Showing posts with label Lecturer. Show all posts
Showing posts with label Lecturer. Show all posts

Wednesday, July 8, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - - सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में बढ़े शिक्षकों के 1234 पद

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में बढ़े शिक्षकों के 1234 पद

लखनऊ। राज्य सरकार ने सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में सीटों के आधार पर शिक्षकों के नए पदों का सृजन कर दिया है। इसके मुताबिक कुल 1234 पद बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया।
उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद ने वैभव मणि त्रिपाठी बनाम राज्य सरकार और डॉ. सुरेश कुमार पांडेय बनाम राज्य सरकार मामले में हाईकोर्ट से हुए आदेशों का हवाला देते हुए सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में सीटों के आधार पर पदों के सृजन का प्रस्ताव भेजा था।
इसमें कहा गया था कि सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में पिछले कुछ वर्षों में बढ़ाई गई सीटों के आधार पर शिक्षकों के नए पदों के सृजन की जरूरत है। कैबिनेट की बैठक में इसी आधार पर निर्णय किया गया है। राज्य सरकार ने छात्रों की स्वीकृत संख्या के अनुसार हर विषय के लिए प्रत्येक सेक्शन में एक शिक्षक की व्यवस्था करने का निर्णय किया है।
कॉलेजों में सीटों के आधार पर नए पदों का सृजन
मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे सीबीएसई स्कूल
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार दूर-दराज के इलाकों में खुले राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अब सीबीएसई के स्कूल खोलेगी। ये स्कूल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों व काम करने वाले कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए खोले जाएंगे। इन स्कूलों की स्थापना पीपीपी मॉडल पर होगी। इसके लिए सरकार मेडिकल कॉलेज परिसर में ही दो एकड़ भूमि लीज पर निशुल्क उपलब्ध कराएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दरअसल, यह कवायद इसलिए हो रही है क्योंकि कई जिलों में मेडिकल कॉलेज शहर के बाहर स्थापित हैं। इससे इन मेडिकल कॉलेजों में ढंग की फैकल्टी व कर्मचारी जाने को तैयार नहीं हैं। इस कारण सरकार इन मेडिकल कॉलेजों में सीबीएसई के अच्छे स्कूल खोलने जा रही है। विद्यालय संचालकों का चयन डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। इस समिति में संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य होंगे।
पीपीपी मॉडल पर स्थापित होंगे ये स्कूल, मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मियों के बच्चे करेंगे पढ़ाई
यहां के खुलेंगे स्कूल
अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, कन्नौज, बांदा, जालौन और जौनपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ये स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई की व्यवस्था होगी

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Tuesday, April 21, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News -असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट अगले महीने -

UPTET SARKARI NAUKRI   News -असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट अगले महीने -


 इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने घोषित होने की उम्मीद है। आपत्तियों के निस्तारण का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, April 13, 2015

SARKARI NAUKRI - डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का ब्यौरा करें ऑनलाइन

 SARKARI NAUKRI   - डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का ब्यौरा करें ऑनलाइन
-


डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का ब्यौरा करें ऑनलाइन

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। राजभवन ने विश्वविद्यालयों से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग को राजभवन की ओर से भेजे गए पत्र में शिक्षकों का नियमानुसार वेतन निर्धारण करने संबंधी मांग पर कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है।

उच्च शिक्षा उत्थान समिति के अध्यक्ष जेपी सिंह ने राजभवन में ज्ञापन देकर डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के शोषण का मुद्दा उठाया था। उनका कहना था कि कॉलेजों में शिक्षकों को बेहद कम वेतन दिया जाता है। कई बार कागजों में जो शिक्षक होता है, उसके स्थान पर शैक्षिक अर्हता न रखने वाले शिक्षक पढ़ाते हैं। ऐसे में शिक्षकों का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिए जाने से इस तरह की धांधली पर रोक लगने के साथ ही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। समिति के ज्ञापन पर राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. राजवीर सिंह ने उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

राजभवन ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को लिखा पत्र







 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet

29334 Junior High School Science Math Teacher RecruitmentUpper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Tuesday, March 24, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ प्राचार्य की भी भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI   News -

असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ प्राचार्य की भी भर्ती

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से दो और बड़ी भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ प्राचार्य पद के लिए भी भर्ती होगी। कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो मई में दोनों भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन हो जाएगा।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में 42 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आखिरी चरण की परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। इसी के साथ आयोग में नई भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। मई में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। पदों का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दो हजार से 2200 पदों पर भर्ती की उम्मीद है। पदों का विषयवार विवरण नोटिफिकेशन के साथ घोषित किया जाएगा। इसमें पूर्व में विज्ञापित दोनों भर्तियों के पद भी शामिल होंगे। इसके साथ ही प्राचार्य के 200 पदों के लिए भी नोटिफिकेशन होगा। इनका विवरण भी प्राप्त हो चुका है।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, February 23, 2015

SARKARI NAUKRI News- Answer Keys Released by UP Higher Education Service Commission (UPHESC) -

 SARKARI NAUKRI   News- Answer Keys Released by UP Higher Education Service Commission (UPHESC)   -



3rd Round of Examination, Only for Subjects - Commerce, B.Ed., Hindi, Physics, Home Science, Agronomy, Plant Pathology, Anthropology, Agri. EconomicsGeology and Social Work. Written Examination on 14/02/2015.



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Sunday, February 22, 2015

SARKARI NAUKRI : शिक्षक भर्ती परीक्षा 22 मार्च को! अभ्यर्थियों की मांग पर 15 को परीक्षा न कराने पर सहमत आयोग

SARKARI NAUKRI  : शिक्षक भर्ती परीक्षा 22 मार्च को!
अभ्यर्थियों की मांग पर 15 को परीक्षा न कराने पर सहमत आयोग


  • तीसरे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी 
  • उसी दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की डॉयट प्रवक्ता तथा बिहार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा है

इलाहाबाद। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए आखिरी चरण की परीक्षा 22 मार्च को संभावित है। आयोग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों ने हामी भी भर दी है। हालांकि अभी निर्णय नहीं लिया गया है।



चौथे और आखिरी चरण में 12 विषयों के लिए परीक्षा होनी है। आयोग ने पहले 15 मार्च को परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा केंद्र भी तय हो गए थे लेकिन उसी दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की डॉयट प्रवक्ता तथा बिहार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा है। इसे लेकर अभ्यर्थी परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे। उन्होंने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में ज्ञापन भी सौंपा था। इसके मद्देनजर आयोग ने 15 मार्च को परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आयोग ने 22 मार्च को परीक्षा कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यदि सभी परीक्षा केंद्रों से सहमति मिल गई तो इसी सप्ताह परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी। हालांकि 22 मार्च को छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा भी है। आयोग का सत्र शुरू होने से पहले शिक्षकों की भर्ती कर लेने का भी लक्ष्य है। ऐसे में अंतिम चरण की परीक्षा के बाद दो से तीन सप्ताह में सभी विषयों का संशोधित आंसर की जारी होने की उम्मीद है।

तीसरे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 14 फरवरी को हुई तीसरे चरण की परीक्षा का आंसर की शनिवार को जारी कर दिया। तीसरे चरण में 11 विषयों की परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति आयोग के ई-मेल या कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज कराई जा सकती है

News Sabhar : अमर उजाला


Saturday, January 24, 2015

SARKARI NAUKRI News Lecturer Recrtuitment UP -

 SARKARI NAUKRI News Lecturer Recrtuitment UP - 


शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में 11 विषयों के लिए परीक्षा 14 को
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इस दिन 11 विषयों के 417 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शेष 11 विषयों की परीक्षा चौथे चरण में मार्च में होगी।
आयोग की ओर से प्रदेश के सहायता प्राप्त कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इनमें से दो चरणों में 23 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। अब तीसरे चरण में बीएड के 118, हिन्दी के 128, गृह विज्ञान के पांच, भूगर्भ विज्ञान के एक, शस्य विज्ञान के 12, समाज कार्य के एक, वाणिज्य के 60, भौतिक विभान के 72, पादप रोग के चार, मानव शास्त्र के दो तथा कृषि अर्थशास्त्र के 14 पदों के लिए परीक्षा होगी। अध्यक्ष डॉ.रामवीर सिंह यादव ने बताया कि दो चरणों की परीक्षा की तरह इसमें भी सख्ती रहेगी। जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय तथा कालेजों के वरिष्ठ शिक्षकों की मदद ली जाएगी। पूरी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी अभ्यर्थियों को मोबाइल और ई-मेल पर भी भेजी जाएगी। सचिव डॉ.संजय सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में कुल 24 केंद्रों पर दिन में 2.30 से 4.30 बजे के बीच परीक्षा होगी। अभ्यर्थी 27 जनवरी से प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
11 विषयों में 417 पदों के लिए तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रवेश पत्र 27 से कर सकेंगे डाउनलोड, मोबाइल-ईमेल पर भेजी जाएगी सूचना


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS 





UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015

Thursday, January 8, 2015

News, Lecturer : प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा

News, Lecturer : प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा

प्रदेश के 260 केंद्रों पर होगी परीक्षा

लखनऊ (ब्यूरो)। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के रिक्त 6028 पदों के लिए प्रदेश के 260 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध होंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर बाहरी व्यक्तियों के जाने पर प्रतिबंध होगा। इसे लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस लगाई जाएगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद के लिए 25 जनवरी, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 5,75,958 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस लगाई जाएगी। केंद्र के आसपास अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के अलावा केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों के साथ कर्मचारियों को ही जाने दिया जाएगा।

Thursday, January 1, 2015

SARKARI NAUKRI News : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को


SARKARI NAUKRI News : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को

लखनऊ(ब्यूरो)। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 4 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अब 11 जनवरी को होगी। आयोग के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 11 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होगी। अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं।
इतिहास, शिक्षाशास्त्र, राजनीति शास्त्र, दर्शनशास्त्र, विधि, गणित, संस्कृत, उर्दू, संगीत-तबला, संगीत-गायन, कृषि सांख्यिकी, कृषि प्रसार, कीट विज्ञान, मृदा एवं भूमि संरक्षण तथा पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है।


Monday, December 29, 2014

शिक्षक भर्ती परीक्ष्‍ाा में मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में सख्ती के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शुचिता के लिए कई कदम उठाए हैं। यहां तक कि परीक्षा केंद्रों के चयन में भी काफी सतर्कता बरती गई है।
दूसरे चरण में 15 विषयों की परीक्षा चार जनवरी को होगी। इसमें साढ़े पंद्रह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शहर में कुल 20 कॉलेजों मेरी लूकस, बिशप जानसन स्कूल कटरा और सिविल लाइंस, डीपी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाप्रभु पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट, बीएचएस, आईपीएम, रानी रेवती देवी, वाईएमसीए, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, आर्मी स्कूल कैंटोमेंट, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज और यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसे नौ जोन में बांटा गया है। सभी के प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।


शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीन सवालों पर आपत्ति
इलाहाबाद। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से आयोजित पहले चरण की परीक्षा के अभ्यर्थियों ने तीन जवाब पर आपत्ति उठाई है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में आयोग में ज्ञापन भी सौंपा है। इसके अलावा एक प्रकाशक ने भी इन तीन प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति जताई है। अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं, यहां तक कि पीसीएस में भी 20-20 सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज हो चुकी है। यूपीपीएससी ने तो एक परीक्षा के 16 प्रश्नों को बाहर करके मेरिट बनाई। ऐसे में मात्र तीन सवाल के जवाब पर आपत्ति होने पर आयोग कुछ राहत महसूस कर सकता है। आयोग ने पहले चरण की परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है।
दूसरे चरण की परीक्षा चार जनवरी को, 15 विषयों में 15 हजार से अधिक होंगे शामिल

Saturday, December 27, 2014

गुणवत्ता पर जोर , केंद्रीय विश्वविद्यालय में निखारे जाएंगे सरकारी शिक्षक

गुणवत्ता पर जोर , केंद्रीय विश्वविद्यालय में निखारे जाएंगे सरकारी शिक्षक
सुधार के निर्देश


 UGC-NET, Lecturer, Teacher Eligibility Test (TET),
 मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग के तहत विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग की स्थापना के निर्देश

अगले पांच सालों में दस लाख सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे विश्वविद्यालय,

गुणवत्ता में सुधार की कवायद

’ 12 लाख शिक्षकों की कमी देश में

5.5 लाख शिक्षकों के पास कोई पेशेवर प्रशिक्षण नहीं।

’ सेवारत शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण के इंतजाम नहीं है’ चुनिंदा संस्थाओ के पास ही शिक्षकों को ट्रेनिंग की सुविधा’

अच्छे शिक्षकों की कमी शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने की बड़ी वजह

नई दिल्ली

मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग की शुरुआत के साथ ही सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की स्थापना करें। इसमें बीएड एवं एमएड के कोर्स तो चलाए ही जाएं, साथ ही स्कूल शिक्षकों को इन सविस ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाए। मानव संसाधन विकास मंत्रलय की योजना है कि अगले पांच वर्ष में दस लाख स्कूलों शिक्षकों को इन सविस ट्रेनिंग दी जाए।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश के अनुसार इस मिशन का उद्देश्य अच्छे शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनकी गुणवत्ता में सुधार करना है। बदलते माहौल में शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षण देकर उनकी गुणवत्ता बेहतर करने की जरूरत है। सवाल यह था कि उन्हें ट्रेनिंग कहां दी जाए? अब यह कार्य विश्वविद्यालयों में होगा। इस मिशन को लांच करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शिक्षक को डॉक्टर या इंजीनियर की तरह पेशेवर का दजा नहीं मिलने से इस क्षेत्र में अच्छे नौजवान नहीं आ रहे हैं।

देश में 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय काय कर रहे हैं लेकिन सभी में शिक्षा विभाग नहीं है। लेकिन अब सभी को विभाग बनाना होगा। इसी प्रकार यूजीसी ने राज्यों के विश्वविद्यालयों से भी कहा है कि वे भी शिक्षा विभाग की स्थापना करें जिसके लिए यूजीसी उन्हें आर्थिक सहायता भी देगा। डा. वेद प्रकाश ने कहा, इसके लिए यूजीसी ने 110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंटर यूनिवसिटी केंद्र की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

यह केंद्र विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों के बीच समन्वय का काय करेगा। मंत्रलय के एक अधिकारी के अनुसार शिक्षकों के प्रशिक्षण की योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके तहत साल में शिक्षकों के लिए एक निश्चित अवधि की ट्रेनिंग लेनी अनिवार्य होगी और यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलेगी। डाक्टरों, इंजीनियरों को दी जाने वाले सतत पेशेवर शिक्षा की तर्ज पर शिक्षकों को भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।


राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती
Lecturer, UP Recruitment News,
लखनऊ में होगी बीस विषयों की परीक्षा
इलाहाबाद। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसम्बर को इलाहाबाद और लखनऊ में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। इलाहाबाद में सात तथा लखनऊ में 20 विषयों के लिए परीक्षा कराई जाएगी।
आयोग के सचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इलाहाबाद में इतिहास, हिन्दी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा प्राचीन इतिहास की परीक्षा होगी जबकि लखनऊ में गणित, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, भूगोल, उदू, जंतु विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, रक्षा अध्ययन/सैन्य विज्ञान, संगीत गायन, कृषि, शारीरिक शिक्षा, भूगभ विज्ञान तथा बीएड के लिए परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा 9.30 से 11 बजे तक होगी।

Friday, December 12, 2014

State Council of Educational Research and Training (SCERT)

UPPSC : लोअर के परिणाम को चुनौती देंगे प्रतियोगी
*******************************

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा 2013 के प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने परिणाम को चुनौती देने का मन बनाया है। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी, लेकिन उन्हें कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को छात्रों ने यह निर्णय बैठक कर लिया। छात्रों का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा में कटऑफ मा‌र्क्स से अधिक अंक पाने के बावजूद भी उन्हें मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिया गया। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि परिणाम में आयोग ने काफी धांधली की है, इसी कारण उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई है। कहा कि अभ्यर्थी आक्रोशित होकर सड़क पर न उतरे इसके लिए आयोग ने चालाकी से सिविल सेवा परीक्षा के बीच ही लोअर की मुख्य परीक्षा आयोजित करवा दी, जिससे अभ्यर्थियों का ध्यान सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा की ओर रहा। इस दौरान राणा यशवंत सिंह, चंदन सिंह, श्याम कृष्ण पाण्डेय, अनिल सिंह मिलकर लोअर-2013 के प्रारम्भिक परिणामों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।


Thursday, December 11, 2014

State Council of Educational Research and Training (SCERT)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
State Council of Educational Research and Training (SCERT)
(An Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi)
Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024



State Council of Educational Research and Training (SCERT)  Delhi Recruitment
 M Ed, Lecturer,


Educational Qualification : (PG + M Ed) in Various Streams +  Desirable Ph D

State Council of Educational Research and Training (SCERT) Delhi is an Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi and is 100% funded by NCT of Delhi. It invites application from Dynamic, Result Oriented and well qualified Educationist, for filling up of the following posts through direct recruitment in SCERT and DIETs :
Sr. Lecturer : 02 posts (For SCERT)
Principal : 05 posts in DIET
Sr. Lecturer : 09 posts (For DIET) in various subjects
Pay Scale : Rs. 15600-39100 Grade Pay Rs. 6600/-


How to Apply : Duly Signed Application form in the prescribed format along with Demand Draft of Rs. 500/- in favour of Director, SCERT, payable at New Delhi alongwith duly attested copies of all the Degree/ Certificate of Educational Qualification and Experience should reach office of the Director SCERT, SCERT Bhawan, Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024, on or before 22/12/2014. Candidates belonging to SC,ST, PH and Departmental (Regular staff of SCERT/DIET only) are exempted from Application Fee.


http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_SCERT/scert+delhi/whats+new/recruitment+of+sr.+lecturer+and+principal


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Friday, November 21, 2014

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया
********************
,इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 खाली पदों की भर्ती विवादों में घिर गई है। कई कालेजों में सौ फीसदी सीटों का आरक्षण देने की वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीमकोर्ट के 50 फीसदी से अधिक आरक्षण न देने के कानून की अनदेखी का आरोप लगाया गया है
डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने भर्ती प्रक्रिया की वैधानिकता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जस्टिस दिलीप गुप्ता एवं जस्टिस सतीस चन्द्रा की खंडपीठ ने राज्य सरकार व आयोग से इस याचिका पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। याची का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशक ने विज्ञापन संख्या 46 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 पदों की भर्ती होनी है। जिसमें प्रदेश स्तर पर आरक्षण लागू किया गया। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से महाविद्यालय एवं विषयवार आरक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आयोग ने संशोधित विज्ञापन 16 जून 14 व 19 जून 14 को जारी किया है। इस संशोधन से कई कालेजों में 100 फीसदी आरक्षण लागू किया गया है, जो गैरकानूनी है। याचिका की सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी।

News - जागरण 

Wednesday, October 15, 2014

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र
पांच कमेटियां गठित, एलान शेष
परिषद ने वैकल्पिक विषय के रूप में शुरु करने पर लगाई मुहर
युवाओं को हुनरमंद बनाएगा माध्यमिक शिक्षा परिषद



धर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद1भारत की इनफार्मेशन टेक्नालॉजी (आइटी) का डंका दुनिया में बज रहा है। इस तकनीक में और महारत हासिल करने के लिए किशोर व किशोरियों को इसकी पढ़ाई मिडिल स्कूल से कराए जाने की तैयारी है। अगले शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड के छात्र इसकी पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव पास कर दिया है सिर्फ शासन की मुहर लगना शेष है। 1उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं। आइटी/आइटीईएस (सूचना तकनीक/सूचना तकनीकी शिक्षा) नामक विषय की पढ़ाई अब यूपी बोर्ड की सूची में दर्ज होने जा रहा है। इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया। यह विषय कक्षा नौ से बारह तक पढ़ाया जाना है। इस समय बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विषयों का जो चयन है उसमें परिषद छेड़छाड़ करने को तैयार नहीं है। यदि नए पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाता तो परिवर्तन होना तय था, ऐसे में आइटी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। दरअसल इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव ग्वालियर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड को भेजा था। ग्वालियर के परिषद का जोर था कि इस विषय को अनिवार्य के रूप में शुरू किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार इसमें सहायता भी करेगी, लेकिन यूपी बोर्ड ने इस पर सहमति नहीं दी है, बल्कि युवाओं पर छोड़ दिया है कि वह अपने मन से विषयों का चुनाव कर लें। यह जरूर है कि यूपी बोर्ड में अब विषयों की संख्या बढ़कर तीन दर्जन हो जाएगी। अब तक 35 विषय थे जो अब बढ़कर 36 हो जाएंगे। अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि परिषद की बैठक में आइटी विषय का प्रस्ताव पारित हो गया है।इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई टीम की मंगलवार को पहली बैठक हुई जिसमें पाठ्यचर्या कमेटी, परीक्षा कमेटी, मान्यता कमेटी, वित्त समिति और महिला समिति सहित कुल पांच कमेटियों का गठन किया गया है। हर समिति में पांच से सात सदस्य हैं। यह गठन माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा की अध्यक्षता एवं परिषद की सचिव शकुंतला देवी यादव की मौजूदगी में हुआ। कहा जा रहा है कि अब इन समितियों का शासन स्तर पर अनुमोदन लिया जाएगा और फिर उनका एलान होगा। बैठक में सभी मनोनीत सदस्य और अधिकांश पदेन सदस्य उपस्थित थे। बैठक करीब तीन घंटे तक चली, तमाम अफसर खराब मौसम के कारण यहां नहीं पहुंच सके

News Sabhar : Amar Ujala (15.10.14)

Saturday, October 11, 2014

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा
**************************
लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भले ही नए साल में होनी हो, लेकिन महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की परीक्षा इसी साल कराने की उच्चतर शिक्षा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही यह भी प्रयास है कि सभी विषयों की परीक्षा इलाहाबाद में ही आयोजित की जाए। इसके लिए अलग से चार्ट तैयार किया जा रहा है।
उच्चतर शिक्षा आयोग महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की भर्ती कराता है। पहले मेरिट के आधार पर यहां भर्तियां होती रही हैं। इस बार उच्चतर शिक्षा आयोग ने 1652 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और पहली बार लिखित परीक्षा कराकर चयन होना है। इसके लिए करीब 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई महीने के मंथन के बाद आयोग ने सितंबर में परीक्षा की तारीख घोषित की थी, लेकिन ऐन मौके पर उसे स्थगित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि परीक्षा टालने का कारण प्रश्नपत्र तैयार न होना और प्रश्नपत्रों के हिसाब से स्थान का भी चयन नहीं हो पा रहा था।
सूत्रों की मानें तो तैयारी यह है कि भले ही कुछ विषयों की परीक्षा नवंबर में हो बाकी की परीक्षा दिसंबर माह में पूरी कर ली जाएगी। दरअसल कुल 46 विषयों में परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा कई चरणों में इसलिए कराई जाने की तैयारी है। अगले हफ्ते यानी दीपावली के करीब ही परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है।
उच्चतर शिक्षा आयोग के सचिव संजय सिंह ने बताया कि नवंबर में प्रवक्ता पद की परीक्षा हर हाल में शुरू हो जाएगी और दिसंबर में इसे पूरा करा लिया जाएगा। इस संबंध में तेजी से कार्रवाई चल रही है। जल्द ही प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा की तारीखें बता दी जाएंगी


Tuesday, October 7, 2014

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर अड़ंगा!

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर अड़ंगा!
नवंबर के आखिरी सप्ताह से परीक्षा कराने की कवायद लेकिन असमंजस बरकरार

Lecturer, Assistant Professor,
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। अफसर नवंबर के आखिरी सप्ताह से परीक्षा कराने का दावा कर रहे हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा। आयोग में पिछले कई वर्ष से कोई भर्ती नहीं हुई है तथा पूर्व की दो भर्तियां फंसी हैं। इससे भी इस भर्ती को लेकर कई तरह की आशंकाएं खड़ी हो गई हैं।
आयोग ने फरवरी में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इसके लिए 60 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। आयोग ने 21 सितंबर को लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी थी लेकिन तैयारी नहीं होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई। आयोग के अफसरों का कहना था कि अक्तूबर या नवंबर में परीक्षा करा ली जाएगी लेकिन अभी तक इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। आयोग सूत्र के अनुसार अभी संभावित तिथि भी तय नहीं हुई है। इससे परीक्षा केंद्र निर्धारण का मामला भी लटका है। आयोग की ओर से पूर्व में भी विज्ञापित दो भर्तियों के लिए आवेदन मांगा जा चुका है। इनके लिए तकरीबन एक लाख आवेदन पहुंचे। आयोग दफ्तर में जगह नहीं होने से इनके रख-रखाव का भी संकट खड़ा है। इसके बावजूद परीक्षा कराने को लेकर विवाद के चलते ही ये दोनों भर्तियां फंस चुकी हैं। इससे इस परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों में कई तरह की आशंकाएं हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. रामवीर यादव ने परीक्षा के संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सचिव संजय का कहना है कि तैयारी की जा रही है। नवंबर में परीक्षा शुरू होने की संभावना है। अभी संभावित तिथि तय नहीं हुई है।

News Sabhar : अमर उजाला(7.10.14)

Saturday, February 1, 2014

Retired Teacher as Guest Lecturer in UP हाई कोर्ट ने सरकार को दिया दोबारा स्पष्टीकरण का मौका

Retired Teacher as Guest Lecturer in UP हाई कोर्ट ने सरकार को दिया दोबारा स्पष्टीकरण का मौका

रिटायर प्रवक्ताओं की नियुक्ति का मामला



इलाहाबाद : स्नातक व परा स्नातक (यूजी व पीजी) कालेजों में मानद प्रवक्ताओं की नियुक्ति सेवानिवृत्त (रिटायर) शिक्षकों से करने के खिलाफ दायर याचिका पर सरकार के स्पष्टीकरण से इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश संतुष्ट नहीं है। न्यायमूर्ति अरुण टंडन व न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी ने इस मामले को लेकर दायर याचिका पर सरकार के स्पष्टीकरण से नाखुशी जाहिर करते हुए सरकार को एक और मौका विस्तृत स्पष्टीकरण देने के लिए दिया है। याचिका दायर कर वैभव कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि सरकार का वह निर्णय गलत है जिसके द्वारा स्नातक व परास्नातक कालेजों में रिटायर शिक्षकों की प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। कहा गया है कि योग्य शिक्षित युवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहने के बावजूद रिटायर शिक्षकों की नियुक्ति कर उनसे काम लेना गलत है। मालूम हो कि कोर्ट ने पिछली तिथि पर प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा से इस सिलसिले में जानकारी देने को कहा था कि वह बताएं कि रिटायरािक्षकों को ही क्यों दोबारा लिया जा रहा है। कोर्ट ने यह भी पूछा था कि यूजी व पीजी कालेजों में शिक्षकों के कितने पद रिक्त हैं तथा कितने रिटायर टीचर उपलब्ध हैं। याची का कहना है कि उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग को प्रवक्ताओं की नियुक्ति का अधिकार है। इसके बावजूद हजारों की संख्या में पद खाली हैं। कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने सात अप्रैल 1998 के एक शासनादेश के जरिए कालेजों की प्रबंध समितियों को निदेशक के अनुमोदन पर मानद अध्यापकों की नियुक्ति की छूट दी है और इसके तहत हजारों अध्यापक पढ़ा रहे हैं। याचिका दायर कर कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने 1998 के शासनादेश का प्रभाव नये शासनादेश 25 नवम्बर 2013 को लाकर समाप्त कर दिया है। कहा गया है कि सरकार का यह कृत्य गैर कानूनी है। याची लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कालेज, आनंद नगर, महाराजगंज में शारीरिक शिक्षक पद पर मानद प्रवक्ता है।