Thursday, February 9, 2012

UPTET : UP Board Head Quarter Looks Nervous, UP Board Exam May Be Affected

सहमा-सहमा दिखा यूपी बोर्ड मुख्यालय

(UPTET : UP Board Head Quarter Looks Nervous, UP Board Exam May Be Affected )

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय सहमा-सहमा सा दिखा। घोटाले के तार यूपी बोर्ड दफ्तर से जुड़ने के बाद कर्मचारी-अधिकारी इस बात से आशंकित थे कि अब किसकी बारी है। पूरे दिन इसी बात की ही चर्चा होती रही। बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी टीईटी से दूर रहने और किसी प्रकार की संलिप्तता न होने की सफाई देते फिर रहे थे। फिलहाल बुधवार को बोर्ड दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा। यह सन्नाटा एतिहासिक लग रहा था। हर दिन बोर्ड में प्रदेश से सैकड़ों लोग आते हैं पर बुधवार को न के बराबर लोग दिखे। परिषद की सचिव भी दफ्तर में नहीं थीं। पूछने पर पता चला कि मैडम लखनऊ हैं। हाईकोर्ट के किसी काम से गई हैं। परिसर में कुछ लोग कोने में खड़े चर्चा करते देखे गए। चर्चा किसी और बात की नहीं डायरेक्टर की गिरफ्तारी की ही हो रही थी।

प्रभावित होगी यूपी बोर्ड परीक्षा !
शिक्षक पात्रता परीक्षा में वसूली के आरोप में निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद यह माना जा रहा है कि 16 मार्च से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर असर पड़ेगा। टीईटी को लेकर पहले से ही बोर्ड की तैयारियां सुस्त चल रही थीं। बताया जा रहा है कि अभी भी परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। अनुक्रमांक आवंटन का काम भी धीमा चल रहा है। अनुक्रमांक आवंटन के बाद प्रवेश पत्र वितरण का काम होना है।
News : Jagran (9.2.12)

UPTET : TET Scam Connected with City


शहर से भी जुड़े टीईटी घपले के तार!

(UPTET : TET Scam Connected with City)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: उप्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित घपले को लेकर माध्यमिक शिक्षा के सर्वोच्च अधिकारी निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी से प्रदेश भर के अधिकारी सकते में हैं। रमाबाई नगर व उसके आसपास के जिलों में फैले टीईटी में मेरिट दिलाने वाले रैकेट के तार शहर से भी जुड़े होने के संकेत मिले हैं। दैनिक जागरण ने इस संदर्भ में परीक्षा के दूसरे दिन ही खबर छाप कर इशारा किया था।
टीईटी घपले में अब तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन सहित 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। लगभग एक करोड़ रुपया पकड़ा जा चुका है। 14 नवंबर को कानपुर मंडल की परीक्षा शहर के केंद्रों पर हुई थी। घपला रमाबाई नगर में पकड़ा गया जहां परीक्षा केंद्र नहीं थे। पकड़े गए रैकेट के सदस्यों ने आसपास के जिलों के छात्रों से सर्वोच्च मेरिट दिलाने का लालच देकर पैसा वसूला। उनके तार कई शहरों से जुड़े हैं। घपलेबाजों की पहुंच शहर तक होने से इंकार नहीं किया जा सकता। 'दैनिक जागरण' ने इस संदर्भ में 15 नवंबर को 'टीईटी: हाई मेरिट दिलाने का रेट चार लाख, बोर्ड अधिकारियों के नाम पर दलालों ने शुरू की वसूली ' खबर छाप कर सावधान किया था। स्थानीय अधिकारी इस रैकेट में भले ही शामिल न हों लेकिन उनकी नाक के नीचे बोर्ड के एक अधिकारी के नाम पर जमकर वसूली होने के पुख्ता संकेत मिले थे। नगर के एक ही क्षेत्र में तीन स्ववित्तपोषी कालेजों के परीक्षा केंद्रों पर भी संदेह जताया था। जानकार सूत्रों का तो दावा है कि इन केंद्रों पर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के परिणाम की सघन जांच कराने पर बड़ी संख्या में हाई मेरिट पर चयनित अभ्यर्थी मिलेंगे।

सीधे नियुक्ति से बढ़े रेट
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अनुमति बिना प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी की मेरिट से सीधे शिक्षक पदों पर नियुक्तियां करने की घोषणा से इसकी मेरिट काफी कीमती हो गई थी। तमाम अभ्यर्थियों ने कैसे भी अच्छी मेरिट लाने को रैकेट ने जो मांगा दे दिया।
News : Jagran (9.2.12)

UPTET : TET Candidates demanded their Money

टीईटी अभ्यर्थियों ने मांगी जमाराशि
(UPTET : TET Candidates demanded their Money )

आजमगढ़: टीईटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए किये गये आवेदन के समय जमा की गयी राशि को वापस करने की मांग की। बुधवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें टीईटी से काफी उम्मीदें थीं कि अब उनकी बेरोजगारी दूर हो जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ना तो विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया जा रहा है कि उनका आवेदन क्यों लौटाया गया और ना ही आवेदन के समय जमा की गयी राशि को ही वापस किया जा रहा है। बेरोजगारी के कारण उनके लिए छोटी राशि भी बड़ी धनराशि लगती है। बेरोजगारी को दृष्टिगत रखते हुए जमा की गयी राशि को वापस करना न्यायहित में होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान आजाद यादव, सूर्यभान, पारस नाथ, शनिंद्र कुमार, सुरेश, हरिश्चंद, बासदेव, शिवधन यादव, अजय कुमार, सुशील, उत्तम, अमित आदि उपस्थित थे।
News : Jagran ( 8.2.12)

UPTET : Fingers raised on TET Exam from the begining


टीईटी : शुरू से ही उठने लगी थीं अंगुलियां

(UPTET : Fingers raised on TET Exam from the begining)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शुरू से ही विवादों के घेरे में रही। पहले विज्ञप्ति, और फिर परीक्षा परिणाम में बार-बार किए गए संशोधनों से शुरू से ही टीईटी पर अंगुलियां उठने लगी थीं। परीक्षा केंद्रों से लेकर नंबर बढ़ाने और चयन पक्का कराने को लेकर हर स्तर पर धन उगाही की शिकायतें हुई। हद तब हो गई, जब ठगों ने टीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों के मनचाहे नंबर बढ़ा दिए और जमकर पैसा वसूला।
मजे की बात यह है कि इस मामले का खुलासा होने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एफआइआर तक नहीं दर्ज कराई गई। बाद में फर्जी वेबसाइट को बिगाड़ दिया गया। मामले का खुलासा होने के बाद भी एफआइआर का दर्ज न कराया जाना परिषद के उच्चाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।

UPTET : TET candidates Disappointed due to Arrest of Director

डायरेक्टर की गिरफ्तारी से टीईटी अभ्यर्थियों में निराशा

(UPTET : TET candidates Disappointed due to Arrest of Director )

सहारनपुर : टीइटी में रिश्वत के मामले में खुलासे के बाद इसके लिए आवेदन करने वाले 1.15 लाख अभ्यर्थियों में बेचैनी है। उन्हें अब पूरा मामला ही खटाई में पड़ता दीख रहा है।
टीइटी के तहत आवेदन करने वाले आवास विकास निवास प्रदीप कुमार व नुमाइश कैंप निवासी प्राची गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से टीइटी में गड़बड़ी के मामले में शिक्षक पकड़े गए हैं और अफसरों की भी संलिप्तता उजागर हुई है, ऐसे में उन्हें भी भय है कि गड़बड़ी के चलते कहीं पात्र लोग रोजगार से वंचित न हो जाएं।
उधर डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय ने कहा कि चुनाव के चलते टीईटी की प्रक्रिया रुकी है और चुनाव बाद वह पूरी होगी। सहारनपुर में फीडिंग का कार्य संपन्न करा लिया गया है और यहां किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं।
News : Jagran (8.2.12)

******************
हिरासत में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले -पुलिस हिरासत में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने पत्रकारों को बताया कि 13 व 15 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद न्यायालय के आदेश पर 273 अभ्यर्थियों रिजल्ट में संशोधन की सूची बनी थी। इसके बाद 9 व 10 जनवरी को परिणाम घोषित होने पर 243 अभ्यर्थी फेल थे। उन्होंने बताया कि दूसरी बार के परिणाम में भी यह अभ्यर्थी फेल हैं। विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई धन उगाही नहीं करायी गयी और न ही उनका किसी गिरोह से संबंध है
News  Source : Jagran (8.2.12)
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-8871563.html
*************************

UPTET : Sanjay Mohan Education Director Jailed for corruption in TET - Teacher Eligibility Test


माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जेल
(UPTET : Sanjay Mohan Education Director Jailed for corruption in TET - Teacher Eligibility Test)

रमाबाईनगर/कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। संजय पर अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है। रमाबाईनगर पुलिस ने उन्हें लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया। उनके घर से 4 लाख 86 हजार 900 रुपए बरामद हुए हैं। उन्हें रमाबाईनगर के जिला जज की अदालत में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

UPTET : PRT Recruitment process should be stopped, Cancel TET - Teacher Eligibility Test Exam 2011 in UP


नियुक्तियां रोकी जायें, निरस्त हो परीक्षा

(UPTET : PRT Recruitment process should be stopped, Cancel TET - Teacher Eligibility Test Exam 2011 in UP)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: कई कोणों से संदिग्ध हो चुकी टीईटी पर सवाल दर सवाल उठाये जा रहे हैं। संदिग्ध परीक्षा की मेरिट को निरस्त करने, मेरिट से की जा रहीं नियुक्तियों को तुरंत रोक देने तथा पूरी परीक्षा प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की जा रही है।
टीईटी के कथित घपले के आरोप में परीक्षा कराने के लिए जिम्मेदार निदेशक की गिरफ्तारी के बाद यह मांग तेज हो गयी है कि संदिग्ध मेरिट वाली परीक्षा निरस्त कर दी जानी चाहिए। चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थी कहते हैं कि यूपी बोर्ड द्वारा जिस तरह से मेरिट में आधा दर्जन बार संशोधन किये गये, घपलेबाजों की गिरफ्तारियां हुईं, उसके चलते परीक्षा पूरी तरह अविश्वसनीय हो गयी है। इसी पात्रता परीक्षा की मेरिट से सीधे नौकरी देना युवाओं के साथ धोखा और घपलेबाजी को संरक्षण देना होगा। वैसे भी इंटरमीडिएट एक्ट के प्रावधानों के अनुसार यूपी बोर्ड को बोर्ड परीक्षा कराने के अलावा अन्य कोई परीक्षा कराने का अधिकार ही नहीं है। कुछ मामले भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए जांच पूरी होने तक टीईटी के प्रमाणपत्रों के वितरण से लेकर नियुक्ति तक की पूरी प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए।
-----------------------
पहले भी कहा था कि पूरी टीईटी परीक्षा संदिग्ध है। निदेशक की गिरफ्तारी के बाद तो इस पर मुहर ही लग गयी है। परीक्षा प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ शर्मनाक खिलवाड़ है। इससे हो रहीं नियुक्तियां तुरंत रोक दी जानी चाहिए।
- ओम प्रकाश शर्मा, नेता विधायक दल, विधान परिषद
--------------------------
'टीईटी में नकल माफियाओं तथा निदेशक की गिरफ्तारी, प्रश्न के उत्तरों में त्रुटियां, मेरिट में बार-बार संशोधन। हर पहलू में छेद ही छेद हैं। लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो इसलिए परीक्षा निरस्त होनी चाहिए।'
- डॉ. एलपी पांडे, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा
----------------------
किसी भी पात्रता परीक्षा से नियुक्ति नहीं दी जा सकती। जैसे डिग्री की पात्रता परीक्षा नेट नियुक्ति का अधिकार नहीं देता। नियुक्ति के लिए एक पारदर्शी, पक्षपात रहित, वस्तुनिष्ठ प्रक्रिया अपनानी होती है। टीईटी मात्र पात्रता तय करती है। परीक्षा पर संदेह भी पैदा हो गया है। ऐसे में यदि एनसीटीई को कोई शिकायत मिलेगी तो वह हस्तक्षेप कर सकती है।
- प्रो. जेके जोशी, सदस्य एनसीटीई
-------------------------
परीक्षा संदिग्ध हो गयी है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी। तब तक के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए।
- राजबहादुर सिंह चंदेल, एमएलसी

News : Amar Ujala ( 9.2.12)
*********************

Blog Editor felt - Only Corrupt person should be punished. This news comes during elections.
TET exam can be reconducted only when process is faulty and after investigation matter will be clear.
As per NCTE - Due weightage of TET marks should be given in Selection. ( http://education.nic.in/Elementary/RTE-TET.pdf  Read pt. 9 b)

But I could not understand -
किसी भी पात्रता परीक्षा से नियुक्ति नहीं दी जा सकती। जैसे डिग्री की पात्रता परीक्षा नेट नियुक्ति का अधिकार नहीं देता। नियुक्ति के लिए एक पारदर्शी, पक्षपात रहित, वस्तुनिष्ठ प्रक्रिया अपनानी होती है। टीईटी मात्र पात्रता तय करती है। परीक्षा पर संदेह भी पैदा हो गया है। ऐसे में यदि एनसीटीई को कोई शिकायत मिलेगी तो वह हस्तक्षेप कर सकती है।
- प्रो. जेके जोशी, सदस्य एनसीटीई
I understand - TET exam is eligibility, But Why a Selection authority could NOT use such eligibility marks for Selection. Where it was Written in NCTE.
If It is Written anywhere in NCTE notification and any of you VISITOR / Expert  know this then Kindly Inform me. So that Lakhs of Visitors Can See About this Issue.

UPTET : TET Exam under Big Trouble , TET - Hope to Lakhs of Candidates, Candidates worried about their future


माध्यमिक निदेशक के गिरफ्तारी से उलझ गया टीईटी

(UPTET : TET Exam under Big Trouble , TET - Hope to Lakhs of Candidates, Candidates worried about their future)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) पास करके बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने का मामला अधर में लटक सकता है। परीक्षा कराने वाले बोर्ड के मुखिया माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन के परीक्षा में संलिप्तता के आधार हुई गिरफ्तारी से सारी प्रक्रिया संदेश के घेरे में आ गई है। इससे टीईटी की परीक्षा के भविष्य पर सवाल उठने लगा है।
टीईटी की परीक्षा से लेकर परिणाम घोषित होने तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। हर मंडल में अभ्यर्थियों के नंबर में गड़बड़ी का अंबार लग गया। मजबूरी में इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद को दो बार संशोधित रिजल्ट घोषित करना पड़ा। इसके बावजूद कई अभ्यर्थियों की शिकायत टीईटी को लेकर अभी भी जारी है। तमाम तरह की गड़बड़ियों को देखते हुए परीक्षा की सुचिता को लेकर संशय जताई जा रही थी। मंडल में एक लाख के करीब अभ्यर्थियों ने टीईटी की परीक्षा दी। इसमें 52 हजार के प्रमाण पत्र राजकीय इंटर कालेज से बंट रहा है।

UPTET : Corruption in Education Department , Seniour Most Officer - Director of Education Department Arrest

टीईटी- माध्यमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा मंत्री

(UPTET : Corruption in Education Department , Seniour Most Officer - Director of Education Department  Arrest )

मेरठ : दूसरों को राह दिखाने वाले शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े गहरी होती जा रही हैं। इससे माध्यमिक शिक्षा मंत्री से लेकर माध्यमिक निदेशक तक नहंी बच पाए। लोकायुक्त के लपेटे में आने से शिक्षा मंत्री पर गाज गिरी। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी हुई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के सबसे बड़े अफसर की गिरफ्तारी के बाद लोगों में यह चर्चा आम होने लगी है कि शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है। एक साल पहले शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भ्रष्टाचार की पूरी रेट लिस्ट तैयार की थी। इसे मेरठ से लेकर इलाहाबाद के शिक्षा विभाग के कार्यालयों में चस्पा किया गया। रेट लिस्ट कुछ यूं रही-
रेट लिस्ट
आयोग से शिक्षक बनने के लिए दो लाख
मृतक आश्रित की अनुकंपा की नियुक्ति डेढ़ लाख
संलग्न प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति पांच लाख

Wednesday, February 8, 2012

UPTET : TET Forgery , 12 Arrested along with Director Sanjay Mohan


टीईटी रिज़ल्ट में धांधलेबाजी के आरोप में 12 गिरफ्तार
(UPTET : TET Forgery , 12 Arrested along with Director Sanjay Mohan)
StarNews :-
कानपुर: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन पढ़ाई का कल्याण करते-करते पुलिस के चक्कर में फंस गए. आरोप है कि इनकी अगुवाई में नौकरी के नाम पर उगाही का धंधा चल रहा था.

लखनऊ के निशातगंज इलाके में दबिश देकर इन्हें इनके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से टीईटी यानी टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद करने का दावा भी किया है.

संजय मोहन की गिरफ्तारी के साथ ही टीईटी रिजल्ट की धांधली में अब तक बारह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन बारह लोगों के पास से करीब एक करोड़ रुपये बरामद हुए हैं.

आरोप है कि संजय मोहन की देखरेख में टीईटी परीक्षा में कम नंबर पाने वालों के नंबर बढ़ाकर रिजल्ट में चार-चार बार हेरफेर किए गए. इसके लिए उनसे एक लाख से लेकर तीन लाख रुपये तक वसूले गए थे हालांकि संजय मोहन इस गोरखधंधे में अपनी मिलीभगत से इनकार कर रहे हैं.

पुलिस अब संजय मोहन के जरिए इस गिरोह के बाकी लोगों के पते खंगाल रही है. लेकिन सवाल ये है कि जब शिक्षा विभाग का निदेशक ही बेरोज़गारों के साथ ऐसे खिलवाड़ करेगा तो बाक़ियों से कितनी उम्मीद की जा सकती है

News : http://star.newsbullet.in/ind/34-more/23770--12

UPTET : TET Pass B. Ed Candidates opened the front against Government

सरकार के खिलाफ टीईटी पास बीएड  बेरोजगारों ने खोला मोर्चा

(UPTET : TET Pass  B. Ed Candidates opened the front against Government)

टीईटी पास बीएड बेरोजगारों की बैठक
बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की उपेक्षात्मक रवैए की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया
बीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में टीईटी बीएड बेरोजगारों की संख्या करीब तीन लाख है। सबको एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि यूपी सरकार की लेट-लतीफी और केंद्र सरकार का एनसीटीई के माध्यम से प्रदेश के 72825 शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगाया जाना बेरोजगारों के साथ अन्याय है। कहा कि एनसीटीई से समय बढ़ाने के संबंध में सांसद जगदंबिका पाल की ओर से राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी पत्र लिखा गया था।

UPTET : Madhymik Shiksha Director Arrested for forgery with Gang Members


टीईटी चयन : अभ्यर्थियों से वसूली में अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरफ्तार

(UPTET : Madhymik Shiksha Director Arrested for forgery with Gang Members)

रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने के मामले में अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस ने प्रमुख सूत्रधार माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लखनऊ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4,86,900 रुपये, टीईटी के अभ्यर्थियों के प्रपत्र तथा मामले में दर्ज एफआईआर की छायाप्रति बरामद की है।
रमाबाई नगर पुलिस ने 31 दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर 86,73,000 रुपये बरामद कर टीईटी में चयन के अभ्यार्थियों से धन वसूली का पर्दाफाश किया था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सात जनवरी को गिरोह के चार सदस्यों गिरफ्तार किया था। वहीं 9 जनवरी को साक्षरता एसोसिएट प्रोग्राम कोआर्डीनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह व उनके सहयोगी एनजीओ संचालक गोमती नगर लखनऊ के रामशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपया बरामद किया था। पूछताछ में टीईटी चयन के लिए अभ्यार्थियों से वसूली में कई बड़े नाम सामने आये थे। एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पूछताछ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन का नाम प्रकाश में आने के बाद कोर्ट से आदेश लेकर अकबरपुर सीओ सुभाष शाक्य व अकबरपुर कोतवाल दिनेश त्रिपाठी को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम 3.05 बजे लखनऊ स्थित जेडीटीसी कैंपस निशातगंज स्थित आवास से माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन पुत्र स्व. बृज नारायण को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि उनके कब्जे से 4,86,900 रुपये तथा टीईटी से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रपत्र व एफआईआर की छाया प्रति बरामद हुई है। मामले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर 96,94,900 रुपये बरामद किये जा चुके हैं।
------इनसेट------
हिरासत में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले
पुलिस हिरासत में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने पत्रकारों को बताया कि 13 व 15 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद न्यायालय के आदेश पर 273 अभ्यर्थियों रिजल्ट में संशोधन की सूची बनी थी। इसके बाद 9 व 10 जनवरी को परिणाम घोषित होने पर 243 अभ्यर्थी फेल थे। उन्होंने बताया कि दूसरी बार के परिणाम में भी यह अभ्यर्थी फेल हैं। विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई धन उगाही नहीं करायी गयी और न ही उनका किसी गिरोह से संबंध है

UPTET : TET Forgery, Director Sanjay Mohan Arrested


टीईटी मामलाः निदेशक संजय मोहन गिरफ्तार
(UPTET : TET Forgery, Director Sanjay Mohan Arrested )


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को टीचर एलेजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) परीक्षा में पैसा लेकर ऑनलाइन परिणाम बदलने के आरोप में रमाबाईनगर (कानपुर देहात जिले) की अम्बेडकरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने 12 करोड़ रुपया बरामद किया
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार संजय मोहन को टीईटी परीक्षा के ऑनलाइन परिणाम को पैसा लेकर बार-बार बदलने के आरोप में रमाबाई जिले की अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया।
संजय मोहन को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। टीईटी परीक्षा में परिणाम बदलने के लिए अकबरपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 12 करोड़ रुपया बरामद किया। पांच लोगों में कई शिक्षक भी थे।


भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी
पूछताछ में उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को पैसा देने की बात स्वीकार की थी। इस मामले में 31 दिसम्बर को संजय मोहन और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।
करीब 73 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा कराई गई थी। अदालत ने अगले आदेश तक इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी है।

News : Amar Ujala ( 8.2.12)
-----------------
टीईटी चयन में वसूली, निदेशक गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को नवंबर महीने में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा [टीईटी] में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी रमानगर जिले की पुलिस ने कल शाम राजधानी लखनऊ से की है।
रमानगर जिले के पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे ने बताया है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद संजय मोहन को कल शाम लखनऊ से गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि नवंबर में संपन्न शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जाच में मोहन का नाम आया है। दुबे ने बताया कि इससे पहले मोहन को दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था और उनके घर से 87 लाख रुपये भी बरामद हुए थे
News : Jagran (8.2.12)

Tuesday, February 7, 2012

UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate shall Distributed after Election i.e after Voting in Gorakhpur

चुनाव बाद बटेंगी टीईटी की मार्कशीट!
(UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate shall Distributed after Election i.e after Voting in Gorakhpur)

UPTET Gorakhpur , Bareli, Merrut News -

Related news already published earlier, and once again publish for information -
गोरखपुर। टीईटी की मार्कशीट चुनाव बाद बटेंगी। अंकपत्र पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को मामले की जिम्मेदारी मिली है। शहर के चार स्कूलों से अंकपत्र का वितरण होगा। स्कूलों को सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा तिथि तय करते ही वितरण शुरू हो जाएगा। मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी पास किया है।
नवंबर में टीईटी की परीक्षा देकर रिजल्ट की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। परीक्षा पास करने वाले मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट मंडल मुख्यालय पहुंच गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी वितरण की व्यवस्था में लगे हुए हैं। चुनाव के कारण पूरी हो चुकी तैयारी को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। टीईटी अंकपत्र का वितरण शहर के राजकीय जुबिली, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी और सेंट एंड्र्यूज इंटर कालेज से होगा। 11 फरवरी के बाद ही वितरण की तारीख रखी जाएगी।

UPTET Agra : TET Marksheet / Certificate Distribution News

प्रमाणपत्र के लिए चक्कर पर चक्कर
(UPTET Agra : TET Marksheet / Certificate Distribution News)

This is Old News, And related information Published earlier also.
I felt Hindustan News paper gave info recently that now Parents / Relatives can also take marksheets.
If anybody have info then kindly update through comment.

अनुक्रमांक के हिसाब से मिल रहे प्रमाणपत्र
शिक्षा विभाग ने नहीं दी अग्रिम जानकारी
चक्कर लगाने के लिए मजबूर अभ्यर्थी
आगरा। राजकीय इंटर कालेज में टीईटी के प्रमाणपत्र लेने वाले अभ्यर्थियाें की भीड़ लगी है। भीड़ में अधिकांश प्रमाणपत्र लेने के लिए अनुनय-विनय करते नजर आते हैं। लेकिन तय व्यवस्था के तहत उस दिन उनको ये प्रमाणपत्र नहीं दिया जा सकता। लेकिन इस व्यवस्था की उनको जानकारी यहां आकर ही मिलती है। ऐसे में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र लेने के लिए मंडलभर के अभ्यर्थियों को कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं। प्राइमरी और जूनियर के प्रमाणपत्र अलग-अलग दिन मिलने से भी अभ्यर्थियों में आक्रोश है।
दरअसल, मंडलभर से आने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को जानकारी नहीं है कि अनुक्रमांक के अनुसार ही प्रमाणपत्र वितरित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी की व्यक्तिगत उपस्थिति पर ही प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। जानकारी के अभाव में प्रमाणपत्र लेने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को यहां आकर पता चलता है कि उसके रोल नंबर के प्रमाण पत्र मिलने का दिन आज नहीं अमुक तारीख को है।
मंगलवार को प्रमाणपत्र लेने के लिए शिकोहाबाद से आए शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि उनको बुधवार को प्रमाणपत्र मिलेगा। वह अपने सभी काम छोड़कर इतनी दूर से आए, अब उन्हें बुधवार को फिर से आना होगा। उन्होंने बताया कि जूनियर के प्रमाणपत्र लेने के लिए उन्हें एक बार फिर आना पड़ेगा। शैलेंद्र का कहना था कि शिक्षा विभाग को दोनों प्रमाणपत्र एक साथ देने चाहिए थे।
फिरोजाबाद की शीतल जैन भी प्रमाणपत्र नहीं मिलने से परेशान रहीं। कहा कि आगरा के लोगों को तो कोई दिक्कत नहीं है, मगर जो दूर से आते हैं उनको तो प्रमाणपत्र लेने के लिए दो चक्कर लगाने पडे़ंगे। ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग को प्रमाणपत्र वितरण के बारे में पहले से ही जानकारी देनी चाहिए थी।
News :Amar Ujala (1.2.12)

UPTET Kanpur : TET Marksheet Disribution from GIC

टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू
(UPTET Kanpur : TET Marksheet Disribution from GIC)


कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्रों के वितरण जीआईसी में शुरू कर दिया गया है। कानपुर मंडल के 53 हजार सफल उम्मीदवारों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राधेश्याम त्रिपाठी ने बताया कि प्रमाण पत्रों के वितरण के लिये 6 काउंटरों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ, प्रवेश पत्र साथ लाने को कहा गया है
News :Amar Ujala (3.2.12)
GIC Near to  CUNNIGANJ IN FRONT OF LAL IMLI
-----------
सास-ससुर भी पहुंचे प्रमाण पत्र लेने
(UPTET Merrut : TET Marksheet Disrtibution News )
मेरठ। जीआईसी मेरठ में प्राइमरी के मिल रहे टीईटी प्रमाण पत्रों का बृहस्पतिवार आखिरी दिन था। आखिरी दिन भी अभ्यर्थी के लिए प्रमाण पत्र लेने के लिए लोग अपनी- अपनी शादी का कार्ड लेकर पहुंचे। वहीं कोई अपनी भाभी की फोटो लेकर प्रमाण पत्र लेना पहुंचा। कुछ सास-ससुर बहुओं के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। हालंाकि अंतिम दिन काउंटर खाली पड़े रहे। कोई खास भीड़ नहीं रही। इसके अलावा कुछ प्रमाण पत्र बच गए हैं। प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि बचे हुए प्रमाण पत्रों को जेडी कार्यालय में वापस दे दिया जाएगा। चुनाव ट्रेेनिंग के बाद 10 फरवरी से उच्च प्राथमिक की प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
News :Amar Ujala (3.2.12)

UPTET : B. Ed. Berojgar and Shiksha Mitra gets United to oppose Cheating happened with them

अब छले जाने का लेंगे हिसाब बीएड बेरोजगार और शिक्षा मित्र हुए लामबंद
(UPTET : B. Ed. Berojgar and Shiksha Mitra gets United to oppose Cheating happened with them)

लखनऊ। बीएड बेरोजगार हो या शिक्षा मित्र अपने साथ अन्याय होने का हिसाब मांग रहे हैं। कहते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से 80 हजार शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी के बाद उसे भरा नहीं गया। भर्ती के लिए शासनादेश जारी करने से लेकर विज्ञापन निकालने तक में देरी की गई। इसके चलते आचार संहिता में उनकी भर्ती लटक गई। भर्ती तो लटकी ही साथ में एनसीटीई से मिली समय सीमा भी समाप्त हो गई। शिक्षा मित्र भी नाखुश हैं। उनके प्रशिक्षण का आदेश तो हुआ पर जब आवेदन लिया गया, तो रेग्यूलर स्नातक करने वालों को इससे अलग कर दिया गया। प्राइवेट स्नातक करने वाले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन्हें शिक्षक बनाया जाएगा या नहीं इसका भी फैसला नहीं हुआ। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 80 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रस्ताव वर्ष 2010 में शासन को भेजा था। प्रस्ताव में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया कि एनसीटीई गाइड लाइन के अनुसार शिक्षकों की भर्ती 1 जनवरी 2012 से पहले अनिवार्य रूप से की जानी है। प्रस्ताव पर शासन स्तर पर मंथनों का दौर चलता रहा, लेकिन शिक्षकों की भर्ती पर सहमति नहीं बन सकी। पहले चरण में विचार किया गया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) न कराकर सीधे शिक्षकों की भर्ती करा ली जाए। पर एनसीटीई ने इस पर सहमति नहीं दी। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को टीईटी कराने की जिम्मेदारी दी। परीक्षा की तैयारियां चल ही रही थीं कि पात्रता परीक्षा के स्थान पर इसे अर्हता परीक्षा कर दिया गया। परीक्षा परिणाम आया तो शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन इस बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई, इसके चलते शिक्षकों की भर्ती लटक गई। बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति के अनिल कहते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है। सरकार से इसका हिसाब लिया जाएगा। शिक्षा मित्रों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्नातक पास 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई थी। इसके लिए एनसीटीई से अनुमति प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण का आदेश जारी किया गया कि दो चरणों में शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में 62 हजार शिक्षा मित्र प्रशिक्षण पाएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर आवेदन तो लिये गए, लेकिन रेग्यूलर स्नातक करने वाले शिक्षा मित्रों को इससे अलग कर दिया गया

बसपा को देना होगा हिसाब -
एनसीटीई ने भर्ती के लिए 1 जनवरी 2012 तक का समय दिया था। सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते भर्ती नहीं हो सकी। इससे सरकार की सोची समझी चाल उजागर होती है। वास्तव में प्रदेश सरकार की मंशा प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पूरी करने की नहीं थी। सरकार यदि चाहती तो 23 अगस्त 2010 के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाती और छह माह के अंदर इसे पूरी कर ली जाती। बीएड बेरोजगारों के साथ धोखा किया गया है। इसका हिसाब लिया जाएगा।
-संतोष कुमार मिश्र, बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति
 

UPTET : TET Candidates gets upset, A teacher slapped TET Candidates while distributing Marksheets

जीआईसीः टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा प्रमाण पत्र बांट रहे शिक्षक ने छात्र के तमाचा जड़ा
(UPTET : TET Candidates gets upset, A teacher slapped TET Candidates while distributing Marksheets)

•पुलिस की व्यवस्‍था न होने से बढ़ी परेेेशनी
आगरा। राजकीय इंटर कालेज में टीईटी प्रमाण पत्र वितरण में अव्यवस्थाएं हावी हैं। सोमवार को मार्कशीट मिलने में हो रही परेशानी से त्रस्त अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों को काबू करने में शिक्षकों के पसीने छूट गए। एक शिक्षक ने गुस्से में छात्र के तमाचा जड़ दिया। पुलिस व्यवस्था न होने पर शिक्षकों ने प्रमाण पत्र बांटने में असमर्थता जाहिर की है। सोमवार को टीईटी प्रमाण पत्र लेने के लिए राजकीय इंटर कालेज पंचकुइयां में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थियों के बिना लाइन में लगे प्रमाण पत्र लेने से अव्यवस्था फैल गई। आई कार्ड व प्रवेश पत्र न लाने वाले अभ्यर्थियों से शिक्षकों की नोकझोंक भी हुई। हालात ये हो गए कि प्रमाण पत्र बांट रहे एक शिक्षक ने छात्र के तमाचा जड़ दिया। इस पर गुस्साए अभ्यर्थियाें ने जमकर हंगामा किया।

UPTET News Jhansi : TET Marsheet / Certificate can be received from GIC upto 10th Feb 2012

टीईटी के प्रमाण पत्र प्राप्त करें
(UPTET News Jhansi : TET Marsheet / Certificate can be received from GIC upto 10th Feb 2012)

झांसी। राजकीय इंटर कॉलेज से अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी 2011 के अंक सह प्रमाण पत्र 10 फरवरी तक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के आधार पर प्राप्त किए जा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एनएल गुप्त ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि परिषदीय परीक्षा के मूल्यांकन कार्य करने वाले अध्यापकों के यात्रा भत्ता देयक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पारित कर दिए गए हैं। अध्यापक कार्य दिवस में प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
News : Amar Ujala (4.2.12)

UPTET : TET Pass Candidates Made their Union - TET Uttarn Ekta Sangarsh Morcha

टीईटी पास ने बनाया संगठन
(UPTET : TET Pass Candidates Made their Union - TET Uttarn Ekta Sangarsh Morcha)

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने संघर्ष के लिए टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। इसके अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, उपाध्यक्ष आनंद कुमार और महामंत्री संतोष पांडेय को बनाया गया है। यहां विनोद गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, शबी अहमद, रवि कुमार गुप्ता, सुनील प्रजापति, मुकेश मिश्रा, रामकृष्ण पांडेय मौजूद
News : Amar Ujala (5.2.12)

UPTET : Thousands of TET Applicants PRT

टीईटी के हजारों फार्म वापस, अभ्यर्थी परेशान
(UPTET : Thousands of TET Applicants PRT )

कानपुर। रेल मेल डाक (आरएमएस) की लेटलतीफी की चलते कौशलपुरी की पुष्पा, ग्वालटोली की मेहरूनिशां समेत टीईटी के हजारों अभ्यर्थियों के फार्म लौट आए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। वहीं पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र रामभरोसा (पीएमजी) के पास भी नहीं है। उनका कहना है कि हमारे स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं है। रही बात फार्म लेट पहुंचने की तो इसकी पड़ताल की जाएगी।
News : Amar Ujala Kanpur (5.2.12 )

UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th Feb 2012 in Jubilee College

छह से जुबली कॉलेज में मिलेंगे टीईटी प्रमाणपत्र
(UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th Feb 2012 in Jubilee College)

Related  News we already published, And Now publishing another News
रोलनंबर के अनुसार अलग-अलग तिथि में होंगे वितरित
लखनऊ। राजधानी में शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2011 (टीईटी) के प्रमाणपत्रों का वितरण छह फरवरी से जुबली इंटर कॉलेज में होगा। विभाग ने अनुक्रमांकवार प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव के अनुसार छह व सात फरवरी को जूनियर स्तर के रोल नंबर 7020078 से 7071822 तक और प्राइमरी स्तर के रोल नंबर 07000001 से 7021177 तक के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं, आठ व नौ को जूनियर स्तर के रोल नंबर 7071823 से 7089261 तक और प्राइमरी स्तर के रोल नंबर 7021180 से 7037623 तक के अभ्यर्थियों को

UPTET : Problems found in TET Marksheets

मार्कशीट में आई समस्याएं
(UPTET : Problems found in TET Marksheets)

मेरठ।
टीईटी मार्कशीट के वितरण में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी सामने आए, जिनके नंबर नेट पर देखी गई मार्कशीट में ज्यादा और प्रमाण पत्र में कम थे। ऐसे अभ्यर्थियों को जेडी कार्यालय में प्रार्थना पत्र के लिए कहा गया है।
प्रधानाचार्य वीके सिंह का कहना है कि इस तरह के कई केस सामने आ रहे हैं।

प्रमाण पत्रों में खूब रही भीड़
जीआईसी मेरठ में टीईटी के प्रमाण पत्र वितरण में सोमवार को खूब भीड़ रही। दूरदराज से आए अभ्यर्थियों की अच्छीखासी संख्या थी। बेटी और पत्नी के पत्र लेने वाले भी पहुंच रहे हैं।
News :Amar Ujala (31.1.12)

UPTET News Diary Bareli : TET Marksheet Distribution News


टीईटी अभ्यर्थियों ने जीआईसी में हंगामा िकया
UPTET News Diary  Bareli  : TET Marksheet Distribution News


प्रमाणपत्र बांटने के िलए काउंटर बढ़ाने की मांग
सिटी रिपोर्टर
बरेली। टीईटी का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने सोमवार को जीआईसी में जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि कॉलेज में प्रमाणपत्र बांटने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र देखने के बाद अभिभावकों को प्रमाणपत्र दे दिया जाए। इसके अलावा विकलांगों के लिए भी अलग काउंटर बने। यह भी कहा गया कि रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्र बांटे जाएं जिससे अव्यवस्था को समाप्त किया जा सके। काफी देर तक इसे लेकर शोरशराबा चलाता रहा। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन संठन के सदस्यों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन देने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इससे बात और बिगड़ गई। इस मौके पर सौरभ जैन, प्रकाश शर्मा, इरफान हुसैन, सरबजीत शर्मा, योगेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद अहमद, हरि स्वरूप, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में प्रधानाचार्य जीएल कोली ने बताया कि अभिभावक जब अपने पहचान पत्र और अभ्यर्थी की ओर से लिखा प्रार्थना पत्र साथ लाएंगे, तभी उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास मूल अंकपत्र नहीं है तो वह इंटरनेट की जीरॉक्स कॉपी साथ लाएं, जिसमें उसका फोटो लगा हो। लड़कों और लड़कियों का अलग काउंटर है। 35 शिक्षक व्यवस्था देख रहे हैं। यह जॉब ओरिएंटेड प्रमाण पत्र है, इसे किसी को भी नहीं दिया जा सकता है।

UPTET : TET Candidates beated , insulted


टीईटी अभ्यर्थियों से अभद्रता, पिटाई

(UPTET : TET Candidates beated , insulted )

आगरा, जागरण संवाददाता: शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने आ रहे अभ्यर्थियों के साथ जीआइसी शिक्षकों की खूब नोकझोंक हुई। विरोध करने पर शिक्षकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और महिलाओं से भी अभद्रता हुई। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई, कर्मचारी काउंटर छोड़ गायब हो गए और बीच बचाव को पुलिस बुलानी पड़ी।