Wednesday, August 28, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  





See Government order regarding teachers recruitment and advertisement.


I observed B. Sc Science/  Math qualification changed to Graduate Science / Mathematics









Information Source : My Facebook Group


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement



UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement




As per news sources recruitment advertisement will publish tomorrow -



News Sabhaar : Hindustan (28.8.13)

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध

After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.


गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है

News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)



Tuesday, August 27, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement


उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती का संशोधित शासनादेश जारी: गणित में स्नातक भी बनेंगे शिक्षक

लखनऊ: शासन ने जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान व गणित के 29334 पदों की भर्ती में पेंच बने शासनादेश की विसंगति दूर कर दी हैं। अब गणित से स्नातक भी आवेदन के पात्र होंगे। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। 28 अगस्त को विज्ञापन निकालने और 29 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तैयारी है।

28 को निकलेगा विज्ञापन
29 से ऑनलाइन आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती होनी है। इसके आवेदन के लिए पिछले दिनों जो शासनादेश हुआ उसमें बीएससी के साथ विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी या बीएड होने का प्रावधान था। इस बीच पता चला कि जो छात्र गणित से स्नातक हैं वह इसमें पात्र नहीं माने जा रहे हैं। इसके बाद संशोधित शासनादेश करने का फैसला हुआ। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने नया शासनादेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब स्नातक गणित वाले भी पात्र होंगे। इस विसंगति के दूर होने के बाद 28 अगस्त में विज्ञापन निकालने और 29 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तैयारी है




UPTET 2011 शुरू हो शिक्षकों की भरती प्रक्रिया


UPTET 2011 शुरू हो शिक्षकों की भरती प्रक्रिया

ज्ञानपुर(ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया ठप होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सोमवार को उन्होंने मोढ़ बाजार में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया को 11 सूत्री ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश सरकार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है तो वे दस सितंबर से लखनऊ में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले जुटे छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन प्रकाशित किया गया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई। 21 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से कई प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकविहीन हैं। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष तपन मौर्य, चंद्रशेखर यादव, रिजवान, अभय पाल आदि मौजूद रहे

UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास


UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास

शिकोहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा मेंओबीसी, एससी- एसटी व विकलांगों को उत्तीर्ण होने केलिए 82 अंक लाना अनिवार्य है। जबकि उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा में इस केटेगरी में 82 अंक पाने
वालों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। यहव्यवस्था एनसीटीई द्वारा केंद्र से लागू हुई है



Monday, August 26, 2013

UP News : आगरा में खंडपीठ के लिए ताज पर दिखाया दमखम


 UP News :  आगरा में खंडपीठ के लिए ताज पर दिखाया दमखम

Demand for High Court Bench in Western UP in AGRA

Agra a world famous place known for City of Taj comes in News for Demanding High court Bench in Agra.
In ancient times Agra was Capital of India and famous for Education Point

Initially Agra has a high-court which was later on shifted to Allahabad.


I want to add one more thing -
Agra is famous for its tourism industry and it is well known fact that
many international tourist come to India to see a glimpse of Taj.

If international flights possible in Agra then can also possible that Hotel industry of Delhi may face big trouble as many people directly land to Agra instead of Delhi.

खंडपीठ आगरा का हक है। जनता का अधिकार उसेे मिलना चाहिए। हाईकोर्ट पहले आगरा में ही था जिसे बाद में इलाहाबाद में स्थापित कर दिया गया। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सोमवार को आगरा में वी वांट हाईकोर्ट का नारा बुलंद हुआ। ताज पर ताकत दिखाने निकले अधिवक्ताओं ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिए। पुलिस घेराबंदी तोड़ ताज के पाश्‌र्र्व से लेकर अन्य गेटों तक पहुंच गए और हाईकोर्ट खंडपीठ की आवाज बुलंद की। लगभग चार घंटे तक ताज के रास्तों पर प्रदर्शन का असर दिखाई दिया। पुलिस से हुई झड़प में छह अधिवक्ता चुटैल हो गए।

27 वर्ष से शहर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर जारी लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ पूरा शहर उमड़ पड़ा। ताजमहल पर प्रदर्शन के साथ ही आर या पार की लड़ाई का ऐलान किया। राजनीतिक दलों, सामाजिक, शैक्षिक और व्यापारिक संगठनों ने वकीलों के कंधे से कंधा मिलाकर आगरा में खंडपीठ लेकर रहेंगे का नारा बुलंद किया। मंडलायुक्त कार्यालय से लेकर पुरानी मंडी तक वकीलों और समर्थकों का सैलाब था। हर तरफ ‘वी वांट हाईकोर्ट’ के नारे की गूंज थी

इसके पहले पिछले वर्ष पांच दिसंबर को अधिवक्ताओं ने ताज का घेराव किया था। आगरा में हाईकोर्ट खंडपीठ को लेकर चल रहे आंदोलन में सोमवार को ताजमहल के घेराव का कार्यक्रम था। आगरा और अलीगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। ताज पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे। सुबह लगभग दस बजे अधिवक्ताओं की टोली ताज के पाश्‌र्र्व में मेहताब बाग पहुंची और प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया, तो जमकर तकरार हुई।

इधर, दीवानी और तहसील में तालाबंदी के बाद अधिवक्ता, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग कमिश्नरी पहुंचे। दोपहर लगभग 12 बजे यहां से जुलूस रवाना हुआ। पुलिस ने जुलूस को पुरानी मंडी चौराहे पर रोकने के पूरे इंतजाम कर रखे थे, मगर बैरियर तोड़ते हुए अधिवक्ताओं की टोली गुरिल्ला अंदाज में पश्चिमी और पूर्वी गेट तक पहुंच गई। दूसरी टोली ने शाहजहां गार्डन की पाबंदी को तोड़ दिया। रास्ते में पुलिस से जमकर झड़प हुई, जिसमें आधा दर्जन अधिवक्ता चुटैल हो गए। बाद में अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली। पुरानी मंडी चौराहे पर खंडपीठ आंदोलन संघर्ष समिति की सभा हुई, जिसमें अधिवक्ताओं और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पूरी ताकत से आंदोलन को बढ़ाने का संकल्प लिया।

अधिवक्ताओं के आंदोलन को देखते हुए पर्यटकों ने रास्ते बदल लिए। पुरानी मंडी चौराहे की पार्किंग और सड़क पर दुकानें नदारद थीं। पर्यटकों की गाड़ियां भी यहां से नहीं गुजरीं। ताज पर पर्यटकों की भीड़ सामान्य दिनों से कम नजर आई। पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा को देखते हुए पर्यटक भी विचलित नजर आए, मगर आंदोलन कारियों ने उन्हें कहीं नहीं रोका। प्रदर्शन में आगरा अलीगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं के अलावा आगरा के जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन शामिल रहे।

संघर्ष समिति संयोजक केडी शर्मा ने बताया कि दीवानी में हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी। मंगलवार को बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी




BTC 2013 Apply Online Application Form : फर्जीवाड़े के शिकार अभ्यर्थी दोबारा करेंगे च्वाइस लॉक


BTC 2013 Apply Online Application Form : फर्जीवाड़े के शिकार अभ्यर्थी दोबारा करेंगे च्वाइस लॉक

मेरठ/ गोरखपुर : बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 के विशेष चरण में च्वाइस लॉक को लेकर धोखाधड़ी की शिकायतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को 37 अन्य अभ्यर्थियों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके पूर्व शिकायत दर्ज कराने वाले 32 अभ्यर्थियों के च्वाइस लाक एकाउंट दोबारा खोलदिए गए। अब वे बीएड प्रवेश के लिए अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प फिर से भर सकेंगे।
अब तक तीन कालेज ऐसे मिले हैं, जिन्हें विकल्प के रूप में सर्वाधिक प्राथमिकता के साथ भरा गया। संभव है कि और भी कालेज इस धोखाधड़ी में सामने आएं। इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को ऐसी ही 37 और शिकायतें मिली हैं। सभी मेरठ और आगरा से हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से सभी की जांच की जा रही है, अगर सही पाई गई तो इन अभ्यर्थियों को भी दोबारा च्वाइस लॉक करने के लिए सुविधा दी जाएगी। च्वाइस लॉक करने की अवधि अब 29 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। रविवार शाम पांच बजे तक कुल 17500 अभ्यर्थियों ने अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प लॉक कर दिया था।
---------------------
संगठन से बाहर हुए संदिग्ध कालेज
बीएड प्रवेश की विशेष चरण की काउंसिलिंग में धोखाधड़ी की बात सामने आने पर स्ववित्तपोषित कालेज प्रबंधक महासभा ने तीनों संदिग्ध कालेजों की संगठन से सदस्यता समाप्त कर दी है। अभ्यर्थियों से धोखा कर च्वाइस लॉक किए जाने के मामले में अब तक जिन तीन कालेजों के नाम सामने आए हैं, उसमें राधारानी डिग्री कालेज जूल्हापुर सिकंदरामऊ आगरा, श्रीकृष्ण योगीराज महाविद्यालय हाथरस तथा पंचवटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नालाजी, घाटरोड परतापुर, मेरठ को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है


News Sabhaar : Jagran (26.8.13)

UPTET 2011 : बीटीसी प्रशिक्षित और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हक के साथ कुठाराघात


UPTET 2011 : बीटीसी प्रशिक्षित और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हक के साथ कुठाराघात

  




मैनपुरी: बीटीसी प्रशिक्षित संघर्ष समिति की सोमवार को जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीटीसी प्रशिक्षितों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में महामंत्री अमित पाठक ने कहा कि हम सभी प्रशिक्षित टीईटी उत्तीर्ण होने के बाद बेरोजगार घूम रहें है और हमारे साथ ही टीईटी उत्तीर्ण उर्दू बीटीसी व मोआल्लिम डिग्री धारकों की विज्ञप्ति जारी कर उनकों अतिशीघ्र ही सहायक अध्यापक बना दिया जा रहा है। सरकार हम सभी बीटीसी प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हक के साथ कुठाराघात किया कर रही है।

उन्होंने कहा कि यदि अति शीघ्र हमारी मांगे नहीं मानीं गई तो समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी। अजीत चौहान ने कहा कि हम सभी प्राथमिक शिक्षक बनने की सभी योग्यता पूर्ण कर लेने के बाद भी बेरोजगार हैं। हम सभी अपना कीमती समय बर्बाद कर रहें है और आर्थिक कठिनाइयां भी झेल रहें हैं। सरकार को हम सभी को लाभान्वित करना चाहिए और हमारी नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी करना चाहिए। बैठक में दीपक दीक्षित, अजीत चौहान, मुकेश कुमार, विक्रम प्रताप, प्रदीप कुमार, विवेक, राघवेन्द्र, राहुल, राजकुमार आदि मौजूद थे


News Sabhaar : Jagran (26.8.13)

7000 TGT PGT Recruitment UP : सात हजार शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती


7000 TGT PGT Recruitment UP : सात हजार शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती


यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 7 हजार शिक्षकों के पद पर भर्तियां करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन रिक्तियों का सत्यापन शुरू हो चुका है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य सरकार से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए भी मंजूरी मांगी है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने 2011 में जारी विज्ञापन के आधार पर होने वाली 1514 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई है। इसमें एक बिन्दु रिक्तियों का सत्यापित न कराया जाना भी है
नियमानुसार भर्तियों के लिए विज्ञापन रिक्त पदों की तस्दीक के बिना नहीं निकाला जा सकता। अब इन रिक्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है और इसके साथ ही लगभग 7 हजार पदों का सत्यापन भी कराया जा रहा है ताकि भर्तियां जल्द शुरू हो चुके। इन 7 हजार पदों पर भर्तियों के लिए जिलों ने बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। हालांकि बोर्ड को अगले दो सालों में रिटायर होने के फलस्वरूप खाली होने वाले पदों के सापेक्ष भर्तियां करनी होती हैं।
लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पा रहा है। पिछले तीन वर्षो से भर्तियां सुचारू रूप से नहीं हो पा रही हैं। 2010 की भर्तियों को भी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। वहीं 2011 की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हुई थी और लिखित परीक्षा अगस्त व सितम्बर में होनी थी। ऐसा इसलिए हुआ कि बोर्ड के अध्यक्ष पर विवाद खड़ा हो गया था और बाद में भर्तियों पर रोक लग गई। बोर्ड द्वारा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में पूरे एक वर्ष का समय लगता है।
नीतियों के मुताबिक, अगले दो वर्ष तक रिटायर हो रहे शिक्षकों के पदों का आकलन कर भर्ती की जानी चाहिए। सत्र शुरू होते समय बोर्ड के पास शिक्षक एडवांस में रहने चाहिए और जैसे-जैसे शिक्षक रिटायर हों, वहां पर उन्हें नियुक्ति दी जाए। लेकिन व्यावहारिक रूप में ऐसा हो नहीं हो पा रहा है। ये 7 हजार पद जून 2014 तक के लिए हैं

वर्ष 2016 तक का वविरण जुटा रहा बोर्ड वहीं अब बोर्ड ने जून 2016 तक रिटायर होने के बाद खाली होने वाले पदों का ब्यौरा जुटाने की तैयारी में है।
सभी जिलों के पत्र भेजे जा रहे हैं कि जून 2016 तक खाली होने वाले पदों वविरण बोर्ड भेजा जाए ताकि अगले वर्ष इसकी भर्ती के लिए तैयारी की जा सके।
2 ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने की तैयारीइस बार बोर्ड इन 7 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना चाह रहा है। इससे न केवल बोर्ड का समय बचेगा बल्कि पैसे का हिसाब-किताब भी समय से हो पाएगा। 2011 की भर्तियों के समय आए बैंक ड्राफ्ट भी विवाद के कारण उस समय भुनाए नहीं जा सके।
अब बोर्ड का करोड़ो रुपया बैंक में फंस गया



News Sabhaar : livehindustan (25.8.13)

Sunday, August 25, 2013

UPTET 2011 : टीईटी अभ्यर्थियों को उलझाए है सरकार


UPTET 2011 : टीईटी अभ्यर्थियों को उलझाए है सरकार

आजमगढ़: प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व विज्ञप्ति टीईटी मेरिट के अनुसार संपन्न करवाने संबंधित अपनी मांग को उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा इकाई की रविवार को मेहता पार्क बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उमेश कुमार एवं संचालन सुनील गावस्कर ने किया।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन 30-11-2011 को प्रकाशित हुआ था। लगभग 21 महीने से अधिक का समय अंतराल व्यतीत हो चुका है परन्तु भर्ती संबंधी मामला अभी तक माननीय उच्च न्यायालय में लंबित चल रहा है। इसमें सरकार की भूमिका अब तक उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है। रवीन्द्र यादवव ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति न हो पाने के कारण मानसिक यातना व अवसाद झेल रहे है। अब तक सैकड़ों अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जहां एक ओर दरोगा भर्ती के तथा उ.प्र. लोक सेवा आयोग के आरक्षण वाले मुद्दे पर अपना स्टैंड वापस लेकर पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया, वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंतहीन मुकदमेबाजी में उलझाए हुए हैं। प्रदेश के लगभग तीन लाख अभ्यर्थी करो या मरो की स्थिति में आ गए हैं। यदि सरकार जल्द से जल्द उनके मामले को नहीं सुलझाती है तो 10 सितंबर को पूरे प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र मौर्य, गोपेश्वर प्रसाद राय, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, भोला यादव, श्यामवध वर्मा, हरेन्द्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार चौहान, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे



News Sabhaar : Jagran (25.8.13)

Educational Qualification for Science / Mathematics Teacher in KVS (Kendriya Vidhyalay Sangathan)


Educational Qualification for Science / Mathematics Teacher in KVS (Kendriya Vidhyalay Sangathan)






****************************************

UPTET Upper Primary Teacher Recruitment Group on Facebook

UP Government Going to Fill Up 29334 Junior Hogh School Teacher Posts for Science and Mathematics


To discuss upper primary teacher recruitment matter , You can join UPTET Upper Primary Junior High School  Teacher Group on Facebook -

https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


Only Science and mathematics teacher aspirant join above group.



UPTET Upper Primary Teacher Recruitment Group on Facebook


UPTET Upper Primary Teacher Recruitment Group on Facebook

UP Government Going to Fill Up 29334 Junior Hogh School Teacher Posts for Science and Mathematics


To discuss upper primary teacher recruitment matter , You can join UPTET Upper Primary Junior High School  Teacher Group on Facebook -



Only Science and mathematics teacher aspirant join above group.

Date Extended : PGT / TGT / Primary Teacher Recruitment 2013 Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 2013


arkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016



Date Extended - Apply Online till 18 September 2013
Last Date for Receipt of Print Out of Application - 3rd Oct 2013




Applications in the prescribed format are invited for following Teaching and miscellaneous Teaching Posts for the years 2012-13 and  2013-14 : 
  1. Post Graduate Teacher (PGT) (Group-B) : 793 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4800, Age : 40 years (CTET . TET is not require)
  2. Trained Graduate Teacher (TGT) : 124 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years (Only CTET Qualifide candidate van apply)
  3. Librarian : 112 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years
  4. Primary Teacher (PRT): 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  5. Primary Teacher (PRT)  Music : 100 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  6. Primary Teacher : 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years  (Only CTET Qualifide candidate can apply)
Application Fee : Rs. 750/- to be deposited in any branch of Indian Bank through a challan or by Online method through Credit / Debit Card. No fee for SC/ST/PH candidates.


Saturday, August 24, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : Upper Primary Recruitment Niyamavali Amended


Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : Upper Primary Recruitment Niyamavali Amended





B A (Maths / Stats / General Science candidates) are  eligible after new amendment.

However wait for actual Government Order to read yourself, 
and Publication of  Advertisement.

Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी


Village Development Officer Recruitment UP / VDO Recruitment Uttar Pradesh : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।

आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी

BTC 2013 : More than 7 Lakh Applications Received against 33000 Seats


BTC 2013 : More than 7 Lakh Applications Received against 33000 Seats






Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : B. Tech / B. Pharma also having a chance in Upper Primary Teacher Recruitment for 29334 posts




Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : B. Tech / B. Pharma also having a chance in Upper Primary Teacher Recruitment for 29334 posts



News Sabhaar : Hindustan (24.8.13)

*************
Lagta hai Sab Barabar = BCA = B.Sc Home Science = B.Tech = B. Pharma = Pure B.Sc (PCM)= B.Sc (ZBC)

B. A (Mathematics) = B. Sc Mathematics

Abhee Sahsnadesh Saamne Aane Par Sahee Jaankaree Milegee

Halanki B.Sc Zoology, Botany, Chemistry , Physics core science ke subject rahe hain, lekin lagta hai ki naye subject bhee ab sashnadesh me shamil kar liya gaya hain

Sabhee candidates ka acadmic base par mulyankan se  sabse jyada nuksaan University colleges se core science subjects mein graduation karne valon ko uthana pad sakta hai.

Kyunki Professional degree (BCA,B.Tech, B.Pharma) mein normally 2nd Division nahin miltee , jabki Core Science Subjects B.Sc (PCM), B.Sc (PSM), B. Sc (ZBC) etc. mein bahut se candidates ko 2nd Division / Ya first Division mein bhee kam marks se pass hone ka nuksaan uthana padta hai.
Karan Spasht hai, Professional Degree mein Internal marks mein hee candidates ko 70-90% aasanee se mil jaate hain.





Friday, August 23, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: गणित विषय के साथ बीए करने वाले कर सकेंगे आवेदन


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: गणित विषय के साथ बीए करने वाले कर सकेंगे आवेदन






लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती में गणित विषय के साथ बीए करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती 11 जुलाई को जो शासनादेश जारी किया था, उसमें अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई थी। जबकि नियमावली में विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जो शैक्षिक योग्यता दी गई है, उसके मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी के लिए विज्ञान/गणित विषय के साथ स्नातक होना जरूरी है। शासनादेश में हुई इस चूक की वजह से जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ बीए किया है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो रहे थे। इस गलती को सुधारते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। संशोधित शासनादेश में कहा गया है कि स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं

संशोधित शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयार की जाने वाली मेरिट में हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 फीसदी के योग में अध्यापक प्रशिक्षण की सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक परीक्षाओं में प्राप्त श्रेणियों के आधार पर अंक जोड़े जाएंगे। सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी आने पर दोनों के लिए क्रमश: 12, 6 और 3 अंक जोड़े जाएंगे


News Sabhaar : Jagran (23.8.13)



UPTET : शिक्षकों की भर्ती


UPTET : शिक्षकों  की भर्ती 


मुझे नहीं पता था कि इस यू पी टी ई टी की शिक्षकों  की भर्ती में अभ्यार्थीयों को इस कठिन दोर से गुजरना पडेगा ,
काश कोई शांतिपूर्ण हल निकल आए , जिसमें सभी अभ्यर्थीयों का भला हो 

जूनियर शिक्षकों की भर्ती से कुछ राहत तो मिलेगी ही , मेरिट में भी गिरावट होगी । 
कुछ और नयी भर्तियाँ खुल जाएँ - डाइट लेक्चरर , एल टी ग्रेड शिक्षक , टी जी टी , पी जी टी 

बीच में अनुदेशकों की भर्ती , बी टी सी शिक्षकों की भर्ती से भी काफी अभ्यर्थीयों  को राहत मिली है 

के वी एस की - टी जी टी , पी जी टी , प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती भी कुछ राहत  ले कर आयी है 

आशा है की आने वाला समय शिक्षक भर्ती के लिए उज्जवल हो  

इस ब्लॉग से जुड़ने के  लिए धन्यवाद 


~ ब्लॉग संपादक 


UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं


UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

मऊ : जिलाधिकारी कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा कि 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप प्रदान करने की योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता व अनियमितता नहीं होनी चाहिए। वे शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में महाविद्यालयों के प्राचार्यो व संबंधित अफसरों की बैठक में बोल रही थीं।

कहा कि लैपटाप वितरण कार्य में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। यदि किसी सूची में अपात्र छात्र का नाम जुड़ गया हो तो उसे तुरंत संशोधित कर लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी यूएन सिंह ने लैपटाप वितरण की योजना से अवगत कराया। बताया कि सभी लोग शासनादेश के अनुसार पूरा होमवर्क कर लें। सभी संबंधित छात्रों को सूचित कर दें कि जिले में लैपटाप आ गया है। सत्यापन के बाद उसे वितरित किया जाएगा। लैपटाप चारों तहसील मुख्यालय पर वितरित किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक विद्यालय के कम से कम एक या दो अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उप संचालक चकबंदी तरुण मिश्रा, सभी एसडीएम आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (23.8.13)

UP News Laptop Distribution : लैपटाप पाकर खिले कर्णधारों के चेहरे


UP News Laptop Distribution  : लैपटाप पाकर खिले कर्णधारों के चेहरे

बलिया : सरकार की अति महत्वाकांक्षी लैपटाप वितरण योजना धरातल पर पूरी रफ्तार से दौड़ लगा रही है। लैपटाप पाने वाले इंटर पास छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।

इंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं घोसी लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव राय ने रखंत बाबा महाविद्यालय अतरौली करमौता में 206 छात्र-छात्राओं को लैपटाप प्रदान किए। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता से चुनाव के दौरान जो भी वादे किए थे उसे पूरा कर रही है जिससे विपक्षियों के हौसले पस्त हो गए हैं। इस अवसर पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेश्वर पांडेय, पुरुषोत्तम यादव, अभय सिंह रिंकू, एसडीएम अनिल कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरि आदि मौजूद थे। प्रबंधक एनके पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

भरौली प्रतिनिधि के अनुसार संत ग्राम्यांचल महाविद्यालय सुरहीं के 334 छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सपा के जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश के पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण मंत्री अंबिका चौधरी के प्रतिनिधि शैलेश चौधरी 'पप्पू' ने लैपटाप वितरण के पश्चात कहा कि सरकार की यह योजना युवाओं के सर्वागीण विकास में काफी मददगार साबित होगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, जिला पंचायत सदस्य कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश राय व संचालन डा.धर्मेद्र कुमार राय ने किया। आभार प्राचार्य डा.पंकज चौधरी ने व्यक्त किए।

नगरा प्रतिनिधि के अनुसार जय प्रकाश महिला महाविद्यालय नगरा में 123 छात्राओं को लैपटाप का वितरण सयुस के जिला सचिव अखिलेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश यादव व सपा नेता अमलेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सपा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त लैपटाप शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर पर्यवेक्षक सहायक चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार, प्राचार्य डा. उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्राध्यापिका कंचन वर्मा, अन्नू पांडेय, दिग्विजय पांडेय, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। प्रबंधक अमरेद्र बाबू ने आभार प्रकट किया। इसी क्रम में बिंदेश्वरी महाविद्यालय मलप नगर मलप में 241 छात्राओं को लैपटाप जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सपा नेता चंद्रशेखर सिंह ने प्रदान किया। कृष्ण मोहन, प्राचार्य डा.राकेश प्रताप सिंह, पर्यवेक्षक जिला कृषि अधिकारी पीएन सिंह, नायब तहसीलदार राज मंगल पांडेय उपस्थित रहे। प्रबंधक डा.राकेश सिंह ओंकार ने आभार प्रकट किया


News Sabhaar : Jagran (21.8.13)
******************************