Tuesday, October 14, 2014

PRT Candidates Ab JRT Mein Counselineg Kaise Karayenge ????

PRT Candidates Ab JRT Mein Counselineg Kaise Karayenge ????

Social Media par Ek Shansnadesh Logo Dwara Share Kia Gaya Hai, Jisem 72825 Trainee Teacher ki Counseling Mein Bhag Lene Vaale Candidates Ke ORIGINAL Document Vaapas Lene Par Unka Primary Teacher Job se Chayan Nirast karne Kee Baat Likhee Huee Hai.

Saath Hee Candidates se Shapath Patra Lene Kee Baat Hai - Jismen Candidate Koee Bhee Yachika Nyayalay Mein Nahin Dakhil Kar Sakenge.



Pick Sabhaar : Social Media




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling


72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET आवेदन ऑफलाइन, काउंसिलिंग ऑनलाइन

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET आवेदन ऑफलाइन, काउंसिलिंग ऑनलाइन

प्राथमिक व जूनियर स्कूल की शिक्षक भर्ती में प्रक्रिया अलग-अलग

नियम बदलने से खर्च अधिक, आवेदक भी हो रहे परेशान

72825  Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

 इलाहाबाद : ‘आवेदन ऑफलाइन और काउंसिलिंग ऑनलाइन’। यह प्रक्रिया व्यवस्था की हकीकत उजागर करती है। ताज्जुब है कि इस समय शासन के फरमान पर प्रदेश भर में दो शिक्षक भर्तियां एक साथ चल रही हैं और दोनों में नियम अलग हैं। नियम जुदा होने से महकमे का खर्च भी ज्यादा हो रहा है और आवेदक भी परेशान हो रहे हैं। हाल यह है कि एक काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी में आवेदक खोजे नहीं मिल रहे हैं।

शासन के फरमान पर इस समय 72825 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्राथमिक विद्यालयों में चल रही है। ऐसे ही जूनियर स्कूलों में 29 हजार विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दोनों भर्तियों में आवेदन लेने से लेकर काउंसिलिंग तक के नियम अलग-अलग हैं। मसलन प्राथमिक स्कूलों के लिए ऑफ लाइन आवेदन मंगाए गए और उसके बाद से लेकर अब तक की प्रक्रिया ऑनलाइन सरीखी है। यानी सभी अभ्यर्थियों का कंप्यूटर पर डाटा उपलब्ध है पूरे प्रदेश में जनपदवार एक साथ कटऑफ जारी हो रहा है। इस प्रक्रिया में धन व समय की बचत एवं आवेदकों को खासी राहत मिल रही है, क्योंकि एक ही जगह उन्हें पूरे प्रदेश की जानकारी हासिल हो रही है

इसके उलट जूनियर स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती में शासन ने आवेदन तो ऑनलाइन मंगाए, लेकिन उसके बाद से विभाग की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन हो गई है। जनपद स्तरीय अधिकारी अलग-अलग कट ऑफ जारी कर रहे हैं और अपने हिसाब से दो अखबारों में उसे छपवा रहे हैं। ऐसे में धन तो काफी खर्च हो रहा है, पर आवेदकों को एक साथ समूचे प्रदेश की संकलित सूचना नहीं मिल पा रही है। इससे आपाधापी का माहौल है। साथ ही काउंसिलिंग में भी काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग का पांचवां चरण होने जा रहा है और जनपदों में आधे पद खाली पड़े हैं। वहीं प्राथमिक स्कूलों में दो चरण की ही काउंसिलिंग अभी हुई है और प्रदेश भर में लगभग साठ फीसद सीटें भर चुकी हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही सारी सीटें फुल हो जाएंगी। इस संबंध में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद कृष्ण ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी तरह से तो ऑनलाइन नहीं है, लेकिन इस व्यवस्था में आवेदकों को राहत जरूर है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी इलाहाबाद राजकुमार ने कहा कि ऐसे निर्देश हैं कि वह हर बार अलग कट ऑफ अखबारों को दे रहे हैं। वैसे प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया यहां से बेहतर है

News Sabhaar : Jagran (14.10.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment

News Sabhaar : Jagran (14.10.14)



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Anudeshak recruitment in UP कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा

Anudeshak recruitment in UP कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा

लखनऊ। पक्‍की नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर से आए कंप्यूटर अनुदेशकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरर्साइं। हजरतगंज से लेकर चारबाग तक एक घंटे तक रह-रहकर पिटाई का यह सिलसिला चलता रहा। पुलिस ने महिला अनुदेशकों को भी नहीं बख्शा। कई महिला अनुदेशक बेहोश हो गईं। कई राहगीर भी पुलिस के डंडे का शिकार बने। लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से ज्यादा अनुदेशकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।


लगाया आरोप पुलिस ने अध्यक्ष का रिक्शा पलटा कहे अपशब्द
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुनैद खान का कहना है कि अध्यक्ष साजदा को पुलिस ने अपशब्द कहे और उनका रिक्शा पलट दिया। बेहोशी की हालत में भी पुलिस ने उनपर लाठी बरसाई। वहीं साजदा पवार का कहना है कि विधानभवन पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान मेरी तबीयत बिगड़ गई जिससे अनुदेशक मुझे रिक्शे से सिविल अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। उन्होंने हजरतगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि अगर समायोजन की मांग 48 घंटों में पूरी नहीं हुई तो अनुदेशक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
धरना-प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर अनुदेशक जब प्रशासन की रोक के बावजूद मुख्यमंत्री आवास की तरफ धरना-प्रदर्शन करने जाने लगे तो प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें रोका। इस दौरान मची धक्का-मुक्की की चपेट में आकर कुछ प्रदर्शनकारी अनुदेशक चोटिल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन को यह सख्ती धरना प्रदर्शन के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए करनी पड़ी।

माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन यूपी के तत्वावधान में सोमवार दोपहर 12 बजे चारबाग से कंप्यूटर अनुदेशकों का रेला विधान भवन का घेराव करने पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक ओसीआर बिल्डिंग से लेकर विधान भवन तक जमा हो गए। इसी बीच अनुदेशकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग जाम कर विधानभवन के घेराव की कोशिश की। प्रशासन व पुलिस ने कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी साजदा पवार से वार्ता कर प्रदर्शन रोकने व शासन स्तर से वार्ता कराने का आश्वासन दिया लेकिन वे नारेबाजी करते रहे। इसी बीच साजदा बेहोश हो गईं तो उन्हें रिक्शे पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले जाने को लेकर उनके पीछे अनुदेशक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के सामने दौड़ा-दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। प्रदर्शनकारी वहां से चारबाग की तरफ भागे। ओसीआर बिल्डिंग के पास जाकर वे फिर जमा हो गए। यहां भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं और उन्हें खदेड़ा।
राहगीर भी आए चपेट में ः
कंप्यूटर अनुदेशकों के बवाल में हजरतगंज व विधान भवन के सामने कुछ राहगीर भी पुलिस की लाठीचार्ज की चपेट में आ गए। हुसैनगंज जा रहे आदिल ने बताया कि पुलिस की एक लाठी उन्हें भी पड़ी लेकिन जब उन्होंने बताया कि लविवि के छात्र हैं तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। वहीं सिविल अस्पताल के पास रिक्शे से जा रही एक बूढ़ी महिला लाठी चार्ज से डरकर चलते रिक्शे से कूद पड़ी। रिक्शा चालक भी रिक्शा छोड़कर भाग निकला।
विधानभवन पर धरना देकर पक्की नौकरी की मांग कर रहे थे
पूछा-क्या आप कंप्यूटर अनुदेशक हैं हां कहते ही ताबड़तोड़ लाठियां
ओसीआर बिल्डिंग के पास से भागे कंप्यूटर अनुदेशक चारबाग स्टेशन पहुंच गए। यहां भी पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। चारबाग स्टेशन व आसपास पुलिस लोगों से पूछती रही कि क्या वे कंप्यूटर अनुदेशक हैं। जिन्होंने हां कहा, उनपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दीं।
ट्रैफिक घंटे भर रहा प्रभावित
प्रदर्शन और लाठीचार्ज से करीब एक घंटे तक हजरतगंज व हुसैनगंज तक यातायात भी बाधित हुआ। हालांकि यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और यातायात को बहाल कराया।
सिविल अस्पताल में पटरी से उतरी व्यवस्था
लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से ज्यादा अनुदेशकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल साथियों को लेकर अनुदेशकों की भीड़ पहुंचने से अस्पताल की व्यवस्था पटरी से उतर गई। घायलों को भर्ती करने के लिए कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। भीड़ के चतले इमरजेंसी वार्ड से लेकर ट्रीटमेंट रूम तक अफरातफरी रही। इलाज के लिए आने वाले गंभीर रोगियों को भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे का कहना है कि घायलों की भीड़ के बाद मरीजों को शिफ्ट किया गया। इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज दिया गया लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते थोड़ी दिक्कत हुई थी।
समायोजन की मांग कर रहे कंप्यूटर अनुदेशकों ने सोमवार को विधान भवन के सामने धरना दिया। जब वे सीएम आवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने रोका और न मानने पर लाठियां बरसाईं। इस दौरान पिटाई से कई महिलाएं बेहोश हो गईं। एंबुलेंस की व्यवस्‍था न होने के कारण उन्हें ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया।
हजरतगंज से चारबाग तक कंप्यूटर अनुदेशकों को घेर कर बरसाईं लाठियां, दर्जन भर से ज्यादा गंभीर रूप से घायल सिविल अस्पताल में भर्ती
यह है मांग ः
माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशकों की तैनाती की जाती है। पांच बरसों से सूबे में 4000 अनुदेशक कार्यरत थे। एसोसिएशन का कहना है कि समायोजन की मांग उठने पर 1400 अनुदेशकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है। एसोसिएशन की मांग है कि इनकी बहाली के साथ ही सभी को व्यावसायिक शिक्षकों की तर्ज पर समायोजन किया जाए।

News Sabhaar : अमर उजाला (14.10.14)

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे
एससीईआरटी को मिला अधिकतर जिलों का ब्यौरा

अधिक पद वाले जिलों में भी अभी खाली हैं पद

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण की काउंसलिंग में 59 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। सर्वाधिक पद वाले सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में अभी सभी पद नहीं भरे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को अब तक 67 जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके बाद 57 जिलों में भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।



प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग 22 से 30 सितंबर तक चली थी, जिसमें 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। एससीईआरटी की 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की रणनीति काम कर गई और अब तक मिली सूचना के आधार पर 59 फीसदी पद भर गए हैं। अब 41 प्रतिशत पद खाली हैं। एससीईआरटी को मिली सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग के सर्वाधिक और आरक्षित वर्ग के कम अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इसलिए 3 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे चरण की काउंसलिंग में विशेष आरक्षित वर्ग के 20 गुना तथा अन्य में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एससीईआरटी का मानना है कि तीसरे चरण में ही अधिकतर पद भर जाएंगे। बहुत जरूरी होने पर ही एक और काउंसलिंग कराने की जरूरत पड़ेगी।
नहीं गिरेगी ज्यादा मेरिट
एससीईआरटी को दूसरे चरण की काउंसलिंग की मिली रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि तीसरे चरण के लिए अधिक मेरिट गिरने की संभावना बहुत कम है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में महिला कला वर्ग की पहली मेरिट 119 और दूसरी 107 तथा पुरुष कला वर्ग में पहली मेरिट 127 व दूसरी मेरिट 117 अंक गई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जब मेरिट जारी की गई थी, उस समय मात्र सात फीसदी पद भरे थे। तीसरे चरण की मेरिट 59 फीसदी पदों को घटाकर जारी की जाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों की मानें तो इस बार ज्यादा मेरिट गिरने की संभावना नहीं है।

News Sabhar : अमर उजाला(14.10.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Monday, October 13, 2014

UP: अनुदेशकों पर टूटा पुलिस का कहर, कई घायल

UP: अनुदेशकों पर टूटा पुलिस का कहर, कई घायल
************************************

जान तक गवाने को तैयार
*****************
समायोजन की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए माध्यमिक विद्यालयों में तैनात व निकाले गए कंप्यूटर अनुदेशकों पर सोमवार को पुलिस ने खूब लाठी चलाई। हजरतगंज से चारबाग तक कंप्यूटर अनुदेशकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

कंप्यूटर अनुदेशकों का आरोप है कि प्रशासन व पुलिस ने पूर्ण रणनीति के तहत उन पर लाठी चार्ज कर जानबूझ कर पिटाई की।

कंप्यूटर अनुदेशकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश सरकार ने दोषियों को सजा व उनकी मांगों को 48 घंटे के अंदर पूरा नहीं किया तो कंप्यूटर अनुदेशक जान तक गवाने को तैयार हैं।
विधानभवन के सामने किया प्रदर्शन
*************************
माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन उप्र. के तत्वावधान में सोमवार को दोपहर 12 बजे चारबाग से कंप्यूटर अनुदेशकों का रैला विधान भवन का घेराव करने पहुंच गया।






सैकड़ों कंप्यूटर अनुदेशकों का यह रैला ओसीआर बिल्डिंग से लेकर विधान भवन तक जमा रहा। इस दौरान उग्र हुए कंप्यूटर अनुदेशकों ने माध्यमिक विद्यालयों में समायोजन की मांग करते हुए प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे और विधान भवन का घेराव कर सड़क को जाम किया।

इस दौरान प्रशासन व पुलिस ने कंप्यूटर अनुदेशक� एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी साजदा पवार से वार्ता कर प्रदर्शन रोकने व शासन स्तर से वार्ता कराने का आश्वासन किया लेकिन प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे।
पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन
*****************
अध्यक्ष साजदा पवार बेहोश हो गई और उन्हें रिक्शे पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले जाने को लेकर उनके पीछे सैकड़ों कंप्यूटर अनुदेशक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे।

पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कंप्यूटर अनुदेशक नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए दौड़ा दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों को पीटा।

कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने लगाए आरोप
एसोसिएशन की अध्यक्ष साजदा पवार का कहना था कि वे व कंप्यूटर अनुदेशक साथी शांति पूर्वक विधान भवन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे मार्ग चल रहा था इस दौरान मेरी तबियत खराब हो गई जिससे कुछ अनुदेशक साथ हो गए।

इस पर पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के पास उन पर लाठी चार्ज करते हुए अश्लील व अपशब्दों का प्रयोग कर भेड़ बकरी की तरह खदेड़ा। उन्होंने एसओ अशोक कुमार को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि अगर 48 घंटे में मांग पूरी नहीं हुई तो अनुदेशक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
दर्जन भर अनुदेशक घायल
******************
कंप्यूटर अनुदेशकों पर हुई लाठीचार्ज में दर्जन भर अनुदेशक घायल हो गए जिन्हें सिविल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।




एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुनैद खान ने बताया कि अध्यक्ष साजिदा का पुलिस ने रिक्शा पलट दिया और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठियां चलाई

News Sabhaar : Amar Ujala (13.10.2014)


वेतन की मांग पर अनुदेशकों ने दिया धरना Anudeshak recruitment in UP

वेतन की मांग पर अनुदेशकों ने दिया धरना
 Anudeshak recruitment in UP,



मानदेय 28000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गई

लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने तय वेतनमान देने की मांग के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया। मानदेय 28000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सोमवार को वार्ता सुनिश्चित नहीं हुई तो विधान भवन का घेराव करेंगे। रविवार को आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले लक्ष्मण मेल मैदान पर धरने पर डटे अनुदेशकों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को लेकर वार्ता नहीं करेगी वे प्रदर्शन व आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा, अनुदेशकों का नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जा रहा है। इसलिए सरकार स्वत: नवीनीकरण व्यवस्था लागू करे और महिला अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश दिया जाए।

News Sabhaar :
Amar Ujala



72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment






Information Shared By TET Member Morcha  : -
यह पोस्ट c/p है
अपने विवेक का प्रयोग करे।
आज सचिव संजय सिन्हा के जी के साथ-साथ माध्यमिक शिंक्षा चयन बोर्ड को भी ज्ञापन दिया गया |माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड:उन्हें भर्ती में हो रहे फर्जीवाड़े से अवगत कराया और सी.डी. को ऑनलाइन करने के साथ-साथ भर्ती में पारदर्शिता बरतने हेतु चयनितों की सूची जारी करने को भी कहा गया |
संजय सिन्हा के यहाँ भी जो बिंदु हिंदुस्तान पेपर में छपे थे उनके सुबूत जुटाकर उन्हें ज्ञापन दिया गया |इस मौके पर संजीव मिश्रा , एस.के पाठक , अखिलेश त्रिपाठी , नवीन श्रीवास्तव, सच्चिदानंद चतुर्वेदी, अवनीश यादव, शशांक सोलंकी आदि साथियों के साथ मौजूद रहे |
बताये गए मुद्दो का विश्लेषण इस प्रकार है :
१) राजकीय रचनात्मक प्रशिक्षण महाविद्यालय (लखनऊ) से उत्तीर्ण एल.टी. तथा टीईटी पास अभ्यर्थी चयन के लिए अर्ह है या नहीं ?ये भर्ती केवल बी.एड अभ्यर्थियों के लिए है तो एल.टी. ग्रेड या अन्य कोई भी डिग्री धारक बी.एड से अलग इसके लिए पात्र नहीं है क्यूंकि शिक्षा के अधिनियम २००९ जो की १ अप्रैल २००९ को लागू हुआ था | उसके अनुसार सहायक अध्यापक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित की गयी हैं |भारत के राजपत्र में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा दी गयी अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० के अनुसार जिसमे समय-समय के संशोधन दिनांक २९ जुलाई २०११ के अनुसार कहीं भी एल.टी.ग्रेड डिग्री धारकों को या बी.एड से अलग कोई भी डिग्री धारकों को , ७२८२५ प्राइमरी शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापकों के पदों के लिए जगह नहीं दी गयी है |
२) एमपी भोज मुक्त विवि के दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा को अर्ह माना जाये या नहीं ?राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ में दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है |ऐसी स्थिति में ये ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों के पदों के लिए पात्र नहीं है |
३) उस्मानिया विवि हैदराबाद से १९९५ के बाद वन सिटिंग स्नातक डिग्री वालों को अर्ह माना जाये या नहीं ?ऐसे अभ्यर्थी जो की १९९५-९६ के बाद के वन सिटिंग स्नातक हैं वे अर्ह नहीं हैं |इस पर इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय के आर्डर भी हैं जिसमे ऐसे अभ्यर्थियों को जो की १९९५-९६ के पहले ओस्मानिया विवि से बी.टी.सी किये भी हैं २०११ में पर इसके बाद के वन सिटिंग स्नातक अर्ह नहीं हैं |यू.जी.सी ने भी ऐसे अभ्यर्थियों को १९९५-९६ तक ही वैध माना है |
४) कश्मीर विवि श्रीनगर से दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा बीएड अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में कहीं भी दूरस्थ शिक्षा बीएड (ओपन यूनिवर्सिटी बीएड बाय डिस्टेंस लर्निंग मोड) का उल्लेख नहीं है |राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली (इग्नू) ही मात्र ऐसी दो विश्वविद्यालयों जिन्हे उच्च न्यायालय ने अर्ह माना था और साथ के साथ ने भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद इन दोनों विश्वविद्यालयों को प्रदेश में चल रही ७२८२५ शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह माना है |उपरोक्त दोनों विश्वविद्यालयों के सन्दर्भ में दिनांक १२ सितम्बर २०१४ को पत्रांक राशै/प्र.शि.२०११/१५७७८-९२१ २०१४-१५ में राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति भी अपना दृष्टिकोण पृष्ठ संख्या १ के क्रमांक ३ पर दे चुकी है |ऐसी स्थिति में, ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों के पदों के लिए कश्मीर विवि श्रीनगर से दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा बीएड अभ्यर्थी पात्र नहीं है |
५) जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?जामिया मिलिया इस्लामिया विवि दिल्ली से दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में किसी भी प्रकार का उल्लेख नहीं है |ऐसी स्थिति में, ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों के पदों के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा बीएड अभ्यर्थी पात्र नहीं है |
६) एनसीटीई अधिनियम १९९५ से पूर्व एवं १९९८ के पूर्व ४०/४५ प्रतिशत से कम अंकों से स्नातक यवम बीएड अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में स्नातक के लिए ४५% अनारक्षित वर्ग एवं ४०% आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित है तो ऐसे अभ्यर्थी जो की इस निर्धारित स्नातक की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं ऐसे अभ्यर्थी अपात्र हैं | इसमें समय समय के अनुसार किये गए स्नातक या बीएड का भी कोई प्रभाव नहीं है |
७) स्नातक में सामान्य जाती के ४५% से ऊपर तथा २०१० में बीएड में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों जिनके बीएड अंकपत्र में २०११ अंकित है को अर्ह माना जाये या नहीं ?ऐसे अभ्यर्थी जो की अपना बीएड २०१०-११ में किये थे और उन्होंने प्रवेश २०१० में लिया था के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में ५०% (सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए मात्र स्नातक या स्नातकोत्तर की अर्हता थी |राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में स्नातक के लिए वर्ष २०१०-११ में ५०% अनारक्षित वर्ग एवं ४५% आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित है तो ऐसे अभ्यर्थी जो की इस निर्धारित स्नातक की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं ऐसे अभ्यर्थी अपात्र हैं |
८) स्नातक में ४५% से कम अंक के बावजूद एनसीटीई अधिनियम के अनुसार परास्नातक के आधार पर बीएड किये हुए अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?और१०) स्नातक में ४५% से कम ओर ४०% से अधिक अंकों के साथ स्नातक पास ओर २०११ में बीएड करने वाले एससी वर्ग को अर्ह माना जाये या नहीं ?उपरोक्त आश्य के सन्दर्भ में दिनांक १२ सितम्बर २०१४ को पत्रांक राशै/प्र.शि.२०११/१५७७८-९२१ २०१४-१५ में राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति भी अपना दृष्टिकोण पृष्ठ संख्या १ के क्रमांक १(ख) पर दे चुकी है |परन्तु इस आश्य में एक विसंगति है की अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी परास्नातक के आधार पर किये हुए बीएड बाहर हैं और वहीँ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी जो की ५% छूट का लाभ ले रहे हैं जबकि बीएड करने में उन्हें कभी भी छूट नहीं मिली है और वे परास्नातक के आधार पर बीएड किये हुए हैं, वे काउंसलिंग में सम्मिलित हो रहे हैं और वहीँ दूसरी ओर जहाँ अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति को मात्र स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की वरीयता पर बीएड कराया जाता है बिना किसी निर्धारित प्रतिशत के वे भी कुछ तो ५% का लाभ ले रहे हैं परन्तु सभी के लिए नहीं है |अगर परास्नातक का उल्लेख ही नहीं है विज्ञापन में तो इस विसंगति का ध्यान रखा जाये ओर जो भी परास्नातक के आधार पर हैं किसी भी जाती का हो सभी को बाहर रखा जाये |
९) विनायक मिशन यूनिवर्सिटी सेलम तमिलनाडु से दूरस्थ विधि से बीएससी/बायो टेक्नोलॉजी स्नातक डिग्री धारक को अर्ह माना जाये या नहीं ?


News Sabhaar: Social Media

UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET : संघर्ष के लिए तैयार रहें टीइटी अभ्यर्थी

UPTET : संघर्ष के लिए तैयार रहें टीइटी अभ्यर्थी



महराजगंज: टीइटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट कालेज के सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिनकी काउंसिलिंग हो चुकी है, और जिनकी काउंसिलिंग होनी बाकी है। दोनों एकजुट होकर 72825 पदों की अंतिम काउंसिलिंग तक संघर्ष करने को तैयार रहें।

बैठक को जिला सचिव हरि प्रकाश गुप्ता, मदन यादव, विजय बहादुर, सुनील वर्मा, जयंत्री प्रसाद, अमित श्रीवास्तव, राज किशोर वर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष कुमार विश्वकर्मा, रंगीलाल प्रजापति, अश्रि्वनी द्विवेदी, ध्रुव प्रसाद गुप्त, टाइगर ,योगेंद्र, कमलेश कुमार, उमेश मिश्र, अजय विश्वकर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, अनिल पांडेय, अवधेश जायसवाल, महेंद्र यादव, अमित उपाध्याय, अम्बरीश पटेल, विश्वानंद पटेल आदि उपस्थित रहे

News source : Social Media
*********
टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में जिला महामंत्री गौरीशंकर पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक के उपरांत एससीइआरटी में रविवार को लगी आग को लेकर टीईटी मोर्चा द्वारा सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अमितेश बरनवाल ने कहा कि एससीइआरटी में लगी आग राज्य सरकार की रणनीतिक राजनीतिक संकीर्णता को दर्शाता है। दो वर्ष से टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को चरणबद्ध दुर्भावना पूर्ण रवैए से सरकार द्वारा बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला संरक्षक राजित दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार की घृणित कार्रवाई का अभ्यर्थियों द्वारा कठोर जवाब दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने के लिए साजिश के तहत एससीइआरटी दफ्तर में आग लगाई गई। जिला मीडिया प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में है। संचालन दिलीप गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर संदीप पटवा, अमित उपाध्याय, सच्चिदानंद मिश्र, हरेंद्र पुरी, अनिल शर्मा, देवव्रत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।



News source : Social Media / Jagran
********
शिक्षक भर्ती :

बढ़ती जा रहीं दुश्वारियां

मामले जो अभी अनुत्तरित हैं


इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दो चरण पूरा हो चुका है और तीसरे चरण की काउंसिलिंग का एलान भी हो चुका है। इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया में आ रही ‘कठिनाइयां’ कम नहीं हो रही हैं, बल्कि निरंतर बढ़ती जा रही हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में ऐसी शिकायतों की संख्या बढ़ रही है। यह हाल तब है जब कठिनाई निवारण की राज्य स्तरीय समिति पहले चरण की शिकायतों का निपटारा कर चुकी है और दूसरे चरण पर मंथन चल रहा है।

लगभग तीन साल के अंतराल के बाद प्रदेश सरकार प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती करा रही है। लंबी जद्दोजहद के बाद किसी तरह काउंसिलिंग की प्रक्रिया तो शुरू हो गई, लेकिन शिक्षा विभाग की परेशानियां कम नहीं हुई। इसकी वजह यह है कि काउंसिलिंग कराने वाले युवाओं के पास अभिलेख अलग-अलग प्रकार के हैं। उन्हें मंजूरी दी जाए या नहीं इस पर स्पष्ट दिशा निर्देश न होने से युवाओं को लौटाया भी गया है। यही नहीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ ने पहले चरण के मामलों की सूची बनाकर उन्हें राज्य स्तरीय कठिनाई निवारण समिति के पास भेजा। समिति के अध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने उसका निराकरण किया जिसे एससीईआरटी ने सभी डायटों को भेज दिया। ऐसे ही दूसरे चरण के बारह मामलों को एससीईआरटी ने राज्य स्तरीय समिति के पास भेजा है, उन पर अभी विचार होना है। इसी बीच तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराने का आदेश हुआ है। इसके पहले ही टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने तमाम नए मामले उठा दिए हैं। अभी इनका जवाब आना शेष है। तय है कि काउंसिलिंग के दौरान ये मुद्दे परेशान करेंगे।




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling