UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती , 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती और कोर्ट में झमेला
जब से 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग शुरू हुई , तब से अब तक स्थिति में बहुत परिवर्तन आया ।
अब जिनका चयन टेट मेरिट से नहीं हो पा रहा वे टेट वेटेज / अकादमिक की मांग करने लगे हैं , कुछ लोग महिला आरक्षण के विरोध में दिखाई दे रहे हैं ,
तो कोई भर्ती में धांधली की बात कह रहा है
और ये सभी बातें भर्ती को अड़ाने वाली हैं सिर्फ धांधली की बात को छोड़कर क्यूंकि पारदर्शिता बेहद जरूरी है , और चयनित लोगों की सूची उनके विवरण सहित जिला वेब साईट पर दर्शायी जानी
भर्ती अंतिम पड़ाव पर है और भर्ती के नियमो में अब कुछ परिवर्तन संभव नहीं है , खेल के नियम बीच में परवर्तित होना संभव नहीं होता ।
खुद इलाहबाद हाई कोर्ट ने भी कहा की 100 प्रतिशत टेट मार्क्स भी एन सी टी ई नियमानुसार ही है और राज्य सरकार चाहे तो इसे भर्ती परीक्षा घोषित कर सकती है ।
और अब टेट वेटेज कोई मन मर्जी नहीं है की सब को उसकी इच्छा अनुसार मिल जाएगी , कोई 10 पप्रतिशत की मांग करेगा कोई 50 प्रतिशत , कोई 70 प्रतिशत इत्यादि ।
हमारे ब्लॉग के अनुसार टेट वेटेज दिया जाना चाहिए पर वह भर्ती के शुरू में ही होना चाहिए ।
अब आते हैं 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती पर -
इस भर्ती में कोई भी टेट वेटेज नहीं लिया गया और यह शुद्ध अकादमिक अंको पर हो रही है । हमारे ब्लॉग का भी मानना था की -
टेट अंको का वेटेज लिया जाना चाहिए - जैसा की एन सी टी ई गाइड लाइंस में लिखा है की टेट अंको को चयन में वेटेज /महत्व दिया जाये और अभ्यर्थी अंक सुधार वृद्दि हेतु टी ई टी परीक्षा में दोबारा बैठ सकता है ।
लेकिन हाल ही में के वी इस , एन वी इस , डी एस एस एस आदि के भर्ती विज्ञापन में टेट वेटेज का कोई उल्लेख नहीं था ।
एन सी टी ई ने टेट वेटेज कितना और कैसा देना है ये सब नियोक्ता/राज्य सरकार पर छोड़ा हुआ है, लेकिन टेट परीक्षा एक न्यूनतम पात्रता परीक्षा है , जिसमे पात्र होने पर ही अभ्यर्थी भर्ती का पात्र हो सकता है
इन सब को देखते हुए 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती पर भी कोई आंच नहीं आनी चाहिए ।
29334 जूनियर शिक्षक भर्ती में फिलहाल जो अड़चन है वह है प्रमोशन मामले पर स्टे , और राज्य सरकार को इस पर स्थति हाई कोर्ट में क्लियर करनी है ,
लेकिन लगातार डेट पर डेट चल रही है और अभ्यर्थी 5 महीन पूर्व हुई काउंसलिंग में अपने डॉक्यूमेंट जमा कराए बैठे है और अब इस समय मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त है ।
मेरे ख्याल से अगर राज्य सरकार हलफ नामा लगाये की - जो भी प्रमोशन के पात्र है उनको प्रमोशन दिया जायेगा , अगर पदों की संख्या कम है तो उनको
प्रमोशन के बराबर वेतन कर दिया जायेगा और पद उपलब्ध होते ही उनको समायोजित कर दिया जायेगा । तो शायद कोई हल निकल आये
वास्तव में एम ए सी पी / ए सी पी (एसयूर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन ) में पद उपलब्धता में प्रमोशन दिया जाता है वरना प्रमोशन के बराबर वेतन कर दिया जाता है
अगर जूनियर भर्ती से स्टे हटता है और इनकी भर्ती प्राथमिक शिक्षक भर्ती से पहले होती है तो प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी कम टेट मार्क्स वालों को कुछ राहत मिल सकती है ।
निष्कर्ष - ब्लॉग का मानना है की प्राथमिक शिक्षक भर्ती टेट मेरिट से और जूनियर शिक्षक भर्ती अकादमिक अंक से होने में भलाई ही है ।
कोर्ट में समय खींचता जा रहा है , अगर कोई मजबूत तर्क हो जिस पर वास्तव में आप कुछ कर सकें और आपका बहुत अहित हो रहा तभी कोर्ट का रुख करना चहिये ।
बाकि के अभ्यर्थीयों को आगामी भर्तियों के लिए प्रयास करना चाहिए , आने वाले समय में लाखों भर्तियां और आएंगी क्यूंकि आपने समाचार देखे होंगे की सिर्फ यू पी में ही सर्व शिक्षा अभियान , ऐडेड स्कूल्स आदि में लाखों शिक्षक चाहिए व् केंद्र सरकार को भी अपने स्कूल्स के लिए आर टी ई एक्ट अनुसार बहुत सारी भर्तियां करनी है । अभ्यर्थीयों को वैकल्पिक व्यवस्था / रोजगार आदि के प्रबंध के प्रयास भी जरूर करने चाहिए साथ ही लक्ष्य प्राप्ति की कोशिश करते रहना चाहिए
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment /
Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List
29334 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 29334
Teacher Recruitment Uptet Breaking News |
29334 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 29334 Teacher
Recruitment Uptet News Hindi | 29334
Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |