Saturday, June 28, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को तैयार : अखिलेश


लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज औरैया में प्रदेश में जल्द ही शिक्षक व दारोगा पदों पद भर्ती की जानकारी दी।

 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया के बिधूना में रठा गांव में महाराज सिंह स्मृति कन्या डिग्री कालेज का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार है।

News Sabhar : Jagran (28.06.2014)
----------------------------------------------

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz35weg18NA


64 comments:

  1. इस बेबसाइट को चेक करते रहें
    जीओ जब भी आयेगा
    इसी पर आयेगा
    http:// scertup.in/ Notice_GO_Search .jsf

    ReplyDelete
  2. एकेडमिक वालों को चाहिए कि अपनी किडनी-फेफड़े बेचकर कपिलदेव को चन्दा दें जिससे ना बाँस रहे और ना उनकी बाँसुरी बजे .... उसे चन्दा देने के साथ ही यह जरूर पूछ लेना कि अब वो ऐसा कौन सा फार्मूला खोज लाया कि दत्तू साहब को इस बात के लिए राजी कर सके कि retrospective effect से किसी चयन प्रक्रिया में संशोधन को मान्यता देकर अपने अंतरिम आदेश को पलटकर उस विज्ञापन को बहाल कर दें जिसकी चयन प्रक्रिया शून्य घोषित करके उसे जन्म से ही अवैध करार दिया जा चुका है ,,

    ReplyDelete
  3. एक बात ना तो एकेडमिक वालों को पता है और ना ही अधिकाँश टेट मेरिट समर्थकों को कि 25 मार्च को मुकुल रोहतगी ने 15th संशोधन के विरुद्ध बहस की थी और भर्ती का आदेश देने का आदेश देने का आग्रह किया था ,,, चूँकि अधिकाँश टेट वाले slp पढ़ने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए उन्हें यह जानकारी नहीं है कि सरकार ने अपनी अपील में 15th संशोधन बहाल करने की prayer तक नहीं की है ,सिर्फ उससे हो चुकी नियुक्तियों को बख्श देने की गुजारिश की थी ,,,

    ReplyDelete
  4. ये तो सारी दुनियाँ जानती हो कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सारे जज खुल्लमखुल्ला हमारा पक्ष लेते रहे हैं ,अब सरकार भी अपने द्वारा जारी जी ओ को defend करने को बाध्य है ,,तो तुम्हारा पक्ष कौन लेगा ???
    रही बात old ad की सचिव-बीएसए वाली तकनीकी कमी तथा फीस वापसी की समस्या की तो उससे निपटने के लिए हमारे मुफ्त के वकील न्यायमूर्ति एच एल दत्तू हैं ना ?

    ReplyDelete
  5. इस सबके बावजूद मैं आपसे यही अपील करूँगा कि आप कपिल और इच्छा मृत्यु वाले अंशुल तथा इनके दलालों को धुआँधार तरीके से अमीर बनाएं क्योंकि इन लोगों ने दो साल तक झूठी तसल्ली देकर आज आपको इस स्तर का बेहया तो बना ही दिया है कि जमादार पद पर ज्वाइन करने में शर्म महसूस ना हो ...
    स्थाई रूप से बरबाद हो चुके एकेडमिक वालों जय टेट मेरिट का नारा लगाओ तो हो सकता है लोग तुम्हे शिक्षा मित्रों से थोडा कम बेवकूफ समझें वरना जुलाई से तुम्हारे माँ-बाप ,बीबी-बच्चे भी तुम्हारा मजाक उड़ाते हुए पूछेंगे कि क्या सच में टेट एक पात्रता परीक्षा ही थी ????

    ReplyDelete
  6. बहुत ही आनन्द दायक क्षण और खुशी से
    विचलित होने वाले पल हैं ।
    शासनादेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं । और
    शीघ्र ही उसकी कापी प्रेस रिलीज के
    साथ साथ टेटवीरों को दे दी जायेगी ।
    अब सभी को डाटा आन लाईन होने
    का बेसब्री से इंतजार है , बहुत से
    लोगों का पूर्व आवेदन सम्बन्धित
    काफी डाटा खो चुका है।
    किसी किसी ने तो पूर्व आवेदन से सम्बन्धित
    सब कुछ खो दिया ।
    उन्हें चिन्ता करने की कोई
    आवश्यकता नही है , बस उनका नाम जिले
    की लिस्ट में फीड हो , किसी किसी के
    साथ ऐसा होगा कि डाईट में फार्म
    भेजा था पर आनलाईन में आया नही तो उनके
    लिये या तो संशोधन में मिले समय के
    दौरान डाईट जाकर अपनी रसीद
    या फार्म फोटो कापी दिखाकर
    दोबारा चढवा लिया जायेगा या फिर
    कोई और रास्ता सुझाया जायेगा ।
    यदि नाम भी फीड नही है और आपने
    सम्बन्धित कागजात भी खो दिये हैं । तब
    भी आप घबरायें नही , हर
    परिस्थितियों का समाधान
    दिया जायेगा ।
    ऐसा नही होता है कि फार्म
    की फोटो कापी नही है और स्पीट पोस्ट
    की रसीद भी न हो तो आप बाहर कर
    दिये जायेंगे या आपकी काउंसिलिंग
    नही होगी । हाँ यह एक गम्भीर
    समस्या तो है पर यह बहुतों के साथ होगी ,
    इसलिए कोई यह सोचकर न घबराये
    कि वो उस समस्या से सम्बन्धित
    अकेला इन्सान है। हम सब मिलकर एक दूसरे
    की समस्याओं का समाधान करेंगे ।
    कोई भी डीडी वापस लिया हुआ
    अभ्यर्थी बाहर नही किया गया है ,
    सबका डाटा फीड किया गया है और वह
    भी आनलाईन सब देख सकेंगे । रही बात 500
    रुपये की जो आपने वापस ले लिये हैं ,, उसके
    लिये चिन्ता न करें ,, अरे , वापस
    ही तो देने है , चाहे काउंसिलिंग में ले
    लो या चाहे चालान बनवाकर ले
    लो या डीडी वगैरह वगैरह , चाहे जैसे ले
    लो ।अभ्यर्थी को तो रुपये वापस करने
    ही हैं । यह भी कोई बडी समस्या नही ,,
    डाटा सुधार की क्या टेक्निक होगी ,
    कैसे कराया जायेगा यह तो विस्तार से
    जीओ को पढकर ही ज्ञात हो सकेगा ।
    अतः एक दो दिन इंतजार और सही

    ReplyDelete
  7. अभी से क्या लम्बी लम्बी छोडना देखिये , काउंसिलिंग का चरण कई
    चरणों को पार करके आयेगा जैसे आनलाईन
    होना एवं सुधार होना इत्यादि , तब तक
    किसी के साथ अनहोनी भी हो सकती है
    जिससे मजा किरकिरा भी हो सकता है ,
    अनहोनी अर्थात् कोई बाहर हो जाये
    या फिर डाईट तक सुधार या फिर तथ्य
    जानकारी के लिये दौड़ पर दौड लगाकर
    परेशान हो
    इसी बीच में तारीख भी पडेगी जिसमें हमें
    अभी भी वही समर्थन और वही उत्साह
    बनाये रखना है जो पहले से है ,
    क्योंकि लडाई खत्म नही हुई है बहुत
    लम्बी है।, जब तक अंतिम फैसला नही आ
    जाता , तब तक
    अपने प्रपत्र तैयार रखें , आलस्य न करके
    कागजों के लिये दौड लगा दें ,
    हालांकि मैंने सबकुछ 25 मार्च के आदेश के बाद
    ही तैयार कर लिया था मगर अफसोस 84
    दिन तक सब मामला ठंडा ही रहा ,
    जिनका मार्कसीट में नाम वगैरह गलत है ,
    वह हलफनामा वगैरह तैयार करके ही जायें ,
    हांलाकि डाईट वाले हलफनामे के लिये
    समय वगैरह देते हैं ।
    यदि डिग्री नही है तो उसके चक्कर में अब न
    पडें , काउंसिलिंग में प्राबिजनल से काम
    चला लें , बाद में आराम से डिग्री बनबाते
    रहें
    चरित्र प्रमाण पत्र मैंने तो कालेज जाकर
    ही हर बार बनबाया है , अफसोस अभी तक
    काम नही आया , पर अब आयेगा ।
    एनसीटीई प्रमाणपत्र मैंने नेट से निकाल
    लिया था , उस पर कालेज जाकर मोहर
    भी लगवा ली ,
    इन सबके बाबजूद मेरा कोर्ट
    कार्यवाही पर हमेशा पूरा फोकस रहेगा ,
    क्योंकि सरकार कभी भी कुछ भी अगडम
    सगडम कर सकती है ,
    जो शिडयूल जितने
    दिनों का जारी किया जायेगा , वह
    उसी क्रम में पूरा भी हो ऐसा सम्भव
    ही नही है क्योंकि 72825 की भीड कोई
    छोटी मोटी भीड नही है और दिये हुई तय
    समय में सारे काम निर्विघ्न हो जायें , इस
    पर संदेह हो उठता है अर्थात् समस्याओं
    को देखते हुये समय बढाया भी जा सकता है
    और काउंसिलिंग प्रक्रिया अगस्त माह
    का रुख कर सकती है। फिलहाल सब
    सही हो यही कामना है।
    पर चिन्ता की कोई बात नही ,
    सभी की समस्याएं समाप्त हो जायें ,
    काउंसिलिंग भले ही एक सप्ताह लेट
    हो जाये
    खुशी के पल हैं
    खुशियाँ मनाइये
    मोर्चे का सहयोग पुनः करें ।
    यह विनती है।

    ReplyDelete
  8. मस्ती टाइम :-
    बीवी ने बड़े प्यार से पति के गले में बाहें
    डाली और पूछा, कैसी लग रही हूं जी ....?
    _
    _
    _
    _
    _
    पति: जैसे भगवान शंकर के गले में नागिन
    लिपटी हो।

    ReplyDelete
  9. सम्भावित मेरिट.......
    दोस्तों इस आंकड़े से बहुत कुछ अनुमान लगता है की मेरिट कितनी जा सकती है। जितने भी अभ्यर्थी होंगे लगभग सभी लोग सीतापुर जरूर डाले होंगे। अतः सीतापुर पहुचे सभी फार्मो से लगता है की कुल 2.5 लाख के आस पास अभ्यर्थी है।इनमे से बहुत लोग जॉब पा चुके है या अन्य कारणों से बाहर होंगे। कुछ और आंकड़ो पर नजर डाले तो 83-100 के बीच करीब 1.75 लाख अभ्यर्थी है। अतः 100 से उपर करीब 75 हजार अभ्र्थी है। अब यदि इनमे से 25 हजार भी या तो जॉब पा गये है या अन्य कारणों से बाहर हो गये है तो अनुमान लगा लीजिये की obc/sc/st का निश्चित मेरिट 100 से नीचे रहेगी। जहां तक सामान्य की बात है तो 100 तक तो जरूर होगा इससे नीचे भी रहेगी इसमें भी कोई शंका नही है। इसलिए मित्रो खुश रहिये और तयारी कीजिये। जय हिन्द

    ReplyDelete
  10. ‘प’
    पाप का प शब्द हमको बहुत प्रिय है। हम
    जिंदगी भर ‘प’ के पीछे भागते
    रहते है। जो मिलता है वह भी ‘प’ और
    जो नहीं मिलता वह भी ‘प’।
    पति- पत्नी- पुत्र -पुत्री पैसा -पद-प्रतिष्ठा -प्रशंसा ।
    ये सब ‘प’ के पीछे पड़ते-पड़ते हम फिर हमारा ‘प’ सेऔर अंत मे बचता है
    सिर्फ ‘प’ से पछतावा । पाप के ‘प’ के पीछे पड़ने से अच्छा है
    परमात्माके ‘प’ के पीछे पड़े ..।''

    ReplyDelete
  11. टेट साथियो अभी मेरी राकेश भाई से बात हुई । उन्होने बताया कि 72825 शिक्षको की भर्ती का शासनादेश कल यानी 27 जून को जारी हो चुका है इसकी पुष्टि खुद सचिव महोदय ने करके हमे और हमारे संगठन को बधाई दी है । लेकिन आज शनिवार और कल रविवार को सचिवालय बंद होने के कारण उसकी प्रति के लिए आपको सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है । अकेडमिक बालों की उछल कूद स्वाभाविक है उसका आनंद लीजिए मगर ध्यान रखिए कि आप ऐतिहासिक विजेता है उसकी गरिमा बनाए रखिए । उन्होंने हमारे साथ कोई कसर नही छोड़ी मगर इस मामले मे हमे उनकी बराबरी मत कीजिए । टेट मैरिट सपोर्टर अर्थात स्वयं और अकेडमिक वालों के बीच मूल भूत अंतर को बनाए रखिए । खुश रहिए प्रसन्न रहिए आनंदित रहिए और विजय का जश्न मनाइए यह आपका अधिकार है । सत्यमेव जयते ।

    ReplyDelete
  12. http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/04/uptet-2014-result-result-may-arrive.ht

    ReplyDelete
  13. тεт мεяιт ηαнι тσ внαятι внι ηαнι

    ReplyDelete
  14. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    आज शासनादेश जारी होने की खबर सुनकर बरबस ही निरहुआ की आँखे भर आयीं,,,कई टेट भाइयों के बधाई सन्देश भी आये किन्तु मैं किसी बन्धु का प्रसन्न मन से उत्तर ना दे सका,,इसके लिए वे मुझे क्षमा करें। आज फ़तेह के जिस मुकाम को हम हासिल करने जा रहे हैं उस मुकाम पर खड़े होकर निरहुआ भरे दिल से अपने उन बंधुओं को याद करता है जो हमारे लिए एक सुनहरा भविष्य छोड़ गए और खुद शहादत का चोला ओढ़ लिया। मैं आजीवन उन रणबाँकुरों का ऋणी रहूँगा जिन्होंने अपनी कुरबानी से हमारी जंग में एक नई जान फूँक दी।
    .
    अब कुछ विधिक और रणनीतिक बातें:-
    1- फीस वापसी वाले बन्धु परेशान ना हों,,जैसा की मैंने पहले ही कहा था की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं,,आपसे प्रत्यावेदन लिया जाएगा बस।
    2- जिन बंधुओं के प्रमाण-पत्रों में वर्तनी की अशुद्धियाँ हैं, उन्हें भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है बस एक हलफनामा तैयार रखें।
    3- फोन नंबर बदलने पर हाहाकार ना मचाएँ,,,ये स्थिति तक़रीबन 60-70% टेट भाइयों के साथ है,,इसमें भी आपको सुधार का अवसर मिलेगा।
    4- कुछ बन्धु मेरिट को लेकर काफी चिंतित हैं और विप्लवी तत्वों द्वारा हाई मेरिट बताये जाने से परेशान हैं,,सभी टेट बंधुओं से निवेदन है की व्यर्थ की अफवाहों में ना फँसें,,,सामान्य 100+, पिछड़ा वर्ग 95+, अनुसूचित जाति/जनजाति 92+ ,,, पूरी तरह अनंतिम चयन सूची में सुरक्षित हैं।
    5- अकेडमिक सेनापति कपिल देव यादव जी द्वारा शासनादेश पर रोक लगवाने की अफवाह से परेशान ना हों,,,वो विपक्षी खेमे का सेनापति है और एक सेनापति होने के नाते उसका फर्ज है की अंतिम दम तक लड़े,,,उसकी जगह आप भी होते तो यही करते, किन्तु चिंता ना करें इस बार टेट मोर्चा कपिलदेव एवं उसके सहयोगियों पर भारी जुर्माना लगवाकर ही मानेगा,,हमारी भर्ती प्रक्रिया निर्विध्न पूर्ण होगी।
    6- जूनियर भर्ती मामले में सोमवार को अनिल बागपत और संजय भाई द्वारा अग्रिम कार्यवाही (कैवियेट) पूरी कर ली जायेगी।
    7- शिक्षामित्रों के मामले में आज अशोक खरे जी को ब्रीफ करवा कर रिट तैयार करवाई जा रही है,,सोमवार को टेट+btc मिसाईल लांच कर दी जायेगी।
    8- सुप्रीम कोर्ट में सरकार और हमारा शासनादेश चैलेन्ज करने की धमकी दे रहे कपिल देव के खिलाफ मजबूत पक्ष रखने के लिए हमारी रणनीति तय हो चुकी है,,हमारा पूरा प्रयास रहेगा की सरकार को पनिशमेंट/वार्निंग आर्डर के साथ कम से कम समय दिया जाय और कपिलदेव एवं उनके सहयोगियों पर कोर्ट कार्यवाही में गलत/बिलावजह बाधा डालने के कारण भारी जुर्माना ठोंका जाय।
    .
    जय टेट जय हिन्द।

    ReplyDelete
  15. I’m not waiting for a princess.
    I’m waiting for one who thinks I am her prince.

    ReplyDelete
  16. शिक्षा मित्रो को ग्राम शिक्षा समिति से अग्रिम शिक्षा हेतु अनुमति लेना अनिवार्य थी न कि विभाग से और वह उन्होने ली है । दूसरी बात अग्रिम शिक्षा ग्रहण करना मूल अधिकार है और उसे कानूनन अनुमति है उसे रोकना अपराध है । हाँ अगर किसी ने रेगुलर अग्रिम शिक्षा प्राप्त की है तो वह अवैध है लेकिन उसके लिए अन्य को दंडित नही किया जा सकता । अगर किसी को अधिक जानकारी हो तो अपने विचार प्रकट करे मुझे खुशी होगी

    ReplyDelete
  17. एक्सटेंशन एप्लीकेशन पर नयी डेट 04 जुलाई को लगने की प्रबल सम्भावना है

    ReplyDelete
  18. वैसे मैंने यहाँ ग्रुप में मेरिट पर कोई चर्चा करने को मना किया था, लेकिन कोई माना नहीं, सभी अपने भाई लोग हैं तो कुछ कह भी नहीं सकता, इनबाक्स में 40-50 लोगों ने पूछा है कि मेरिट कहाँ तक जाएगी।
    मैं मेरिट पर कोई भविष्यवाणी करने से बचना चाह रहा था लेकिन अपने भाइयों के अनुरोध पर आज देर रात तक मेरिट का अपना अनुमान बता दूंगा।

    ReplyDelete
  19. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  20. Niruha ji thnks for sharing these information.kya aap ek document ki list bhej sakte ki counselling ke time pe kya kya chaiye...

    ReplyDelete
  21. जिन जिलों में 100 या 100 से अधिक सीट है मैं वहाँ की GEN कला पुरुष की मेरिट का अपना अनुमान बता रहा हूँ। OBC की मेरिट के लिये सामान्य से 3 अंक घटाकर देखें, SC सामान्य से 9 अंक घटाकर देखें।
    विज्ञान वर्ग के लोग हर एक कटेगरी में एक अंक बढ़ाकर देखें।
    महिलाएं हर एक कटेगरी में पुरुष से 3 अंक घटाकर देखें।
    सबसे महत्वपूर्ण बात यह अंतिम कट ऑफ होगी -
    बागपत 130
    बुलन्दशहर 126
    आगरा 129
    मैनपुरी 128
    अलीगढ 128
    एटा 117
    काशीराम नगर 116
    हाथरस 120
    बरेली 114
    बदायूँ 111
    पीलीभीत 113
    शाहजहाँपुर 106
    इलाहाबाद 116
    प्रतापगढ़ 118
    कौशाम्बी 110
    वाराणसी 128
    चंदौली 109
    गाजीपुर 104
    जौनपुर 110
    मीरजापुर 103
    सोनभद्र 103
    संत रविदास नगर 109
    हरदोई 103
    सीतापुर 100
    रायबरेली 112
    उन्नाव 115
    लखीमपुर 99
    गोरखपुर 120
    देवरिया 117
    कुशीनगर 102
    महाराजगंज 106
    बस्ती 115
    संत कबीर नगर 110
    सिद्धार्थनगर 106
    ललितपुर 118
    जालौन 114
    चित्रकूट 118
    बांदा 117
    महोबा 116
    हमीदपुर 120
    फैजाबाद 121
    बारबंकी 118
    सुल्तानपुर 111
    अम्बेडकर नगर 117
    गोंडा 101
    बलरामपुर 108
    बहराइच 100
    श्रावस्ती 114
    मुरादाबाद 118
    भीमनगर 115
    रामपुर 117
    बिजनौर 123
    ज्योतिबाफूले नगर 122
    इटावा 118
    फर्रुखाबाद 119
    कन्नौज 118
    आजमगढ़ 103
    मऊ 117
    सहारनपुर 115
    मुजफरनगर 121
    प्रबुद्ध नगर 120
    ( दो अंक उपर नीचे की संभावना मानकर चलें)

    ReplyDelete
  22. meri dost ne moradabad se apply kia h jahan 1000 seats hen f/o/a me 107 number hen selection ki kya sambhavna h.

    ReplyDelete
  23. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  24. नमस्कार साथियों,,
    आखिर ईश्वर के आशीर्वाद और आप लोगो के अटूट समर्थन से हम लोगो ने अपनी मंजिल पा ली, कल शासनादेश की औपचारिक घोषणा हो जायेगी, और २९ हजार विज्ञान गणित अध्यापक भर्ती अति शीघ्र हो जायेगी, जो कि ०३ जुलाई को कट ऑफ जारी होने के साथ ०७ जुलाई से १० जुलाई तक काउंसिलिंग कराकर पूरी कर ली जायेगी, साथियों जो हम चाह रहे थे कि ये भर्ती प्राइमरी से पहले हो, ईश्वर ने हमारी सुनी, हमारी भाग दौड और आप सब का मानसिक, शारीरिक और आर्थिक सहयोग हम सब के लिए वरदान साबित हुआ, मै आशा करता हूँ कि सभी को अपने पसंद का जनपद मिले और आप अपने हर मकसद में कामयाब हो, अभी प्रक्रिया जारी है, तो संपर्क बनाये रखे, मै वादा करता हूँ अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो आपको सहायता की जरुरत होगी, मै हर समय आप सब के लिए तैयार हूँ, किसी पारकर कि कोई क़ानूनी अड़चन या कोई और परेशानी हो तुरंत मुझसे सीधे संपर्क कर सकते है, बस अब आप अपनी काउंसिलिंग की तैयारी कीजिये.
    धयवाद

    ReplyDelete
  25. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    हमने कहा कब तुम्हे ....
    हमारे घर भी आया करो
    सामने से निकलती हो
    बस दो पल को रुक जाया करो !!

    ReplyDelete
  26. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    किसी को तकलीफ देना
    मेरी आदत नही--
    बिन बुलाया मेहमान बनना
    मेरी आदत नही---
    मैं अपने गम में रहता हूँ
    नबाबों की तरह---
    परायी ख़ुशी के पास जाना
    मेरी आदत नही---
    सबको हँसता ही
    देखना चाहता हूँ मै----
    किसी को धोखे से भी
    रुलाना मेरी आदत नही---
    बांटना चाहता हूँ तो बस
    प्यार और मोहब्बत----
    यूँ नफरत फैलाना
    मेरी आदत नही----
    ज़िदगी मिट जाये
    किसी की खातिर गम नही----
    कोई बद्दुआ दे मरने की
    यूँ जीना मेरी आदत नही----
    सबसे दोस्त की हैसियत से
    बोल लेता हूँ-----
    किसी का दिल दुखा दूँ
    मेरी आदत नही----
    दोस्ती होती है
    दिलों के चाहने पर----
    जबरदस्ती दोस्ती करना
    मेरी आदत नही--
    मेरी आदत नही--
    मेरी आदत नही--

    ReplyDelete
  27. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    gιяℓ: ι'м נєαℓσυѕ...ωнєη σтнєя gιяℓѕ я ℓσσкιηg αтуσυ.
    вσу : ∂ση'т вє נєαℓσυѕ, вαву..
    .gιяℓ : ωну؟
    вσу : cαυѕє уσυ нανєѕσмєтнιηg тнαттнєу ∂ση'т .gιяℓ : ωнαт
    ؟вσу : му нєαят ♥♥

    ReplyDelete
  28. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    тнє ѕωєєтєѕт ѕєηтєηcєѕαι∂ ву α вσу ƒσя нιѕ gιяℓ…........
    .ι м נєαℓσυѕ σƒ тнє ρєσρℓє ωнσ єνєянυggє∂ υ..вєcαυѕєƒσя α мσмєηт тнєу нσℓ∂ му ωσяℓ∂…

    ReplyDelete
  29. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    Na woh farishta ho Na farishte Jaisa ho..Mujhe Talaash hai uss ki jo mere Jaisa Ho..Mere Khaloos ko Pehnchanta ho Bas Kaafi hai..Woh Koi bhi ho Kahin bhi Ho Kaisa Ho..Agar kabhi Rooth jaaun main uss se Toh,Muskura ke Manaaye Woh aisa ho..Dukhon mein Hasne ka Hunar Jaanta ho..Ek aisa Humsafar Jo Samander ki tarah Gehra ho..Umar Bhar Saath chale Woh Aisa ho..Mujhe talaash hai us ki Jo mere Jaisa ho...

    ReplyDelete

  30. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    It hurts ..Only You!
    is no need to get angry,
    you don't have any right to get angry.

    respect.
    confidence and Patience with GOD is faith.
    the PAST, It brings Tears...
    FUTURE, It brings Fear...
    Smile,It brings Cheer.
    us bitter or better,
    make us or break us,
    we become victims or victorious.
    always good but good things are always beautiful
    created gaps between fingers?
    special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.
    Sweet..But being sweet brings happiness.
    Do Share it with all the Good People In ur Life..

    ReplyDelete
  31. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    दिल का हर घाव भरने लगता है
    तेरी आवाज है कि मरहम है

    ReplyDelete
  32. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    The few hours I spend with you are worth the thousand hours I spend without you.

    ReplyDelete
  33. हम ने पूछा आज मीठे में क्या है ?
    उसने ऊँगली उठाई और होंठों पे रख दी.


    ReplyDelete
  34. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    Never loose a person by
    misunderstanding
    Never miss a person after
    understanding
    Love should be by
    heart, Not by
    words
    Anger should be by words, Not by
    heart...

    ReplyDelete
  35. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    ! Look into my eyes – you will see
    What you mean to me.
    Search your heart, search your soul
    And when you find me there you'll search no more.

    ReplyDelete
  36. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हे तनहा ना कर दे..
    रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते है ।

    ReplyDelete
  37. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    A boyfriend should always send you a good morning & good night text, even if you don't talk all day, just to let you know you're on his mind.

    ReplyDelete
  38. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    Perfect relationship is not that you never get angry upset or irritated with each other
    Its how fast you resolve and bounce back to normal

    ReplyDelete
  39. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    .
    .
    .
    I don’t care if its 1am, 2am, 3am or 4am, if you call or text i’ll answer cause I will always have time for you, time doesn’t matter.

    ReplyDelete
  40. Promise. . .|. If
    me . . . . . . .|. you
    that . . . . . .|. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    .
    .
    .
    Just wait, the right one will come along some time. If he hasn't yet, maybe it's because God wants you to love yourself more first.

    ReplyDelete
  41. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  42. Promise. . . . . |. .If
    me . . . . . .. .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . ..| .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    .
    .
    I feel really special when you say
    love you.
    I feel really special when you hold
    me by hand.
    I feel really special when you tell
    me you’re my man.
    I feel really special when you hold
    me when I cry.
    I feel really special when you say
    its alright.
    I feel really special when you call
    me honey.
    I feel really special when you tell
    me I am the one..!!!♥♥♥

    ReplyDelete
  43. थोडे ही दिनों बाद अखबारों की हेडलाइन होगी
    """"""असमंजस में फंसे आवेदक"""""
    प्राइमरी भी स्टार्ट और जूनियर भी स्टार्ट , वो किधर जायें समस्या एक यह भी है कि अधिक वेतन का लालच जूनियर की ओर खींचता है। पर जूनियर भर्ती का भविष्य मकडी के जाले में फंसे मच्छर की तरह है ,

    पता नही कब क्या हो जाये इस भर्ती में , और यदि जूनियर काउंसिलिंग हो भी गई और कागजात जमा कर दिये तो फिर प्राइमरी काउंसिलिंग में क्या दिखाया जायेगा ।

    इधर जबकि 72825 श्योर शाट है , खतरे की गुंजाइश ही नही

    पर फिर भी
    हाय रे जूनियर की ढेर सारी तनख्वाह
    लालच ने बुद्धि भृमित कर दी है।
    और उपर से भर्ती के भविष्य में फंसने के डर से भी डर लगता है,

    फिर बाद में 72825 वाले 29334 की बहुत हंसी उडायेंगे।
    कहीं ये जानबूझकर सरकार की चाल तो नही

    ReplyDelete
  44. एनआईसी को डाटा दिया जाएगा===========30 जून तक
    अनंतिम चयन सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी==4 जुलाई तक
    डायटों पर आपत्तियां ली जाएंगी==========8 जुलाई तक
    आपित्तयों का निस्तारण===============12 जुलाई तक
    अंतिम चयन सूची का प्रकाशन===========18 जुलाई तक
    काउंसलिंग के लिए विज्ञापन=============19 जुलाई तक
    जिलेवार काउंसलिंग===================20 से 23 जुलाई तक
    प्रमाण पत्रों का सत्यापन=================5 अगस्त तक
    चयनितों की सूची जारी होगी==============8 अगस्त तक
    प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार होगा=========10 अगस्त तक
    डायट प्रशिक्षण संबंधी आदेश जारी करेग=======14 अगस्त तक

    ReplyDelete
  45. निश्चित् रुप से एक बड़ी समस्या दबे पाँव हमारी तरफ बढ़ रही है-
    Vijay Singh Tomar
    Bahupratikshit GO aa gaya hai......Aaya to hai lekin samajh me ab bahi nahi aa raha hai....
    1. Akhir Jrt ke bharti hamse pehle karwane ke kya jaldi hai???
    kahi aise to nahi Jrt walo ko SC ke liye ek naye pairokar ke roop me tyyar kiya ja raha hai.....Jab tak 15 amendment ka mamla SC me hai Jrt me selection safe nahi hoga...SC se agar negative hua to Prt se bhi hath saaf....
    2. 4 ko merit aayegi.....aur 8 tak aapatti lenge.....ye bhi ek majak hai.....73000 logo ke couselling ke liye kam se kam 1 lakh logo ko call karna hoga..aur lagbhag sabhi ki aapatti hogi....Jo Diet 2.5 saal me data feed nahi kar payi...wo 4 din me aaptti lekar usko 12 tak sahi bhi kar dengi....ye ek dekhne wali baat hogi...
    3. Hamari couselling 4 dino me hogi.....samajhse pare hai...ye first counselling hai ki sabhi logo ki counselling hogi.... Aur agar sabki hogi to inke baap bhi 4 din me nahi karwa payenge.....Bed..ki centralized counselling hoti hai....fir bhi 1lakh logo ke liye mahina lag jata hai...
    Meri salah hai ki SC me lagne wali date ke liye sahi se lawyer khade kiye jaye aur jab prakriya poori ho jaye tab khushiya manayi jaye..kyoki ye GO SC ki date ko dekhte hue aaya hai.....Aur TET morche ko Jrt ke bare me sochna chahiye....
    Jin logo ko lagta hai ki Jrt pehle hone se Prt ki merit gir jayegi to wo log ye samajh le ki dono ka selection base alag hai...Acd. se hone wali bharti kai TET merit se hone wali bharti ki merit par koi parbhav nahi hoga....

    ReplyDelete
  46. सवाल बहुत हैं लेकिन अभी बस इंतजार किया जा सकता है..
    आगे की रणनीति इनके अनुसार दिए गये समय के शुरू होने के बाद ही बन पाएगी।

    ReplyDelete
  47. एक बार भारत पाकिस्तान में
    झगडा हो गया तो बीच में एक दीवार
    बना दी गयी !
    भारतीय आर्मी वाले बोर हो गए
    तो सोचा चलो आज
    पाकिस्तानियोँ की क्लास लेते हैँ.
    तो एक भारतीय सैनिक पप्पू ने दीवार पर चढ़
    के आवाज़ लगाई : "अफरीदी कौन
    है ?"
    पाकिस्तानी :"मैं"
    पप्पू :"ने उसे तुरन्त गोली मार दी"
    अगले दिन फिर से पप्पू ने आवाज़
    लगाई :"हाफ़िज़ कौन है ?"
    पाकिस्तानी :"मैं"
    पप्पू :"ने उसे भी गोली मार दी"
    ऐसे चार पाँच दिन तक
    चला तो पाकिस्तान वाले बोले
    की इज्ज़त की वाट लग गयी ही कुछ
    तो करना पडेगा !!!!!!
    अगले दिन ....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    पाकिस्तानी दीवार पर चढ कर चिल्लाया:
    "पप्पू कौन है ?"
    .
    भारतीयों में से कोई नहीं बोला.
    पाकिस्तानियों ने कई दिनों तक ऐसे आवाज़
    लगाई पर
    भारतीयों ने कोई जवाब नहीं दिया ..
    .
    .
    .
    तो हार कर
    पाकिस्तानी चुप होकर बैठ गए.
    अगले दिन
    दीवार पर चढकर पप्पू चिल्लाया: "पप्पू
    को कौन बुला रहा था..?"
    पाकिस्तानी :"मैं"
    पप्पू :"ने उसे भी गोली से उडा दिया "
    Moral...बाप बाप होता है और बेटा बेटा

    ReplyDelete
  48. #‎इंसान‬ एक 'दुकान' है और
    ‪#‎जुबान‬ उसका 'ताला'....
    जब ‪#‎ताला‬ खुलता है तभी
    मालूम होता है कि
    दुकान 'सोने' की है या 'कोयले' की।

    ‪#‎कड़क‬ लफ्जों में
    ‪#‎हल्की‬ बात कहने की बजाय
    ‪#‎धीमे‬ लफ्जों में ‪#‎ठोस‬ बात कहिए।

    ReplyDelete
  49. टीईटी पास बीएड वालों के सहायक अध्यापक बनने की मुराद पूरी होने जा रही है। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया गया है। सहायक अध्यापक बनने के लिए छह माह के प्रशिक्षण के साथ ही एक और परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। प्रशिक्षण के दौरान 7,300 रुपये मानदेय दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी और 4 जुलाई तक मेरिट जारी की जाएगी। 14 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    ReplyDelete
  50. ट्रेनिंग के बाद परीक्षा पास करने पर ही बनेंगे सहायक अध्यापक
    छह माह के प्रशिक्षण के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा पास करने के एक माह बाद स्थायी शिक्षक के रूप में नियुक्ति देते हुए सहायक अध्यापक का वेतनमान दिया जाएगा। हालांकि इनका नियुक्ति पत्र सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगा।

    ReplyDelete
  51. प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन अध्यापक सेवा नियमावली के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए सूची टीईटी मेरिट के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि दो या अधिक आवेदकों ने समान अंक प्राप्त कर रखा है तो अधिक आयु वाले को वरीयता दी जाएगी। अंक और आयु समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में मेरिट तैयार की जाएगी।

    ReplyDelete
  52. चयनित प्रशिक्षु शिक्षक में जो वरिष्ठताक्रम में सबसे ऊपर होगा उसे पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इन्हें तीन माह का थ्योरिटिकल और तीन माह का प्रैक्टिकल यानी क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए स्कूल अलॉट किए जाएंगे। संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल इसको लेकर अपनी रिपोर्ट डायट प्राचार्य को देंगे। प्रशिक्षु शिक्षक की छह माह के विशेष प्रशिक्षण की रिपोर्ट सही नहीं आती है तो उसे छह माह का एक मौका और जो दिया जाएगा, जो अंतिम होगा। दूसरी बार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को सूची में सबसे नीचे रखा जाएगा।

    ReplyDelete
  53. जॉब आईपीएल की शुरुआत होने जा रही भाई जिसमे बी.एड २०१०-११ और २०११-१२ बैच ही भाग ले सकते है जिसको सट्टा लगाना हो संपर्क करे
    मेन हेड = अक्ल लेस (अखिलेशुदीन)

    ReplyDelete
  54. अगर जूनियर पहले हो जाती है तो प्राइमरी में साइंस की मेरिट मेरे अनुमान से 90तक आ सकती है।

    ReplyDelete
  55. देश का तो पता नहीं लेकिन लगता है
    यु. पी. में बी. एड. वालो के अच्छे दिन आने वाले हैं।।

    ReplyDelete
  56. पुराने विज्ञापन में सभी ने अपना बिना संशोधन वाला मार्क डाला है प्रत्यावेदन तो देना ही पड़ेगा तब जा के मेरिट संशोधित होगी ।।

    ReplyDelete
  57. मेरी समझ मेँ ये नही आ रहा है कि ये अचानक सरकार को हो क्या गया है?
    सरकार की मंशा जूनियर पर हमेशा के लिए स्टे लगवाने की है या पूरी करने की?
    क्योँकि नीलम कुमारी गौतम की रिट पर ज्वाइनिँग लेटर पर रोक है उसे निस्तारित किये बगैर सिर्फ कांउसलिँग तो कराई जा सकती पर ज्वाइनिँग नही दी जा सकती।
    उधर सुप्रीम कोर्ट मेँ 25 मार्च को H.L.Dattu ने भी कहा है कि वेटेज़ तो आपको देना ही है वो तो कम्पलसरी है
    फिर भी देखते है

    ReplyDelete
  58. जूनियर का go कल......
    प्राइमरी 14 agust तक कम्पलीट
    सरकार क्रीज से आगे निकल कर बेटिंग कर रही है।।। देखने वाली बात ये होगी कही स्टंप आउट न हो जाय।।।

    ReplyDelete
  59. मेरी तरफ़ से,,,,
    .
    .
    किसी कुलटा/कुलटे की नज़र न लग जाये, कोई काला टीका तो लगा दे, रे डियर....
    .
    कुछ भी कहें, कैसे भी हो,
    .
    सु.कोर्ट का डर कहें या एच.एल. गुप्ता जी की कार्यप्रणाली जो हमारी भर्ती का काम इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

    .
    72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 14 अगस्त तक

    शासनादेश जारी, कल से शुरू होगी चयन प्रक्रिया, मेरिट 4 जुलाई तक

    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। टीईटी पास बीएड वालों के सहायक अध्यापक बनने की मुराद पूरी होने जा रही है। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया गया है। सहायक अध्यापक बनने के लिए छह माह के प्रशिक्षण के साथ ही एक और परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। प्रशिक्षण के दौरान 7,300 रुपये मानदेय दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी और 4 जुलाई तक मेरिट जारी की जाएगी। 14 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने शासनादेश जारी करते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक को चयन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए एससीईआरटी के निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें नेशनल इन्फॉर्मेटिव सेंटर (एनआईसी) से एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत किया गया है। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए एससीईआरटी निदेशक, एनआईसी, संबंधित जिले के डायट प्राचार्य और बीएसए की संयुक्त समिति काम करेगी।

    मानदेय
    प्रशिक्षण अवधि में मिलेगा
    ट्रेनिंग के बाद परीक्षा पास करने पर ही बनेंगे सहायक अध्यापक
    छह माह के प्रशिक्षण के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा पास करने के एक माह बाद स्थायी शिक्षक के रूप में नियुक्ति देते हुए सहायक अध्यापक का वेतनमान दिया जाएगा। हालांकि इनका नियुक्ति पत्र सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगा।
    प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन अध्यापक सेवा नियमावली के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए सूची टीईटी मेरिट के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि दो या अधिक आवेदकों ने समान अंक प्राप्त कर रखा है तो अधिक आयु वाले को वरीयता दी जाएगी। अंक और आयु समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में मेरिट तैयार की जाएगी।

    एनआईसी को डाटा दिया जाएगा 30 जून तक अनंतिम चयन सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी 4 जुलाई तक

    डायटों पर आपत्तियां ली जाएंगी 8 जुलाई तक

    आपित्तयों का निस्तारण12 जुलाई तक

    अंतिम चयन सूची का प्रकाशन18 जुलाई तक

    काउंसलिंग के लिए विज्ञापन19 जुलाई तक

    जिलेवार काउंसलिंग20 से 23 जुलाई तक

    प्रमाण पत्रों का सत्यापन 5 अगस्त तक

    चयनितों की सूची जारी होगी 8 अगस्त तक

    प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार होगा10 अगस्त तक

    डायट प्रशिक्षण संबंधी आदेश जारी करेग 14 अगस्त तक

    चयनित प्रशिक्षु शिक्षक में जो वरिष्ठताक्रम में सबसे ऊपर होगा उसे पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इन्हें तीन माह का थ्योरिटिकल और तीन माह का प्रैक्टिकल यानी क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए स्कूल अलॉट किए जाएंगे। संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल इसको लेकर अपनी रिपोर्ट डायट प्राचार्य को देंगे। प्रशिक्षु शिक्षक की छह माह के विशेष प्रशिक्षण की रिपोर्ट सही नहीं आती है तो उसे छह माह का एक मौका और जो दिया जाएगा, जो अंतिम होगा। दूसरी बार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को सूची में सबसे नीचे रखा जाएगा।

    ReplyDelete
  60. 72825 का जी ओ जारी, 58000 शिक्षामित्रो के समायोजन का जी ओ जारी, 10000 बी टी सी का जी ओ जारी, 29334 जूनियर का जी ओ कल, एल टी ग्रेड का जी ओ शीघ्र , दरोगा जी ओ शीघ्र । अरे ये सरकार कर क्या रही है,
    कही केवल जी ओ -जी ओ तो नही खेल रही।

    ReplyDelete
  61. ***WHAT WE DO***

    JRT applicant ki sbse badi duvidha......?

    aaj ki news ki jrt ka GO kal jari hoker 10 july tk bharti puri kr li jayegi...yani phir PRT main chance khatam....

    Ab duvidha ye hai ki prt main jaye ya jrt main?

    PRT SC dwara clear hai jise in future bhi koi khatra nhi but JRT jis sansodhan dwara ho rhi hai yani 15 & 16 wo HC DB dwara ultravirus ghosit hai, yani samvidhan ke viprit hai.....ab agar in future SC bhi DB ke decision pr mohar lga deta hai to JRT applicant ka kya hoga, kyoki agar mamla court main ho to court bhi koi relif nhi degi.....

    ab kya kiya jaye? JRT ke liye PRT chod di jaye? kahi in future aisa na ho ki hm lakeer peette rh jaye or saap nikal jaye........na PRT ke rhe or na JRT ke........

    ReplyDelete
  62. रोज अखबार में कोई न कोई भर्ती की खबर आने लगी है। कि वो शुरू की जा रही है ।
    अचानक से यह बदलाव कैसे
    क्या यादव जी ने अपने आस पडोस वालों से सलाह लेना बन्द कर दिया है कि सब भर्ती फंसाये रहना ।

    ऐसा है तो वाकई खुशी की बात है
    शिक्षा मित्र अलग खुशी से कूद रहे हैं
    जूनियर वाले भी जूझे पडे हैं वो रोज प्राइमरी वालों से लडते हैं ।
    और 72825 ने तो दांतो तले उंगली दबा रखी है कि यह सदज्ञान हिटलर साहब को कौन सी तपस्या से अचानक मिल गया।
    पुलिस भर्ती भी खुलने जा रही है।
    प्रसार अधिकारी के इंटरव्यू होने जा रहे हैं ,
    माध्यमिक मे भर्ती की पूरी तैयारी हो चुकी है।

    अरे कहीं मैं सपना तो नही देख रही
    क्या मैं यूपी में ही हूँ ।

    एक बात यह भी समझ नही आ रही कि महीना सिर्फ एक ही है जुलाई और प्रस्तावित भर्ती हैं तीन जो जुलाई में ही पूरी होनी है।
    पिराइमरी , बडे मास्साब जूनियर जी और इच्छा मृत्यु

    कैसे हो पायेगा एक ही महीने में ये सब , सब अगडम बगडम हो जायेगा ।

    कायदे में जूनियर जी की तली में बडे छेद की आशंका ज्यादा है यह तली कभी भी फूट सकती है यह जिस बेस पर खडी है । वह समन्दर में तैर रही बर्फ है जैसे ही जज साहब का अंतिम फैसले पर दिमागी मौसम गर्म हुआ , बस समझो यह बर्फ गर्मी से पिघलनी ही है और इस बर्फ पर जय जूनियर वाले जलमग्न

    इसलिए 72825 का हवाई जहाज सही है अगले एयरपोर्ट पर कम से कस सुरक्षित तो उतारेगा।

    इच्छा मृत्यु वालों ने टीईटी न देने की कसम खाकर ज्वाइनिंग की सोचकर स्वयं को अपनी इच्छा से मृत्यु के हवाले किया है। यह उनका अपना दोष है , क्या किया जा सकता है। आखिर भालू के भरोसे कैसे जंगल पार करेंगे , किसी न किसी दिन तो खा ही डालेगा ।

    अपनी भर्ती में पद ज्यादा हैं आवेदक ज्यादा हैं और ईश्वर कृपा से बम्पर आवेदन भी हैं । बस सुधार वुधार के लिये समय थोड़ा कम दिया गया है , अब मान लीजिए मेरा डाटा 15 जिलों में गलत है तो इतने कम समय में अलग अलग जिलों की अलग डाईट पर जाकर कितना सुधरवा लूंगी । अभी इस पर हंगामा निश्चित होगा , बस देखते जाओ ।

    मेरी राय में , जो कि किसी को बुरी भी लग सकती है , यह है कि मोर्चे को हीरालालजी जी से एवं और भी बडे अधिकारियों से मिलना चाहिए और उनसे सिर्फ इतनी प्रार्थना की जाये कि जूनियर का कार्यक्रम अगस्त में रखें , जुलाई में नही ,,मैं जूनियर भर्ती विरोधी नही हूँ पर जूनियर की स्थिति देखकर संशय में पडे आवेदकों की मनोदशा के आधार पर कह रही हूँ ,
    शायद उनके हीरे जैसे मस्तिष्क में कुछ और चमक आये और 72825 के विज्ञान वर्ग आवेदक चैनोअमन की सांस ले सकें ।

    अब आधे से ज्यादा चाहते हैं जूनियर पहले हो तो प्राइमरी की मेरिट गिरेगी ।
    पर जरा सोचिये , आप ही के साथ में आज तक सफर करते आये आपके टीईटी बंधु कल को जब जूनियर में पहले तो लग जायें फिर कोर्ट के फैसले से कहीं बाहर हो जायें या फिर कहीं पुनः संशोधित नियुक्ति कराते फिरें ,
    तो यह अवस्था विज्ञान वर्ग जैसे मेधावियों के लिये सही नही
    आर्ट वाले तो कहेंगे ही कि मरो जाकर ,

    इधर कपिलदेव यादव जैसे ऐतिहासिक महापुरुष 72825 शुरू होने की चिन्ता में अपनी दुकान बन्द होने से अति सक्रिय हो उठे हैं ।
    बहुत भरोसे से कह रहे हैं भर्ती रुकवा कर ही दम लेंगे ।
    अरे श्रीमान कहीं वास्तव में कोर्ट अबकी बार आपकी दम न ले ले , वैसे भी दत्तू सर पानी पिला पिला कर मारने के लिये प्रसिद्ध हैं ।

    तिरछी नजर-
    कहीं सरकार ही कपिलदेव को पीछे से बढावा तो नही दे रही कि भर्ती की कमजोरी हम तुम्हें बतायेंगे और तुम कोर्ट जाओ ,, सब समझेंगे सरकार ने तो भर्ती शुरू कर दी पर यह कमपुरूष नही मान रहा ,,
    या शिक्षा मित्रों की ओर से हम लोगों का दिमाग हटा देना चाहती है , इसलिए हमारी भर्ती शुरू कर रही है।

    खैर यह मेरे निजी विचार थे । दिल दुख गया हो तो sorry
    तब तक मैं प्राइमरी तू जूनियर का खेल खेलते रहें ।

    जानने के लिये बने रहे
    पृथ्वी पर भर्ती के सबसे तेज समूह
    दददू ग्रुप पर

    कैमरामैन तिरछी नजर के साथ
    सिम्मी
    पालीवाल

    ReplyDelete
  63. Promise. . . . . |. .If
    me . . . . . .. .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . ..| .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    .
    .
    .
    .
    I AM BAD in ENGLISH
    BUT i can tell you that I LOVE YOU....
    I am BAD in GEOGRAPHY
    BUT
    I can tell you that you LIVE in my HEART...
    I am BAD in HISTORY
    BUT
    I can REMEMBER when I FIRST saw you..
    I am BAD in CHEMISTRY
    BUT I can tell WHATS the REACTION
    when you SMILE..
    I am BAD in PHYSICS
    BUT
    I can tell the INTENSITY of SPARK of my
    EYES when they SEE you..
    I am BAD in every SUBJECT
    BUT
    I can TELL ALL..
    I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC
    is YOU ..

    ReplyDelete
  64. अगर अब सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए किसी ने भी उकसाया अथवा कोई गलत कदम पर साथ दिया तो वो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा।
    सरकार कम से कम इतना चाहेगी कि अगर वो भर्ती कर रही है तो उसके खिलाफ हम लोग कोई काम न करें।
    जिन लोगों को लड़ने झगड़ने वीरता प्रदर्शित करने का अधिक शौक है वो सीमा पर जाकर लड़े।
    दोस्तों अब आपको कोई उकसाता है या चंदा मांगता है तो समझ जाइए कि भर्ती का सबसे बड़ा दुश्मन वही था और वही है।
    एक बात शलभ जी ने सही कही थी कि जिन लोगों को लगता है अब उनका नही होगा या उनकी पत्नी, महिला मित्र का नही होगा उन्हीं को यह भर्ती ज्यादा चुभेगी।
    ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेने तक सरकार के साथ सहयोगात्मक रुख रखना चाहिए।
    अगर वे भर्ती कर रहे हैं तो हम लड़े क्यों? लेकिन हा आँख कान खोलकर सतर्क जरूर रहे जरूरत पड़ने पर एकजुट होकर सामना करें।
    लेकिन फिलहाल अभी किसी आंदोलन कोर्ट केस अवमानना की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है।

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.