Saturday, October 25, 2014

Breaking News : फर्जी टीईटी मार्कशीट से शिक्षक भर्ती पर उठे सवाल

Breaking News : फर्जी टीईटी मार्कशीट से शिक्षक भर्ती पर उठे सवाल



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


अलीगढ़ : टीईटी-2011 की मार्कशीट का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। बड़ी संख्या में खाली मार्कशीट पकड़े जाने के बाद से शिक्षक भर्ती शक के घेरे में आ गई है। आगरा में ताबड़तोड़ छापे के दौरान हजारों खाली मार्कशीट पकड़ी गई हैं। काउंसलिंग के दौरान भी कई जिलों में फर्जी मार्कशीट पकड़ी गईं थी
21-21 अक्तूबर को आगरा और उसके आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ छापों के दौरान लाखों की संख्या में खाली मार्कशीट मिली हैं। जिसमें टीईटी-2011 की मार्कशीट भी हैं। टीईटी-2011 की खाली मार्कशीट पकड़े जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है
हाल ही में टीईटी-2011 पास अभ्यर्थियों की 72 हजार शिक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
हाल ही में काउंसलिंग संपन्न हुई है। काउंसलिंग के दौरान भी अलग-अलग जिलों में टीईटी की फर्जी मार्कशीट के साथ अभ्यर्थी पकड़े गए थे। अलीगढ़ में भी काउंसलिंग के दौरान दो अभ्यर्थियों के पास फर्जी मार्कशीट पाई गईं थी। जिन्हें काउंसलिंग से भगा दिया गया था। अब एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में खाली मार्कशीट सामने आने से विभाग में हड़कंप मच गया है

सिर्फ एक बैरियर पर चेक हुई मार्कशीट
72 हजार शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग डाइट में हुई थी। यहीं पर मार्कशीट चेक की गईं थी। मार्कशीट चेक करने का सिर्फ एक बैरियर होने से भी शक का दायरा बढ़ गया है। अगर मार्कशीट चेक करने के दौरान एक बैरियर कहीं भी हल्का पड़ गया या फिर कहीं कोई मिलीभगत हो गई तो अभ्यर्थी टीईटी की फर्जी मार्कशीट के साथ आसानी से शिक्षक बन सकता है
तीन बार रिजल्ट संशोधित होने से मिला मौका
सूत्रों की मानें तो फर्जीवाड़े के चलते वर्ष 2011 की टीईटी का रिजल्ट तीन बार संशोधित हुआ था। एक-दो नंबरों के चलते अभ्यर्थियों को संशोधित मार्कशीट जारी की गईं थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों को मार्कशीट में हेरफेर करने का मौका मिल गया

News Sabhaar : Amar Ujala (25.10.2014)





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

72825 Teacher Recruitment :: तीसरी काउंसिलिंग में भर जाएंगी सीटें

72825  Teacher Recruitment ::तीसरी काउंसिलिंग में भर जाएंगी सीटें



आगरा: 72 हजार शिक्षकों की भर्ती की दो काउंसिलिंमें खाली रहीं आगरा की 26 सीटों के अग्रिम काउंसिलिंग में भरने की पूरी उम्मीद है। कई जिलों में ज्यादातर सीटें भर जाने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या में भीड़ जुटने की आस है।

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दो काउंसिलिंग हो चुकी हैं। जनपद में 100 सीटों के लिए पहली काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का टोटा रहा था। इसमें केवल 15 अभ्यर्थी ही आए थे। दूसरी काउंसिलिंग में 59 अभ्यर्थी पहुंचे, अब तक केवल 74 सीटें ही भर पाई। डायट कार्यालय से मिली जानकारी में दूसरी काउंसिलिंग में कई जिलों में अनारक्षित और सामान्य वर्ग की अधिकतर सीट भर गई हैं। कई अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वापस किए गए हैं। ऐसे में तीन नवंबर को होने वाली तीसरी काउंसिलिंग में जहां सीटें खाली हैं, वहां अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने की संभावना है। अभ्यर्थियों की भीड़ आने से जनपद में रिक्त बची 26 सीटें भरने की पूरी उम्मीद है।

------------

रविवार को डायट में होगी काउंसिलिंग

आगरा: बीटीसी 2013 की रिक्त सीटों के लिए रविवार को डायट कार्यालय में काउंसिलिंग होगी। 21 अक्टूबर को बीटीसी की रिक्त सीटें भरने के लिए शासन ने तीसरी काउंसिलिंग शुरू की है। 21 को विशेष आरक्षण वर्ग की काउंसिलिंग हुई थी, इसमें 12 अभ्यर्थी आए। दीपावली का अवकाश होने के बाद 26 अक्टूबर को दोबारा काउंसिलिंग शुरू होगी। रविवार को महिला कला सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग होनी है

news sabhar : jagran (Publish Date:Fri, 24 Oct 2014 09:26 PM (IST) | Updated Date:Fri, 24 Oct 2014 09:26 PM (IST))





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 


Friday, October 24, 2014

शिक्षक चयन प्रक्रिया में हाईकोर्ट के आदेश से अड़चनें

शिक्षक चयन प्रक्रिया में हाईकोर्ट के आदेश से अड़चनें



मैनपुरी, भोगांव: जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक शिक्षकों की कमी को दूर करने में चल रही प्रशासनिक तेजी में हाईकोर्ट का स्थगन आदेश रोड़ा बना हुआ है। अब तक पांच दौर की काउंसिलिंग के बाद प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है। विज्ञान के लिए पांचवीं काउंसिलिंग के बाद भी अब तक 22 पद रिक्त रह गए हैं। जबकि गणित में केवल 2 पद ही शेष रह गए हैं। शासन द्वारा खाली पदों के संबंध में सूचना तलब करते ही अगली काउंसिलिंग का रास्ता साफ होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सपा सरकार ने जूनियर स्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए इस वर्ष के आरंभ में प्रदेशव्यापी रिक्तियां निकाली थी। प्रदेश भर में कुल 29 हजार पदों पर निकाली गई रिक्तियों के सापेक्ष जनपद में 340 पद आवंटित किए गए थे। इन 340 में से विज्ञान व गणित का कोटा आधा-आधा रखा गया था। इस प्रक्रिया ने जुलाई माह में रफ्तार पकड़ी थी और तब से लेकर अब तक प्रक्रिया में 5 दौर की काउंसिलिंग को कराया जा चुका है। सोमवार और मंगलवार को हुई पांचवे दौर की काउंिसलिंग के बाद काफी हद तक तस्वीर साफ हो चुकी है। विज्ञान के लिए निर्धारित 170 पदों के सापेक्ष 148 व गणित के इतने ही पदों के लिए 168 आवेदकों द्वारा जनपद में चयन के लिए काउंसिलिंग की औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी है। हालांकि इस शिक्षक चयन प्रक्रिया में औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने पर पूर्व में ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया जा चुका है। स्थगन आदेश के चलते फिलहाल प्रक्रिया के अंजाम तक पहुंचने में अडंगा लगा हुआ है। पांच दौर की काउंसिलिंग के बाद खाली पड़े पदों के संबंध में शासन ने अब तक सूचना विभाग से तलब नहीं की है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शासन को जल्द ही खाली पदों के संबंध में पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाली सीटों को भरने के लिए एक और काउंसिलिंग की संभावना बढ़ती जा रही है।

इस प्रकार होगी बीटीसी की काउंसिलिंग

निजी कॉलेजों में बीटीसी की रिक्त सीटों के लिए दूसरी काउंसिलिंग में 26 अक्टूबर को महिला कला सामान्य श्रेणी, 27 को महिला कला ओबीसी, एससी, एसटी, 28 को महिला विज्ञान सामान्य, 29 को महिला विज्ञान ओबीसी, एससी, एसटी, 30 को पुरूष कला सामान्य, 31 को पुरूष कला ओबीसी, एससी, एसटी, 01 नवम्बर को पुरूष विज्ञान सामान्य, 2 नवम्बर को पुरूष विज्ञान ओबीसी, एससी, एसटी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर आना होगा।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 24 Oct 2014 06:10 PM (IST) | Updated Date:Fri, 24 Oct 2014 06:10 PM (IST))_





Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |