Tuesday, July 29, 2014

Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra

बड़ी खबर : शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट नहीं
Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra






 


हाल ही उत्तराखण्ड की नैनी ताल हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट देने वाला शासनादेश रद्द कर दिया और अब उसके बाद यह नयी
खबर खबर शिक्षा मित्रों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है  :-


News Sabhaar : Hindustan Epaper (29.07.2014)


बताते चलें कि बी टी सी धारियों को भी टी ई टी से राहत नहीं है , इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की बेंच ( ट्रिपल बेंच जो की सिर्फ टी ई टी से छूट के सम्बन्ध में गठित हुई थी ) ने अपने निर्णय में आर टी आई एक्ट लागु होने के बाद किसी को भी टी ई टी से छूट देने से इंकार किया था ।


क्या है टी ई टी परीक्षा : शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु एन सी टी ई ने शिक्षक बनने के लिए टी ई टी परीक्षा पास करना आवश्यक कर दिया है





UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिया निर्देश
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने का रास्ता साफ कर दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा है कि 19 जून को जारी शासनादेश के आधार पर जिले में कार्यरत व पत्राचार माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही करें।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस निर्देश पर कई जिलों में भ्रम की स्थिति साफ हो जाएगी। प्रदेश के कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिशा-निर्देश मांगा था
News Sabhaar : Amar Ujala (29.07.2014)
**************************************

59 हजार शिक्षामित्र बन गये सहायक अध्यापक

नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर अव्वल
ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया
नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन

 लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तैनात व दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके 59 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र आखिरकार सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक बन गये हैं। शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर जिला अव्वल रहा। जिला स्तरीय चयन समिति की सिफारिश पर जारी नियुक्ति पत्रों में ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया है लेकिन नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन रखी गयी हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के बाद वेतनमान ग्रेड 3 व वेतन बैण्ड 2 में 9300 से 34800 रुपये के मूल वेतन में रखा गया है और 4200 का ग्रेड पे दिया गया है। एक वर्ष का परिवीक्षाकाल रहेगा। इस दौरान सेवाएं संतोषजनक होने पर ही उन्हें नियमित किया जाएगा। शिक्षामित्रों की काउंसलिंग प्रदेश के सभी जिलों में पूरी हो गयी है और जिला स्तरीय चयन समिति को 25 जुलाई से नियुक्ति पत्र जारी करने थे। इसी कड़ी में 27 जुलाई को सबसे पहले बलरामपुर ने नियुक्ति पत्र जारी किये और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। इसके बाद अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए शासन ने नियमावली में शिथिलता देकर उन्हें टीईटी से मुक्त रखा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पदनाम देने व समायोजन करने को लेकर हर चरण पर कैबिनेट की मंजूरी ली। पहले दो वर्ष का दूरस्थ बीटीसी से प्रशिक्षण कराया गया। इसके बाद समायोजन के लिए शिक्षामित्रों को संघर्ष का सहारा लेना पड़ा। कई बार के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों में से पहले चरण के 59 हजार को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देकर समायोजित कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के शिक्षामित्रों के साथ बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षामित्रों को भी इसी के साथ सहायक अध्यापद बना दिया गया है। इनके आदेश भी अधिकतर जिलों में जारी हो चुके हैं। 1500 रुपये के मानदेय पर परिषदीय स्कूलों में 2000- 2001 के शिक्षामित्र के तौर पर अध्यापन करने वालों को अब सहायक अध्यापक पद मिलने के साथ ही वेतनमान मिल गया है और अब वेतन के तौर पर 25 हजार रुपये से ज्यादा पा सकेंगे। वैसे, प्रशिक्षण कर रहे बचे शिक्षामित्र अब भी 3500 रुपये मानदेय पर ही अध्यापन करेंगे। इनके मानदेय में भी बढ़ोतरी कर पांच हजार रुपये प्रति माह करने पर पूर्व में सहमति बनी थी पर उसका आदेश अभी तक जारी नहीं हो सका है।




***************





29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा
 
 
 
लखनऊ :  उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का जिलेवार ब्यौरा 30 जुलाई तक मांगा गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर पूछा है कि 23 व 24 जुलाई को हुई दूसरे चरण की काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया है इसका ब्यौरा उपलब्ध करा दिया जाए।
उन्होंने इसके लिए एक प्रारूप भी जिलों को भेजा है। इसमें गणित व विज्ञान शिक्षकों का अलग-अलग कालम दिया गया है। इसमें पूछा गया है कि पहली और दूसरी काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया तथा कितने पद अभी रिक्त हैं।
इसे ऑनलाइन परिषद के ई-मेल पर भेजा जाएगा। इसके साथ शासन स्तर पर यह भी विचार किया जा रहा है कि गणित व विज्ञान के रिक्त सभी पदों को भरने के लिए पांच गुना के स्थान पर दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके
गौरतलब है कि गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पहले 7 व 8 जुलाई को काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को कराई गई। विभागीय जानकारों की मानें तो दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी सीटों के अनुरूप अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान नहीं कराया
News Sabhaar : Amar Ujala (29.02.2014)
****************************************************




29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news

UPTET : बड़ी खबर : शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट नहीं

बड़ी खबर : शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट नहीं
Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra


हाल ही उत्तराखण्ड की नैनी ताल हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट देने वाला शासनादेश रद्द कर दिया और अब उसके बाद यह नयी
खबर खबर शिक्षा मित्रों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है  :-


News Sabhaar : Hindustan Epaper (29.07.2014)


बताते चलें कि बी टी सी धारियों को भी टी ई टी से राहत नहीं है , इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की बेंच ( ट्रिपल बेंच जो की सिर्फ टी ई टी से छूट के सम्बन्ध में गठित हुई थी ) ने अपने निर्णय में आर टी आई एक्ट लागु होने के बाद किसी को भी टी ई टी से छूट देने से इंकार किया था ।


क्या है टी ई टी परीक्षा : शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु एन सी टी ई ने शिक्षक बनने के लिए टी ई टी परीक्षा पास करना आवश्यक कर दिया है





Monday, July 28, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET : Allahabad ऐसे कट ऑफ जारी होने से शिक्षकों की कमी पूरा होना मुश्किल

29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET : Allahabad ऐसे कट ऑफ जारी होने से शिक्षकों की कमी पूरा होना मुश्किल





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl  


 पहली सूची में जो बुलाए गए, उन्हें दूसरी सूची में भी मिला मौका

 पहली सूची में जो बुलाए गए, उन्हें दूसरी सूची में भी मिला मौका

भर्ती प्रकरण :
कट ऑफ सूची (विज्ञान)
कैटेगरी पहली बार दूसरी बार

सामान्य 73.25 72.95
ओबीसी 71.64 71.09
एससी 68.12 67.22
एसटी 64.40 60.931

--------------------------

कट ऑफ सूची (गणित)

कैटेगरी पहली बार दूसरी बार
सामान्य 71.74 71.06
ओबीसी 69.96 68.95
एससी 65.78 64.77
एसटी 57.74 52.86

इलाहाबाद : विशेषज्ञ शिक्षकों की खोज के लिए यदि प्रदेश भर में अभी महीनों काउंसिलिंग चलती रहे तो कोई आश्चर्य नहीं। दरअसल जिस तरह से शिक्षा महकमा कट ऑफ सूची जारी कर रहा है उससे यही आसार नजर आ रहे हैं। जिन लोगों को पहली बार काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, उन्हें दूसरी सूची में फिर मौका दिया गया है। इससे पहली बार की अपेक्षा दूसरी बार में गिने-चुने युवाओं ने मास्साब बनने के लिए रुख किया है। कट ऑफ सूची की स्थिति से यह भी साफ हो रहा है कि शायद इस सत्र में स्कूलों को विशेषज्ञ शिक्षक नहीं मिल पाएंगे। 1सरकार ने प्रदेश भर के परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए 29334 शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया था। यह पद वर्षो से खाली चल रहे थे। भर्ती की प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू हुई। पांच जुलाई को शासन के निर्देश पर पहला कट ऑफ जारी हुआ। दोनों विषयों में प्रदेश भर में सिर्फ प्रथम श्रेणी में पास छात्र-छात्रओं को ही मौका मिला। यह सिलसिला सिर्फ सामान्य कैटेगरी तक सीमित नहीं था, बल्कि ओबीसी, एससी व एसटी तक में फस्र्ट डिवीजनर्स का बोलबाला रहा। पहली काउंसिलिंग में पदों के सापेक्ष एक तिहाई से भी कम युवा पहुंचे, जबकि तीन गुना युवाओं को बुलाया गया था। उस समय तर्क दिया गया कि युवाओं ने कई-कई जिलों में आवेदन किया था, सभी जिलों में उनका पहुंचना संभव नहीं था, तभी कम लोग आए।


ऐसे में काउंसिलिंग के लिए दूसरा कट ऑफ बीते 20 जुलाई को जारी हुआ। इसमें दावा किया गया कि पांच गुना युवाओं को बुलाया गया है, लेकिन इस बार तो बेहद कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। इलाहाबाद में विज्ञान एवं गणित के लिए 338-338 पद थे। पहली काउंसिलिंग में यहां विज्ञान के 96 व गणित के 57 अभ्यर्थी आए थे। वहीं दूसरी बार में यह संख्या क्रमश: 11-9 रही। यानी अभी तक आधी सीटें भी नहीं भर पाई हैं।1 इसकी वजह यह है कि एक-एक युवा ने कई-कई जिलों में आवेदन किया था। उसने जिस जिले में काउंसिलिंग करा ली उसके अलावा अन्य जिलों में उसे दूसरी काउंसिलिंग में शामिल करा लिया गया। ऐसे में सीटें खाली रहना ही था। जबकि शिक्षा विभाग के अफसर यह ख्वाब पाले रहे कि दूसरी काउंसिलिंग में ही सीटें फुल हो जाएंगी। अब तीसरी काउंसिलिंग कराना मजबूरी होगी। यदि इसी तरह से मेरिट में गिरावट आई तो सारी सीटें भरने के लिए कई कट ऑफ आने की राह देखनी पड़ेगी।

उधर, बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा है कि पूरे प्रदेश से विज्ञान-गणित विषय की दूसरी काउंसिलिंग की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जरूरत पड़ने पर तीसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही जिन कमियों की ओर इंगित किया जा रहा है। वह भी तीसरी सूची में ठीक हो जाएगी। इस संबंध में कई अभ्यर्थियों ने ध्यानाकर्षण कराया है।

News Sabhaar : Amar Ujala (28.07.14)

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

UPTET : टीईटी प्रशिक्षुआें का प्रदर्शन नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब और गलत डाटा फीडिंग से नाराज

UPTET  : टीईटी प्रशिक्षुआें का प्रदर्शन
नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब और गलत डाटा फीडिंग से नाराज







देवरिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब और डाटा फीडिंग में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी आवास पर प्रदर्शन किया। डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र दिया। साथ ही एक अगस्त तक शासनादेश जारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
रविवार को टीईटी अभ्यर्थियों की जुटान दिन में 10 बजे से शुरू हुई। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीएम आवास पहुंचे। प्रशिक्षुओं का यह जुलूस सभा में बदल गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय को भी धोखा दे रही है। टीईटी प्रशिक्षुआें के प्रत्यावेदन में गलत फीडिंग की जा रही है। इस मामले में लापरवाह प्राचार्यों के रवैये से न्यायालय को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्यावेदन के फीडिंग के नाम पर समय बर्बाद किया जा रहा है। इस दौरान रघुवंश शुक्ला, राजीत दीक्षित, राकेश मणि, अमरदेव, सोमनाथ आदि शामिल रहे।

अभ्यर्थी बोले: हार का बदला ले रही सरकार
पूर्वांचल टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को रामगुलाम टोला स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियाें ने प्रदेश सरकार के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि सरकार लोकसभा चुनाव में हार का बदला ले रही है। साथ ही जल्द काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। इस दौरान पुण्डरीकाक्ष शर्मा, मनोज यादव, सुरजीत सिंह, प्रियरंजन वर्मा, फतेह बहादुर, राजन मिश्र, सतीश मिश्र आदि मौजूद रहे।


News Sabhaar : Amar Ujala (28.07.2014)