Showing posts with label UP Basic Shiksha Niyamavali. Show all posts
Showing posts with label UP Basic Shiksha Niyamavali. Show all posts

Sunday, June 22, 2014

UP Basic Education Budget 2014-15 Rs 29,380 Crore Rupees

 यूपी बजट 2014-15 : बेसिक शिक्षा के लिए 29,380 करोड़
UP Basic Education Budget
 

1.7715 करोड़ सर्वशिक्षा अभियान के लिए और 1685 करोड़ मिड-डे मील के लिए

2.कक्षा एक से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के साथ इस बार यूनिफाॅर्म के दो सेट दिए जाएंगे।

3. असेवित बस्तियों में छूट गए नए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा पहले से संचालित विद्यालयों में करीब 6475 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाएगा।

Saturday, May 31, 2014

Shiksha Mitra Samayojan News : खुशखबरी: एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों को पक्की नौकरी


Shiksha Mitra Samayojan News : खुशखबरी: एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों को पक्की नौकरी

बदला गया नियमों को

अब यूपी बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (19वां संशोधन) नियमावली 2014 में शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राइमरी (जूनियर बेसिक) स्कूलों में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत होना दर्शाया गया है।

अभी तक इनके लिए नियमावली में कोई प्रावधान नहीं था।

वैसे तो परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है, लेकिन शिक्षा मित्रों के लिए यह आयु सीमा 60 वर्ष तक कर दी गई है।



ये चाहिए योग्यता

किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री, दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी, सामान्य बीटीसी, उर्दू बीटीसी या विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले ही शिक्षक बनाए जाएंगे।

कैसे होगा चयन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों की अध्यक्षता में सभी जिलों में चयन समिति बनाई जाएगी। आरक्षण नियमों के आधार पर चयन सूची तैयार होगी। बीटीसी वालों को समायोजन में प्राथमिकता दी जाएगी।

वरिष्ठता सूची जन्मतिथि के आधार पर तैयार की जाएगी। दो शिक्षामित्रों की जन्मतिथि यदि एक समान है तो अंग्रेजी के अक्षरों के आधार पर सूची में उसका नाम रखा जाएगा।

समिति की संस्तुति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी समायोजन संबंधी आदेश जारी करेंगे।



टीईटी से ऐसे दी छूट

शिक्षामित्रों को टीईटी पास करने से छूट देने के लिए उत्तर प्रदेश नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (प्रथम संशोधन) नियमावली-2014 में प्रावधान किया गया है।

इसके साथ नियम 16 (क) जोड़ दिया गया है। इसमें शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने का अधिकार राज्य सरकार के अधीन कर दिया गया है।

प्रशिक्षण तीन चरणों में

पहले चरण में 60 हजार शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 58,826 ने बीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण की है। दूसरे चरण में 64,000 और दूसरे चरण में 46,000 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जैसे-जैसे प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होती जाएगी शिक्षामित्रों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाता रहेगा

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (31.05.2014)

Tuesday, March 4, 2014

उच्च शिक्षा प्राप्त करने को शिक्षक ले सकेंगे अवकाश

उच्च शिक्षा प्राप्त करने को शिक्षक ले सकेंगे अवकाश

UPTET, Basic Shiksha UP, UP Basic Shiksha Niyamavali, U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules,
 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अड़चन नहीं आएगी। वह पूरे कार्यकाल में इसके लिए दो साल का अवकाश ले सकेंगे। यह छुंिट्टयां छह-छह माह करके मिलेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी सहमति दे दी है।

शिक्षक अभी तक छह प्रकार की छुंट्टी ले सकते थे। शिक्षा प्राप्त करने के लिए अवकाश का कोई प्रावधान नहीं था। जिसके कारण चाहकर भी वह उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त पाते थे। अब शिक्षकों को अलग से छुंट्टी नहीं लेना होगा। सह समन्वयक डा.संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों काबौद्धिक स्तर बढ़ाने का पूरा अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद में उच्च शिक्षा अवकाश के लिए सहमति बन गई है। शीघ्र ही शासनादेश हो जाएगा

अभी तक थी व्यवस्था

अभी तक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षिकाओं को आकस्मिक अवकाश प्रतिवर्ष 14 दिन, चिकित्सकीय अवकाश पूरे सेवा काल में एक साल, अवैतनिक अवकाश पांच साल तक ले सकते हैं। इसके अलावा महिलाओं को पूरे सेवाकाल में दो बार छह-छह माह का मातृत्व अवकाश, पूरे सेवा काल में दो साल का चाइल्ड केयर लीव एवं 42 दिन का मिस कैरेज अवकाश का प्रावधान था। इसमें अब दो साल का सेवाकाल के दौरान पढ़ने के लिए अवकाश पर भी सहमति बन गई है


News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 04 Mar 2014 07:44 PM (IST))


Sunday, May 19, 2013

UP Basic Shiksha (Teacher) Serivice Rules , 1981 to 1987 (till 4th Amendment)


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981, (मूल नियमावली से चतुर्थ संशोधन 1987 तक )



UP Basic Shiksha (Teacher) Serivice Rules , 1981 to 1987 (till 4th Amendment)

For more authentic info, contact concerned officer /dept., As this info is taken from Internet.