्यर्थी / अभ्यार्थिनी का नाम -

      फोटो  -






      जनपद जहाँ के लिये आवेदन कर चुके हैं   
      क्र.
      जिला 
      ड्राफ्ट संख्या
      बेंक का नाम 
      1



      2



      3



      4



      5



      6



      7



      नोट –  आवेदन तथा  ड्राफ्ट की  प्रतिलिपियाँ एप्लीकेशन फॉर्म के साथ  संलग्न है



      1
      अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी का नाम
      :

      2
      पिता का नाम
      :

      3
      जन्म तिथी (हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार ) 
      :

      4
      (अ ) गृह जनपद का नाम व पता (थाना पिन कोड सहित )
      :

      5
      (ब ) पत्र  व्यवहार का पता  
      (थाना पिन कोड सहित )
      :

      6
      मोबाईल नं -
      :

      7
       टेलीफोन नं -
      :

      8
      लिंग -
      :

      9
      वर्ग -
      :

      10
      विशेष आरक्षण -
      :


      11. अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी  की शैक्षिक   योग्यता एवं प्रशिक्षण  का विवरण  -
      परीक्षा
      बोर्ड / विश्व विद्यालय एवं कालेज  का पूरा नाम     
      उत्तीर्ण होने का वर्ष (YYYY)
      अनुक्रमांक
      प्रमाण पत्र क्रमांक   
      अंक पत्र  क्रमांक
      पूर्णांक
      प्राप्तांक
      श्रेणी 
      हाईस्कूल 









      इण्टरमीडिएट








      स्‍नातक








      बी. एड.









      अभ्यर्थी  के शिक्षक पात्रता परीक्षा का विवरण *

      परीक्षा
      उत्तीर्ण होने का वर्ष (YYYY) 
      अनुक्रमांक
      पूर्णांक
      प्राप्‍तांक
      उ. प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) (कक्षा 1-5) केन्द्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा (CTET) (कक्षा 1-5)





      12. फोटो पहचान पत्र का प्रकार #                :

      (Choose-- Voter Card, Bank Pass Book, Driving License, PAN Card, Passport, Aadhar Card)

      12. 1   फोटो पहचान पत्र संख्या   :
      (बिंदु 12 में दिए गए पहचान पत्र की संख्या भरें )

      13. वैवाहित हैं #   :
      (# CHOOSE-- MARRIED या UNMARRIED जो भी लागू हो )

      14. पति का नाम (यदि वैवाहित  हों तो)  :

      15. राष्ट्रीयता  : 

      16. अपनी फोटो चिपकाएँ    : 



      DISTRICT
       
      TEHSIL
       
       



      17उत्तर प्रदेश में निरंतर वर्ष से निवास की स्थिति - 

      18. भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार या अन्य प्रदेश सरकार द्वारा पद्चित तो नहीं है  -

      19.  अभ्यर्थी  भारत सरकार /  उत्तर प्रदेश सरकार या अन्य प्रदेश सरकार की शासकीय सेवा में सेवायोजित तो नहीं -

      20. आवेदक के विरुद्द कोई अपराधिक वाद योजित है -

      घोषणा : में शपथ पूर्वक अभिकथन करता / करती हूँ की आवेदन में क्रमांक से क्रमांक 20 तक की गयी समस्त प्रविष्टियाँ मेरे मूल अभिलेखों पर आअधरित है एवं मेरे संज्ञान में सही एवं सत्य है ।
      में इलाहाबाद हाई कोर्ट के दिनांक 21/12/2012 निर्देशानुसार (WRIT - A No. - 65811 of 2012) ,  अपना आवेदन (पूर्व आवेदन की जानकारीयों - शुल्क इत्यादि  सहित ) प्रस्तुत कर रहा / रही हूँ ।


      अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी का नाम  -
      स्थान -                                                                           अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी के  हस्ताक्षर 


      सलग्नकों की संख्या -
      सलग्नकों के नाम  आवेदन (30.11.2011 को दीए गए प्रशिक्षु शिक्षक चयन विज्ञापन हेतु)  की  प्रतिलिपियाँ , ड्राफ्ट  की  प्रतिलिपियाँ