Tuesday, February 21, 2012

UPTET Highcourt : Govt should respond about TET Scam


टीईटी घोटाले पर सरकार दे जवाब : हाईकोर्ट

(UPTET Highcourt :  Govt should respond  about TET Scam )

जागरण संवाददाताइलाहाबाद : टीईटी घोटाले में आरोपी बनी प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में 24 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी से रोक के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस डीपी सिंह व जस्टिस वीपी पाठक की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि टीईटी घोटाले में अभी तक जो जांच की प्रगति हैइसके बारे में राज्य सरकार बताए। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 फरवरी कोर्ट मुकर्रर की हैं। उल्लेखनीय हैं कि रमाबाई नगर की पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को शिक्षक पात्रता परीक्षा में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद रमाबाई नगर के एसपी द्वारा डीजीपी अतुल कुमार को मामले से अवगत कराया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी को भी आरोपी बनाकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में गिरफ्तारी पर रोक से बचने के लिए सचिव ने हाईकोर्ट की शरण 

News : Jagran (21.2.12)

UPTET : TET Sangarsh Samiti Meeting on 23rd Feb

टीईटी संघर्ष समिति की बैठक 23 को
(UPTET : TET Sangarsh Samiti Meeting on 23rd Feb)

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक में मेरिट के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु क्रमिक आंदोलन चलाने की रणनीति बनाई गई। अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मंडल के सभी टीईटी संबंधित संगठनों की सामूहिक बैठक 23 फरवरी को पंत पार्क में सुबह 11 बजे होगी।
Amar Ujala (21.2.12)

UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview

टीजीटी लिखित परीक्षा में फेल, इंटरव्यू में पास - माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा
(UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidates Failed in Written Exam But Passed in Interview)

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा -
इलाहाबाद। टीईटी घोटाले की आंच अभी धीमी नहीं पड़ी और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चयन परिणाम में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। तीन दिन पहले जारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित कर दिया गया है जो लिखित परीक्षा में फेल हैं। फेल होने के बाद न सिर्फ उन्हें इंटरव्यू में शामिल दिखाया गया बल्कि सफल अभ्यर्थियों की सूची में उनके रोलनंबर, नाम अंकित हैं। लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद इंटरव्यू में चयनित होने वालों में एक सदस्य का बेटा भी है। परिणाम जारी होने के बाद दूसरे दिन ही अभ्यर्थियों ने आपत्ति की लेकिन अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

चयन बोर्ड के नतीजों में गड़बड़ी करने वालों में कई बड़े अधिकारियों का नाम भी सामने आ रहा है। आरोप है कि दो सदस्यों पर दबाव बनाकर अधिकारियों ने परिणाम में गड़बड़ी कराई। गड़बड़ी केवल सामाजिक विज्ञान के नतीजों में ही नहीं है। कला और जीवविज्ञान विषयों के नतीजों में भी घालमेल है।

चयन बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी तीन और परिणामों को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें हो चुकी हैं, जिसकी जांच के बाद कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। दो नतीजों में भारी फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट के हस्तक्षेप पर पास हो चुके कई अभ्यर्थियों को फेल माना गया जबकि कई फेल अभ्यर्थी पास हो गए। इस बार जो गड़बड़ियां दिख रही हैं, उससे साफ है कि सामाजिक विज्ञान के परिणाम में सामान्य श्रेणी में छह और पिछड़ी जाति में चयनित कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं,

UPTET TET Scam : UP Board Secretary Prabha Tripathi demands stay on Arrest, Hearing on 24th Feb 2012

UPTET : Police gets Strong Evidence of TET Scam

टीईटी घोटाले में पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत
(UPTET : Police gets Strong Evidence of TET Scam)
फेल से पास किए गए चार अभ्यर्थी

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले में पुलिस के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं। इनमें एक ऐसी सूची मिली है, जिसमें फेल से पास हुए चार अभ्यर्थियों का जिक्र है। इसकी पड़ताल की जा रही है। इससे माध्यमिक शिक्षा विभाग और टीईटी से जुड़े कई और लोगों पर जल्द ही गाज गिरना तय माना जा रहा है।

टीईटी में अभ्यर्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने केमामले की छानबीन कर रही अकबपुर (रमाबाई नगर) कोतवाली पुलिस के हाथ 370 अभ्यर्थियों की एक सूची लगी है। थाना प्रभारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस सूची के प्रारंभिक मिलान के दौरान चार ऐसे अभ्यर्थी चिह्नित हुए हैं, जो पहले फेल थे, बाद में पास हो गए। 23 को विधान चुनाव है व्यस्तता के कारण इस सूची के मिलान का काम रोक दिया गया है।

News : Amar Ujala (21.2.12)

Monday, February 20, 2012

UPTET : New Director takes class of his subordinates on 3rd March 2012

तीन मार्च को निदेशक लेंगे अधीनस्थों की 'क्लास'
(UPTET : New Director takes class of his subordinates on 3rd March 2012)

वरिष्ठ संवाद, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग अब यूपी बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। यही कारण है कि बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को बोर्ड दफ्तर में बैठक लेने के बाद अब तीन मार्च को फिर बोर्ड में निदेशक माध्यमिक शिक्षा बैठक लेंगे। इस बार बैठक में प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुरू से ही विवाद और गड़बड़ियों के बाद हुई फजीहत ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को फूंक-फूंककर कदम रखने को मजबूर कर दिया है। टीईटी में किरकिरी होने के बाद अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल संपन्न कराना चुनौती बन गई है। यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा कर रहा है। नए निदेशक सीपी तिवारी खुद बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। शनिवार को उन्होंने बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारियों और बाबुओं के साथ बैठक की थी। प्रवेश पत्रों, डेस्ट स्लिप, पेपर-कॉपी व अटेंडेंस शीट आदि की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। निर्देशों की तामील हुई या नहीं इसी को लेकर निदेशक अब तीन मार्च को समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में बोर्ड के अधिकारियों के अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है।

UPTET : Many officers will be arrest soon

जल्द ही गिरफ्तार होंगे कुछ और अफसर
(UPTET : Many officers will be arrest soon)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में पूछताछ के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन ने कुछ और अधिकारियों के नाम लिए हैं। पूछताछ में पूर्व निदेशक संजय मोहन के इलाहाबाद में भी कुछ अधिकारियों के बहती गंगा में हाथ धोने के संकेत देने के बाद हड़कंप मच गया है। इस खुलासे के बाद कुछ अधिकारियों का नपना तय माना जा रहा है। शनिवार को रमाबाई नगर पुलिस के बोर्ड दफ्तर आने और पूछताछ करने के बाद जांच की आंच यूपी बोर्ड समेत कई क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी पड़नी तय मानी जा रही है।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षा के नए निदेशक सीपी तिवारी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बोर्ड व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सचिव की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए। बैठक में कानाफूसी हुई। वह कई दिनों से बोर्ड कार्यालय नहीं आ रही हैं। सचिव कहां हैं, अवकाश पर हैं या लखनऊ में हैं इस बाबत कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल सचिव की अनुपस्थिति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीईटी प्रकरण के बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। इन सबके बीच यूपी बोर्ड दफ्तर में सचिव के न रहने से सचिव स्तर के कई काम फंसे हुए हैं। खासतौर पर वित्तीय।

UPTET : If PRT Recruitment Process Changed then Move To Court

भर्ती प्रक्रिया बदली तो जाएंगे अदालत
(UPTET : If PRT Recruitment Process Changed then Move To Court)


Monday, February 20, 2012 फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त किए जाने अथवा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की है। रविवार को गुलाबबाड़ी पार्क में आयोजित बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि यूपी बोर्ड के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कारस्तानी के चलते उत्तीर्ण छात्रों की मेहनत पर पानी पड़ने के आसार दिखने लगे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रक्रिया की जांच कराके भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा फल में धांधली की गई है। उनको प्रक्रिया से बाहर किया जाए। विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर जारी रखने की मांग रखते हुए लोगों ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी का विज्ञापन रद किया जाता है और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया जाता है तो अभ्यर्थी अदालत का सहारा लेंगे। बैठक में अनिल कुमार मौर्य, अमृतांश श्रीवास्तव, रामधीरज मौर्य, आलोक द्विवेदी, सूर्यभान पांडेय, रविशंकर शुक्ल, प्रीत सिंह, अनिल कुमार वर्मा, रितु सिंह, रघुराज त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, अदिवेश, अशोक कुमार यादव, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (20.2.12)

UPTET : TET Candidates will give Memorandum to CM

टीईटी अभ्यर्थी देंगे सीएम को ज्ञापन
(UPTET : TET Candidates will give Memorandum to CM)

आगरा (ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा में धांधली के आरोप में शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से परीक्षा निरस्त होने की आशंका से टीईटी अभ्यर्थियों की सांसें अटकी हैं। रविवार को आयोजित बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त न करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का फैसला किया। मथुरा में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की जनसभा में अभ्यर्थी ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।


सरकार पूरा करे अपना वादा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश टीईटी एकता मंच की बैठक रविवार को पंत पार्क में प्रदेश अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। संघ के सदस्यों ने सरकार से बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग करते हुए कहा कि वह अपना वादा पूरा करे। बैठक में एकता मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप नाथ शुक्ल, अमित कुमार सिंह, विवेक दूबे आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (20.2.12)

UPTET -TET Scam : By Tomarrow, New Secretary, UP Board will be Appointed

UPTET Scam : Secretary Prabha Tripathi also come under Investigation

टीईटी घोटाला - माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी भी जांच के घेरे में
(UPTET Scam : Secretary Prabha Tripathi also come under Investigation)

दस्तावेज मांगे जाने के बाद हुईं लापता

पुलिस ने संजय मोहन व उनके दामाद के घर खंगाले सुराग
•माध्यमिक शिक्षा विभाग के छह बड़े अफसरों से होगी पूछताछ
कानपुर। माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी भी टीईटी घोटाले की जांच के घेरे में आ गई हैं। दस्तावेज मांगे जाने से बाद से वह दफ्तर और घर से लापता हैं। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी वह नहीं मिलीं। उधर, पूर्व निदेशक संजय मोहन और उनके दामाद के घर भी टीम ने सुराग खंगाले। दो दिन की रिमांड खत्म होने पर रविवार को पूर्व निदेशक को माती जेल में दाखिल कर दिया गया।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यार्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने केमामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन भी शामिल हैं। इस मामले में शुक्रवार को अकबरपुर थाना पुलिस ने संजय मोहन को रिमांड में लिया था। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के बाद संजय मोहन को लखनऊ ले जाया गया। वहां उनकेसरकारी आवास और हजरतगंज थानार्न्तगत स्थित दामाद धीरज गर्ग के घर की तलाशी ली गई। इन स्थानों से घोटाले से जुड़े दस्तावेज और नकदी मिलने की उम्मीद थी। पुलिस टीम माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी के विकास नगर लखनऊ स्थित आवास, इलाहाबाद में एमजी मार्ग में दफ्तर और सरकारी आवास भी गई। पर, कहीं भी शिक्षा सचिव का पता नहीं लगा। थाना प्रभारी ने मुताबिक विभागीय अफसरों से पूछने पर पता चला है कि 12 फरवरी से प्रभा त्रिपाठी बगैर किसी सूचना के ड्यूटी से गैर हाजिर चल रही हैं। आवास पर एक कर्मचारी ने भी बताया कि मैडम 12 तारीख यहां नहीं आईं हैं। बकौल थानाप्रभारी एक सप्ताह पहले शिक्षा सचिव को नोटिस देकर टीईटी से जुड़े दस्तावेज मांगे गए थे। साथ ही उनके बयान भी दर्ज किए जाने हैं। इसके बावजूद वह जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही हैं। इससे उनकी भूमिका भी संदिग्ध हो गई है। उन्हें भी जांच केदायरे में लाया गया है। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीपी त्रिपाठी को पत्र देकर इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने को कहा गया है। थानाप्रभारी की मानें तो परीक्षा से जुड़े माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 आला अफसरों से पूछताछ की जानी है। यदि संलिप्तता पाई गई, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी

फैजाबाद से जुड़ सकते हैं टीईटी धांधली के तार -
पुलिस को संजय मोहन से रिमांड के दौरान मिली जानकारी -

Sunday, February 19, 2012

UPTET News : UP Board :- Save Future of 63 Lakh UP Board Students at any Cost

यूपी बोर्ड : हर हाल में बचायेंगे 63 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य
(UPTET News : UP Board :- Save Future of 63 Lakh UP Board Students at any Cost)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 53 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा को लेकर संशय करने की जरूरत नहीं है। कार्यवाहक निदेशक सीपी तिवारी ने साफ किया है कि परीक्षार्थियों का भविष्य हर हाल में बचाया जायेगा। होली से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी।
पहले शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र की बर्खास्तगी, फिर निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी और अब बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी, जिनके हाथ में बोर्ड परीक्षा की पूरी कमान रहती है, अचानक छुंट्टी पर चले जाने से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की संस्थागत व्यक्तिगत परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उस पर चुनाव के चलते अभी तक बोर्ड परीक्षा तैयारियों में तेजी नहीं आ पा रही है। कार्यवाहक निदेशक सीपी तिवारी ने इलाहाबाद बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक करने के बाद परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से वायदा किया है कि 16 मार्च से प्रस्तावित परीक्षाएं समय से और पूर्व कार्यक्रमानुसार ही होगी। उनमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
--------------------
क्या हैं संकट

UPTET Devaria : If PRT Recruitment Cancel in UP, then Teacher Bound for Movement/Andolan

नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त हुई तो आंदोलन करेंगे शिक्षक
(UPTET Devaria : If PRT Recruitment Cancel in UP, then Teacher Bound for Movement/Andolan)

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में चन्द्र प्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षकों की नियुक्ति में टीईटी के माध्यम से चयन हुआ है। इस परीक्षा में जो लोग गड़बड़ी किए और दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाए। अगर नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हुई तो प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।
गोरखनाथ सिंह ने कहा कि गत कई वर्षो से बीएड डिग्रीधारकों के साथ अन्याय होता आ रहा हे। नौकरी की आस लगाए लाखों लोग सड़कों की धूल फांक रहे हैं। टीईटी के माध्यम से पहली बार योग्य अभ्यर्थियों का चयन हुआ उसको भी सरकार अधर में लटकाने की कोशिश कर रही है।

UPTET Allahabad HighCourt : Petitioner Claiming No Age Limit for TET Exam then Why Maximum Age Limit for VBTC/PRT Training, Dismissed

UPTET Allahabad HighCourt : Petitioner Claiming No Age Limit for TET Exam then Why Maximum Age Limit for VBTC/PRT Training, Dismissed

See Case Details : -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 7180 of 2012

Petitioner :- Atul Kumar Varshney & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Shailendra
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. The petitioners are challenging advertisement dated 30.11.2011 (Annexure-9 to the writ petition) whereby maximum age for Special Training meant for Trainee Teachers selection in primary schools provided is 40 years as on 01.07.2011 which is relaxable to certain categories not applicable to petitioners. 2. It is contended that for appearing in Teachers Eligibility Test there was no age restriction and further that under 3rd proviso to Rule 6 of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 (hereinafter referred to as the "1981 Rules") the benefit of the period to which a person has remain unemployed is provided, hence aforesaid restriction of age is illegal.


UPTET Allahabad Highcourt : Who Gave Power/Authorize to Basic Education Board to Conduct TET Examination (Is it as per NCTE or Not)

UPTET Allahabad Highcourt : Who Gave Power/Authorize to Basic Education Board to Conduct TET Examination (Is it as per NCTE or Not)

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33
Case :- WRIT - A No. - 598 of 2012
Petitioner :- Gautam Kumar Srivastava
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Agnihotri Kumar Tripathi,Anil Singh Bishen
Respondent Counsel :- C.S.C.,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
Petitioner has challenged validity of Clause 1(1) (Kha) of Notification dated 23.8.2010 and Clause 1 (1) (Kha) of Notification dated 29.7.2011 whereby it provides that a person, to be eligible for appointment on the post of Teacher in Primary School, will have to undergo a training which shall be conducted by appropriate Government in accordance with guidelines framed by NCTE. It is contended that this part of Regulation is ultra vires of the Basic Education Act, 1972 which confers power upon State Government to permit Basic Education Board for conducting such examination. The submission is thoroughly misconceived.


UPTET Allahabad Highcourt : Candidate Who Passed TET After Scrutiny of Result, But Submitted PRT Application Late due to Late Declaration of Result

UPTET Allahabad Highcourt : Candidate Who Passed TET After Scrutiny of Result, But Submitted PRT Application Late due to Late Declaration of Result

Allahabad Highcourt Directed to Accept This Application

See Case Details :-

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH
?Court No. - 6

Case :- MISC. SINGLE No. - 611 of 2012

Petitioner :- Shama Afroz
Respondent :- The State Of U.P. Through Secretary Basic Education &Another
Petitioner Counsel :- Vivek Kumar Mishra,Sachchidanand
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Shabihul Hasnain,J.
Heard Sri Vivek Kumar Mishra, learned counsel for the petitioner and learned Additional Chief Standing counsel for the State.
The petitioner had appeared in Teachers' Eligibility Test. The result of the test was declared on 25.11.2011. Petitioner was declared failed. There was a provision for scrutiny. The petitioner applied for the same. As a result of the scrutiny, the petitioner was declared passed on 11.1.2012. Meanwhile, the candidates who were declared passed in the earlier results, were required to apply for appointment on the post of Assistant Teacher� latest by 9.1.2012. It is very obvious that the last date for applying for appointment is two days earlier to the date of declaration of the result of scrutiny. The petitioner applied for appointemnt only after the declaration of the result on 11.1.2012. She applied on 13.1.2012 but her case has been rejected on the ground that the application is delayed. Prima facie this argument and the reasoning of the opposite parties is fallacious and arbitrary. Scrutiny means correction of mistake on the part of the examining body itself. There is no fault of the candidate in any manner. If the calculation has not been done by the examiner correctly, the candidate can not be made to suffer in any manner.



UPTET Allahabad HighCourt : B.Ed. degree by Distance Education is Eligible for PRT (Primary Teacher RTE ) OR NOT

UPTET Allahabad HighCourt : B.Ed. degree by Distance Education is Eligible for PRT (Primary Teacher RTE ) OR NOT

Next Hearing : Week Commencing from 20th February 2012

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 673 of 2012

Petitioner :- Km. Nida Arshi
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- J.S. Tomar,Krishna Gopal
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhtar

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioner, who had appeared at the Teachers Eligibility Test-2011 and was declared successful, has filed this petition for a direction upon the respondents to accept the application form of the petitioner for the post of Assistant Teacher in the Institution run by the U.P. Basic Education Board, Allahabad pursuant to the advertisement dated 30th November, 2011. It is the submission of learned counsel for the petitioner that since the petitioner had obtained the B.Ed. degree by Distance Education, she is not being considered eligible. He has placed reliance upon the interim order dated 12th December, 2011 passed by the Division Bench in Special Appeal No. 2296 of 2011 in which candidates placed similarly were provisionally permitted to submit their application forms, which would be subject to the final decision of the appeal.




UPTET Allahabad HighCourt:- PRT Application Through SpeedPost reached Late in DIET

UPTET Allahabad HighCourt:- PRT Application Through SpeedPost reached Late in DIET

Next Hearing on : 12-03-2012

See Case Details : -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 7413 of 2012

Petitioner :- Awadhesh Kumar & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Ved Mani Tiwari,Ashish Pandey
Respondent Counsel :- C.S.C.,A.S.G.I. (2012/2902),C.N. Tripathi

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. Sri U.S. Upadhyay, Advocate who has put in appearance on behalf of respondent no. 3 states that he may be granted time to file reply so that the issue as to what prompted respondent no. 3 to commit default by not serving speed post documents well in time in the office of concerned Principal, D.I.E.T. may be examined hereat by this Court and responsibility of post office may also be determined in this very matter.
2. As prayed, a month's time is allowed to file counter affidavit.
3. List immediately after expiry of aforesaid period.
Order Date :- 9.2.2012
AK

Info Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1687087


Case Status - Allahabad

UPTET Scam : Through Bribe Money to Became Teacher

शिक्षा घोटाला: पैसा फेंको, टीचर बनो
(UPTET Scam : Through Bribe Money to Became Teacher)

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाइस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा के अतिसंवेदनशील होने के बावजूद उस पर कभी 'घोटाले' का दाग नहीं लगा, जबकि इसी परिषद द्वारा पहली बार कराई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम तमाम संदेहों के घेरे में है.
आरोप है कि पैसे लेकर अयोग्य लोगों को पास किया गया. उत्तर प्रदेश में सामने आ रहे इस नए घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 96.94 लाख रु. भी बरामद हुए हैं. संजय मोहन की गिरफ्तारी 7 फरवरी को उनके लखनऊ स्थित निवास से की गई है.
गिरफ्तार लोगों के बयान, बरामद दस्तावेजों और जांच में लगे पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह परीक्षा घोटाला लगभग 200 करोड़ रु. का है. 12 करोड़ रु. का खुलासा हो चुका है.

UPTET Varanasi : Result of TET Markseet / Certificate Distribution from 21st Feb 2012

टीईटी रिजल्ट का वितरण 21 से
(UPTET Varanasi : Result of TET Markseet / Certificate Distribution from 21st Feb 2012)

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र का वितरण 21 फरवरी से अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से किया जाएगा। प्रमाणपत्रों का वितरण सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र के लिए प्रवेश पत्र की मूलप्रति के साथ छाया प्रति और फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक है। यह जानकारी जेडी अखिलेश पांडेय ने दी।

UPTET : Police reaches UP Board office for evidence


साक्ष्य जुटाने यूपी बोर्ड आई पुलिस
(UPTET : Police reaches UP Board office for evidence)

बोर्ड के कई कर्मचारियों से भी हुई पूछताछ
साक्षरता निदेशालय में रखी गई ओएमआर शीट

इलाहाबाद। टीईटी मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद रमाबाई नगर की पुलिस शनिवार को यूपी बोर्ड कार्यालय पहुंच गई। बोर्ड के दो कर्मचारियों से टीईटी के संदर्भ में पूछताछ की गई और परीक्षा से संबंधित रजिस्टर खंगाले गए। पुलिस के पहुंचने के बाद से बोर्ड कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। जिस वक्त कर्मचारियों से पूछताछ हो रही थी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीपी तिवारी अफसरों के साथ बोर्ड परीक्षा तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे।
पुलिस को पता चला है कि टीईटी की बी शीट को साक्षरता कार्यालय में रखा गया था। जबकि इसे यूपी बोर्ड में जमा कराया जाना था। संजय मोहन के पास ही साक्षरता का भी काम था। इसी कार्यालय के एक अफसर के पकड़े जाने के बाद मामला खुला। कई और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। एजेंसी को अचानक बदले जाने का कारण भी पुलिस पता लगा रही है। परीक्षा के दौरान संजय मोहन बोर्ड के जिन अफसरों के संपर्क में रहे, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी भी ‘गायब’ हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ करना चाहती थी। कर्मचारियों से पूछताछ में पुलिस को खास सफलता नहीं मिली। शासन को पत्र लिखकर परीक्षा से संबंधित सारे दस्तावेज मांगे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि एक अपर सचिव स्तर के अधिकारी से भी पुलिस ने पूछताछ की।


पंचम तल का अब वह खौफ नहीं!

चुनावी महासमर के दौर में जब सत्तारुढ़ दल भारी दबाव में दिख रहा हो, तो आईएएस-आईपीएस अफसरों ने भी हिम्मत दिखानी श्ुारू कर दी है। अब वे खुद बड़े फैसले लेने लगे हैं। इसके लिए अब वे अब ‘पंचम तल’ की मर्जी की भी परवाह नहीं करते दिखते हैं। कुछ समय पहले तक ऐसा सोच पाना भी मुमिकन नहीं था। तब शासन में कोई पत्ता पंचम तल की मर्जी के बिना खड़कता नहीं था।

हाल ही में प्रदेश के नए डीजीपी के इशारे पर जिस तरह टीईटी परीक्षा में हुए घपले पर कार्रवाई की गई उससे नौकरशाही में खासी हलचल है।

UPTET : Police had not gained significant information from Sanjay Mohan

संजय मोहन से कुछ खास हासिल न कर सकी पुलिस
यूपी बोर्ड इलाहाबाद के आॅफिस में भी की छानबीन

(UPTET : Police had not gained significant information from Sanjay Mohan)

लखनऊ। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार संजय मोहन को रिमांड पर लेकर राजधानी पहुंची पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। पुलिस ने उनके पार्क रोडि स्थित शिविर कार्यालय पर गई और वहां छानबीन की। बताया जाता है कि वहां पर उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। पुलिस ने इसके अलावा यूपी बोर्ड इलाहाबाद कार्यालय पर भी गई। वहां पर टीईटी से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पुलिस संजय मोहन को लेकर कानपुर चली गई। उन्हें रविवार को जेल भेज दिया जाएगा।

टीईटी धांधली में गिरफ्तार संजय मोहन को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उन्हें शुक्रवार की शाम राजधानी लाया गया। उनकी निशानदेही पर कुछ स्थानों पर छानबीन की गई और तीन लोगों से पूछताछ की गई। शुक्रवार की रात संजय मोहन राजधानी में ही रुके। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद संजय मोहन के बताने के मुताबिक उनके कार्यालय में छानबीन की गई, लेकिन पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। इसके बाद पुलिस दोपहर बाद उन्हें कानपुर वापस ले गई है।

पुुिलस को एक बड़े अफसर की तलाश

Saturday, February 18, 2012

UPTET : Allahabad Highcourt - TET Merit Can Be Used For Selection

UPTET : Allahabad Highcourt - TET Merit Can Be Used For Selection

This Case was published earlier on this Blog . But Many Candidates having confusion of TET Merit.
Petitioner claims TET is eligibility and not gurantee for selection of teacher.
Highcourt TET Merit is not contrary to NCTE guidelines. Means it is the merit TET of qualified candidates(so TET eligibility fulfills and not gurantee to select each TET pass candidate)

See Decision -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 75474 of 2011

Petitioner :- Dr. Prashant Kumar Dubey
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1.��� Learned counsel for the petitioner tried to submit that Rule 14 (1) and (2) of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 as amended by notification dated 9th November, 2011 making amendment in U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 i.e. 12th Amendment is illegal, inasmuch as, it makes the marks obtained in Teacher Eligibility Test (hereinafter referred to as "T.E.T.") as the basis for including a person in the list to be prepared by the appointing authority after advertisement issued for appointment which is to be submitted to the Selection Committee though T.E.T. is only eligibility qualification and cannot be a basis for making selection.
2.��� The submission is thoroughly misconceived. The aforesaid amendment of the Rule by no stretch of imagination, can be construed as contrary to the guidelines issued by National Council for Teacher Education (hereinafter referred to as "NCTE") inasmuch as, NCTE provides T.E.T. qualification as a necessary qualification for appointment of Primary Teachers but simultaneously provides that it shall not guarantee appointment to any person merely on account of possession of such qualification.


UPTET Gorakhpur : Candidates not happy even after receiving TET Marksheet

अंक पत्र पाकर भी नहीं लौटी रौनक
(UPTET Gorakhpur : Candidates not happy even after receiving TET Marksheet)

शहर प्रतिनिधि, गोरखपुर : आखिरकार, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का अंक पत्र बांटना शुरू कर ही दिया। पहले दिन शुक्रवार को महानगर के 5 माध्यमिक विद्यालयों से लगभग 50 फीसदी अंक पत्रों का वितरण हुआ। दूसरे दिन शनिवार को भी पूर्वाह्न 11 से सायं 4 बजे तक वितरण कार्य किया जाएगा। हालांकि कई ऐसे अभ्यर्थी भी थे जिनका सेंटर पर अंक पत्र ही नहीं पहुंचा था। पर, जिनके हाथों में अंक पत्र पहुंचा भी तो उनके चेहरों पर रौनक नहीं लौटी। वितरण दिन के 11 बजे से होना था। पर, दूर- दराज से आए अभ्यर्थी पूर्वाह्न 9 बजे से ही स्कूलों में जम गए थे।

UPTET : On Police Remand, Former Director Sanjay Mohan gave important informations