Wednesday, September 3, 2014

72825 Teacher Recruitment / UPTET : 72,825 की भर्ती में संवर्ग बदला, बढ़ेगा विवाद

72825 Teacher Recruitment / UPTET : 72,825 की भर्ती में संवर्ग बदला, बढ़ेगा विवाद


 



सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले महीने 27 अगस्त को जारी शासनादेश ने एक और विवाद की जमीन तैयार कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ढाई साल बाद हो रही भर्ती में आवेदकों का संवर्ग ही बदल दिया गया।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की ओर से जारी आदेश में बीएससी, बीएससी कृषि या बीएससी गृह विज्ञान के साथ बीएड करने वालों को विज्ञान वर्ग में रखने की बात कही गई है। अन्य प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमएस, बीसीए आदि को कला वर्ग में रखा गया है। जबकि इन प्रोफेशनल डिग्री धारकों ने विज्ञान वर्ग में प्रशिक्षण लिया है। बीटीसी या बीएड प्रशिक्षित बीटेक, बीफार्मा आदि कोर्स वालों ने विज्ञान वर्ग में ही टीईटी पास किया है।

ऐसे में इनका संवर्ग बदले जाने से कानूनी अड़चन आ सकती है क्योंकि नवंबर 2011 में जारी शासनादेश में कला और विज्ञान वर्ग को अलग किए जाने संबंधी ऐसा कोई जिक्र नहीं था। उसमें सिर्फ स्नातक के साथ बीएड और टीईटी अर्हता थी। अब ढाई साल बाद अर्हता बदले जाने से हजारों आवेदक परेशान हैं। क्योंकि प्रोफेशनल कोर्स वालों ने फार्म विज्ञान वर्ग में भरा है और काउंसिलिंग कला वर्ग में कराई जा रही है।

कला वर्ग की मेरिट अधिक हो गई
बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को कला वर्ग में शामिल करने से शिक्षक भर्ती की मेरिट हाई हो गई है। क्योंकि टीईटी में बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमएस आदि अभ्यर्थियों के अधिक अंक थे। इससे कला वर्ग में कंपटीशन बढ़ गया जिसके चलते अधिकतर सीटों पर बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि आवेदकों को नौकरी मिल जाएगी। भविष्य में प्रोफेशनल कोर्स वालों का प्रमोशन कला वर्ग में होगा।

पहले की अर्हता को आधार बनाने से हुई गड़बड़ी
इलाहाबाद। विशिष्ट बीटीसी 2007 में शैक्षिक अर्हता के कॉलम में बीएससी, बीएससी कृषि और बीएससी गृह विज्ञान को विज्ञान वर्ग में रखा गया था। लेकिन बीटीसी 2010 के शासनादेश में शैक्षिक अर्हता में संशोधन कर दिया गया। 16 जुलाई 2010 के आदेश में बीएससी, बीएससी कृषि, बीएससी गृह विज्ञान के साथ-साथ बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि को विज्ञान वर्ग में शामिल कर लिया गया। माना जा रहा है कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए एससीईआरटी ने बीटीसी 2007 की शैक्षिक अर्हता को आधार बना दिया जिसके कारण गड़बड़ी हुई है।



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News 

News Sabhaar : livehindustan.com ( 02-09-14 09:58 PM)



72825 Teacher Counseling Update from Social Media

72825 Teacher Counseling Update from Social Media


Neelesh bhai
ganesh dixit ji se baat hui hai
total 50 dist me 3050 seats bhari
gai hai
news paper ki news purntaya
galat hai
jai hind jai tet



सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकार से वेतन पाने का हक

सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकार से वेतन पाने का हक

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की उप्र सरकार की याचिका

 News, Aided School Teacher Recruitment,

 नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को भी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की भांति प्रदेश सरकार से उसके वेतनमान के मुताबिक वेतन पाने का हक है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की याचिकाएं खारिज करते हुए अपने फैसले में यह बात कही है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने विनोद शर्मा के मामले में सुनाए गए तीन न्यायाधीशों की पीठ के फैसले से सहमति जताते हुए राज्य सरकार की याचिकाएं खारिज कर दीं। उत्तर प्रदेश सरकार पवन कुमार द्विवेदी व अन्य के मामलों में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। हाई कोर्ट पहले ही प्रदेश सरकार को सहायता प्राप्त निजी जूनियर स्कूल में कक्षा छह वह सात को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी प्राथमिक शिक्षकों के समान वेतन देने का आदेश दे चुका था। प्रदेश सरकार ने यह कहते हुए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी कि प्राथमिक स्कूल और जूनियर स्कूल अलग अलग होते हैें इसलिए प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का वेतनमान जूनियर स्कूलों के शिक्षकों पर लागू नहीं होता। जबकि शिक्षकों की ओर से दलील दी गई थी कि वे भी प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाते हैं तो फिर उनके साथ वेतन में भेदभाव कैसे किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सिविल अपील संख्या 3989 वर्ष 2006 के मामले व ऐसा ही मुद्दा उठाने वाली अन्य याचिकाओं का निपटारा करते हुए सुनाया है


Aided School Teacher Recruitment :एडेड जूनियर हाईस्कूलों में जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां

Aided School Teacher Recruitment :एडेड जूनियर हाईस्कूलों में जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां


लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में जल्द नियुक्तियां शुरू होने वाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है, अब कार्मिक विभाग से मंजूरी का इंतजार है। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के करीब 2700 पद रिक्त हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद 10 वर्षों तक अच्छी शिक्षा देने वाले निजी स्कूलों को अनुदान सूची में शामिल करता है। प्रदेश में मौजूदा समय 3200 जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों में पिछले दो वर्षों से भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गत दिनों इन स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके आधार पर वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई थी, जहां से इसे मंजूरी मिल गई है। वित्त विभाग ने कहा है कि कार्मिक विभाग से अनुमति लेने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। वहां से अनुमति मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग इन स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का शासनादेश जारी करेगा।

News Sabhaar : Amar Ujala (3.9.14)

Tuesday, September 2, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग
 
जिले में थे गणित-विज्ञान के कुल 490 पद
तीन काउंसिलिंग में भरे गए हैं सिर्फ 386 पद
अलीगढ़ (ब्यूरो)। गणित-विज्ञान शिक्षक पद को चौथी काउंसिलिंग की कवायद शुरू हो गई है। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 490 पद नहीं भर पाए थे, जबकि तीसरी काउंसिलिंग में 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
प्रदेशभर के जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान के शिक्षक पद पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए 7 जुलाई से अब तक तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है। अलीगढ़ में गणित-विज्ञान के 245-245 पद हैं। सूत्रों की मानें तो तीन बार की काउंसिलिंग में अभी तक सिर्फ 386 ही पद भरे गए हैं। 104 पद अभी भी खाली रह गए हैं। गणित के 39 और विज्ञान के 65 पद खाली हैं। संभावना जताई जा रही है कि चौथी काउंसिलिंग में सभी वर्ग की मेरिट में गिरावट आ सकती है।

News Sabhaar : Amar Ujala (2.9.14)

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,


 महराजगंज : टीईटी उत्तीर्ण बी.टी.सी.2011 बैच के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति न होने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के हवाले से समय-समय पर जन संचार के विभिन्न माध्यमों से हम लोगों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होने की सूचना ही मिलती रही है। अपनी नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने कई बार शासन-प्रशासन के आला अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा पर हमारी नियुक्ति के अद्यतन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि बी.टी.सी. 2011 के तहत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या करीब 15000 है। जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की सभी अहर्ताएं रखते हैं। फिर भी शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर उहापोह है।

टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री को पाती भेज नियुक्ति का विज्ञापन यथा शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। इस अवसर पर विजय कुमार त्रिपाठी, राम सुमेर यादव, नीरज शर्मा, विनोद, चंद्रशेखर पटेल, मनोज कुमार, अरविंद यादव, जय बहादुर त्रिपाठी, भाष्कर त्रिपाठी, बी.प्रसाद, किरन गौतम, संगीता, कविता गुप्ता, सविता, मीनू उपाध्याय, अनिता पटेल, निर्मला भारती, निर्मला गौतम, दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST))

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा


 पडरौना, कुशीनगर

कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया



माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया थाजांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।

तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया

पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट

यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते वषरे में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं



News taken from Social Media


Monday, September 1, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET पहली मेरिट हाई, अब दूसरी का इंतजार

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET पहली मेरिट हाई, अब दूसरी का इंतजार



 

इलाहाबाद : लंबी कवायद, बड़ी-बड़ी तैयारियां, लेकिन परिणाम बेनतीजा। यह हाल है परिषदीय विद्यालयों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती का। सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद आरंभ हुई काउंसिलिंग की मेरिट अधिक होने के चलते हर जिले में 80 से 90 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। इसके चलते अभ्यर्थियों को अब दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है कि उसमें मेरिट कम रहेगी तो वे आसानी से शामिल हो जाएंगे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए 29329 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग होने से काफी संख्या में अभ्यर्थी चाहकर भी उसमें शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उनके मूल प्रमाणपत्र पहले ही जमा हो गए थे।

गौरतलब है कि 30 नवंबर 2011 को टीईटी मेरिट के आधार पर 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने पर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 15वां व 16वां संशोधन करके पांच दिसंबर 2012 को शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का नया विज्ञापन निकाला। इसमें 30 से 40 हजार रुपये खर्च करके प्रदेशभर से पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी काउंसिलिंग चार फरवरी 2013 को शुरू हो गई, जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसी दिन हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी। कुछ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से पहले निकले विज्ञापन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय हुआ। कोर्ट की फटकार लगने के बाद सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा काउंसिलिंग के लिए जिलेवार जारी की गई कटऑफ मेरिट काफी हाई रही। इसके चलते मात्र दस से 20 प्रतिशत सीटें ही भर पाईं। इलाहाबाद में 1502 में मात्र 149 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। अब अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है। इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है कि पहले दौर की काउंसिलिंग नियमानुसार पूरी हुई है, आगे जैसा निर्देश मिलेगा हम उसका पालन करेंगे।

-------------

पहली काउंसिलिंग में इलाहाबाद की कटआफ मेरिट

-सामान्य महिला कला- 127
-एससी महिला कला- 114
-एसटी महिला कला- 104
-ओबीसी महिला कला- 122
-सामान्य महिला विज्ञान- 129
-एससी महिला विज्ञान- 116
-एसटी महिला विज्ञान- 103
-ओबीसी महिला विज्ञान- 125
-महिला पीएच- 110
-महिला पीएच-6 109
-महिला चलनक्रिया- 124
-महिला स्वतंत्रता सं. सेनानी-115
-पुरुष सामान्य कला- 131
-पुरुष एससी कला- 123
-पुरुष एसटी कला- 116
-पुरुष ओबीसी कला- 129
-पुरुष सामान्य विज्ञान- 131
-पुरुष एससी विज्ञान- 121
-पुरुष एसटी विज्ञान- 114
-पुरुष ओबीसी विज्ञान- 128
-पुरुष पीएच-5 124
-पुरुष पीएच-6 119
-पुरुष पीएच-7 128
-पुरुष डीएफएफ-8 122
-पुरुष पूर्व सैनिक- 118

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 07:57 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 07:57 PM (IST))

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : सत्रह ने कराई काउंसिलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : सत्रह ने कराई काउंसिलिंग



*******
Koshambi News :
टीईटी 2011 के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं बल्कि औपचारिकता की जा रही है। काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नहीं बनाई गई। साक्षात्कार के दौरान प्राचार्य नहीं रहते हैं। यूपीटीईटी 2011 रिजल्ट अब तक ऑनलाइन नहीं किया गया है। हेमंत कुमार पाडेय ने कहा कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके लिए टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कमर कस ली है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट में मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पियूष त्रिपाठी, आनंद अग्रहरि, राजू कुशवाहा, शिवबाबू, बीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे
********

देवरिया: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए डायट में चल रहे काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। महिला समस्त वर्ग की काउंसिलिंग में 250 के सापेक्ष सिर्फ 17 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल हुए। जिनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की गई।

डायट से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग में सामान्य महिला कला के 77 के सापेक्ष 5, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला कला के 45 के सापेक्ष 2, सामान्य महिला विज्ञान 83 के सापेक्ष 5 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 45 के सापेक्ष 5 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए।

बता दें कि पहले दिन कुल आठ वर्गो एससी-एसटी महिला, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग व शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई। जिनमें 217 के सापेक्ष 21 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के दौरान अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 31 Aug 2014 11:24 PM (IST) | Updated Date:Sun, 31 Aug 2014 11:24 PM (IST))
*********************************************

टीईटी मेरिट पर खाली रह गए 480 पद

अंबेडकरनगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी मेरिट के आधार पर आयोजित की गई तीन दिवसीय काउंसिलिंग रविवार को संपन्न हो गई। इस दौरान 541 पदों के सापेक्ष महज 61 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल हुए। ऐसे में काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद 480 पद रिक्त रह गए हैं।

किछौछा संवादसूत्र के मुताबिक अंतिम तीसरे दिन की काउंसिलिंग के दौरान पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग के दौरान कला वर्ग में आवंटित 56 पदों के सापेक्ष छह ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। जबकि 40 पद रिक्त रह गए। विज्ञान वर्ग में 56 आवंटित पदों पर महज सात ने काउंसिलिंग कराई, जबकि 49 पद खाली रह गए। अन्य पिछड़ा वर्ग में कला के लिए आवंटित 30 पदों पर तीन ने काउंसिलिंग में शामिल हुए। इसमें भी 27 पद रिक्त हैं। विज्ञान वर्ग में 31 आवंटित पदों के सापेक्ष कोई भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुआ। ऐसे में सभी पद रिक्त रह गए। अनुसूचित जाति के कला वर्ग में 24 आवंटित पदों पर मात्र चार अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शमिल हुए, जबकि 20 पद रिक्त रह गए हैं। विज्ञान वर्ग में आवंटित 24 पदों पर मात्र एक अभ्यर्थी ने दावेदारी जताई। इसमें भी 23 पद खाली रह गए हैं। अनुसूचित जाति के कला व विज्ञान के लिए दो-दो पद आवंटित हैं। इसके सापेक्ष किसी भी अभ्यर्थी के नहीं पहुंचने से सभी चारों पद रिक्त हैं। गौरतलब है कि प्रथम दिवस की काउंसिलिंग में 143 पदों के सापेक्ष पांच ने ही काउंसिलिंग कराई। जबकि 138 पद खाली रह गए हैं। वहीं शनिवार को हुई दूसरे दिन की काउंसिलिंग में आवंटित 173 पदों पर 25 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में 148 पद अभी भी रिक्त रह गए हैं। डायट प्राचार्य रमाशंकर राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई काउंसिलिंग के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव, डायट प्रवक्ता गंगाराम, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, अच्छेलाल, डॉ. चंद्रकेश यादव, लिपिक वीरेंद्र कुमार यादव, अमरजीत यादव, संजय व रामशकल मौजूद रहे।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 31 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Sun, 31 Aug 2014 11:41 PM (IST))


************
काउंसिलिंग के बाद 1931 सीटें खाली

Sunday, August 31, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET 72,825 शिक्षक भर्तीः जमकर हो रही मनमानी

72,825 शिक्षक भर्तीः जमकर हो रही मनमानी

एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि डायटों से 45 फीसदी अंक वालों को वापस करने की जानकारी उन्हें भी मिली है।

शासनादेश में यदि 45 फीसदी अंक वालों को पात्र माना गया है तो उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
कहा कि यदि पहले चरण में ऐसे आवेदक काउंसलिंग से वंचित रह जाते हैं, तो उन्हें दूसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में सोमवार को अधिकारियों से बात की जाएगी



राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के स्पष्ट निर्देश के बाद भी डायट प्राचार्य मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।

एससीईआरटी ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए 27 सितंबर 2011 को जारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर आवेदकों को पात्र मानते हुए काउंसलिंग का निर्देश दिया है।

इसमें स्पष्ट कहा गया है कि न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे।
इसके बावजूद डायट 45 फीसदी अंक वालों को काउंसलिंग में शामिल नहीं कर रहे हैं, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में बखेड़ा मचा है।




50 फीसदी अंक वाले ही योग्य


शासनादेश के मुताबिक शिक्षक के लिए 45 फीसदी अंक के साथ स्नातक, टीईटी पास बीएड वाले पात्र माने गए। टीईटी पास बीएड वालों ने इसके आधार पर आवेदन भी किए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तीन साल बाद शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हुई तो डायट प्राचार्य मनमानी पर उतारू हो गए। डायट प्राचार्य स्नातक में 50 फीसदी अंक वालों को ही काउंसलिंग में शामिल कर रहे हैं और 45 फीसदी अंक वालों को वापस कर रहे हैं।

टीईटी उत्तीर्ण मंजुल और हरेंद्र मौर्या का कहना है कि डायट प्राचार्य मनमानी कर रहे हैं। एससीईआरटी ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू होने से पहले स्पष्ट निर्देश जारी किया है


दूसरे चरण में मिलेगा मौका

एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि डायटों से 45 फीसदी अंक वालों को वापस करने की जानकारी उन्हें भी मिली है।

शासनादेश में यदि 45 फीसदी अंक वालों को पात्र माना गया है तो उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
कहा कि यदि पहले चरण में ऐसे आवेदक काउंसलिंग से वंचित रह जाते हैं, तो उन्हें दूसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में सोमवार को अधिकारियों से बात की जाएगी

News Sabhaar : Amar Ujala (31.8.14)
PTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET

Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

*********************************

 अपनी ही लापरवाही में फंसा डायट प्रशासन

 

 एटा : शासन के निर्देश पर लगभग तीन सालों बाद 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया में जिला स्तर पर लापरवाही की हद सामने आई है। अभ्यर्थियों के आवेदन और प्रत्यावेदन जमा होने के बावजूद भी काउंसिलिंग सूची से उनके नाम गायब होने का मामला गरमाता जा रहा है। ऐसी स्थिति में डायट प्रशासन अपनी ही लापरवाही में फंस चुका है। आवेदन डॉटा की फीडिंग में बरती गई अनियमितताओं से अपना भविष्य खराब होने की स्थिति देख प्रभावित अभ्यर्थियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में मामला राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के निदेशक तक पहुंच चुका है।
वर्ष 2011 में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया सिर्फ आवेदन तक सीमित रही। इसके बाद पिछले साल शासन के निर्देश पर आवेदकों के डाटा फीडिंग का कार्य कराया गया। पहले तो फीडिंग के दौरान ही डायट पर इतनी अनियमितताएं बरती गई कि पिछले महीने सैकड़ों अभ्यर्थियों को त्रुटियों के चलते प्रत्यावेदन देने पड़े। प्रत्यावेदन देने के बावजूद भी संशोधन की प्रक्रिया डायट में शुरू से ही लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 12 अगस्त तक एससीइआरटी द्वारा पूर्ण संशोधित डाटा मांगा गया था, जो अगस्त के अंत तक भेजा गया और फिर भी तमाम तमाम खामियां रह गई।
हालांकि तीन दिन तक डायट में चली काउंसिलिंग का कार्य रविवार को थम गया, लेकिन इस मध्य भी तीन दर्जन से अधिक ऐसे अभ्यर्थी सामने आए हैं जो मेरिट में पात्र होकर भी सूची से गायब होने के कारण काउंसिलिंग नहीं करा सके हैं। बीते दिन इन पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डायट की लापरवाही से अवगत करा दिया है। उधर एससीइआरटी के निदेशक को भी डायट की लापरवाही से अपने खराब होते भविष्य की जानकारी पीड़ित अभ्यर्थियों ने दी है।
उन्होंने पूर्व में भी डायट की लापरवाही पर विरोध प्रदर्शन कर चेताने की भी जानकारी दी है। शासन ने गंभीरता दिखाई तो डायट के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इतना ही नहीं पीड़ित अखंड प्रताप, माया प्रकाश, नवीन कुमार, वीनेश कुमार सहित अन्य दर्जनों ऐसे अभ्यर्थी कहते हैं कि यदि न्याय न मिला तो वह अन्याय के विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उधर डायट प्राचार्य राजीव दिवाकर इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।
1400 के सापेक्ष सिर्फ 110 की काउंसिलिंग
रविवार को डायट में काउंसिलिंग खत्म हो गई। 1400 प्रशिक्षु शिक्षकों की कट आफ मेरिट के आधार पर सिर्फ 110 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। प्रथम दिन 6, दूसरे दिन 46 तथा अंतिम दिन 58 अभ्यर्थियों ने एटा और कासगंज क्षेत्रों के लिए काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।


 News Sabhaar : Jagran (31.08.2014)