टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू
(UPTET Kanpur : TET Marksheet Disribution from GIC)
कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्रों के वितरण जीआईसी में शुरू कर दिया गया है। कानपुर मंडल के 53 हजार सफल उम्मीदवारों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राधेश्याम त्रिपाठी ने बताया कि प्रमाण पत्रों के वितरण के लिये 6 काउंटरों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ, प्रवेश पत्र साथ लाने को कहा गया है।
News :Amar Ujala (3.2.12)
GIC Near to CUNNIGANJ IN FRONT OF LAL IMLI
-----------
-----------
सास-ससुर भी पहुंचे प्रमाण पत्र लेने
(UPTET Merrut : TET Marksheet Disrtibution News )
मेरठ। जीआईसी मेरठ में प्राइमरी के मिल रहे टीईटी प्रमाण पत्रों का बृहस्पतिवार आखिरी दिन था। आखिरी दिन भी अभ्यर्थी के लिए प्रमाण पत्र लेने के लिए लोग अपनी- अपनी शादी का कार्ड लेकर पहुंचे। वहीं कोई अपनी भाभी की फोटो लेकर प्रमाण पत्र लेना पहुंचा। कुछ सास-ससुर बहुओं के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। हालंाकि अंतिम दिन काउंटर खाली पड़े रहे। कोई खास भीड़ नहीं रही। इसके अलावा कुछ प्रमाण पत्र बच गए हैं। प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि बचे हुए प्रमाण पत्रों को जेडी कार्यालय में वापस दे दिया जाएगा। चुनाव ट्रेेनिंग के बाद 10 फरवरी से उच्च प्राथमिक की प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
News :Amar Ujala (3.2.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.