Monday, May 28, 2012

UPTET : न्याय मांगने पैदल निकले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


UPTET : न्याय मांगने पैदल निकले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


फतेहपुर, स्टाफ रिपोर्टर: उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के चार साथियों ने अब मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने वाराणसी से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू कर दी है।

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मनोज कुमार सिंह, लाल बिंद, रमेश कुशवाहा, मनीष अग्रहरि ने बीस मई से वाराणसी से पदयात्रा का शुभारंभ किया था। इलाहाबाद से होते हुए अभ्यर्थी रविवार को फतेहपुर पहुंचे। यहां पर संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने पद यात्रा कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बेहतर इंतजाम की मांग शासन से की। बताया कि अब तक छह टीईटी अभ्यर्थी जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। विरोध में अगला प्रदेश व्यापी आंदोलन 29 मई को लखनऊ में निश्चित किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपील किया कि इस बार लिखित आश्वासन दिया जाए या फिर लखनऊ में ही मृत्यु दंड दे दिया जाए। स्वागत करने वालों में अनिल, सुनील, कपिल, शैफउल्ला, दीपक, विकास आदि रहे

News : Jagran (27.5.12)

Sunday, May 27, 2012

UPTET : टीईटी मेरिट के फार्मूले पर लगी मोहर ?



UPTET : टीईटी मेरिट के फार्मूले पर लगी मोहर ?


सहारनपुर : कई विकल्पों पर मंथन और माथापच्ची के बाद आखिरकार टीईटी की मेरिट के फार्मूले पर मोहर लग गई है। मामले में सरकार द्वारा न्याय विभाग से मांगी गई 'राय' से यह संकेत मिले है। माना जा रहा है कि यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो अगले सप्ताह प्रदेश सरकार फैसले का ऐलान कर सकती है।

प्रदेश सरकार के गले की फास बनी टीईटी प्रक्रिया के दिन फिरने के आसार नजर आने लगे है। मामले में शासन द्वारा गठित की गई दो समितियों में एक सचिव बेसिक शिक्षा व दूसरी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की गई थी। सूत्रों का कहना है कि इनमें पहले कमेटी की राय टीईटी की मेरिट के अनुकूल नही थी जबकि दूसरी कमेटी की राय मेरिट प्रक्रिया के हक में रही। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से टीईटी प्रक्रिया को रद्द न करने की बात सामने आई थी। अंतत: सरकार ने कानूनी उलझनों से बचने व अंतिम निर्णय के लिए करीब 14 दिन पहले मामला न्याय विभाग को 'राय' के लिए भेजा था।

तीन फार्मूलों पर मंथन

टीईटी पर निर्णय संबंधी मामला तीन फार्मूलों से होकर गुजरा। दो कमेटियों ने इन्हीं फार्मूलों पर विचार किया था। बताते है कि फार्मूला नं-3 को ही प्रक्रिया का आधार बनाने की सहमति दी गई। न्याय विभाग के पास राय के लिए मामला रेफर करने के पीछे भी यही प्रमुख कारण था।

आधार ने दी मजबूती

जानकार सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल के सामूहिक निर्णय के बाद ही टीईटी के पात्रता के आधार को बदलकर उसकी मेरिट में बदलने का निर्णय लिया था। और यह निर्णय अकाट्य है।

फार्मूला-1


इसमें विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों को जोड़कर मेरिट बनाई जानी थी।


फार्मूला-2


इसमें स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों का 25-25 प्रतिशत तथा टीईटी के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़ा जाना था।


फार्मूला-3


इसमें टीईटी की मेरिट के आधार पर सीधे नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है। बता दें कि यह प्रक्रिया तत्कालीन सरकार द्वारा पहले ही घोषित की गई थी।

और फार्मूले पर लगी मोहर ?


विभागीय सूत्रों के मुताबिक न्याय विभाग से मांगी गई राय की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। इसमे फार्मूला नं-3 पर मोहर लगने के संकेत है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो सरकार मामले पर अगले सप्ताह अपने फैसले का ऐलान कर सकती है। बताते है कि निकाय निर्वाचन की अधिसूचना घोषणा में आड़े नही आएगी। प्रक्रियानुसार नियुक्ति में डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है।

आवेदक के पास उपलब्ध प्रमाण
1-ओएमआर शीट की कार्बन प्रति
2-टीईटी का अंक प्रमाणपत्र
3-इंटरनेट की आंसरशीट
4-परीक्षा की प्रश्न पुस्तिका
मूल ओएमआर से मिलान

यदि प्रदेश सरकार टीईटी की मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया करती है तो आवेदक के पास मौजूद ओएमआर शीट की कार्बन प्रति का एजेंसी के पास मौजूद मूल ओएमआर शीट से मिलान किया जायेगा। मिलान में इंटरनेट की आंसरशीट भी आधार बनेगी। यदि आवेदक की ओएमआर शीट के मिलान में गड़बड़ी मिलती है तो उसे प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा


News : Jagran (27.5.12)

UPTET : टीईटी अभ्यर्थी करेंगे विधानसभा का घेराव


UPTET : टीईटी अभ्यर्थी करेंगे विधानसभा का घेराव




आजमगढ़: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर मोर्चा के सभी सदस्य 29 मई को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वह चुप होकर नहीं बैठने वाले हैं। टीईटी की परीक्षा को समाप्त हुए लगभग 8 माह होने जा रहा है उसके बाद भी सरकार द्वारा अभी तक उनकी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया नहीं शुरू की गयी। इसके कारण इनके सामने अनेकों तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सरकार ने यदि उनकी मांगों को यथाशीघ्र नहीं पूरा किया तो वे विधानसभा का घेराव तो करेंगे ही साथ ही वृहद आंदोलन भी छेड़ेंगे। बैठक में आजाद यादव, सुशील कुमार गौतम, आनंद चौरसिया, सुरेश सरोज, रविंद्र यादव, हरेंद प्रसाद यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, अरविंद कुमार वर्मा, अवनीश, उमेश आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (27.5.12)

UPTET Badyun : टीईटी का क्रमिक धरना छठे दिन भी जारी



UPTET Badyun : टीईटी का क्रमिक धरना छठे दिन भी जारी

बदायूं। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा का क्रमिक धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर 29 मई को लखनऊ को होने वाली विधानसभा घेराव के बारे में रणनीति तैयार की गई।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पूरे जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 29 मई को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। जिला संगठन मंत्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी अपने पक्ष में ही निर्णय लेकर लौटेंगे। इस मौके पर छविनाथ शर्मा, मनोज सक्सेना, राहुल राठौर, संजीव कुमार सिंह, विनोद मौर्य, सौरभ सक्सेना, संदीप, पवन, ममता, रुचि, वर्षा सहित कई लोग मौजूद रहे।


न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (27.5.12)

UP B.ED 2012 | B.ED 2012 Answer Key & Results Counselling



Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
B.Ed. Joint Entrance Exam Result-2012


UP B.Ed Results 2012


UP B.ED 2012 KEY,RESULTS & MERIT LIST RMLAU
UP B.ED Notification 2012 | B.ED 2012 Answer Key & Results

Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
B.Ed. Joint Entrance Exam Result-2012
JEE 2012 Declared 24 may 2012
Download Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Faizabad



Government of Uttar Pradesh has authorized Dr RML Avadh University Faizabad to conduct Joint Entrance Examination B.Ed 2012 for admission to B.Ed Courses running in various Government/Aided/Self-Financed Colleges and Universities in the State of UP.Allotment of seats in the B.Ed course in the different colleges and universities of the state is done by Dr RML Avadh University, Faizabad.All the decisions regarding counseling and allotment of seats are done by the central counseling committee.

Uttar Pradesh Joint Entrance Examination B.Ed Entrance Results 2012.

UP Bachelor of Educatin (B.Ed) Entrance Exam Results 2012.

To see result : Click Here 

UPTET : टीईटी पर अब निकाय चुनाव के बाद फैसला



UPTET : टीईटी पर अब निकाय चुनाव के बाद फैसला

लखनऊ(ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के भविष्य पर फैसला अब निकाय चुनाव के बाद ही होगा। इसके चलते प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जुलाई के बाद भी बनी रहेगी। इसलिए टीईटी पास करने के बाद शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों को अभी निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त होने तक इंतजार करना होगा।

यूपी में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए टीईटी नवंबर 2011 में आयोजित कराई गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा स्क्रूटनी के लिए मांगे गए आवेदन के बाद अंक बढ़ाने में हुई गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीईटी के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा। प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बना दी थी।


News : Amar Ujala (26.5.12)

UPSESSB/ UPMSSCB/ TGT/PGT :टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


UPSESSB/ UPMSSCB/ TGT/PGT :टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शारीरिक शिक्षा व प्रवक्ता (पीजीटी) के जीव विज्ञान व भूगोल का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार की तिथियां घोषित की दी गई हैं।

टीजीटी शारीरिक शिक्षा में 165 पद, पीजीटी भूगोल में 69 व जीव विज्ञान में 52 पद हैं। इन तीन विषयों के परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के कारण रुका हुआ था। इसके बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी।

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संस्था प्रधान पद के साक्षात्कार सबसे पहले फैजाबाद मंडल के होंगे। संस्थाप्रधान पदों के साक्षात्कार 25 जून से शुरू होकर 26 जुलाई के बीच होंगे। जिन मंडलों के विद्यालयों के संस्था प्रधान पदों के साक्षात्कार होने हैं उनमें चित्रकूट, बस्ती व मिर्जापुर मंडल शामिल हैं। बोर्ड ने एक पद पर सात अभ्यर्थियों को बुलाया है। साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड फिर से बुलावा पत्र भेजेगा।

पैनल भेजने का निर्णय

चयन बोर्ड की बैठक में टीजीटी-पीजीटी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पैनल भेजने का निर्णय लिया गया। चयन बोर्ड सोमवार से संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल सत्यापन के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

न्यूज़ साभार - Jagran (26.5.12)

Saturday, May 26, 2012

UP Govt. Recruitment : फिर शुरू होंगी भर्तियां



UP Govt. Recruitment : फिर शुरू होंगी भर्तियां , विभागों से समय-सारिणी बनाकर मांगे भर्ती के प्रस्ताव

UP Government Going To Start Recruitment : 
लखनऊ। अखिलेश सरकार ने नौकरियों में भर्ती पर लगी रोक को हटाने की तैयारी कर ली है। सरकार का तर्क है कि अब विकास संबंधी योजनाओं को पूरा कराने और जनता को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं देने के लिए जरूरी है कि भर्तियां की जाएं।
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव राजीव कुमार ने
इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि संबंधित विभाग चरणबद्ध तरीके से नई भर्ती करने के लिए अपने प्रस्ताव भेजें। विभाग यह भी देख लें कि पूर्ण क्षमता के साथ नागरिकों के महत्वपूर्ण काम करने के लिए कितने पदों की जरूरत है। अखिलेश सरकार ने 15 मार्च को एक आदेश जारी कर नई भर्तियों पर रोक लगा दी थी लेकिन लोकसेवा आयोग व अदालती आदेश से होने वाली भर्तियों पर रोक नहीं थी। नि:शक्तजनों व मृतक आश्रितों की भर्तियों पर भी रोक नहीं लगाई गई थी।
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
•ग्राम्य विकास : ग्राम विकास अधिकारी के 3328 पद भरे जाने के लिए विभाग ने प्रस्ताव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेज दिया है।
•पशुधन : वेटनरी अफसर के 148 पद व पशुधन अधिकारी के 1198 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा वेटनरी फार्मेसिस्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी, चालक, प्रयोगशाला सहायक, चौकीदार के पद भरे जाएंगे।
•समाज कल्याण : सहायक विकास अधिकारी कनिष्ठ लिपिक, ग्राम विकास अधिकारी, आशुलिपिक व समूह ‘घ’ के पदों पर होगी भर्ती।
•लोक निर्माण : अवर, सहायक और अधिशासी अभियंता, मानचित्रकार व मेट के पद भरे जाएंगे।
•सिंचाई : अवर अभियंता, सहायक अभियंता तथा जिले, खंड व उपखंड स्तर के पद भरे जाएंगे।
•कृषि : विभाग का कहना है कि जिला, विकास खंड, ग्राम स्तर पर कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं।
•पुलिस ः सब इंस्पेक्टरों के 3000 पद।
•राजस्व : लेखपाल के 3200 पद खाली। साथ में, संग्रह अनुसेवक, चपरासी, नायब तहसीलदार तथा चकबंदी लेखपाल के पद भरे जाने हैं।
•माध्यमिक शिक्षा : एलटी ग्रेड में अध्यापक पुरुष व महिला के पद।
•बेसिक शिक्षा ः प्राथमिक शिक्ष्‍ाक व सहायक अध्यापक के पदों पर चयन के लिए विभाग की पूरी तैयारी।
•उच्च शिक्षा ः समूह ‘ग’ और ‘घ’ के खाली पदों के लिए प्रस्ताव।
•चिकित्सा-स्वास्थ्य व परिवार कल्याण : पीएचसी व सीएचसी के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी। प्रयोगशाला सहायक, रेफ्रिजरेशन मैकेनिक तथा एक्स-रे तकनीशियन के पद भी।
•पंचायतीराज विभाग : ग्राम पंचायत अधिकारी के 2474 पद रिक्त।
•ग्रामीण अभियंत्रण ः एईएन-जेईएन के लिए पीएससी को अधियाचन। बाकी के लिए कार्मिक विभाग को प्रस्ताव



NCTE Notice About Distance Education Programme


NCTE Notice About Distance Education Programme

From: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
Date: 2012/5/26
Subject: Fwd: NCTE CLARIFICATION ON TEACHERS TRAINING COURSES THROUGH DISTANCE MODE
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>




































































As per section 17 (4) of NCTE Act, any qualification in teacher education obtained through institutions not recognized by NCTE shall not be treated as valid qualification for the purpose of employment under the Central Government, State Government, university, any school, college or other education body aided by the Central Government or any State Government.

As per the Government of India's Gazette Notification No. 44 dated 01-03-1995 issued by Ministry of Human Resource Development (Department of Education), the qualifications acquired by individuals through distance education mode are recognized for the purpose of employment in posts and services under the Central Government, provided these have been approved by Distance Education Council (DEC)- Indira Gandhi National Open University (IGNOU), New Delhi and wherever necessary by All India Council for Technical Education, New Delhi.
In the context of the above it is clarified that as per mandate, the NCTE recognizes pre-service teacher training courses in face-to-face mode only while teacher training courses offered in Open and Distance Learning (ODL) mode are recognized only for those already serving/working as teachers, teacher educators, educational administrators, educational researchers, curriculum and material developers and others engaged in the educational system.

Therefore, those covered under the above categories pursuing or wanting to pursue any teacher education programme through open and distance learning mode offered by an institution /university, are hereby advised to check its recognition status by NCTE on the website at http://www.ncte-india.org


List of District Presidents UPTET Morcha


List of District Presidents UPTET Morcha

प्रेषक: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>
दिनांक: 26 मई 2012 5:22 pm
विषय: जिलाअध्यक्ष की सूची
प्रति: muskan24by7@gmail.com, Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
प्रिय साथियों/बहनों मै इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी लोगो को अपने-अपने जिलाअध्यक्ष से वार्तालाप करने का एक साधन उपलब्ध करा रहा हूँ जिससे आप लोग उनसे संपर्क करके आप उनका साथ दे सकते है और जरूरी सूचना प्राप्त कर सकते है और अपना भी  सहयोग दे सकते है जिससे जल्द-से-जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके हमें बिना संघर्ष किये नौकरी नहीं मिलने वाली है चाहे कोर्ट हो या सड़क इसलिए आप एकजुट रहे जो भी निर्णय ले सही दिशा में से और एक साथ ले. जिस किसी भी   जिलाअध्यक्ष का नाम छूट गया हो तो उसको ब्लॉग पर पब्लिश कर देआगे आप को जो भी कदम बढ़ाना हो मिलकर एकसाथ चलेसफलता हमें जरूर मिलेगी,,,

धन्यवाद!
आपका छोटा भाई राजेश राव (इलाहाबाद) 

U.P. TET UTTAREEN CHATRA SANGHARSH MORCHA
LIST OF DISTRICT WISE ADYAKSHYA/UPADYAKSHYA

S.L
District’s Name
Name of Leaders
Mob. No.
1.      
Agra
Devesh Drivedi
8533930591
2.      
Aligarh
Praveen Saxena
9837081379
3.      
Allahabad
VIVEKANAND
8081934675
4.      
Ambedkar Nagar
Anil Verma
Surendra Ameed
9838370345
9598873078
5.      
Auriya
Amit Mishra
Ajeet Rajpoot
9045028271
8439128408
6.      
Azamgrah
Azad Yadav
Umesh Verma
9616764406
9455574511
7.      
Badaun
Pawan Singh
Vishram Singh
9808819936
9027330015
8.      
Bagpat
Amit Diexit
9761468244
9.      
Bahraich
Ashwani Shukla
Rajesh Kumar Rao
8765108094
8090150279
10.  
Ballia
Digvijay Pathak
Pyush Chaturvedi
9918506419
7499075872
11.  
Balrampur


12.  
Banda
Annu Dadr
9415556574
13.  
Barabanki
Jitendra Verma
Uma Shanker Yadav
9369206268
9956291236
14.  
Bareilly
Rajesh Pratap Singh
Vikash Kumar
9720963143
9027373924
15.  
Basti
Vivek Pratap Singh
Niten Shukla
9918015656
9453058000
16.  
Bijnor


17.  
Bulandshahr
Haryendra Singh
9837512398
18.  
Chandauli


19.  
Chitrakoot


20.  
Deoria
Chand Prakssh Kushwaha
Gorakh Nath    (Newelly)
8896679695
21.  
Etah
Mayan Tiwari
9219297122
9412861915
22.  
Etawah
Vaibhav Yadav
9410437363
23.  
Faizabad


24.  
Furrukhabad
Rakesh Bajpai
Surendra Rajpoot
8052158215
9450005857
25.  
Fatehpur
Rajendra Chaudhary
Anil Yadav
9236522531
9795990726
26.  
Firozabad
Dharamveer Bharti
9259705968
27.  
Gautambudh Nagar


28.  
Ghaziabad
Shiv Kumar
Nitan Mehata
9368735257
9639885609
29.  
Ghazipur
Sanjay
V.K. Yadav
9839889419
8400924785
30.  
Gonda
Sudhanshu Rai
Mahesh Arya
9582191640
9454178529
31.  
Gorakhpur
Naveen Shrivastava
Ashutosh Mishra
8543046035
8115000914
32.  
Hamirpur


33.  
Hardoi
Abneesh Yadav
Devesh Singh
9721612971
9453898315
34.  
Jalaun
Laxmikant Pathak
Saurabh
9452023375
9125338157
35.  
Jaunpur
Ajeet Yadav
Avanish
8090252162
8564051250
36.  
Jhansi


37.  
Jyotiba Phule Nagar
Ashraf
Sheoraj
9837577682
9917558695
38.  
Kannauj


39.  
Kanpur Dehat
Sachin Yadav
9455878898
40.  
Kanpur Nagar
Praveen Cachan
Ratnesh Pal
9839379099
8543858776
41.  
Kaushambi
Ram Pujan Tiwari
9838289683
42.  
Kushinagar
Akhilesh Kumar Mishra
Mobin Siddiqui
9721650022
9648631691
43.  
Lakhimpur Kheri
Devesh Trivedi
9839940748
44.  
Lalitpur


45.  
Lucknow
Nirbhai Singh
Bhupendra Rai
Ganesh Dixit
7499088470
5415783018
9369222535
46.  
Mahamaya Nagar
Abhishek Kaushik
9837451036
47.  
MHarajganj
Mahendra Kumar Verma
Ram Kumar Patel
8874191926
8858917797
48.  
Mohaba
Deepak Kaushal
Akhilesh Shahu
9451934220
8090173692
49.  
Mainpuri
Jitendra Singh
T.N. Mishra
9410807267
9456608217
50.  
Mathura


51.  
Mau
Kamlesh Yadav
Rajeev Yadav
7309487127
9794821718
52.  
Meerut
Gaurab Yadav
Sunder Ji
9358380100
9759737376
53.  
Mirzapur
Rahul Gupta
Kushal Singh
9307303046
9451573287
54.  
Moradabad


55.  
Muzaffarnagar


56.  
Pilibhit
Sudhanshu Mishra
9058234823
57.  
Pratapgarh
Pavan Kumar Yadav
9454303317
58.  
Rae Bareli
Karendra Mishra
Sishnu Kumar
7309785655
8115724828
59.  
Rampur
Gurpal Singh
Umesh Kumar
9758869752
9897373536
60.  
Saharanpur
Sanjay
Manoj Kumar Gupta
9758839709
9548938754
61.  
Sant Kabir Nagar
Ajay Pandey
Abhishek Ji
8738069495
62.  
Sant Ravidas Nagar


63.  
Shahjahanpur
Satish Singh
Manoj Sharma
9532909434
9044144623
64.  
Shravasti
Ugrashen Verma
Pradeep Verma
9984555954
9452125452
65.  
Siddharth Nagar
Santosh Pandey
Akhilesh Yadav
9335976016
8601621931
66.  
Sitapur
Sarvesh Josh
Anup Sharma
9889174114
9415860930
67.  
Sonbhadra
Santosh Verma
8858598585
68.  
Sultanpur
Rakesh Kumar Agrahari S.K. Pathak
9005066060
9415023170
69.  
Unnao
Atul Tiwari
Amit Tripathi
9451360651
9936006023
70.  
Varanasi
Manoj K. Singh “Mayank”

71.  
Pravudh Nagar
Devendra Singh (Live DLH)
Aftab
Akhilesh Chaudhary
09560705898
9758025827
9927737442
72.  
Panchsheel Nagar
Kushvee Singh
Vishesh Sharma
9457287549
9634502507
73.  



74.  



75.  





******************
---------- Forwarded message ----------
From: geetu singh <uptetindia2011@gmail.com>
Date: 2012/5/26
Subject: Re: meeting
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


jantar mantar meeting postponed
sabi lko jane ki tayari kare on 29 may.
******************

From: Rahul Kumar Singh <preacher.rahulkush@gmail.com>
Date: 2012/5/25
Subject: meeting of tetians held in kushinagar
To: muskan24by7@gmail.com
Press release,Kushinagar,A meeting was held in Kushinagar at BRC campus in front of Kotwali Padrauna related to the court hearing of TET case in Hon.High Court Allahabad. It was told by the dist.president Akhilesh Mishra that our judge Mr.Arun Tondon was in the double bench today and thus keeping our case in safe zone he decided the next date on 31st May.Addressing the meeting the General Secretary Rahul Kumar Singh told that the delay in this case is now over control of the tetians.He said that the candidates are being harrashed by the government and it is not a good sign for future. The nation builders of future should not be treated so.He requsted the hon. high court and the U P Govt. to decide in the favour of tetians as soon as possible. He said that it is shamefull for a democratic society to harassh the teachers of future like this.It was decided that a demonstration will be held in Lucknow on 28th against the behaviour of the government untill the government cleans its ears.The meeting was also addressed by the vice president Saif Lari and co-ordinator Mr. Prem Nath Mishra. Hundreds of tetians were present in the meeting. They all were agreed for a all U.P. hullabollo in Lucknow on the 28th.
***********************

ब्लॉग एडिटर का सन्देश - यूपी टीईटी अभ्यर्थीयों के नाम 
***********************************************
जैसा की बहुत से यूपी टीईटी अभ्यर्थी , ब्लॉग के माध्यम से सन्देश दे रहे हैं , मेरा भी एक सन्देश है कि आप  सभी लोगो को अपनी बात को  शांति पूर्वक  / अहिंसात्मक तरीके से रखनी चाहिए |
और अगर आप को लगता है कि आपके साथ कुछ गलत  हो रहा है तो आप किसी दूसरे के साथ गलत करें या कोई ऐसा आन्दोलन जिससे किसी दूसरे को क्षति पहुंचे , यह आपको व एक शिक्षक की गरिमा  शोभा नहीं देता |

आप अपनी बात लोगो की भलाई करके रखें तो समाज में सही सन्देश जायेगा |
अभी हाल ही में  हरयाणा में पात्र अभ्यर्थीयों ने अपनी बात अनशन करके रखी और गांधी गिरी का उपयोग किया |

यह आप शिक्षकों की समाज के प्रति एक नैतिक जिम्मेदारी है कि अपनी बात को नैतिकता  के दायरे में बेहतर रूप से महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उठाते हुए रखें |

धन्यवाद 
~ ब्लॉग एडिटर