Thursday, March 15, 2012

Some Candidate's send Memorandum Details (Sent through Email by - Sunil Km. Yadav, And one More attachment sent by Mohd. Rashid but unable to open as pdf file shown damaged


Some Candidate's send Memorandum Details (Sent through Email by - Sunil Km. Yadav, And one More attachment sent by Mohd. Rashid but unable to open  as pdf file shown damaged )

Sender Email ID - sunil kumar <s.sunilsunita@gmail.com>
Contents are : -
--------------------------------------

lsok esa]     




fo’k;& ;w0ih0Vh0bZ0Vh0 fujLr u djus o p;u dk vk/kkj iwoZfu/kkZfjr Vh0bZ0Vh0 dh esfjV dks gh j[kus ds
lEcU/k esa Kkiu i=A

egksn;]
ge es/kkoh Nk=ksa ds Hkfo’; dks /;ku esa j[kdj 72825 f”k{kd dh p;u izfØ;k ds fy, iwoZ esa fudkys x;s foKkiu esa “kklu Lrj ij tks fu.kZ; fy;k x;k gS] ogh loksZifj gSA vr% p;u dk vk/kkj] Vh0bZ0Vh0 dh esfjV dks gh cuk;k tk; rFkk Vh0bZ0Vh0 dks fujLr u fd;k tk;A

“kSf{kd ;ksX;rk dks p;u dk vk/kkj u cuk;s tkus dk dkj.k&
1- D;k gkbZLdwy] b.Vj] ch0,0]ch0,M0 dh esfjV ij p;u djus ls os vH;FkhZ p;u izfØ;k ls ckgj gks ldrs 
   gSa] tks ?kksVkys esa “kkfey gSa rFkk iSls nsdj Vh0bZ0Vh0 esa uEcj c<+ok;s gSa ;k Qsy ls ikl gks x;s gksaa \
   ughaA budks p;u izfØ;k ls ckgj djus dk ,d gh jkLrk gS] buds vks0,e0vkj0 ”khV ds rhuksa dkihaa dk
   feyku fd;k tk;sA
2- ;w0ih0 cksMZ] lh0ch0,l0bZ0 cksMZ o vU; cksMZ ds izkIrkadkasa esa dkQh vlekurk dk gksukA
3- “kSf{kd ;ksX;rk ¼gkbZLdwy] b.Vj] ch0,0 o ch0,M0½ ds izkIrkadksa esa dkQh vlekurk dk gksukA
4- dqN fo’k;ksa esa izk;ksfxd ijh{kk,Wa “kkfey jgrh gSa vkSj ogha dqN fo’k;ksa esa izk;ksfxd ijh{kk,Wa u gksus
   ds dkj.k izkIrkadksa esa Hkkjh vlekurk,Wa gksrh gSaA
5- tks Nk= O;olkf;d fo’k;ksa esa Lukrd gSa] mudk izkIrkad vU; lkekU; Lukrd Nk=ksa ls vf/kd gksrk gSA
6- lEiw.kkZuUn fo”ofo|ky; Lukrd esa 80 ls 90 izfr”kr izkIrkad nsrk gSA
7- dqN fo”ofo|ky; izk;ksfxd ijhs{kkvksa esa vf/kdre 75 izfr”kr vad nsrs gSa] ogha dqN fo”ofo|ky; izk;ksfxd 
   ijh{kkvksa esa vf/kdre 98 izfr”kr rd vad nsrs gSaA ftlds dkj.k izkIrkadksa esa dkQh vlekurk gksrh gSA
       vr% egksn; mi;qZDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, “kSf{kd ;ksX;rk dh esfjV dks p;u dk vk/kkj cukuk U;k;ksfpr o rdZlaxr ugha gSA

Vh0bZ0Vh0 dh esfjV dks p;u dk vk/kkj cukus dk dkj.k&
1- Vh0bZ0Vh0 ijh{kk ds fy, tks ikB~;Øe cuk;k x;k og lHkh vH;fFkZ;ksa ds fy, ,dleku FkkA
2- Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dh rS;kjh ds fy, lHkh vH;fFkZ;ksa dks leku volj fn;k x;k FkkA
3- lHkh vH;fFkZ;ksa ds mRrj iqfLrdkvksa dk ewY;kadu ,d leku txg ij fd;k x;kA
       vr% egksn; mijksDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, ;g rdZlaxr gS fd Vh0bZ0Vh0 esa vPNs vad izkIr djus okys vH;FkhZ gh f”k{kd cuus ds ;ksX; gSaA vr% Vh0bZ0Vh0 esfjV dks gh p;u dk vk/kkj cukuk U;k;ksfpr o rdZlaxr gSA
                                                                                      P.T.O.
                                                                                        
       ;w0ih0Vh0bZ0Vh0 dh ijh{kk dks fujLr u fd;k tk;&
1- egksn; ge yk[kksa es/kkoh Nk= dfBu ifjJe djds Vh0bZ0Vh0 esa vPNs vad izkIr fd;sA
2- dkQh iSls [kpZ djds Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dh rS;kjh fd;sA  
3- gtkjksa :Ik;s yxkdj Vh0bZ0Vh0 ijh{kk esa lfEefyr gq,A
4- gtkjksa :Ik;s yxkdj 75 ftyksa ls vkosnu fd;sA
5- ;fn Vh0bZ0Vh0 ijh{kk fujLr djds nqckjk ijh{kk djkbZ tkrh gS rks bldh fyf[kr ftEesnkjh dkSu ysxk fd
   nqckjk ijh{kk esa fdlh izdkj dh /kka/kyh ugha gksxhA        
vr% egksn;] mijksDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, vkils ;g fuosnu gS fd HkrhZ izfØ;k dks “kh?kz lEiUu djkus dh d`ik djsa] vU;Fkk ge lHkh vH;FkhZ x.k ck/; gksdj vkej.k vu”ku ds fy, ck/; gksaxsA

;w0ih0Vh0bZ0Vh0 dh ijh{kk essa gq, ?kksVkyksa dh tkWap gks o nks’kh ik;s tkus okyksa dks p;u izfØ;k ls  
ckgj fd;k tk,&
1- ijh{kk esa ?kksVkyksa ds ftEesnkj dqN yksx gSa] uk fd ge lHkh 3 yk[k mRrh.kZ vH;FkhZA
2- ;fn Vh0bZ0Vh0 ijh{kk esa ?kksVkyk ;k /kka/kyh gqbZ gS rks bldh mPpLrjh; tkWap dh tk;A
3- vks0,e0vkj0 “khV dh rhu izfr;kWa FkhaA ftldh feyku djk;h tk;sA ;fn dksbZ vH;FkhZ nks’kh ik;k tkrk gS rks dsoy mlh dks p;u izfØ;k ls ckgj fd;k tk;s A uk fd ge lHkh funksZ’k 3 yk[k vH;fFkZ;ksa dksA
4- ;fn HkrhZ izfØ;k mijksDr vk/kkj ij tYn ls tYn iwjh ugha dh tkrh gS] rks ge lHkh vH;FkhZx.k vkej.k vu”ku ds fy, ck/; gksaxsA bldh lHkh ftEesnkjh “kklu dh gksxhA
       vr% egksn; vkils fouez fuosnu gS fd ge lHkh ch0,M0 csjkstxkjksa dks izkFkfed f”k{kd cuus ds fy, ;g vfUre ekSdk gS rFkk mijksDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, HkrhZ izfØ;k dks vkxs c<+k;k tk, rkfd ,u0lh0Vh0bZ0 us tks nqckjk le; lhek c<+k;k gS] ml le; lhek ds vUnj py jgh f”k{kd p;u izfØ;k lqpk: :Ik ls iwjh gks lds] ughaa rks es/kkoh Nk= ghu Hkkouk ds f”kdkj gksaxsa rFkk muds Hkfo’; ds lkFk f[kyokM+ gksxkA   
ge lHkh izkFkhZ vkids vkthou vkHkkjh jgsaaxsA

fnukad&                                                                   izkFkhZ&
                                                               leLr vH;FkhZ
izfrfyfi izsf’kr gS &                                             Vh0bZ0Vh0 la?k’kZ ekspkZ] m0iz0
1- jk’Vªifr] Hkkjr ljdkj] ubZ fnYyhA
2- iz/kkuea=h] Hkkjr ljdkj] ubZ fnYyhA
3- ekuo lalk/ku ea=ky;] Hkkjr ljdkj] ubZ fnYyhA
4- jkT;iky] mRrj izns”k] y[kuÅA
5- eq[;ea=h] mRrj izns”k] y[kuÅA
6- lfpo] csfld f”k{kk] mRrj izns”kA
7- ftykf/kdkjh] okjk.klh] m0iz0A
8- jk’Vªh; ekuokf/kdkj vk;ksx] ubZ fnYyh] HkkjrA
9- jkT; ekuokf/kdkj vk;ksx] y[kuÅ] mRrj izns”kA
                                                                                    P.T.O.
--------------
Theses are provided by blog visitors through Email



UPTET Rampur : Recruitment should be Based on TET Merit

टीईटी मेरिट के आधार पर करें नियुक्ति

(UPTET Rampur : Recruitment should be Based on TET Merit )

रामपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने नियुक्ति की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

टीईटी उत्तीर्ण युवक-युवती बृहस्पतिवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने समस्याओं को लेकर चर्चा की और समाधान कराने पर जोर दिया। बाद में उन्होंने अंबेडकर पार्क से कलक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें कहा है कि टीईटी पास करने वालों को जल्द नियुक्ति दी जाए। नियुक्ति का आधार मेरिट को ही बनाया जाए। टीईटी पास करने वालों का मानसिक और आर्थिक शोषण बंद किया जाए।
इस दौरान मोहम्मद सलीम, धीरेन्द्र, बादाम सिंह गंगवार, मुर्तजा, दानिश अली, संजय कुमार शर्मा, अब्दुल हफीज, रेहान, रागिब हुसैन, उमेश आदि शामिल रहे।

News : Jagran (15.3.12)

UPTET Allahabad : Meeting Conducted with demand - No change in Recruitment Process and start at the earliest


बैठक संपन्न
(UPTET Allahabad : Meeting Conducted with demand - No change in Recruitment Process and start at the earliest )


झूंसी, इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरुवार को आवास विकास कालोनी में हुई। इस दौरान प्रदेश में नवगठित सरकार से टीईटी चयन प्रक्रिया पुन: शुरू कराए जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का बदलाव किया गया तो अभ्यर्थी न्यायालय की शरण लेंगे। कहा कि सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती तो अभ्यर्थी विधान सभा पर प्रदर्शन करने को विवश होंगे। इस अवसर पर केएल यादव, सतीश चंद्र मिश्र, गुलाब बिंद, आलोक पाल, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (15.3.12)

टीईटी पास अभ्यर्थियों का नया हथकंडा

टीईटी पास अभ्यर्थियों का नया हथकंडा
(UPTET : TET Passed Candidates uses New Funda )
मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव को बधाई पत्र लिखते टीईटी परीक्षार्थी
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थी अपनी बात उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए अब नया हथकंडा अपना रहे हैं। बुधवार को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक परिसर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इसमें अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर पोस्टकार्ड लिखा गया।
अभ्यर्थियों ने पोस्ट कार्ड में भावुक संदेश लिखा है, जिसमें सबसे पहले अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई है। इसके बाद लिखा गया है कि ‘मै टीईटी पास बेरोजगार एवं पीड़ित छात्र हूं। शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू कर मेरे दर्द को कम करने की कृपा करें और मुझे रोजगार देकर मेरा व मेरे परिवार की मदद करें।’ अभ्यर्थियों का कहना है कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के यह लोग उनसे मुलाकात करेंगे। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की गई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। पोस्टकार्ड लिखने वालों में देवेश द्विवेदी, विवेक समाधिया, कौशल, अरविंद, गौरव यादव, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, किशन स्वरूप आदि शामिल रहे।


News : Amar Ujala

UP Cabinet Approved - Unemployed Allowance, Laptop, Tablate

यूपी में बेरोजगारी भत्ते पर कैबिनेट की मुहर
(UP Cabinet Approved - Unemployed Allowance, Laptop, Tablate )

मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश ने निभाया वादा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता एक हजार रुपये महीना देने व 12वीं पास छात्रों को लैपटाप व दसवी पास छात्रों को टेबलेट देने के फैसले को मंजूरी दे दी गई।
इससे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है।


मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक हम दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं, अब यह हमारी जिम्मेदारी है।
विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने के लिए जनता के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत देकर जनता ने हमें बहुत सी बुराइयों से बचा लिया है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करे।
प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का संकल्प जताते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन की भीड़ देखकर प्रदेश में छुपी हुई बेरोजगारी सामने आई है। प्रदेश में सपा को मिले पूर्ण बहुमत को जनता को मिली आजादी बताते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र खुशी मना रहा है। यह जनता के लिए राहत की बात है, क्योंकि पिछली सरकार के कार्यकाल में बहुत सी पाबंदियां थीं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान सपा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए कोशिश करती रही। इस दौरान प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गया और भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं टूट गईं। अखिलेश ने हर कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा करने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार की परंपरा को पुनर्जीवित किया जाएगा।

UPTET : भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने को सौंपा ज्ञापन


UPTET : भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने को सौंपा ज्ञापन

•संघर्ष मोर्चा ने उप जिलाधिकारी से की भेंट

महरौनी (ललितपुर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की है।
स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे संदीप नायक ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इसके अतिरिक्त निरंतर सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों के कारण परिषदीय विद्यालयों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है, नतीजतन अनेक विद्यालय बंद हो गए हैं या बंद होने की कगार पर हैं।
उन्होंने मौजूदा समय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तुरंत पूर्ण करने की आवश्यकता जताई। भारत भूषण ने आरोप लगाया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। शिक्षण व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाने के कारण अनेक छात्र- छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं अथवा पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं। मनीष जैन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की धांधली में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस बात का जोर दिया कि इस दौरान किसी कार्रवाई से निर्दोष अभ्यर्थियों का अहित न हो जाए, अन्यथा अभ्यर्थियों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी महरौनी को सौंपा। इस दौरान दयाशंकर दीक्षित, रिषी मलैया, देवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, रमेशानंद प्रजापति, राजीव शुक्ला, विजय शुक्ला, प्रदीप दुबे, सुरेंद्र दुबे, राघवेंद्र सिंह, विनय रावत, जनक सिंह, कुलदीप मिश्रा, रितुराज शुक्ला, बसीम खां, अमित निरंजन, उमर खां, संजय गुप्ता, संजीव तिवारी, सुदीप खरे, निशांत पुरी, सुधीर श्रीवास्तव, अवलोक व्यास, चन्द्रभूषण, कृष्ण कांत भोंड़ेले, कृष्णकांत नामदेव, हेमंत भोंड़ेले, हृदेश नामदेव, रूबी जैन, अंजली चौबे, आरती जैन, दीपा तिवारी, अंजली चौबे, पूर्वी ताम्रकार, नीलम नामदेव, मीना जैन, आलोक व्यास आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (15.3.12)

UPTET : TET Candidates Peace Marched in Bareli


टीईटी अभ्यर्थियों ने किया शांति मार्च
(UPTET : TET Candidates Peace Marched in Bareli )

बरेली। टीईटी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने बुधवार को गांधी उद्यान से कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। इसमें उन्होंने मांग की कि टीईटी की परीक्षा को निरस्त न किया जाए। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी की मेरिट पर की जाए। शांति मार्च में विकास कुमार, सुशील कुमार, धीरेंद्र कुमार, हरीश गंगवार, पवन, संतोष गंगवार, ओमकार आदि शामिल हुए


News : Amar Ujala (15.3.12)

UPTET : 4.5 Lakh TET Candidates's career at Stake



दांव पर साढ़े चार लाख टीईटी वालों का कॅरियर

(UPTET : 4.5 Lakh TET Candidates's career at Stake )

इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास साढ़े चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों का कॅरियर दांव पर लग गया है। नौकरी के इंतजार में उनका एक साल तो बेकार गया ही, आगे भी कोई उम्मीद नहीं दिख रही।
परीक्षा में भारी गड़बड़ी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग इसे निरस्त करने की तैयारी में है तो बेसिक शिक्षा विभाग ने फिलहाल हाथ खींच रखे हैं। महीनों तैयारी के बाद अपनी नौकरी पक्की मान बैठे 110 से 140 अंक पाने वाले तमाम अभ्यर्थियों को समझ नहीं आ रहा कि उनका दोष क्या है। नौकरी हाथ से जाती देख अभ्यर्थियों ने शासन और नए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि सूबे में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी देरी से नवंबर में हुआ।
इसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 5,94,053 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 2,70,806 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 5,19,665 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 2,09,789 को सफलता मिली। प्राथमिक स्तर के 270806 सफल अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद थी कि उनमें से 72825 को मेरिट के आधार पर 31 दिसंबर तक नौकरी मिल जाएगी। अब हाल यह है कि पूरी परीक्षा को निरस्त करने की तैयारी है। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक स्तर पर सफल दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परेशानी और बड़ी है। रिजल्ट के बाद से अब तक उनके बारे में कोई बात ही नहीं हुई। शासन के पास उनके लिए कोई योजना ही नहीं है।
अभ्यर्थियों का तर्क है कि अगर जांच में साफ है कि हजार या दो हजार अभ्यर्थियों ने पैसे देकर गड़बड़ियां कराईं तो उनके परिणाम रोक शासन शेष की नियुक्ति का रास्ता साफ करे लेकिन इसके बजाय पूरी परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव मेधावी छात्रों के साथ धोखा है। अफसरों ने कुछ अभ्यर्थियों से वसूली की और सजा उन मेधावियों को मिल रही है, जिनकी कोई गलती नहीं

जुड़े अभ्यर्थी, नए सीएम से गुजारिश
माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा निरस्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ पांच हजार से अधिक छात्रों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक ज्ञापन शासन को भेजा है। साथ ही दस सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को पत्र भेज मांग की है कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद दो-तीन दिनों के भीतर बातचीत के लिए एक मौका दें। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि उनके साथ न्याय होगा।


टीईटी अभ्यर्थियों ने बधाई के साथ बताई पीड़ा
आगरा। अखिलेश यादव को बधाई देने के साथ ही टीईटी अभ्यर्थियों ने पीड़ा को उनके सामने रख दिया।
अध्यापक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के तहत टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने शहीद स्मारक पर पोस्टकार्ड लिखो अभियान चलाया। पोस्ट कार्ड पर लिखा कि अखिलेश जी मुख्यमंत्री बनने पर आपको बधाई। शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू होने से मेरे दर्द को किया जा सकता है। विवेक समाधिया ने बताया कि पोस्टकार्ड भेजकर मुख्यमंत्री को पीड़ा बता रहे हैं


News : Amar Ujala (15.3.12)

Wednesday, March 14, 2012

UPTET Candidates Meeting on 15th and 20th March 2012


UPTET Candidates Meeting on 15th and 20th March 2012



15 march ko 9:30 kanpur ke gandhi park bhool bhag me ek vishal raily ka ayojan hone ja raha hai .... aap sabhi tet pass logo se anurodh hai ki we apni haq ki ladai me jaroor aaiye.... KANPUR WALE TO JAROOR AAYE.. CONT .8400643603 . 8756011833 ....9336003746

------------

20 MARCH KO LUCKNOW CHALO tet holder kare pukar,teacher banna hai adhikar. TET radd hone ka arth hai ki CORRUPTION ki jeet, aur HUM corruption ko jeetane nahi dege & tet ko BACHAYE ge DO or DIE ka sawal hai, ye ANDOLAN AITIHASHIK hoga ... forward to all DISTRICTS through MOB. SMS





UPTET : Today in Agra  12 बजे: शहीद स्मारक पर टीईटी अभ्यर्थियों का पोस्टकार्ड अभियान  (Amar Ujala )


Through Blog Comments

AGRA me TET SANAGRSH MORCHA k dwara 5000 postcard CM Akhilesh Yadav ko likhne ka abiyaan chalya jayega tatha Distric Majistrate (DM) ko gyapan diya jayega..sabhi tet pass se anurodh hai ki wo adhik se adhik sankhya me SHAEED SMARAK PARK SANJAY PLACE SUBAH 11 AM par pauchne ka kast kare tatha apna sehyog de..AAPKA SEHYOG AWASAK HAI... CONTACT- Mr. Devesh Diwedi 8533930591 Joint President Agra Mandal

------------
14/03/12 k0 11 am par gandhi udhyan bareilly me sabhi uptet pass log jarur ayen,kal ek paidal march hoga aur gypan diya jayega UPTET GROUP

------------
20 MARCH KO LUCKNOW CHALO tet holder kare pukar,teacher banna hai adhikar. TET radd hone ka arth hai ki CORRUPTION ki jeet, aur HUM corruption ko jeetane nahi dege & tet ko BACHAYE ge DO or DIE ka sawal hai, ye ANDOLAN AITIHASHIK hoga ... forward to all DISTRICTS through MOB. SMS


----------------
15 march ko akhilesh le raha hai isliye 15 march ko jaida se jaida candidates ko luckhnow jana chahiye aur apni maang rakhni chahiye

-------------
Dosto tet cancle ho to court chalne ko taiyar raho koi mera saath de na de mai apni corban copy ke saath govt ko court me ghasitunga and proove that ki ye number meri mehnat ke hai dhandhli ke nahi abdhesh sharma 9808866956
-----------
hum sabhi tet pass abhyarthi 15 march ko lucknoow ja rahe hai jo abhyarthi is andolan ka hissa banana chahate hai pure pradesh se lucknow ki dharati par unaka swagat hai .hum log ye chahate hai ki tet pass har abhyarthi is subh kam me apni ahuti de jisase tet rupee hawan ka fal prapt ho sake KUSH KUMAR GUPTA (TET CHHATRA SANGHARSH MORCHA VARANASI MANDAL)
-------------
sabhi jila tet presidents se anurodh hai ki apne mobile no jaroor likhe jisse contact kar ek state level par sangathan banaya ja sake ..please no jaroor likhe..By mahoba presedent tet no 9451934220 // 9606045554
*****************
New comments by Blog Visitors -
Aaj 14-03-2012 ko Hardoi me co.Garden me टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले काफी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ekatrit hue aur shanti march ka aayojen kiya.Shanti march D.M chaurahe se hota hua numaish chauraha,Bada Chauraha Cinema Chauraha aur fir kachehri hota hua co.garden aakar samapt hua.shanti march ke dauran टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी badi hi salinta ke sath hanthon me parche aur bainer lekar Hardoi ki sadkon par shanti se apane dard ko bayan karte rahe. Amit Shukla

----------------
aaj 14-03-12 ko Hardoi me TET uttirna 500 se 600 students ne sri Avneesh Yadav ji ki adhykshta me sadk par utarkar shanti march nikala aur sarkar aur nyaypalika se nyay manga.

------------
15 march ko 9:30 kanpur ke gandhi park bhool bhag me ek vishal raily ka ayojan hone ja raha hai .... aap sabhi tet pass logo se anurodh hai ki we apni haq ki ladai me jaroor aaiye.... KANPUR WALE TO JAROOR AAYE.. CONT .8400643603 . 8756011833 ....9336003746




UPTET Gorakhpur : Remaining TET Mark-sheets / Certificate shall be distributed from 21st April 2012



टीईटी के बचे हुए अंकपत्र अब 21 अप्रैल से होंगे वितरित
(UPTET Gorakhpur : Remaining TET Mark-sheets / Certificate shall be distributed from 21st April 2012 )

गोरखपुर (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के अंकपत्र का वितरण 17 फरवरी से 06 मार्च तक जिन विद्यालयों से किया गया है इसी तारतम्य में आगे भी शेष अंकपत्रों का वितरण 21 अप्रैल 12 से 15 मई 2012 तक प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक उन्हीं विद्यालयों से पूर्व में अंकित अनुक्रमांकों के अनुसार वितरित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक (शिक्षा)प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 16 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर मंगलवार को जेडी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञाप्ति निरस्त कर दी गई है। क्योंकि परीक्षाओं के बीच में अंकपत्र वितरण का कार्य यदि कराया जाएगा तो इससे परीक्षाओं में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इसलिए अब अंकपत्र 21 अप्रैल से विद्यालयों से वितरित होंगे। अंकपत्र प्राप्त करने के लिए प्रवेशपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा तथा टीईटी का अंकपत्र मूलरूप से प्राप्त करने का प्रमाणपत्र भी छात्रों द्वारा विद्यालयों को देय होगा। हालांकि दूसरी तरफ विद्यालय अंकपत्रों के वितरण के लिए अब तैयार नहीं हैं तथा वे शिक्षा विभाग पर दबाव बना रहे हैं कि अंकपत्र वापस ले लिए जाएं तथा कार्यालय से वितरित किये जाएं।


News : rashtriyasahara.samaylive.com

UPTET : अध्यापकों की भर्ती की गूंजी आवाज



अध्यापकों की भर्ती की गूंजी आवाज



मऊ : टीईटी के अंक को ही चयन का आधार मानते हुये तत्काल प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरु की जाये। कड़ी मेहनत कर टीईटी की परीक्षा क्वालीफाई करने के बावजूद अभी तक मौका नहीं दिया गया।

जो लोग इस परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त कर पाये वे ही बीएड एवं अंक पत्रों के मा‌र्क्स जोड़ने की आवाज उठा रहे हैं। यह बातें टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की मंगलवार को हुई बैठक में कही गयी। जीवन राम छात्रावास के प्रांगण में हुई बैठक में कमलेश कुमार ने बताया कि हम लोग परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये। बावजूद अध्यापक नहीं बनाया जा रहा है। प्रमोद प्रजापति ने कहा कि नई सरकार में उनकी मांगे पूर्ण हो, हम सभी की यही आशा है। इस मौके पर राजीव यादव, विनोद यादव, विनोद कुमार, सुधीर कुमार, समीर कुमार, विपिन कुमार, संजय, विरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (13.3.12)

UPTET Lalitpur : TET Candidates made Demonstration , And submitted Memorandum to SDM



टीईटी परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन
(UPTET Lalitpur : TET Candidates made Demonstration , And submitted Memorandum to SDM )

सिलावन (ललितपुर)। टीईटी संघर्ष मोर्चा महरौनी इकाई ने परीक्षा रद्द न करने व शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने को लेकर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया। बाद में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

बैठक में संयोजक आलोक व्यास ने कहा कि लंबे समय से बेरोजगार शिक्षक बनने का सपना संजोए हैं। टीईटी के जरिए सपना साकार हो रहा था कि परीक्षा घोटाले में फंस गई। इसके चलते सफल परीक्षार्थियों के चेहरे मुरझा गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा निरस्त होने से सफल परीक्षार्थियों का भविष्य खराब होगा। इसके पहले परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


News : Amar Ujala (14.3.12)

Thoughts of Blogger on Jagran Blog ( Mr. Manoj Kumar Singh 'Mayank' )


भद्दा मजाक

Thoughts of Blogger on Jagran Blog ( Mr. Manoj Kumar Singh 'Mayank' )

अब तक परिस्थितियां बहुत ही बदल चुकी हैं|आज योग्यता पर संकट है और अयोग्यों ने सारे विधान को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं|न्यायपालिका का आश्रय लेकर टीइटी की वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह खड़े किये जा रहे हैं|

मीडिया को भी बरगलाया जा रहा है और खेद का विषय है की मीडिया ने जिस तरह की नकारात्मकता इस परीक्षा को लेकर दर्शायी है उससे लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ से टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मोहभंग होता जा रहा है|”नहीं दरिद्र सम दुःख जग मांही” और बुभुक्षितं कीं न करोति पापं” की तर्ज पर टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एक बड़ा वर्ग आंदोलन की राह पकड़ने पर आमादा है|कई सभाओं में खुलेआम आत्मदाह की धमकी दी जा रही है|

आंदोलनकारी अभ्यर्थियों में से अधिकांश अंदर से निराश और टूटे हुए नजर आते हैं|यह तीव्र विप्लव का संकेत हैमैंने देखा है की अनेक ऐसे अभ्यर्थी हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और जिनके आने से वास्तव में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आने की संभावना है|

ख़बरों के मामले में जल्दबाजी के चक्कर में एक प्रतिष्टित समाचार पत्र ने अभ्यर्थियों के मन में जिस तरह के संशय का निर्माण किया है उसके लिए उस पर मानहानि का मुकदमा चलाया
जाना चाहिए|

आज प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में १ लाख ९० हजार शिक्षकों की आवश्यकता है|मात्र इस वर्ष तकरीबन ८० हजार शिक्षक सेवामुक्त हो जायेंगे|

इस तरह इस प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान कैसे चलेगा यह राम ही जाने|उत्तर प्रदेश का शिक्षा विभाग याचिकाओं का दंश झेल रहा है|  इनमे से कुछ याचिकाएं तो केवल प्रचार पाने के लिए अथवा दुर्भावनाओं से प्रेरित होकर प्रक्रिया में जानबूझ कर अडंगा लगाने के उद्देश्य से दायर की गयी हैं और कुछ याचिकाएं ऐसी हैं जिनमे वास्तव में गंभीरतम समस्या परिलक्षित होती है किन्तु वे साक्ष्यों के अभाव में दम तोड़ देती हैं|
देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा के अलग अलग मानदंडों का होना इसी तरह की एक समस्या है जिस पर किसी ने भी कभी भी गंभीर होकर विचार नहीं किया|उदहारण के लिए कई
राज्यों में प्रशिक्षित स्नातक प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान के लिए अभ्यर्थी के भूगोल,राजनीती शास्त्र,इतिहास और अर्थशास्त्रमें से किसी भी एक विषय के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक होने को मान्यता दी गयी है और कई राज्यों में इनमे से दो विषयों के साथ स्नातक को अर्ह माना गया है|क्या यह विसंगति नहीं है
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब बी.एड. डीग्री धारकों को अर्ह नहीं माना जा  रहा है,क्या २०१२ आते ही बी.एड. डीग्री धारक अयोग्य हो गए हैं?    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में टीइटी प्राप्तांको को ही चयन का आधार माना गयाइस पर अकादमिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किन्तु टीइटी परीक्षा में असफल लोगों का तर्क है की टीइटी प्राप्तांको को चयन का आधार मानना विधि का उल्लंघन है|

यह बात हमारी समझ में नहीं आती|विश्व के समस्त देशों में किसी भी सेवा के लिए चयन का आधार प्रतियोगी परीक्षाएं ही हुआ करती हैंक्या उत्तर प्रदेश की विधि संहिता इस नियम का अपवाद बनना चाहती है?यदि हांतो यह सरासर अन्याय है|चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से यह कहा गया था की वह सत्ता में आते ही टीइटी को निरस्त कर देगी|उस समय वजह अनुत्तीर्ण छात्रों का मत पाना ही रहा होगा और इस तरह की लोक लुभावन चुनावी घोषणाओं के दम पर आज समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीती में सत्ता के शीर्ष पर है,किन्तु क्या ऐसा करना लोक कल्याणकारी होगा?कदापि नहीं|

कतिपय असफल विद्यार्थी इस परीक्षा में संजय मोहन द्वारा की गयीं धांधलियों के आधार पर इस परीक्षा को निरस्त किये जाने की मांग करने लगे हैं|आज हालत यह हो गयी है की शिक्षा से
नितांत असंबद्ध लोग भी युपीटीइटी को जानते हैं और उसमे तथाकथित घोटाले की चक्कलस में आसमान सर पर उठाये हुए हैं|
सच पूछिए तो इस परीक्षा में कोई धांधली हुई ही नहीं|वास्तविकता तो यह है की इतने बड़े पैमाने पर और इतनी सफल परीक्षा तो आज तक हुई ही नहीं|प्रत्येक अभ्यर्थी को उत्तर पुस्तिका के OMR शीट की कार्बन प्रतिलिपि साथ ले जाने को मिली ताकि अभ्यर्थी स्वतः और बाद में परिषद द्वारा जारी उत्तर कुंजी से अपने उत्तरों का मिलान कर स्वतः संतुष्ट हो सके अब इस पर भी यदि कोई यह कहे परीक्षा में धांधली हुई है तो फिर उसकी बुद्धि का भगवान ही मालिक है|संजय मोहन ने जो कुछ भी किया परीक्षा के बाद माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में किया और सुनने में आ रहा है की इस आदेश का लाभ उठा कर कतिपय अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाये गए|हालांकि मैंने स्वतः हजारों अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक जांचे और किसी भी अभ्यर्थी के अनुक्रमांक में मुझे कोई भी अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को नहीं मिलाअब प्रश्न यह उठता है की यह कैसी धांधली है जिसमे अंक बढ़ाने के लिए पैसे भी लिए जाएँ और दाता के अंकों में इजाफा भी न हो|
अनुत्तीर्ण छात्रों के पास इसका भी जवाब हैउनका कहना है की धांधली अत्यंत ही न्यून स्तर पर हुई है और किसी के मुताबिक ८०० तो किसी के मुताबिक १५० अभ्यर्थी लाभान्वित हुए हैं|यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है की परीक्षा में २ लाख ७० हजार अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर पर सफल घोषित किये गए हैं और यदि कहीं कोई धांधली हुई है तो लाभार्थी इन दो लाख सत्तर हजार अभ्यर्थियों में से ही कोई होगा|अब मजे की बात यह है की शासन के पास अभ्यर्थियों का उत्तर पत्रक और अभ्यर्थी के पास उसकी कार्बन कॉपी हैकुछेक लोगों का कहना है की संजय मोहन के पास से ८०० अभ्यर्थियों की सूची भी बरामद हुई है और
लाभार्थी यही है|यदि इस बात में सत्यता है तो क्या परीक्षा निरस्त किये बिना उन ८०० अभ्यर्थियों  के  उत्तर पत्रक का पुनर्मूल्यांकन नहीं करवाया जा सकता?

Tuesday, March 13, 2012

UPTET Gorakhpur : Strong Demonstration of TET Passed Candidates in Gorakhpur


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज
(UPTET Gorakhpur : Strong Demonstration of TET Passed Candidates  in Gorakhpur)

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा
गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से जल्द ही उनकी नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री चुने जाने के लिए बधाई देने के साथ टीईटी नियुक्ति में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया के निस्तारण कराने में सहयोग देने की मांग की गई है।

सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले काफी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पंत पार्क से पैदल मार्च करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। इसके पूर्व पंत पार्क में बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि सपा की सरकार युवाओं के बल पर बनी है। अगर बदले की राजनीति के तहत भर्ती प्रक्रिया में प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो टीईटी अभ्यर्थी व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सपा ने सदैव शिक्षकों का सम्मान किया है। इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव, आनंद, राकेश चौधरी, दिलीप वर्मा, सूर्यभान ज्ञानेश, शैलेष, नीलम, कुसुम पांडेय, कविता, शिल्पी, प्रभात शुक्ला, प्रदीप आदि शामिल थे


News : Amar Ujala (13.3.12)

UPTET Allahabad High-court : Candidate's Application along-with ORIGINAL DRAFT returned back, while Applications containing Xerox copies reached, therefore court give direction to UP Edu. Dept. to accept her Application


UPTET Allahabad High-court : Candidate's  Application along-with ORIGINAL DRAFT returned back, while Applications containing Xerox copies reached, therefore court give direction to UP Edu. Dept. to accept her Application

See Case Details  : -
---------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 10087 of 2012

Petitioner :- Smt. Seema Gupta
Respondent :- State Of U.P. & Another
Petitioner Counsel :- Sunita Singh Chauhan,I.P. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
The only grievance of the petitioner is that she has submitted application form for Teacher Eligibility Test in different districts. Only along with one application form in one district original copy of bank draft remitting fee, so deposited, was submitted and in other districts photostat copy of above bank draft is appended. The District in which form along with original copy of bank draft was submitted was served late and therefore it has been returned to the petitioner from the said district. She submits that the district in which her application reached in time i.e. respondent no.2, may be directed to accept the original bank draft.
Learned Standing Counsel fairly stated that since there is no fault on the part of petitioner, the same may be accepted.
In view of the facts and circumstances of the case, the writ petition is disposed of permitting petitioner to submit original bank draft, copy whereof was appended by him along with application form sent to respondent No.2, by 14th March, 2012 and in case aforesaid bank draft is produced by that date, the respondent No.2 shall accept the same.
Order Date :- 1.3.2012
KA 





Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1725839

UPTET Lakhimpurkhiri : Stay should be removed from Recruitment at the earliest



भर्ती पर रोक तत्काल हटवाई जाए



(UPTET Lakhimpurkhiri : Stay should be removed from Recruitment at the earliest )

लखीमपुर, यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ने बैठक कर अभ्यर्थियों की भर्ती पर लगी रोक को तत्काल हटवाए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि चयन प्रक्रिया पहले की ही तरह नहीं की गई तो अभ्यर्थी सड़कों पर उतरेंगे तथा आंदोलन को बाध्य होंगे।

यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक देवेश चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए और संघ की सदस्यता ली।
बैठक में मांग की गई कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 निर्धारित टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार मानकर 30 नवंबर को जारी विज्ञप्ति के आधार पर चयन किया जाए। संघ की आगामी बैठक 18 मार्च को प्रात: 11 बजे विलोबी मेमोरियल हाल में होगी। बैठक में उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, विधिक सलाहकार बूटा सिंह, महामंत्री पंकज राज, उप महामंत्री असलम, संयुक्त मंत्री लक्ष्मीकांत, कोषाध्यक्ष रंजीत दीक्षित, मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा व अन्य सदस्य साधना मिश्रा, पूजा गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, रचना पाण्डेय, मीना समेत कई अभ्यर्थी उपस्थित थे।


News : Jagran (11.3.12)

UPTET : Candidates demanded to Start Recruitment Process at the Earliest.



रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग तेज


UPTET : Candidates demanded to Start Recruitment Process at the Earliest.

We will see -  How Government / Judiciary of India will solve this problem. And it shows how much efficient of our system  ? 


उन्नाव, जागरण संवाददाता : प्रदेश में सत्ता परिर्वतन के बाद अब यूपीटीईटी प्रशिक्षु अपना भविष्य अंधकार में देख आंदोलन करने की रणनीति बना चुके हैं। सोमवार को इसी इरादे से यूपीटीईटी के लगभग दो सैकड़ा प्रशिक्षु सड़क पर उतरे और पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीएसए व एसडीएम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही भर्ती में शैक्षिक योग्यता की जगह टीईटी परीक्षा की मेरिट को आधार बनाया जाये।
यूपीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे प्रशिक्षुओं ने सोमवार को अम्बेडकर पार्क स्थल से चलकर कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला। इसी बीच प्रशिक्षुओं ने प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों ने अपने काले कारनामों के चलते भर्ती प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर दिया। इससे प्रशिक्षुओं का लगातार शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है।
संरक्षक अमित त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार को हम सभी का हित देखते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करायी जाये ताकि हम सभी को रोजगार मिल सके। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर हो, क्योंकि सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया में काफी बड़ा अंतर है। यदि सरकार ने जल्द इसका फैसला लिया तो तीन लाख बेरोजगारों को रोजगार एक साथ मिल जायेगा।
इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उपजिलाधिकारी सदर अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव व बीएसए राजेश कुमार वर्मा को एक चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इससे पहले हुई टीईटी प्रशिक्षुओं की सभा को जिला शैक्षिक संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण त्रिवेदी व वरिष्ठ नागरिक संघ के महामंत्री एच.सी. तिवारी ने भी सम्बोधित किया।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शशि सिंह, सारिका, गरिमा दुबे, प्रतीक्षा द्विवेदी, प्रीती सिंह चौहान, शिवांगी शुक्ला, विवेक बाजपेयी, देवेंद्र सिंह, अनूप कुमार गौतम, रमाकांत, महेश लोधी, अतुल गिरी, शिवम् शुक्ल आदि मौजूद रहे।


News : Jagran (12.3.12)

टीईटी उत्तीर्ण आवेदक भी भड़के



टीईटी उत्तीर्ण आवेदक भी भड़के


Quote : Have you heard about - Andher Nagri Chopat Raja 


Convicted persons in TET should be punished and honest candidates should get justice else people will Mock on System.
No Exam is 100% Pure, If somewhere cheating found then entire exam cancellation , cancellation of entire system , cancellation of everything leads to What ?



हरदोई। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण के आधार पर शिक्षक चयन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग पर अड़े उत्तीर्ण आवेदकों के विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। रविवार को आवेदकों ने बैठक कर रणनीति तैयार की, वहीं सोमवार को कलक्ट्रेट में एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने चयन प्रक्रिया  शासनादेशों के अनुसार कराने की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।

इसके लिए राज्यपाल को संबोधित एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। शासनादेश के अनुसार जारी विज्ञप्ति को लागू कराने तथा लंबित प्रशिक्षु की प्रक्रिया को पूरी कराने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों आवेदकों ने आवाज बुलंद की। टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कुछ अराजकतत्वों व अनुत्तीर्ण आवेदकों की द्वेषभावना के कारण आपत्तियां लगाकर चयन प्रक्रिया को बाधित कर दिया गया और चयन प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि शासनादेशों के अनुसार उत्तीर्ण आवेदकों का चयन किया जाना था, पर शासनादेशों की अवमानना कर दी गई। 

उन्हाेंने शासनादेशों की अवमानना करने वाले लोगों को कठोर दंड देने तथा चयन प्रक्रिया निरस्त न करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया निरस्त होने से दोषियों को बल मिलेगा तथा उत्तीर्ण आवेदकों को हताशा। उन्होंने शासनादेशों में किसी प्रकार का परिवर्तन न करने तथा विज्ञप्ति के अनुसार तथा एनसीटीई द्वारा दिए गए दो महीने के समय के अंतर्गत ही चयन पूरा करने की मांग की। टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने राज्यपाल को संबोधित प्रार्थना पत्र डीएम को देकर चयन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। इस दौरान पिंकल यादव, बृजेश कुमार, ज्योति गुप्ता, देवेश सिंह गौर, तारिक शफी खां, जुबैर, आदित्य कुमार, अनिल पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, अवनीश यादव व शिखा पाल आदि मौजूद थे। 

News : Amar Ujala (13.3.12)

TET Candidate Marched for Justice


टीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस



Why honest Candidate bear punishment of Wrongdoers.
It is Mockery of System and Playing with the life TET candidates.
Convicted candidates names should also disclose to public and how many of them they are. What have they done.


टीईटी प्राप्तांक के आधार पर शिक्षक भरती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
संकल्प लिया, बेरोजगारी भत्ता के लिए लाइन नहीं लगाएंगे

वाराणसी। टीईटी परीक्षा 2011 में गड़बडि़यों की शिकायत और जांच के चलते भरती प्रक्रिया में आ रही अड़चनों से परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बेचैन हैं। सोमवार को टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पर सभा की। मांग की कि टीईटी प्राप्तांक के आधार पर ही भरती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। शासन के कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का दंड हम अभ्यर्थी क्यों भुगते। फैसला लिया गया कि 15 मार्च को अखिलेश यादव से लखनऊ में मिलकर इस मामले का हल निकालने की मांग की जाएगी।
सभा के पश्चात भरती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन के अफसर को पत्रक दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही अखिलेश यादव भरती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की घोषणा करें। सभा के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार इस मामले में हीलाहवाली करती है तो टीईटी अभ्यर्थी गुर्जरों से भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। संकल्प लिया कि टीईटी अभ्यर्थी रोजगार लेंगे बेरोजगारी भत्ता के लिए लाइन नहीं लगाएंगे। सभा के पश्चात मांगों से संबंधित नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। सभा को संदीप सिंह, अमरनाथ कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, सूर्य किशोर यादव, जयप्रकाश यादव, इंद्रजीत पटेल, अरुण कुमार सिंह, श्रीमती रंजना सिंह, सतीश मौर्या, जटाशंकर, रीता मौर्या, एसपी मौर्या आदि ने संबोधित किया।



News : Amar Ujala (13.3.12)

UPTET : TET Exam May Be Cancelled



निरस्त होगी टीईटी !


(UPTET : TET Exam May Be Cancelled )


A Big Question is - How many candidates have been Convicted / Caught. If Scam really took place
then why a single candidates involvement not comes to public. Both are guilty Giver & Taker of unethical Money, And only WRONGDOER should be punished. A lots of  People have faith on Government else We all are in Jail as some thieves are caught in a City and whole citizens are responsible for it.
This is Mockery of System.

But in AIIMS Exam, Cheating and Paper Out scam clear and it was NOT cancelled.

Cancellation of UPTET Exam is a Mockery to Honest Candidate and Harrasment of them. People are thinking about their problems.


And I felt - Responsibility of Media is to help in getting Justice of Honest Candidates.


-चुनावी सभा में अखिलेश यादव कर चुके हैं घोषणा
लखनऊ, जागरण ब्यूरो : प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक बनने का ख्वाब देख रहे प्रदेश के लाखों नौजवानों के लिए निराशा का सबब और बसपा सरकार के लिए गले की हड्डी बनी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को निरस्त करने के बारे में अब सपा सरकार ही फैसला करेगी। टीईटी को लेकर विवादों की फेहरिस्त और शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार आयोजित की गई इस परीक्षा में जिस तरह से भ्रष्टाचार उजागर हुआ, उसे देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि सपा सरकार इसे निरस्त करेगी। प्रदेश के नये मुख्यमंत्री चुने जा चुके अखिलेश यादव अपनी चुनावी सभा के दौरान कह भी चुके हैं कि यदि सपा सरकार आयी तो टीईटी को निरस्त किया जाएगा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार टीईटी आयोजित की गई थी। टीईटी के आयोजन की जिम्मेदारी यूपी बोर्ड को सौंपी गई थी। टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक चयन का आधार बनाया गया था। इसे लेकर भी विवाद खड़ा हुआ क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीईटी को सिर्फ पात्रता परीक्षा माना था। 13 नवंबर को आयोजित टीईटी का परिणाम 25 नवंबर को घोषित किया गया। पैसे लेकर परीक्षा परिणाम में धांधली उजागर होने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत कई लोग जेल भेजे जा चुके हैं। उधर एक याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने भी शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी है। टीईटी को लेकर हाल ही में अपर कैबिनेट सचिव रवींद्र सिंह के कार्यालय में बैठक हुई थी। बैठक में शासन और शिक्षा विभाग के ज्यादातर अफसर ने टीईटी को निरस्त करने का मत जाहिर किया। इसके बावजूद टीईटी को लेकर बैठक में कोई सर्वसम्मति नहीं बन पायी।
वजह यह थी कि टीईटी को लेकर पहले ही शर्मसार हो चुकी सरकार के आला अधिकारी परीक्षा को निरस्त किये जाने से उपजने वाली परिस्थिति के सभी पहलुओं पर गौर करना चाहते हैं। उन्हें यह भी आशंका है कि टीईटी को निरस्त किये जाने से परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। परीक्षा निरस्त किये जाने पर अभ्यर्थियों को फीस की धनराशि लौटानी पड़ी तो यह भी सिरदर्द साबित होगा। अफसर इस बात को लेकर भी असमंजस में हैं कि टीईटी को निरस्त करने से पहले अदालत की अनुमति ली जाए या नहीं। कार्यवाहक सरकार वैसे भी कोई नीतिगत निर्णय नहीं कर सकती। इन हालात में इस बात के प्रबल आसार हैं कि टीईटी को रद करने का फैसला अब सपा सरकार ही करेगी।

News : Jagran (13.3.12)
************************
A Big Question is - How many candidates have been Convicted / Caught.
But in AIIMS Exam, Cheating and Paper Out scam clear and it was NOT cancelled.

Cancellation of UPTET Exam is a Joke to Honest Candidate and Harrasment of them. People are thinking about their problems.

Sanjay Mohan's Bail Plea Rejected



संजय मोहन की जमानत अर्जी हुई खारिज

(Sanjay Mohan's Bail Plea Rejected  )

कानपुर। टीईटी घोटाले के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है। कहा कि जमानत देने के लिए न्याय संगत और उपयुक्त आधार नहीं है।
अकबरपुर पुलिस ने गत 7 फरवरी को लखनऊ में संजय मोहन को गिरफ्तार किया था। उनके पास से टीईटी में पास कराने के लिए परीक्षार्थियों से वसूले गए 4,86,900 रुपये और पांच पेज की 167 परीक्षार्थियों की सूची बरामद की गई थी। सोमवार को प्रभारी जिला जज/एडीजे 1 रमबाई नगर राकेश कुमार की कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।


News : Amar Ujala (13.3.12)

Monday, March 12, 2012

UPTET : B. Ed Degree Holders Are NOT Eligible for PRT Recruitemt in New TET Exam ?



नई प्रक्रिया से बाहर होंगे बीएड डिग्रीधारक ?


(UPTET : B. Ed Degree Holders Are NOT Eligible for PRT  Recruitemt in New TET Exam ? )


सहारनपुर : टीईटी की नई प्रक्रिया से बीएड डिग्रीधारक बाहर हो जाएंगे। अगली परीक्षा कब होगी? यह अभी तय नहीं है। बीएड को प्रक्रिया में शामिल करने की समय सीमा 
31 दिसंबर 2011 निर्धारित की गई थी। हिचकोले खा रही मौजूदा प्रक्रिया का भविष्य नई सरकार तय करेगी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया गया है। तैयार गाइडलाइन में प्रक्रिया को पात्रता की श्रेणी में शामिल किया गया है। प्रदेश में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा पात्रता परीक्षा में बदलाव कर नियुक्ति का आधार मेरिट कर दिया था। इसके अनुसार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदन पत्र मांगे गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में 800 पदों के सापेक्ष 1.15 लाख से अधिक आवेदन पत्र पहुंचे हैं।
टीईटी में हुए घोटाले के आरोप में निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन सहित एक दर्जन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रक्रिया में विसंगति को लेकर हाईकोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। चयन प्रक्रिया के आधार में कोई बदलाव होगा या नहीं। इसका फैसला नई सरकार पर निर्भर करेगा।
दूसरी ओर इसी के साथ अब अगली टीईटी प्रक्रिया को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। टीईटी की गाइडलाइन में बीएड डिग्रीधारकों को 31 दिसंबर 2011 तक ही प्रक्रिया में अर्ह माना गया था। बताते चलें कि सीटीईटी की जनवरी में हुई परीक्षा में बीएड डिग्रीधारकों को अर्हता की श्रेणी से बाहर किया जा चुका है। प्रदेश में अगली टीईटी कब होगी यह अभी साफ नही है। नियमावली के मुताबिक प्रदेश सरकार एक वर्ष में तीन बार टीईटी परीक्षा करा सकती है। सूत्रों का कहना है कि राज्यों को मार्च 2015 तक टीईटी नियमावली को शिथिल करने की छूट हासिल है ऐसा शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने के लिए किया जा सकता है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी के प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना है कि टीईटी प्रक्रिया के संबंध में अभी तक उन्हें कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

News : Jagran (12.3.12)


प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए किया प्रदर्शन


प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए किया प्रदर्शन

जौनपुर। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग लेकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द से जल्द रोकी गई भर्ती प्रक्रिया बहाल न हुई बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। टीडी कालेज के पास स्थित मारुति मंदिर पर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण छात्र संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि बीएड डिग्री धारक बेरोजगारों ने टीईटी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की। कोचिंग और किताबों पर हजारों रुपये खर्च किए। इस बीच प्रदेश सरकार ने 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा भी की। लेकिन हाईकोर्ट की तरफ से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। अभ्यर्थियों ने मांग की कि बेरोजगारों के हित में उच्च न्यायालय जल्द से जल्द कोई फैसला सुनाए। साथ ही राज्य सरकार भी इस संबंध में पहल करे। बैठक में उपस्थित टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश के नवनिर्वाचित युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उन्हें ढेरों उम्मीदें है। बेरोजगारों की तरफ ध्यान देकर जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू कराएं। कहा कि भर्ती प्रक्रिया में और विलंब हुआ तो टीईटी पास बेरोजगार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मांगों के समर्थन में बेरोजगारों ने नारेबाजी की।


News : Amar Ujala  (12.3.12)

UPTET : Hope for Re-conduction of TET Exam



टीईटी परीक्षा दुबारा होने की आस जगी



(UPTET :  Hope for Re-conduction of  TET Exam )


प्रदेश में सवा तीन लाख शिक्षकों की कराई जाये भर्ती
अखिलेश ने टीईटी दुबारा कराने की घोषणा की थी
बबराला भीम नगर : बीएड बेरोजगार संघ ने प्रदेश में सपा सरकार पूर्ण बहुमत से आने पर हर्ष व्यस्त किया गया। डिग्रीधारियों को अब टीईटी परीक्षा के दुबारा कराने की आस जगी है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीईटी परीक्षा धांधली की भेंट चढ़ने पर कहा था कि सत्ता आने पर परीक्षा निरस्त कर दुबारा कराई जाएगी। साथ ही आगे टीईटी परीक्षा समाप्त कराने की बात कही थी। प्रदेश में सपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्तासीन हुई है तो डिग्रीधारियों में आस जगी है।
डिग्रीधारियों ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली करने वाले बेनकाब होंगे। टीईटी परीक्षा दुबारा कराई जायेगी। प्रदेश में सवा तीन लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जायेगी। सपा सरकार नियुक्तिया कर शिक्षकों का विद्यालयों में चला आ रहा टोटा समाप्त कर सर्व शिक्षा अभियान को पूर्ण रूप प्रदान करेगी। बैठक में धर्मवीर सिंह, अनुरूद्ध कुमार, संजय शर्मा, राजेश कुमार, विशाल यादव, किशन लाल आदि उपस्थित थे।


News : Jagran (11.3.12)

टीईटी मोर्चे का संघर्ष का ऐलान


टीईटी मोर्चे का संघर्ष का ऐलान


फर्रुखाबाद। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवाओं को नौकरी भले ही न मिल पाई हो लेकिन होली मिलन का उत्साह उनमें खूब दिखायी दिया। खुशी के इस त्योहार में गम को भूल सभी ने एक दूसरे को खूब अबीर और गुलाल लगाया। समारोह के बाद युवाओं ने साथियों से लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने का ऐलान कर दिया।
रविवार को उत्सव गेस्ट हाउस परिसर में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया। मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि नई सरकार के सामने वह अपनी समस्याएं पहुंचाएंगे और नौकरी की मांग करेंगे। अध्यक्ष राकेश ने सभी को होली मिलन की बधाई देते हुए कहा कि हमें अब लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने की जरूरत है। सभी के सामने नौकरी का संकट है। परीक्षा पासकरने के बावजूद वह सभी बेरोजगार है। इसीक्रम में कंचन कटियार और कविता शुक्ला ने कहा कि एकता में ही शक्ति है। इस दौरान पंकज गुप्ता, आलोक पाल, बबिता गुप्ता, बसुधा अग्निहोत्री, रागिनी पाल, समीक्षा यादव, सुखवीर सिंह, प्रिंस यादव, दीपक माथुर, राजीव कटियार, शिव कुमार, कृष्णपाल सिंह, आशीष कुमार, प्रियांश मिश्रा, धर्मेद्र त्रिपाठी, कैलाश चंद्र, मनीष दीक्षित, मुनीष सिंह अनिल कश्यप,अवध बिहारी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (12.3.12)