Tuesday, March 20, 2012

UPTET : Government on Backfoot, Decision for TET on 26th


यूपी सरकार बैकफुट पर, 26 को टीईटी पर फैसला
(UPTET : Government on Backfoot, Decision for TET on 26th )

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की नई सरकार के लिए सपा के मंत्री और ब्‍यूरोक्रेट दोनों ही परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर खुद युवा मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी चिंतित हैं। कैबिनेट की पहली बैठक में विभिन्‍न मुद़दों को लेकर जब चर्चा हो रही थी तो ठीक उसी विधान सभा का घेराव करने जा रहे टीईटी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया। खास बात यह रही कि आंदोलनकारियों को हाथों हाथ ले रही पुलिस अचानक उग्र हो गई और उसने हजारों छात्र-छात्रों को जमकर पीटा। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लाठीचार्ज के लिए उच्‍च स्‍तर पर कोई भी जिम्‍मेदारी लेने को तैयार नहीं है जबकि आने वाले दिनों में प्रमुख सचिव स्‍तर के एक अधिका‍री को लाठीचार्ज का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। उधर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने लाठीचार्ज के बाद झूले लाल पार्क में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। जबकि सरकार ने युवाओं पर मरहम लगाते हुए 26 मार्च को वार्ता का समय दिया है। उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार युवाओं की सहानुभूति लेकर पौने तीन लाख आवेदकों को अपने स्‍तर से राहत की सौगात दे सकती है।

टीईटी उत्‍तीर्ण युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। यहां तक कि लाठीचार्ज किसके आदेश पर हुआ,  इसकी भी पड़ताल आनन-फानन में शुरू कर दी गई है। प्रदेश भर के युवाओं को संदेश देने के लिए सरकार की ओर से झूलेपार्क पार्क में आनन-फानन में सुविधाओं का अम्‍बार लगा दिया गया और तो औैर भाषण और बयानबाजी पर भी छूट दे दी गई।

सूत्रों के अनुसार यह सब कुछ सीधे तौर पर मुख्‍यमंत्री के पास रिपोर्ट पहुंचने का बाद किया गया है। शासन की ओर से कैबिनेट की पहली बैठक के मददेनजर झूले लाल पार्क में प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी। जबकि अधिकांश युवाओं ने सीधे विधानसभा की ओर कूच कर दिया। ऐसे में कैबिनेट और प्रदर्शन का समय समान होने के कारण शासन के वरिष्‍ठ अधिकारी ने आनन-फानन में लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। हालांकि मुख्‍यमंत्री को यह रवैया सख्‍त नागवार गुजरा है। शाम को युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाई तो सरकार की ओर से भी पक्ष रखकर युवाओं के प्रति सहानुभूति जताई गई। शासन के उच्‍च अधिकारी ने युवाओं को वार्ता के आमंत्रित कर राहत की सौगात भी दे डाली। फिलहाल युवाओं को सरकार के अगले कदम का इंतजार है।

News : yuvaDastak.com (20.3.12)

UPTET : Thousands of TET Candidates gets Lathicharge


हजारों टीईटी बेरोजगारों पर लाठीचार्ज
(UPTET : Thousands of TET Candidates gets Lathicharge )

Candidate's Demand to Provide them Employment as they possess necessary qualifications for Job as prescribed bu UP Giovernment, And NOT Unemployed Allowance.

What WRONG they did, Why they take Punishment of Wrong Doers.
They did each & every thing as per requirement of UP Government. And Government should clarify their Stand.




लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की नई सरकार से न्‍याय की उम्‍मीद लगाए बैठे टीईटी उत्‍तीर्णों को सौगात में लाठियां मिली। 72 हजार से ज्‍यादा युवा लखनऊ में विधान सभा घेराव के लिएमंगलवार सुबह से ही जुटने लगे थे। दोपहर तक भारी हंगामे के बाद आखिरकार प्रशासन ने पुलिसिया अंदाज दिखाते हुए महाराणा प्रताप चौक पर जुटे युवाओें पर जमकर लाठियां भांजी। विधान सभा की ओर जाने की ओर जिद पर अड़े टीईटी संघर्ष मोर्चा के युवक युवतियों पर पानी की बौछार कर दी। इसके बाद युवक और युवतियों को खदेड़- खदेड़ कर लाठी भांजी गई। इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल भी हो गए हैं।

बवाल के बाद अब टीईटी संघर्ष मोर्चा ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया।


बीती सरकार के कार्यकाल में नवंबर में टीईटी रिजल्‍ट में धांधली के आरोप के बाद प्रक्रिया को रोक दिया गया था। इसके विरोध में 72300 से ज्‍यादा टीईटी उत्‍तीर्ण कोर्ट गए और प्रक्रिया को जारी रखने की मांग की। प्रदेश भर में प्रदर्शन भी हुए। बीते सप्‍ताह टीईटी उत्‍तीर्णों ने राज्‍य मंत्री अभिषेक मिश्र से मिलकर न्‍याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद जिला मुख्‍यालयों पर प्रदर्शन के बाद मंगलवार को विधान सभा घेराव का कार्यक्रम बनाया गया था। इसी क्रम में लखनऊ के अलावा, कानपुर रमाबाई नगर, इटावा, औरैया, एटा, मैनपुरी, आगरा,मथुरा, गाजीपुर, गोरखपुर समेत प्रदेश भर के 55 जिलों के युवा जुट गए। दोपहर सवा ग्‍यारह बजे छात्रों ने अचानक झूले लाल पार्क में आयोजित सभा को स्‍थगित करके सीधे केकेसी कालेज से विधान सभा की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने यहां पर महाराणा चौक पर बैरिकेटिंग लगाकर छात्रों को रोक दिया। काफी देर तक पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोंक हुई। हालांकि भर्ती प्रक्रिया पर लगे ग्रहण को लेकर छात्र- छात्राएं खासी आक्रोशित थे। काफी देर की जदृोजहद के बाद आखिरकार छात्रों का जत्‍था विधान सभा की ओर कूच करने लगा। इसके बाद पुलिस ने भी अपने सब्र का बांध तोड़ दिया। इसके बाद क्‍या युवक और क्‍या युवती सब पर पानी की बौछार से छात्रों को तितर- बितर कर दिया गया।

पुलिस ने इसके बाद चौक के आसपास की दुकानें हों या फिर शापिंग काम्‍प्‍लेक्‍स यहां पर घुसकर युवाओं को पीटा गया। इसमें गाजीपुर, कानपुर, समेत अन्‍य जिलों से आए कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्रों का कहना था कि वह तो युवा मुख्‍यमंत्री को बधाई देने और न्‍याय की गुहार लगाने आए थे लेकिन यहां पर बदले में लाठीचार्ज मिला है। अब न्‍याय के लिए छात्र-छात्राएं आखिर दम तक लड़ाई करेंगे

News : yuvadastak.com (20.3.12)

UPTET : Lathicharge by UP Police Instead of Justice


टीईटी अभ्यार्थियों को न्याय की जगह लाठी 
(UPTET : Lathicharge by UP Police Instead of Justice )


Many Female Candidates also took part in Demonstration, And some candidates are injured and hospitalized, some are arrested.


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नई सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीणोंü को न्याय तो नहीं मिला लेकिन पुलिस की लाठियां जरूर मिली। टीईटी से जुड़े अभ्यर्थियों ने लम्बे समय से ठप्प पड़ी भर्ती प्रçRया को शुरू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया। लाठीचार्ज में कई टीईटी अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं।

टीईटी भर्ती प्रçRया को शुरू कराने की मांग को लेकर करीब 2000 अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बाद में पुलिस ने पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया। अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल थीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा में धांधली की बातें सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू की गयी थी। जांच के दौरान परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर अनियमितताएं बरते जाने की बातें सामने आई थीं जिसके बाद भर्ती प्रçRया पर रोक लगा दी गयी थी। बहरहाल एक दिन पहले ही नए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने टीईटी भर्ती प्रçRया को लेकर न्यायसंगत निर्णय लिए जाने का भरोसा जताया था।


News : Rajasthan Patrika (20.3.12)

Contents Received from UPTET Candidates through Email


Contents Received from UPTET Candidates through Email



SP comes in power; UP examination applicants lathicharged


UPTET Candidates Demonstration Pics infront of UP Assembly












See Various News : -
SP comes in power; UP examination applicants lathicharged

See Various News Sources :

Lucknow, Mar 20: A number of aspirants who cleared the Teachers Eligibility Test (TET) were today lathicharged by the police when they were heading toward the Vidhan Bhawan. Demanding that the state government not cancel the TET examination, the aspirants gathered from all over the state headed toward the Vidhan Bhawan.

They were stopped by the police from proceeding and when the use of water cannons did not disperse them police resorted to baton charge, official sources said. The aspirants under the banner of TET Passed Sangharsh Morcha demanded that they be immediately employed in primary schools as they had cleared the TET examination.

They later sent a memorandum of their demands to Chief Minister Akhilesh Yadav and sat in a dharna at Jhulela Park. The TET exams was held last year after the arrest of then Director Secondary Education Sanjay Mohan due to alleged discrepancies in the exam and taking money for clearing the names of examinees.

For misdeeds of the officers, 72825 TET passed aspirants should not be targeted, Sangharsh Morcha officer bearer Ganesh Dixit asserted.

PTI
News : oneindia.in
***********************

Samajwadi Party faces its first major law-and-order challenge


Uttar Pradesh's new Samajwadi Party (SP) government Tuesday faced its first major law and order challenge as police and hundreds of TET (Teachers Eligibility Test) candidates demanding immediate recruitment fought pitched battles outside the assembly.


Trouble began when the crowd, carrying placards like "hamare umeed ki cycle aap (you are our bicycle of hope - SP's punchline during the polls)" and shouting anti-SP slogans, started walking towards the Vidhan Sabha and demanded that a senior government functionary talk to them.
They demanded an assurance that there would be an early solution to the TET mess. Pending a probe, announced by the former Mayawati government following charges of large-scale malpractice and favouritism, the selected candidates want the new government to immediately announce their recruitment.
When police officials asked the demonstrators to submit a memorandum and leave, the men and women stuck to their demands following which water cannons were used on the mob. When even that was ineffective, police personnel resorted to canes to disperse the crowd. Eyewitnesses said even the young were brutally hit by the policemen.
As a result, traffic was badly hit on the busy Vidhan Sabha-Railway Station road.
--page 2
Deputy Inspector General (DIG) Lucknow Ashutosh Pandey told IANS that no one had been seriously injured and some protesters got minor bruises.

UPTET : TET Passed Candidates Made Heavy Demonstration in front of UP Assembly in Lucknow


उत्तर प्रदेश में टीईटी बेरोजगारों पर बरसी लाठियां


(UPTET : TET Passed Candidates Made Heavy Demonstration in front of UP Assembly in Lucknow)

Candidates wants government stand for Jobs of TET passed candidates.
As they are eligible for jobs as per norms, notification for teacher jobs. They spend a lot of money and efforts to clear Teacher Eligibility Test.
They want to know - What is the stand of Government as they stressed in such a State of Confusion.

See Various News : -
उत्तर प्रदेश की नई सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्णों को सौगात में लाठियां मिली। नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन के पास लाठीचार्ज और आसूं गैस के गोले छोड़े।

लाठीचार्ज में कई टीईटी अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थी सुबह से ही विधान भवन के पास जमा होने लगे। पुलिस ने उन्हें हटाने कर प्रयास किया तो उन्होंनें धक्का मुक्की की।

पुलिस ने पहले पानी की बौछार करके उन्हें हटाना चाहा लेकिन वे सड़क पर धरना देने लगे। अभ्यर्थियों में बड़ी  संख्या में युवतियां भी थीं। पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने टीईटी अभ्यर्थियों की बहाली पर रोक लगा दी थी।
News : Amar Ujala (20.3.12)
**********

लखनऊःएसेंबली के सामने TET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े अभ्यर्थियों ने लम्बे समय से ठप्प पड़ी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। बेकाबू होते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी और पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया। टीईटी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर करीब 2000 अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बाद में पुलिस ने पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया।

UPTET : Police Lathicharge on TET Candidates


टीईटी की मांग पर मिलीं लाठियां
(UPTET : Police Lathicharge on TET Candidates )


-अध्यापक पात्रता परीक्षा बचाने के लिए अभ्यर्थियों ने शुरू किया आंदोलन
- जिला प्रशासन ने दिया मुख्यमंत्री से जल्द वार्ता कराने का आश्वासन
- अभ्यर्थियों में भी बने गुट, कुछ लौटे, सैकड़ों धरना स्थल पर बैठे

लखनऊ, 20 मार्च (जागरण संवाददाता) : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) निरस्त होने से बचाने के लिए जूझ रहे अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए टीईटी पास अभ्यर्थी चारबाग से विधानसभा होते हुए धरनास्थल जाना चाहते थे

 पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर ही बल प्रयोग कर सभी को रोक लिया। तितरबितर हुई भीड़ यहां से झूलेलाल पार्क पहुंची। एसीएम ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि चार-पांच दिनों में मुख्यमंत्री से वार्ता करा दी जाएगी। देर शाम तक कुछ अभ्यर्थी जिलों को वापस लौट गए वहीं अधिसंख्य वार्ता होने तक क्रमिक धरने पर बैठ गए हैं।
गौरतलब है कि टीईटी में हुए घोटाले और धांधली से राज्य सरकार इसे रद करने की तैयारी में है। इसकी आशंका से टीईटी पास करके शिक्षक बनने का सपना संजो रहे हजारों अभ्यर्थियों को झटका लगा है। टीईटी रद न हो इसलिए अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह दस बजे कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, आगरा, लखीमपुर, बरेली आदि जगह से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी चारबाग स्थित श्रीजय नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर इकट्ठा हुए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन अभ्यर्थी पुलिस घेरा तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। हुसैनगंज चौराहे पर पुलिस बल बढ़ा और अभ्यर्थियों को एक बार फिर रोका गया। आश्वासन दिया गया कि यहीं रुकें मुख्यमंत्री आ रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आधे घंटे तक इंतजार किया लेकिन पुलिस का आश्वासन झूठा निकला तो अभ्यर्थी क्षुब्ध हो गए लेकिन इस बार पुलिस तैयारी से थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला ली गई थी। अभ्यर्थियों ने यहां विधानसभा होते हुए धरना स्थल पहुंचने की योजना बनाई। अभ्यर्थी जैसे ही हुसैनगंज से आगे बढ़े पुलिस ने पानी के प्रेशर से सभी को तितर बितर कर दिया। अभ्यर्थी संभल भी नहीं पाए थे कि उन लाठियां बरसना शुरू हो गईं। पुलिस ने सभी को दौड़ाकर पीटा। कई अभ्यर्थियों ने दुकान में घुसकर खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को दुकान से निकालकर पीटा। अभ्यर्थी यहां तो तितरबितर हो गए लेकिन अलग-अलग रास्तों से वे सभी दोपहर दो बजे तक झूलेलाल पार्क पहुंच गए। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़ गए। देर शाम एसीएम ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जायज है। इस बाबत वह अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता मुख्यमंत्री से कराएंगे। उन्होंने वार्ता कराने के लिए पांच दिनों का समय मांगा है। देर रात तक अभ्यर्थी धरनास्थल पर बैठे रहे।

News : Jagran (20.3.12)

Sunday, March 18, 2012

भर्ती को सड़क पर उतरे टीईटी में सफल अभ्यर्थी

भर्ती को सड़क पर उतरे टीईटी में सफल अभ्यर्थी

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम और प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने भर्ती करने, टीईटी में गड़बड़ी करने वाले अफसरों तथा अन्य के खिलाफ के कार्रवाई समेत 12 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भी डीएम कार्यालय में सौंपा।
इससे पहले उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों प्रतियोगियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में सभा की। वहां से वह जुलूस के रूप में लोक सेवा आयोग, पुलिस लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा चक्काजाम कर दिया। हालांकि तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम छुड़ाया। इसके बाद प्रतियोगी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए तथा नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि टीईटी में हुई गड़बड़ी का दंड उन्हें नहीं दिया जाना चाहिए। वे टीईटी के आधार पर भर्ती करने की मांग कर रहे थे। प्रतियोगियों ने 20 मार्च को लखनऊ में प्रदर्शन की भी घोषणा की। प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद, अभिषेक सिंह, संजय यादव, सुरेशमणि त्रिपाठी, आरसी तिवारी, सुल्तान अहमद, रामबाबू, राजेंद्र चौधरी, उमाशंकर पटेल, अनिल पांडेय, आलोक पांडेय आदि शामिल रहे।

पूर्व के शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने की मांग
बेसिक शिक्षा विभाग में विशिष्ट बीटीसी के तहत पूर्व में हुई भर्तियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता से बाहर रखने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन में समरेंद्र कुमार, गोविंद बल्लभ आदि का कहना है कि एनसीटीई के आदेशानुसार 23 अगस्त 2010 से पहले हुई भर्तियों के अभ्यर्थियों को इससे मुक्त रखा गया है।
------------------------------------
टीईटी के आधार पर चयन का विरोध
इलाहाबाद। सफल अभ्यर्थियों ने जहां टीईटी के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया वहीं इसके विरोध में भी प्रतियोगियों का एक वर्ग खड़ा हो गया है। उप्र विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बीएड बेरोजगार युवकों की शनिवार को चंद्रशेखर पार्क में हुई सभा में इस आधार पर चयन का विरोध किया गया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग का ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना था कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। सभा में अजय त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, अजय यादव, नीरज मिश्रा, विनोद यादव, हरिओम कोरी, आदित्य सिंह, अखिलेश यादव, सरिता यादव, उमा विश्वकर्मा, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (18.3.12)



टीईटी उत्तीर्ण छात्रों का धरना, सड़क जाम

टीईटी उत्तीर्ण छात्रों का धरना, सड़क जाम

पडरौना, कुशीनगर :
टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने शीघ्र नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। मौके पर सक्षम अधिकारी के न पहुंचने से आक्रोशित छात्रों ने कसया-पडरौना मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने आक्रोशित छात्रों का ज्ञापन ले जाम समाप्त कराया।

हुजूम की शक्ल में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए टीईटी छात्र मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए अखिलेश मिश्र ने कहा कि मेहनत व योग्यता के बल पर छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। किंतु कुछ अधिकारियों की गलती के चलते चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में रूक गई। जिससे छात्र मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। धरने को छोटेलाल, राकेश गौतम, विजय प्रसाद, कृष्णानंद चौबे आदि ने भी संबोधित किया। धरना उपरांत मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने हेतु एडीएम कक्ष पहुंचे छात्र उनके मौजूद न होने पर आक्रोशित हो उठे और अर्द्ध-नग्न हो मुख्यालय स्थित कसया-पडरौना मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व सीओ सदर दिनेश कुमार सिंह को मेरिट के आधार टीईटी छात्रों को नियुक्त किए जाने की मांग से जुड़ा ज्ञापन सौंपने बाद आक्रोशित छात्र माने। इस बीच करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम करने वालों में घनश्याम प्रसाद, नवजीवन प्रसाद, जय प्रकाश गुप्त, उमेश यादव, जगदीश यादव, सच्चिदानंद सिंह, प्रमोद कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

News : Jagran (17.3.12)


टीईटी को लेकर फिर लामबंदी तेज

टीईटी को लेकर फिर लामबंदी तेज

शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी एक बार फिर लामबंद होने लगे हैं। प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद रुकी भर्ती प्रक्रिया पर एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। कोई कह रहा है कि टीईटी निरस्त होगी तो कोई कह रहा है कि निरस्त नहीं होगी। फिलहाल प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की उम्मीद को लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं। बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अभ्यर्थी जल्द रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर किसी भी स्तर तक जाने की तैयारी कर रहे हैं।

चयन का आधार बनाए जाने का विरोध
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा को चयन का आधार बनाए जाने का अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। टीईटी सफल अभ्यर्थियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र चालू करने की मांग की अभ्यर्थियों ने टीईटी की मेरिट को सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चयन का आधार बनाए जाने का विरोध किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को केवल पात्रता परीक्षा रहने दिया जाए। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति बनाने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमांशु सिंह, अजय यादव, नीरज मिश्रा, विनोद यादव,
भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा
इलाहाबाद : उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को चंद्रशेखर आजाद पाक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने बैठक की। बैठक के बाद नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की। जिलाधिकारी के न मिलने पर अभ्यर्थियों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। टीईटी सफल अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग के साथ भ्रष्ट अधिकारियों व अन्य लोगों को दंडित करने की मांग की। ज्ञापन में इन्होंने अपनी 12 मांगों को रखा। इस अवसर पर मोर्चे के अध्यक्ष विवेकानंद, अभिषेक सिंह, संजय यादव, सुरेश मणि त्रिपाठी, आरसी तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

News : Jagran (18.3.12)

UPTET : TET Candidates wandering here and there for recruitmen

नियुक्ति के लिए भटक रहे टीईटी अभ्यर्थी

(UPTET : TET Candidates wandering here and there 
for recruitment) 
 
महोबा, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद बीएड बेरोजगार भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से नियुक्ति 
के लिये भटकने को मजबूर है। रविवार को बीएड बेरोजगारों ने बैठक कर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया 
पूर्ण कराने की आवाज बुलंद की। ऐलान किया कि अभ्यर्थी अपने हकों के लिये लखनऊ में आगामी 20 मार्च को 
उपस्थित हो शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग उठायेंगे। 
शहर के आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में हुई बीएड बेरोजगार संघ की बैठक को संबोधित करते 
हुये अखिलेश साहू ने कहा कि अब शांत होकर बैठने का समय नहीं है, अभ्यर्थियों को अपने हकों के लिये 
लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी आगामी 20 मार्च को लखनऊ में भारी से भारी संख्या में पहुंचे।
 बताया कि लखनऊ के झूलेलाल पार्क  में 72 जिलों के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पहुंच एकता का प्रदर्शन करने के 
साथ ही शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कराने की आवाज बुलंद करेंगे। राजेश सोनी ने कहा कि जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती 
तब तक अभ्यर्थी चुप बैठने वाले नहीं है। बैठक में जेपी गुप्ता, शंकरलाल, कृष्णेंद्र कुमार, दीपक कौशल, 
प्रियवंदना, अभिलाषा सोनी, रामफल, सलीम सहित भारी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।

News : Jagran (18.3.12)

UPTET : TET Passed Candidates sent Memorandum to CM

टीईटी उत्तीर्ण ने भेजा सीएम को ज्ञापन

(UPTET : TET Passed Candidates sent Memorandum to CM )


पुरवा, अंप्र : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर अपनी नियुक्ति मेरिट के हिसाब से करने की मांग उठायी है। पुरवा में प्रशिक्षुओं की एक बैठक दौरान टीईटी प्रशिक्षुओं ने कहा कि राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के 72825 पद रिक्त हैं। उन्होंने इस परीक्षा को मेहनत, ईमानदारी से पास की है और शिक्षण के लिए उनका प्रशिक्षण रंग ला सकता है यदि सरकार ऐसे बेरोजगारों को काम करने का मौका दें।
प्रशिक्षुओं ने एक ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को भी भेजा है। टीईटी प्रशिक्षुओं की तैनाती की मांग किया है। प्रशिक्षुओं ने यह भी मांग की कि पूर्व की सरकार ने 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जो कि डायट प्राचार्य के नाम भेजा गया था उसे अभ्यर्थी को वापस करने का वादा किया था किंतु यह वादा सिर्फ वादा तक ही सीमित रहा। मौजूद लोगों में शिवम चौरसिया, शुभम, महेश कुमार, रामशंकर, दीपमाला, सतीश यादव, निर्मला आदि ने संबोधन में कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में प्राइमरी शिक्षक नहीं हैं जिससे प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है और उनका प्रशिक्षण इस कार्य के लिए उपयुक्त है। लोगों ने प्रशिक्षुओं की मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी है।

News :Jagran (17.3.12)

Saturday, March 17, 2012

UPTET 2011 Candidates future may face big problems

UPTET 2011 Candidates future may face big problems

1. New TET exam may be conducted in July 2012
(If NCTE give relaxations then new B.Ed candidates can appear in TET exam and can increase competition) and new candidates can also ask their selection.
2. If recruitment process change then TET Merit holder can face problems.
3. If highcourt matter continues for a long time then it can create many problems as so many TET exams can by conducted and new candidates also demand for their for selection.

However, It is not easier for Govt. also to discard curent process. But new situations can be develop as time passes.

नियुक्ति के लिए टीईटी चयनित अभ्यर्थी परेशान



नियुक्ति के लिए टीईटी चयनित अभ्यर्थी परेशान


(UPTET : TET Candidates worried for their Recruitment )

आजमगढ़: बेरोजगारी भी बड़ी खराब चीज है। बेरोजगारी से निजात पाने के लिए बेरोजगार क्या नहीं करते हैं। जब परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तो उनमें एक अलग तरह की आस जग जाती है लेकिन परीक्षा पास करने के बाद जब नियुक्ति नहीं होती है तो वह परेशान हो जाते हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो टीईटी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए परेशान नहीं होते। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों ने नई सरकार का गठन होते ही जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। आजाद यादव व शिवधन यादव ने कहा कि सरकार उनके बेरोजगारी का दर्द जरुर समझेगी। बेरोजगारी के कारण उनके सामने अनेकों तरह का संकट उत्पन्न हो गया है। पूर्व की सरकार ने परीक्षा तो करा दिया लेकिन नियुक्ति नहीं किया। इसके कारण वह काफी परेशान हैं। यदि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति शीघ्र नहीं की गयी तो सभी चयनित अभ्यर्थी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश सरोज, रामू, पीएन मौर्य, सोनू चौधरी आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (16.3.12)

UPTET Shajhanpur : TET Passed Candidates Demonstrated in Collector office



-टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्श


(UPTET Shajhanpur : TET Passed Candidates Demonstrated in Collector office )


शाहजहांपुर : टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारकों ने अपने भविष्य पर सवालिया निशान के खिलाफ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नई सरकार से उम्मीद बांधते हुए उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा।
यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक सभा का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। सभा की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए सतीश ने कहा कि नवनिर्वाचित सरकार से टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारकों को बहुत उम्मीदें हैं। टीईटी उत्तीर्ण डिग्री धारकों के प्रति लगातार उपेक्षात्मक रवैये से उनकी समस्याएं बढ़ी हैं। यह समस्याएं तभी दूर हो सकेंगी जब नवनिर्वाचित सरकार उनको यथाशीघ्र सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करें। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर टीईटी डिग्रीधारकों ने प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया।

UPTET Mainpuri : Today Candidates will submit Memorandum to DM



टीईटी अभ्यर्थी आज डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन


(UPTET Mainpuri : Today Candidates will submit Memorandum to DM )


मैनपुरी : टीईटी उत्तीर्ण छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज शनिवार को प्रात: 10 बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर टीईटी अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा कराने के लिये मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये सभी टीईटी पास छात्रों से तिकोनिया पार्क में एकत्रित होने की अपील की है।

News : Jagran (16.3.12)


UPTET Allahabad Highcourt : Stay Extended for Recruitment Primary Teacher, Next Hearing on 9th April 2012



सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक की अवधि बढ़ी 
(UPTET Allahabad Highcourt : Stay Extended for Recruitment Primary Teacher, Next Hearing on 9th April 2012 )

•मामले में अगली सुनवाई 9 अप्रैल को  

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापकों पदों पर भर्ती करने के विज्ञापन पर लगी रोक हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। अब इस मामले पर नौ अप्रैल को सुनवाई होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने यादव कपिलदेव लाल बहादुर व अन्य की याचिका पर दिया है। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए था। याचिका में इसकी वैधता को चुनौती दी गई थी। कहा गया कि विज्ञापन नियमानुसार बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से जारी किया जाना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं किया गया है। अधिनियम के तहत सहायक अध्यापकों की भर्ती का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारी को है। विज्ञापन को निरस्त करने की मांग की गई है। इस न्यायालय ने पूर्व में ही विज्ञापन के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी। अब इस मामले की सुनवाई नौ अप्रैल को की जाएगी।



News : Amar Ujala (17.3.12)

Friday, March 16, 2012

टीईटी : पूर्व शिक्षा निदेशक को मिली तारीख



टीईटी : पूर्व शिक्षा निदेशक को मिली तारीख



कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी में गयी धांधली के मामले में पूर्व शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत अन्य आरोपियों को सुनवाई के लिए अगली तारीख मिल गयी। माती जेल में विवाद के चलते आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के मामले में जिलाजज रमाबाई नगर की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई थी लेकिन माती जेल में विवाद के चलते आरोपियों को पेश नहीं किया गया। अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि माती के जेल अधिकारियों ने न्यायालय को सूचित किया जिसके बाद वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सुनवाई की गयी। अदालत ने 26 मार्च की तारीख तय की है।


News : Jagran (16.3.12)

Updates from Blog Visitors (Content received through Email on Blog Editor's Email )


Updates from Blog Visitors (Content received through Email  on Blog Editor Email ID - sarkaridamad007@gmail.com)

Gyapan (Memorandum ) content given by Mohd. Rashid

Other image content given by Rahat Khan, Ravi Kant Trivedi







Email received from Mr. Ravi Kant Trivedi to update on Blog is ( sent on blo editor email id sarkaridamad007@gmail.com)  -
---------------

maine ye mail cj ko bheja hai aap logo ko isi tarah ke mail cj ko bhejne ko kahe aur registerd post kare taki pta chal sake ki logo ka 


dukh kya hai kuch pane ke liye kuch khona padega aur ho sake to logo ko sc jane ke liye kahe aasam me teachers recruitment me hc ne 2 

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay Extended Furthur on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 9th April


As per information provided by the BLOG /Facebook visitors -

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay Extended Furthur  on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 9th April


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 
Court No. - 33 Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011 
Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav 
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha 


UPTET Jhansi : टीईटी परीक्षा उत्तीर्णों ने दी आंदोलन की चेतावनी



UPTET Jhansi : टीईटी परीक्षा उत्तीर्णों ने दी आंदोलन की चेतावनी



झांसी। बीएड बेरोजगार शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश सचिव रामबिहारी विलगैंया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें टीईटी परीक्षा 2011 निरस्त करने पर आंदोलन करने तथा जरूरत पड़ने पर न्यायालय की शरण लेने की चेतावनी दी गई। 20 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में राजेश कश्यप, नरेंद्र त्रिपाठी, सुनील विश्वकर्मा, अमित यादव, अमित खरे, रचना विश्वकर्मा, बृजभूषण, बृजेंद्र पाल, अशोक कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में हुई। बैठक में 19 मार्च को प्रात: दस बजे महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अंकुर त्रिपाठी, अश्विनी कुशवाहा, पूजा मिश्रा, वर्षा वर्मा, शैलेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (16.3.12)

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगाराें ने निकाला जुलूस



टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगाराें ने निकाला जुलूस



महोबा। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगाराें ने नियुक्तियां न होने के विरोध में गुरुवार को आल्हा चौक चौराहे पर प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर विरोध जताया।
जुलूस अंबेडकर पार्क से टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अखिलेश साहू और उपाध्यक्ष मुबीन खान के नेतृत्व में जुलूस निकाला जो रोडवेज तिराहा, पीपीएन चौराहा, कचेहरी चौराहा मुख्य मार्गों से होता हुआ पुन: अंबेडकर पार्क पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अखिलेश साहू ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी सरकार नियुक्ति नहंी कर रही है। जिससे शिक्षित बेरोजगाराें के सामने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। मोहम्मद सलीम अख्तर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगाराें की शीघ्र नियुक्ति की जाए।

Thursday, March 15, 2012

Some Candidate's send Memorandum Details (Sent through Email by - Sunil Km. Yadav, And one More attachment sent by Mohd. Rashid but unable to open as pdf file shown damaged


Some Candidate's send Memorandum Details (Sent through Email by - Sunil Km. Yadav, And one More attachment sent by Mohd. Rashid but unable to open  as pdf file shown damaged )

Sender Email ID - sunil kumar <s.sunilsunita@gmail.com>
Contents are : -
--------------------------------------

lsok esa]     




fo’k;& ;w0ih0Vh0bZ0Vh0 fujLr u djus o p;u dk vk/kkj iwoZfu/kkZfjr Vh0bZ0Vh0 dh esfjV dks gh j[kus ds
lEcU/k esa Kkiu i=A

egksn;]
ge es/kkoh Nk=ksa ds Hkfo’; dks /;ku esa j[kdj 72825 f”k{kd dh p;u izfØ;k ds fy, iwoZ esa fudkys x;s foKkiu esa “kklu Lrj ij tks fu.kZ; fy;k x;k gS] ogh loksZifj gSA vr% p;u dk vk/kkj] Vh0bZ0Vh0 dh esfjV dks gh cuk;k tk; rFkk Vh0bZ0Vh0 dks fujLr u fd;k tk;A

“kSf{kd ;ksX;rk dks p;u dk vk/kkj u cuk;s tkus dk dkj.k&
1- D;k gkbZLdwy] b.Vj] ch0,0]ch0,M0 dh esfjV ij p;u djus ls os vH;FkhZ p;u izfØ;k ls ckgj gks ldrs 
   gSa] tks ?kksVkys esa “kkfey gSa rFkk iSls nsdj Vh0bZ0Vh0 esa uEcj c<+ok;s gSa ;k Qsy ls ikl gks x;s gksaa \
   ughaA budks p;u izfØ;k ls ckgj djus dk ,d gh jkLrk gS] buds vks0,e0vkj0 ”khV ds rhuksa dkihaa dk
   feyku fd;k tk;sA
2- ;w0ih0 cksMZ] lh0ch0,l0bZ0 cksMZ o vU; cksMZ ds izkIrkadkasa esa dkQh vlekurk dk gksukA
3- “kSf{kd ;ksX;rk ¼gkbZLdwy] b.Vj] ch0,0 o ch0,M0½ ds izkIrkadksa esa dkQh vlekurk dk gksukA
4- dqN fo’k;ksa esa izk;ksfxd ijh{kk,Wa “kkfey jgrh gSa vkSj ogha dqN fo’k;ksa esa izk;ksfxd ijh{kk,Wa u gksus
   ds dkj.k izkIrkadksa esa Hkkjh vlekurk,Wa gksrh gSaA
5- tks Nk= O;olkf;d fo’k;ksa esa Lukrd gSa] mudk izkIrkad vU; lkekU; Lukrd Nk=ksa ls vf/kd gksrk gSA
6- lEiw.kkZuUn fo”ofo|ky; Lukrd esa 80 ls 90 izfr”kr izkIrkad nsrk gSA
7- dqN fo”ofo|ky; izk;ksfxd ijhs{kkvksa esa vf/kdre 75 izfr”kr vad nsrs gSa] ogha dqN fo”ofo|ky; izk;ksfxd 
   ijh{kkvksa esa vf/kdre 98 izfr”kr rd vad nsrs gSaA ftlds dkj.k izkIrkadksa esa dkQh vlekurk gksrh gSA
       vr% egksn; mi;qZDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, “kSf{kd ;ksX;rk dh esfjV dks p;u dk vk/kkj cukuk U;k;ksfpr o rdZlaxr ugha gSA

Vh0bZ0Vh0 dh esfjV dks p;u dk vk/kkj cukus dk dkj.k&
1- Vh0bZ0Vh0 ijh{kk ds fy, tks ikB~;Øe cuk;k x;k og lHkh vH;fFkZ;ksa ds fy, ,dleku FkkA
2- Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dh rS;kjh ds fy, lHkh vH;fFkZ;ksa dks leku volj fn;k x;k FkkA
3- lHkh vH;fFkZ;ksa ds mRrj iqfLrdkvksa dk ewY;kadu ,d leku txg ij fd;k x;kA
       vr% egksn; mijksDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, ;g rdZlaxr gS fd Vh0bZ0Vh0 esa vPNs vad izkIr djus okys vH;FkhZ gh f”k{kd cuus ds ;ksX; gSaA vr% Vh0bZ0Vh0 esfjV dks gh p;u dk vk/kkj cukuk U;k;ksfpr o rdZlaxr gSA
                                                                                      P.T.O.
                                                                                        
       ;w0ih0Vh0bZ0Vh0 dh ijh{kk dks fujLr u fd;k tk;&
1- egksn; ge yk[kksa es/kkoh Nk= dfBu ifjJe djds Vh0bZ0Vh0 esa vPNs vad izkIr fd;sA
2- dkQh iSls [kpZ djds Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dh rS;kjh fd;sA  
3- gtkjksa :Ik;s yxkdj Vh0bZ0Vh0 ijh{kk esa lfEefyr gq,A
4- gtkjksa :Ik;s yxkdj 75 ftyksa ls vkosnu fd;sA
5- ;fn Vh0bZ0Vh0 ijh{kk fujLr djds nqckjk ijh{kk djkbZ tkrh gS rks bldh fyf[kr ftEesnkjh dkSu ysxk fd
   nqckjk ijh{kk esa fdlh izdkj dh /kka/kyh ugha gksxhA        
vr% egksn;] mijksDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, vkils ;g fuosnu gS fd HkrhZ izfØ;k dks “kh?kz lEiUu djkus dh d`ik djsa] vU;Fkk ge lHkh vH;FkhZ x.k ck/; gksdj vkej.k vu”ku ds fy, ck/; gksaxsA

;w0ih0Vh0bZ0Vh0 dh ijh{kk essa gq, ?kksVkyksa dh tkWap gks o nks’kh ik;s tkus okyksa dks p;u izfØ;k ls  
ckgj fd;k tk,&
1- ijh{kk esa ?kksVkyksa ds ftEesnkj dqN yksx gSa] uk fd ge lHkh 3 yk[k mRrh.kZ vH;FkhZA
2- ;fn Vh0bZ0Vh0 ijh{kk esa ?kksVkyk ;k /kka/kyh gqbZ gS rks bldh mPpLrjh; tkWap dh tk;A
3- vks0,e0vkj0 “khV dh rhu izfr;kWa FkhaA ftldh feyku djk;h tk;sA ;fn dksbZ vH;FkhZ nks’kh ik;k tkrk gS rks dsoy mlh dks p;u izfØ;k ls ckgj fd;k tk;s A uk fd ge lHkh funksZ’k 3 yk[k vH;fFkZ;ksa dksA
4- ;fn HkrhZ izfØ;k mijksDr vk/kkj ij tYn ls tYn iwjh ugha dh tkrh gS] rks ge lHkh vH;FkhZx.k vkej.k vu”ku ds fy, ck/; gksaxsA bldh lHkh ftEesnkjh “kklu dh gksxhA
       vr% egksn; vkils fouez fuosnu gS fd ge lHkh ch0,M0 csjkstxkjksa dks izkFkfed f”k{kd cuus ds fy, ;g vfUre ekSdk gS rFkk mijksDr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq, HkrhZ izfØ;k dks vkxs c<+k;k tk, rkfd ,u0lh0Vh0bZ0 us tks nqckjk le; lhek c<+k;k gS] ml le; lhek ds vUnj py jgh f”k{kd p;u izfØ;k lqpk: :Ik ls iwjh gks lds] ughaa rks es/kkoh Nk= ghu Hkkouk ds f”kdkj gksaxsa rFkk muds Hkfo’; ds lkFk f[kyokM+ gksxkA   
ge lHkh izkFkhZ vkids vkthou vkHkkjh jgsaaxsA

fnukad&                                                                   izkFkhZ&
                                                               leLr vH;FkhZ
izfrfyfi izsf’kr gS &                                             Vh0bZ0Vh0 la?k’kZ ekspkZ] m0iz0
1- jk’Vªifr] Hkkjr ljdkj] ubZ fnYyhA
2- iz/kkuea=h] Hkkjr ljdkj] ubZ fnYyhA
3- ekuo lalk/ku ea=ky;] Hkkjr ljdkj] ubZ fnYyhA
4- jkT;iky] mRrj izns”k] y[kuÅA
5- eq[;ea=h] mRrj izns”k] y[kuÅA
6- lfpo] csfld f”k{kk] mRrj izns”kA
7- ftykf/kdkjh] okjk.klh] m0iz0A
8- jk’Vªh; ekuokf/kdkj vk;ksx] ubZ fnYyh] HkkjrA
9- jkT; ekuokf/kdkj vk;ksx] y[kuÅ] mRrj izns”kA
                                                                                    P.T.O.
--------------
Theses are provided by blog visitors through Email



UPTET Rampur : Recruitment should be Based on TET Merit

टीईटी मेरिट के आधार पर करें नियुक्ति

(UPTET Rampur : Recruitment should be Based on TET Merit )

रामपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने नियुक्ति की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

टीईटी उत्तीर्ण युवक-युवती बृहस्पतिवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने समस्याओं को लेकर चर्चा की और समाधान कराने पर जोर दिया। बाद में उन्होंने अंबेडकर पार्क से कलक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें कहा है कि टीईटी पास करने वालों को जल्द नियुक्ति दी जाए। नियुक्ति का आधार मेरिट को ही बनाया जाए। टीईटी पास करने वालों का मानसिक और आर्थिक शोषण बंद किया जाए।
इस दौरान मोहम्मद सलीम, धीरेन्द्र, बादाम सिंह गंगवार, मुर्तजा, दानिश अली, संजय कुमार शर्मा, अब्दुल हफीज, रेहान, रागिब हुसैन, उमेश आदि शामिल रहे।

News : Jagran (15.3.12)

UPTET Allahabad : Meeting Conducted with demand - No change in Recruitment Process and start at the earliest


बैठक संपन्न
(UPTET Allahabad : Meeting Conducted with demand - No change in Recruitment Process and start at the earliest )


झूंसी, इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरुवार को आवास विकास कालोनी में हुई। इस दौरान प्रदेश में नवगठित सरकार से टीईटी चयन प्रक्रिया पुन: शुरू कराए जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का बदलाव किया गया तो अभ्यर्थी न्यायालय की शरण लेंगे। कहा कि सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती तो अभ्यर्थी विधान सभा पर प्रदर्शन करने को विवश होंगे। इस अवसर पर केएल यादव, सतीश चंद्र मिश्र, गुलाब बिंद, आलोक पाल, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (15.3.12)