Sunday, July 26, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - High Voltage Drama, Kapil Sibbal Hire Nahin Ho Paaye, Aur Pathak - Sujeet Team Mein Aapas Mein Ghamasaan -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - High Voltage Drama, Kapil Sibbal Hire Nahin Ho Paaye, Aur Pathak - Sujeet Team Mein Aapas Mein Ghamasaan




अवनीश यादव के लखनऊ अनशन से तमाम टेट साथी परिचित होंगे , वह सुजीत टीम के साथ कल लखनऊ में कपिल सिब्बल को पेमेंट करके व
ब्रीफिंग करा चुके थे , और
सारी टेट टीम भी एक साथ हो गयी थी , जिस से दुसरी टीम गणेश -पाठक -संजय आदि ने सुजीत टीम को सपोर्ट किया और शेष राशि एक लाख रूपए दिया ।


लेकिन आज अभी घटनाक्रम से पता चला की कपिल सिब्बल हायर नहीं हुए ।

सुजीत टीम का कहना है की गणेश टीम कल तक कपिल सिब्बल को 15 लाख में हायर कर रही थी , उसी ने फोन कराकर कपिल सिब्बल को हायर होने में अड़चन पैदा कर दी ।

शिक्षा मित्र संघठन पूरा एक साथ है , और टेट टीम में लीडरशिप की लड़ाई चल रही है ।

***********************

Ganesh Dixit >>>
मेरे प्रिय साथियो
अभी हम सभी लोग ल नागेस्वर रॉ के आवास पर ब्रीफिंग के लिए उपस्थित है अभी फेसबुक के माध्यम से हम लोगो को एक हाई वोल्टेज ड्रामा की जानकारी मिल रही है आप लोग बिलकुल भी चिंता न करे ईश्वर हमारे साथ है

********************
Praveen Sharma >>>

आज फिर highvoltage ड्रामा हुआ S K पाठक ग्रुप ने सुजीत की ब्रीफिंग कपिल सिब्बल से वापिस करायी अपने aor अमित पवन से ये कहलवाकर की आपने 880000 मे क्यों किया जब हमने 1500000 मे बोला।और हमारी और इनकी ब्रीफिंग में कॉन्ट्राडिक्शन है।अब हालात ये है कि अब फिर से वर्चस्व की लड़ाई हुई अब ऐसे नेताओ को सुप्रीम कोर्ट मे पकड़ो और पूछो ये ऐसा क्यों कर रहे है।चंदे का खेल के चक्कर में 72825 ज़िंदगियों के साथ खिलवाड़ ।अब आप सभी को सोचना है की अगर कुछ गलत हुआ तो इन नेताओ का क्या करना है।कल ज्यादा से ज्यादा लोग सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

a
a

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - Non Selected B Ed+ TET Pass ki Taraf se Kal Supreme Court ki Sunvayee Par Pratikriyayen, BTC Vaalon se Supreme Court mein Case Par Jhamelaa -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Non Selected B Ed+ TET Pass ki Taraf se Kal Supreme Court ki Sunvayee Par Pratikriyayen, BTC Vaalon se Supreme Court mein Case Par Jhamelaa


Mohd Arshad (BTC Morcha Yachee) ne Himanshu Rana ki Is Post Par Safayee Dee Thee >>>

Himnashu Rana Filhaa Non Selected B Ed + UPTET pass Vaalon ke Leeye Hero ke Maafik Ban Kar Ubhre hain




 Himanshu Rana >>>>


साथियों नमस्कार !!!!
क्या कहूँ क्या न कहूँ ???
चलिए केस का तो जो होना है होता रहेगा पहले हम बात करते हैं सभी नीतियों से दूर होकर उस नीति की जो मौलाना मुलायम हमेशा से कहते आ रहे हैं और उसी तर्ज पर वे एक बार प्रधानमन्त्री बनने से भी चूक गए थे ।
जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ गठबंधन की सरकार की जिसमे धरती पुत्र के अनुसार सबसे ज्यादा विकास होता है और आज उसी तर्ज पर काम करता हुआ एक उनका शागिर्द पकड़ा भी गया जो उनके वोट बैंक + नोटों के लालच में उत्तर-प्रदेश के समस्त बेरोजगारों (बीटीसी+बीएड) को गुमराह किये हुए है । जो काम 14 माह में नहीं हुआ और फाइनल हियरिंग पर केस लगते हुए भी फाइनल नहीं हो पाया क्योंकि मुख्य याची + उसके साथ काम करते हुए दलाल चन्द सिक्कों की खनक में अपना ईमान बेच चुके हैं और आज तथ्य जब सामने आये तो सरकार और उसकी अंतरिम प्रार्थना पत्र में काफी सामान चीज़ों के साथ-साथ विधिक तथ्यों का अभाव भी दिखा जबकि दुसरे छोर पर प्रातिडित समूह इनसे भीं अधिक आगे है अपनी जॉब के स्टैंड के लिए ।
खैर झूठ का पुलिंदा तो पार कर लिया जाए पर उस छन्नी में पानी कैसे रोकूँ जिसमे छेद भी अपनों ने किया है ? राहुल पाण्डेय ने कितना पैसा लिया है और कितने में अपने ईमान को बेचते हुए सौदा किया है बेरोजगारों का इतना तो समय आने पर बताऊंगा जबकि मैं नहीं चाहता हूँ कि ऐसा समय आये क्योंकि तकलीफ कहीं ज्यादा होगी मुझे संघर्ष का पता नहींक्या होगा पर भविष्य में ये दलाल मुझे कहीं न मिले वरना वो होगा जो सोचा भी नहीं होगा।
अरशद और सरकार की रिट में समानताएं :
1) पेटिशनेर व समस्त बीएड अभ्यर्थी इस जॉब के काबिल नहीं है ।
2) जब मामला हाई कोर्ट ने मुख्य याची अरशद की रिट का पेंडिंग है तो ये यहाँ मैन्टेनबल कैसे है ?
3) तत्काल स्टे हटाया जाए और पहले हॉइ कोर्ट में सूना जाए ।
4) मेरी याचिका संख्या 2728/2015 जिसमे मुख्य पेटिशनेर एमपी सिंह हैं उसका कोई लेखा जोखा नहीं जबकि क्या अरशद उसको भूल सकते है?
स्वयं देखें कि क्या इतने पॉइंट मिल सकते हैं किसी 2 याचियों द्वारा ? क्या राहुल पाण्डेय का विधिक ज्ञान मेल जोल नहीं खाता है 1 करोड़ वाली पोस्ट से ?

क्या राहुल पाण्डेय जो नॉन-टेट के मुद्दे के अलावा जो मुद्दों चिल्ला रहे थे वे अरशद ने चैलेंज किये हैं अपनी प्रेयर में ?
यहाँ एक बात का उल्लेख करना आवश्यक है ये लड़ाई अब :
हिमांशु राणा व अन्य बीएड बेरोजगारों बनाम
1) उत्तर-प्रदेश सरकार
2) चयनित
3) बीएड के दलाल जो मात्र बेरोजगारों को लूट रहे हैं ।
4) बीटीसी के दलाल (असली बेरोजगार नहीं)
5) शिक्षा मित्र
6) अन्य में वे सब जो अपने आप को सिद्ध नहीं कर पाए ।
बन चुकी है ।
मेरे बीएड बेरोजगार इतना गजब सहयोग कर रहे हैं कि इन सबके विरुद्ध मैं एक सीनियर नहीं खड़ा कर पा रहा हूँ इन अत्याचारियो के विरुद्ध ।
आज जीतेन्द्र भाई के अकाउंट में 1 लाख 20 हजार लगभग हुए हैं दिन बचा है कल का और पिछला शेष का क्या होगा कुछ नहीं पता ।
मुझे कम से कम साडे तीन लाख की आवश्यकता है जिसमे हम कम से कम तीन वरिष्ठ अधिवक्ता अपने पैनल में रख सकें और हर मामले को अलग से डिफेंड कर सकें परंतु बेरोजगार इतना सुप्त अवस्था में है या रहेगा एसएम रुपी भस्मासुर पर स्टे के बावजूद भी सोचा नहीं था ।
खैर अब कल का दिन मात्र शेष है और मेरे द्वारा किया गया कार्य किस अंजाम तक पहुंचेगा वो आज के अचयनितो के हाथ में है । कल भी दिन में 2 बजे तक आपको अपना डिसिशन पास बुक के साथ सुना दूंगा सीनियर अधिवक्ता के लिए । आगे आइये ।
विरोधियों को बस इतना कहूँगा कि अगर आपके अंदर दम था तो सामने से आते जैसे हम आये हैं वरना पीठ में छुरी चलाने वाले ज्यादा दिन तक कामयाब नहीं हो पाते हैं ।
धन्यवाद
बीएड बेरोजगार अचयनितो स्वयं के लोए आगे आइये करबद्ध निवेदन है आपसे ।
जो सहयोग किये हैं उन्हें दिल से धन्यवाद



*****************************
Chandra Shekhar Singh
1 hr

आज मैं हाथ जोड़कर, पांव छूकर गणेश दीक्षित व अन्य चयनित सभी नेताओं से निवेदन करता हूँ की शिक्षा मित्रों के सफाये हेतु राणा का भी सहयोग कर दें।

एक बात आपको याद दिला दूँ की ये शिक्षा मित्र आप के साथ सभी टेट पास साथियों को दफन करने का इरादा रखते हैं

***********************
M.p. Singh
18 hrs · Edited

शुभ सन्ध्या:
"बर्क के डर से खुद गुल्ची के ही हाँथों आशियाँ बेंच डाले गए,
फिर नई आस्तीनें बनीं और नए सांप पाले गए।
मित्रों
बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है सुना है कि 3 साल से शिक्षा मित्रों के विरुद्ध केस में एक मुख्य याची था वही उनकी हिफाज़त करने में लगा है और उनके हटाने के नाम पर बेरोजगार साथियों से माल भी खींच रहा है,और जब हमने 3 महीने में इनके अवैध समायोजन को तेरह तीन किया तो ए महोदय वहां भी पहुँच गए अपने दांव पेंच दिखाने,जबकि सुप्रीम कोर्ट ने महीना भर पहले इन्हें लखनऊ मेल से वापस भेजा,ए शिक्षा मित्रों के एक नेता से मिले हुए हैं अतः सावधान रहें।

दूसरी ओर एक चयनित चन्दा डाकू जिसके मित्र की बीबी शिक्षा मित्र है भी अपनी गुप्त गोदावरी बहा रहा है,ऐसे चूतियों को और उनके गुप्त कार्यों को गुप्त तरीके से गुप्त जगह पर बार करके तार तार करना है।

आप सभी से हाँथ जोड़कर अनुरोध है कि सिर्फ और सिर्फ जितेंद्र सिंह सेंगर के खाते में आर्थिक सहयोग करें,और जो मित्र ए टी एम् से ट्रांसफर कर पाने में असमर्थ हों वह अपने जिला अध्यक्षों को/जिम्मेदार हाँथों में धन पहुंचा कर इस पूर्ण समायोजन के महायज्ञ में आहुति दें।
"सत्यमेव जयते"
नोट: जो हमारे सन्गठन पर धन की फिजूल खर्ची का आरोप लगाते हैं वह जितेंद्र भाई सेंगर की मेरे द्वारा अचानक खींची गयी निम्न तस्वीर को अवश्य देखें जिसमे वह लंगर में सड़क पर लगे प्याऊ में जल पी रहे हैं,बिसलेरी की बोतल से नही

***********************************
 
a
a
a
a
a
a
a UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - BTC Morcha ki Taraf se Pratkriyane -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - BTC Morcha ki Taraf se Pratkriyane 



Poorn Samayojan Ko Lekar BTC aur B Ed Pass Mein Thoda Man Mutaav Hai,
Kal Ki Sunvayee Mein Pata Chalegaa ki Shiksha Mitron Ko Bahar Karne Ke Baad , Aage Kya Hotaa Hai.

Filhaal Ye Maan Kar Chala Ja Raha Hai ki Bager TET Pass Shiksha Mitron Par Supreme Court Bharee Padne Vaala Hai,




Mohd Arshad >>>>


मेरे बी एड के बेहद काबिल भाइयों ने बी टी सी वालो की पर जो सवाल उठाये हैं उनके जवाब

1) पेटिशनेर व समस्त बीएड अभ्यर्थी इस जॉब के काबिल नहीं है ।
उत्तर :-
पेटिशनेर व समस्त बीएड अभ्यर्थी इस जॉब के काबिल तभी हैं जब बी टी सी वालों की संख्या न हो बी टी सी वाले काम संख्या में हैं अतः आप को फायदा मिलना तय है।

2) जब मामला हाई कोर्ट ने मुख्य याची अरशद की रिट का पेंडिंग है तो ये यहाँ मैन्टेनबल कैसे है ?

उत्तर :-
१४ जुलाई २०१४ के आर्डर के अनुसार मामला हाई कोर्ट में नही सुना गया वहाँ पर सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया गया। इस लिए बी टी सी वालो की सुप्रीम कोर्ट में है।

3) तत्काल स्टे हटाया जाए और पहले हॉइ कोर्ट में सूना जाए ।

उत्तर :-
शिक्षामित्रों पर स्टे हटाने की कोई मांग नही है ये आरोप सरासर झूठा है। अगर मामला हाई कोर्ट में सुना जाता तो हमें सुप्रीम कोर्ट आने की ज़रुरत ही नही पड़ती।

4) मेरी याचिका संख्या 2728/2015 जिसमे मुख्य पेटिशनेर एमपी सिंह हैं उसका कोई लेखा जोखा नहीं जबकि क्या अरशद उसको भूल सकते है?

उत्तर :-
एमपी सिंह ने मेरी रिट ३२०५ को बेकार साबित करते हुए हाई कोर्ट में मेरी ही रिट की फोटो कॉपी करा कर नाम बदल कर नयी रिट डाली गयी सिर्फ बी एड के लिए मांग रक्खी गयी। पैसा मेरे नाम पर एकत्र किया गया। और उस पैसे से नयी रिट डाली गयी। मेरी ईमान दारी आपके गलत कहने से गलत नही हो जाती।

नोट : आप के लिए राहुल पाण्डेय वकील होंगे मगर हमारे लिए नही। मेरा नाम ऐसे में न घसीटा जाये और सपा सरकार का विरोध सबसे पहले बी टी सी वालों ने पीड़ित हो कर किया।
अगर आपके एम पी सिंह पैरवी कर रहे थे तो क्यों आर्डर पास नही करा पाये अब तक???
आप सभी ने मिलकर 28004 रिट का सत्यानाश कर डाला वरना आज आपको ज़रूत्र्त नही पड़ती ये सब घटिया बाते करने की।
आप की २९००० गणित विज्ञान भर्ती में किसी बी टी सी वाले ने टांग अड़ाई ??? हम चाहते तो हम भी जाकर अधिकार मांगते।

कोर्ट में किसी भी बात को कहने के लिए वकील की राय ली जाती है और कानून सबके लिए एक ही होता है तो किसी बात को साबित करने के लिए बिंदु भी एक ही होंगे जैसे शिक्षामित्रों के खिलाफ आप के और मेरे बिंदु एक ही हैं। आप बड़े भाई हैं मैं आपकी बात का बुरा नही मानुगा जी भर के गालिया दीजिये। मेरी लड़ाई आप से नही है ये बात आपको जल्द समझ आ जाएगी। आपको शिक्षामित्रों के खिलाफ वकील खड़ा करना है अपने पास से मैं आपको २५०० रु सहयोग करूँगा

मेरी सिर्फ एक बात का जवाब दीजिये अदालत से अपना हक़ मांगना गुनाह है क्या ?? आप पूर्ण समायोजन की मांग कर रहे हो हम नही मांग सकते कुछ अपने लिए ??

हमारा बीएड से कोई झगडा नहीं है केवल उसको ऐसा रूप दिया जा रहा है। हमारा मतभेद शिक्षा शत्रुओं से है। बीएड से मतभेद केवल उस स्तिथि में है जब वह बीटीसी की 60,000 सीट्स से पहले खुद के समायोजन की मांग करें। बाकी हमें कोई मतलब नहीं। बाकी 60,000 बीटीसी के बाद, शिक्षा मित्र और बीएड में हम बीएड का चुनाव करेंगे।

******************************
Mohd Arshad >>>


दोस्तों !!

आज वक़्त बहुत कम है बी टी सी वालों की IA जो सुप्रीम कोर्ट मे डाली गयी है उसका दुष्प्रचार किया जा रहा है । तथ्यों को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर आपके सामने लाया गया है । IA के मुख्य बिन्दु संक्षेप मे आप के समक्ष हैं ।

1- रिट 167/2015 मे बी एड के पूर्ण समायोजन की मांग रखी गयी है । 14 जुलाई के हाइ कोर्ट ऑर्डर के बाद बी टी सी वाले इस केस मे पार्टी बन सकते थे । इसलिए बी टी सी वाले शिक्षमित्रों के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी बने हैं

2- जिस प्रकार बी एड ने अपने पूर्ण समायोजन की मांग की है उसी प्रकार बी टी सी वालों ने अपने लिए पूर्ण समायोजन की मांग की है । पूर्ण समायोजन की मांग बी टी सी ट्रेनी वेल॰ असो॰ ने रखी है ।

3- शिक्षमित्रों के अवैध समायोजन के लिए सरकार ने जो उत्तर प्रदेश आरटीई एक्ट के रूल्स मे 16 क जोड़कर टी ई टी से छूट दी है उसे गलत साबित किया गया है ।

4- शिक्षमित्रों की अवैध ट्रेनिंग के मुद्दे हेतु 3205 रिट तथा ncte के काउंटर को आधार बनाया गया है ।

5- बी टी सी + टी ई टी पास 60,000 अभ्यर्थी होते हुए भी 92000 समायोजन का जीओ जारी करना जबकि 58000 पहले से ही हाइ कोर्ट मे है इस मुद्दे को उठाया गया है ।

6- किस तरह से हाइ कोर्ट मे सारी कार्यवाही पूरी होने के बाद भी इस केस पर अब तक फैसला नही आया इस मुद्दे को उठाया गया है ।

7- बी टी सी कर चुके या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बी टी सी प्रशिक्षुओं के पास सिर्फ और सिर्फ सहायक अध्यापक बनने का अवसर होता है इस बी टी सी सर्टिफिकेट को कही और प्रयोग मे नही लाया जा सकता इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए रोजगार /नियुक्तियों की मांग को रखा गया है ।

नोट : बी टी सी वालों से बी एड से या बी एड अचयनित से कोई द्वेष नही है । हमने लीगल तरीके से अपनी मांग को रखा है । हमारी IA मे कमी निकालने वालों को मैं बताना चाहता हूँ की वो अपनी IA से बी टी सी वालों के केस 3205/2014 का NCTE काउंटर निकाल दे फिर देखे उनकी IA मे कितना दम है ।

***************************
a
a UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - Kal ki Sunvayee Par Shiksha Mitron ki Taraf Se Pratikriayen 'टी०ई०टी० 2011 की चिता तैयार27 को होगा अन्तिम संस्कार' -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Kal ki Sunvayee Par Shiksha Mitron ki Taraf Se Pratikriayen 'टी०ई०टी० 2011 की चिता तैयार
27 को होगा अन्तिम संस्कार'



Shiksha Mitron Se >>

Ishak Khan  >>>
(1)माननीय सुप्रीम कोर्ट में उ.प्र.प्रा.शि.मि.संघ बना पार्टी 
(2)संघ ने डाली कोर्ट में तीन इम्पलीमेंट 
(3)एटा के महामंत्री हरिओम प्रजापति बने पार्टी------------------------------------
साथियो कल सुप्रीम कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई में उ.प्र.प्रा.शि.मि.संघ के अलावा कोई भी संगठन पार्टी नही बन पाया।
****
राकेश यादव बहराइच
>>

सुप्रभात:-
साथियों महासंग्राम के लिए बस एक दिन अवशेष है कुछ टेट वाले तो पूरी आर टी ई को परिभाषित करके शिक्षा मित्र के समायोजन को अवैध घोषित करने की भविष्यवाणी करने लगे हैं उन्हें यह नहीं पता कि अवैध हम हैं या वह खुद।साथियों कल हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक पाण्डेय जी से बातचीत के दौरान बताया गया कि विपक्ष में कपिल सिब्बल जी हैं तो उन्हें बहुत ही खुशी हुई जैसे किसी व्यक्ति को बिना मागे कोई मुराद पूरी हो जाती है उसी प्रकार से श्री पाण्डेय जी की बातों से लगा कि बहुत समय से जिससे वह लड़ना चाहते थे इंतजार उनका पूर्ण हो गया।साथियों पाण्डेय जी लखनऊ हाई कोर्ट में आर टी ई को challenge करना चाहते थे पर हमारी परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं थी और हम नहीं करवा पाए।जनहित के माध्यम से हमेशा सरकारों के विरुद्ध लड़ाई करना इनका शौक है और उसमें वह सफल होते हैं।उनका कहना है कि कैसी आर टी ई जब पूरी शिक्षण व्यवस्था प्राइवेट संस्थाओं पर टिकी है टेट से कितने % शिक्षा लिया जा सकता है बच्चों की सम्प्राप्ति का मूल्यांकन नहीं बल्कि अगली कक्षा में स्वस्थानांतरण यह कैसा प्राविधान?साथियों हमारी भी पूर्ण तैयारी है और हमारा लक्ष्य केवल सफलता प्राप्त करना है।जिसे पूर्ण करने के उपरांत ही अपने भविष्य को सुरक्षित रखना है।"कामयाब लोग `अपने फैंसले` से दुनिया बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से `अपने फैंसले` बदल लेते हैं।"
जय शिक्षा मित्र जय समाजवाद।

*****
 Rajeev Kumar Gupta >>>

'टी०ई०टी० 2011 की चिता तैयार
27 को होगा अन्तिम संस्कार'
प्रिय मित्रों नमस्कार, अब वह दिन दूर नहीं जिसका आप सभी लोगों को बहुत बेसब्री से इन्तजार था। फर्जी टी०ई०टी० 2011 को निरस्त कराने हेतु समुचित प्रबन्ध उ०प्र०प्रा०शिक्षामित्र संघ कर चुका है। साथ ही साथ शिक्षामित्रों के समायोजन को हरी झण्डी भी मा० उच्चतम न्यायालय से प्राप्त करने हेतु समस्त तैयारियाँ लगभग पूर्ण की जा चुकी हैं। अब इन्तजार सिर्फ और सिर्फ 27 जुलाई का है। उ०प्र०प्रा०शिक्षामित्र संघ ने शिक्षामित्रों के इस मान और सम्मान की लड़ाई को अति गंभीरता से लिया और बार बार मना करने के बावजूद भी मा० उच्च न्यायालय से लेकर मा० उच्चतम न्यायालय तक शिक्षामित्रों के खिलाफ याचिकाएँ दाखिल कर परेसान करने वाले इन फर्जी टी०ई०टी० वालों को अच्छा सबक सिखाने की ठान ली है। तथा शिक्षामित्र से शिक्षक बनाए जाने वाले अन्य सभी राज्यों का दौरा कर समस्त कागजात, सबूत और तथ्य एकत्र करके मा० उच्च न्यायालय में द्वेषपूर्ण काउंटर दाखिल करने वाले एन०सी०टी०ई० को भी कटघरे में खड़ा करने का पूर्ण प्रबन्ध कर लिया था, किन्तु उ०प्र०प्रा०शिक्षामित्र संघ की इन ब्रह्मास्त्र रुपी तैयारियों एवं स्वयं को घिरता हुआ देखकर एन०सी०टी०ई० ने साहसी कदम उठाते हुए अपना बयान शिक्षामित्रों के पक्ष में जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य सभी राज्यों में भी एन०सी०टी०ई० से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही प्रशिक्षण कराकर पुनः अनुमति प्राप्त कर समायोजन की प्रक्रिया अपनायी गयी थी। जो आर०टी०ई०एक्ट 2009 में उल्लिखित राज्यों को विशेषाधिकार के अन्तर्गत ही समस्त प्रक्रियाएँ पूर्ण की गयी थी। ऐसे में एन०सी०टी०ई० द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में द्वेषपूर्ण काउंटर दाखिल किये जाने को लेकर भी संगठन ने अपनी पूरी तैयारी की जिसका परिणाम समाचार पत्रों के माध्यम से आप तक पहुँच भी गया। अब शिक्षामित्रों को शिक्षक पद से तो कोई हटा नही सकता किन्तु टी०ई०टी० 2011 को निरस्त होने से भी कोई नहीं रोक सकता।
मित्रों अधिवक्ताओं के नाम को लेकर आप लोग बिल्कुल भी चिन्तित न हों, अधिवक्ताओं का एक पूरा दल है जो मा० उच्चतम न्यायालय में विरोधियों की बखिया उधेड़ कर रख देंगे। और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का तो आप लोग नाम न पूछें तो ही बेहतर होगा क्योंकि नाम बताने मात्र से ही कमजोर दिल वाले टी०ई०टी० अभ्यर्थियों को दिल का दौरा पड़ सकता है और मजबूत दिल वाले अभ्यर्थियों की पैन्ट गीली हो जाने का सन्देह है। इसलिए मित्रों आप लोग बिल्कुल निश्चिन्त रहें, संघ पर पूर्ण विश्वास रखें, आप को तो कोई हिला भी नहीं पाएगा और विरोधियों को बरबाद होने से कोई बचा भी नहीं पाएगा क्योंकि शिक्षामित्र जब अस्त्र उठाता है तो समझो अब लड़ाई अपने अन्तिम चरण में है। जय हिन्द जय भारत जय शिक्षामित्र। आपका अपना राजीव कुमार गुप्ता, प्रदेश सब को आर्डिनेटर, उ०प्र०प्रा०शि०मि०संघ, उत्तर प्रदेश।



***********
पिन्टू प्रजापति हापुड़ >>>

साथियो नमस्कार
सुप्रीम कोर्ट मे समायोजित साथियो के समायोजन की सुनवाई 27जुलाई2015 को दोपहर 2बजे से होनी है ।सरकार के द्वारा बहुत ही दमदार काउंटर कोर्ट मे लगाया है।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा भी तीन इम्पलीमेन्ट कोर्ट ने स्वीकार कर ली है ।हमारी प्रान्तीय कार्यकारणी दिल्ली मे डेरा डाली हुई है और हर विरोधियो की गतिविधि पर नजर जमाये हुऐ है ।
हमारे और टी0ई0टी धारको के बीच हो नौकरी पाने और नौकरी बरकरार रखने की जो जंग छिडी हैउसके मुकावले के लिये उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने बडे वकीलो का पैनल खडा किया है ।
समायोजित शिक्षको के मान सम्मान पर कोई आॅच नही आने दी जायेगी कोर्ट मे समायोजन के तथ्य और साबूत जब हमारे वकील पेश करेगे तो विपक्ष वाले देखते रह जायेगे ।वो लोग शिक्षक की श्रेणी मे नही आते है जो समायोजन रद्द होने की बात कर रहे है ।
विरोधियो की हर बात का जबाब साथियो फायर टू फायर दिया जायेगा ।इतिहास ही नही पूरा भूगोल बदल दिया जायेगा ।इस धरती पर आप के सम्मान के लिये पूरा बह्रमाण्ड उतार दिया जायेगा ।टेटूओ ने शेरो को जगाया है उसका परिणाम उन्हे भुगतना होगा ।
आप सभी ने सहयोग मे जो धनराशि सदस्य शुल्क मे दी है उस राशि की पाई पाई टेटूओ के ताबूतो की कील 27 जुलाई को बन जायेगी ।
धरती आसमान एक कर दिया जायेगा ।आप शिक्षक है और आप का सम्मान बरकरार रखा जायेगा ।
विजय श्री हमे प्राप्त होगी इस उद्घघोष के साथ जय शिक्षक जय शिक्षामित्र जय उ.प्र.प्रा.शि.मि.संघ
आपका भाई
पिन्टू प्रजापति

 
************************************
Ranjeet Singh Yadav
15 hrs · Edited ·

निः शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के मानकोँ के आधार पर टेट आधारित 72825 , शिक्षकोँ की गतिमान भर्ती प्रक्रिया पर दिनांक 27 जुलाई 2015. को महत्वपूर्ण सुनवाई
सर्वोच्च न्यायालय मेँ होगी ।
बेहद उठापटक के बीच टेट मोर्चे की एक टीम ने आरटीई एवं टेट के जनक श्री कपिल सिब्बल जी को मामले की सुनवाई हेतु अपना अधिकृत अधिवक्ता चुन लिया है । साथियोँ अब बात आती है कि हमारी रणनीति क्या होगी तो यदि 27 को शिक्षामित्र मामले को 72825 से डी-टैग करा दिया जाय तो हमारे लिए बेहतर होगा । क्योँकि उनका समायोजन बाल शिक्ष अधिकार विषयक मामला है और उच्चतम न्यायलय मेँ राज्य सरकार का पक्ष आना अभी बाकी है ।
रही बात अचयनितोँ की तो यदि वो टेट 2011 का पूर्ण समायोजन चाहते हैँ , तो उन्हे कोर्ट के माध्यम से सरकार को यह कहलवाना होगा कि वह विद्यालयोँ मेँ आरटीई के मानकानुसार शिक्षक छात्रा अनुपात 30:1 सुनिश्चित करे । तभी पर्याप्त रिक्तियोँ की व्यवस्था हो पायेगी । उपरोक्त के अतिरिक्त
हमेँ कोर्ट से एनसीटीई के पैरा तीन मेँ निर्दिष्ट प्रावधानोँ के अनुसार प्रथम नियुक्ति तिथि और मौलिक नियुक्ति पर स्थिति साफ करानी होगी । क्योँकि नियुक्ति के मूल शासनादेश मेँ सर्विस रूल पर सेँट्रल एक्ट प्रभावी है जिसका पालन सरकार नही कर रही है ।
एक बात और यदि कुछ और वकील जो मामले से पूर्व मेँ जुड़े रहे उनकी सेवा ले ली जाय तो बेहतर होगा ।
फिलहाल मैँ खुली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रशिक्षण के मूल्यांकन का विरोध कर रहा हूँ जिस पर मेरे साथ पूरा टेट मोर्चा है ।
27 बाद रणनीति बनेगी ।
आपका
रंजीत सिँह यादव ।







 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - TET pass Shiksha Mitra job terminated as not consonance to govt order 19 june 2014, Court granted relief -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - TET pass Shiksha Mitra job terminated as not consonance to govt order 19 june 2014, Court granted relief


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 38057 of 2015

Petitioner :- Anil Kumar And 15 Others
Respondent :- District Basic Education Officer And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Adarsh Singh,Indra Raj Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Virendra Chaubey

Hon'ble Suneet Kumar,J.
The contention of the learned counsel for the petitioners is that the petitioners� being graduates, initially held the post of Shiksha Mitra in Junior Basic School, in district Muzaffarnagar, during the course of their� service, they were sent for� two years regular B.T.C Training 2011, which they successfully completed, thereafter the petitioners� also qualified� the Teacher Eligibility Test (T.E.T/CTET), conducted by the statutory authority and�� were given appointment by the District Basic Education Officer on the post of Assistant Teachers in Junior Basic School and� are working since 1 August 2014.
By the impugned orders dated 23 June 2015 and 2 July 2015, passed by the� second and first respondents,� U.P. Basic Education Board, Allahabad and District Basic Education Officer, Muzaffarnagar, respectively,� the services of the petitioners have been discontinued for the reason that the appointment of the petitioners are in violation of Government Order dated 19 June 2014, whereas the show cause notice states that the petitioners are not qualified for appointment.
The submission requires consideration.
Learned Standing Counsel has accepted notice on behalf of fourth respondent and Sri Virendra Chaubey has accepted notice on behalf of respondent nos. 1 to 3.
They pray for and are granted four weeks' time to file the counter affidavit. Rejoinder affidavit, if any, may be filed within two weeks thereafter.
List thereafter before the appropriate Court.
Till the next date of listing, the effect and operation of impugned orders dated� 23 June 2015 and 2 July 2015, passed by the� second and first respondents,� U.P. Basic Education Board, Allahabad and District Basic Education Officer, Muzaffarnagar, respectively, shall remain stayed. The petitioners shall continue to perform their duty as Assistant Teacher in Junior Basic School and shall be paid salary.
Order Date :- 14.7.2015
sfa/ 


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - BTC Morcha on Shiksha Mitra Samayojan Spashtikaran -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - BTC Morcha on Shiksha Mitra Samayojan Spashtikaran


BTC Morcha aur  B Ed TET pass Samayojan ki Uljhan Ko 
BTC Morcha ki Taraf Se Spashtikaran Deeya Gaya Hai


 Mohd Arshad‎  >>>

दोस्तों !!

आज वक़्त बहुत कम है बी टी सी वालों की IA जो सुप्रीम कोर्ट मे डाली गयी है उसका दुष्प्रचार किया जा रहा है । तथ्यों को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर आपके सामने लाया गया है । IA के मुख्य बिन्दु संक्षेप मे आप के समक्ष हैं ।

1- रिट 167/2015 मे बी एड के पूर्ण समायोजन की मांग रखी गयी है । 14 जुलाई के हाइ कोर्ट ऑर्डर के बाद बी टी सी वाले इस केस मे पार्टी बन सकते थे । इसलिए बी टी सी वाले शिक्षमित्रों के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी बने हैं

2- जिस प्रकार बी एड ने अपने पूर्ण समायोजन की मांग की है उसी प्रकार बी टी सी वालों ने अपने लिए पूर्ण समायोजन की मांग की है । पूर्ण समायोजन की मांग बी टी सी ट्रेनी वेल॰ असो॰ ने रखी है ।

3- शिक्षमित्रों के अवैध समायोजन के लिए सरकार ने जो उत्तर प्रदेश आरटीई एक्ट के रूल्स मे 16 क जोड़कर टी ई टी से छूट दी है उसे गलत साबित किया गया है ।

4- शिक्षमित्रों की अवैध ट्रेनिंग के मुद्दे हेतु 3205 रिट तथा ncte के काउंटर को आधार बनाया गया है ।

5- बी टी सी + टी ई टी पास 60,000 अभ्यर्थी होते हुए भी 92000 समायोजन का जीओ जारी करना जबकि 58000 पहले से ही हाइ कोर्ट मे है इस मुद्दे को उठाया गया है ।

6- किस तरह से हाइ कोर्ट मे सारी कार्यवाही पूरी होने के बाद भी इस केस पर अब तक फैसला नही आया इस मुद्दे को उठाया गया है ।

7- बी टी सी कर चुके या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बी टी सी प्रशिक्षुओं के पास सिर्फ और सिर्फ सहायक अध्यापक बनने का अवसर होता है इस बी टी सी सर्टिफिकेट को कही और प्रयोग मे नही लाया जा सकता इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए रोजगार /नियुक्तियों की मांग को रखा गया है ।

नोट : बी टी सी वालों से बी एड से या बी एड अचयनित से कोई द्वेष नही है । हमने लीगल तरीके से अपनी मांग को रखा है । हमारी IA मे कमी निकालने वालों को मैं बताना चाहता हूँ की वो अपनी IA से बी टी सी वालों के केस 3205/2014 का NCTE काउंटर निकाल दे फिर देखे उनकी IA मे कितना दम है ।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - Mirjapur, Pratap Garh Cut off Merit Trainee Teacher -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Mirjapur, Pratap Garh Cut off Merit Trainee Teacher





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - - घर के बर्तन नहीं ले जाने होंगे स्कूल

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


घर के बर्तन नहीं ले जाने होंगे स्कूल

 

 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को अब घर से बर्तन लेकर स्कूल जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। मिड-डे मील खाने के लिए उन्हें स्कूल की ओर से ही बर्तन दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से यह इच्छा जताने पर मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण ने शासन को इस बारे में प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में हर बच्चे को भोजन परोसने के लिए स्टील की एक गोल थाली, गिलास और चम्मच की व्यवस्था करने की मंशा जतायी गई है। मध्याह्न् भोजन योजना के तहत राजकीय, परिषदीय और सहायताप्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में दोपहर में पका हुआ भोजन दिया जाता है। योजना के तहत चूल्हा, गैस सिलिंडर और खाना पकाने के बर्तन खरीदने के लिए प्रत्येक स्कूल को एकमुश्त 5000 रुपये दिये जाते हैं। बच्चों को खाना खिलाने वाले बर्तनों की स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं होती है। इसके लिए केंद्र सरकार कोई धनराशि नहीं देती है।

लिहाजा दोपहर का खाना खाने के लिए बच्चे घर से बर्तन लेकर स्कूल जाते हैं। किताब-कॉपियों से भरे बस्ते के साथ बर्तन ढोकर स्कूल ले जाना दिक्कत तलब होता है, खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए। इधर राज्य सरकार के निर्देश पर 15 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को स्कूली बच्चों को मिड-डे मील के साथ 200 मिलीलीटर दूध मुहैया कराने की व्यवस्था भी लागू की गई है।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - - अनुदानित महाविद्यालयों में शिक्षकों के 1234 पद सृजित

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


अनुदानित महाविद्यालयों में शिक्षकों के 1234 पद सृजित

उच्च शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी किया

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : कैबिनेट के फैसले के क्रम में प्रदेश के 206 अनुदानित महाविद्यालयों में शिक्षकों के कुल 1234 पद सृजित कर दिये गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।

अनुदानित महाविद्यालयों में निर्धारित विषयवार छात्र संख्या के आधार पर मानक के मुताबिक शिक्षक-छात्र अनुपात सुनिश्चित करते हुए ही निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा इन सृजित पदों पर चयन की कार्यवाही के ि लए अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा जाएगा। महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा विषयवार स्वीकृत छात्र संख्या के आधार पर तथा उसकी पुष्टि के लिए अभिलेखों सहित निदेशक उच्च शिक्षा को अधियाचन भेजना होगा। निदेशक को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अधियाचन भेजने से पहले महाविद्यालयों में विषयवार स्वीकृत छात्र संख्या की पुष्टि विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से करानी होगी। इन पदों पर संबंधित विषयों के शिक्षकों की ही नियुक्ति की जाएगी। दूसरे विषयों के शिक्षकों को इन पर समायोजित नहीं किया जाएगा


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - - प्रशिक्षु शिक्षकों को दिया जाए मानदेय

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


प्रशिक्षु शिक्षकों को दिया जाए मानदेय
बलरामपुर

Updated @ 11:54 PM IST
मौलिक नियुक्ति व मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक लामबंद हो गये हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सचिव बेसिक शिक्षा के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मौलिक नियुक्ति तथा मानदेय भुगतान कराये जाने की मांग की।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत सभी का चयन किया गया था। चयन प्रक्रिया के तहत छह माह प्रशिक्षण पूरा करने के बाद मौलिक नियुक्ति का प्रावधान था। अधिकांश प्रशिक्षु शिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि पूरी हो चुकी है इसके बावजूद न तो मौलिक नियुक्ति प्रदान की गई और न अभी तक मानदेय का भुगतान ही किया गया।
भुगतान न मिलने के कारण प्रशिक्षु शिक्षकों को परिवार का भरण पोषण करने में भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शन के बाद सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति प्रदान किये जाने तथा मानदेय का भुगतान कराये जाने की मांग की।
इस अवसर पर अर्जुन कटियार, विपिन कुमार, रीना, सरिता तोमर, सुनीता, क्रांति, वैष्णवी त्रिपाठी, मनीषा सिंह, सपना, ज्योतिसना, अमर पाल सिंह सहित तमाम प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - LT Grade Marksheet Farjeewada -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - LT Grade Marksheet Farjeewada









 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET