Monday, March 12, 2012

सड़क पर उतरे टीईटी परीक्षार्थी


सड़क पर उतरे टीईटी परीक्षार्थी


ललितपुर। टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद नहीं होने देने के लिए शासन पर दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर परीक्षा निरस्त हुई तो उग्र आंदोलन करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे। परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
सबसे पहले टीईटी परीक्षार्थियों ने छात्र संघ का गठन किया, इसमें अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष रवींद्र साहू, मंत्री मनोहर यादव, उपमंत्री राहुल तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंतिम कुमार जैन व नीलेश पुरोहित चुने गए। इस अवसर पर अंतिम जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी युवाओं ने मेहनत करके पास की है, इसलिए परीक्षा रद नहीं होनी चाहिए। रवींद्र साहू ने कहा कि टीईटी से युवाओं का भविष्य जुड़ा है। अगर परीक्षा निरस्त हो गई तो परीक्षार्थियों को भरपाई करना मुश्किल होगा। प्रदीप तिवारी ने कहा कि टीईटी निरस्त हुई तो अभ्यर्थियों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति उठानी पडे़गी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि अठारह मार्च को कंपनी बाग में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में नीलेश पुरोहित, राहुल तिवारी, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, लखन कुशवाहा, अनुराग शर्मा, अतिक खान, मनीष देवलिया, देवेंद्र कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, राहुल पुरोहित, राहुल नायक, अमित जैन, आशीष यादव, कुंज बिहारी, दिलीप सेन, नीरज रैकवार, दीपक गुप्ता, महेश बबेले, संतोष साहू, मुकेश पाठक, वसीम, आलोक व्यास, भारत भूषण, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद परीक्षार्थी जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी आवास तक पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

News : Amar Ujala (12.3.12)

युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण को उम्मीद

युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण को उम्मीद

चित्रकूट। टीईटी उत्तीर्ण एकता मंच ने रविवार को कचहरी परिसर में बैठक कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई। इनको उम्मीद है कि युवा नेतृत्व वाली यह सरकार उनको वाजिब हक दिलाकर न्याय करने में सक्षम होगी। साथ ही आशा जताई कि परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जिलाध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि टीईटी की मेरिट नीति में कोई कमी नहीं है लेकिन उसको लागू करने वालों की नीयत में ही खोट था। इसी वजह से यह परीक्षा दागदार हो गई, जिसका खामियाजा बसपा सरकार को भुगतना पड़ा। उपाध्यक्ष चंद्रभूषण ने टीईटी की मेरिट के बजाय शिक्षकों की नियुक्ति गुणांक प्रतिशत के आधार पर करने की मांग की। सदस्यों ने टीईटी परीक्षा की सार्थकता को सही ठहराते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच हाईस्कूल, इंटर और स्नातक स्तर पर नंबर बढ़वाने की कवायद पर रोक लगती। इस परीक्षा में शुरू से ही भ्रष्टाचार के छींटे पड़ने लगे, जिससे इस परीक्षा पर ही सवालिया निशान लग गए। बैठक में संगठन सचिव प्रदीप तिवारी, आलोक पांडे, शिव प्रताप, मदनमोहन, प्रभुदयाल, नरेंद्र पांडे, चंद्रभूषण सिंह भी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (12.3.12)

UPTET : TET Candidates in Meeting Demanded Recruitment

टीईटी उत्तीर्ण ने बैठक कर मांगी नौकरी
(UPTET : TET Candidates in Meeting Demanded Recruitment)

हरदोई, हमारे प्रतिनिधि : विशिष्ट बीटीसी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार रविवार को शहीद उद्यान में एकत्रित हुए और सभी ने सरकार से प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की।
बैठक में शिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को शीघ्र नियुक्ति करें। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की काफी कमी है। इसके लिए इस बार टीईटी उत्तीर्ण की मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जानी थी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को काम मिल जाता । मगर यह प्रक्रिया अटक गई है। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह सभी प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष शुरू किया जायेगा।
बैठक में काफी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे

News : Jagran (12.3.12)

What will happen with future of TET Candidates

क्या होगा हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का?
(What will happen with future of TET Candidates)


सहारनपुर। सूबे में सपा की सरकार आने के बाद से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले हजारों टीईटी अभ्यर्थियों में अपनी नियुक्ति के भविष्य को लेकर बड़ी बेचैनी है। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं बसपा शासन में जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया में अब किसी तरह का अड़ंगा न आ जाए। ऐसी गाज से बचने के लिए अभ्यर्थी बार बार नई सरकार से अपना भविष्य सुरक्षित करने की गुहार लगा रहे हैं।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों ने रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर बैठक की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल में ही करीब 38 हजार अभ्यर्थियों ने इस उम्मीद में पंजीकरण कराया था कि उन्हें टीचर बनने का मौका मिलेगा। इसी सपने को साकार करने की आस में उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा दी। इसमें से लगभग 21 हजार अभ्यर्थी पास भी हो गए मगर टीईटी उत्तीर्ण करने के बावजूद उनका भविष्य अब तक अधर में है।
मोर्चा के अध्यक्ष अजय प्रताप ने कहा कि टीईटी की प्रक्रिया को महीनों बीत गए हैं और अब सरकार भी बदल गई है। इसलिए हजारों अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि पहले फार्मों की मारामारी, फिर परीक्षा की तैयारी और उसके बाद डायट पर आवेदन फार्म जमा करने की होड़ से लेकर अभ्यर्थी टीचर बनने को जद्दोजहद करते आ रहे हैं। हाल ये है कि पांच जनपदों से आवेदन के विकल्प के चलते जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पर ही एक लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन फार्म जमा कर चुके हैं। मगर उनकी किस्मत फार्मों में ही कैद होकर रह गई है।
उन्होंने सपा की नई सरकार से मांग की है कि टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य को खतरे में पड़ने से बचाया जाए और परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को टीचर बनने का मौका दिलाया जाए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।
बैठक में प्रदीप धीमान, विनय शर्मा, मनोज यादव, तेग सिंह यादव, सुनील कुमार, सीमा शर्मा, रीता रानी, सुनीता गुप्ता, शशि कुमार, कुलवीर सिंह, सुधीर बर्मन, ब्रजपाल सिंह और कुंवर अमित प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (12.3.12)

UPTET Basti : TET Candidates ready to strengthen their Sangathan and demanded selections of Qualified Candidates

UPTET Exam 2011 Going To Cancel

टीईटी रद्द करने की तैयारी
(UPTET Exam 2011 Going To Cancel)

निदेशालय, यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों से तैयार कराई गई रिपोर्ट

इलाहाबाद। किसी तरह की कानूनी अड़चन न आई तो अप्रैल के पहले हफ्ते तक टीईटी का पहला चरण रद कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र जारी होने के पहले से ही विवादों में रही टीईटी की मेरिट से चयन का प्रावधान भी रद होना तय है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने को लेकर चिंतित सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग ने नई परीक्षा का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। पुराने मानकों के हिसाब से ही विभाग में सवा दो लाख पद रिक्त हैं। सर्व शिक्षा अभियान ने इनपर नियुक्तियों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सहायता मांगी है। तय किया है कि मई अंत या जून में नई परीक्षा कराकर सफल अभ्यर्थियों का चयन विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर किया जाएगा।
प्रदेश में पिछले चार वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद नहीं भरे गए। अब बिना टीईटी चयन न होने के नियम के कारण जरूरी हो गया है कि तत्काल परीक्षा कराई जाए। नवंबर में हुई परीक्षा में जिस कदर अनियमितता सामने आई है, उसकी मेरिट के आधार पर चयन अब संभव नहीं है। सर्व शिक्षा अभियान ने निदेशालय, यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर टीईटी के अगले चरण के लिए खाका तैयार किया है। अधिकारियों ने एमएचआरडी के साथ एनसीटीई को भी स्थितियों की रिपोर्ट भेजी है और नियुक्तियों को रास्ता निकालने को कहा है। जुलाई से पहले नियुक्तियां न हुईं तो एक तिहाई से अधिक स्कूल बंद हो जाएंगे।
नवंबर में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद कर तत्काल नई परीक्षा के लिए प्रस्ताव बनाने की सिफारिश की है। निदेशालय, यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट में एक बिन्दु यह भी उठा कि मेरिट रद कर केवल पात्रता परीक्षा मान 60 फीसदी से ऊपर वालों को उपयुक्त माना जाए और उनके लिए विज्ञापन निकाला जाए लेकिन सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी इसके पक्ष में नहीं है। नई परीक्षा का खाका तैयार करने वाली टीम के सदस्य शिक्षा अधिकारी पी.सुदेश कुमार ने बताया कि एमएचआरडी के साथ बैठक में परीक्षा रद करने और नई परीक्षा कराने पर सहमति बन चुकी है, नई सरकार बनने के कुछ दिनों के भीतर ही इस मामले में फैसला हो जाएगा।

News : Amar Ujala (12.3.12)

Sunday, March 11, 2012

UPTET : मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग



UPTET : मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग



महराजगंज:सदर बीआरसी परिसर में रविवार को टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थियों ने बैठक कर मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग की तथा हितों की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थी खरा सोना हैं। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
रामकुमार पटेल, चंद्र प्रकाश पटेल व मंशा मद्देशिया ने कहा कि संगठन प्रदेश स्तर तक सर्घष करने के लिए कमर कस चुका है। हमारी तैनाती होती है तो निश्चित ही मेहनत कस अध्यापक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने में अपना अहम योगदान देने को तैयार हैं।
इस मौके पर बृजेश यादव, प्रमोद चौहान, जयंती प्रसाद, राकेश अग्रहरी, मुकेश कुमार दुबे, पवन, निरंजन, अनिल, आनंद, हरि प्रकाश, विजय बहादुर, राकेश त्रिपाठी, सुभाष, यशपाल, सुनील, जनार्दन सिंह, शिवेंद्र चौधरी, राकेश, रंगीलाल, विजय, लक्ष्मीपटेल, हदयेश, मनोज प्रजापति, दिलीप, गणेश, प्रवीण, रविशंकर राय, सतीश, धमेंद्र आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।


News : Jagran (11.3.12)

UPTET Rae Bareli : Sangarsh Announced for TET Candidates Recruitment


टीईटी भर्ती के लिए संघर्ष का एलान
(UPTET Rae Bareli : Sangarsh Announced for TET Candidates Recruitment )

रायबरेली, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिये एकता संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कहा कि शिक्षक भर्ती पूरी न होने तक संघर्ष चलता रहेगा। इसके लिये लोग सड़कों पर भी उतरेंगे।

विकास भवन के परिसर में टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सफल महिला एवं पुरुष अभ्यार्थियों ने भाग लिया। बहराइच जिले से आये मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता अखिलेश चौरसिया ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया में सरकार अड़ंगा डाल रही है। जब तक प्रकिया शुरु नही हो जाती है। हमारा संघर्ष चलता रहेगा। प्रक्रिया शुरु करने में किसी भी मजबूरी से हम लोगो से कोई वास्ता नही है। सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करे अन्यथा आन्दोलन छेड़ा जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शशांक त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अविलंब शुरु की जाय। सुमन सिंह ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से पीछे नही है।

UPTET : TET Candidates raise their Voice and making strategy in New Meeting on 18th March



मुखर हुए टीईटी उत्तीर्ण छात्र,बुलंद की आवाज



(UPTET :  TET Candidates raise their Voice and making strategy in New Meeting on 18th March )


ज्ञानपुर (भदोही): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्र यथाशीघ्र तैनाती की मांग को लेकर मुखर हो उठे हैं। रविवार को हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में छात्रों ने बैठक कर अपनी आवाज बुलंद की।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक के रूप तैनाती के लिए कराई गई टीईटी परीक्षा के बाद आगे की सारी प्रक्रिया ठप कर दी गई है। वक्ताओं ने नवगठित होने वाली सपा सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर 18 मार्च को पुन: बैठक कर अगली रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राजन शुक्ला, प्रवेश तिवारी, दीपचंद्र यादव, सुशील प्रजापति, कृतेश यादव, अमित पाण्डेय, अमित मालवीय, कमलेश मौर्य, प्रह्लाद नारायण शुक्ल, मार्कण्डेय पाण्डेय, प्रेमचंद्र, रमेश यादव सहित अन्य कई थे।


News : Jagran (11.3.12)

UPTET Hardoi : TET Passed are hopeful with New Government



नयी सरकार से उम्मीद लगाये हैं टीईटी उत्तीर्ण


(UPTET Hardoi : TET Passed are hopeful with New Government )


हरदोई, : विशिष्ट बीटीसी के तहत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को नयी सरकार से उम्मीद है कि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जायेगी।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए विशिष्ट बीटीसी के तहत बीएड डिग्री धारकों की चयन प्रक्रिया शुरू की है। जिले में तीन हजार पदों पर बीएड डिग्री धारकों का चयन किया जाना है। इस बार चयन के लिए टीईटी के प्रातांकों को आधार बनाया गया था। जिले में तीन हजार पद के सापेक्ष दो लाख दस हजार आवेदन डायट को प्राप्त हुए थे। इनकी फीडिंग का काम शुरू हुआ ही था कि आचार संहिता लागू हो गई और न्यायालय ने भी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। अब जब नई सरकार बनने जा रही है तो टीईटी उत्तीर्ण भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद लगाये है। रवि सिंह का कहना है कि सरकार बनने के उपरांत नियुक्ति प्रकिया शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं शनी का कहना है कि प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। शिक्षित बेरोजगार सरकार से काफी उम्मीद लगाये हुए है।

UPTET Gazipur : TET Candidate demanded Recruitment and gets Ready for Agitation



टीईटी अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर भरी हुंकार


(UPTET Gazipur : TET Candidate demanded Recruitment and gets Ready for Agitation )

गाजीपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की रविवार को हुई बैठक में नियोजन की समस्याओं पर विचार किया गया। इस मौके पर तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल 20 मार्च को लखनऊ जाकर नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस बार बनने वाली सरकार से बहुत सी उम्मीदें हैं। 
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि योग्य शिक्षकों के चयन का आधार प्रतियोगी परीक्षा को बनाया गया है। यह पूरी तरह से सही है। इसको यथावत रखते हुए शीघ्र कोर्ट की बाधाओं को दूर करते हुए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। मांग की गई कि चयन का आधार टीईटी की मेरिट को ही बनाया जाय और इसकी परीक्षा को निरस्त न किया जाय। अन्य वक्ताओं ने कहा कि यूपीटीईटी की परीक्षा में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच करा कर इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों को चयन प्रक्रिया से बाहर किया जाना चाहिए। बीएड बेरोजगारों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अंतिम मौका है। इसकी तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि इसको विशेष रुप से ध्यान में रखकर भरती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाय ताकि एनसीटीई ने जो दोबारा समय सीमा बढ़ाया है उसके अंदर ही यह प्रक्रिया पूरी हो सके।

UPTET Mahrajganj : TET Candidates ready for Agitation



टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भरी हुंका


(UPTET Mahrajganj : TET Candidates ready for Agitation )


महराजगंज:
आनन्दनगर स्थित प्रेम पोखरे पर गुरूवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की तैनाती नहीं की गई तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि पूर्व प्रकाशित विज्ञापन को बिना संसोधन किए भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो हमारा धैर्य जबाब दे जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सरकार का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। श्री दुबे ने कहा कि हमें जेल की रोटी पंसद है,लेकिन बेरोजगारी का दंश हमे मंजूर नहीं है। पूर्वाचल बीएड महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार गठन के तुरंत बाद यदि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए मजबूर होगा। संचालन टीईटी एकता मोर्चा के जिला महामंत्री मदन यादव ने किया। इस अवसर पर रामनरेश पासवान,अमरजीत, अमित कुमार श्रीवास्तव,विजय राय, राजीव गुप्ता, करूणेश दत्त शुक्ल, अश्वनी दुबे, अकरम हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


News : Jagran (11.3.12)

UPTET : Future of Youth entangled in complicated political vicissitudes

सियासी उलटफेर में उलझता युवाओं का भविष्य (UPTET : Future of Youth entangled in complicated political vicissitudes )

बागपत। सियासी उलटफेर में युवाओं का भविष्य उलझकर रह गया है। मुलायम सिंह की सरकार ने विशिष्ट बीटीसी शुरू किया, तो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसे समाप्त करके टीईटी शुरू करा दिया। अब फिर से टीईटी को समाप्त कर विशिष्ट बीटीसी शुरू करने की तैयारी है। इसी प्रकार सिपाहियों की भर्ती में भी युवा उलझ गए हैं। इस उलटफेर में लाखों अभ्यर्थियों की उम्र ही निकल गई। सियासी मतभेद ने युवाओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
इस तरह के उलटफेर में युवाओं का भविष्य बनने के बजाय गर्त की ओर ही जा रहा है। युवा कहीं प्राइवेट जॉब करने लायक भी नहीं रह पा रहा है। एक सरकार की योजना को दूसरी सरकार आकर रोक रही है और अपनी नीति के अनुसार योजना चला रही है, जब तक युवा तैयारी करते हैं और परीक्षा देते हैं, तब तक दूसरी सरकार आकर उसे रोककर अपनी योजना लागू कर रही है। इस सियासी उलटफेर ने युवाओं के भविष्य को पूरी तरह से उलझाकर रख दिया है।
पहले मुलायम सिंह यादव की सरकार ने पुलिस भर्ती खोली तो मायावती की सरकार बनते ही उस पर रोक लगा दी। युवा कई वर्ष तक अधर में लटके रह गए। पहले से बीटीसी के तहत परीक्षा कराकर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा था, लेकिन मुलायम सरकार ने विशिष्ट बीटीसी शुरू की, इसके बाद मायावती सरकार ने विशिष्ट बीटीसी को समाप्त कर दिया और शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी शुरू कर दी। अभी इसमें एक भी भर्ती नहीं हो पाई थी कि मायावती सरकार चली गई और मुलायम सिंह की सरकार बनने लगी। उन्होंने आने से पहले ही खुलासा कर दिया कि विशिष्ट बीटीसी को फिर से शुरू किया जाएगा और टीईटी को फिलहाल रोका जाएगा। ऐसी ही अन्य कई योजनाएं हैं, जिन्हें एक सरकार शुरू करती है तो दूसरी उसे रोक देती है।
सियासत के इस खेल में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लाखों अभ्यर्थियों की तो उम्र ही इस सियासत की भेंट चढ़ गई और वे अब न इधर के रहे और न उधर के। प्राइवेट सेक्टर भी कम उम्र के युवाओं को वरीयता दे रहा है। ऐसे में इन युवाओं के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। क्या ऐसे ही नई पीढ़ी को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, क्या बनने से पहले ही युवाओं का भविष्य सियासी भंवर में डोलता रहेगा। इस स्थिति पर राजनीतिज्ञों को विचार करना होगा।

News : Amar Ujala ( 11.3.12) 

टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग

टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग


आजमगढ़। सहायक अध्यापकों की नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मेहता पार्क में धरना दिया। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि चाहे जो भी पार्टी सत्ता में आए हमारी नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर होनी चाहिए। पूर्व प्रेषित नियमावली में कोई भी हस्तक्षेप होता है तो सभी टीईटी अभ्यर्थी आंदोलन को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने आगे कहा कि योग्य बेरोजगारों को सरकार केवल फंसाने का काम करती है। जब जूनियर की वैकेंसी आनी नहीं थी तो उच्च प्राथमिक की परीक्षा हमसे क्यों ली गई। सरकारें हमें लालीपाप दिखाकर हमारा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण कर रही है। वक्ताओं ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग संघर्ष के लिए तैयार रहें। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा। धरने को आजाद यादव, उमेश वर्मा, अखिलेश भारती, सुरेश सरोज, अरविंद आदि ने संबोधित किया। धरने में सुबाष, सुरेंद्र, प्रीतम, चंद्रभान, हरिगेन, अरविंद वर्मा, राजू प्रसाद, सौरभ श्रीवास्तव, सतीश कुमार, अजीत कुमार, इंद्रजीत, राजीव कुमार, दिनेश कुमार, अभयराज, सुरेश चंद्र, रामविलास, बृजेश जैसवार, प्रशांत सागर, सुरेश सरोज, सुबाष चंद, उमेश वर्मा, संतोष कुमार मौर्य आदि उपस्थित थे।

News : Amar Ujala (11.3.12)

अनशन पर बैठेगा टीईटी बेरोजगार संघ

अनशन पर बैठेगा टीईटी बेरोजगार संघ
(UPTET Merrut : TET Berojgar Sangh will sit on Hunger Strike)

मेरठ: उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ ने प्रदेश में पिछले वर्ष आयोजित टीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने की मांग कर रहा है। बेरोजगार संघ ने कहा कि शासन-प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है इसलिए संघ ने 12 मार्च को चौ. चरण सिंह पार्क में अनशन का कार्यक्रम तय किया है। आयोजकों ने इस अनशन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थियों को पूरे मंडल से पहुंचने की अपील की है।

News : jagran (11.3.12)

UPTET Azamgarh : PRT Selection should be through Merit of TET Candidates

मेरिट के आधार पर हो टीईटी अभ्यर्थियों का चयन(UPTET Azamgarh : PRT Selection should be through Merit of TET Candidates)

आजमगढ़: बीते दिवस संपन्न हुई टीईटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से मेरिट के आधार पर यथाशीघ्र चयन करने की मांग किया। इस संदर्भ में शनिवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भी भेजा। इससे पूर्व कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परीक्षा संपन्न हुए लगभग छह माह होने जा रहा है लेकिन नियुक्ति आज तक नहीं हुई। यह सब पूर्व सरकार की लापरवाही का परिणाम है। वक्ताओं ने कहा कि परीक्षा में धांधली करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। जो अभ्यर्थी सफल हो गये हैं उनका मेरिट के आधार पर चयन कर शीघ्र नियुक्ति की जाय जिससे उनकी आर्थिक समस्या का समाधान हो सके।

इस दौरान सुशील कुमार पांडेय, शीर्ष यादव, उमेश यादव, सतीश कुमार, अजीत कुमार, इंद्रजीत, राजीव कुमार, दिनेश कुमार, अभयराज, सुरेश चंद, राम विलास, बृजेश जायसवाल, प्रशांत सागर, सुरेश सरोज, उमेश वर्मा, संतोष कुमार, पंकज आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (10.3.12)

Saturday, March 10, 2012

UPTET : TET Candidates gets HOPE



टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में जगी आस


(UPTET : TET Candidates gets HOPE )

सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मताधिकार का सदुपयोग कर प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अब सपा सरकार को टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ करने की पहल करनी चाहिए





उक्त बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा की सिद्घार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में सम्पन्न हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि अध्यापक चयन में पूर्व में विज्ञापन में प्रकाशित शर्तो के विपरीत शासन स्तर पर यदि कोई निर्णय अभ्यर्थियों के हितों की अनदेखी कर लिया गया तो मोर्चा प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजा देगा। व्यापक रणनीति के तहत आगामी 14 मार्च को डुमरियागंज के बेदौला चौराहा स्थित सरस्वती इंटर कालेज पर 3 बजे से, 16 मार्च को शोहरतगढ़ स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में बैठक व 17 मार्च को कलेक्ट्रेट में बैठक कर 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपनें का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कमलेश पाण्डेय, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, रमेश गुप्ता, सुभाष गौड़, आलोक मिश्रा, अयाज अहमद मौजूद रहे।


News : Jagran (10.3.12)

UPTET - Allahabad Highcourt : TET Eligibility is waived in Some Special Cases


UPTET - Allahabad Highcourt : TET Eligibility is waived in Some Special Cases

See Case Details -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 18 
Case :- WRIT - A No. - 10292 of 2012 
Petitioner :- Km. Manju Rani 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- P.N. Ojha,Ashok Khare 
Respondent Counsel :- C.S.C. 

Hon'ble Sunil Hali,J. 
Heard learned counsel for the parties and perused the material on record. 
With the consent of learned counsel for the parties the mater is taken up for disposal at admission stage. 
It is contended by learned counsel for the petitioner is that selection process was initiated for making appointment of Assistant Teachers in the Primary School after obtaining prior approval of the concerned authorities and petitioner has been selected and for its approval matter was referred to the DIOS along with requisite papers of selection


Grievance of the� petitioner is that while the process for approval was pending an objection has been raised that the State of UP has provided that the teachers eligibility test be part of the selection process which is in the present case has not been done
In this behalf petitioner has placed on reliance various orders dated 14.10.2011, 22.12.2011, 23.12.2011, 12.5.2011 and 31.12.2011 whereby the State Government� in similarly situated circumstances has granted approval of Assistant Teacher in Primary Section in which selected/appointed teachers were not required to obtain the Teachers Eligibility Test Certificate.� 
It is further contended that once the selection process has been concluded changing the norms of the selection is not permissible
Considering the facts and circumstances of the case, the writ petition is finally disposed of with the direction that the respondents shall accord approval to the appointment of petitioner and necessary order for approval of the petitioner's appointment shall be issued within a period of two months from the date of production of certified copy of this order; provided the following conditions are satisfied:- 

(a) That selection process had been initiated and had been concluded in accordance with law and the petitioner is eligible to hold the post; 
(b)� That in case the condition of appearing in the Teachers Eligibility Test has not been invoked in respect of all other persons who have been appointed and in whose case approval has been granted vide order dated 4.10.2011, 22.12.2011, 23.12.2011, 12.5.2011 and 31.12.2011 as relied upon by the petitioner the same treatment shall be given to the case of the petitioner also. 
Order Date :- 27.2.2012 
RKS/ 

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1713115

UPTET : TET Candidates Made Strategy



टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति


(UPTET : TET Candidates Made Strategy )

लालगंज, प्रतापगढ़ : स्थानीय तहसील मुख्यालय पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की एक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने आगे होने वाले आन्दोलन की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिनकर तिवारी ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द टीईटी की मेरिट के आधार पर बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए तथा भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में यह भी मांग की गयी कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के संदर्भ में सरकार अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रखे, जिससे भर्ती प्रक्रिया पर लगी रुकवाट दूर हो सके। बैठक में विष्णु सिंह, श्याम मूर्ति द्विवेदी, धर्मेन्द्र, राजकुमार, एसएन त्रिपाठी, अपर्णारानी, श्रुति मिश्रा, जया पाण्डेय, आशीष मिश्र, अनिमेष शुक्ला, सुनील शुक्ला, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

News : Jagran ( 9.3.12)

UPTET : Drafts are NOT returning to TET Candidates


नहीं वापस किये जा रहे ड्राफ्ट
(UPTET : Drafts are NOT returning to TET Candidates)

बरेली। स्पष्ट आदेश के बाद भी टीईटी के अभ्यर्थियों को एक से अधिक जमा बैंक ड्राफ्ट वापस नहीं किये जा रहे हैं। पुराना शहर के चन्द्र सेन राठौर ने बताया कि अभ्यर्थियों से 23 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। बाद में यह समय सीमा नौ जनवरी तक बढ़ा दी गई। आदेश में कहा गया था कि जिन आवेदनपत्रों के साथ एक से अधिक डाफ्ट मिलेंगे उन्हें लौटा दिया जाएगा

News : Amar Ujala (10.3.12)

Friday, March 9, 2012

UPTET : 204676 TET Candidates Applications Confined in DIET Jhansi



डायट में कैद हैं 20,476 आवेदन


(UPTET : 204676 TET Candidates Applications Confined in DIET Jhansi )

झांसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास 20,476 अभ्यर्थियों के आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कैद होकर रह गए हैं। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद की चयन प्रक्रिया रद्द होने का संकट मंडरा रहा है। 
प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापक बनने के लिए बीते वर्ष टीईटी का आयोजन किया गया था। प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को सौंपी गई थी। तदुपरांत, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती हेतु टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल पांच जनपदों में आवेदन करने की छूट दी गई थी, बाद में इस प्रतिबंध को हटा दिया गया था, जिसके चलते ज्यादातर अभ्यर्थियों द्वारा दर्जनों जनपदों में आवेदन किए गए थे। खासतौर पर अभ्यर्थियों का ध्यान उन जनपदों की ओर था, जहां रिक्त स्थानों की संख्या अधिक थी। 
हालांकि, झांसी में महज 50 रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए थे, इसके बाद भी यहां डायट को 20,476 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके बाद चयन प्रक्रिया विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में फंस कर रह गई। लेकिन, 09 मार्च को आचार संहिता भी समाप्त हो गई है, बावजूद अभ्यर्थियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने से उन्हें अपने सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि चुनाव के दरम्यान सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के सत्ता में आने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई थी। उनकी इस घोषणा का अभ्यर्थियों द्वारा विरोध भी किया गया था। इसके अलावा परीक्षा में व्याप्त गड़बड़ी के उजागर होने से भी टीईटी पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं। जबकि, डायट अपनी ओर से पूरी तैयार कर चुका है। आवेदन को छंटाई कर उन्हें सूचीबद्ध किया जा चुका है। शासन की हरी झंडी मिलते ही चयन सूची जारी करने की पूरी तैयारी है।

News : Amar Ujala ( 10.3.12)

Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange



रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार
(Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange )

मेरठ : सूबे में सपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद बेरोजगार युवकों के सपने तैरने लगे हैं। पिछले साल सपा की सरकार में पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता पाने वाले से लेकर पहली बार भत्ते की कतार में खड़े बेरोजगार युवकों की भीड़ शुक्रवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पर दिखी। सभी इस उम्मीद में हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद नई सरकार उन्हें एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी।
दो दिन (बुधवार, गुरुवार) होली की छुट्टी के बाद शुक्रवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय का आफिस खुला। उसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन चला। कार्यालय 10 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने और 11 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा। सोमवार (12 मार्च) को खुलेगा। ऐसे में एक दिन कार्यालय खुलने पर शाम तक हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुछ पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, वे रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने पहुंचे।
--------
इंसेट
कतार में 70 हजार बेरोजगार
जिले में फरवरी 2012 तक करीब 70 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हैं। पूर्व सरकार में रोजगार कार्यालय में एक दिन में कभी कभार कोई रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचता था, उसमें भी अधिकांश वही लोग पहुंचते थे, जिनके पास कोई टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा था जो यह मानकर रजिस्ट्रेशन कराते थे, कहीं से उन्हें बुलावा आ जाएगा। सरकार बदलते ही, सामान्य डिग्री यानी की बीए, एमए करने वाले युवक युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने लगे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएन लाल ने बताया कि इस सीजन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह पहली भीड़ है।
ये कैसा आनलाइन
रोजगार कार्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कार्यालय जाना पड़ रहा है। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेवायोजन डॉट ओआरजी साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोजगार कार्यालय में आना पड़ रहा है
भत्ते का क्या करोगे
-सिसौली के अनुज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के फार्म भरने का खर्च आ जाएगा।
- पल्लवपुरम के राकेश ने कहा मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा निकलेगा।
-गगोल के साजिद का कहना है कि बेटी के पढ़ाई का खर्चा निकल जाएगा।
- न्यू मोहनपुरी की नजमा ने कहा पोस्ट आफिस में आरडी खोल दूंगी।

News : Jagran (09.03.12)
***********

भत्ते के लिए फिर खाई 'चोट'



कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेवायोजन कार्यालय में फिर वही नजारा देखने को मिला जैसा सोमवार को था। अभ्यर्थियों ने बेरोजगारी भत्ते की आस में लाठी खाई। भगदड़ में महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। किसी का मोबाइल गायब हुआ तो किसी के प्रमाणपत्र खो गए। पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की के बीच बेरोजगारों ने पंजीकरण भी कराया।

Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange



रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार
(Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange )

मेरठ : सूबे में सपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद बेरोजगार युवकों के सपने तैरने लगे हैं। पिछले साल सपा की सरकार में पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता पाने वाले से लेकर पहली बार भत्ते की कतार में खड़े बेरोजगार युवकों की भीड़ शुक्रवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पर दिखी। सभी इस उम्मीद में हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद नई सरकार उन्हें एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी।
दो दिन (बुधवार, गुरुवार) होली की छुट्टी के बाद शुक्रवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय का आफिस खुला। उसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन चला। कार्यालय 10 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने और 11 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा। सोमवार (12 मार्च) को खुलेगा। ऐसे में एक दिन कार्यालय खुलने पर शाम तक हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुछ पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, वे रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने पहुंचे।
--------
इंसेट
कतार में 70 हजार बेरोजगार
जिले में फरवरी 2012 तक करीब 70 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हैं। पूर्व सरकार में रोजगार कार्यालय में एक दिन में कभी कभार कोई रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचता था, उसमें भी अधिकांश वही लोग पहुंचते थे, जिनके पास कोई टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा था जो यह मानकर रजिस्ट्रेशन कराते थे, कहीं से उन्हें बुलावा आ जाएगा। सरकार बदलते ही, सामान्य डिग्री यानी की बीए, एमए करने वाले युवक युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने लगे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएन लाल ने बताया कि इस सीजन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह पहली भीड़ है।
ये कैसा आनलाइन
रोजगार कार्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कार्यालय जाना पड़ रहा है। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेवायोजन डॉट ओआरजी साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोजगार कार्यालय में आना पड़ रहा है
भत्ते का क्या करोगे
-सिसौली के अनुज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के फार्म भरने का खर्च आ जाएगा।
- पल्लवपुरम के राकेश ने कहा मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा निकलेगा।
-गगोल के साजिद का कहना है कि बेटी के पढ़ाई का खर्चा निकल जाएगा।
- न्यू मोहनपुरी की नजमा ने कहा पोस्ट आफिस में आरडी खोल दूंगी।

News : Jagran (09.03.12)
***********

भत्ते के लिए फिर खाई 'चोट'



कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेवायोजन कार्यालय में फिर वही नजारा देखने को मिला जैसा सोमवार को था। अभ्यर्थियों ने बेरोजगारी भत्ते की आस में लाठी खाई। भगदड़ में महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। किसी का मोबाइल गायब हुआ तो किसी के प्रमाणपत्र खो गए। पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की के बीच बेरोजगारों ने पंजीकरण भी कराया।

Thursday, March 8, 2012

UPTET Allahabad Highcourt : Mistakes made by candidate in OMR sheet causes rejection of candidature

UPTET Allahabad Highcourt : Mistakes made by candidate in OMR sheet causes rejection of candidature


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 10488 of 2012

Petitioner :- Nashim Khan
Respondent :- State Of U.P. & Another
Petitioner Counsel :- Manvendra Singh,Jagdev Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
The petitioner admits to have mentioned wrong roll number in Primary Level Teacher Eligibility Test held on 13.11.2011. Mandamus has been sought to permit correction thereof.
The examination is already over. Moreover it was already mentioned in the instruction contained in Answer Sheets that any discrepancy in entries made in OMR sheet will result in rejection of candidature. There is no scope of making any charge later on.
In the circumstances, I do not find any reason to grant any relief to the petitioner.
Dismissed.
Order Date :- 1.3.2012
KA


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?method=W&judgmentID=1726606

Wednesday, March 7, 2012

UPTET : Government Changed, Now what happens with TET

सरकार बदली, अब क्या होगा टीईटी का
(UPTET : Government Changed, Now what happens with TET )

मेरठ: प्रदेश की राजनीति में उलटफेर व परीक्षा आयोजन में घोटाले के खुलासे और बसपा सरकार विदायी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को लेकर संशय का बादल घिर गया है। सभी की निगाहें अब नई सरकार पर टिकी है, कि वह टीईटी को लेकर क्या निर्णय करेगी।

प्रदेश में बेसिक स्कूलों में करीब 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी पर टिकी हुई है। टीईटी के विज्ञापन को लेकर मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उधर, टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सहित कई अधिकारी लपेटे में आए हुए हैं। पूर्व सरकार में टीईटी के नंबर के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे। अब प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलने और सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी का क्या होगा, इसे लेकर संशय के बादल गहरा गया है। टीईटी पास करके शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले अधिकांश युवक इस बात से चिंतित दिख रहे हैं, कहीं टीईटी को निरस्त कर दिया गया है तो उनका क्या होगा। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो यह मानकर चल रहा है कि सपा की सरकार शिक्षकों के हित में काम करती है,
ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति में कोई अवरोध नहीं खड़ा होगा।

उधर, बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में महिला शिक्षकों ने अपने मनपसंद जगह तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था। वे अपने तबादले को लेकर परेशान हैं। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से उन्हें उपर से आदेश मिलेगा। उसका वे पालन करेंगे।

News : Jagran (7.3.12)