सरकार बदली, अब क्या होगा टीईटी का
(UPTET : Government Changed, Now what happens with TET )
मेरठ: प्रदेश की राजनीति में उलटफेर व परीक्षा आयोजन में घोटाले के खुलासे और बसपा सरकार विदायी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को लेकर संशय का बादल घिर गया है। सभी की निगाहें अब नई सरकार पर टिकी है, कि वह टीईटी को लेकर क्या निर्णय करेगी।
प्रदेश में बेसिक स्कूलों में करीब 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी पर टिकी हुई है। टीईटी के विज्ञापन को लेकर मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उधर, टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सहित कई अधिकारी लपेटे में आए हुए हैं। पूर्व सरकार में टीईटी के नंबर के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे। अब प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलने और सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी का क्या होगा, इसे लेकर संशय के बादल गहरा गया है। टीईटी पास करके शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले अधिकांश युवक इस बात से चिंतित दिख रहे हैं, कहीं टीईटी को निरस्त कर दिया गया है तो उनका क्या होगा। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो यह मानकर चल रहा है कि सपा की सरकार शिक्षकों के हित में काम करती है,
ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति में कोई अवरोध नहीं खड़ा होगा।
उधर, बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में महिला शिक्षकों ने अपने मनपसंद जगह तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था। वे अपने तबादले को लेकर परेशान हैं। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से उन्हें उपर से आदेश मिलेगा। उसका वे पालन करेंगे।
News : Jagran (7.3.12)
(UPTET : Government Changed, Now what happens with TET )
मेरठ: प्रदेश की राजनीति में उलटफेर व परीक्षा आयोजन में घोटाले के खुलासे और बसपा सरकार विदायी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को लेकर संशय का बादल घिर गया है। सभी की निगाहें अब नई सरकार पर टिकी है, कि वह टीईटी को लेकर क्या निर्णय करेगी।
प्रदेश में बेसिक स्कूलों में करीब 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी पर टिकी हुई है। टीईटी के विज्ञापन को लेकर मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उधर, टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सहित कई अधिकारी लपेटे में आए हुए हैं। पूर्व सरकार में टीईटी के नंबर के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे। अब प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलने और सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी का क्या होगा, इसे लेकर संशय के बादल गहरा गया है। टीईटी पास करके शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले अधिकांश युवक इस बात से चिंतित दिख रहे हैं, कहीं टीईटी को निरस्त कर दिया गया है तो उनका क्या होगा। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो यह मानकर चल रहा है कि सपा की सरकार शिक्षकों के हित में काम करती है,
ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति में कोई अवरोध नहीं खड़ा होगा।
उधर, बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में महिला शिक्षकों ने अपने मनपसंद जगह तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था। वे अपने तबादले को लेकर परेशान हैं। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से उन्हें उपर से आदेश मिलेगा। उसका वे पालन करेंगे।
News : Jagran (7.3.12)
ab nahi lagta bharti hogi SP jo aa gayi ab sata hai
ReplyDeleteChunav se pehle hi akhilesh yadav ne kha the TET cancel kar dege ab to lagta hai ye cancel ho jayegi agar agitation nahi kiya gya to
ReplyDeleteANHONI SE PAHLE HI "SAVE TET ANDOLAN" HOGA . HUME EK AWAJ PER EK SATH ANA HOGA .GET READY
ReplyDelete