Friday, June 28, 2013

DOWNLOAD UPTET 2013 Primary Level - 1 ANSWER KEY - Mathematics and Environmental Studies |EXPECTED CUTOFF MARKS 2013

DOWNLOAD UPTET 2013 Primary Level - 1 ANSWER KEY - Mathematics and Environmental Studies |EXPECTED CUTOFF MARKS 2013


UPTET Answer Key 2013

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




Part - IV   Answer Key Mathematics
Part - V   Answer Key  Environmental Education


Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2XWuzYtGW





Part-I  Child Development and Cognition



Part-II Answer Key  Language-1 Hindi
Part - III Answer Key  Language-2 English


Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2XWujP0Oq





Part - III Answer Key  Language-2 Urdu
Part - III  Answer Key  Language-2 Sanskrit


Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2XWuwjO5h




UPTET Answer Key 2013, UPTET 2013 Answer Key, UPTET 2013 Paper 1 Answer Key, UPTET Paper 2 Answer Key , UPTET Set A Set B Set C Set D Answer Key , UPTET 2013 Paper Solution, UPTET 2013 Question Papers, UPTET 2013 Solved Question Papers , UPTET 2013 Answer Key, Uttar Pradesh TET 2013 Answer Key/Paper Solutions, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Answer Key 2013, UPTET question answers 2013, UPTET answer sheet 2013, UP TET answer key 2013, UPTET exam answer key 2013, UPTET key 2013, UPTET answers, UPTET result 2013, UPTET 2013 result date

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/2013/06/uptet-2013-answer-key-solved-paper.html#ixzz2XWtK6I9e




UPTET 2013 Answer Key / Solved Paper http://upbasiceduboard.gov.in EXPECTED CUTOFF MARKS 2013





UPTET-2013 ANSWER SHEET
प्राथमिक स्तर हेतु
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु
प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा)
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा)



प्राथमिक स्तर हेतु
Series-0 Series-P Series-Q Series-R Series-S Ans. Key
PRI-2013
Sequence Chart With Answer Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  Language-1 Hindi
Part - III  Language-2 English
Part - III  Language-2 Urdu
Part - III  Language-2 Sanskrit
Part - IV   Mathematics
Part - V   Environmental Education

उच्च प्राथमिक स्तर हेतु
Upper Primary -
UPRI-2013
Sequence Chart With Answer Key


Series-0 Series-W Series-X Series-Y Series-Z Ans. Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  Language-1 Hindi
Part - III  Language-2 English
Part - III  Language-2 Urdu
Part - III  Language-2 Sanskrit
Part - IV (A)   Mathematics & Science
Part - IV (B)   Social Studies & Other Subjects



प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा) / Primary Level Language Paper
PRI-L-2013
Series-0 Series-A Series-B Series-C Series-D Ans. Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  English Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  English Grammar
Part - II  Sanskrit Parigyan (Gadya & Padya)
Part - III  Sanskrit Grammar
Part-II  Urdu Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  Urdu Grammar
http://upbasiceduboard.gov.in/PRI_LANGUAGE.pdf


उच्च प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा) / Upper Primary Level Language Paper -

UPRI-L-2013
Sequence Chart With Answer Key

Series-0 Series-E Series-F Series-G Series-H Ans. Key
Part-I  Child Development and Cognition
Part-II  English Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  English Grammar
Part - II  Sanskrit Parigyan (Gadya & Padya)
Part - III  Sanskrit Grammar
Part-II  Urdu Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III  Urdu Grammar
http://upbasiceduboard.gov.in/UPRI_LANGUAGE.pdf


Expected result is around 10% i.e 10% or below 10% canidates can qualifify this exam as exam was tough. And comparative to CTET standard.

News -


टीईटी:अभ्यर्थी का रिश्तेदार दे रहा था परीक्षा

 एटा: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर प्रशासन की सतर्कता काम आई। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को शुक्रवार को दबोच लिया गया। उसे नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उधर, अभ्यर्थी के खिलाफ भी एआइआर दर्ज कराई गई है। बीएसए शौकीन सिंह यादव के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का गुरुवार सुबह मैसेज आया। इसमें जेएलएन कॉलेज में टीईटी में अभ्यर्थी के स्थान पर उसके एक रिश्तेदार द्वंारा परीक्षा देने की जानकारी नाम और रोल नंबर के साथ दी गई थी। बीएसए ने जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.उदयवीर सिंह यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि कमरा नंबर एक में अभ्यर्थी देवेंद्र प्रताप सिंह के स्थान पर उसका रिश्तेदार अशोक कुमार निवासी नगला राम बक्श एत्मादपुर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, जेएलएन डिग्री कॉलेज, श्री अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, वाष्र्णेय इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, असीसी कॉन्वेंट विद्यालय, ट्यूलिप स्कूल, बीपीएस विद्यालय में टीईटी की पहली पाली की परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई।

परीक्षा दी, लेकिन दिल में टीस

एटा: परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापकों और शिक्षा मित्रों ने टीईटी परीक्षा तो दी, लेकिन उनके दिल में अभी भी तैयारी न होने की टीस है। उनका कहना है कि बीएलओ, आर्थिक गणना, हाउस होल्ड सर्वे आदि कामों में उलझे रहे। इसके कारण तैयारी नहीं हो सकी

********

दूसरे दिन भी टीईटी परीक्षा में दिखी सख्ती

जागरण संवाददाता, (कुशीनगर ): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूरी तरह से सख्ती दिखी। परीक्षा में पांच केंद्रो पर कुल चार हजार परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 192 ने परीक्षा छोड़ दी।

गुरुवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद दूसरे दिन भी प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या मनमानी की शिकायत परत्वरित कार्रवाई के लिए हिदायत दी गयी थी तो पुलिस के जवान अधिक संख्या में केंद्रो के बाहर जमे रहे। कक्ष निरीक्षक के अलावा किसी भी बाहरी के अंदर जाने पर पाबंदी थी। तैनात आब्जर्वरों ने मौके पर पहुंच केंद्र का जायजा लिया। जूनियर स्कूलों में तैनाती की अर्हता के लिए हुई इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में नगर के राजकीय कन्या इंटर कालेज, हनुमान इंटर कालेज, मिशन परसौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किसान इंटर कालेज साखोपार व बुद्ध इंटर कालेज के पांच केद्रों पर चार हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 192 ने परीक्षा छोड़ दी


********
225 ने टीईटी से कर लिया किनारा

हरदोई, संवाददाता : शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ परीक्षा को संपन्न कराया गया। डीएम एके द्विवेदी सहित मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लेकर नजर रखी। परीक्षा में 123 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दोनों दिन में 225 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुक्रवार को नगर के 11 कालेजों को केंद्र बनाया गया था। दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। डीएम ने राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानाचार्य सियाराम निर्मल से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली। वहां पर मजिस्ट्रेट के रूप में उपायुक्त मनरेगा अजीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट शिव रतन लाल वर्मा ने भी जीआईसी सहित अन्य केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

परीक्षा के नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न करा ली गई है। कहीं पर भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई। उत्तर प्रपत्र को सुरक्षित कोषागार में रखवाया गया है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के साथ इलाहाबाद भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 153 अभ्यर्थियों के गैरहाजिर रहने की जानकारी मिली है। दोनों दिन परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल 225 हो गई है
***************

टीईटी में मुन्ना भाई बने गुरूजी

- गोंडा में एक नाम से परीक्षा दे रहे दो लोग जेल भेजे गए

----------------------

लखनऊ : मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बाद राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भी मुन्ना भाई सक्रिय हो गए हैं। कल टीईटी के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दे रहे 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। गोंडा में दो अभ्यर्थी एक ही नाम पर परीक्षा देते पकड़े गए। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पहले दिन परीक्षा में उपस्थिति 95 प्रतिशत रही।

गोंडा में परिषदीय स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को अपने मौसेरे भाई के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक विमल कुमार का प्रवेश पत्र देख कर चौंक गए। विमल के नाम पर प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा, कर्नलगंज के प्रधानाध्यापक गणेश प्रताप सिंह थे। जांच में पाया गया कि प्रवेश पत्र में नाम तो विमल अंकित था, लेकिन फोटो गणेश प्रताप सिंह की लगी थी। गणेश अपने मौसेरे भाई विमल की परीक्षा दे रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गणेश प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गणेश प्रताप सिंह को निलंबित भी कर दिया गया।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को प्रथम पाली 174 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कहीं से भी अव्यवस्था के समाचार नहीं हैं। दूसरी पाली के 77 केंद्रों पर भी शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। बलिया में 11 अभ्यर्थी दोनों कार्बन कापी लेकर चले गए जबकि एक कार्बन कापी उन्हें जमा करनी थी। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा आजमगढ़ में दो, कानपुर में एक, कासगंज में एक और सिद्धार्थनगर में एक के खिलाफ इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। सचिव के अनुसार यह माना जा रहा है कि परीक्षार्थी भूलवश दोनों कापियां लेकर चले गए। उनके घर संपर्क किया जा रहा है।

रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर ने बताया कि आज 867 केंद्रों पर अपर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी जिसमें पांच लाख 47 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा होगी जिसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे
***********************

टीईटी : सामान्य परीक्षा के कठिन प्रश्नों ने उलझाया

निज प्रतिनिधि, कासगंज: शुक्रवार को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) जिले के सात केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली की सामान्य परीक्षा के कठिन पेपर ने परीक्षार्थियों का पसीना छुड़ा दिया।

शुक्रवार को यह परीक्षा श्रीमती शारदा देवी जौहरी कन्या डिग्री कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, श्री गणेश इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। प्रथम पाली में सामान्य परीक्षा के लिए 3302 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य परीक्षा का पेपर काफी कठिन रहा। परीक्षार्थी इसमें उलझे रहे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 571 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 29 अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था की कमान अपर जिलाधिकारी बाल मयंक मिश्र ने संभाली।


अफसरों ने संभाली थी व्यवस्था की कमान

कासगंज: शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने कासगंज के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य, सहावर के एसडीएम हरीशंकर शर्मा, एसडीएम पटियाली के साथ-साथ सीओ एके सिंह, सरजीत सिंह, सीओ पटियाली को व्यवस्था में लगाया था। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर शिक्षा विभाग व प्रशासन का एक-एक प्रतिनिधि तैनात किया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा एवं बीएसए दीवान सिंह के नेतृत्व में दो उड़न दस्ते लगे थे।


स्काउट गाइड ने किया सहयोग

कासगंज: दूरदराज से आए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए स्काउट गाइड ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाया। टीईटी परीक्षार्थियों को न केवल जानकारी दी बल्कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया



News Sabhaar : Jagran (28.6.13) / Popular news paper of north India




UPTET 2013 टीईटी : नाम वल्दियत ही नहीं, जन्म तिथि भी एक जीजीआइसी में दो पकड़े, एक को परीक्षा से रोका


UPTET 2013 टीईटी : नाम वल्दियत ही नहीं, जन्म तिथि भी एक
जीजीआइसी में दो पकड़े, एक को परीक्षा से रोका
 

आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) गुरुवार को जीआईसी में एक ऐसा मामला सामने आया कि केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक हैरत में पड़ गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। दरअसल यहां पहली पाली की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों और उनके पिता के नाम ही समान नहीं थे बल्कि जन्मतिथि भी समान थी। जांच में पाया गया कि एक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं है। उसको परीक्षा से रोक दिया गया। वहीं पहली पाली में छह और दूसरी में महज एक सेंटर पर परीक्षा हुई। दोनों पाली के कुल 3,648 परीक्षार्थियों में से 299 अनुपस्थित रहे।
पहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा में छह केंद्रों में 3,528 परीक्षार्थियों को बैठना था, 3,246 परीक्षार्थी बैठे। एमडी जैन इंटर कॉलेज से 28, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज से 51, साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज से 42, केदारनाथ सेक्सरिया इंटर कॉलेज से 32, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से 37 और जीआईसी से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में केवल राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई। 120 में से 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जीआईसी में यशपाल के नाम के दो परीक्षार्थियों का मामला पकड़ में आया। इनके पिता नाम (श्रीनिवास) भी एक ही था। यही नहीं दोनों की जन्मतिथि भी सन् 1990 की थी। एक यशपाल के नाम के पीछे ‘शर्मा’ सर नेम लगा था।
पूछताछ पर पता चला कि एक यशपाल ने आवेदन ही गलत किया था। उसने बीएड किया हुआ है, गलती से आवेदन भरते समय बीटीसी के कॉलम में टिक हो गया था। हालांकि दोनों के नाम व पिता के नाम एक ही थे।
जीआईसी प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों की जन्मतिथि में अंतर था, लेकिन बोर्ड स्तर से दोनों जन्मतिथि एक हो गई।
गलत आवेदन वाले यशपाल ने लिखित में दिया कि उसका गलती से प्राइमरी स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन हो गया था। बोर्ड को उसकी परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति भेज दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव व बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
मायावती′ रही अनुपस्थित
जीआईसी में रोल नंबर 900095 के परीक्षार्थी का नाम मायावती अंकित था। जबकि पिता का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर दिया गया था। परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इससे अंदाजा लगाया गया कि किसी ने शरारत के लिए इस नाम से आवेदन किया था।
आज होगी 37 सेंटरों पर परीक्षा
शुक्रवार को शहर में अधिक भीड़ रहेगी। सुबह की पाली में कुल 37 परीक्षा केंद्रों पर और शाम की पाली में तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी


News Sabhaar : अमर उजाला (28.6.13)

UPTET 2013 : 1956 अभ्यर्थियों ने दी ‌िशक्ष्‍ाक पात्रता परीक्षा


दो पालियों में हुई परीक्षा, गणित ने बढ़ाई मुश्किल



फीरोजाबाद। नगर में दो परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा संपन्न हुई। 1956 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में गणित ने पसीने छुड़ा दिए। वहीं परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का नंबर बदलने की शिकायत मिली।
एमजी कालेज में प्रथम पाली में 1200 छात्रों में से 55 अनुपस्थित रहे। शाम की दूसरी पाली में भाषा विषय में 99 में से 7 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। वहीं पाली कालेज में सुबह की पाली में 758 में से 39 अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर सुबह करीब आठ बजे प्रश्नपत्र पहुंचाया गया।
एसडीएम ने केंद्र का जायजा लिया।
तलाशी के बाद बैग, मोबाइल बाहर रखवा दिए गए। वहीं दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कई छात्र प्रवेश पत्र की फोटो कापी नहीं लाए थे। इसके कारण उनके मूल प्रवेश पत्र ही केंद्रों पर जमा कर लिए थे।
पहली बार हल किए थे कुछ प्रश्न
छात्र शिवाजी सिंह ने बताया कि हिंदी में तो उसके सभी प्रश्न ठीक हुए लेकिन गणित ने होश उड़ा दिए। गणित के प्रश्न कठिन थे। कुछ प्रश्नों को उसने पहली बार हल करने की कोशिश की।
छात्रा शोभा सिंह ने बताया कि हिंदी के 150 नंबर का चैप्टर पूरा सही है। वह पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठी हैं। वहीं गणित को लेकर बोलीं अगर सवाल कठिन नहीं होंगे तो सभी पास हो जाएंगे
कालेज में शीट भरवाने का आरोप

फीरोजाबाद। पाली इंटर कालेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए एक छात्र ने कुछ बाहरी लोगों द्वारा शीट भरने का आरोप लगाया है। पाली इंटर कालेज में टीईटी की प्रथम पाली में छात्र आशीष पालीवाल ने परीक्षा दी थी। आरोप है कि 12.30 बजे वह कापी जमा करने के बाद नीचे उतर रहा था उस वक्त हाल में कुछ लड़के आंसर शीट भरवा रहे थे। उसने प्रधानाचार्य से नकल की शिकायत की तो उसे बाहर कर दिया। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि छात्र का आरोप गलत है। कालेज के प्रधानाचार्य विनोद यादव का कहना है कि दो छात्रों ने उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर के स्थान पर कुछ और अंक भर दिए थे। शिक्षक ने छात्रों को बुला कर सफेदा लगा कर रोल नंबर ठीक किया था। छात्र झूठ बोल रहा है।
•एसडीएम ने किया केंद्र का निरीक्षण
छात्रा पायल सिंह का कहना है कि वह कला वर्ग की छात्रा है। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी तो ठीक थी। लेकिन गणित वाला पार्ट काफी मुश्किल था


News Sabhaar : अमर उजाला (28.6.13)


UPTET 2011 : मंत्री को दिया मांगों का पत्रक

UPTET 2011 : मंत्री को दिया मांगों का पत्रक

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




मंत्री को दिया मांगों का पत्रक
देवरिया। उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा को पत्रक दिया। पत्रक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्व विज्ञप्ति के अनुसार संपन्न कराने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल, राकेश मणि, गौरीशंकर पाठक, पदमाकर, दुर्गेश मिश्र और रूपेश मौजूद रहे।




UPTET 2013 : टीईटी ः लंबे सवालों ने उलझाया


UPTET 2013 : टीईटी ः लंबे सवालों ने उलझाया

•राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में हंगामा
•छिटपुट शिकायतों के बीच टीईटी का आगाज
•92.62 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल
•28 केंद्रों पर आज भी होगा टेस्ट



लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) का पेपर अभ्यर्थियों को बहुत रास नहीं आया। उलझाऊ सवालों ने उन्हें काफी परेशान किया। दूसरी आेर टीईटी के आयोजनों में बरती गई लापरवाही के चलते कई अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को परीक्षा नहीं दे सके।
नाराज अभ्यर्थियों ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। राजधानी की नुसरत जहां ने भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। नुसरत की मानें तो उसके प्रवेश-पत्र में सूचनाएं सही थीं लेकिन फोटो किसी और की लगा दी गई। ये शिकायत लेकर वह केंद्र व्यवस्थापक से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक गईं लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। इसके चलते वे परीक्षा नहीं दे सकीं।
दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए थे जहां 2900 में से 2686 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजकों का दावा है कि किसी भी सेंटर पर कहीं किसी अनियमितता की कोई शिकायत नहीं रही। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी।

गलत फाॅर्म भरने वालों को भी टीईटी में बैठने की अनुमति

हाईकोर्ट ने टीईटी में शामिल होने के लिए गलत आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है। कोर्ट ने ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने मानवीय भूल के कारण आवेदन पत्र गलत कर दिए थे। प्रदेश सरकार को इस मामले में चार सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर ने सविता मिश्रा और तीन अन्य तथा चंद्र प्रभा वर्मा और अन्य की याचिकाओं पर दिया है। याचीगण का कहना था कि वह परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह हैं लेकिन फॉर्म भरते समय कुछ मानवीय त्रुटियों के कारण उनके फॉर्म निरस्त कर दिए गए। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी मगर परिणाम याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा। याचियों की ओर से अधिवक्ता अमिताभ पटेल ने बहस की।


News Sabhaar : अमर उजाला (28.6.13)



UPTET 2013 : टीईटी देते धरा गया हेडमास्टर


UPTET 2013 : टीईटी देते धरा गया हेडमास्टर
गोंडा में भाई को पास कराने के लिए दे रहा था परीक्षा


गोंडा। मौसरे भाई को पास कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा का प्रधानाध्यापक गुरुवार सुबह फर्जी नाम से अध्यापक पात्रता परीक्षा देते पकड़ा गया। सूचना पर डीआईओएस समेत अन्य अफसर शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे। दरअसल, मौसरे भाई के नाम व पते के आधार पर ही प्रधानाध्यापक ने अपनी फोटो लगाकर ऑनलाइन आवेदन किया था। प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, बीएसए ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।
शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सुबह 10 बजे शुरू हुई। तहसीलदार न्यायिक सदर व खंड शिक्षा अधिकारी छपिया धर्मेंद्र प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। यहां कक्ष संख्या 14 में बीएसए श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में गठित सचल दल यहां पहुंचा। धर्मेंद्र प्रसाद के अनुसार सचल दल ने जांच की तो पता चला कि जो परीक्षा दे रहा है, वह प्राइमरी विद्यालय का प्रधानाध्यापक है। बीएसए के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के बहुवन मदार मांझा निवासी एवं करनलैगंज के प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा का प्रधानाध्यापक गणेश प्रताप सिंह दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहा था। गणेश प्रताप सिंह ने अपने मौसरे भाई के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें उसने पूरा पता भाई का दर्शाकर अपनी फोटो लगाई थी। वहीं, मौसेरा भाई भी उसी कमरे में परीक्षा देता मिला। जांच में पता चला है कि इसके पीछे उद्देश्य था कि पास-पास बैठकर दोनों उत्तर पुस्तिका बदल लेंगे और भाई गणेश प्रताप की उत्तर पुस्तिका जमा कर देगा।

टॉर्च के सहारे दी परीक्षा
सुल्तानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पहले दिन गुरुवार को दोनाें परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्थाएं हावी रहीं। प्रथम पाली में जीआईसी के कई परीक्षा केंद्रों में अंधेरा छाया रहा। छात्र टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देने को विवश हुए। वहीं बारिश के दौरान जर्जर छतों से टपकी बूंदों ने परेशानी और बढ़ा दी। छात्रों के विरोध के बाद बल्ब की संख्या बढ़ाई गई। दोनों परीक्षा केंद्र पर 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अंबेडकरनगर में डीएम ने पकड़े 16 नकलची
अंबेडकरनगर। भारी अव्यवस्थाओं के बीच गुरुवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन टीईटी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में तीन परीक्षा केंद्रों पर 1398 व द्वितीय पाली में एक परीक्षा केंद्र कुल 302 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों पर परीक्षार्थियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। डीएम पंकज यादव ने प्रथम पाली में जीआईसी अकबरपुर परीक्षा केंद्र पर अचानक छापा मारा। निरीक्षण के 16 नकलची पकड़े गए। इन कक्षों के चार कक्ष निरीक्षकों को तत्काल वहां से हटा दिया गया। इसके अलावा दूसरी पाली में प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़े दो परीक्षार्थियों की कॉपियां लेकर उन्हें बाहर कर दिया गया


News Sabhaar : अमर उजाला (28.6.13)

UPTET 2013 : टीईटी में गणित ने भावी शिक्षकों को रुलाया


UPTET 2013 : टीईटी में गणित ने भावी शिक्षकों को रुलाया


शिक्षक पात्रता परीक्षा में गुरुवार को कस्बे के डीएन इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा में छह परीक्षा नदारद हो गए। प्रश्नपत्र में गणित भाग को देखकर परीक्षार्थियों को पसीना छूट गया। अधिकांश परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को आउट ऑफ कोर्स करार देकर परीक्षा को रद करने की मांग उठाई है। डीएन कालेज परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को प्रथम पाली में हो रही प्राथमिक स्तर में 50 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी पर केन्द्र पर छह परीक्षार्थी परीक्षा से नदारद रहे। उधर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षार्थियों की गेट पर ही तलाशी के बाद भीतर जाने दिया गया। जिसको लेकर कई बार शिक्षकों से परीक्षार्थियों की कहासुनी भी हुई। निर्धारित समय पर शुरु हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र बंटने के बाद परीक्षार्थियों ने जैसे ही प्रश्नपत्र का गणित भाग खोला उनके पसीने छूट गए। छात्रों का कहना था कि गणित के प्रश्नों का स्तर बहुत ही उच्च कोटि का था। उनके मुताबिक प्रश्नपत्र के अधिकांश प्रश्न कोर्स के बाहर से पूछे गए थे। परीक्षा देकर वापस लौटे बलराम, मधुर मयंक, सरल कुमार, संगीता का कहना था कि आउट ऑफ कोर्स के चलते इसका मूल्यांकन सामान्य से हटकर होना चाहिए। इससे पहले उपजिलाधिकारी के प्रयासों के चलते नकलची गर्दन तक नही हिला सके। परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी महेश चन्द्र शर्मा, तहसीलदार राकेश सोनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी एनएन द्वविेदी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इनसेटमोबाइल बने बवाल-ए-जान, नोकझोंकगेट पर तलाशी के दौरान मोबाइल को भीतर न ले जाने के निर्देश शिक्षकों पर भारी पड़े। मोबाइल न ले जाने देने को लेकर परीक्षार्थियों व तलाशी ले रहे शिक्षकों के बीच कई बार नोकझोंक और खीचातानी तक हुई। परीक्षार्थियों का कहना था कि मोबाइल को विद्यालय प्रशासन अपनी अभिरक्षा में जमा कराए और परीक्षा के बाद में वापस करे। इसके लिए विद्यालय प्रशासन तैयार नही था। जिसको लेकर भारी अव्यवस्था रही

News Sabhhar : Hindustan (27-06-13)
***********************************
UPTET 2013 Math Solved Question Paper / Answer Key


Answer for maths:---(please note that the answers might differ but most probably all the answer given here are right but check yourself also)

Q - Complement Angle = 45
Two Angles are Complementary if they add up to 90 degrees (a Right Angle)
Q - 3+root7/3-4root7 c+d ------== -52/103
Q - (root7 + root6)(root7 - root6)+ 200-------==201
Q - root 2, (4)^1/3, (5)^1/4, (3)^1/6-----------==(3)^1/6
Q - 5132416?--------?=8
Q - ratio 6:11, LCM- 462 HCF??------HCF= 7
Q - Age of two brothers one is 23 and the other is == 18 yrs
Q - circle circumference from 4pi to 8pi and the area== 4 times
Q - first n natural numbers mean 15, then n== 29
Q - kajol reading remaining part of book == 4/15
Q - number - 1/2 and multiply by 1/2 result comes out 1/8 === 3/4
Q - 2 digit number total 9 add 27 we get reverse digit === 36
Q - 2 natural number total 48 the ratio will not equal to=== 2:5
Q - n odd whole number results even whole number=== 3n^2 + 5
Q - 1+2+3....+10 - 50 ==== 5
Q - x,x+3, x+5, x+7, x+10 mean 9 last 3 mean ==== 11.1/3
Q - quadrilateral diagonals bisect at 90 is a === Rhombus
Q - Cartesian plane (-2,-3) is in=== third
Q - a man travelling answer is == 180 Km
Q - x+1/x = 5 then x^2 + 1/x^2 ====== 23
Q - (x+y)^3 - (x^3 + y^3) factor === 3xy
Q - 2^x+5 = 2^x+3 +12......x===== -1
Q - x^2-2ax+a^2 is divided by x+a remainder 4. then a=== +-1
Q - radhika 2,50,000 answer ===== 20.8%
Q - root(248+root(52(root144))) ==== 16
Q - Direction revolving results in answer-------=== North-East
Q - number 16% +21 = number, number ==== 25
Q - Average age at the time of birth=== 12 yrs 6 month
Q - number of diagonals with n sided ---==== n-3
Q - Marked price 500, 5% and profit 25%....cost===== 380