Tuesday, March 4, 2014

उच्च शिक्षा प्राप्त करने को शिक्षक ले सकेंगे अवकाश

उच्च शिक्षा प्राप्त करने को शिक्षक ले सकेंगे अवकाश

UPTET, Basic Shiksha UP, UP Basic Shiksha Niyamavali, U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules,
 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अड़चन नहीं आएगी। वह पूरे कार्यकाल में इसके लिए दो साल का अवकाश ले सकेंगे। यह छुंिट्टयां छह-छह माह करके मिलेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी सहमति दे दी है।

शिक्षक अभी तक छह प्रकार की छुंट्टी ले सकते थे। शिक्षा प्राप्त करने के लिए अवकाश का कोई प्रावधान नहीं था। जिसके कारण चाहकर भी वह उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त पाते थे। अब शिक्षकों को अलग से छुंट्टी नहीं लेना होगा। सह समन्वयक डा.संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों काबौद्धिक स्तर बढ़ाने का पूरा अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद में उच्च शिक्षा अवकाश के लिए सहमति बन गई है। शीघ्र ही शासनादेश हो जाएगा

अभी तक थी व्यवस्था

अभी तक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षिकाओं को आकस्मिक अवकाश प्रतिवर्ष 14 दिन, चिकित्सकीय अवकाश पूरे सेवा काल में एक साल, अवैतनिक अवकाश पांच साल तक ले सकते हैं। इसके अलावा महिलाओं को पूरे सेवाकाल में दो बार छह-छह माह का मातृत्व अवकाश, पूरे सेवा काल में दो साल का चाइल्ड केयर लीव एवं 42 दिन का मिस कैरेज अवकाश का प्रावधान था। इसमें अब दो साल का सेवाकाल के दौरान पढ़ने के लिए अवकाश पर भी सहमति बन गई है


News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 04 Mar 2014 07:44 PM (IST))


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.