Saturday, January 11, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Government Order for Counslling/ Appointment of Junior High School Teacher is Published, Counseling will Start in February 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Government Order for Counslling/ Appointment of Junior High School Teacher is Published, Counseling will Start in February 2014


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, UP-TET 2011, UPTET 2013

Teacher Recruitment News


Recruitment will be as per Decision comes from Supreme Court of India -







Source : News published in Hindustan paper, GO/News shared by FB members


UP Teacher Promotion :प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया

UP Teacher Promotion :प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों तथा प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। पदोन्नति का लाभ सूबे के लगभग 50 हजार शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को मिलने जा रहा है। यह प्रक्रिया लंबे अर्से से ठप पड़ी थी। पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद ने सूबे के सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के जारी कर दिया है। इस निर्णय से अकेले जनपद इलाहाबाद में करीब एक हजार शिक्षकों को लाभ मिलने जा रहा है






29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : गणित-विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 12 फरवरी से

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : गणित-विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 12 फरवरी से

UPTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP

Teacher Recruitment News Shiksha Mitra UP News


 गणित-विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 12 फरवरी से
29,334 शिक्षकों की होगी भर्ती, एनआईसी से मिले डाटा को जिलेवार भेजा जा रहा है
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए 10 फरवरी को मेरिट जारी करते हुए 12 से 21 फरवरी तक काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद चयनितों की सूची का अनुमोदन 25 फरवरी को जिला चयन समिति से कराया जाएगा। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर निर्णय के अधीन होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विशेष आरक्षित वर्ग के पांच गुना और अन्य वर्ग में तीन गुना अधिक आवेदकों को शामिल करते हुए मेरिट सूची जारी की जाएगी।



जूनियर हाईस्कूल में गणित के 14,667 और विज्ञान के 14,667 शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 30 अगस्त से 10 अक्तूबर 2013 तक आवेदन लिए गए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए 3.80 लाख आवेदन आए। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्यक्रम जारी होता, इससे पहले हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली में किए गए भर्ती के प्रावधान पर रोक लगा दी। इसके चलते काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं किया जा सका। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल किया है। इस पर इसी माह के दूसरे हफ्ते में निर्णय आने की संभावना है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे देखते हुए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही शुरू की जाएगी। नेशनल इनफारमेटिक सिस्टम (एनआईसी) से मिले डाटा को जिलेवार भेजा जा रहा है। जिले में गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर आरक्षण का पालन करते हुए वरिष्ठता सूची तैयार कराते हुए इसका प्रकाशन कराया जाएगा। मेरिट में शामिल होने मात्र से ही कोई आवेदक शिक्षक बनने का दावा नहीं कर सकेगा।


शिक्षा मित्रों के समायोजन का प्रस्ताव तैयार
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जिसे मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को दे दिया गया है। वह इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विचार-विमर्श करने के बाद अंतिम निर्णय कराएंगे।
प्राइमरी स्कूलों में लगे 1.76 लाख शिक्षा मित्रों के समायोजन पर दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। पहला उन्हें टीईटी से छूट देने व दूसरा शिक्षक बनाने के बाद पांच साल के अंदर टीईटी पास करने का मौका देने का है। राज्य सरकार को पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 60 हजार शिक्षा मित्रों को इसी माह शिक्षक पद पर समायोजित करना है

News Sabhaar : Amar Ujala (09.01.2014)

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : प्रमोशन पर प्राइमरी स्कूल में ही बनेंगे हेड मास्टर

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : प्रमोशन पर प्राइमरी स्कूल में ही बनेंगे हेड मास्टर
अभी पदोन्नति के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मिलती है तैनाती


Teacher Recruitment News •छात्र क्षमता से अधिक तैनात शिक्षक दे सकेंगे विकल्प
•बांदा और रायबरेली से होगी योजना की शुरुआत

 नहीं बनना चाहते हेडमास्टर

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में तीन साल पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को अब उसी स्कूल में हेड मास्टर बनाया जाएगा। अभी सहायक अध्यापक से अध्यापक के पद पर पदोन्नति पाने वालों को उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती है। इससे प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी रहती है। इसलिए तय किया गया है कि तीन साल पर पदोन्नति पाने वालों को उसी स्कूल में हेड मास्टर बना दिया जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी कर सकते हैं।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 2,36,398 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की कवायद वर्ष 2011 से चल रही है, लेकिन यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षकों की हर साल पदोन्नति होने की वजह से प्राइमरी स्कूलों में खाली पद बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए शासन स्तर पर हुई बैठक में तय किया गया है कि शिक्षकों को पदोन्नति तो दी जाएगी, लेकिन उन्हें वहीं पर हेड मास्टर बना दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश दे दिया है। उन्हें कहा गया है कि शिक्षकों को तीन साल पर पदोन्नति देने संबंधी आदेश इसी शर्त के आधार पर जारी किया जाए। अभी इन शिक्षकों को पांच साल में पदोन्नति दी जाती है।
शिक्षक कहां पढ़ाएंगे खुद करेंगे तय
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में अब छात्र क्षमता से अधिक लगे शिक्षक स्वयं अपने हटने का विकल्प देंगे कि उन्हें किस स्कूल में पढ़ाना है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बांदा व रायबरेली जिले से की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करने की तैयारी है।

प्रदेश में 1,54,272 प्राइमरी व 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। प्राइमरी में 1,85,729 तथा उच्च प्राइमरी में 1,06,089 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके बाद भी शिक्षकों की कमी है। मुख्य वजह शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बताई जाती है। कुछ स्कूलों में अधिक शिक्षक तैनात हैं तो कुछ में कम हैं। इसकी जानकारी शासन को भी मिली थी। इसके आधार पर ही तय किया गया है कि जिन स्कूलों में छात्र क्षमता से अधिक शिक्षक हैं, वे अपने हटने का विकल्प स्वयं देंगे कि उन्हें कहां जाना है। यदि शिक्षकों ने ऐसा न किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकल्प ऑनलाइन लिए जाएंगे और इन दोनों जिलों में इसके परिणाम देखने के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।
उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज
लखनऊ (ब्यूरो)। उर्दू शिक्षकों के लिए हुई काउंसलिंग में पात्र आवेदकों को नियुक्ति पत्र बुधवार को जारी करने का निर्देश दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने यह निर्देश मंगलवार को जारी किया है।
उन्होंने सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि 4280 उर्दू शिक्षकों के पदों के लिए तीन चरणों की अब तक काउंसलिंग की जा चुकी है। इस काउंसिलंग में पात्र लोगों को अभी तक सहायक अध्यापक उर्दू के लिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसलिए बुधवार को हरहाल में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए शाम को इसकी सूचना ई-मेल से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय इलाहाबाद को दी जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस पत्र के बाद जिलों में हड़कंप मचा है। बीएसए परेशान हैं कि इतने कम समय में कैसे सभी को नियुक्ति पत्र जारी किया जा सकता है।


News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (8.1.14)
*********************
It is surprising that Urdu Teacher gets appointment letter, While Upper Primary /Junior High School Teacher appointment is Delayed.

Criteria for selection of both appointments is same after 15th amendment in Basic Shiksha Niyamavali, And recently there is some issue arises in Allahabad HC regarding 15th amendment and its matter reaches to Supreme Court.

UPTET : जूनियर हाईस्कूल में भर्ती होंगे 21 हजार भाषा शिक्षक

UPTET : जूनियर हाईस्कूल में भर्ती होंगे 21 हजार भाषा शिक्षक
Appointment of 21000 Language Teachers in Junior High School.
 

Teacher Recruitment News


टीईटी पास बीएड वाले ही कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ। जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार भाषा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। कुल 21 हजार भाषा शिक्षकों की भर्ती किए जाने की तैयारी है। इसके लिए टीईटी पास बीएड वाले ही आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों से संबंधित अन्य ब्यौरे तैयार करा लिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर फैसला आने का इंतजार है। फैसला आते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 76,782 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala

Sunday, January 5, 2014

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी



Teacher Recruitment News



कौशांबी : प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी के खिलाफ टीईटी उत्तीण अभ्यर्थी भी अब सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार को घेरने की योजना संगठन ने तैयार कर ली है।
मंझनपुर स्थित डायट मैदान में रविवार को यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें इसमें प्रदेश सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया गया। साथ ही अभ्यर्थियों से एकजुट होने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष रामपूजन तिवारी ने कहा कि संगठन कभी भी पीछे नहीं हटेगा, सरकार को झुकना ही होगा। कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए, ताकि देश की तरक्की हो सके। सरकार रोजगार न देकर देश को गर्त में ढकेल रही है। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सुप्रीम कोर्ट जाकर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि वह हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। सच की जीत हमेशा होती है और यहां भी होगी। बैठक में हेमंत पांडेय, पीयूष त्रिपाठी, राजू कुशवाहा, मो. खालिद, आनंद अग्रहरि, संगीत त्रिपाठी, चंद्रशेखर मौर्य, महेश कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे

News source / sabhaar : Jagran (Sun, 05 Jan 2014 07:12 PM (IST))


News : स्‍पेस में भारत की लंबी छलांग: पहले स्‍वदेशी क्रायोजेनिक इंजन GSLV D-5 ने किया सफल प्रक्षेपण

News : स्‍पेस में भारत की लंबी छलांग: पहले स्‍वदेशी क्रायोजेनिक इंजन GSLV D-5 ने किया सफल प्रक्षेपण

स्‍पेस में भारत की लंबी छलांग: पहले स्‍वदेशी क्रायोजेनिक इंजन GSLV D-5 ने किया सफल प्रक्षेपण


**********
 इसके प्रक्षेपण के साथ ही इसरो अमेरिका, रूस, जापान, चीन और फ्रांस के बाद दुनिया की छठी अंतरिक्ष एजेंसी बन गया जिसने स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ सफलता का स्वाद चखा है।

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के मिशन कंट्रोल रूम से इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि टीम इसरो ने इसे कर दिखाया है। भारतीय क्रायोजेनिक इंजन और स्टेज ने वैसा ही प्रदर्शन किया है जैसा इस मिशन के लिए अनुमान जताया गया था और जैसी अपेक्षा थी और उसने जीसैट-14 संचार उपग्रह को कक्षा में ठीक तरीके से स्थापित कर दिया है।’’

 ******

श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश). भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2014 की धमाकेदार शुरुआत कर दुनियाभर में अपना लोहा मनवा लिया है। इसरो ने रविवार को जीएसएलवी डी-5 की सफल लॉन्चिंग की। जीएसएलवी डी-5 पहला स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन (जीएसएलवी डी-5) है, जिसने जीसैट-14 संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही भारत उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है जिनके पास अपना क्रायोजेनिक तकनीक है। इसे भारत के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्‍योंकि अब तक भारत को फ्रांस से दोगुनी कीमत चुका कर रॉकेट लेने पड़ते थे। इसके अलावा जीएसएलवी डी-5 की सफल लॉन्चिंग भारत के अभियान 'चंद्रयान-2' के लिए भी महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा- भारत ने विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

बड़े कमाल कर सकता है क्रायोजेनिक इंजन
क्रायोजेनिक इंजन तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है, जो बर्फ से भी बहुत कम तापमान पर काम करती है। किसी राकेट को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने के दौरान उसका ईंधन भी साथ में ले जाना पड़ता है। ऐसे में सबसे हल्का ईंधन तरल हाईड्रोजन और तरल ऑक्सीजन हैं और उसे जलाने पर सबसे अधिक ऊर्जा मिलती है। इससे सहज ही समझा जा सकता है कि अंतरिक्ष मिशन में क्रायोजेनिक इंजन का क्‍या महत्‍व है। अभी तक भारत को क्रायोजेनिक इंजन के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद दुनिया ने यह तकनीकी देने से इनकार कर दिया गया था, तभी से भारत के वैज्ञानिक इसे विकसित करने में लगे थे। इस तकनीक पर भारत करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है


आपको बता दें कि 4 बजकर 18 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से जीएसएलवी डी-5 को लॉन्‍च किया और ठीक 17 मिनट की उड़ान के बाद यान जीसैट-14 अपनी कक्षा में पहुंच गया। जीएसएलवी डी-5 इस साल अंतरिक्ष में पहुंचने वाला पहला सैटेलाइट है। इसकी लॉन्चिंग के लिए शनिवार दोपहर 11.18 बजे काउंट डाउन शुरू कर दिया गया था। इस प्रक्षेपण के पीछे वैज्ञानिकों की 20 साल की वह मेहनत भी दांव लगी थी, जो उन्होंने देसी क्रायोजेनिक इंजन विकसित करने में लगाई। इस पूरे अभियान की कुल लागत 356 करोड़ रुपए है



72825 Teacher Recruitment : झाड़ू के साथ निकाला जुलूस

72825 Teacher Recruitment : झाड़ू के साथ निकाला जुलूस



Teacher Recruitment News

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा इकाई द्वारा अपनी मांग प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर संपन्न करवाने को लेकर रविवार को अंबेडकर पार्क में बैठक की। इसके बाद झाड़ू के साथ जुलूस निकाला और सड़कों की सफाई कर भीख मांगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

बैठक को संबोधित करते हुए उमेश वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के डबल बेंच के फैसले के आने के बाद भी राज्य सरकार नियुक्ति न कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हम बेरोजगार पहले ही दो वर्षो से मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का दंश झेल रहे हैं। ऊपर से राज्य सरकार अब हम लोगों को उच्चतम न्यायालय में मुकदमा लड़वा रही है। चूंकि बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति की समय सीमा एनसीटीई द्वारा निर्धारित 31 मार्च है। राज्य सरकार नियुक्ति न करके समय सीमा को समाप्त करवाना चाहती है।

रविन्द्र यादव ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को न्यायालय में मात्र उलझाना चाहती है। 20 नवंबर 13 को उच्च न्यायालय के फैसले को एक महीने व्यतीत करने के बाद उच्चतम न्यायालय में समय पास करने के उद्देश्य से डिफेक्टिव विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की। उसमें संशोधन अब तक न करके अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। इस अवसर पर बलवंत यादव उमेश वर्मा, हरेन्द्र प्रसाद यादव, राजेश यादव, हृदय नारायण सिंह, रामा वर्मा, विमल किशोर यादव, सुनील गावस्कर, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र राजभर, महेश यादव, जनार्दन मौर्य, संजय कुमार, रामकृष्ण तिवारी, रविन्द्र नाथ पाठक, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, वीरेन्द्र मौर्य, सुदामा यादव, दुष्यंत कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मानंद प्रजापति व संचालन रविन्द्र यादव ने किया

News Source / Sabhaar : Jagran (Sun, 05 Jan 2014 06:32 PM (IST))


UPTET / UP Teacher News : शिक्षकों को पहनना होगा आईकार्ड

UPTET / UP Teacher News : शिक्षकों को पहनना होगा आईकार्ड


Teacher Recruitment News

बरेली : अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की तरह गले में पहचान पत्र पहन कर कक्षाओं में आना होगा ताकि विद्यार्थियों के बीच शिक्षकों व्यक्ति्व प्रभाव छोड़ सकें। बीएसए कार्यालय पर हुई सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश बीएसए ने जारी किए।

सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षकों के परिचय पत्र जारी किए जाएं। बैठक में सभी ब्लॉक की सूचनाएं भी तलब की गई। मिड डे मील वार्षिक योजना के प्रपत्र जल्द भरे जाएं। ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति के खाते तत्काल खुलवाने के साथ ही ड्रेस वितरण के लिए गठित टास्कफोर्स की रिपोर्ट तलब की। शिक्षामित्रों को डाटा ऑनलाइन फीडिंग में अधिकतर ब्लॉक फिसड्डी साबित हुए हैं। मात्र पांच ब्लॉकों में ही फीडिंग का कार्य पूरा हुआ है। वहीं शिक्षकों की लापरवाही से अधिकतर स्कूलों बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है। बीएसए चंद्र केश सिंह यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों को साढ़े तीन हजार रुपये विद्यालयों को जारी किए गए हैं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को। वहीं जो शिक्षक लगातार दो वर्ष से गैरहाजिर चल रहे हैं उनकी सेवाएं खत्म की जाएंगी। शिक्षकों की नियुक्ति कक्षावार होगी साथ ही एपीएल श्रेणी के बच्चों की ड्रेस जल्द वितरित की जाएगी। बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव ने बताया कि लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं साथ ही रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब की है

News Source / Sabhaar : जागरण संवाददाता, Jagran (5.1.14)

बी एड शिक्षकों की भर्ती मामला

बी एड शिक्षकों की भर्ती मामला

सुप्रीम कोर्ट से फैसला फरवरी में आने की सम्भावना है ,
और उसके बाद राज्य सरकार के लिए इसके अनुपालन मार्च / अप्रेल में करने तक समय होगा ,
72825 शिक्षकों  की काउंसलिंग एक दिन में नहीं हो जायेगी और उसमें 2-3  महीने लगेंगे , मेडिकल जांच भी होगी
तब उसके बाद जा कर नियुक्ति पत्र / ज्वाइनिंग मिलगी
इसीलिये मैंने  पहले लिखा था की भर्ती / नियुक्ति जून /जुलाई तक सम्भव होगी


अनुमान :
जूनियर भर्ती के आसार  , 72825 शिक्षकों  की  भर्ती के बाद दिख रहे  हैं 

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : मेरिट लिस्ट जारी करने को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : मेरिट लिस्ट जारी करने को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन



Teacher Recruitment News

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP

 इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान विषय के 29334 अध्यापकों की मेरिट लिस्ट जारी न होनेसे अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। रुकी मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर 'जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा' के बैनर तले शनिवार को आजाद पार्क में प्रदेशभर के अभ्यर्थियों का जमावड़ा हुआ। उन्होंने शासन की हीलाहवाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन करने व आर-पार की लड़ाई छेड़ने का एलान किया। इसके तहत हर जिले में धरना-प्रदर्शन के साथ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। नेतृत्व कर रहे देवेंद्र यादव ने कहा कि दस हजार बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का फार्म हमारे आवेदन के काफी पीछे निकला, जिसकी काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है, परंतु उच्च प्राथमिक विद्यालयों की गणित-विज्ञान शिक्षकों की लिस्ट अब तकजारी नहीं हुई। इससे हजारों शिक्षित बेरोजगार कुंठाग्रस्त हो गए हैं। वाईएन पांडेयने कहा कि सरकार की नीतियां हमारे खिलाफ हेैं, परंतु हार नहीं मानेंगे। सभा में देवेंद्र यादव, पूनम यादव, सुनीता पटेल, दिव्य प्रकाश मिश्र, सतेंद्र सिंह, धर्मेद्र सिंह, राकेश यादव, इकबाल, प्रमोद गुप्त, अतुल मौजूद रहे

News Source / Sabhaar : Jagran(05.01.2014) /Sat, 04 Jan 2014 07:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता,



Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है
***********
 केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ने पर निर्णय लेने का अधिकार राज्य के अधीन आता है। केंद्र सरकार की इस बाबत कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है
 ********
इससे साफ हो गया है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है
 ********


See News : 
शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से केंद्र का इन्कार
लखनऊ। केंद्र ने राज्य सरकार से दो टूक शब्दों में शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ने पर निर्णय लेने का अधिकार राज्य के अधीन आता है। केंद्र सरकार की इस बाबत कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है। इससे साफ हो गया है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है।
प्रदेश में 1.76 लाख शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इन्हें प्रतिमाह 3500 रुपये मानदेय मिल रहा है। शिक्षा मित्र पिछले कुछ वर्षों में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। राज्य सरकार हर बार उन्हें यही आश्वासन देती है कि मानदेय बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन वह नहीं बढ़ा रही है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने पिछले 15 अक्तूबर को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 8500 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा था। इसके जवाब में केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। गौरतलब है कि इसके पहले भी शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने संबंधी पत्र केंद्र को भेजा जा चुका है, लेकिन उसका कहना था कि यह मामला राज्य सरकार का है

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (05.01.2013)

Saturday, January 4, 2014

10000 BTC Teacher Recruitment in UP : Advertisement Published in Various Local News Papers

10000 BTC Teacher Recruitment in UP : Advertisement Published in Various Local News Papers


Teacher Recruitment News


Jaankaree Facebook ke sadasya dwara uplabdh karayee gayee hai, Jankari ki pramanikta ke liye sambndhit vibhag kee website dekhen Va Local News Paper dekhen.
















10000 BTC Teacher Recruitment Government Order / Sashnadesh And Advertisement

10000 BTC Teacher Recruitment Government Order /  Sashnadesh And Advertisement

Teacher Recruitment News


Information given here is Informatory in Nature, And for authentication please visit concerned department website / contact concerned authority.

Yahan dee gayee suchna sirf Janakari Matra hai( jo ki FB par ek sadasya dwara uplabdh karayee gayee hai), Aur Pramanikta ke liye aap sambndhit Vibhag kee website dekhen / sambandhit Vibag se sampark karen.

















UPTET 2014 : Apply for UPTET 2014

News : नगरपालिका में 22 ड्राइवरों की नियुक्ति में धांधली का मामला जेल भेजा गया पूरा भर्ती बोर्ड

News : नगरपालिका में 22 ड्राइवरों की नियुक्ति में धांधली का मामला
जेल भेजा गया पूरा भर्ती बोर्ड

रामपुर। बसपा सरकार में नगर पालिका में हुई 22 ड्राइवरों की भर्ती के मामले में पूरा भर्ती बोर्ड फंस गया है। बोर्ड के पांच सदस्यों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने पांचों सदस्यों की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने पांचों सदस्यों को जेल भेज दिया। अब उनकी स्थाई जमानत अरजी पर 06 जनवरी को सुनवाई होगी
 
2009 में नगर पालिका रामपुर में 22 चालकों की भर्ती में घपले का मामला सामने आया था। बसपा सरकार जाने के बाद सपा सरकार आते ही इस मामले की रिपोर्ट तत्कालीन अधिशासी अधिकारी शहंशाह वली ने पूर्व पालिकाध्यक्ष सरदार जावेद खां और ईओ नबीजान कुरैशी समेत भरती बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के साथ ही भर्ती बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष को जमानत मिल चुकी है। पिछले दिनों भर्ती बोर्ड के सदस्यों कर अधीक्षक गणेश प्रसाद, अर्शद उल्ला खां, कमल कुमार, अर्जुन कुमार सिन्हा और डा. ज्ञानेंद्र कुमार ने जिला जज पीसी मिश्रा की कोर्ट में सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
शुक्रवार को बोर्ड के सदस्यों ने कोर्ट में सरेंडर किया और अंतरिम जमानत अर्जी लगाई। सुनवाई के बाद जिला जज पीसी मिश्रा ने अंतरिम जमानत खारिज करते हुए सभी को जेल भेज दिया। बाद में स्थाई जमानत के लिए कोर्ट ने छह जनवरी की तारीख मुकर्रर कर दी। जमानत खारिज होते ही बोर्ड के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया।
कोर्ट परिसर में लगा रहा कर्मियों का जमावड़ा
इन धाराओं में दाखिल हो चुकी चार्जशीट
 
अधिकारियों पर लटकी निलंबन की तलवार
ड्राईवर भर्ती में अनियमितता के आरोप में जेल भेजे गए नगरपालिका के कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है। जेल जाने के 48 घंटे के अंदर नगर विकास विभाग उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर सकती है। स्थानीय अधिकारियों को पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है।
 
 
इन लोगों को भेजा गया जेल-
कर अधीक्षक गणेश प्रसाद, लेखाकार अर्जुन कुमार सिन्हा, अरशद उल्ला खां, कमल कुमार व डा. ज्ञानेंद्र कुमार।
कोर्ट में भरती बोर्ड के सदस्यों की सुनवाई के वक्त परिसर में कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। पालिका के तमाम अफसर व कर्मचारी कोर्ट परिसर में सुबह से ही पहुंच गए थे। कोर्ट का आदेश आते ही सभी हक्के बक्के रह गए।
 
चेयरमैन को मिल चुकी जमानत
ड्राइवर भरती के मामले में तत्कालीन चेयरमैन सरदार जावेद खां जेल जा चुके हैं। उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है। वह इस मामले में काफी दिनों तक जेल में रहे थे।

News Source / Sabhaaar : अमर उजाला (04.01.2014)

UPTET : टी ई टी मेरिट समर्थकों मेरिट समर्थकों की लड़ाई

UPTET : टी ई टी मेरिट समर्थकों  मेरिट समर्थकों की लड़ाई
Teacher Recruitment News


आज कल सोशल मीडिआ में आये दिन भर्ती के नियमों और एक दूसरे को नीचा दिखाने  की लड़ाई चलती है ,
१. टी ई टी मेरिट समथकों का कहना है कि अकादमिक मेरिट से भर्ती पूर्ण तया बन्द करा देंगे ,और आगे की भर्ती सिर्फ टी ई टी मेरिट से ही होनी चाहिए
२. वहीँ दुसरी तरफ अकादमिक समर्थक कहते हैं कि सिर्फ एक परीक्षा की कसोटी पर भर्ती नहीं होनी चाहिए । और सिर्फ अकादमिक अंको से भर्ती होनी चाहिए , क्यूंकि यह पहले से होती आ रही है
३. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बीच का रास्ता निकाले जाने की बात कहते हैं जिसमे भर्ती के लिए टी ई टी प्राप्तांको का उचित अधिभार व अकादमिक अंको का अधिभार सम्मिलत हो

पहले और तीसरा रास्ता एन सी टी ई के नियमो के अनुकूल है , जबकि टी ई टी परीक्षा के अंको को चयन में शामिल न करना एन सी टी ई के नियमों के विपरीत है

पहला नियम (सिर्फ टी ई टी मेरिट से भर्ती ) तो 72825 शिक्षक भर्ती के लिए ठीक है , क्यूंकि भर्ती होने से पहले यह नियम बना था और सभी अभ्यर्थीयों के लिए यह एक सामान परीक्षा थी, एन सी टी ई के नियमों के विपरीत भी नहीं है और हाई कोर्ट ने इन्ही  कारणों से 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए
टी ई टी मेरिट से भर्ती सही मानी ,
लेकिन उसके बाद 2013 में भी यूपीटीईटी परीक्षा हुई , काफी सारी सी टी ई टी परीक्षायें भी हो चुकी हैं , तो ऐसे में किसी एक परीक्षा की मेरिट से भर्ती सम्भव नहीं है , या तो कोई एक अन्य परीक्षा और आयोजित की जाये और टी ई टी अंकों का अधिभार जोड़ा जाये

अब दूसरा रास्ता देखते हैं , दूसरे रास्ते में चयन में टी ई टी अंको के वेंट्ज का समावेश नहीं है तो यह एन सी टी ई नियमों के विपरीत हो जाता है और
न्याय पालिका द्वारा अड़चन जाहिर है तो यह रास्ता सभव नहीं है

तीसरा रास्ता : टी ई टी अंको का चयन में वेटेज + अकादमिक अंको का चयन में वेटेज ,
यह एन सी टी ई नियमों के अनुकूल है , और काफी सारे राज्य इसी तीसरे रास्ते को अपनाकर भर्ती कर रहे हैं
टी ई टी अंको का वेटेज इसलिए सही है क्यूंकि आप विभिन्न टी ई टी परीक्षाओं कि एक सामान तुलना नहीं कर सकते , लेकिन एन सी टी ई नियमों
को नजरंदाज नहीं कर सकते ( टेट वेटेज नियम , और अभ्यर्थी द्वारा पुन : परीक्षा में शामिल हो कर अंक वृद्दि नियम )

७२८२५ शिक्षकों की भर्ती के मामले में टी ई टी अंको से चयन सही हैं क्यूंकि भर्ती के नियम पूर्व निर्धारित थे और परीक्षा में गलत प्रश्नो की विसंगतियों
द्वारा सबको अंको का लाभ दे कर पात्र बने अभ्यर्थीयों से टी ई टी मेरिट होल्डर की तुलना सही नहीं है , टी ई टी अंको से चयन से यह अनियमितता स्वयं
समाप्त हो जाती है , सबसे प्रमुख बात है कि परीक्षा में हुई किसी गलती (धान्द्ली जो कि कोर्ट कार्यवाही में आधार हीन पायी गयी )  की  सजा को
ईमानदार अभ्यर्थी क्यूँ भुगते

29334 शिक्षकों की भर्ती में भी अभ्यर्थी का क्या दोष , जो भी भर्ती प्रक्रिया है व सरकार  एवं न्यायिक प्रक्रिया द्वारा पूर्ण की जानी चाहिए ,
बेरोजगार उम्मीदवारों ने आवेदन में ही 25-30 हजार रूपए फूंक डाले
दुसरी तरफ 29334 शिक्षकों की भर्ती के मामले में अभ्यर्थीयों का कहना है कि कोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया पर कोई स्टे तो लगाया नहीं है तो भर्ती प्रक्रिया
अंतिम निर्णय तक चालू रखी जा सकती है जैसा कि उर्दू शिक्षक भर्ती मामले में काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है , या फिर हाल ही में 10000  बी टी सी  शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग की तिथि घोषित की गयी



Wednesday, January 1, 2014

Old Judgment of Allahabad High Court

Old Judgment of Allahabad High Court

Teacher Recruitment News


 Yachee BTC Appearing Candidate Hai, Aur Uska Result Atke Hone Ki Vaje Se Vhe 10800 Vali Bhrtee Mein Aavedan Nahin kar Pa Raha Tha

Court ne Candidate ko Raha Dete Hue Sarkar Ko Kaha Ki Agar Sambhav Ho To Petitioner Ka Result Jald Se Jals Den Jis Se Vhe 10800 Vali Bhrtee Mein Aavedan Kar Sake

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 26465 of 2013

Petitioner :- Gyan Sagar Mani Tiwari And 3 Ors.
Respondent :- Secry., Pariksha Niyamak Pradhikari And 4 Ors.
Petitioner Counsel :- J.S. Pandey,V. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi, J.
Heard learned counsel for the petitioners and learned Standing Counsel for the respondents.
The petitioners contend that they have already qualified the Teacher Eligibility Test and have also appeared in the fourth semester BTC examination on 4th and 5th May, 2013.
In between, an Advertisement has been issued on 3.5.2013 for appointment of Assistant Teachers throughout the State for which online application forms would be received till 3.6.2013.
The petitioners contend that if their results are declared prior to the said date, they would be eligible to apply for the said post.
Learned counsel submits that there is no impediment and the result can be declared expeditiously in the event the respondents choose to do so.
This writ petition is disposed of with a direction to the respondent No. 1 that in case it is possible and there is no other difficulty, the respondent No.1 may proceed to consider the request of the petitioner in the light of the facts stated above so that the petitioner may not be deprived of the opportunity to apply for the posts in question.
Order Date :- 10.5.2013
Irshad

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2566868