UPTET Badyun : टीईटी का क्रमिक धरना छठे दिन भी जारी
बदायूं। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा का क्रमिक धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर 29 मई को लखनऊ को होने वाली विधानसभा घेराव के बारे में रणनीति तैयार की गई।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पूरे जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 29 मई को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। जिला संगठन मंत्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी अपने पक्ष में ही निर्णय लेकर लौटेंगे। इस मौके पर छविनाथ शर्मा, मनोज सक्सेना, राहुल राठौर, संजीव कुमार सिंह, विनोद मौर्य, सौरभ सक्सेना, संदीप, पवन, ममता, रुचि, वर्षा सहित कई लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala (27.5.12)
अब तो बहुत हो चुका अब आर या पार की लङाई है। TET उत्तीर्ण छात्र दोस्तो अब अपनी ताकत दिखा दो 29 मई को, इसबार हम अपना हक लेकर रहेगे ।
ReplyDeleteअखिलेश सरकार अराजकतावाद की ओर बढ रही है,इस पर धरने या अनशन से कोई प्रभाव नहीँ पड़ने वाला.दोस्तोँ जब अधिकार नहीँ मिलता तो छीनना पड़ता है,और अब वक्त आ गया है अधिकार छीनने का.सरकार रिश्वत लेने के अन्य रास्ते खोल रही है TGT,PGT के माध्यम से.
ReplyDelete