Saturday, December 13, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती , 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती और कोर्ट में झमेला



UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 प्राथमिक  शिक्षक भर्ती , 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती और कोर्ट में झमेला 



जब से 72825 प्राथमिक  शिक्षक भर्ती   की काउंसलिंग शुरू हुई , तब से अब तक स्थिति में बहुत परिवर्तन आया ।
अब जिनका चयन टेट मेरिट से नहीं हो पा रहा वे टेट वेटेज / अकादमिक की मांग करने लगे हैं , कुछ लोग महिला आरक्षण के विरोध में दिखाई दे रहे हैं ,
तो कोई भर्ती में धांधली की बात कह रहा है
और ये सभी बातें भर्ती को अड़ाने वाली हैं सिर्फ धांधली की बात को छोड़कर क्यूंकि पारदर्शिता बेहद जरूरी है , और चयनित लोगों की सूची उनके विवरण सहित जिला वेब साईट पर दर्शायी जानी
 भर्ती  अंतिम पड़ाव  पर है और भर्ती के नियमो में अब कुछ परिवर्तन संभव नहीं है , खेल के नियम बीच में परवर्तित होना संभव नहीं होता ।
खुद इलाहबाद हाई कोर्ट ने भी कहा की 100 प्रतिशत टेट मार्क्स भी एन सी टी ई नियमानुसार ही है और राज्य सरकार चाहे तो इसे भर्ती परीक्षा घोषित कर सकती है ।
और अब टेट वेटेज कोई मन मर्जी नहीं है की सब को उसकी इच्छा अनुसार मिल जाएगी , कोई 10 पप्रतिशत की मांग करेगा कोई 50 प्रतिशत , कोई 70 प्रतिशत इत्यादि ।

हमारे ब्लॉग के अनुसार टेट वेटेज दिया जाना चाहिए पर वह भर्ती के शुरू में ही होना चाहिए ।

अब आते हैं 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती पर -
इस भर्ती में कोई भी टेट वेटेज नहीं लिया गया और यह शुद्ध अकादमिक अंको पर हो रही है । हमारे ब्लॉग का भी मानना था की -
टेट अंको का वेटेज लिया जाना चाहिए - जैसा की एन सी टी ई गाइड लाइंस में लिखा है की टेट अंको को चयन में वेटेज /महत्व दिया जाये और अभ्यर्थी अंक सुधार वृद्दि हेतु टी ई टी परीक्षा में दोबारा बैठ सकता है ।
लेकिन हाल ही में के वी इस , एन वी इस , डी एस एस एस आदि के  भर्ती विज्ञापन में टेट वेटेज का कोई उल्लेख नहीं था ।
एन सी टी ई ने टेट वेटेज कितना और कैसा देना है ये सब नियोक्ता/राज्य सरकार  पर छोड़ा हुआ है, लेकिन टेट परीक्षा एक न्यूनतम पात्रता परीक्षा है , जिसमे पात्र होने पर ही अभ्यर्थी भर्ती का पात्र हो सकता है 
इन सब को देखते हुए 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती पर भी कोई आंच नहीं आनी चाहिए ।

29334 जूनियर शिक्षक भर्ती में फिलहाल जो अड़चन है वह है प्रमोशन मामले पर स्टे , और राज्य सरकार को इस पर स्थति हाई कोर्ट में क्लियर करनी है ,
लेकिन लगातार डेट पर डेट चल रही है और अभ्यर्थी 5 महीन पूर्व हुई काउंसलिंग में अपने डॉक्यूमेंट जमा कराए बैठे है और अब इस समय मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त है ।

मेरे ख्याल से अगर राज्य सरकार हलफ नामा लगाये की - जो भी प्रमोशन के पात्र है उनको प्रमोशन दिया जायेगा , अगर पदों की संख्या कम है तो उनको
प्रमोशन के बराबर वेतन कर दिया जायेगा और पद उपलब्ध होते ही उनको समायोजित कर दिया जायेगा । तो शायद कोई हल निकल आये
वास्तव में एम ए सी पी / ए सी पी (एसयूर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन ) में पद उपलब्धता में प्रमोशन दिया जाता है वरना प्रमोशन के बराबर वेतन कर दिया जाता है

अगर जूनियर भर्ती से स्टे हटता है और इनकी भर्ती प्राथमिक शिक्षक भर्ती से पहले होती है तो प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी कम टेट मार्क्स वालों को कुछ राहत मिल सकती है ।

निष्कर्ष - ब्लॉग का मानना है की प्राथमिक शिक्षक भर्ती टेट मेरिट से और जूनियर शिक्षक भर्ती अकादमिक अंक से होने में भलाई ही है ।
कोर्ट में समय खींचता जा रहा है , अगर कोई मजबूत तर्क हो जिस पर वास्तव में आप कुछ कर सकें और आपका बहुत अहित हो रहा तभी कोर्ट का रुख करना चहिये ।
बाकि के अभ्यर्थीयों को आगामी भर्तियों के लिए प्रयास करना चाहिए , आने वाले समय में लाखों भर्तियां और आएंगी क्यूंकि आपने समाचार देखे होंगे की सिर्फ यू पी में ही सर्व शिक्षा अभियान , ऐडेड स्कूल्स आदि में लाखों शिक्षक चाहिए व्  केंद्र सरकार को भी अपने स्कूल्स के लिए आर टी ई एक्ट अनुसार बहुत सारी भर्तियां करनी है ।  अभ्यर्थीयों को वैकल्पिक व्यवस्था / रोजगार आदि के प्रबंध के प्रयास भी जरूर करने चाहिए साथ ही लक्ष्य प्राप्ति की कोशिश करते रहना चाहिए






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List




29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


UPTET SARKARI NAUKRI News TET MORCHE MEIN BIKHRAAV

UPTET SARKARI NAUKRI News
TET MORCHE MEIN BIKHRAAV
KUCH LOG YEH BHEE BATA RAHE HAIN KI TET MROCHA KE KUCH NETA, APNE TET MARKS KAM HONE KE CHALTE PURE TET MERIT (100%) KEE BAJAYE TET MARKS WEIGHTAGE + ACAD MARKS WEIGHTAGE KI BAAT KARNE LAGE HAIN, AUR KUCH LOGO KO AASHANKA HAI KEE 16 DECEMBER  KO HONE VALEE BEHAS MEIN PURE TET MERIT KEE BAJAYE TET MARKS WEIGHATAGE KA PAKSHA RAKHA JAA SAKTAA HAI


TET MORCHA KE EK SADASYA AVINISH YADAV KE ANUSAAR :
(INKEE POST NIJEE SWARTH SE BAAT CLEAR NAHIN HAI, LEKIN TET WEIGHTAGE KEE AUR ISHARA LAGTA HAI)

Avanish Yadav>>>>
Dosto- Good Evening ........ प्यारे साथियो पिछली पेशी के दौरान हुए घटना क्रम को लेकर हम बहुत आहत है क्योकि मोर्चे के कुछ स्वंभू नेता अब अपने लक्ष्य से भटक गये है , इनका उद्देश्य आज टेट मेरिट न होकर निजी स्वार्थ और अहंकार हो गया है । अतः हमारे लिए अब इनके (Pathak Ji and Comp.)साथ चलना संभव नही हो पा रहा है और अब उनकी नीतियो और रीतियो से हमे कोई मतलब नही ।।अब अपने आत्मसम्मान (72825 tet merit job) की लड़ाई हम स्वयं लड़ेगे ।अतः मोर्चे के समस्त निष्ठावान साथी एवं जिलाप्रतिनिधि सत्य एवं न्याय की लड़ाई मे हमारा सहयोग करे ।। हम अपनी टीम के साथ विचारोपरान्त कल तक बकीलो के पैनल एवं रणनीति को आपके समक्ष प्रस्तुत कर देगे ।। भाई हमने टेट मेरिट रूपी इस वृक्ष को अपने खून पसीने से सीचा है अतः हम कदापि इसकी अस्मिता पर आँच न आने देगे ।।............... आपके उदार प्यार और सहयोग का आकाक्षी ।। jai tet merit jai old add ।। हमारी टीम - अवनीश यादव , अनिल बर्मा , विजय तोमर , रत्नेश पाल , निरहुआ , प्रियरंजन जी और आप सभी सहयोगी और शुभचितक भाई बहिने
********************


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Friday, December 12, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News प्रदर्शनकारी शिक्षकों की पिटाई दुर्भाग्यपूर्ण


UPTET SARKARI NAUKRI News
प्रदर्शनकारी शिक्षकों की पिटाई दुर्भाग्यपूर्ण

जौनपुर: उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को डा.मितेंद्र यादव के संयोजन में हुई। इसमें नियुक्ति पत्र के लिए विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की पिटाई पर रोष व्यक्त किया गया।

संयोजक डा.रमन सिंह एवं पूर्वाचल विश्वविद्यालय अध्यक्ष डा.संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की जगह लाठियां दे रही है जो अनैतिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षक भर्ती की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हैं तो नियुक्ति पत्र देना चाहिए। महिला शिक्षकों पर हुआ घातक हमला सरकार की दूषित मानसिकता का परिचायक है। लाठी चार्ज में लिप्त सिपाहियों पर कार्यवाही होनी चाहिए तथा घायल शिक्षकों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए। बैठक में डा.प्रभाकर सिंह, डा.संजीव कुमार सिंह, डा.नीलेश कुमार सिंह, डा.धर्मवीर यादव, डा.संजय कुमार यादव आदि रहे

News Sabhaar : Jagran (12.12.14) Publish Date:Fri, 12 Dec 2014 06:34 PM (IST) | Updated Date:Fri, 12 Dec 2014 06:34 PM (IST)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

UPTET SARKARI NAUKRI News 5 MAHINE SE NIYUKTI KI BAAT JOH RAHE JUNIOR ABHYARTHEEYON NE KRAMIK ANSHAN SHURU KIYAA



UPTET SARKARI NAUKRI News
5 MAHINE SE NIYUKTI KI BAAT JOH RAHE JUNIOR ABHYARTHEEYON NE KRAMIK ANSHAN SHURU KIYAA
5 MAHINE SE NIYUKTI KI BAAT JOH RAHE JUNIOR ABHYARTHEEYON NE LAXMAN MELA MEDAAN MEIN KRAMIK ANSHAN SHURU KIYAA







UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




TET MORCHA ADHYAKSH GANESH DIXIT DWARA KAL KI SUPREME COURT MEIN HUEE KARYVAHEE KO BYORA

TET MORCHA ADHYAKSH GANESH DIXIT DWARA KAL KI SUPREME COURT MEIN HUEE KARYVAHEE KO BYORA


Ganesh Dixit >>>
साथियों,
गत दिवसों में तन - मन की व्याकुलता और शिथिलता को गत रात की चीर निद्रा में शांत कर पुनः एक बार टी ई टी मोर्चा गत दिवस की कार्यवाई और आगामी प्रक्रिया की समीक्षा सहित उद्र्ह्त हे ।
कल हमारे आधिकारिक पेनल के सर्वश्री पी पी राव,रवींद्र श्रीवास्तव,सुधीर चंद्रा,अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य ऐ ओ आर पूरी तैयारी के साथ मौजूद थे पर नीयमत: अपीलेंट होने के कारण यू पी सरकार को अपना मत रखने का मौका दिया गया,वेंकट रमणी ने यू पी सरकार की तरफ़ से वही सारे तथ्य रखते हुए सरकार के नये विज्ञापन को सही सिद्व करने की कोशिश की जो की इससे पूर्व में हाइ कोर्ट या मुकुल रोहतगी ने रखे थे पर जजेस सर्वश्री दीपक मिश्रा व यू यू ललित के प्रश्नों के आगे सरकारी वक़ील के सारे तथ्य तर्कहीन व बेवुनियाद नज़र आने लगे,जजेस ने हमारे वकीलों को मौका ना देते हुए ख़ुद ही इतने प्रश्न किये की सरकारी वक़ील को उपहास का पात्र बनना पड़ा ।
सार रूप में जजेस ने 12th संशोधन को पूर्णत: सम्विधान सम्मत मान लिया हे जबकि पुराने विज्ञापन में कूछ तकनीकी त्रुटियों को दूर करने सम्बन्धी हाइ कोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के आधार पर किया गया 15th संशोधन करने का यू पी सरकार को अधिकार हे की नहीँ इस पर सॉलिसिटर जनरल ने बताया की यह प्रदेश सरकार का अधिकार हे । ncte की तरफ़ से कोई वक़ील ना होने से अगली सुनवाई 16/12 को पार्ट हर्ड करते हुए नीयत की ।
मित्रों,कानूनन प्रदेश सरकार को किसी भी विज्ञापन या निविदा में कभी भी संशोधन का अधिकार हे बशर्ते की इस संशोधन से किसी का कोई अहित ना हो ।
प्रदेश सरकार के वक़ील लगातार कोर्ट में समान अभ्यर्थी वाले विज्ञापन में कभी भी संशोधन को प्रदेश सरकार का अधिकार बता रहे हें,इसमे अब ं हमारे वकीलों को दो बातें जजेस को स्पष्ट करनी होगी यथा :
1- दोनों विज्ञापन में अभ्यर्थी समान नहीँ हें । 2- इस संशोधन से हजारों अभ्यर्थीयों का अहित हो रहा हे जो की पश्चगामि प्रभाव को रखते हुए समानता के मूल अधिकार का उल्घघन हे ।
आगे की सुनवाई में रेस्पोन्देन्ट के तौर पर सॉलिसिटर जनरल,ncte के वकील,अन्य लोगों के वकील जैसे राकेश द्विवेदी आदि और हमारे पेनल को अपना अपना मत रखने का मौका मिलेगा,कल की बहस और जजेस का रुख हमारे अनुकूल ही दिखा पर सॉलिसिटर जनरल का रुख प्रदेश सरकार के अनुकूल दिखा ।
आय - व्यय का ब्यौरा व कोषराशि की समीक्षा कर जल्द ही सूचित किया जायेगा। मोर्चा अंतिम जीत तक अपने पथ पर कटिबद्ध हे,हम सब एक और साथ में विशिष्ट शक्ति हें ।
एक सलाह और हे की टी ई टी मोर्चा के अतरिक्त अन्य जो भी लोग किसी भी वकील को हायर करते हें वो उनकी ब्रीफिंग अच्छे से करवा दें जिससे की वो पूरा केस समझ कर ही कोर्ट में बोले,आधी अधूरी बात या तर्क जजेस के सामने हमारे लिये नकारात्मक ना हो क्योंकि ये हम,72825 के जीवन और नौकरी का सवाल हे जैसा की कल हमारे ही एक बड़े वक़ील ने अवांछनीय रूप से बीच - बीच में अनेक बार बोलने की कोशिश की जिस पर जजेस ने हर बार झुंझलाकर बैठ जाने को कहा,आशा हे की अगली सुनवाई में वकीलों की ब्रीफिंग सही सही और पूरी होगी और जो वक़ील ब्रीफिंग को समय ना दे उसे ना ही किया जाये तो ही ठीक होगा क्योंकि ये जीवन मरण का सवाल हे ।
सत्य और न्याय के पथ पर संगठित हो हम जीत की ओर अग्रसर हें। ईश्वर हमारे साथ हे और रहेगा,आप नेक रहे,एक रहें क्योंकि
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।

UPTET SARKARI NAUKRI News शिक्षक भर्ती प्रक्रिया


UPTET SARKARI NAUKRI News
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू



बदायूं। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जहां चौथी काउंसिलिंग कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं अभी तक हो चुकी काउंसिलिंग में आए अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही यह पूर्ण करा दिया जाएगा। इससे प्रशिक्षु भर्ती के अभ्यर्थियों में भी खुशी का लहर है।

आठ दिसंबर को उच्चाधिकारियों की बैठक में तय करते हुए तीसरी काउंसिलिंग दो जनवरी से 12 तक कराने का निर्णय लिया गया। जिसके निर्देश भी जारी कर दिए गए। साथ ही सात जिलों में तीन चरणों में हो चुकी काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वालों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन किए जाने को आदेश जारी कर दिए गए। इस पर अमल करते हुए डायट संस्थान ने सत्यापन कार्य शुरू भी करा दिया। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन किया जा रहा है। लिहाजा सत्यापन कार्य शुरू करा दिया गया है। बताया कि अभी तक तीन चरणों में हुई काउंसिलिंग में सीटों के सापेक्ष और सूची के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन शुरू कराया है। श्री शर्मा ने बताया कि चूंकि दो जनवरी से चौथे चरण की काउंसिलिंग कराई जानी है। इसलिए तब तक समस्त प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा।

इधर, जिले में सत्यापन शुरू होने पर अभ्यर्थियों ने खुशी जताई है। उनका मानना है कि जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। वहीं चौथी काउंसिलिंग के लिए भी अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List