Tuesday, August 5, 2014

Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher

दो साल का बी एड दूरस्थ माध्यम से करने वाले भी बन सकेंगे टी ई टी शिक्षक






Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher



News Sabhaar : Hindustan Paper (5.8.14)


शिक्षा मित्रों के लिए बुरी खबर : बगैर टी ई टी किये नहीं बन सकते शिक्षक - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी

शिक्षा मित्रों के लिए बुरी खबर : बगैर टी ई टी किये नहीं बन सकते शिक्षक  - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी


Teachers who are appointed have to possess requisite qualification prescribed by the National Council for Teacher Education (NCTE) and pass the Teacher Eligibility Test (TET)



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


Over 600,000 primary teachers' posts lying vacant

Over 600,000 posts of teachers at primary level are lying vacant under the state sector and the national literacy mission, parliament was informed on Monday.

"The total teachers post lying vacant at the primary level both under the state sector and the Sarva Shiksha Abhiyan are 6, 06, 191," human resource development Minister Smriti Irani told the Rajya Sabha in a written reply.

"The states recruits teachers based on their recruitment rules. However, teachers who are appointed have to possess requisite qualification prescribed by the National Council for Teacher Education (NCTE) and pass the Teacher Eligibility Test (TET)," she added.
Irani said that the recruitment of teachers on contract basis therefore does not affect the quality of teaching adversely as all teachers recruited have to meet the educational qualification as well as professional qualifications.

"However, professional qualifications are sometimes relaxed under section 23 of the right of children to free and compulsory education (RTE) Act, 2009 for states where there is a shortage of professionally qualified teachers, with the provision that they acquire the same through a two year training programme in distance mode," she said.

Irani also informed that the pupil teacher ratio (PTR) has improved nationally to 1:25 and most states barring Bihar, Jharkhand and Uttar Pradesh have normative PTRs.

News : Times of India India Times (5.8.14)

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


BTC, 10000 BTC PRT Recruitment, UPTET, 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद से प्राथमिक विद्यालयों में खाली 10 हजार सहायक अध्यापक पदों के लिए काउंसलिंग कराने वालों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र के लिए हंगामा किया। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचे इन अभ्यर्थियों के दबाव को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने अपना धरना खत्म किया।
प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी के दस हजार पदों पर भर्ती के लिए दो बार काउंसलिंग कराए जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए थे। इस मामले में डीएड की पात्रता वाले अभ्यर्थियों ने न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। इस कारण से परिषद चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहा था। इस बीच परिषद कार्यालय पर अभ्यर्थियों के दबाव को देखते हुए सचिव ने बीएसए को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया
प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रदर्शन, हंगामा
इलाहाबाद(ब्यूरो)। बीटीसी 2011 बैच के निजी कॉलेजों के प्रशिक्षुओं ने परीक्षा पूरी होने केबाद भी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने पर सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर हंगामा किया। इन प्रशिक्षुओं का कहना था कि बीटीसी 2011 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की अवधि पूरी होने के बाद भी प्रायोगिक परीक्षा नहीं कराई जा रही है

News Sabhar : Amar Ujala (5.8.14)

UPTET, Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher : दो वर्षीय बीएड वाले भी बनेंगे शिक्षक

UPTET, Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher : दो वर्षीय बीएड वाले भी बनेंगे शिक्षक
 
 Two Year B Ed Holder Are Also Eligible for TET / RTE Teacher

 Allahabad Highcourt, UPTET, Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher



 

इलाहाबाद : दूरस्थ माध्यम से दो वर्षीय बीएड करने वाले भी प्राइमरी स्कूल में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में शामिल होंगे। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से बीएड करने वाले सत्य प्रकाश यादव व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को फैसला दिया है कि एक वर्षीय और दो वर्षीय बीएड करने वालों को एक समान माना जाए

दरअसल उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर 2011 को पहली बार आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सिर्फ एक वर्षीय बीएड करने वालों को मौका दिया गया था। इसके खिलाफ दो वर्षीय बीएड डिग्रीधारकों ने याचिका की तो हाईकोर्ट के आदेश पर दो वर्षीय बीएड वालों को टीईटी में शामिल किया गया।

इसके बाद 3 जनवरी 2013 को मिठाई लाल व अन्य की ओर से दायर स्पेशल अपील का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने दो वर्षीय बीएड वालों के पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन 25 मार्च 2014 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती दोबारा शुरू होने के बावजूद दो वर्षीय वालों में संशय की स्थिति बनी हुई थी।

इस पर सत्य प्रकाश यादव व अन्य ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अवसर दिए जाने का दावा किया। इग्नू और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से दो वर्षीय बीएड करने वालों का तर्क है कि उनकी डिग्री राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्य है।

इसके बावजूद 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस पर जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना ने उत्तर प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में एक व दो वर्षीय बीएड को एक समान मानते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

News Sabhaar : Hindustan paper ( 04-08-14)


Monday, August 4, 2014

LAND MARK DECISION OF COURT REGARDING TET EXAM

टी ई टी परीक्षा से सम्बंधित ऐतिहासिक निर्णय
HISTORICAL JUDGEMENT / VERDICT RELATED TO TET EXAM AS PER NCTE NROMS

 
LAND MARK DECISION OF COURT REGARDING TET EXAM

उत्तर प्रदेश इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच का निर्णय : बगैर टी ई टी शिक्षक ( आर टी आई अधिनियम के तहत ) नहीं बन सकेंगे : 
TET Qualification is Mandatory to Become Teacher :-

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/06/allahabad-highcourt-triple-bench-order.html

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/06/the-most-important-judgement-of.html



***********************************

राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच का निर्णय : टेट 60 % ( 90 मार्क्स ) से कम होने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित  : 

Less than 60% (90 Marks) TET marks is Declared Failed by Rajasthan High Court Chief Justice Bench

http://joinrtet.blogspot.in/2014/08/rajasthan-high-chourt-chief-justice_2.html


 

 ***************************

राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल  की बेंच का निर्णय : टेट 60 % ( 90 मार्क्स ) से कम होने पर आरक्षित वर्ग , सामान्य वर्ग की नौकरी नहीं पा सकेंगे :
 Less than 60% (90 Marks) TET marks Reserved Category Candidate will not come Under General Category Selection :

http://joinrtet.blogspot.in/2014/08/rajasthan-high-court-judgement.html


*************************
उत्तर प्रदेश इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल  बेंच का निर्णय : 72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/11/final-decision-of-allahabad-highcourt_3142.html
 



****************************
सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश : 72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती
Supreme Court Intrim Order for Selection of 72825 Teacher through TET EXam :

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/03/supreme-court-order-for-72825-teacher.html


72825 teacher vacancy in up latest news join blog / UPTET : डायट का घेराव करेगा टीईटी मोर्चा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog  / UPTET  : डायट का घेराव करेगा टीईटी मोर्चा





देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में छह अगस्त को रामपुर कारखाना स्थित डायट का घेराव करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमारी आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी।

बैठक में अध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के बावजूद भी डायटों पर प्रत्यावेदन फीडिंग का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण 31 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होना असंभव है। अत: जिले के सभी टीईटी धारक छह अगस्त को डायट का घेराव कर अपना प्रदर्शन सभा के माध्यम से करेंगे। कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सभी टीईटी धारक छह अगस्त को सुबह नौ बजे डायट पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मीडिया प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि डायट कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में कार्य लापरवाही के लिए अपील की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप गुप्ता ने कहा कि हमारी सफलता प्रदेश सरकार के खिलाफ करारा तमाचा होगा

News Sabhaar : Jagran (3.8.14)

Shiksha Mitra :शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता

Shiksha Mitra :शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता

 मैनपुरी : शिक्षा मित्रों को प्रदेश सरकार ने शिक्षक बनाकर तोहफा तो दे दिया, लेकिन वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। बिना टीईटी किए शिक्षक बनने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। नए शिक्षकों को जो नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसमें भी कोर्ट के निर्णय की बात लिखी गई है। दो दिन बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है। कोर्ट का फैसला अगर उनके विपरीत आया तो वह फिर से शिक्षा मित्र हो जाएंगे। नियुक्त पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अंतिम निर्णय हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 31 जुलाई को शिक्षामित्रों को प्राइमरी स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति पत्र दिए थे। जनपद में 730 को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें मनचाहे विद्यालयों में एक सप्ताह के अंदर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सभी की नियुक्ति वेतनमान ग्रेड-3, वेतन बैंड-2, 9300-34800 ग्रेड पे 4200 में एक साल का परिवीक्षाकाल, अस्थाई तौर पर दी जाती है। नियुक्ति आदेश में शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) तथा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) तैनाती नियमावली 2008 में संशोधन का हवाला दिया गया है।

बगैर टीईटी (टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट) परीक्षा पास किए किसी को भी प्राइमरी स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। नवंबर 2010 की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र सरकार ने टीईटी की अनिवार्यता में कोई छूट न देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार या एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों को बगैर टीईटी समायोजन की छूट नहीं दी है

शिक्षामित्र नियुक्ति मामले के विरोध में दो शिक्षक संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। जिसमें हवाला दिया है कि बिना टीई्रटी परीक्षा पास शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में तैनाती दे दी गई है। इस मामले में सात अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। नियुक्ति पत्र में भी विभाग ने इस बात का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि अंतिम निर्णय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही मान्य होगा।

'पूरे प्रदेश में शिक्षा मित्रों को इसी तरह का नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार वर्मा, बीएसए

News Sabhaar : Jagran (04.08.2014)


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter

Aided School Teacher Recruitment UPTET : खुशखबरी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

Aided School Teacher Recruitment UPTET : खुशखबरी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

 Aided School Teacher Recruitment


 लखनऊ : जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अब सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां होने वाली है। सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लगभग 2700 पदों पर भर्तियां होंगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश में तकरीबन 3100 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सरकार वेतन देती है। लंबे समय से इन स्कूलों में भर्तियां नहीं हुई हैं जबकि शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारी रिटायर होते रहे। इन स्कूलों के प्रबंधतंत्र द्वारा लगातार शासन से नई नियुक्तियां करने की अनुमति दिये जाने की मांग की जा रही थी। शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशालय से इन स्कूलों में शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों का ब्योरा तलब किया था। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है जिसमें स्कूलवार रिक्त पदों का ब्योरा दिया गया है। प्रस्ताव में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के लगभग 750, शिक्षकों के 1500 और लिपिकों के 500 रिक्त पदों पर भर्ती की सिफारिश की गई है। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की नियमावली में पांच दिसंबर 2012 को संशोधन किया जा चुका है।

News Sabhaar : Jagran (4.8.14)


DIET Lecturers Recruitment UPTET सवा लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर संकट

सवा लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर संकट
डायटों में प्रवक्ता नहीं, कैसे मिलेगा प्रशिक्षण
DIET  Lecturers Recruitment,

बेसिक शिक्षा विभाग इन प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद ही पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देगा। इसलिए इन्हें छह माह के प्रशिक्षण के लिए डायटों में भेजा जाएगा, जहां तीन माह का क्रियात्मक और तीन माह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण होगा

डायटों में रिक्त पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग को ब्यौरा भेजा जा चुका है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाने की उम्मीद है। रही बात नवनियुक्त होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की, तो उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न आए।
-सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी


लखनऊ। राज्य सरकार भले ही टीईटी पास बीएड वालों को प्रशिक्षु सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हो, लेकिन इनके प्रशिक्षण पर ही संकट की नौबत आ गई है। स्थिति यह है कि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) में प्राचार्य से लेकर प्रवक्ता तक की भारी कमी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को खाली पदों का ब्यौरा देने के बाद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में डायटों में प्रवक्ताओं की कमी भर्ती होने वाले नए सवा लाख सहायक अध्यापकों के प्रशिक्षण में संकट का कारण बन सकती है।

Sunday, August 3, 2014

UPTET 31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

UPTET 31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

  •  अभी तक नहीं खुले हैं डायट पहुंचे आपत्तियों वाले बंडल, 1.32 लाख आपत्तियों का होना है निस्तारण

  • हर जिले में कॅटऑफ भले ही अलग-अलग जारी किया जाए. लेकिन, होगा आलमोस्ट सेम. ऐसा ही सीनियर बेसिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए चल रही काउंसिलिंग में हो रहा है. दो राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है और लगभग हर जिले में एक चौथाई भी काउंसिलिंग कराने नहीं पहुंचे हैं




 See News: -
31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

SHIKSHA MITRON KO HIGH SALARY KI MLTEE NOKREE DEKH , AB HGH QUALFIED LOG JNR HIGH SCHOOL TEACHER KI NOKRI CHOD SHIKSHA MITRA KI NOKRI KI TARAF BHAGNE LAGE HAIN 
 
ANUDESHAK / CONTRACT TEACHER EMPLOYEE BHEE SHKSHA MITRON KO DEKHTE HUE SAMAYOJAN KI TALASH MEIN HAIN

 see news -
शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक : -

नया साफ्टवेयर सुधारेगा आवेदन की खामियां

UPTET नया साफ्टवेयर सुधारेगा आवेदन की खामियां






 एटा : शासन के निर्देश पर 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को फिर से कवायद तेज होगी। पिछले महीने अभ्यर्थियों से आवेदन की गलतियों में सुधार के लिए मांगे गए प्रत्यावेदन के आधार पर संशोधन की कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। खास बात यह है कि संशोधन में किसी भी प्रकार की त्रुटियां न हों इसके लिए नेशनल इंफारमेशन सेंटर (एनआईसी) से साफ्टवेयर तैयार कराकर सभी शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराया गया है।
पिछले काफी समय से न्यायालय व अन्य मामलों में उलझी रही नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आगे बढ़ाया जा रहा है हालांकि प्रक्रिया के तहत आवेदन पिछले वर्षो ही हो गए थे लेकिन फिर भी नए सिरे से शुरू की गई प्रक्रिया में आवेदक अभ्यर्थियों को उनके आवेदन पत्रों में किसी भी तरह की त्रुटि को सुधारने का मौका दिया गया। जिसके तहत 21 जुलाई तक हर जिले में प्रत्यावेदन प्राप्त किए गए। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन में संशोधन के लिए हाल ही में राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र द्वारा बैठक में सभी डॉयट के प्राचार्यो को निर्देश जारी किए हैं। ऐसी स्थिति में लटकी पड़ी यह नियुक्तियां जल्द ही पूरी होने की उम्मीदें की जा रहीं हैं।
शासन ने ही सभी डायट को ऐसा साफ्टवेयर उपलब्ध कराया है कि जिससे स्थानीय संशोधन शासन तक अपडेट हो सके। इस कार्य को 12 अगस्त तक निपटाने के लिए सभी प्राचार्यो को निर्देशित कर दिया गया है। प्राचार्य द्वारा आवेदन पत्र संशोधन होने की सूचना एससीइआरटी को निर्धारित तिथि से पूर्व ही देनी होगी। डॉयट प्राचार्य राजीव दिवाकर के अनुसार निर्देशों के अनुरूप आवेदन पत्रों में गलतियों के सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। समय से कार्य निपटा लिया जाएगा
news sabhaar : jagran (3.8.14)
************************************


सॉफ्टवेर पर लोड हो रहे रोल नंबर
72 हजार 825 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
डाक से आए प्रत्यावेदनों को 12 दिन बाद खोला जा रहा

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली , लगभग 17000 पद भर चुके हैं

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली , लगभग 17000 पद भर चुके हैं

Is Hisaab Se 29334 mein se Lagbhag Vacancies Bhar Chukee Hain  : 29334 - 12000 = 17334

Pehlee Counslling mein 8500, Dusree Counslling mein bhee Lagbhag 8500 Pad Bhar Chuke Hain,
Aur ab approx 12000 Padon ke Liye 3sree Counslling Hogee




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 
***********

जूनियर गणित - विज्ञानं की अच्छी सेलरी ( 4600 ग्रेड पे में सीधी भर्ती और आकर्षक वेतन मान 17140 सभी कैंडिडेट्स को लुभा रहा है )
और अगर 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 7 फीसदी और बढ़ता है जूनियर शिक्षकों की सैलरी 36000 - 38000 प्रति माह (एच आर ए  आदि समेत ) तक हो जाएगी ।
मात्र 21 की ट्रेनिंग के बाद पूरी सैलरी मिलने के लालच आदि ने प्राइमरी शिक्षकों / प्राइमरी शिक्षक भर्ती के प्रति इच्छुक शिक्षको को इस भर्ती के प्रति
आकर्षित कर लिया है , और कोई भी व्यक्ति मौका नहीं छोड़ रहा है ।

पहले से काम कर रहे प्राइमरी बी टी सी / विशिष्ट बी टी सी शिक्षक सभी भर्ती की रेस में है और जिन लोगो ने 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक के लिए आवेदन किया था , उसमे से तमाम अभ्यर्थी इस भर्ती की दौड़ में है

कारण 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी भी फंसी हुई है , उसके बाद 6 महीने की ट्रेनिंग ( कुछ लोगों के अनुसार यह 6 महीने
की ट्रेनिंग भी 6 महीने में न होकर अतिरिक्त समय लेगी , जैसा की बी टी सी का दो वर्षीय कोर्स भी अतिरिक्त समय लेता है तो ऐसे में 72825 शिक्षकों
की तादाद को देखते सभी काम समय से पूर्ण हो जाएँ , इस पर थोड़ा संदेह है )

बहुत से अभ्यर्थी लगभग 17000 पदों की बात सुनकर भौचक्के हैं , क्यूंकि अभी हाल फ़िलहाल की ख़बरों में कुछ कम पदों के भरे जाने की सूचना थी ।


मेरे ख्याल से -
रिशफलिंग सभी सामान्य वर्ग में आने वालों को मौका देकर के ही की जानी चाहिए , और जो जनरल कट ऑफ़ में आये उसके बाद कट ऑफ गिरती है
तो फिर सभी सामान्य वर्ग के लोगो को मौका देकर ही जनरल के पद भरे जाने चाहये और उसके बाद रिशफलिंग की जानी चाहये ।
और आशा है ऐसा ही हो रहा होगा 


************


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है

 See News :-
गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली 

लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 12 हजार से अधिक पद दूसरी काउंसलिंग के बाद भी खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है। गणित-विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मिलने के बाद शासनादेश जारी किया जाएगा। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगते हुए मेरिट सूची जारी की गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था। इसके बाद 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग रखी गई। इसमें भी सभी पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आए।

News Sabhaar : Amar Ujala (3.8.14)



Shiksha Mitra Latest News : सहारनपुर समेत बचे हुए जिलों में छह तक बंटेंगे नियुक्ति पत्र

Shiksha Mitra Latest News : सहारनपुर समेत बचे हुए जिलों में छह तक बंटेंगे नियुक्ति पत्र
46 हजार शिक्षा मित्र बने सहायक अध्यापक



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में लगे शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। अब तक 46000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। दंगाग्रस्त सहारनपुर में छह अगस्त तक नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी है। इसके अलावा जिन जिलों में अभी शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं, वहां जल्द से जल्द ये बांट दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

UPTET मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार

UPTET मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार





मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार

आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आ रही परेशानियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए टीएल राजभर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण 2011 अभ्यर्थियों के साथ सरकार एकदम सौतेला व्यवहार करती आ रही है। परिणाम स्वरुप 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कभी टीईटी का डाटा गायब होने की खबर, कभी धांधली का मामला, कभी आफलाइन से ऑनलाइन फार्म का फीडिंग तो कभी फार्म फीडिंग के संशोधन का मामला आदि को लेकर भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक समय खींचे जाने के कारण बेरोजगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ शिक्षा स्तर को सुधारने की बात कहती है तो दूसरी तरफ उसी शिक्षा व्यवस्था के स्तर को इतनी गहरी खाई में गिराना चाहती है कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा स्तर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाए। रामकेवल राम ने कहा कि यह सरकार टीईटी संघर्ष मोर्चा के धैर्य की परीक्षा लेते हुए अपने भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकसभा चुनाव में मिला और विधानसभा चुनाव 2017 में दूसरा बड़ा प्रमाण मिलेगा। पारसनाथ मौर्य ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में निश्चित सुधार होगा। इससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के मस्तिष्क में विकास होगा। राकेश राय ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत बनाए रखेंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर आगे आ रहे व्यवधानों को एकजुट होकर समाधान के हल निकालेंगे। बैठक में पंकज गौतम, सुरेश सरोज, आजाद यादव, रामजन यादव, हरेंद्र प्रसाद, पीयूष राय, अरविंद वर्मा आदि थे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:36 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:57 PM)

शिक्षामित्रों के रिकार्ड का सुराग नहीं

शिक्षामित्रों के रिकार्ड का सुराग नहीं



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI




सिर्फ छह शिक्षामित्रों के रिकार्ड गायब हैं। 17 शिक्षामित्र पहले फर्जी मिल चुके हैं। करीब 12 शिक्षामित्र काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे। इस प्रकार 35 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का मामला रोक दिया गया है।
-चंद्रकेश सिंह यादव, बीएसए


बरेली: नियुक्ति के समय कई शिक्षामित्रों की ओर से जमा फर्जी दस्तावेजों के साजिशन गायब कर दिए जाने के मामले में कार्रवाई के बजाए विभाग पर्दा डालने में ही जुटा है। संबंधित पटल के बाबू से विभाग ने अभी तक सवाल-जवाब करने की जरूरत नहीं समझी है। शिक्षामित्र संगठन 80 शिक्षामित्रों का रिकार्ड गायब होने की बात कह रहा है, जबकि बीएसए का कहना है कि सिर्फ छह शिक्षामित्रों को लेकर दिक्कत है। अब ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर से संबंधित शिक्षामित्रों के नियुक्ति प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं।

शिक्षामित्रों ने बीएसए व कर्मचारियों को किया कैद

शिक्षामित्रों ने बीएसए व कर्मचारियों को किया कैद



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl


फतेहपुर। सहायक अध्यापक पद का नियुक्तिपत्र जारी होने में विलंब से नाराज शिक्षामित्रों ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का दफ्तर घेर लिया। देर शाम तक बीएसए समेत सभी कर्मचारी कमरों में कैद रहे। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी रात दस बज शिक्षामित्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने रविवार को सुबह दस बजे ब्लाक संसाधन केंद्रों में नियुक्ति पत्र वितरित करने का आश्वासन दिया। बीएसए के आश्वासन पर शिक्षामित्र दो गुटों में बट गए। आधे शिक्षामित्र तो बीएसए के आश्वासन सुनकर चले गए लेकिन आधे शिक्षामित्र खबर लिखे जाने तक बैठे रहे। पुलिस ने किसी तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय सें सुरक्षित निकाल लिया।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग को पहले चरण में 31 जुलाई तक 1013 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी जानी थी। निर्धारित तिथि को शिक्षामित्र बीएसए के यहां नियुक्तिपत्र लेने पहुंचे थे। कार्यवाहक बीएसए डा. प्रभाकर द्विवेदी ने शनिवार को नियुक्तिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था। शनिवार को सुबह से नियुक्तिपत्र लेने के लिए बीएसए दफ्तर में शिक्षामित्रों का जमवाड़ा लगा रहा। इस दौरान कार्यवाहक बीएसए और संबंधित पटल प्रभारी गायब रहे। शाम को बीएसएके दफ्तर आने पर शिक्षामित्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और बीएसए दफ्तर का दरवाजा बंद करके धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ते देखकर नए बीएसए ओपी त्रिपाठी ने फोन पर प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर तहसीलदार सदर रामशिरोमणि भारी पुलिस बल के साथ बीएसए दफ्तर पहुंचे और शिक्षामित्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। देर रात अाश्वासन पर शांत हुए।

नियुक्तिपत्र जारी न होने से शिक्षामित्रों में आक्रोश
पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
बीआरसी में बटेंगे नियुक्तिपत्र