Latest/updated UP TET (Teacher Eligibility News) - MERIT/Counselling/DIET (District Institute of Education & Training) Addresses, info of uptet2011.com merit/result, Revised Vigyapti/Advertisement info, statistical data, Basic Education Departement Uttar Pradesh updates/information news publishes in epaper of UP
एलआइसी में खुला नौकरियों का पिटारा ’ बीस मई तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया ’ 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास मौका, नौ मई से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
जासं,
इलाहाबाद : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) में एजेंट बनने के इच्छुक
युवाओं के पास शानदार मौका है। एलआइसी ने स्थानीय स्तर पर रूरल कैरियर
एजेंट (आरसीए) और सिटी कैरियर एजेंट (सीसीए) के कई पदों पर भर्ती निकाली
है। इसके लिए नौ से बीस मई तक आवेदन किया जा सकता है।1एलआइसी के वरिष्ठ
मंडल प्रबंधक पंकज कुमार सक्सेना के मुताबिक आरसीए के लिए ग्रामीण युवक जो
न्यूनतम अर्हता दसवीं उत्तीर्ण हों, वह आवेदन कर सकते हैं। आरसीए के लिए
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पहले वर्ष पंद्रह सौ रुपये स्टाइपेंड के
तौर पर मिलेगा जबकि दूसरे वर्ष 1200 रुपये। जबकि सीसीए के लिए चयनित होने
वाले उम्मीदवारों को दो वर्ष तक तीन हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें
आवेदक को न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।1ये है चयन प्रक्रिया : आवेदन
करने वाले उम्मीदवारों को पहले एलआइसी में लोकल लेवल पर परीक्षा देना
होगा। यह परीक्षा 28 मई को निर्धारित की गई है। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों
को एलआइसी ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार को इंश्योरेंस
रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आइआरडीए) की आनलाइन परीक्षा देनी
होगा। इसके लिए उम्मीदवार को पांच सौ रुपये शुल्क भी देना पड़ेगा। 1ऐसे
करें आवेदन : एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार एलआइसी के किसी भी निकटतम
कार्यालय में संपर्क कर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक
जानकारी के लिए उम्मीदवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक 0532-2407224,
2401907 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते
नौ मई से इसके लिए आवेदन
प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी एक छोटी सी परीक्षा पास कर अच्छी नौकरी
प्राप्त कर सकता है।1-पंकज कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, एलआइसी
इलाहाबाद
परिषदीय विद्यालयों में भी होंगे अंतरजनपदीय तबादले 12 मई के बाद से तबादले के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन पदोन्नति व रिटायरमेंट पर दिया जायेगा विशेष ध्यान इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रधानाचायरे के लिए खुशखबरी है। शासन ने अंतर्जनपदीय तबादला नीति को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन 12 मई के बाद से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी वेबसाइट पर कर सकेंगे। तबादले के दौरान पदोन्नति, रिटायरमेंट और जिलों के शिक्षकिशक्षिकाओं के समायोजन पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। साथ ही विकलांग व अन्य परेशानी वाले अभ्यर्थियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सूत्रों ने बताया कि तबादला नीति विस्तार से एक-दो दिन में जारी कर दी जायेगी। इसमें वेबसाइट सहित अन्य तबादले से संबंधित जानकारियां रहेंगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस बार तबादला नीति का प्रारूप बदल गया है। इसमें तबादले का आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मांगी गयी सभी जानकारियां देनी होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उसका सत्यापन संबंधित जिले के बीएसए या अन्य शिक्षाधिकारियों से करवायेंगे। अभ्यर्थी के आवेदन में गलत या भ्रामक जानकारी मिलने पर उसका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रधानाचायरे के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना है। वर्ष 2011 में 30 हजार और वर्ष 2012 में करीब 60 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रधानाचायरे ने तबादले के लिए आवेदन किया था। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
ओएमआर शीट व कार्बन कॉपी मिलान के बाद हो रहे जारी परिणाम
माशिसे चयन बोर्ड में टीजीटी-पीजीटी 2013 का मामला
गड़बड़ी :
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सूबे में पहली मर्तबा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने वाली एजेंसी के साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2013 की ओएमआर शीट का मूल्यांकन करने वाली संस्था भी दागदार हो गई है। कई गड़बड़ियां सामने आने के बाद चयन बोर्ड नए सिरे से कार्बन कॉपी एवं ओएमआर शीट का मिलान कराकर परिणाम जारी कर रहा है। ऐसे में चयन बोर्ड के कर्मचारी ही अब युवाओं को फेल-पास का तमगा दे रहे हैं। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
चयन बोर्ड की टीजीटी यानी स्नातक शिक्षक व पीजीटी यानी प्रवक्ता 2013 की परीक्षा के बाद चयनित एजेंसी ने ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया था। कुछ अभ्यर्थियों को कम अंक मिले थे, लेकिन उन्हें उत्तीर्ण दिखाया गया। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनके ओएमआर शीट पर अंक अधिक थे, लेकिन वह अनुत्तीर्ण घोषित हो गए। परिणाम आने के बाद जनसूचना अधिकार अधिनियम का प्रयोग करके युवाओं ने इस गड़बड़ी का राजफाश किया। सूत्रों की मानें तो यह तथ्य भी सामने आए कि कई युवाओं ने संबंधित एजेंसी के जरिए वास्तविक प्राप्तांकों में हेराफेरी कराई है। ऐसे में चयन बोर्ड ने तय किया कि वह ओएमआर शीट एवं कार्बन कॉपी का मिलान करने के बाद ही परिणाम जारी करेगा। उसके बाद से चयन बोर्ड के कर्मचारी ही युवाओं के भविष्य का निर्धारण कर रहे हैं। मूल ओएमआर शीट के अलावा दो कार्बन कॉपी भी तैयार हुई। एक चयन बोर्ड सचिव एवं दूसरी अभ्यर्थी को सौंपी गई। अब मूल ओएमआर व सचिव की कार्बन कॉपी से मिलान कराकर परिणाम दिया जा रहा है। यह प्रक्रिया भी अब सवालों के घेरे में है। युवाओं का कहना है कि जो गड़बड़ी एजेंसी ने पहले की थी वैसी ही गड़बड़ी कर्मचारी भी कर सकते हैं। युवाओं के जीवन से जुड़े प्रकरण को यूं ही नहीं टाला जा सकता। यही नहीं चयन बोर्ड ने कई गंभीर गड़बड़ियां पकड़ने के बाद अब तक एफआइआर आदि दर्ज भी नहीं कराई है। इसलिए विश्वसनीय एजेंसी के जरिए ही मूल ओएमआर शीट व कार्बन कॉपी का मिलान कराया जाए। चयन बोर्ड के अफसर कहते हैं कि इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। यदि किसी को ऐतबार नहीं है तो वह जनसूचना आदि माध्यमों से सारी जानकारी हासिल कर सकता है।
क्या यही समाजवाद है , पढ़े लिखे लोगो को मारो पीटो और कम पढे लोगो को वोट बैंक की खातिर पढ़े लिखे लोगों का हक़ छीनो , एस के पाठक मामले के एक हाई कोर्ट फैसले में सभी सरकारी अफसरों , नेताओं को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने को बोला गया था , उसको पुरस्कृत करने की जगह एफ आई आर के खबर सामने आई बंधक बनाने में 13 नामजद 2000 अज्ञात पर मुकदमा
राब्यू, इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के कर्मचारियों को बंधक बनाने के आरोप में 13 आंदोलनकारी नामजद एवं दो हजार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने छह महिलाओं एवं सात युवाओं को हिरासत में लिया है। आंदोलन स्थल पर लगे टेंट-पंडाल, साउंड सिस्टम आदि को पुलिस ने गिरा दिया और बैनर-होर्डिग्स फाड़ दिए। स्थल पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है। कुछ देर बाद युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया, लेकिन खाकी के उग्र होने पर सब भाग खड़े हुए। एसपी सिटी राजेश यादव ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कुछ नेताओं ने यहां अवैध उगाही की है वह मामले भी जांच में शामिल है। बुधवार से निदेशालय में आंदोलन नहीं हो सकेगा। देर रात पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ का शांति भंग में चालान कर दिया। महिलाओं को उनके परिजनों के आने पर छोड़ दिया।
आंदोलनों ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी
इलाहाबाद : शहर में छात्र आंदोलनों ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर की फोर्स लगा दी गई है। पुलिस कभी विश्वविद्यालय तो कभी शिक्षा निदेशालय की दौड़ लगा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस नाराज छात्रों को समझाने और शांत कराने में जूझ रही है। सोमवार को विश्वविद्यालय में बड़ा बवाल होने के बाद मंगलावार को भी ऐसा ही कुछ हाल रहा। विश्वविद्यालय का माहौल शांत होता कि इससे पहले ही शिक्षा निदेशालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों को हिरासत में ले जाते पुलिसकर्मी। जागरणशिक्षा निदेशालय पर मंगलवार को धरना देते टीईटी अभ्यर्थी
राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त कालेज दोनों की अर्हताएं मान्य
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : युवाओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। शासन ने हंिदूी शिक्षक बनने की अर्हता का अड़ंगा खत्म कर दिया है। अब इंटर संस्कृत व बीए हंिदूी के साथ उत्तीर्ण हों या फिर संस्कृत और हंिदूी विषय लेकर स्नातक पास करने वाले युवा हों, दोनों ही अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में एलटी ग्रेड हंिदूी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। परिषद जल्द ही गजट कराकर बदली अर्हता माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में लागू कराएगा।
प्रदेश भर के राजकीय इंटर कालेज एवं अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कालेजों में हंिदूी शिक्षक बनने की अर्हता अलग रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 19 दिसंबर 2015 को बैठक करके तय किया था कि सूबे के सभी कालेजों में हिंदी शिक्षक बनने की अर्हता समान कर दी जाए। ऐसे में राजकीय कालेजों में लागू अर्हता को ही अशासकीय सहायता कालेजों के लिए भी लागू कर दिया गया था। परिषद ने अर्हता बदलने पर मुहर लगाने के बाद उसका राजकीय मुद्रणालय से प्रकाशन भी करा दिया। इससे हंिदूी शिक्षक बनने को आतुर युवाओं का एक समूह आहत हुआ। इस बदलाव के विरोध में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र से लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं शिक्षा निदेशक के कैंप कार्यालय लखनऊ तक में प्रदर्शन हुए। चयन बोर्ड, परिषद व कैंप कार्यालय के अफसरों ने शासन को इस घटनाक्रम से अवगत कराया, तब नए गजट को ज्यों का त्यों फाइल में कैद कर दिया गया। इस मामले में परिषद ने लगातार शासन को पत्र भी भेजे। आखिरकार शासन ने परिषद के नए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि राजकीय कालेज एवं अशासकीय सहायता प्राप्त कालेज की अर्हता अशासकीय कालेजों के एलटी ग्रेड हंिदूी शिक्षक पर लागू होगी। परिषद की सचिव शैल यादव ने ‘दैनिक जागरण’ को बताया कि शासन ने दोनों अर्हताओं को लागू करने की मंजूरी दी है। इससे सभी युवाओं को लाभ मिलेगा। शासन के निर्देश का जल्द गजट कराया जाएगा, ताकि उस पर अमल हो सके।
राजकीय कालेज की अर्हता: इंटर में संस्कृत व स्नातक हंिदूी विषय से करने वाले अर्ह।
अशासकीय कालेज की अर्हता :हंिदूी व संस्कृत विषय से स्नातक करने वाले अर्ह
यह हुआ बदलाव : अशासकीय सहायता प्राप्त कालेज के हंिदूी शिक्षक के लिए इंटरमीडिएट में संस्कृत व स्नातक हंिदूी विषय से करने वाले या फिर हंिदूी व संस्कृत विषय से स्नातक करने वाले दोनों अर्ह होंगे।
नौकरी मांगने के बदले मिलीं लाठियां शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठे राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : नौकरी मांग रहे युवाओं पर मंगलवार को लाठीचार्ज हुआ। पुलिस ने आंदोलन कर रही महिलाओं एवं युवाओं को जमकर पीटा। इसमें दर्जनों युवा जख्मी हुए। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय में तालाबंदी के बाद कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी थी। उसी के बाद से पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ। आंदोलन की अगुआई कर रहे 13 नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लाठीचार्ज से आमरण अनशन पर बैठे युवा भी भागे। देर शाम धरना स्थल खाली करा लिया और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल जमा रहा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर 2015 को याचियों (नौकरी की विसंगतियों को न्यायालय में चुनौती देने वाले युवा) की नियुक्ति का आदेश दिया था। बीते 24 फरवरी को शीर्ष कोर्ट ने फिर कहा कि उन समस्त याचियों की जिनकी योग्यता सात दिसंबर के आदेश के अनुरूप है, को दस सप्ताह में नियुक्त किया जाए। युवाओं का कहना है कि निर्देश हुए दो माह बीत रहे हैं, पर अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।