Sunday, July 20, 2014

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट आज

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट आज



 


लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए दूसरी मेरिट रविवार को जारी की जाएगी। इसे संबंधित जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इसका विज्ञापन अखबारों में भी प्रकाशित कराया जाएगा। इसकी काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती की पहली मेरिट जारी करते हुए 7 व 8 जुलाई को काउंसलिंग की गई थी। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई। इसे देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव पर शासन ने दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट जारी करने का आदेश दिया है।
संबंधित जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा

Neww Sabhaar : Amar Ujala (20.07.14)
*********************************************************
Blog Editor Ke Vichaar :

2nd Cut-off Ki Merit Bahut High Gayee Hai,Jyadatar Jilon Mein Merit 70 se oopar Rahee Hai

Teesree Counsling Sambhav Hai, Lekin Ab Merit Jyada Girne Ke Asaar Najar Nahin Aa Rahe.

Ghaziabad mein Science Ki Cut-off Merit 76.03, Aur Maths ki Cut-ff 75.22 Rahee Hai



29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Aided School Teacher Recruitment : अब एडेड स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

Aided School Teacher Recruitment : अब एडेड स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
भर्ती का विज्ञापन सरकारी साइट पर कराना होगा लोड





लखनऊ। सरकारी स्कूलों के बाद अब सहायता प्राप्त स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया भी ऑनलाइन करने की तैयारी है। स्कूल प्रबंधन रिक्त पदों के लिए जो भी विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराएगा, उसे शिक्षा विभाग की सरकारी वेबसाइट पर डलवाना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अलग से वेबसाइट
http://schools.rmsa-up.in तैयार कराई है।

इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों का पूरा ब्यौरा एक क्लिक पर मिल जाएगा। इसका ट्रायल शुरू हो गया है। जल्द इसे पूरी तरह शुरू करने की तैयारी है। विभाग का मानना है कि ऑनलाइन ब्यौरा होने के बाद गड़बड़ी की आशंका कम हो जाएगी।
प्रदेश में 6,234 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल हैं। इसमें 1,608 इंटर कॉलेज और 4,626 सहायता प्राप्त हैं। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में संबद्ध प्राइमरी अनुभाग कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को रखने का अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास होता है। स्कूल प्रबंधन नियमों के मुताबिक भर्ती यदि करना चाहता है तो जिला विद्यालय निरीक्षक इसमें खामियां निकाल कर भर्तियां रोकने का प्रयास करते हैं। कभी-कभार तो यह भी होता है कि एक अधिकारी भर्तियों को अनुमोदित करके जाता है और दूसरा आकर उसे गलत बता देता है।
भर्तियों में धांधली की शिकायतें भी मिलती हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग चाहता है कि सहायता प्राप्त संबद्ध विद्यालयों में भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाए। स्कूल प्रबंधन भर्ती के लिए जो भी विज्ञापन निकालेगा, उसे सरकारी वेबसाइट पर डाला जाएगा। आवेदनों की संख्या, साक्षात्कार की तिथि, चयन के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों का ब्यौरा साइट पर डाला जाएगा।


News Source Sabhaar : Amar Ujala (20.07.2014)

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP,
















2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP,



















2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

Abee Check Kar Rahen Jald Hee Detail Blog Par Publish Karenge

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP,

Ek Bhai Ne Facebook par yeh details banayee hai
Gen MATHS ki CUT OFF
**************************************************************************
Bareily (194 seats bachi hain )- 69.59
Barabanki (37 seats bachi hain )- 68.88
Gorakhpur (204 seats bachi hain )- 68.08
Jaunpur (145 seats bachi hain )- 70.17
Kasganj (73 seats bachi hain )- 67.90
Agra (218 seats bachi hain )- 70.30
Balraampur (145 seats bachi hain )- 67.24
Bulandshahar (169 seats bachi hain )- 70.96
Lakhimpur Khiri (279 seats bachi hain )- 68.61
Kushinagar (248 seats bachi hain )- 67.78
Farrukhabad (140 seats bachi hain )- 67.87
Maharaaj ganj (73 seats bachi hain )- 67.24
Mainpuri (84 seats bachi hain )- 68.81
Mau (42 seats bachi hain )- 67.29
Muzaffarna gar (56 seats bachi hain )- 69.79
Muradabad (74 seats bachi hain )- 70.50
Sant Kabir nagar (97 seats bachi hain )- 67.57
Shraawasti (76 seats bachi hain )- ******[[67.02]]******
Sambhal (54 seats bachi hain )- 68.96
Shahjahanpur (260 seats bachi hain )- 68.81
Sonbhadra (125 seats bachi hain )- ******[[66.83]]******


**************************



















Saturday, July 19, 2014

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER


2nd Cut-off Aanee Chalu Ho Gayee Hai,

Unnao
GEN Math - 70.11
GEN SCIENC - 70.11



**********************


shahjahanpur 2ND CUT OFF -
http://shahjahanpur.nic.in/JrBasicTeacher.html
http://shahjahanpur.nic.in/Jr_Basic_Teachers/Math.pdf
http://shahjahanpur.nic.in/Jr_Basic_Teachers/Science.pdf
****************
Bareli :
http://bareilly.nic.in/other/mathandscience2.html

***********
Lakhimpur Kheri :
http://kheri.nic.in/vacancy/Math%20And%20Scince%201st%20and%202nd%20%20counciling%20list.pdf


*****************************
Mau
5 post Science Vacant
42 Post Math Vacant
http://mau.nic.in/tenders/BSA190714.pdf


*********************
Sonbhadra Cut-off :
http://sonbhadra.nic.in/btc.htm
*****************
farrukhabad
gen sci 69.58
gen maths 67.87
obc sci 68.61
obc maths 66.87
sc sci 64.54
sc maths 62.09

 ************
Ghaziabad


gen sci 76.03
gen maths 75.22
gen sci sc 69.58
obc sci 72.45
obc maths 73.55
*************************

Shravasti MATH SCIENCE CUT-OFF

GEN
SCIENCE - 68.12
MATH - 67.02
---------
SC -
 SCIENCE - 68.12
MATH - 67.02
---
ST - 50.01 , 50.01
-------------
OBC -
66.90, 65.06






B SC HOME SCIENCE, BCA, B TECH, B SC (AGRICULTURE) etc Professional Candidates Selection for Junior High School Science / Math Teacher is in Doubt

 B SC HOME SCIENCE, BCA, B TECH, B SC (AGRICULTURE) etc Professional Candidates Selection for Junior High School Science / Math Teacher is in Doubt


*************
बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर उक्त छात्रों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है।
स्नातक में विज्ञान व गणित विषय होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस वजह से कृषि, होमसाइंस, बीटेक करने वाले छात्रों को पात्रता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कागजातों को कल तक वापस कर दिया जाएगा
 ****************


 Jagran News :-
 विज्ञान व गणित अभ्यर्थियों में चयन को लेकर संशय

एक सप्ताह पूर्व बीआरसी में की गई थी काउंसिलिंग
बीएसए द्वारा लिखित आदेश न मिलने पर अभ्यर्थी परेशान
विज्ञान व गणित अभ्यर्थियों में चयन को लेकर संशय


कन्नौज : जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की तैनाती के लिए एक सप्ताह पहले काउंसलिंग की गई थी। नियुक्त आदेश में फेरबदल होने व नए सिरे से काउंसिल होने की सूचना पर पूर्व के अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है। सभी अभ्यर्थी निरस्त किए गए नियुक्त आदेश को पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।


गुरुवार को विज्ञान व गणित वर्ग के अभ्यर्थी नियुक्त आदेश में संशय होने के कारण बीएसए दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए नहीं मिले। बाद में वह उनके आवास पहुंचे और नियुक्त निरस्त संबंधी लिखित पत्र मांगा, लेकिन उन्हें तीन-चार दिन में देने की बात कहकर टाल दिया। इससे विज्ञान व गणित वर्ग के अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर संशय बना हुआ है। उनका कहना है कि अगर उन्होंने बीएसए विभाग द्वारा लिखित आदेश मिल जाएं, तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सके। इस मौके पर प्रियंका यादव, अमिता यादव, श्याम सिंह, विकास सिंह, मोहित कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि इन अभ्यर्थियों ने एक सप्ताह पूर्व बीआरसी में काउंसलिंग में भाग लिया था। इसके बाद नियुक्त आदेश में फेरबदल कर दिया गया।
News Sabhaar : Jagran (19.07.2014)
*********************************
बीटेक, बीएससी (Ag), होम साइंस के छात्र बाहर



 
 बीटेक, बीएससी, होम साइंस के छात्र बाहर
कन्नौज। गणित व विज्ञान वर्ग की चल रही काउंसलिंग से बीटेक, बीएससी होम साइंस, बीएससी कृषि, बीएससी बायोटेक के छात्रों को बाहर कर दिया गया है। इस पर छात्रों ने तीखी नाराजगी जताई।

जूनियर शिक्षक भर्ती मेरिट व् कट -ऑफ़

जूनियर  शिक्षक भर्ती मेरिट व्  कट -ऑफ़

Junior Science / Math Teacher Cut-off Merit 2nd Counslling


अमर उजाला में छपी न्यूज़ के अनुसार मेरिट काफी ऊंची रहने का अनुमान है

मुरादाबाद में 560 पोस्ट हैं, और साइंस - 70 , गणित -69 आने की खबर है

मेरिट ऊंची जाने के निम्न कारण है :
1. फेक फॉर्म्स
2. बहुत से जूनियर आवेदक गणित /साइंस दोनों के पात्र हैं , और दोनों में आवेदक है ,
ऐसे में एक विषय चुनने पर , मेरिट स्वत गिरेगी और तीसरी काउंसलिंग कम कट ऑफ़ के साथ संभव है
3. बहुत से आवेदकों  ने 2 0 -30 फॉर्म तक भर रखे हैं



प्रोफेशनल्स वालों बी एस सी होम साइंस , बी एस सी होम एग्रीकल्चर , बी टेक , बी सी ए , बी बी ए आदि ने भी फॉर्म भरे हैं ,
और उनकी उच्च पर्सन्टेज से कट ऊंची है

धैर्य रखें , अलग अलग जिलों में अलग अलग कट -ऑफ़ है और असली स्थति कट ऑफ़ जारी होने के बाद पता चलेगी |

भर्ती अंतिम चरण में  पहुँचते पहुँचते काफी गिरेगी

कहाँ कितने पद -
Note: Sadev Pramanik Jankaree se Soochna Ko Cross Verify Karen, Aur Pramanik Jankaree ko Hee Upyog Mein Layen.

Pramanik Jankaree - Basic Education Department ki Official Website  Par Ya Fir Department ke Office Se Milegee e.g DIET office etc.

*******
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARINAUKRI NEWS




UPTET 70 फीसदी से कम नहीं जाएगी सामान्य की मेरिट

70 फीसदी से कम नहीं जाएगी सामान्य की मेरिट
गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट तैयार, जल्द होगी जारी





 

चंदौसी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के पदों रिक्त पदों पर दूसरी काउंसलिंग की तैयारियों में विभाग जुट गया है। प्रदेश शासन की अनुमति के बाद बेसिक शिक्षा विभाग 23-24 जुलाई को दूसरी काउंसलिंग कराएगा। दूसरी मेरिट तैयार कर ली गई है।

गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त रहे पदों पर काउंसलिंग की दूसरी मेरिट जल्द जारी होगी। संभल जिले में पहली मेरिट के मुकाबले दूसरी मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। लेकिन कट ऑफ पर कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। हालांकि निदेशालय ने निर्देश दिए थे कि सामान्य वर्ग की मेरिट 65 फीसदी तक लेकर जाएंगे जिससे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। लेकिन संभल में ऐसी राहत नहीं मिली है। अनारक्षित श्रेणी की विज्ञान विषय की मेरिट एक प्रतिशत नीचे आई है जबकि गणित की मेरिट दो प्रतिशत तक कम हुई है। यदि इस मेरिट में भी सभी पद नहीं भरे गए तब तीसरी मेरिट जारी की जाएगी। विभाग को उम्मीद है कि इस मेरिट में रिक्त पद भर जाएंगे।
पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा काउंसलिंग के लिए
23 और 24 जुलाई को होगी काउंसलिंग
यह रहेगी मेरिट -
वर्गविज्ञानगणित
सामान्य7068.97
ओबीसी68.3967.17
एससी65.5963.30
एसटी53.31
हमने पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए हैं। इस बार भी मेरिट ऊंची गई है। पांच गुना अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर जहां कट ऑफ रुकी है उसमें और पहली मेरिट के कट ऑफ प्रतिशत में कोई बहुत खास अंतर नहीं है। 23-24 जुलाई को काउंसलिंग की पूरी व्यवस्था पूर्व रूप में ही की जाएगी।
सतेंद्र कुमार, बीएसए संभल।

News Sabhaa : अमर उजाला चंदौसी (19.7.14)

UPTET / NTT: टीईटी पास हजारों के सर्टिफिकेट रुके

UPTET / NTT: टीईटी पास हजारों के सर्टिफिकेट रुके
UPTET 2013-14 MARK SHEET / CERTIFICATE DISTRIBUTION

एनसीटीई से बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी कर आवेदकों ने कर भरे दिए थे टीईटी के फार्म
परीक्षा में पास भी हो गए लेकिन अब प्रमाणपत्र लेने से रोक दिया गया
 

 Nursery Teachers Training (NTT), Nursery Teacher,

इलाहाबाद। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों से नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद टीईटी की परीक्षा देना हजारों परीक्षार्थियों पर भारी पड़ गया है। टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद हजारों परीक्षार्थियों के टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण रोक दिया गया है।
टीईटी 22 और 23 फरवरी को हुई थी। डायट में प्रमाणपत्रों का वितरण बृहस्पतिवार से शुरू हुआ है। जिससे काफी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी प्रमाणपत्र लेने पहुंच रहे हैं। जिन्होंने एनटीटी बिना एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से किया हुआ है। इन आवेदकों ने फार्म भरके टीईटी पास कर ली है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की डायट को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान जिन दिशा निर्देशों का पालन करना है, उसमें भी ऐसे आवेदकों को प्रमाणपत्र देना है या नहीं उसका जिक्र नहीं है। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि इन परीक्षार्थियों से प्रत्यावेदन ले लिए गए हैं, जिन्हें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा जाएगा। साथ ही में दिशा निर्देश भी मांगे जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से एनटीटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। टीईटी के लिए आवेदन करते वक्त वेबसाइट पर इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए गए थे।

News Source Sabhaar : Amar Ujala (19.07.2014)

डायट में आपत्तियों का एक लाख का आंकड़ा पार

UPTET : डायट में आपत्तियों का एक लाख का आंकड़ा पार

SARKARI NAUKRI NEWS
इलाहाबाद : 72,825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के आवेदकों के लिए पहुंचने वाली आपत्तियां शुक्रवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। स्पीड पोस्ट के माध्यम से शुक्रवार को 17 बोरे आपत्तियां पहुंची हैं। अनुमान है कि एक बोरे में एक हजार आपत्तियां होंगी।