Saturday, August 2, 2014

CTET September 2014 Examination http://ctet.nic.in Apply Onlne Last Date: 4 August 2014 for Submission of Online Application

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

CTET September 2014 Examination http://ctet.nic.in Apply Onlne Last Date: 4 August 2014 for Submission of Online Application

CTET, CTET ONLINE APPLY,
CTET 2014 : सीटीईटी का ऑनलाइन आवेदन शुरू

Central Teacher Eligibility Test Online Applicaton http://ctet.nic.in 

CTET, CTET 2014, CTET Study Material,
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/CTET



CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION, DELHI
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST
Date for Submission of On-Line Application: 15.07.2014 to 04.08.2014
Last date for submission of On-line Application: 04.08.2014
Last date for submission /update of fees: 06.08.2014

Date of Examination: 21.09.2014 (Sunday)

महंगा हुआ सीटीईटी के लिए आवेदन करना
नई दिल्ली । सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इस बार सामान्य व ओबीसी के लिए 100 से 200 रुपये और एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए आवेदन करना 50 से 100 रुपये तक महंगा हो गया है। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। । आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी
How To Apply : -

Dearness Allowance / DA 107% केंद्रीय कर्मियों को 107% डीए मिलेगा

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

DA 107% केंद्रीय कर्मियों को 107% डीए मिलेगा
Dearness Allowance
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की वृद्धि तय हो गयी है. सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को जुलाई-2014 से कुल 107 फीसदी डीए मिलने लगेगा.

 इससे केंद्र के तकरीबन 80 लाख कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे. साथ ही केंद्रीय कर्मियों का वेतन बढ़ ने की घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और पेंशनरों को भी इसका लाभ  मिल जायेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जायेगा.

जुलाई में डीए बढ़ोतरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होती है। मई का सूचकांक 244 था।

जून के सूचकांक में अगर दो अंक की गिरावट आती तो बढ़ोतरी छह फीसदी तक सीमित रह जाती और सूचकांक 13 अंक बढ़ता तो डीए में आठ फीसदी की बढ़ोतरी होती।

 मई के मुकाबले में जून का सूचकांक दो अंक बढ़कर 246 पर पहुंच गया और डीए में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गई। कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में 100 फीसदी डीए मिल रहा है लेकिन जुलाई से यह बढ़कर 107 फीसदी हो गया है।
 ************

Kuch Samay Baad State Govt. kee Salary Bhee Bad Jayengee


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UPTET 72825 Shikshakon Ki Online Counslling

UPTET 72825 Shikshakon Ki Online Counslling


Candidate apna pradeshvaar data dekh sakenge, aur jitne jilon mein apply kiya hai ve saare uskon online dikhenge.

Ek TET roll number ka saaraa data show hone lagegaa.

नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) से तैयार किए गए साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि एक जिले में गल्तियां सही होने के साथ ही सभी स्थानों पर हो जाए





News Sabhaar : Hndustan Paper (2.8.14)
*****************************
72,825 शिक्षक भर्ती: अगस्त के अंत तक होगी काउंसलिंग

72825 teachers recruitment by august end
सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग इस महीने के अंत तक होगी। इसके लिए मेरिट लिस्ट 15 अगस्त के बाद जारी की जाएगी।

इस मसले पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने एनआईसी के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की।

प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जब डाटा कंपाइल कराया तो इसमें कई गड़बड़ियां निकल आईं। इस पर आवेदकों से आपत्तियां मांगी गई थीं।

मेरिट पर अधिकारियों ने की चर्चा

सचिव ने शुक्रवार को बैठक में एनआईसी के अधिकारियों से कहा कि जितने भी प्रत्यावेदन आए हैं, उनका निस्तारण कर शीघ्र मेरिट तैयार की जाए।

जिलावार मेरिट 15 अगस्त के बाद जारी कर दी जाएगी। बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों को भी बुलाया गया था

इसमें यह भी चर्चा हुई कि सहायक अध्यापकों की मेरिट किस प्रकार बनाई जाए ताकि इसमें कोई गड़बड़ी न रह पाए


गल्तियां सुधारने की तारीख तय

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार आए प्रत्यावेदनों के आधार पर 12 अगस्त तक गल्तियां सुधारी जाएंगी


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को निर्देश दे दिया है।

उनसे कहा गया है कि गल्तियां ठीक करने के लिए नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) से तैयार किए गए साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि एक जिले में गल्तियां सही होने के साथ ही सभी स्थानों पर हो जाए


दो बार मांगे गए थे प्रत्यावेदन

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट के आधार पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलेवार आए आवेदनों में गलती सुधारने के लिए अभ्यर्थियों से दो चरणों में पहले 7 जुलाई फिर 21 जुलाई तक प्रत्यावेदन मांगे थे।

विभागीय जानकारों की मानें तो 70 लाख से भी अधिक प्रत्यावेदन जिलों को प्राप्त हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में आए प्रत्यावेदनों के आधार पर डायट प्राचार्यों को मूल प्रत्यावेदन ठीक करने हैं।


 News Source Sabhaar : अमर उजाला, लखनऊ (2.8.14)
 *********************




  

योग्य शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करूंगा : परशुराम

योग्य शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करूंगा : परशुराम


Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
 UPMSSCB, UPSESSB, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade,
लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल स्कूलों में योग्य शिक्षकों की भर्ती पर विशेष जोर देंगे। इसके लिए भर्ती पैनल में ऐसे एक्सपर्ट रखे जाएंगे, जो योग्य शिक्षकों का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी जानकारी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि वह सिर्फ ऐसी चीज जिन्हें गोपनीय रखा जाना जरूरी है, उनके अलावा सभी सूचनाएं ऑनलाइन करेंगे। छात्रों की हर शंकाओं का वह समाधान करेंगे। इसके लिए वह नियमित रूप से छात्रों से मिलेंगे। डॉ. पाल मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य भी हैं। डॉ. पाल कहते हैं कि जिस तरह उच्च शिक्षा सेवा आयोग में सदस्य रहते हुए उन्होंने पारदर्शिता को बढ़ाने का काम किया, ठीक उसी तरह की व्यवस्था यहां भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में काम करने वाले सभी सदस्य, अधिकारी व कर्मचारियों को टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शुचितापूर्ण व्यवस्था बनाई जा सके

News Sabhaar: Amar Ujala (02.08.2014)

UPTET जू. हाईस्कूल के गणित-विज्ञान शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग शीघ्र

UPTET जू. हाईस्कूल के गणित-विज्ञान शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग शीघ्र


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI 

इलाहाबाद । जूनियर हाईस्कूल के गणित और विज्ञान शिक्षकों के करीब 17 हजार रिक्त पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग दस अगस्त तक होने की संभावना है। अभी जिलों से दूसरी काउंसलिंग का विवरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में आ रहा है। शुक्रवार की शाम तक 33 जिलों में हुई दूसरी कांउसलिंग में 2517 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि सभी जिलों से दूसरी काउंसलिंग की पूरी जानकारी मिलने के बाद देखा जाएगा कि किस जिले में कितने पद रिक्त बचे हैं। उसके तुरन्त बाद शीघ्र तीसरी काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पूरी कोशिश है कि अगस्त माह के अन्तिम हफ्ते तक प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल को गणित व विज्ञान के 29334 शिक्षकिशक्षिकाएं मिल जाएं। इससे विद्यालयों के शिक्षण के स्तर में सुधार होगा



UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती

UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती


BTC, 15000 BTC PRT Recruitment
आवेदन अगले हफ्ते से वर्ष-2011 व अन्य बैच के बचे अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन ऑनलाइन करना होगा आवेदन, सितम्बर में होगी नियुक्ति बीटीसी करने वाले जिले में नियुक्ति को प्राथमिकता : सचिव

 इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को अगले माह 15 हजार और शिक्षकिशक्षिकाएं मिलने जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से लिये जाने की संभावना है। इसमें बीटीसी-2011 व अन्य बैच के बचे हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र 15 दिनों तक ऑनलाइन लिये जाएंगे, उसके बाद उनकी जांच होगी। सितम्बर के पहले हफ्ते में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी और उसके बाद संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी उनको नियुक्ति पत्र देंगे। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अभ्यर्थी ने जिस जिले से बीटीसी किया होगा। अगर वह उस जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन करता है तो उसे प्राथमिकता मिलेगी जबकि सीट रिक्त रहने पर ही दूसरे जिलों में नियुक्ति मिल सकेगी।

News Sabhaar : Rashtriye Sahara



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

Friday, August 1, 2014

UPTET / 72825 TEACHER RECRUTMENT NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उलझी

UPTET / 72825 TEACHER RECRUTMENT NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उलझी





 
  • 14 अगस्त तक जारी होने थे नियुक्ति पत्र, लेकिन प्रत्यावेदनों का काम भी नहीं हो सकेगा पूरा 
  • 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए लाखों आवेदन डायट मुख्यालयों पर बोरों में भरे हीलाहवाली

लखनऊ : सूबे के परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती अब प्रत्यावेदनों में उलझ गयी है। चार जुलाई को जिले स्तर पर जारी की गयी आवेदकों की वरीयता सूची में खामियों की भरमार ने प्रत्यावेदनों का अम्बार लगा दिया है। विभागीय अफसरों को इन प्रत्यावेदनों को दुरुस्त करने में अभी से पसीना आने लगा है और बोरों में भरे प्रत्यावेदनों का डाटा 12 अगस्त तक जिलों में डायट पर तैयार हो सकेगा, इसको लेकर अभी से असमंजस की नौबत बन गयी है। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को दी गयी है। इसके तहत सभी कुछ काम जिलों में डायट मुख्यालयों पर किया गया। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में 68 लाख आवेदन पत्र आये थे। इनमें एक-एक अर्भी के 50 से ज्यादा फार्म शामिल हैं। इन फार्म की डाटा फीडिंग डायट पर बीटीसी का प्रशिक्षण करने वाले विद्यार्थियों की मदद से कराया गया। विद्यार्थी प्रोफेशनल नहीं थे, लिहाजा आवेदन पत्रों के आधार पर तैयार की गयी वरीयता में खामियों का बोलबाला था।

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


इलाहाबाद : किसी की आंखें आंसू से डबडबा गई, कोई हाथ में आए कागज को माथे से लगाकर खुशी से उछल पड़ा। सभी ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाई दी, फिर मंदिर में मत्था टेकने पहुंच गए। यह नजारा था सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का, जहां शुक्रवार को प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने लोगों की खुशी देखते ही बन रही था। कुछ को तो नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद अपने अध्यापक बनने का एहसास नहीं हो रहा था। वहीं कई शिक्षामित्रों ने अपने घर व रिश्तेदारों को फोन पर खुशखबरी दी। फूलपुर के विजय ने अपनी मां को मोबाइल से फोन करके बताया 'अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए, आशीर्वाद देय'

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की रिपोर्ट सचिव ने तलब की

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की रिपोर्ट सचिव ने तलब की


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

फतेहपुर : गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती के रिक्त बचे पदों में एक बार फिर अवसर मिल सकता है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने डायट प्राचार्यो से जारी की गई कट ऑफ मेरिट की काउंसिलिंग के बाद रिक्त सीटों की सूची तलब की है। विभाग भी सूची बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

शासन ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गणित और विज्ञान में महारथ हासिल करने के लिए विशेष भर्ती के तहत शिक्षकों की नियुक्ति कर रहा है। जिले में रिक्त पदों के लिए दो बार जारी की गई कट ऑफ मेरिट की सूची के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। गणित और विज्ञान के रिक्त पदों के लिए शासन के निर्देश पर 23 और 24 जुलाई को काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसमें रिक्त पदों की सूची सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने तलब की है। बतातें चलें कि जिले में गणित और विज्ञान के 258-258 पद भरे जाने हैं। अब तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में गणित में 62 पद भरे जाने हैं। इसी तरह विज्ञान के 34 पद शेष बचे हैं। शासन द्वारा मांगी गई रिक्त पदों की सूची से अभ्यर्थियों में इस बात की आशा बढ़ी है कि रिक्त पदों के चलते तीसरी बार काउंसिलिंग का मौका मिल सकता है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहाकि शासन से आए दिशा निर्देश का पालन हो रहा है। रिक्त पदों की सूची नियत समय पर पहुंचा दी जाएगी। नए आदेश के मुताबिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी

News Sabhaar : जागरण (Publish Date:Thursday,Jul 31,2014 07:39:01 PM | Updated Date:Thursday,Jul 31,2014 07:39:22 PM)



UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |
 


Thursday, July 31, 2014

शिक्षामित्रों की काउन्‍सलिंग में उमड़ी भीड़ - महिला /विकलॉग शिक्षामित्रों ने भरे विद्यालयों विकल्‍प पत्र-

शिक्षामित्रों की काउन्‍सलिंग में उमड़ी भीड़ - महिला /विकलॉग शिक्षामित्रों ने भरे विद्यालयों विकल्‍प पत्र- 






SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRAnews | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

शिक्षामित्रों की काउन्‍सलिंग में उमड़ी भीड़ - महिला /विकलॉग शिक्षामित्रों ने भरे विद्यालयों विकल्‍प पत्र-

शिक्षामित्रों की काउन्‍सलिंग में उमड़ी भीड़ - महिला /विकलॉग शिक्षामित्रों ने भरे विद्यालयों विकल्‍प पत्र- 







SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRAnews | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


Shiksha Mitra :शिक्षक बनने का सपना साकार, सजल हुई आंखें

Shiksha Mitra :शिक्षक बनने का सपना साकार, सजल हुई आंखें



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


ज्ञानपुर (भदोही) : मन में हिलोरे लेती खुशी व धड़कते दिलों के बीच जब उम्मीदों को पंख लगे तो एक बार शिक्षामित्रों की आंखें सजल हो उठीं। शिक्षामित्र से शिक्षक बनने का हाथ आया प्रमाण पत्र तो मानों सारे जहां की खुशी मिल गई हो। अह्लंादित शिक्षामित्रों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को बधाई देने का शुरू हुआ सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।



लंबे अरसे से शिक्षक बनने का सपना देख रहे प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों का सपना गुरुवार को आखिरकार परवान चढ़ गया। प्रथम चरण में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कुल 363 व बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्राप्त 12 कुल 375 शिक्षामित्रों को शिक्षक के रूप में समायोजित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने नियुक्ति आदेश जारी करते हुए विद्यालय आवंटित कर दिया। उधर, गुरुवार को नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षामित्र सुबह से ही बीएसए कार्यालय पर जुटने शुरू हो गए। पूर्वाह्न बाद तक शिक्षामित्रों सहित उनके परिवारजनों व मित्रों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे कार्यालय परिसर में पूरे दिन गहमा गहमी बनी रही।

पूजन-अर्चन कर जताया आभार

1.72 लाख शिक्षामित्रों की पक्की नौकरी मुश्किल

1.72 लाख शिक्षामित्रों की पक्की नौकरी मुश्किल



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI



इलाहाबाद संजोग मिश्र। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर सितंबर 2015 तक प्रस्तावित टीईटी मुक्त समायोजन मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार नियुक्ति पत्र जारी कर रही है, केन्द्र सरकार ने यूपी के शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने से साफ इनकार कर दिया है

एक आरटीआई के जवाब में 23 जून, 2014 को भेजे गए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जवाब से शिक्षामित्रों में खलबली मची है। दरअसल नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट 2009) में शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता में छूट देने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के टीईटी मुक्त समायोजन की कवायद शुरू की तो गोंडा के दुर्गेश प्रताप सिंह ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) से आरटीआई के तहत छह बिन्दुओं पर सूचनाएं मांगी।

दुर्गेश के दूसरे सवाल 'क्या कोई नियोक्ता बगैर टीईटी पास किए किसी को प्राइमरी स्कूल में शिक्षक नियुक्त कर सकता है?' के जवाब में केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि ऐसा नहीं किया जा सकता। तीसरे प्रश्न 'क्या केंद्र सरकार या एनसीटीई किसी राज्य को कक्षा 1 से 8 तक सहायक अध्यापक की नियुक्ति में टीईटी से छूट दे सकती है' के जवाब में एमएचआरडी में स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी विभाग के अंडर सेक्रेटरी और मुख्य जनसूचना अधिकारी आलोक जवाहर ने लिखा है कि आरटीई के तहत एनसीटीई द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता में छूट सिर्फ केंंद्र सरकार दे सकती है।

हालांकि 8 नवंबर 2010 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि किसी राज्य सरकार को टीईटी अनिवार्यता से छूट नहीं देगी। चौथे सवाल 'क्या केंद्र सरकार या एनसीटीई ने उत्तर प्रदेश को सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी समायोजन की छूट दी है' के जवाब में ऐसी कोई छूट नहीं देने की बात कही गयी है

गौरतलब है कि टीईटी मुक्त समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट में कई याचिकाएं विचाराधीन हैं। हाईकोर्ट के आदेश के अधीन होगी नियुक्ति शिक्षामित्रों के समायोजन के बाद जारी होने वाले नियुक्ति पत्र का प्रारूप बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया। पत्र में लिखा है कि नियुक्ति आदेश हाईकोर्ट में योजित विभिन्न याचिकाओं में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा।

News Sabhaar : livehindustan news