Wednesday, December 26, 2012

UPTET : Application Format as per directions of Allahabad Highcourt dated 21.12.2012


UPTET : Application Format as per directions of Allahabad Highcourt dated 21.12.2012 (Before use check it thoroughly it is correct OR not )


I got a format of hardcopy / OFFLINE Application submission, It is your responsibility to check details of format, And if you feel it is as per directions of court then it depends on you to use it OR not.

You can also inquire details from helpline - http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm
HELPLINE
Contact DepartmentLand Line Phone NumberMobile NumberEmail ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow 0522-4132703
 0522-2231304
 
during 10.30 AM to 6 PM
 ------
------
               
about any format available to submit details as per directions of court. Also get update from Basic Edu. Dept. website / UP Govt. announcement / NEWS in this regard.


मुझे यह एक फॉर्मेट मिला है जो इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार निदेशक , एस सी ई आर टी , लखनऊ को आवेदन करने में सहायक हो सकता है ।
आप फॉर्मेट को  पूरी तरह देख लें , इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों को भी देख लें,उत्तर  प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर हेल्प लाइन से बात कर फॉर्मेट (अगर कोई  फॉर्मेट / सर्कुलर इस विषय में जारी किया गया है तो पता करें ) आदि भरने की जानकारी प्राप्त करें ।
समय समय पर न्यूज़ / उत्तर  प्रदेश शिक्षा विभाग / उत्तर  प्रदेश सरकार द्वारा जारी सर्कुलर /गाइड लाइन / न्यायलय के आदेशों आदि को ध्यान में रखते हुए ही अपना आवेदन करें ।
 पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही फॉर्म को उपयोग में लें  (इस फॉर्मेट में कुछ गलती /टाइपिंग मिस्टेक्स  भी हो सकती हैं , और यह फॉर्मेट किसी व्यक्ति ने निजी तोर पर बनाया है और हो सकता है उत्तर  प्रदेश सरकार इस विषय में कोई फॉर्मेट / सर्कुलर /गाइड लाइन जारी करे या  कर चुकी हो तो विभाग से कन्फर्म करें )

नोट  -  पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही फॉर्म को उपयोग में लें  


Allahabad High court 21st December details available here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html ( Source : http://elegalix2.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2274567 )


आप फार्म को दिशा निर्देशों / न्यायलय के अंतरिम आदेश / खामियों / विभाग द्वारा दी गयी जानकारी  आदि को देखते हुए परिवर्तित / कस्टोमाइज़  कर सकते हैं 
और अगर फॉर्मेट से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप इस फॉर्मेट का उपयोग में नहीं भी ले सकते हैं 


******************************************************************

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक  के पद पर बी. एड. योग्यताधारी एवं टी.ईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों के नियुक्ति हेतु आवेदन

To,
The Director (SCERT)
State Council of Educational Research
and Training, Uttar Pradesh
JBTC Campus, Nishatganj,
Lucknow – 226007

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक हेतु आवेदन
(इलाहाबाद हाई कोर्ट के 21.12.2012 - WRIT - A No. - 65811 of 2012 को दिए गए अंतरिम आदेश  / निर्देशानुसार)

अभ्यर्थी / अभ्यार्थिनी का नाम -

फोटो  -






जनपद जहाँ के लिये आवेदन कर चुके हैं   
क्र.
जिला 
ड्राफ्ट संख्या
बेंक का नाम 
1



2



3



4



5



6



7



नोट –  आवेदन तथा  ड्राफ्ट की  प्रतिलिपियाँ एप्लीकेशन फॉर्म के साथ  संलग्न है



1
अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी का नाम
:

2
पिता का नाम
:

3
जन्म तिथी (हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार ) 
:

4
(अ ) गृह जनपद का नाम व पता (थाना पिन कोड सहित )
:

5
(ब ) पत्र  व्यवहार का पता  
(थाना पिन कोड सहित )
:

6
मोबाईल नं -
:

7
 टेलीफोन नं -
:

8
लिंग -
:

9
वर्ग -
:

10
विशेष आरक्षण -
:


11. अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी  की शैक्षिक   योग्यता एवं प्रशिक्षण  का विवरण  -
परीक्षा
बोर्ड / विश्व विद्यालय एवं कालेज  का पूरा नाम     
उत्तीर्ण होने का वर्ष (YYYY)
अनुक्रमांक
प्रमाण पत्र क्रमांक   
अंक पत्र  क्रमांक
पूर्णांक
प्राप्तांक
श्रेणी 
हाईस्कूल 









इण्टरमीडिएट








स्‍नातक








बी. एड.









अभ्यर्थी  के शिक्षक पात्रता परीक्षा का विवरण *

परीक्षा
उत्तीर्ण होने का वर्ष (YYYY) 
अनुक्रमांक
पूर्णांक
प्राप्‍तांक
उ. प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) (कक्षा 1-5) केन्द्रीय शिक्षक पात्रतापरीक्षा (CTET) (कक्षा 1-5)





12. फोटो पहचान पत्र का प्रकार #                :

(Choose-- Voter Card, Bank Pass Book, Driving License, PAN Card, Passport, Aadhar Card)

12. 1   फोटो पहचान पत्र संख्या   :
(बिंदु 12 में दिए गए पहचान पत्र की संख्या भरें )

13. वैवाहित हैं #   :
(# CHOOSE-- MARRIED या UNMARRIED जो भी लागू हो )

14. पति का नाम (यदि वैवाहित  हों तो)  :

15. राष्ट्रीयता  : 

16. अपनी फोटो चिपकाएँ    : 



DISTRICT
 
TEHSIL
 
 



17उत्तर प्रदेश में निरंतर वर्ष से निवास की स्थिति - 

18. भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार या अन्य प्रदेश सरकार द्वारा पद्चित तो नहीं है  -

19.  अभ्यर्थी  भारत सरकार /  उत्तर प्रदेश सरकार या अन्य प्रदेश सरकार की शासकीय सेवा में सेवायोजित तो नहीं -

20. आवेदक के विरुद्द कोई अपराधिक वाद योजित है -

घोषणा : में शपथ पूर्वक अभिकथन करता / करती हूँ की आवेदन में क्रमांक से क्रमांक 20 तक की गयी समस्त प्रविष्टियाँ मेरे मूल अभिलेखों पर आअधरित है एवं मेरे संज्ञान में सही एवं सत्य है ।
में इलाहाबाद हाई कोर्ट के दिनांक 21/12/2012 निर्देशानुसार (WRIT - A No. - 65811 of 2012) ,  अपना आवेदन (पूर्व आवेदन की जानकारीयों - शुल्क इत्यादि  सहित ) प्रस्तुत कर रहा / रही हूँ ।


अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी का नाम  -
स्थान -                                                                           अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी के  हस्ताक्षर 


सलग्नकों की संख्या -
सलग्नकों के नाम  आवेदन (30.11.2011 को दीए गए प्रशिक्षु शिक्षक चयन विज्ञापन हेतु)  की  प्रतिलिपियाँ , ड्राफ्ट  की  प्रतिलिपियाँ 


UPTET : उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का फैसला



UPTET : उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का फैसला

BLOG's FACE BOOK GROUP for UPTET PRT is - http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/
 
-पिछले साल के आवेदनों को मान्य करने के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करेगा बेसिक शिक्षा विभाग

-उच्च अधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पिछले साल सहायक अध्यापकों की भर्ती के आवेदनों को मान्य करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग हाई कोर्ट में विशेष अपील करेगा। मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में हाई कोर्ट के आदेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया।

उच्च न्यायालय ने 21 दिसंबर को आदेश में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पिछले साल सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन के तहत आवेदन जमा किये थे, उनसे उन जिलों के लिए न तो नए आवेदन लिए जाएं और न ही शुल्क लिया जाए। पिछले साल प्रकाशित शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी। उच्च न्यायालय के इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में चर्चा के दौरान यह बिंदु सामने आया कि जब पिछले साल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन और संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जा चुका है तो उसके तहत प्राप्त आवेदन मान्य कैसे होंगे।

पिछले साल शिक्षक भर्ती के लिए 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञापन में अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी। बाद में सात दिसंबर 2012 को संशोधित शासनादेश के जरिये आयु सीमा को बदलकर 21 से 40 वर्ष कर दिया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि पुराने आवेदनों को मान्य किया गया तो 18 से 20 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे। वहीं इस साल पांच दिसंबर को प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी शासनादेश में अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है।

बैठक में चर्चा हुई कि पिछले साल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए बैंक ड्राफ्ट संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के खाते में जमा किये गए थे। चूंकि पिछले साल की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी, इसलिए शासन ने 31 अगस्त को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क की धनराशि उन्हें लौटाने के बारे में पत्र लिख चुका है। अधिकारियों के मुताबिक इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा धनराशि लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। हाईकोर्ट के आदेश को मानने में एक व्यावहारिक दिक्कत यह भी है कि पिछले साल के आवेदन रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए थे जबकि इस साल प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों को एक साथ मिलाने पर चीजें सुलझने की बजाय उलझेंगी। पिछले साल हुए आवेदनों में एक ही बैंक ड्राफ्ट पांच जिलों के लिए मान्य ठहराया गया था लेकिन इस साल अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग ई-चालान जमा करने की व्यवस्था है।

बैठक में विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें हैं। इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में विशेष अपील दायर करने का निर्णय हुआ है


News Source : Jagran / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9977268.html
**********************
Many candidates are confused as last date to apply is near.

-------------------------
As per my personal view - 
----
Candidate's should consider all options (Apply online for choice based places and where there chances are high, As well as try for fee waiver to send application to SCERT as per directions of court)  considering future and their job.

Candidate ko sabhee baton ko dhyaan mein rakhte hue apply karna chahiye, jisse vhe apnaa bhavisya va job   surakshit kar saken.
----------------------------

However candidates are mature (paripakva)  enough to take their decision and they can consider my personal view or not, it depends on them. mein bhee ek samanya person hoon aur kabhee sahee/galat ho saktee hoon.

UPTET : शिक्षक भर्ती में बीएड विशेष मान्य



UPTET : शिक्षक भर्ती में बीएड विशेष मान्य
डीएड वाले भी करेंगे आवेदन, संशोधित शासनादेश जारी

लखनऊ। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड वालों को भी शामिल करने का निर्णय किया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस संबंध में संशोधित शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बैठक में पुराने आवेदन को मान्य करने पर सहमति नहीं बन पाई है, इस संबंध में न्याय विभाग से राय लेने के बाद की कोई निर्णय किया जाएगा
राज्य सरकार 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए मौजूदा समय आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से 5 दिसंबर को जारी शासनादेश में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड करने वालों को शामिल नहीं किया गया था, जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अधिसूचना में इन दोनों डिग्रियों को भी शिक्षक बनने के लिए पात्र माना गया है। हाईकोर्ट ने इन डिग्रीधारकों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में संशोधित विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित करा दिया जाएगा। इसके बाद बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारक भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दिसंबर 2011 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वालों को मान्य करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है


News Source : Amar Ujala (26.12.12)
************************
May be last date (to apply) also going to extend , if advertisement amended.

Shayad apply karne kee last date bhee bad jaye, agar advertisement mein parivartan hotaa hai.

Tuesday, December 25, 2012

UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess


UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess


टी ई टी अभ्यर्थियो  की मेरिट  जानकारी की उत्सुकता को देखते हुए मैंने एक वेब फॉर्म बनाया है ।
यह पूरी तरह से अभ्यर्थियों  द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है और वास्तविक मेरिट से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है यदि आप मेरिट में पोजीशन /स्थिति  का आकलन करना चाहते हैं तो आप अपनी जानकारी वेब फॉर्म में दे सकते हैं 





Due to eagerness of candidates about merit information , I have created a Web Form. It is entirely based on information provided by candidates and has no connection with real merit. If you want to assess your position, you can give your information in below form. To check your position district wise, category wise, gender wise etc., you can click on link given in bottom of this page.

Click on link - http://tetjob.com/uptetmerit/uptet-5.php

Sunday, December 23, 2012

UPTET : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला


UPTET : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला

हाईकोर्ट आदेश के खिलाफ विशेष अपील करेगी सरकार

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करने की तैयारी कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर आम राय बन गई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय सोमवार को न्याय विभाग से राय लेने के बाद किया जाएगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार कहते हैं कि हाईकोर्ट के आदेश की कापी मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय किया जाएगा
यूपी में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार दिसंबर 2011 में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों से आवेदन लिए गए थे। उस समय शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता टीईटी मेरिट रखी गई थी और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष थी। अखिलेश सरकार ने शिक्षक भर्ती का मानक बदल दिया है। शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने का निर्णय किया गया है और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष कर दी गई है
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि पुराने आवेदन को मान्य किया जाए। हाईकोर्ट आदेश को लेकर शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें विचार-विमर्श के दौरान यह बात आई कि पुराने आवेदन को मान्य करने की पहली बाधा आयु सीमा को लेकर है। दूसरी उस समय जो मानक रखा गया था, उसे बदल दिया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अध्यापक भर्ती नियमावली में भी संशोधन कर दिया गया है।

बीटीसी की मेरिट लिस्ट पर विवाद
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निदेशालय की लापरवाही से बीटीसी 2012 की मेरिट लिस्ट विवादों में उलझ गई है। निदेशालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने से रोके जाने और अभी तक इस संबंध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने से विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश के कई डायट में मेरिट लिस्ट लीक होने का खतरा भी बना हुआ है।


News Source : AMAR UJALA (23.12.12)
******************************
As per news , UP Govt. going to take decision on Monday for candidates who had applied earlier.

Candidates are advised to take their decision cautiously, However what I feel is that there is no harm to send details to SCERT Lucknow (Who applied earlier and want relief as per HC order) as it is free to apply.

And can take further decision also to apply ONLINE to make their future secure. (Take your best decision considering both advt. in terms of future and keep update of latest developments)

Candidates are mature enough to take decision, and above is my personal advise in the interest of candidate's future.

UPTET : आसान नहीं होगा पुराने आवेदनों को नई भर्ती में शामिल करना


UPTET : आसान नहीं होगा पुराने आवेदनों को नई भर्ती में शामिल करना

 इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती के संबंध में हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करना बेसिक शिक्षा विभाग के लिए आसान नहीं होगा। पुराने रिकार्ड के आधार पर भर्ती, और नये आवेदनों के साथ उनका सामंजस्य बैठा पाना अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। बेसिक शिक्षा के उच्च अधिकारियों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। सरकार की ओर इस मामले में विशेष अपील भी दायर की जा सकती है। बसपा शासन में भर्ती का आधार टीईटी को बनाया था। यदि टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के आवेदन को आधार बनाया जाए तो लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए फार्म भरे थे। इन सबके रिकार्ड का मिलान करना आसान नहीं होगा। इसके अलावा आयुसीमा में अंतर का मामला भी एक पेंच खड़ा करेगा। गौरतलब है कि पिछली बार भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित की गई थी। अब यह सीमा 21 से चालीस वर्ष कर दी गई है। आयु के इस अंतर में कई छात्र हाईकोर्ट के निर्देशों का लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं। हालांकि उनकी संख्या बहुत अधिक नहीं रहने के आसार हैं। वैसे अदालत नें 9 जनवरी को इस मुद्दे पर भी विचार की बात कही है लेकिन तब तक आवेदन की तिथि व्यतीत हो चुकी होगी। अभ्यर्थियों की मानें तो एक भ्रम अभी भी बना हुआ है कि अदालत का आदेश कितने जिलों में आवेदन करने वालों पर लागू होगा

News Source : Jagran  (23.12.12.)
**************************
I felt last time age limit is 18 to 40 years.For any correction please intimate through comments.

However day by day time is going to decrease to apply for teacher recruitment. And many candidates may again confuse what to do now as they don't have much time to dispatch their application so as to reach by last date.

Candidate's are advised to take their decision cautiously and they can go through copy of high court order also. 

Saturday, December 22, 2012

UPTET : How To Pay Challan Fee Online Through Debit (ATM) Card Payment


UPTET : How To Pay Challan Fee Online Through Debit (ATM) Card Payment
For Recruitment of Apprx. 72800 Vacancies of Teachers in UP Primary Education Dept.


HOW TO FIIL E-CHALLAN WITH NET BANKING OR DEBIT CARD 

Through Debit Card -


डेबिट कार्ड से चालान जमा करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग करें या www.onlinesbi.com पर जाकर state bank collect पर क्लिक करें
स्टेट बैक एटीम कम डेबिट कार्ड को सलेक्ट करके सबमिट करें
नीचे दिये गये चेक बाक्स पर टिक करके "Proceed" पर क्लिक करें
और 
स्टेट में उत्तर प्रदेश का चयन करे और TYPE में ʺगवरमेंन्ट डिपार्टमेंन्टʺ केा सलेक्ट करके ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें
उसके बाद डिपार्टमेंन्ट नेम में ʺउत्तर पदेश बेसिक शिक्षा परिषदʺ को सलेक्ट करके ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें
तत्पश्चात अपनी केटेगरी चुन कर सबमिट पर क्लिक करे
और दिये गये फार्म को भर कर फिर सबमिट पर क्लिक करें।
और पेमेन्ट वाला फार्म पर डिटेल भरे और कन्फर्म करें। 
कुछ देर पश्चात् आपको अपने चालान का जनरल नम्बर मिल जायेगा।

******************

Through NET Banking : -


सर्व प्रथम अपने SBI NET BANKING activated a/c में लॉग इन करे।
लॉग इन करने के पश्चात् PAYMENTS TAB में जाये।
PAYMENTS TAB में सबसे नीचे बायी ओर दिये गये I-COLLECT लिंक पर क्लिक करें।
तत्पश्चात MAKE PAYMENTS में नीचे दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करके PROCEED पर क्लिक करें।
स्टेट में उत्तर प्रदेश का चयन करे और TYPE में ʺगवरमेंन्ट डिपार्टमेंन्टʺ केा सलेक्ट करके ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें
उसके बाद डिपार्टमेंन्ट नेम में ʺउत्तर पदेश बेसिक शिक्षा परिषदʺ को सलेक्ट करके ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें
तत्पश्चात अपनी केटेगरी चुन कर सबमिट पर क्लिक करे
और दिये गये फार्म को भर कर फिर सबमिट पर क्लिक करें।
कुछ देर पश्चात् आपको अपने चालान का जनरल नम्बर मिल जायेगा


**********
For any kind of Help / Assistance / Authntic information, Contact following helpline on below link  -

For any doubt authenticity contact helpline number -
http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm

HELPLINE
Contact DepartmentLand Line Phone NumberMobile NumberEmail ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow 0522-4132703
 0522-2231304
 
during 10.30 AM to 6 PM
 ------
------

OR You can contact to concerned officer of Dept.

UPTET : सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत



UPTET : सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत

इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में अभ्यर्थियों को राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2011 में निकाले गए विज्ञापन के क्रम में जिन जिलों के लिए आवेदन किया था उन जिलों में फिर से फाॅर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। न ही शुल्क देना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस बार और अधिक जिलों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे नए जिलों में सरकार की मौजूदा नीति के अनुसार आवेदन करना होगा। कोर्ट ने कहा है कि अभ्यर्थी पहले किए गए आवेदन का ब्यौरा 31 दिसंबर तक निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ (एससीईआरटी) को भेज दें।
कोर्ट ने एससीईआरटी को निर्देश दिया है कि वह अभ्यर्थियों का ब्यौरा तैयार करे। न्यायालय ने अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए अन्य तमाम मुद्दों पर सुनवाई के लिए नौ जनवरी 2013 की तिथि नियत की है। अगली तारीख पर महिला-पुरुष श्रेणी, आयु सीमा मामले और टीईटी को मेरिट मानने आदि मुद्दों पर सुनवाई होनी


News Source : Amar Ujala (22.12.2012)
***********************
To See Allahabad High court Judgement, Visit this link - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html

To See New Advt Related Information, Please click on this label below my post - "New Advt PRIMARY TEACHER JOB UP"

OR Visit this link - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/New%20Advt%20PRIMARY%20TEACHER%20JOB%20UP

You can see my UPTET specific blog only here - http://joinuptet.blogspot.in/


You can join my facebook group to SHARE/DISCUSS your problems here - http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/

UPTET : शिक्षक भर्ती फीस का भुगतान एटीएम से भी


UPTET : शिक्षक भर्ती फीस का भुगतान एटीएम से भी

•आवेदकों को ई पेमेंट से भी फीस जमा कराने की सुविधा भी होगी उपलब्ध

न्यूज़ साभार :अमर उजाला समाचार पत्र 

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के 72 हजार, 825 पदों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब फीस जमा कराने के लिए बैंकों में चक्कर नहीं लगाना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए एसबीआई के बैंक एटीएम और ई पेमेंट से फीस जमा कराने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ अब आवेदक ऑनलाइन परीक्षा फीस भी जमा करा सकते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि आवेदकों को अब तीन तरह से फीस जमा कराने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस संबंध में शासन ने परिषद को विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है
उधर, हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर होने वाले सुनवाई के संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान विचार-विर्मश किया गया कि हाई कोर्ट का आदेश मिलने के बाद ही 2011 के आवेदकों के मामले में कोई निर्णय किया जाएगा


News Source : Amar Ujala (22.12.2012)
*********************
How to apply ONLINE, You can see this link -
http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/ad_in_news_paper.pdf

OR Contact Helpline for any more info.

***********************
Candidates are advise to note this point also -
हाई कोर्ट का आदेश मिलने के बाद ही 2011 के आवेदकों के मामले में कोई निर्णय किया जाएगा
For any doubt authenticity contact helpline number -
http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm

HELPLINE
Contact DepartmentLand Line Phone NumberMobile NumberEmail ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow 0522-4132703
 0522-2231304
 
during 10.30 AM to 6 PM
 ------
------

OR You can contact to concerned officer of Dept.
*******************
To see Allahabad High court Judgement Visit -http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html

UPTET : पिछले आवेदन का रिकार्ड नहीं तो डूबेगा पैसा पूर्व में फार्म भरने वालों को दोबारा आवेदन से छूट देने का मामला


UPTET : पिछले आवेदन का रिकार्ड नहीं तो डूबेगा पैसा
पूर्व में फार्म भरने वालों को दोबारा आवेदन से छूट देने का मामला

न्यूज़ साभार :  अमर उजाला समाचार पत्र 

इलाहाबाद। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधिक फीस को लेकर परेशान टीईटी पास अभ्यर्थियों को राहत जरूर मिल गई है लेकिन इसका लाभ सभी को मिल पाएगा इसे लेकर संशय है। पिछले साल से लेकर अब तक भर्ती में कई विभागों के शामिल हो जाने के कारण पूर्व में आवेदन करने वालों के रिकार्ड को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। अधिकतर आवेदकों ने इस बार उन जिलों का चालान भी बनवा लिया है, जिनके लिए उन्होंने पूर्व में आवेदन किया था, अब यह रकम कैसे वापस होगी, किसी को नहीं पता। इतना ही नहीं ऑनलाइन आवेदन के फार्मेट में भी इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं है।
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इसमें अभ्यर्थियों से हर जिले के लिए अलग-अलग 500 रुपए का चालान भी मांगा गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कई जिलों के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में उनकी मोटी रकम फीस में ही खर्च हो जा रही है। इससे राहत के लिए अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका डाल रखी थी। कोर्ट से उन्हें राहत भी मिल गई है लेकिन आवेदन की प्रक्रिया जितनी जटिल है, उसमें कितने लोगों को लाभ मिलेगा, यह कहना मुश्किल है।
दरअसल परिषद की ओर से निर्धारित ऑनलाइन आवेदन के प्रारूप में पुराने आवेदन का कहीं जिक्र नहीं है। अभ्यर्थी कहां दर्ज करे कि उसने पिछले साल किन किन जिलों से आवेदन किया था। आवेदन न करे और प्रारूप में कोई सुधार भी न हो तो क्या होगा।
बात यहीं समाप्त नहीं हो जाती। अधिकतर अभ्यर्थी इस बार भी आवेदन कर चुके हैं या चालान बनवा चुके हैं। दारागंज के अंचिन्त्य, ऊंचवागढ़ी की ज्ञानमयी का कहना है कि उन्होंने उन्हीं जिलों के लिए दोबारा चालान बनवा लिया है, जहां पिछले साल किया था। अब उन्हें कौन भुगतान करेगा। ऊंचवागढ़ी के ही रिंकू का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के फार्मेट में भी अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में नई व्यवस्था के तहत दावेदारी कैसे करें


टीईटी मतलब टेंशन ही टेंशन

शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन फार्म के हर कालम में दुविधा
इलाहाबाद। प्राथमिक शिक्षकों बनने के लिए लाइन में खड़े टीईटी पास अभ्यर्थियों का टेंशन कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। फार्म के फार्मेंट के हर कालम को लेकर अभ्यर्थियों में दुविधा है। डिग्री क्रम संख्या, अंक पत्र संख्या समेत कई कालम हैं जिन्हें भरने से पहले अभ्यर्थियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। ऊपर से सर्वर डाउन से समस्या और बढ़ गई है। स्थिति का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि अभ्यर्थी रात-रात भर फार्म भर रहे हैं।

क्रम संख्या बना मुसीबत
ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों से स्नातक और बीएड की डिग्री संख्या तथा अंकपत्र संख्या भी मांगी गई है। इसके विपरीत अधिकतर विश्वविद्यालय डिग्री और अंकपत्र पर इसे अंकित ही नहीं करते। ऐसे में अभ्यर्थियों को इन नंबरों के लिए विवि का चक्कर काटना पड़ रहा है।

ग्रेडिंग से भी आफत
कई विश्वविद्यालयों में बीएड की डिग्री में प्रायोगिक परीक्षा में ग्रेडिंग का प्रावधान है। इसके विपरीत फार्म में परीक्षा में मिले अंक का विवरण भरने को कहा गया है। अभ्यर्थियाें को अब अंक के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है

‘कोर्ट के आदेश की कापी अभी मिली नहीं है। उसके अध्ययन के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। इस मामले में सरकार ही कोई फैसला लेगी।’
संजय सिन्हा
सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद

टीईटी में गड़बड़ी के कारण कई बार संशोधित रिजल्ट जारी किया गया लेकिन अंकपत्र की फाइनल सूची जारी नहीं की गई। अभ्यर्थियों के पास एक ही परीक्षा के कई रिजल्ट हैं तथा उनके सामने समस्या है कि कौन से अंकपत्र लगाएं।
फार्म में एक बार गलती पर सुधार का कोई मौका भी नहीं मिल रहा है। नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि का विवरण भरने पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है। यदि अभ्यर्थी से रजिस्ट्रेशन के दौरान गलती हुई तो फार्म भरते समय उसमें संशोधन नहीं होगा।
लोड बढ़ने के कारण सर्वर भी डाउन हो गया है। दिन में तो आवेदन करना काफी कठिन हो गया है। एक फार्म भरने में ही अभ्यर्थियों को एक घंटे से अधिक समय लग जा रहा है। इतना ही नहीं बीच में लिंक भी टूट जा रहा है


News Source : Amar Ujala (22.12.12)
******************************

Application Format is available on this link - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/TraineeTeachers%20Recuitment%20SAMPLE%20FORM%202012.pdf


***************
Please note that this point -

‘कोर्ट के आदेश की कापी अभी मिली नहीं है। उसके अध्ययन के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। इस मामले में सरकार ही कोई फैसला लेगी।’
संजय सिन्हा
सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद


Therefore , You can wait for 1-2 days before applying, May be government make some extra provisions who are going to reapply. It is your (candidate's) choice OR You can contact help line numbers -
http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm

HELPLINE
Contact DepartmentLand Line Phone NumberMobile NumberEmail ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow 0522-4132703
 0522-2231304
 
during 10.30 AM to 6 PM
 ------
------

OR You can contact to concerned officer of Dept.
***********************

Friday, December 21, 2012

UPTET : Intrim Measure for candidates who are reapplying


UPTET : Intrim Measure for candidates who are reapplying


Aap authntic info ke leeye -  http://upbasiceduboard.­gov.in par dekhen aur sambhndhit 

court ke judgment ko dekhen - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html


Mene yh jaankaree Uptet Tet-Base Raj kee post se lee hai,
Agar aapko theek lage to upyog mein len , sahee jaankaree ke leeye website http:// ­­upbasiceduboard. ­gov.in/­ ar dee gayee helpline par sampark kar sakte hain Ya for sambandhit adhikaree.vibhag se pooch  sakte hain. Allahabad HC ka hindi anuvaad bhee Kuldeep bhai aadi ne keeya hua hai. iska English version mer blog va group mein uplabdh hai. :->>>

Kuldeep Kumar Tripathi
उच्च न्यायालय द्वारा किये गए अंतरिम व्यवस्था के बाद हमें
क्या करनी चाहिए??? 1: पहलेतो ये जानिए कि 30 नवंबर 2011 जो जारी किये
गए विज्ञापन के आधार पर आपने किन-२ जनपदों हेतु
आवेदन किया था. इसका कोई मतलब नहीं कि आपने उक्त
जनपद हेतु ड्राफ्ट भेजा याकिसी और जनपद हेतु भेजे गए
ड्राफ्ट का फोटो-स्टेट कापी भेजा. मेरा मतलब सभी जनपदों से
है. 2: आप ऐसे जनपदों की सूचीबद्ध करें और उसे टाइपकरा लें. 3: फिर आप http:// ­­upbasiceduboard. ­gov.in/­
main.aspx को लाग-इन करें और STEP-1 अर्थात “आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश” को क्लिक करें.
इसके पश्चात तीसरे कालम अर्थात “रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन
का प्रारूप” को क्लिक करके आवेदन प्रारूप का प्रिंट निकाल
लें. 
4: फिर आप पंजीकरण वाला फॉर्म को एक तरफ अलग कर लें
क्यों कि इसकी कोई जरुरत नहीं है. 
5: आप ऑनलाइन आवेदन के प्रारूप के दोनों पेज को मांगे गए
जानकारियों के हिसाब के भरलें. (Aap 2 application banaye, ek website par deeye gaye ONLINE format se mail khatee ho, aur ek jo aapne pehle apply kee ho uskee photocopy, isko self certified kar len, saath mein jitnee jaghe aapne pehle apply keeyaa thaa uskee pooree details , draft aadee kee information bhee likhe. Dhyaan rakhen ye ek intrim measure hai. antrim rahat hai aur court kee aglee sunvayee 9 Jan 2013 ko honee hai)

6: फिर आप प्रथम पेज परअपना एक फोटो चस्पा कर दें. 7: तत्पश्चात आप घोषणा के निचे अपना दस्तखत कर दे.
दिनांक और स्थान का भी उल्लेख करें. 8: फिर उसमें जनपदों की सूचीबद्ध किये गए पत्र को अटैच
कर दें. 9: और उसे एक लिफाफेमें बंद करके The Director, State
Educational Research and Training Council,
Lucknow (poora address 1-2 din mein pincode aadi ke saath provide karne kee koshish kee jayege, kyoni bager Pin code ke speed post nahin hogeee)

के नाम से इस प्रकार से स्पीड-पोस्टकर दीजिए
ताकि वह 31 दिसंबर तक पहुँच जाये. 10 :- इसके बाद और भी जनपद से आप आवेदन करने चाहते है
तो आप 500 रूपये का चालान भर कर आवेदन कर सकते है. अब जहाँ तक मैं समझ रहा हूँ कि अब आपको कोई
समस्या नहीं..
.
* * * *
इलाहाबाद में न्यायपालिका के उच्च न्यायालय
कोर्ट सं - 38
प्रकरण: - रिट - 2012 - 65811 के एक नहीं,
याचिकाकर्ता: - आशीष मिश्रा
प्रतिवादी: उत्तर प्रदेश के राज्य और अन्य
याचिकाकर्ता वकील: सिद्धार्थ खरे, अशोक खरे
प्रतिवादी वकील: - C.S.C., पंकज कुमार सिंह
माननीय अरुण टंडन, जे.
सीखा स्थायी परामर्शदाता एनसीटीई के पत्र enclosing, यदि कोई हो, छह महीने के बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अनुमोदन उत्तर फाइल कर सकते हैं.
दलों के लिए सीखा वकील सुना.
श्री नीरज उपाध्याय, अधिवक्ता, राज्य सरकार 2012/12/20 दिनांकित जिसमें यह उल्लेख कियागया है कि राज्य सरकार ने रुपये की दर से शुल्क के चार्ज के मामले में एक सचेत निर्णय ले लिया है के पत्र का उत्पादन किया गया है. 500 / - प्रति जिले के रूप में के रूप में अच्छी तरह से न्यूनतम और अधिकतम उम्र के निर्धारण के मामले में. जिससे जिसका अर्थ है कि राज्य सरकार ने कहा शर्तों के किसी भी तिथि पर के रूप में जलमिश्रित करने की स्थितिमें नहीं है.
2012/12/20 पर इस न्यायालय द्वारा पारित आदेश के संबंध में होने, तथ्य यह है कि आवेदन जमा करने के लिए अंतिम तिथि 2012/12/31 है और कोर्ट है कि सर्दियों तोड़ने के लिए 2012/12/22 यानी कल 2013/02/01 तक बंद करेगा, यह है इस न्यायालय निम्नलिखित अंतरिम व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक हो:
उन सभी उम्मीदवारों जो विभिन्न जिलों के संबंध में 2011/11/30 दिनांकित विज्ञापन केजवाब में अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था, मौजूदा स्पीड पोस्ट से किसी भी बैंक के निदेशक को संबोधित मसौदा enclosing बिना 2012/12/07 सं विज्ञापन के जवाब में उनके आवेदन फाइल कर सकते हैं, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रोफार्मा में प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ को या उससे पहले 2012/12/31 स्पीड पोस्ट द्वारा निर्धारित है. उम्मीदवारके रूप में मौजूदा चयन के संबंध में वेब साइट पर दिए गए प्रारूप के अनुसार सभी आवश्यक जानकारी का खुलासा करेगा. उन्होंने यह भी विशेष रूप से उनके नाम है जिसके लिए वे आवेदन 2011 के विज्ञापन के जवाब में पहले प्रस्तुतकिया था के साथ जिलों की संख्या का संकेत जाएगा.
निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ इन सभी आवेदनों को स्वीकार करने के लिए आवेदन किया जिलों के साथसाथ उम्मीदवारों की प्रत्येक के संबंध में रिकार्ड रखेगा जाएगा. क्या इन अनुप्रयोगों के साथ अन्य 2012/07/12 दिनांकित प्रश्न में विज्ञापन के जवाब में लाइन पर प्राप्त आवेदनों के साथ विचार किया जाना करने के लिए के रूप में इस मुद्दे को अगली तारीख पर adjudicated किया जाएगा.
इसे बनाया है स्पष्ट है कि अगर किसी भी याचिकाकर्ता / उम्मीदवार के लिए किसी भी अन्यजिलों जिसके लिए वह वह स्वतंत्रता पर सभी मेंउल्लेखित शर्तों के साथ पालन करने के बाद ऐसाकरने के लिए 2011 के विज्ञापन के जवाब में लागू नहीं किया था, के संबंध में एक आवेदन करना चाहता है विज्ञापन 2012/07/12 सं. सटीकहोना, यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे सभी उम्मीदवारों जो 2011 के विज्ञापन के जवाब में आवेदन किया था आवेदन जिसके लिए वे पहले आवेदन किया था जिलों के संबंध में ही विचार किया जाएगा. वे एक स्वतंत्र करने के लिए अन्य जिलों के लिए प्रश्न में विज्ञापन के मामले में नए सिरे से लागू करने का अधिकार है.
2013/01/09 पर सूची.
आदेश दिनांक: 2012/12/21

UPTET : UP Basic Education Dept. Starts a new facility to receive Payment Through NET Banking


UPTET : UP Basic Education Dept. Starts a new facility to receive Payment Through  NET Banking 


See Details -



Source : http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/ad_in_news_paper.pdf

UPTET : शिक्षक भर्ती में पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को राहत


UPTET : शिक्षक भर्ती में पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को राहत

   
-जिन जिलों में आवेदन कर चुके हैं, वहां दोबारा शुल्क की जरूरत नहीं

-ऐसे जिलों में पुराने आवेदन-पत्र ही मान्य किए जाएंगे

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद

उच्च न्यायालय ने सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत दी है। न्यायालय ने कहा है कि जिन्होंने पिछली भर्ती विज्ञापन के तहत आवेदन जमा किया था, उनसे न तो उन जिलों के लिए न नए आवेदन लिए जाए और न ही शुल्क लिया जाए

यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन ने अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका पर दिया है। अदालत के सामने यह तथ्य लाया गया कि पिछली बार निकाले गए शिक्षक भर्ती आवेदन में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी। इसमें हजारों ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने पांचों जिलों में आवेदन शुल्क जमा करके फार्म भरा था। बाद में अदालत ने आदेश दिया था कि एक ही जिले में आवेदन शुल्क जमा किया जाए, डिमांड ड्राफ्ट की फोटोकॉपी अन्य जिलों में लगाई जाए तब सरकार ने आश्वस्त किया था कि जो छात्र पांच जिलों में आवेदन शुल्क जमा कर चुके हैं, उनका पैसा वापस किया जाएगा। यह पैसा आज तक वापस नहीं किया गया है। सरकार की और से बताया गया कि अभ्यर्थियों को वह पैसा वापस किया जाएगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि वापसी की जरूरत ही क्या है, जिन जिलों में अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा किया है, उनसे अब शुल्क लिया ही न जाए। उनका पुराना आवेदन ही मान्य किया जाए। न्यायालय ने यह भी कहा है कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थी निदेशक एससीईआरटी लखनऊ को आवेदन भेज कर 31 दिसम्बर से पहले जानकारी दे दें न्यायालय ने अन्य मुद्दों पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 जनवरी नियत की है। सुनवाई की अगली तिथि पर आयु सीमा में छूट आदि मुद्दों पर विचार किया जायेगा

न्यायालय ने निदेशक एनसीआरटी को आदेश दिया है कि पहले आवेदन जमा कर चुके अभ्यर्थियों की सूचना मिलने पर पुराने आवेदन निकालकर अभ्यर्थिता स्वीकार करें। यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अभ्यर्थी अतिरिक्त जिलों में आवेदन करना चाहते हैं तो नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी टीईटी उत्तीर्ण हुए थे, जिन्होंने पांच जिलों में आवेदन शुल्क जमा किया था। उन्हें इस आदेश से राहत मिलेगी

News Source : Jagran (21.12.12)
*******************
As we have seen in High court judgment, Information of earlier submitted application to be sent to Director, SCERT, Lucknow.
Due to winter vacation , next hearing will be on 9th January 2012.

Click on Label - Allahabad Highcourt Judgment ( You will see all relevant judgments)

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing Details on 21st December 2012


UPTET : Allahabad Highcourt Hearing Details on 21st December 2012




HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 38 
Case :- WRIT - A No. - 65811 of 2012 
Petitioner :- Ashish Mishra 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Pankaj Kumar Singh 

Hon'ble Arun Tandon,J. 
Learned Standing Counsel may file reply enclosing the letter of the NCTE, if any, approving of the six months' basic training course
Heard learned counsel for the parties. 
Mr. Neeraj Upadhyay, Advocate, has produced the letter of the State Government dated 20.12.2012 wherein it has been mentioned that the State Government has taken a conscious decision in the matter of charging of fee at the rate of Rs. 500/- per district as well as in the matter of determination of minimum and maximum age. Meaning thereby that the State Government is not in a position to dilute any of the said conditions as on date

Having regard to the order passed by this Court on 20.12.2012, the fact that the last date for submission of the application is 31.12.2012 and that the Court shall close tomorrow i.e. 22.12.2012 till 2.1.2013 for winter break, it has become necessary for this Court to make the following interim arrangement: 
All those candidates who had submitted their application in respect of the various districts in response to advertisement dated 30.11.2011, may file their application in response to the current advertisement dated 7.12.2012 by speed post without enclosing any bank draft addressed to the Director, State Educational Research and Training Council, Lucknow on or before 31.12.2012 in the proforma prescribed by speed post. The candidate shall disclose all necessary information as per the format provided for on the web site in respect of the current selections. They shall also specifically indicate the number of districts with their names for which they had submitted the application earlier in response to the advertisement of 2011
The Director, State Educational Research and Training Council, Lucknow shall accept all these applications and shall maintain a record in respect of each of the candidates along with the districts applied for. The issue as to whether these applications be considered along with the other applications received on-line in response to the advertisement in question dated 07.12.2012 shall be adjudicated on the next date. 
It is made clear that if any petitioner/candidate wants to make an application in respect of any other districts for which he had not applied in response to the advertisement of 2011 he is at liberty to do so after complying with all the conditions mentioned in the advertisement dated 7.12.2012. To be precise, it is clarified that the applications of all such candidates who had applied in response to the advertisement of 2011 shall be considered only in respect of the districts for which they had applied earlier. They have an independent right to apply afresh in terms of the advertisement in question for other districts. 
List on 9.1.2013. 
Order Date :- 21.12.2012 
Puspendra 


Source : http://elegalix2.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2274567
**********************
What I found in today's hearing  there is not a single point about TET marks merit OR change in base of selection.

About fee submission, Court made an interim arrangement -
All those candidates who had submitted their application in respect of the various districts in response to advertisement dated 30.11.2011, may file their application in response to the current advertisement dated 7.12.2012 by speed post without enclosing any bank draft addressed to the Director, State Educational Research and Training Council, Lucknow on or before 31.12.2012 in the proforma prescribed by speed post.
candidate shall disclose all necessary information as per the format provided for on the web site in respect of the current selections. They shall also specifically indicate the number of districts with their names for which they had submitted the application earlier in response to the advertisement of 2011

I felt - Candidates can apply in any number of districts without fee/draft as per format available on website for current selections and submit it through speed post on OR before 31st December 2012 to Director, SCERT, Lucnow (i.e Last date 31.12.2012)

However I am confused that without challan How a person enter in ONLINE Format. Therefore you should take necessary details through Helpline Numbers / Concerned Person about format.
***************
Another Important Point is -
if any petitioner/candidate wants to make an application  in respect of any other districts for which he had not applied in response to the advertisement of 2011
->>>>>> complying with all the conditions mentioned in the advertisement dated 7.12.2012

Here court has clearly said complying conditions of advertisement dated 07.12.2012 (i.e selection base of academic as advertised. )


Above is my PERSONAL VIEW, therefore for any authentic help / guidance, You should contact relevant authority/ UP. Govt/ UP Edu. Dept. / Helpline Nos in Advertisement.

If any person wants to add more clarity / add views then s/he can do through comments.
Thanking you.