Showing posts with label Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News. Show all posts
Showing posts with label Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News. Show all posts

Wednesday, July 30, 2014

UPTET / Shiksha Mitra : टीईटी की अनिवार्यता से शिक्षामित्रों में मायूसी

UPTET / Shiksha Mitra : टीईटी की अनिवार्यता से शिक्षामित्रों में मायूसी


Shiksha Mitra Who worked like temporary / guest teacher having fear of TET necessity as
 UP Govt. appointed them on 9300-4200-34800 pay scale with condition of final decision in Allahabad High Court.





 


शिक्षामित्रों को डर है कि कहीं खुशियां काफूर न हो जाएं। कारण कि तमाम शिक्षामित्र मानते हैं कि टीईटी की परीक्षा पास कर लेना उनके वश की बात नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि टीईटी की फांस नियुक्ति में न रहे


फतेहपुर: मानदेय के आधार पर नौकरी कर सहायक अध्यापक की मोटी पगार वाली नौकरी से शिक्षामित्र खुशी के मारे फूले नहीं समां रहे हैं। टीईटी अनिवार्यता को लेकर इनमें कहीं खुशी कहीं गम का माहौल व्याप्त है। शासनादेश के मुताबिक नियुक्ति पत्र पा रहे तमाम शिक्षामित्र खुद मानते हैं कि अगर टीईटी अनिवार्य हो गई तो खुशियां काफूर हो सकती है।
जिले में प्रथम बैच के 1013 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग पूरी हो गई है। आधे शिक्षामित्रों ने विकल्प पत्र भी भर दिए हैं। 31 जुलाई के पहले इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने के शासनादेश के अनुपालन में शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। नियुक्ति पत्र में हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले का हवाला शिक्षामित्रों की नींद उड़ाए था। एक बार फिर टीईटी की अनिवार्यता ने इनके नींद दो गुना हराम कर दी है। बतातें चलें शिक्षामित्रों का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है जिसके चलते शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनने के नियुक्ति पत्र में हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर नियुक्तियां तय होंगी का जिक्र किया जा रहा है। टीईटी को लेकर संगठन कुछ कह रहा है तो प्रशासनिक अधिकारी कोर्ट और शासनादेश के अनुपालन की दुहाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर शिक्षामित्रों के सामने स्पष्ट तस्वीर उभरकर सामने नहीं आ पा रही है। शिक्षामित्रों को डर है कि कहीं खुशियां काफूर न हो जाएं। कारण कि तमाम शिक्षामित्र मानते हैं कि टीईटी की परीक्षा पास कर लेना उनके वश की बात नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि टीईटी की फांस नियुक्ति में न रहे




News Sabhaar : Jagran (30.7.14)

Tuesday, July 29, 2014

Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra

बड़ी खबर : शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट नहीं
Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra






 


हाल ही उत्तराखण्ड की नैनी ताल हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट देने वाला शासनादेश रद्द कर दिया और अब उसके बाद यह नयी
खबर खबर शिक्षा मित्रों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है  :-


News Sabhaar : Hindustan Epaper (29.07.2014)


बताते चलें कि बी टी सी धारियों को भी टी ई टी से राहत नहीं है , इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की बेंच ( ट्रिपल बेंच जो की सिर्फ टी ई टी से छूट के सम्बन्ध में गठित हुई थी ) ने अपने निर्णय में आर टी आई एक्ट लागु होने के बाद किसी को भी टी ई टी से छूट देने से इंकार किया था ।


क्या है टी ई टी परीक्षा : शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु एन सी टी ई ने शिक्षक बनने के लिए टी ई टी परीक्षा पास करना आवश्यक कर दिया है





UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिया निर्देश
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने का रास्ता साफ कर दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा है कि 19 जून को जारी शासनादेश के आधार पर जिले में कार्यरत व पत्राचार माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही करें।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस निर्देश पर कई जिलों में भ्रम की स्थिति साफ हो जाएगी। प्रदेश के कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिशा-निर्देश मांगा था
News Sabhaar : Amar Ujala (29.07.2014)
**************************************

59 हजार शिक्षामित्र बन गये सहायक अध्यापक

नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर अव्वल
ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया
नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन

 लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तैनात व दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके 59 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र आखिरकार सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक बन गये हैं। शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर जिला अव्वल रहा। जिला स्तरीय चयन समिति की सिफारिश पर जारी नियुक्ति पत्रों में ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया है लेकिन नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन रखी गयी हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के बाद वेतनमान ग्रेड 3 व वेतन बैण्ड 2 में 9300 से 34800 रुपये के मूल वेतन में रखा गया है और 4200 का ग्रेड पे दिया गया है। एक वर्ष का परिवीक्षाकाल रहेगा। इस दौरान सेवाएं संतोषजनक होने पर ही उन्हें नियमित किया जाएगा। शिक्षामित्रों की काउंसलिंग प्रदेश के सभी जिलों में पूरी हो गयी है और जिला स्तरीय चयन समिति को 25 जुलाई से नियुक्ति पत्र जारी करने थे। इसी कड़ी में 27 जुलाई को सबसे पहले बलरामपुर ने नियुक्ति पत्र जारी किये और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। इसके बाद अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए शासन ने नियमावली में शिथिलता देकर उन्हें टीईटी से मुक्त रखा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पदनाम देने व समायोजन करने को लेकर हर चरण पर कैबिनेट की मंजूरी ली। पहले दो वर्ष का दूरस्थ बीटीसी से प्रशिक्षण कराया गया। इसके बाद समायोजन के लिए शिक्षामित्रों को संघर्ष का सहारा लेना पड़ा। कई बार के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों में से पहले चरण के 59 हजार को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देकर समायोजित कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के शिक्षामित्रों के साथ बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षामित्रों को भी इसी के साथ सहायक अध्यापद बना दिया गया है। इनके आदेश भी अधिकतर जिलों में जारी हो चुके हैं। 1500 रुपये के मानदेय पर परिषदीय स्कूलों में 2000- 2001 के शिक्षामित्र के तौर पर अध्यापन करने वालों को अब सहायक अध्यापक पद मिलने के साथ ही वेतनमान मिल गया है और अब वेतन के तौर पर 25 हजार रुपये से ज्यादा पा सकेंगे। वैसे, प्रशिक्षण कर रहे बचे शिक्षामित्र अब भी 3500 रुपये मानदेय पर ही अध्यापन करेंगे। इनके मानदेय में भी बढ़ोतरी कर पांच हजार रुपये प्रति माह करने पर पूर्व में सहमति बनी थी पर उसका आदेश अभी तक जारी नहीं हो सका है।




***************





Monday, July 28, 2014

Shiksha Mitra : शिक्षक बनाने के लिए शिक्षामित्रों को मिलने लगे हैं नियुक्ति पत्र

Shiksha Mitra : शिक्षक बनाने के लिए शिक्षामित्रों को मिलने लगे हैं नियुक्ति पत्र










लखनऊ : शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्हें नियुक्ति पत्र इस शर्त के आधार पर दिया जा रहा है कि यह हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपये दिया जाएगा। वे एक साल तक अस्थाई शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। बलरामपुर जिले में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राज्य सरकार ने स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय किया है। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती देने का कार्यक्रम 19 जून को जारी किया गया। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जा रहा है। अधिकतर जिलों में चयन समिति से अनुमोदन कराते हुए 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
बलरामपुर जिले में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र इस शर्त के साथ दी गई है कि यदि काउंसलिंग के दौरान उनके दिखाए गए प्रमाण पत्र फर्जी या कूट रचित पाए जाते हैं, तो उनका चयन स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा। महिला शिक्षा मित्रों को विकल्प के आधार पर तथा पुरुष शिक्षा मित्रों को बंद व एकल स्कूलों में तैनाती दी रही है।

News Sabhaar : Amar Ujala (28.07.2014)
***************