UPTET - प्राथमिक शिक्षक भर्ती: कई मसलों पर अभी भी असमंजस
सहारनपुर : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के 'चक्रव्यूह' में घिरे अभ्यर्थी परेशान हैं। इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि लंबी कतार है। फीस के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर गहराए असमंजस को दूर करने के लिए अभ्यर्थी मशक्कत में जुटे हैं। विभाग से भी सवाल का जवाब न मिलने से हताश अधिकांश अभ्यर्थी 'अभी देखो और इंतजार करो' की रणनीति पर चल रहे हैं। उधर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का कहना है कि वह टीईटी की मेरिट से ही नियुक्ति की मांग पर अडिग है।
इन दिनों प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बीएसए की ओर से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिले में रिक्त पदों की संख्या 600 तथा प्रदेश भर में 72 हजार 825 है। अभ्यर्थी को छूट है कि वह कितने भी जिलों में आवेदन पत्र भेज सकता है। अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये तथा एससी/एसटी के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए अलग-अलग फीस जमा करने के मामले में असमंजस बरकरार है। कुछ अभ्यर्थी आवेदन की शुभ घड़ी के भी कयास लगा रहे हैं।
केस-1 : रजनी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है, जबकि बीएड की परीक्षा वर्ष 2012 में उत्तीर्ण की है। उनकी परेशानी है कि क्या वह अब आवेदन पत्र भर सकती है? विभाग से जानकारी करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रजनी जैसे सैकड़ों अभ्यर्थी असमंजस में है।
केस-2 : नरेन्द्र बंसल ने गत टीईटी परीक्षा में 125 अंक हासिल किए थे। मेरिट से चयन में वह अपनी नौकरी पक्की मान रहा था। नई आवेदन प्रक्रिया में एकेडमिक मेरिट को भी शामिल कर लिया गया। हाईस्कूल से बीएड तक नरेन्द्र के औसत 50 प्रतिशत अंक है। ऐसे में नई प्रक्रिया ने उसके होश उड़ा दिए हैं।
प्रक्रिया में झोल : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में यूपीटीईटी के साथ ही इस बार सीटीईटी उत्तीर्ण को भी शामिल कर लिया गया, जिससे इसका दायरा बढ़ गया है, जिससे गत वर्ष के मुकाबले अभ्यर्थियों की संख्या 30 फीसदी अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
टीईटी की मेरिट पर अडिग : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि टीईटी की मेरिट से ही नियुक्ति की जानी चाहिए। हाईकोर्ट में चल रहे मामले से संगठन को काफी उम्मीदें हैं। मोर्चा इस मामले में हर स्तर पर संघर्ष को तैयार है।
वेबसाइट पर जानकारी : बीएसए शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि विभागीय निर्देशों के क्रम में विज्ञापन जारी कराया गया है। वेबसाइट पर ही आवेदन संबंधी जानकारी उपलब्ध है। विभाग को अलग से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं
News Source : Jagran (10.12.12)
*********************************
Candidates are saying they are facing many other problems also -
From Facebook -
new ad se sekado race se baahar
1. 40+ age waale
2. allahabaad uni aur jaunpur uni ki marksheet aur certificate me serial no nahi hain
3. bina no. ke form accept nahi ho rahe
----------------
Uday Prakash Singh >>>posted to >>Uptet Prt
23 hours ago
Dosto ek baat ka jawab de
kya aisa kuch hai ki jis jile ka niwas praman-patra hai sirf usi jile me avedan kiya ja skta?
Is par confusion hai , kuch log keh rahe hain saare jilon mein apply kar sakte hain, kuch keh rahe hain nahin.
-------------
राहुल सिँह >>>posted to >>Uptet Prt
10 hours ago
Iss nayi niyamawali mein kuch pramukh galtiyan
1- Art aur Science ki seats define nahi hain.
2- Male aur female ki seats define nahi hai.
3- Elegibility criteria sahi se definenahi hai.
4- 6 mahine ki training ke baad niyukti....... uske baad fir se 6 mahine ki training.....ki s cheez ki??? pata nahi.
5- age limit 1 july 2012 se 18 aur 40 wale prabhawit.
6- jis jile se awedan kerna hai uska domicile....... ...kya koi 75 jile se niwas pramaan patra banwa sakta hai.????
7-fees per district 500 rupees jo aj tak kikisi bhi niyukti mein sabsejyada wasoolijane wali fees hai.
8-tet ko kisi bhi tareeke se consider na kerna.
***************
Blog also created a group on Facebook -
http://www.facebook.com/UptetPrt (Group)
Blog's Facebook Profile -
http://www.facebook.com/uptet.prt.9 (But Max. 5000 limit already reached, therefore new people are unable to add as friend, U can join group)