Friday, August 1, 2014

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


इलाहाबाद : किसी की आंखें आंसू से डबडबा गई, कोई हाथ में आए कागज को माथे से लगाकर खुशी से उछल पड़ा। सभी ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाई दी, फिर मंदिर में मत्था टेकने पहुंच गए। यह नजारा था सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का, जहां शुक्रवार को प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने लोगों की खुशी देखते ही बन रही था। कुछ को तो नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद अपने अध्यापक बनने का एहसास नहीं हो रहा था। वहीं कई शिक्षामित्रों ने अपने घर व रिश्तेदारों को फोन पर खुशखबरी दी। फूलपुर के विजय ने अपनी मां को मोबाइल से फोन करके बताया 'अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए, आशीर्वाद देय'

विनय, सौरभ, सुलेखा ने भी फोन करके घरवालों को खुशखबरी सुनाई।
प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त करने की दृष्टि से राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में प्रशिक्षित शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज, नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीपीआइ, बीएसए कार्यालय के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय कटरा व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्र बनाए गए थे। सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ किया। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार व खंड शिक्षा अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।
-------------
कितने को मिला नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण में दिक्कत न हो इसके लिए आयुवर्ग के हिसाब से अलग-अलग कटेगरी बनाई गई थी। इसके तहत नगर क्षेत्र के 51, धनुपुर के 65, बहरिया के 65, बहादुरपुर के 58, करछना के 88, कौंधियारा के 51, कौड़िहार के 73, कोरांव के 105, मऊआइमा के 64, मांडा के 80, मेजा के 78, हंडिया के 62, होलागढ़ के 78, प्रतापपुर के 84, शंकरगढ़ के 66, सोरांव के 34, सैदाबाद के 80, उरुवा के 69, चाका के 54, फूलपुर के 83, जसरा के 57 शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र मिला।
शिक्षामित्रों ने व्यक्त की खुशी
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन होने पर खुशी जताई। जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने इसे संगठन द्वारा किए गए संघर्षो की जीत बताया, कहा कि इसके लिए हम 14 वर्ष से संघर्षरत थे जिसका परिणाम आज निकला। इसमें शारदा शुक्ल, विनय पांडेय, राजकुमार मिश्र, अरुण सिंह, संतोष यादव, विनोद तिवारी, मनीष, मो. अख्तर, राजेश आदि शामिल रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Friday,Aug 01,2014 07:56:11 PM | Updated Date:Friday,Aug 01,2014 07:56:16 PM)






SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA NEWS | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling |

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.