अंक पत्र पाकर भी नहीं लौटी रौनक
(UPTET Gorakhpur : Candidates not happy even after receiving TET Marksheet)
शहर प्रतिनिधि, गोरखपुर : आखिरकार, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का अंक पत्र बांटना शुरू कर ही दिया। पहले दिन शुक्रवार को महानगर के 5 माध्यमिक विद्यालयों से लगभग 50 फीसदी अंक पत्रों का वितरण हुआ। दूसरे दिन शनिवार को भी पूर्वाह्न 11 से सायं 4 बजे तक वितरण कार्य किया जाएगा। हालांकि कई ऐसे अभ्यर्थी भी थे जिनका सेंटर पर अंक पत्र ही नहीं पहुंचा था। पर, जिनके हाथों में अंक पत्र पहुंचा भी तो उनके चेहरों पर रौनक नहीं लौटी। वितरण दिन के 11 बजे से होना था। पर, दूर- दराज से आए अभ्यर्थी पूर्वाह्न 9 बजे से ही स्कूलों में जम गए थे।
10 बजते- बजते राजकीय जुबिली इंटर कालेज, मारवाड़ इंटर कालेज, एमजी इंटर कालेज, एमपी इंटर कालेज और सेंट एण्ड्रयूज इंटर कालेज में अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई। वितरण के लिए सभी विद्यालयों ने अपने यहां अलग से काउंटर खोल रखे थे। देर शाम तक जितने भी अभ्यर्थी काउंटर पर पहुंच गए उनका अंक पत्र प्रदान किया गया। हालांकि सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिनका अंक पत्र पहुंचा ही नहीं था। ऐसे में वे परेशान दिखे। उनका कहना था कि यहां भी परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रहीं। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक पीके द्विवेदी ने कहा कि जिनका अंक पत्र नहीं आया है उनकी सूची तैयार हो रही है। ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की छाया प्रति कार्यालय में जमा कर देंगे। इसके बाद उसे परिषद कार्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल करीब 32 हजार अंक पत्र बांटे जाने हैं। पहले दिन लगभग 16 हजार का वितरण किया गया।
News : Jagran (18.2.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.