Shiksha Mitron ko TET se Choot / Relaxation Sambandhee Letter from NCTE
Sachin Bhardwaj dwara Facebook par yeh jankaree share kee gayee hai :
Ye Lijiye NCTE ke letters jinme Shiksha Mitron ko TET relax se mila hai ....
NCTE द्वारा जारी आदेश दि0 05 मार्च 2014 के आधार पर मिलेगी शिक्षामित्रों को टी0ई0टी0 से छूट -
NCTE द्वारा जारी पत्र दि0 05 मार्च 2014, जो कि श्री नीतेश्वर कुमार, सचिव, उ0प्र0 शासन, बेसिक शिक्षा विभाग, लखनऊ को जारी किया गया है, के आधार पर मिलेगी शिक्षामित्रों को टी0ई0टी0 से छूट प्रदान की गई है,
NCTE द्वारा माना गया कि जो 23 अगस्त 2010 से पूर्व कार्यरत अप्रशिक्षित अध्यापक विद्यालयों में कार्यरत है, उन्हें टी0ई0टी0 से छूट प्रदान की गई है। इस सम्बन्ध में पत्र के पैरा 05 (i) , (ii) में यह स्पष्ट किया गया है।
साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में बी0एड/ बी0एड0 (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी आगे मौका प्रदान किया गया है, परन्तु उन्हें बी0एड/बी0एड0 विशेष शिक्षा) धारकों 06 माह का विशेष प्रशिक्षण उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
इस पत्र के आधार पर हजारों शिक्षक जैसे कस्तूरबा गाँधी, itinarent अध्यापक , रिसोर्स अध्यापको को फायदा मिलेगा
https://www.facebook.com/SachinBsr?fref=nf
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.