Friday, August 30, 2013

Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों ने किया सचिव परीक्षा नियामक का घेराव


Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों ने किया सचिव परीक्षा नियामक का घेराव

इलाहाबाद। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को विभिन्न जिलों से आए शिक्षा मित्राें ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया। इनकी मांग है कि पहले और दूसरे बैच के परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने से प्रशिक्षण में विलंब हो रहा है।

प्रांतीय सचिव रीना सिंह ने बताया कि संघ की मांग है कि प्रथम बैच की परीक्षा अक्टूबर में कराई जाए, जिससे शासनादेश के क्रम में जनवरी 2014 तक समायोजन हो सके। शिक्षामित्रों के अंकपत्र, आंतरिक मूल्यांकन और नाम में होने वाली गलतियों को दूर किया जाए। बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पहले बैच के तीसरे सेमेस्टर और द्वितीय बैच के पहले सेमेस्टर के परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय बैच की परीक्षाएं भी जल्द ही कराई जाएंगी।

टीईटी थोपा तो होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षामित्रों पर टीईटी थोपा गया तो आंदोलन किया जाएगा। जनार्दन पांडेय ने कहा कि शिक्षामंत्री ने टीईटी से मुक्त रखने की घोषणा सार्वजनिक रूप से की है तो अब इसकी बाध्यता क्यों की जा रही है


News Sabhaar : Amar Ujala (30.8.13)

परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की बैठक


परिषदीय स्कूलों में 40 वर्ष वालों को भी बनाएं शिक्षक
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की बैठक

दोहरा मापदंड का लगाया आरोप







See news
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। टीईटी पास अभ्यर्थियों की गुरुवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में बैठक हुई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उर्दू शिक्षकों की भर्ती की आयु 50 वर्ष और मोअल्लिम वालों की आयु सीमा 62 वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग पहले इन्हीं स्कूलों में 40 वर्ष तक की आयु वालों को शिक्षक बनाता रहा है। वर्ष 2011 में यह नियम बदल दिए गए। तत्कालीन बसपा सरकार में 72825 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
सत्ता बदलने के बाद इन्हीं पदों के लिए फिर से आवेदन मांगे गए, लेकिन पुराने आवेदकों पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में करीब 20 हजार टीईटी पास पुराने आवेदनकर्ता 35 वर्ष से अधिक आयु होने के चलते परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। टीईटी उत्तीर्ण उच्च प्राथमिक छात्र संघ के अध्यक्ष ने मांग की है कि राज्य सरकार को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए और सभी को एक समान मौका दिया जाना चाहिए।


News Sabhaar : अमर उजाला  (30.8.13)
***********************
Maximum candidates are in age bracket of 21-40 years, Reserved category candidates are covered in 35-40 years due to age relaxation.
While General candidates have age limit of 35 years.

Some people are giving logic that till 35 years age candidates  counted in GEN and reserved cat candidates obtain some seats in this bracket. And reserved category candidates above 35 years of age obtain their category seats in this bracket.

As vacancies are not filled from a long time, Many candidates become overage.
Age limit for General Candidates in Junior School Teacher Advertisement is 35 years.

Thursday, August 29, 2013

UPTET : हाई कोर्ट में 72000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक मामले में 5 सितम्बर से प्रतिदिन होगी सुनवाई



UPTET : हाई कोर्ट में 72000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक मामले में 5 सितम्बर से प्रतिदिन होगी सुनवाई

As per source - 


दो साल से लटकी 72000 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती मामले में गुरूवार को सभी पक्षों के वकीलों के एक साथ मौजूद न होने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गयी है| आगामी 5 सितम्बर 2013 से प्रतिदिन इस मामले में सुनवाई होने के आसार है


UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती


UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती 

आज कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी भर्ती बड़ी चर्चाओं में है , हर कोई अपने हिसाब से सोच रहा है । 

हर कोई अपने अपने हिसाब से भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता को बता रहा है , आइये देखते हैं क्या क्या परेशानी लोग जाता रहे हैं -
1. कोई इस भर्ती में 35 वर्ष की उम्र सीमा को सही नहीं बता रहा है, कारण में कहना है कि बहुत से विभागों में उम्र सीमा 40 है , तो कोई उसके प्रतिरोध में केंद्रीय विद्यालय संघटन द्वारा टीजीटी शिक्षकों की 35 वर्ष उम्र सीमा बता रहा है 
कुछ लोगो के कहना है कि इस उम्र सीमा से आरक्षित वर्ग को फायदा पहुँचाने की कोशिश है और इसके लिए 
अनारक्षित वर्ग के उम्र दराज लोग उम्र सीमा बढाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट  खटाएंगे 

2. कुछ लोगो का तर्क है कि प्रोफेशनल कोर्स ( बी सी ए , बी . टेक ) व  अन्य स्नातक (बी .कोम गणित विषय पढने वाले ) इस जूनियर गणित - विज्ञानं के लिए पात्र हैं तो कुछ अभ्यर्थी (बी .एस सी आदि जिन्होंने विज्ञानं / गणित को मुख्य विषय के रूप में पड़ा है ) का मानना है कि एसा नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संघठन  ने विज्ञानं / गणित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती में जो क्वालिफिकेशन मांगी है उसको देखा जाये स्नातक में मुख्य विषय में गणित /साइंस होना चाहिए । 

शासनादेश में स्थिति थोड़ी सी अस्पष्ट दिखाई दे रही है उसमे 
स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
सामान्यत बी .एस सी में तो अभ्यर्थी तीनो साल विज्ञानं / गणित को पड़ते हैं , लेकिन बी .टेक व बी सी ए में ऐसा नहीं है और उनको अपना मुख्य विषय को अंतिम वर्ष में पढ़ना  पड़ता है , जैसा कि - बी सी ए वाले कंप्यूटर विषय पढते  हैं और बी .टेक कंप्यूटर  इंजीनियरिंग वाले कंप्यूटर विषय   को , बी .टेक मैकेनिकल   इंजीनियरिंग वाले मैकेनिकल  विषय को अंतिम वर्ष में मुख्य रूप से पढते  हैं 
बी . कोम में भी सांख्यिकी , गणित पढाई जाती है 

कुछ एक लोगो का कहना हैकि यू पी टी ई टी में  82 मार्क्स पर फेल है जबकि सीटीईटी 82  मार्क्स पर पास है 

एक बात ये भी है कि जिन लोगो ने  टेट परीक्षा को आरक्षित श्रेणी का लाभ लेकर उत्तरं की है वे लोग 
जूनियर शिक्षकों की श्रेणी में जनरल की सीट्स में आयेंगे कि नहीं । 
पूरे आसार इस बात के  हैं कि वे टेट आरक्षित वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यर्थी जूनियर शिक्षकों की आरक्षित 
श्रेणी में ही रहेंगे । 
जैसा कि अभी इलाहबाद हाई कोर्ट में मामला विवाद में आया था और उसके बाद निपटारा हुआ 

इस समय अफवाहों का बाजार काफी गर्म है , जिसका नहीं हो रहा या शैक्षिक अर्हता  पूरी नहीं कर पा  रहा , वह 
तमाम तरह से सोशल  मीडिया  में बहकी बहकी बातें कर रहा है । 

कुछ लोगो का कहना है'कि सरकार लेप टॉप / बेरोजगारी भत्ते के लिए धन जुटा  रही है और यह भर्ती 
भी कुछ समय बाद लटक जायेगी । 

कुछ का कहना है कि फीस प्रत्येक जिले की  जगह पूरे यू पी की
भर्ती के लिए एक फीस रखनी चाहिए , आखिर बेरोजगार लोग इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे । 
सीट सुरक्षित करने के लिए एक बेरोजगार को 10-20  जगह एप्लाई करना पडेगा और पांच से दस हजार तक खर्चा हो जाएगा 
और अगर मेरिट बहुत कम है तो इससे भी ज्यादा जगह एप्लाई करना पडेगा 


मेरा ख्याल है कि  इतने बड़े पैमाने पर  जूनियर शिक्षकों की पहली बार निकली है , 
यह भर्ती बहुत ही सुनहरा चांस है और मोके बार बार नहीं आते । 

समझदारी से काम लेते हुए समझदारी से एप्लाई कीजिए । 
विवाद वाले मुद्दे अगर कोई होंगे तो वह जल्द ही सुलझ जायेंगे । 

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : Junior High School Teacher Advertisement Published



UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP :  Junior High School Teacher Advertisement Published


Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper -















UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Recruitment : विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए आवेदन कल से


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Recruitment :
विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए आवेदन कल से




UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  




लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन शुक्रवार 30 अगस्त से 30 सितंबर तक लिए लाएंगे। बृहस्पतिवार को विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीएड टीईटी पास वाले आवेदन के लिए पात्र होंगे। टीईटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित के 14667 और विज्ञान के 14667 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। कुल 29,334 सहायक अध्यापक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन http://upbasiceduboard.gov.in लिए जाएंगे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क होगा। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ई-चालान बनवाना होगा। एटीएम, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पैसा जमा किया जा सकेगा


News Sabhaar : Amar Ujala (29.8.13)




UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध



UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध

लखनऊ। शिक्षा मित्र टीईटी के नाम पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि 13 साल की सेवा के बाद उनके लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए। वह पहले से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षक की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाना चाहिए न कि टीईटी की अनिवार्यता उन पर लागू की जानी चाहिए। शिक्षा मित्र शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी इस पर विचार न किया गया तो आंदोलन छेड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में मौजूदा समय करीब 1.76 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को रखने की प्रक्रिया वर्ष 2000 से शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया था। पर हाईकोर्ट की ने 30 मई 2013 को यह आदेश दिया है कि प्राइमरी स्कूलों में टीईटी पास ही केवल शिक्षक बनने के लिए पात्र होगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर संशोधित नियमावली का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा है कि टीईटी नए शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है।
शिक्षा मित्र तो शिक्षक की श्रेणी में आते हैं, ऐसे में उनके ऊपर टीईटी नहीं थोपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और इस संबंध में अपना पक्ष रखेगा


News Sabhaar: अमर उजाला (29.8.13)

Wednesday, August 28, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Updated Government Order


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Updated Government Order


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  









Source : Info taken from Facebook



UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : Junior High School Teacher Advertisement Published

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP :  Junior High School Teacher Advertisement Published



See Advertisement Published by one of District in UP



Info Taken from Facebook Group
*************************************************

-जिलेवार विज्ञापन 29 अगस्त
-पंजीकरण 30 अगस्त से
-पंजीकरण की अंतिम तिथि 24सितम्बर
ई चालान प्रिन्ट करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर
बैंक मे आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर
-आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर रात 12 बजे तक

कहां कितने पद....
मेरठ में 286, बागपत में 170,बुलंदशहर में 548, गाजियाबादमें 250, गौतमबुद्धनगर में 150, आगरा में 580, फिरोजाबाद में 400, मैनपुरी में 340, अलीगढ़ में 490, कांशीराम नगर में 330, एटा में 330, हाथरस में 76, मथुरामें 292, बरेली में 536, बदायूं में 498, पीलीभीत में 354, शाहजहांपुर में 576, इलाहाबाद में 676, फतेहपुर में 516, प्रतापगढ़ में 158, कौशांबी में 246, वाराणसी में 254, चंदौली में 302, गाजीपुर में 542, जौनपुर में 412, मिर्जापुर में 394, सोनभद्र में 386, संतरविदासनगर में 254, लखनऊ में 314, हरदोई में 694, सीतापुर में 660, रायबरेली में 436, उन्नाव में 520, लखीमपुर में 630, गोरखपुर में 516, देवरिया में 522, कुशीनगर में 564, महाराजगंज में 268, बस्ती में 414, संतकबीर नगर में 265, सिद्धार्थनगर में 444, झांसीमें 372, ललितपुर में 350, जालौन में 382, चित्रकूट में 292, बांदा में 390, महोबा में 224, हमीरपुर में 282, फैजाबाद में 376, बाराबंकीमें 172, सुल्तानपुर में 176, अंबेडकरनगर में 410, गोंडामें 608, बलरामपुर में 440, बहराइच में 722, श्रावस्ती में 236, मुरादाबाद में 560, रामपुरमें 350, बिजनौर में520, ज्योतिबाफुलेनगरमें 340, कानपुर नगर में 450, कानपुर देहात में 510, इटावा में 364, औरैया में 312, फर्रुखाबाद में 388, कन्नौज में 380, आजमगढ़ में 720, बलिया में478, मऊमें 330, सहारनपुर में 398और मुजफ्फरनगर में 418पद।सभी जिलों में जितने पदहैं उसमेंआधा गणितऔर आधा विज्ञान शिक्षक के हैं


For updates / authentic info, see concerned dept website / contact concerned authority.

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  





See Government order regarding teachers recruitment and advertisement.


I observed B. Sc Science/  Math qualification changed to Graduate Science / Mathematics









Information Source : My Facebook Group


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement



UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement




As per news sources recruitment advertisement will publish tomorrow -



News Sabhaar : Hindustan (28.8.13)

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध

After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.


गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है

News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)