Wednesday, February 27, 2013

UPTET : Allahabad HC Hearing Stay Extended till Next Date 4th March 2013


UPTET : Allahabad HC Hearing Stay Extended till Next Date 4th March 2013

As per info shared on facebook , it appears next date of hearing will be on 4th March 2013.
people on FB are saying -
DB gives time to petitioner to file rejoinder affidavit.


आज जिस प्रकार अदालत में कार्यवाही हुई उससे लगता है की अदालत सभी पक्षों अपनी बात  रखने का को भरपूर प्रयास दे रही है 

अदालत के सामने मामला ये नहीं है की कोन सी चयन प्रक्रिया अच्छी है या कोन सी बुरी 

अगर किसी प्रकार की धांधली है तो क्या उसको अलग किया जा सकता है ( गुड पार्ट - बेड पार्ट को अलग करना )
धांधली किस स्तर की है क्या कुछ अनियमितताएं हैं ( जैसा की गलत प्रश्नों के  कारण अंक बढना )
मेरा विचार है कि अगर गलत प्रश्नों की अनियामित्ता को हल करना है तब तो टीईटी मेरिट एक बहुत ही बेहतर विकल्प है 
क्योंकि लगभग सभी अभ्यार्थीयों को गलत प्रश्नों पर अंक मिले थे और  अंक संबंधी शिकायतों का निपटारा भी किया गया था ।

अब एक प्रश्न ये भी है कि क्या कुछ लोगो ने गलत तरह से अंक बढवाये वे कोन  लोग हैं , कितने लोग हैं और  क्या टीईटी परीक्षा को पात्रता में बदलने से ऐसे लोग चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे ।

जिन अभ्यार्थीयों ने परीक्षा में मेहनत से अच्छे  अंक प्राप्त किये , क्या चयन प्रक्रिया बदलने से उनका नुक्सान नहीं होगा ।
क्या ये सही है कि करे कोई और भरे कोई ।

कुछ लोग कह रहे हैं कि टी ई टी परीक्षा से सिर्फ कुछ दिन पहले चयन पद्दति बदली गयी ।

कम से कम यू पी में चयन पद्दति परीक्षा से पहले तो बताई गयी , क्या आपको पता है कि सीटीईटी परीक्षा में कहीं बताया गया है कि कोन सी संस्था चयन में सीटीईटी मार्क्स को कितना वेटेज देगी ।
ये सभी बातें सी टी ई टी परीक्षा से पहले किसी को पता नहीं होती ।

अब दो प्रश्न सामने हैं -
1. टी ई टी परीक्षा में गड़बड़ी है तो ऐसी परीक्षा से पात्र बनने वाले कैसे सही होंगे 
2. अगर परीक्षा ठीक हुई है - टी ई टी  मेरिट से चयन हो सकता है या फिर धांधली वालों को बाहर कर टी ई टी  मेरिट से भर्ती हो सकती है ( आखिर जिसने टी ई टीपरीक्षा में मेहनत से अंक प्राप्त किया , उसका क्या कसूर और वो दूसरों की गलती की सजा क्यूँ भुगते )



UPTET : Allahabad HC Hearing Today Regarding Stay on 72825 Asst. Teacher Posts


UPTET : Allahabad HC Hearing Today Regarding Stay on 72825 Asst. Teacher Posts



HC ka Live status necche diye gaye link par check out kare;
COURT NO 33
CASE NO 20. DF 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA SHASHI NANDAN Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. C.B.YADAV




UPTET : शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का मुद्दा गूंजा


UPTET : शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का मुद्दा गूंजा
नेता सदन ने कहा, घोषणापत्र में किए वादे पूरे करेंगे

लखनऊ (ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का मुद्दा विधान परिषद में उठाया। नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों को लेकर गंभीर है। घोषणापत्र में उनके लिए किए गए वादे पूरे किए जाएंगे।
शून्य काल में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा के डॉ. नेपाल सिंह, हृदय नारायण दीक्षित, डॉ यज्ञदत्त शर्मा, केदारनाथ सिंह और डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में तैनात होने वाले शिक्षामित्रों की न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है। प्रदेश सरकार ने स्नातक या उससे ऊपर योग्यता रखने वाले शिक्षामित्रों को बीटीसी प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया। शिक्षा मित्रों के दूसरे बैच की ट्रेनिंग चल रही है। नेपाल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा कर चुके शिक्षा मित्रों को टीईटी पास न होने के कारण शिक्षक के रूप में नियुक्ति नहीं दी जा रही है वहीं उन्हें टीईटी में बैठने का अवसर ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि एक दशक से काम कर रहे शिक्षा मित्र अब कहीं नौकरी पाने के योग्य नहीं। इन शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देकर शिक्षक के रूप में स्वीकार कर लिया जाए। अहमद हसन ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान और निदेशक बेसिक की आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी



News Sabhaar : Amar Ujala (27.2.13)


UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की हलचल में गुम हो गया टीईटी


UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की हलचल में गुम हो गया टीईटी

 राज्य मुख्यालय, प्रमुख संवाददाता। पिछले वर्ष अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) नहीं हो पाई। टीईटी 2013 को लेकर भी अभी विभाग में कोई हलचल नहीं है। कारण यह कि टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों की सरकारी प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है। लिहाजा विभाग चाह रहा है कि ये भर्तियां होने के बाद ही टीईटी की अगली परीक्षा प्रदेश में कराई जाए। सूत्रों के मुताबिक, आला अधिकारी चाहते हैं कि टीईटी 2011 के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद में भर्तियां हो जाएं तो ही अगली टीईटी करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। हालांकि पिछले वर्ष कई बार विभाग ने प्रस्ताव मंगवाया, इस पर बैठकें भी हुईं लेकिन भर्तियां न हो पाने के चलते इस प्रक्रिया में गति नहीं आ पाई। शिक्षा का अधिकार एक्ट (आरटीई) के तहत टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कक्षा एक से आठ तक पढ़ा सकेंगे। इसी के चलते 2011 नवम्बर में प्रदेश सरकार ने टीईटी करवाया। टीईटी 2011 में लगभग पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने कक्षा एक से पांच तक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। लेकिन इसके आधार पर केवल साढ़े तीन हजार भर्तियां ही अभी तक हुई हैं। ये भर्तियां बेसिक शिक्षा परिषद में वशििष्ट बीटीसी, बीटीसी व उर्दू में प्रवीणताधारी उपाधि रखने वाले अभ्यर्थियों की हुई हैं। हालांकि जिन 72,825 पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने आनन-फानन में ये परीक्षा करवाई, वे पद आज तक भर नहीं पाए हैं। मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में है। हालांकि टीईटी उत्तीर्ण अध्यापक का नियम सरकारी, सहायताप्राप्त और यहां तक कि प्राइवेट विद्यालयों पर भी लागू होगा। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भर्तियों का मामला जहां हाईकोर्ट में है वहीं सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूल के लिए कुछ महीने पहले ही नियमावली में संशोधन किया गया है। सम्बद्ध प्राइमरी व माध्यमिक शिक्षा से संचालित कक्षा आठ तक के लिए भी नियमावली में टीईटी उत्तीर्ण का संशोधन नहीं किया गया है। प्राइवेट स्कूलों में इसे लागू करने के लिए कोई आदेश नहीं जारी हुए। लिहाजा टीईटी 2011 के अभ्यर्थी ही अभी तक रोजगार की राह तक रहे हैं


News Source : Live Hindustan (27 Feb 2013 04:01,) / livehindustan.com
****************************************************
Kya naye UPTET mein NCTE ka ye guidelines likhaa hua aa sakta hai ki UPTET marks improve karne ke leeye candidates dobaaraa se exam mein beth sakte hain

Aur agar ye likha hua nahin aaya aur koee candidate court mein chalaa gayaa to fir kahin nayaa UPTET exam ek nayee mushkil mein aa gayaa to kya hogaa ?

41,780 और शिक्षकों की होगी भर्ती


41,780 और शिक्षकों की होगी भर्ती

UPTET 2011 - For old advt .  फीस वापसी के आदेश

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में दावा किया कि सपा सरकार एक साल में लगभग सवा लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है। केंद्र ने केवल इसी वर्ष के लिए बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर नियुक्त करने की छूट दी है। 72,825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार ने हाईकोर्ट के सामने मजबूती के साथ पक्ष रखा है। पूरी उम्मीद है कि हाईकोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में होगा। इसके अलावा 41,780 और शिक्षकों की भर्ती शुरू होने जा रही है
प्रश्नकाल में चौधरी ने बताया कि ऐसे बीएड अभ्यर्थियों, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कर ली है, उनको प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाने का निर्णय किया गया है। शिक्षक भर्ती के लिए 5 दिसंबर 12 को शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन कुछ लोगों की याचिका पर हाईकोर्ट ने स्थगनादेश दे दिया है, जिसके चलते काउंसलिंग की प्रक्रिया स्थगित है। विधायक सुरेश खन्ना ने पूछा कि जब शिक्षकों के तीन-चार लाख पद खाली हैं तो बेरोजगार बीएड डिग्री धारकों का समायोजन क्यों नहीं किया जा रहा है? इस पर चौधरी ने कहा कि आरटीई के तहत बिना टीईटी के कोई अध्यापक नहीं बन सकता। केवल इस साल के लिए यह छूट मिली है। सरकार 41,780 शारीरिक, कृषि व कला शिक्षकों की नियुक्ति भी करने जा रही है।


News Sabhar : Amar Ujala (27.2.2013)

*************************

Tuesday, February 26, 2013

Basic Shiksha Parishad UP News : बेसिक शिक्षिकाओं की तैनाती पर हाईकोर्ट सख्त


Basic Shiksha Parishad UP News : बेसिक शिक्षिकाओं की तैनाती पर हाईकोर्ट सख्त



इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता। अंतर-जनपदीय तबादले के तहत शिक्षिकाओं की तैनाती में पारदर्शिता को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षा अधिकारियों ने तैनाती नहीं की तो एक शिक्षिका ने अवमानना याचिका दायर कर दी। इसकी सुनवाई करते हुए जस्टिस देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बीएसए और डायट प्राचार्य को नोटिस जारी कर 8 अप्रैल तक जवाब तलब किया है।


हालांकि शिक्षा अधिकारियों को पूर्व के आदेश का अनुपालन करने का अंतिम मौका भी दिया गया है। पिछले साल अंतर-जनपदीय तबादले के तहत इलाहाबाद आईं शिक्षिकाओं ने तैनाती में मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर दिया था। इलाहाबाद से लखनऊ तक चले आंदोलन में महिलाओं ने पूर्व बीएसए दिनेश यादव को कटघरे में खड़ा कर दिया था। इसमें डीएम को हस्तक्षेप करना पड़ा और सीडीओ की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन करना पड़ा था। जांच समिति की रिपोर्ट से असंतुष्ट शिक्षिकाओं ने आंदोलन जारी रखा जिसका परिणाम यह हुआ कि दिनेश यादव को बीएसए पद से हटा दिया गया।
इसके बाद कुछ शिक्षिकाओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। शिक्षिकाओं का तर्क था कि शासनादेशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन बीएसए दिनेश यादव ने मनमाने तरीके से तैनाती कर दी। जस्टिस वीके शुक्ला ने 29 नवंबर 2012 को नए सिरे से तैनाती किए जाने का आदेश जारी किया। आदेश का पालन न होने पर विभा कैथवास व अन्य ने अवमानना याचिका दायर कर दी। 21 फरवरी को इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिला पदस्थापना समिति के अध्यक्ष और डायट प्राचार्य समेत बीएसए को नोटिस जारी कर 8 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
हालांकि इस दौरान अधिकारी 29 नवंबर के आदेश का अनुपालन कर सकते हैं। शिक्षिकाओं के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले जनसंघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि पारदर्शी तरीके से तैनाती नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा


News Source : livehindustan.com(26-02-13 12:16 AM)
*********************************
It looks court seeks reply of contempt notice from BSA and DIET Principle.

UPTET : मृतक आश्रितों को नौकरी पाने में राहत


UPTET : मृतक आश्रितों को नौकरी पाने में राहत

    
बरेली: बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों को नौकरी पाने के लिए अब नहीं भटकना होगा। शासन ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं। लंबित प्रकरणों का निस्तारण 31 मार्च तक कर दिया जाएगा।

निर्देश में कहा गया है कि अभियान चलाकर जनपदीय कार्यालयों में मृतक आश्रित के मामले निपटाए जाएं। प्रकरण को अनावश्यक लटकाने पर नियुक्ति अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 31 दिसंबर तक के आश्रितों के मामले में 15 अप्रैल तक हर हालत में सूचना शासन को मुहैया कराने को कहा गया है। आरटीई के चलते कोई समस्या आ रही हो तो संशोधन के लिए प्रस्ताव भी भेजा जा सकता है। बता दें, कई टीईटी पास मृतक आश्रित भी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पदों नियुक्ति पाने को लंबे अरसे से भटक रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी पदों पर भी नियुक्ति के कई मामले लंबित हैं। पिछले साल दो मृतक आश्रितों को टीईटी किए बगैर नियुक्ति देने के बाद बर्खास्त कर दिया गया। तभी से ऐसी नियुक्तियों पर अघोषित रोक लगी हुई है। आश्रित कोटे से नियुक्ति का प्रावधान 1986 से हुआ। पहले न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट थी और 1998 से बढ़ाकर स्नातक हो गई


NEWS SOURCE : JAGRAN (Updated on: Mon, 25 Feb 2013 09:42 PM (IST))
********************************************
Recently many such candidates approached court to get their recruitment on compensatory ground and it is really a good news for them. 

Monday, February 25, 2013

UP 41907 Anudeshak Recruitment : अनुदेशकों की भर्ती में सर्वर की बाधा


UP 41907 Anudeshak Recruitment : अनुदेशकों की भर्ती में सर्वर की बाधा

 
 इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की भर्तियों की ऑनलाइन व्यवस्था एक बार फिर अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के आवेदन के बाद अब परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती में वेबसाइट अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत पैदा कर रही है। इसके चलते कई अभ्यर्थियों को सैकड़ों रूपये साइबर कैफे में खर्च करने पड़ रहे हैं। सोमवार से आवेदन शुरू हो चुका है। पहले ही दिन बार-बार वेबसाइट बंद होती रही। गौरतलब है कि प्रदेश के 13769 विद्यालयों में कुल 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए 23 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए एनआइसी की ओर से डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकइडीयूपरिषद डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट तैयार की गई है। फिलहाल यह वेबसाइट बार बार अभ्यर्थियों की पहुंच से बाहर हो रही है। बीपीएड बेरोजगार संघ ने वेबसाइट को सुचारू रूप से चलाए जाने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों प्रभु कुमार पचौरी, मंजू तिवारी, शोएब अहमद, महेंद्र गिरी, आनंद यादव आदि ने बेसिक शिक्षा सचिव कार्यालय को ज्ञापन भेजा है।

निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार सौ से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रति 35 छात्रों पर एक अध्यापक, एक प्रधानाध्यापक और कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक एवं कार्य शिक्षा के एक-एक अंशकालिक अनुदेशक तैनात किए जाने हैं। इसके लिए 30 अक्टूबर 2012 की छात्र संख्या के आधार पर सौ से ज्यादा छात्र संख्या वाले विद्यालयों का चयन किया गया है जहां अंशकालिक अनुदेशक तैनात किए जाएंगे। प्रदेश में 13769 और इलाहाबाद में 353 विद्यालयों में रिक्तियां घोषित की गई हैं। अभ्यर्थी को अपने ही जिले में आवेदन करने की छूट दी जा रही है। सामान्य अभ्यर्थी को दो सौ रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सौ रुपये का आवेदन शुल्क देना है। आठ अप्रैल को मेरिट सूची और तीस अप्रैल को काउंसिलिंग कराई जाएगी। 15 मई को तैनाती और 16 मई से 30 जून के बीच प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। सभी अंशकालिक अनुदेशकों को एक जुलाई 2013 को विद्यालयों में कार्यभार दे दिया जाएगाa


News Source : Jagran (25.2.2013) / Updated on: Mon, 25 Feb 2013 09:12 PM (IST)
******************************
This is one of the 2nd biggest recruitment in UP after 72825 teacher advt. UP is facing big shortage of teachers in schools.
And from last 3-4 years , Unemployed candidates in UP are expecting jobs in schools esp. candidates hopes  are increased after announcement of RTE. And therefore many candidates are doing B.Ed/ comes in teaching profession to get a chance in Govt. schools.

UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment


UP BASIC EDUCATION PARISHAD 
DEPARTMENT: 41907 Anudeshak 
Recruitment



UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment

Website Link to Apply - http://upbasiceduparishad.gov.in/
(Kindly  verify details from website)



1. सामान्य दिशा निर्देश
http://upbasiceduparishad.gov.in/General_Nirdesh.pdf
2. तकनीकी ऑपरेशनल दिशा निर्देश
http://upbasiceduparishad.gov.in/PTET_Manual21022013.pdf

3. रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन का प्रारूप
http://upbasiceduparishad.gov.in/PTET_SAMPLEFORM%2021022013.pdf
•छह जिलों में एक हजार से अधिक सीटें
लखनऊ। सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41,307 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा

UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment


UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment


Website Link to Apply - http://upbasiceduparishad.gov.in

On Website Link following is displayed - 


Please Visit Website - http://upbasiceduparishad.gov.in to confirm and verify details.
OR Contact HELP NUMBERS GIVEN ON WEBSITE LINK FOR ANY CLARIFICATION / QUERIES / HELP
OR COINTACT CONCERNED AUTHORITIES OF DEPT.


आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश आवेदक ऑनलाइन आवेदन को ध्यानपूर्वक भरें,सेव होने के उपरान्त कोई भी प्रविष्टि किसी भी अवस्था/स्तर पर परिवर्तित नही होगी।
आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरणकरें
अंतिम तिथि 18/03/2013
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु चालान फॉर्म प्रिंट करें
अंतिम तिथि 20/03/2013
आवेदन शुल्क जमा करना
अंतिम तिथि 21/03/2013
ऑनलाइन आवेदन करें
अंतिम तिथि 23/03/2013




HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Email ID
Basic Shiksha Vibhag,Uttar Pradesh
 0522-2782853
                   
anudeshakhelpline@gmail.com
State Bank of India
 0522-4132703, 0522-4132707 (During 10.30 am to 6.30 pm on working days only)



UP 41907 Anudeshak Recruitment :संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू पंजीकरण आज से


UP 41907 Anudeshak Recruitment :संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू पंजीकरण आज से
•छह जिलों में एक हजार से अधिक सीटें

लखनऊ। सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41,307 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा और कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मार्च और ई चालान 21 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे


News Source :  अमर उजाला ब्यूरो (25.2.2013)

Sunday, February 24, 2013

Information Regarding 41307 Anudeshak recruitment in UP


Information Regarding 41307 Anudeshak recruitment in UP

Government Order -

Information given by Mr. Naved regarding Anudeshak Recruitment in UP.
Kindly verify all details from concerned authority. Kindly brought to notice about Mistakes etc. through BLOG Comments, if any


प्रेषक: Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>
दिनांक: 23 फरवरी 2013 11:12 am
विषय: G.O. Regarding ANUDESHAK-41307
प्रति: muskan24by7@gmail.com, shakulbahjoi@gmail.com


कौन होंगे पात्र

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।

शैक्षिक अर्हता

1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।
कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक
उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

इस तरह होंगे ई-आवेदन

--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।
--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।
--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।
--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।

आवेदन शुल्क:

ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये
विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे










UPTET : Article on TET / Recruitment of Teachers By A TET Candidate Mr. Vikram Yadav


UPTET : Article on TET / Recruitment of Teachers By A TET Candidate Mr. Vikram Yadav

Emailed Article -
प्रेषक: <vikramyadav265@gmail.com>
दिनांक: 24 फरवरी 2013 10:16 am
विषय: टैट jumbo coil jo khatam na ho.
प्रति: Muskan24by7@gmail.com


शिक्षा का अधिकार अधिनयम 2009 लागू होने के बाद बेसिक शिक्षा मेँ गुणात्मक सुधार के लिये NCTE को प्रदत्त शक्तियाँ मिली जिसके द्वारा NCTE ने अपनी 23 अगस्त 2010  की  मूल अधिसूचना मे क्वालिटी एजूकेशन के लिये एक सुद्रढ़ ढ़ाचा तैयार किया जिसके लिये 23 अगस्त के नोटिफिकेशन मेँ पैरा 1 मेँ कक्षा 1 से 5 के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये तथा पैरा 2 मेँ कक्षा 6 से 8 के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये आवश्यक न्यूनतम  शर्तेँ हैँ
पैरा 1 तथा पैरा 2 मेँ किसी व्यक्ति के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये न्यूनतम योग्यता के दो खण्ड हैँ पहला है न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तथा दूसरा खण्ड टैट पास होने की अनिवार्यता।
पैरा 3 मेँ दिये गये बीएड वाले   वास्तव मे पैरा 1(कक्षा 1से 5 के अध्यापक)  मेँ दी शैक्षणिक योग्यता बीटीसी तथा अन्य की वैकल्पिक शैक्षणिक योग्यता है और यह छूट 1 जनवरी 2012 तक के लिये हैँ।
इसलिये पैरा 3 मेँ ये कोई अनिवार्यता नहीँ रह जाती कि वहाँ भी टैट का वर्णन होँ।क्योँ कि कक्षा 1से5 तक अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये अन्य अर्हता अर्थात टैट पास होना पैरा 1 के अनुरुप रहेगा।   बीएड वालोँ को 1से 5 तक के अध्यापक पद के लिये  पैरा 1 मे न रखकर पैरा 3 मेँ अलग रखा गया क्योँ कि यह छूट 1जनवरी 2012 तक है। इस समय सीमा के बाद पैरा 3 का अस्तित्व समाप्त हो जाना है।
यह है कानूनी शब्द "हारमोनियस कंसट्रक्शन" के सिद्धान्त के अनरूप व्याख्या!
        अब बात करे NCTE की सोच की तो  NCTE ने 11 feb2011 को टैट आयोजित कराने के सम्बन्ध मेँ गाइडलाइन जारी की गयी। इसमेँ 1 से 5 कक्षा तक के टैट मेँ बैठने के लिये बीएड वालोँ को जनवरी 2012 तक पात्र माना गया। यह नोटिफिकेशन समस्त राज्योँ को प्रेषित किया गया।
अब राज्योँ के कदम की पड़ताल करेँ तो इस गाइडलाइन के क्रम मेँ सबसे पहले  CBSE  द्वारा सी टैट का आयोजन कराया गया जिसमेँ बीएड वाले प्राथमिक स्तर के टैट मेँ बैठे और उन्हेँ प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इसके बाद राजस्थान मेँ थर्ड ग्रेड टीचर अर्थात प्राइमरी टीचर के लिय प्राथमिक स्तर के टैट का आयोजन कराया गया जिसमेँ बीएड वाले बैठे और टैट पास  बीएड वालोँ कक्षा1से5 के 27000 पदोँ पर नियुक्त किया गया। इसके बाद पंजाब बिहार हरयाणा असम आदि द्वारा 1 टू5 का टैट आयोजित कराया गया जिसमेँ बीएड बाले बैठे और उनकी नियुक्तियाँ हुयीँ। केन्द्रीय विधालय संगठन द्वारा चंडीगढ़ SSA की भर्तियाँ निकली जिसमेँ 1से5 तक अध्यापक पद पर सीटैट पास बीएड वालोँ को नियुक्त किया गया।
      अगर बीएड वालोँ को टैट पास करने की आवश्कता  नहीँ थी तो टैट मेँ बैठने से क्योँ नहीँ रोका गया और नियुक्तियाँ क्योँ नहीँ रोकी गयी ।
क्योँ कि NCTE द्वारा टैट सबके लिये अनिवार्य था।अन्तर इतना था NON TET वाले केश मेँ यदि डीबी मेँ हरकौली जी होते  तो वो सार तत्व पर ध्यान देते ।
      अब अगर उत्तरप्रदेश की बात करे तो मायावती सरकार ने टैट से छूट के लिये 3या 4 बार लैटर लिखा गया लेकिन NCTE  द्वारा छूट  नहीँ दी गयी।अन्ततः टैट कराना ही पड़ा। जनवरी 2012 तक आते नियुक्तियाँ नहीँ कर पायी।
पैरा 3 की छूट समाप्त हो गयी।

अब कहानी शुरु होती है बीएड वालोँ के लिये  दूसरे अध्याय की!
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  2012 के बाद NCTE से पुनः छूट के लिये 6जुलाई 2012 को पत्र लिखा गया। क्योँ कि1जनवरी2012 के बाद पैरा 3 की छूट खत्म हो गयी।
2012 के बाद पुनः बीएड  वालोँ के लिये नये नोटिफिकेशन की आवश्यकता थी।
इसके लिये NCTE  द्वारा sep 2012 को नया नोटिफिकेशन निकला ।  लेकिन इस बार नये नोटिफिकेशन "भारत सरकार का राजपत्र असाधारण " मेँ स्पष्ट किया गया कि समय सीमा तो  31 march 2014  तक बढ़ा दी जाती है लेकिन शर्त यह होगी कक्षा 1से8 तक  के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये ऐसे किसी व्यक्ति पर    विचार नहीँ किया जायेगा जो टीईटी उत्तीर्ण नहीँ है
इस प्रकार 2012 के बाद NCTE द्वारा जारी नये नोटिफिकेशन  ने बीएड बालोँ के बिना टैट के   नियुक्ती की बची -खुची सम्भावना समाप्त कर दी।

आपका टैट साथी
   बिक्रम यादव
        इटावा


UP LT GRADE CUT OFF MERIT LIST GIC - MERRUT MANDAL

UP LT GRADE CUT OFF MERIT LIST GIC -  MERRUT MANDAL

Counselling / Gunank Verification of Documents



Gorakhpur Mandal LT Grade Information





Saturday, February 23, 2013

UPTET : जूनियर टीईटी अभ्यर्थियों की खुली किस्मत!


UPTET : जूनियर टीईटी अभ्यर्थियों की खुली किस्मत!

•जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने जारी होगा विज्ञापन
•बेसिक शिक्षा परिषद ने की तैयारी, टीईटी सफल अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन




•इलाहाबाद। जूनियर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों की किस्मत खुलने वाली है। प्रदेश सरकार जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। आवेदन जूनियर टीईटी सफल अभ्यर्थी ही कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती का खाका तैयार कर शासन को भेज दिया है। भर्ती विज्ञापन इसी महीने जारी होने की उम्मीद है।
जूनियर टीईटी पास दो लाख नौ हजार अभ्यर्थी दो साल से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। प्राइमरी स्कूलों में भर्ती को लेकर आए दिन नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं लेकिन दो साल पहले जूनियर टीईटी पास अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए कोई चर्चा तक नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर जूनियर टीईटी की भर्ती का प्रस्ताव तैयार हो गया है
इस मामले में कई चरणों में बेसिक शिक्षा परिषद और शासन के बीच बैठकें हुईं। प्रारूप फाइनल होने के बाद राज्य सरकार ने जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए खाका तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया। जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती भी प्राइमरी की तरह ही हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड की मेरिट के आधार पर होगी पर आवेदन वही कर सकेंगे जिन्होंने 2011 की जूनियर टीईटी उत्तीर्ण की है। प्रक्रिया से जुड़े एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भर्ती का पूरा खाका तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है शासन की हरी झंडी मिलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा


News Source : Amar Ujala (23.2.2013)
********************************
After a long a very very Good News comes for Upper Primary TET Qualified Candidates.
From a long time candidates are fighting/struggling for 72825 teacher post advertisement which becomes highly complicated as rules are challenged in HC.

But if new advertisement comes for Upper PRT then fresh advertisement may not face any such problems.