Thursday, December 18, 2014

चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन

चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन

MAYAWATI KI NIKALEE GAYEE BHARTIYAN TET MERIT SE POOREE HONE JAA RAHEE HAIN

AUR PRIMARY SHIKSHAK BHRTEE KA SAARAA CREDIT SUPREME COURT/ HIGH COURT KO JAA RAHA HAI

DUSREE TARAF AKHILESH / SP SARKAR DWARA SARVA SHIKSHA ABHIYAN KE TEHAT 29334 JUNIOR SHIKSHKON
 KI ACAD MERIT SE BHRTEE ATKEE PADEE HAI

See news
लखनऊ। नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उप्र. जूनियर शिक्षक गणित, विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के अभ्यर्थी बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर सातवें दिन भी डटे रहे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि भारी ठंड के बाद भी शासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। आमरण अनशन पर वैभव यादव, शालिनी यादव, गजराज सिंह, आलोक पटेल, प्रवेश कुमार, निर्देश कुमार, संजय, मनवीर सिंह बैठे।

News Sabhaar : Amar Ujala

शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 10 दिन में पूरा करें

शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 10 दिन में पूरा करें

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पा चुके 58 हजार शिक्षामित्रों को वेतन जारी करने की राह आसान हो गई है। बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में सभी क्षेत्रीय सचिवों की बैठक हुई।

इसमें तय किया गया कि शिक्षामित्रों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट प्रमाण पत्रों का सत्यापन 10 दिन के भीतर पूरा करके संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास भेज दिया जाए। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे सवा लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित करने का निर्णय लिया था।

पहले चरण में 58 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के तौर पर प्रोन्नत करके उनको प्राथमिक विद्यालयों में समायोजित कर दिया था।

UPTET SARKARI NAUKRI News : यूपी में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ


UPTET SARKARI NAUKRI News : यूपी में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में करीब 72 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाए और शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने कहा कि टीईटी में 70 फीसदी अंक हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के और 65 फीसदी अंक हासिल करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त किया जाए। पीठ ने राज्य सरकार से ऐसे सभी छात्रों को छह हफ्ते के भीतर नियुक्त करने को कहा। अदालत ने कहा कि राज्य में करीब तीन लाख शिक्षकों के पद खाली हैं, लिहाजा शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है। विवाद इस बात को लेकर चल रहा था कि शिक्षकों की भर्ती सिर्फ टीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर हो या फिर टीईटी और अकादमी योग्यता (क्वालिटी मार्क्स) के आधार पर हो। पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार की राय जाननी चाही थी। बुधवार को सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने बताया टीईटी के अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जा सकती है। अदालत ने सॉलिसिटर जनरल ने पूछा कि टीईटी के अंकों को कितना वेटेज मिल सकता है। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि 100 फीसदी तक। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि नियम खेल के बीच में नहीं बदले जा सकते। मालूम हो कि मायावती सरकार ने करीब 76 हजार शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया था। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर नियुक्ति का आधार टीईटी रखा। टीईटी में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग भी शुरू हो गई थी। इसके बाद सत्ता में आई सपा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर इस नियम में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। नए नियम के तहत टीईटी और क्वालिटी मार्क्स, दोनों को नियुक्ति का आधार बनाया गया। छात्रों ने सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने छात्रों के हक में फैसला देते हुए मायावती सरकार की अधिसूचना को सही ठहराया, जिसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी।


News source : Amar Ujala 18.12.14

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Wednesday, December 17, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ


UPTET SARKARI NAUKRI News
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

News Ke Anusaar :
** 25 February tak GEN TET Marks 105 aur Reserved Cat 65% (98 Marks) Tak Ko Appointment Letter Dena Hai,
Aur Appointment Dene Ke Baad Iskee Report Sarkar Ko Supreme Court Mein Dakhil karnee Hain

नई दिल्ली, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लटकी पड़ी प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अंतरिम आदेश में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसद या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए।


यह अंतरिम आदेश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती मामले में उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य पक्षकारों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जारी किया। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 72825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला 2011 से लटका पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने 25 मार्च के पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए यह अंतरिम आदेश जारी किया है।

गत 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की अपील विचारार्थ स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को हाई कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए तीन महीने में भर्ती करने का आदेश दिया था। उस आदेश में टीईटी के अंकों के आधार पर तो भर्ती होनी थी, लेकिन उसके लिए कोई कट आफ अंक तय नहीं थे जो कि आज के आदेश में 70 फीसद और 65 फीसद तय किए गए हैं।

कोर्ट ने राज्य सरकार को छह सप्ताह में आदेश पर अमल करके रिपोर्ट दाखिल करने को कहा हैसरकार 25 फरवरी तक कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करेगी। तभी कोर्ट प्रदेश सरकार व अन्य पक्षकारों की ओर से दाखिल अपीलों पर सुनवाई करेगा। हालांकि कोर्ट ने साफ किया है कि ये नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के मामले में सुनाए जाने वाले अंतिम फैसले के आधीन होंगी और नियुक्ति पाने वाले लोग बाद में किसी तरह के लाभ की मांग नहीं करेंगे।

यह है मामला

उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में 72825 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और नई सरकार ने भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती का आधार क्वालिटी मार्क्स रखे गए। जिनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी टीईटी के साथ भर्ती का आधार माना गया। भर्ती नियमों में बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने भर्ती के नये नियम निरस्त करते हुए प्रदेश सरकार को नये सिरे से टीईटी के आधार पर भर्ती करने का आदेश दिया। इस फैसले को प्रदेश सरकार ने व हाई कोर्ट के आदेश से प्रभावित हो रहे अन्य पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

News Sabhaar : Jagran (Published: Wed, 17 Dec 2014 08:23 PM (IST) | Updated: Wed, 17 Dec 2014 08:24 PM (IST))



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News टीईटी शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर खुशी



UPTET SARKARI NAUKRI News
टीईटी शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर खुशी


टीईटी शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर खुशी

मुजफ्फरनगर : राज्य सरकार को टीईटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया छह सप्ताह में पूर्ण करने संबंधी आदेश दिए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर खुशी मनाई।

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से मीरापुर निवासी अधिवक्ता विपुल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेट आफ उप्र. बनाम शिव कुमार पाठक शीर्षक से याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस दीपक मिश्रा एवं जस्टिस उदय उमेश की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। उक्त याचिका में विपुल माहेश्वरी ने टीईटी अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य में 70 प्रतिशत से अधिक व 65 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की भर्ती छह सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिये। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर अभ्यर्थियों ने न्यायालय परिसर के बाहर ही जश्न मनाया

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 17 Dec 2014 09:06 PM (IST) | Updated Date:Wed, 17 Dec 2014 09:06 PM (IST))



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


उत्तर प्रदेश में बंपर भर्तियों की सौगात सुप्रीम कोर्ट द्वारा



UPTET SARKARI NAUKRI News
उत्तर प्रदेश में बंपर भर्तियों की सौगात सुप्रीम कोर्ट द्वारा
सुप्रीम कोर्ट ने इतिहास रच दिया , यू पी में बंपर भर्ती का पिटारा खोल कर ।
सब लोग सुप्रीम कोर्ट की वाह वही करने में लगे हुए है 


जैसा की जानकारियां मिली
आज के सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती का इतिहास ही बदल दिया 







6 Week Mein Niykti Dee Jaye
UPTET Marks 70% (105 Marks) Se Oopar Sabhee General Candidates Ko Niyukti De Dee Jaye Aur

UPTET 65% (98) Se Oopar Sabhee TET Pass Candidates ko 6 Week Mein Niyukti Dee Jaye
***************************************



घटनाक्रम कुछ ओस प्रकार हुआ की - जज ने जब सरकारी वकील से पूछा  की सर्व शिक्षा अभियान के तहत कितने पद खाली हैं और सरकारी वकील ने ३ लाख के लगभग बताया ।
तो जज साहब ने अकादमिक और टेट मोर्चा की लड़ाई सीधा हल ये निकला की एन सी टी ई की गाइड लाइन के अनुरूप  और
भर्तियां हो जाएँ और आपस की खटपट भी

अगली सुनवाई की तिथीे 25 फरवरी लगी है , जिस पर लोगो का कहना है की सुप्रीम कोर्ट पद खाली होने की स्थति में समस्त टेट पास धारियों को समायोजित कर सकती है ।

कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में योग्य  शिक्षकों की कमी को दूर करने का खुद ही बीड़ा उठाया लगता है ।

जो लोग कह रहे हैं की महिला , पुरष व साइंस -आर्ट वर्ग विभाजन ख़त्म हो गया ।
मुझे इसमें संशय है ।
क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट अपने पिछले आदेश में पुराने विज्ञापन से यथा स्थति भर्ती करने का आदेश दे चुकी  है और इस क्रम में काउंसलिंग भी हो चुकी हैं




****************************
 

YAHEE HAM KEH RAHE HAIN KI SUPREME COURT APNE PICHLE AADESH SE KAISE HAT SAKTA HAI,
PICHLA VIGYAPAN 30-11-11 KA BAHAL KARNE KE BAAD MAHILA PURUS , ART SCIENCE VARG KA ARAKSHAN KAISE SAMAPT HO SAKTA HAI

Avanish Yadav >>>

Dosto-सत्यमेव जयते ।। Sathiyo aaj supreme court ke order ke vishay me श्री अभिषेक श्रीवास्तव and श्री सुधीर चन्द्रा जी se baatcheet ke adhar par hame jo jankari prapt huyi hai uske anusar ........@ 30 नवम्बर 2011 का विज्ञापन पूर्णतः बहाल हुआ है ।@महिला पुरुष एवं कला विज्ञान का विभाजन होगा ।@ आरक्षण नियम लागू होगे ।@ चल रही प्रक्रिया की मेरिट मे कोई विशेष वदलाव नही आयेगा ।@ 105 अंक से नीचे समान्य व 98 अंक से नीचे आरक्षित वर्ग के आवेदक का चयन किसी दशा मे नही होगा ।@साथ ही 98 अंक से नीचे विशेष आरक्षित श्रेणी या शिक्षामित्र का भी चयन ना होगा । kul milakar aaj sc me ekbar punah TET MERIT ki Vijay Pataka fahrai hai aur Hamari judges team ne purnatah quality teacher niyukti ka rasta prasast kiya hai . आज की इस शानदार विजय के लिए हम सभी एडबोकेट्स के साथ साथ श्री अभिषेक श्रीवास्तव जी को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहेगे जिन्होने एक एडवोकेट के साथ साथ एक कुशल संरक्षक की भूमिका निभाई ।। ....भाई अभी भी अभिषेक जी और चन्द्रा जी की लगभग 75000 फीस बाकी है जिसे हमे एक या दो दिन मे देना है so plz contribute us ...jai tet merit




ऑर्डर की कॉपी आने के बाद सही जानकारी पूरी प्रमाणिकता की साथ मिलेगी



कोर्ट का ऑर्डर देर शाम तक या फिर कल तक अपलोड हो जाएगा




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


BADHAYEE HO - SUPREME COURT NE AAKHIRKAAR FULL AND FINAL FESLA DE HEE DIYAA : 6 WEEK MEIN NIYUKTI PATR

BADHAYEE HO - SUPREME COURT NE AAKHIRKAAR FULL AND FINAL FESLA DE HEE DIYAA : 6 WEEK MEIN NIYUKTI PATR

JANKAREE MILEE HAI ( SATEEK JANKAREE KE LIYE ORDER AANE TAK WAIT KAREN)

JIN LOGO KE TET MEIN 70% SE OOPAR MARKS HAIN AUE JINKE RESERVED CAT KE TET MEIN 65% SE OOPAR MARKS HAIN
UN SABHEE CANDIDATES KO 6 WEEK MEIN NIYUKTI PATRA DE DIYAA JAYE

PRAMANIKTA KE LIYE AUTHENTIC ORDER KI COPY AANE TAK WAIT KAREN



ETV UP/UK
@ ETVUPLIVE 32m
‪#‎SC‬ दिल्ली-70% अंक पानेवाले जनरल अभ्यर्थियो,65% अंक पानेवाले ओबीसी अभ्यर्थियो को नौकरी,25
फरवरी तक यूपी सरकार दे अनुपालन रिपोर्ट-सुप्रीमकोर्ट
View details ·
ETV UP/UK
@ ETVUPLIVE 34m
#SC दिल्ली- टीईटी शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दिए आदेश-6 हफ्तो में पूरी की जाए
शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया

KUCH Log YE GHATNA BATA RAHE HAIN:

Sc update
‪#‎सरकारी‬ वकील के लाख दावों के बावजूद जज साहब ने कहा कि 7 लाख बैठे हुये छात्रों में पौने तीन लाख पास हुये है तो फिर ये तो बिल्कुल काम्पटीशन इग्जाम के जैसा हो गया

‪#‎और‬ काम्पटीशन एवं एकेडमिक की तुलना नही की जा सकती , और वैसे भी टीईटी अंकों को एनसीटीई ने महत्व दिया है ,

‪#‎तब‬ तक जस्टिस मिश्र जी के सामने वह आदेश प्रस्तुत कर दिया गया जिसमें उन्होंने बहुत पहले राज्य सरकार को तीन लाख पद भरने का आदेश दिया था और तब तक राज्य सरकार की दलील न सुनने का जिक्र था , जिसे 1 मिनट पढने के बाद वह तुरन्त रमानी जी से बोले
‪#‎क्या‬ राज्य सरकार ने आरटीई के तहत दिये दिये गये इस महत्वपूर्ण आदेश को पूरा कर दिया

‪#‎इस‬ पर जबाब न मिला

‪#‎उन्होने‬ तत्काल कहा ऐसे में अब और अधिक देर करना उचित नही है । अतः तत्काल सामान्य आरक्षित सभी के लिये सरकार के नाम लिखित आदेश जारी कर दिया कि इस दायरे में आ रहे लोगों को नियुक्ति देकर आप 6 हफ्तों बाद तत्काल हमें रिपोर्ट करें

‪#‎बहस‬ आगे जारी रही ,,जिसमें मेल फीमेल वर्गीकरण समाप्त कर देने का आदेश भी बाद में हुआ

वर्तमान में इतना ही ज्ञात हो सका ।

UPTET SARKARI NAUKRI News SUPREME COURT MEIN AAJ BHEE HOGEE SUNVAYEE

UPTET SARKARI NAUKRI News

SUPREME COURT MEIN AAJ BHEE HOGEE SUNVAYEE

NCTE KE WEIGHTAGE NIYAM KI VYAKHYA HOGEE KI YEH BHRTEE MEIN ANIVARYA HAI KI NAHIN

TET MARKS WEIGHTAGE IN SELECTION PROCESS IS MANADORY OR NOT WILL BE
CLEARED IN SUPREME COURT TODAY.

IT WILL ALSO CLEAR THAT WHY A CANDIDATE WILL GIVE AGAIN AND AGAIN TET EXAM TO IMPROVE HIS / HER SCORE,




Chadm ACAD DHAREE KAPIL YADAV AB MANSIK TRICK PLAY KAR RAHA HAI,
VASTAV MEIN CHANDA SYSTEM SAHEE NAHIN LEKIN JEET SATYA KI HOGEE AUR
72825 MEIN TET MERIT LAGNA TAY HAI.

AUR AAGE KI BHRTIYON KE LIYE TET WTZ + ACAD / OTHER EXAM ETC HOGAA
BLOG KI BAAT KABHEE GALAT NAHIN JATEE KYUNKI YE RULES + JUSTICE KE SAATH CHALTA HAI.

AGAR TET MARKS KA KOEE UPYOG NAHIN TO NCTE NE KYUN LIKHA KI DOBARA EXAM DE KAR MARKS IMPROVE KAR SAKTE HAIN.

AUR ISKE MARKS KA UPYOG CHYAN MEIN KIYA JAYE. JO BHRYIYAN HO CHUKEE YA HO RAHEE HAIN UNKA HAL AAYEGAA, AUR POOREE AASHA HAI KI KOEE ASAR CHALTEE BHRTIYON PAR YA FIR HO CHUKEE BHRTIYON PAR NAHIN PADEGAA.

AB YE MAND BUDDHI KAPIL DEV YADAV KYA LIKH RAHA HAI -
KAPIL DEV YADAV >>>

सभी अकेडमिक समर्थको का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगो ने मुझपे विश्वाश करके सहयोग किया दोस्तों ये लड़ाई सभी अकेडमिक समर्थको की थी लेकिन इसको लड़ा कुछ बहादुर लोगो ने आज मुझे ये कहते हुए बहुत खुसी हो रही है की हम लोग ९९%जंग जीत चुके है बस कल वेटेज को लेकर सुनवाई सुनवाई है दोस्तों जरुरत से ज्यादा आत्म विस्वाश घातक होता है और टेट मेरिट समर्थक इसी जरुरत से ज्यादा आत्म विस्वाश का शिकार हो गए दोस्तों इसी लिए हम लोगो ने ये तय किया है जब तक आर्डर की कॉपी हम लोगो के हाथ मैं नहीं आ जाती हम लोग शांति से अपना काम पूर्व की भाति ही करेंगे दोस्तों जैसा की आपको पता है आज टेट मेरिट के वकील लार्जर बेंच की बात कर रहे थे इससे एक बात साफ़ है टेट मोर्चा ये नहीं चाहता की कल कोई निर्णय आये इसी लिए ये कई वकील खड़ा कर रहे है जिस से बहस पूरी न हो और डेट मिल जाये जिस ये लोग फिर से चंदे का धंधा सुरु कर सके
दोस्तों हम लोगो को केस लड़ने के लिए जब ३ लाख चाहिए होते है तो इन को ५० लाख चहिये मैंने कुछ दी पहले खुद पोस्ट डाला था इनको ५० लाख नहीं १ करोड़ दे दो लेकिन सत्य पराजित नहीं होगा दोस्तों हम लोग ९९% हारी बाजी को अब ९९% जीत चुके है लेकिन १% भी बहुत कुछ होता है जिसका उद्धरण हम लोग है इसलिए अब हम लोगो को पहले से ज्यादा सावधान रहना होगा
**********************

WHAT OTHER PETSONS ARE SAYING :
DURGESH PRATAP SINGH >>>>
TET MORCHA SE HUMARI GUJARISH...........
_________________________BY Durgesh Pratap Singh
Bhale hi hume Constitutional Bench me appeal krni padde but aap Sbhi Full TET MERIT se koi samjhota na krna. Its settled law that Court have not any Right to decide method of selection, the power vested with the Recruitment authority or Govt.
==============================================
--N.T.Devin Katti vs. KPSC, (1990) 3 SCC 157 at para 11:

" .Lest there be any confusion, we would like to make it clear that a candidate on making application for a post pursuant to an advertisement does not acquire any vested right of selection, but if he is eligible and is otherwise qualified in accordance with the relevant rules and the terms contained in the advertisement, he does acquire a vested right of being considered for selection in accordance with the rules as they existed on the date of advertisement.This right cannot be affected by amendment of any Rule"
===============================================
--P. Mahendran vs. State of Karnataka, (1990) 1 SCC 411 at para 5.

" Since the amending Rules were not retrospective, it could not adversely affect the right of those candidates who were qualified for selection and appointment on the date they applied for the post, moreover as the process of selection had already commenced when the amending Rules came into force, the amended Rules could not affect the existing rights of those candidates who were being considered for selection as they possessed the requisite qualifications prescribed by the Rules before its amendment moreover construction of amending Rules should be made in a reasonable manner to avoid unnecessary hardship to those who have no control over the subject matter."
========================================================
so agar kl ko court humare bharti ke liye koi dusra rasta(TET WTG etc) nikalne pr vichaar krti he to aap sb uska virodh kre, humari bharti sirf FULL TET MERIT pr hi hogi, bhale hi uske liye hume LARGER BENCH me appeal krna padde. HUM SB AAPKE SAATH HE.


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

ा े ं ाय ं ोUP NEWS

चरण सिंह की जयंती पर 23 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन को सार्वजनिक अवकाशों की सूची में शामिल करते हुए आदेश जारी किया गया है।

हालांकि इस दौरान बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह अवकाश निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत घोषित नहीं किया गया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अर्चना अग्रवाल की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
**"********"******

बेसिक शिक्षा के अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों को गोद लिए जाने के सम्बन्ध में आदेश





दिनांक:- 15/12/2014



आपराधिक मुकदमा चल रहा तो नहीं बन पाएंगे शिक्षक

आपराधिक मुकदमा चल रहा तो नहीं बन पाएंगे शिक्षक

लखनऊ (ब्यूरो)। जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल रहा या जांच चल रही है, वे बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। नियुक्ति से पहले अब अभ्यर्थियों का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने नियम बना दिया है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अच्छे लोग ही शिक्षक बनें, इसलिए पुलिस सत्यापन का निर्णय लिया गया है। जिस तरह अन्य सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के समय पुलिस सत्यापन कराया जाता है उसी तरह बेसिक स्कूलों में भी शिक्षकों की भर्ती के लिए यह कराया जाएगा। यदि किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज मिला तो वह शिक्षक बनने योग्य नहीं माना जाएगा।

UPTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ


UPTET SARKARI NAUKRI News

नियुक्ति की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

लखनऊ (ब्यूरो)। जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।

इस दौरान सरकार से नाराज शिक्षकों ने प्रतिज्ञा ली कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी गोमती किनारे ही डटे रहेंगे। जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी करने में सरकार इतना वक्त क्यों लगा रही है।

इस संबंध में कोई जानकारी तक अधिकारी नहीं दे रहे हैं। केके यादव ने कहा कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन समाप्त करेंगे। अब भी अगर सरकार नहीं जागेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher RecruitmentUpper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन खत्म

बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन खत्म

इलाहाबाद। बीटीसी-2011, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी के लिए अलग से शिक्षक भर्ती घोषित करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आंदोलनरत बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन मंगलवार को देर शाम खत्म हो गया। पुलिस और अधिकारियों के दबाव में प्रशिक्षु अनशन खत्म करने पर मजबूर हो गए। अधिकारियों की ओर से बरती जा रही अनदेखी के कारण बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश है। देर शाम अनशन खत्म कर वे अपने घरों को चले गए। बीटीसी प्रशिक्षु 2011 एवं 2012 के लिए अलग-अलग सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे थे


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling  Niyukti  Patra / Appointment Letter


UP Recruitment News जनवरी से शुरू होगी ढाई लाख खाली पदों पर भर्ती
विशेष संवाददाता, राज्य मुख्यालय। First Published:16-12-14 10:26 PMLast Updated:16-12-14 10:32 PM
यूपी के शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। अखिलेश सरकार अर्से से बंद सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती खोलने जा रही है। इसके लिए आवेदन आनॅलाइन लिए जाने की तैयारी है। पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा कम्प्यूटरीकृत होगी। इसको मकसद परीक्षा का नतीजा जल्द घोषित करना व चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रखना है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कराने के लिए पांच जनवरी तक पदों का ब्योरा विभागों से मांगा है। उनसे पूछा गया है कि सामान्य व आरक्षित वर्ग के कितने पद खाली हैं और कितने पद भरे हैं। चयन प्रक्रिया के लिए नियमावली का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। इसे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पैटर्न पर बनाया गया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवदेन लेने से लेकर परिणाम घोषित करने तक के लिए विभिन्न विभागों से स्टाफ की मांग की है। नियमावली कैबिनेट से मंजूर होते ही ‘समूह ग’ के ढाई लाख से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ‘समूह ग’ के 90 फीसदी पदों पर भर्ती का काम नया आयोग करेगा। केवल नायब तहसीलदार पदों पर नियुक्ति का काम लोकसेवा आयोग करेगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
-लेखपाल के 10 हजार से ज्यादा पद।
-क्लर्क, स्टेनो के 35 हजार पद
-ग्राम्य विकास अधिकारी के 3000 हजार पद।

पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से होगी भर्ती
अगले महीने से भर्ती प्रक्रिया का काम शुरू कर देंगे। प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी व्यवस्था के तहत कराई जाएगी। विभिन्न विभागों में एक जैसी प्रकृति वाले पदों के लिए सम्मिलित परीक्षा होगी।
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष राज किशोर यादव

इन पदों पर होगी जल्द भर्ती
वन दारोगा, आबकारी निरीक्षक, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, लेखपाल, ग्राम्य विकास अधिकारी व लिपिक संवर्ग। इसके अलावा प्राविधिक, परिवहन, गन्ना एवं चीनी, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा समेत ढेर सारे विभागों में समूह ग वाले सभी पदों पर भर्ती होगी। इसमें समूह घ के पद शामिल नहीं हैं क्योंकि इन पदों पर भर्ती पर रोक लगी है। इनकी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए होती है।

Tuesday, December 16, 2014

LT GRADE TEACHER MERIT MAY COME ON NEXT MONTH

SUPREME COURT HEARING UPDATE Tuesday 16th December 2014

SUPREME COURT HEARING UPDATE Tuesday 16th December 2014


 आज कोर्ट नंबर 6 में हुई थी सुनवाई , सदा की तरह इस बार भी टेट मेरिट  पक्ष भारी पड़ा , और १२ वें संसोधन को सही मानते हुए कल 15 वें संसोधन पर बहस होगी

कारण स्पष्ट था कि एन सी टी ई गाइड लाइंस में टेट वेटज का तो उल्लेख है , लेकिन कहीं भी अकादमिक अंक की वेटेज का उल्लेख नहीं है ।
ऐसे में टेट मेरिट का 100 प्रतिशत कहीं से भी  एन सी टी ई गाइड लाइंस का उल्लंघन नहीं था ।
हालाँकि टेट वेटेज + अकादमिक वेटेज / अन्य परीक्षा वेटेज भर्ती के लिए एक अच्छा विकल्प है और देश के ;लगभग सभी राज्यों ने  हुआ है



Court No. 6
HON'BLE MR. JUSTICE DIPAK MISRA
HON'BLE MR. JUSTICE UDAY UMESH LALIT

Sr. No. Case No. Party Petitioner Advocates Respondent Advocates
101. C.A. No. 4347-4375/2014 STATE OF U.P & ORS
Vs.
SHIV KUMAR PATHAK & ORS MR. SATYA MITRA GARG DR. MONIKA GUSAIN
MR. ALOK GUPTA
MR. AMIT PAWAN
MR. GARVESH KABRA
MR. GOPAL SINGH
MR. M. P. JHA
MR. RAJIV RANJAN DWIVEDI
MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
MR. ROHIT SINGH
MRS. K. SARADA DEVI
MR. VISHWA PAL SINGH
MR. VIVEK SINGH
MS. ABHA R. SHARMA
WITH
SLP(C) No. 62/2014 SHEO SHANKAR RAM & ORS.
Vs.
STATE OF U.P & ORS MR. ASHOK KUMAR SHARMA MR. M. R. SHAMSHAD
SLP(C) No. 1672/2014 SATBIR SINGH & ORS
Vs.
STATE OF U.P & ORS MR. ANJANI KUMAR MISHRA
SLP(C) No. 1674/2014 BIRJESH KUMAR GAUTAM & ORS
Vs.
STATE OF U.P & ORS MR. ASHOK KUMAR SHARMA
C.A. No. 4376/2014 YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR & ORS
Vs.
STATE OF U.P & ORS MR. GARVESH KABRA
MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
MR. ROHIT SINGH
S.L.P.(C)...CC No. 10408/2014 VRIJENDRA KASHYAP & ORS.
Vs.
STATE OF U.P. & ORS. MS. PREETIKA DWIVEDI MR. GARVESH KABRA
MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
MR. ROHIT SINGH
SLP(C) No. 11671/2014 HARIJAN MAHILA VIKLANG Y.K.KENDRA & ORS.
Vs.
STATE OF U.P. & ORS. DR. KAILASH CHAND
SLP(C) No. 11673/2014 VIVEK TIWARI & ORS
Vs.
STATE OF U.P & ORS MR. GARVESH KABRA MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
MR. ROHIT SINGH





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List