UP News Laptop Distribution : लैपटाप पाकर खिले कर्णधारों के चेहरे
बलिया : सरकार की अति महत्वाकांक्षी लैपटाप वितरण योजना धरातल पर पूरी रफ्तार से दौड़ लगा रही है। लैपटाप पाने वाले इंटर पास छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।
इंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं घोसी लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव राय ने रखंत बाबा महाविद्यालय अतरौली करमौता में 206 छात्र-छात्राओं को लैपटाप प्रदान किए। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता से चुनाव के दौरान जो भी वादे किए थे उसे पूरा कर रही है जिससे विपक्षियों के हौसले पस्त हो गए हैं। इस अवसर पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेश्वर पांडेय, पुरुषोत्तम यादव, अभय सिंह रिंकू, एसडीएम अनिल कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरि आदि मौजूद थे। प्रबंधक एनके पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भरौली प्रतिनिधि के अनुसार संत ग्राम्यांचल महाविद्यालय सुरहीं के 334 छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सपा के जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश के पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण मंत्री अंबिका चौधरी के प्रतिनिधि शैलेश चौधरी 'पप्पू' ने लैपटाप वितरण के पश्चात कहा कि सरकार की यह योजना युवाओं के सर्वागीण विकास में काफी मददगार साबित होगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, जिला पंचायत सदस्य कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश राय व संचालन डा.धर्मेद्र कुमार राय ने किया। आभार प्राचार्य डा.पंकज चौधरी ने व्यक्त किए।
नगरा प्रतिनिधि के अनुसार जय प्रकाश महिला महाविद्यालय नगरा में 123 छात्राओं को लैपटाप का वितरण सयुस के जिला सचिव अखिलेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश यादव व सपा नेता अमलेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सपा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त लैपटाप शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर पर्यवेक्षक सहायक चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार, प्राचार्य डा. उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्राध्यापिका कंचन वर्मा, अन्नू पांडेय, दिग्विजय पांडेय, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। प्रबंधक अमरेद्र बाबू ने आभार प्रकट किया। इसी क्रम में बिंदेश्वरी महाविद्यालय मलप नगर मलप में 241 छात्राओं को लैपटाप जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सपा नेता चंद्रशेखर सिंह ने प्रदान किया। कृष्ण मोहन, प्राचार्य डा.राकेश प्रताप सिंह, पर्यवेक्षक जिला कृषि अधिकारी पीएन सिंह, नायब तहसीलदार राज मंगल पांडेय उपस्थित रहे। प्रबंधक डा.राकेश सिंह ओंकार ने आभार प्रकट किया
News Sabhaar : Jagran (21.8.13)
******************************